two wheeler insurance
two wheeler insurance
100% Claim Settlement Ratio^

99.8% क्लेम

सेटलमेंट रेशियो^
2000+ cashless Garagesˇ

2000+ कैशलेस

गैरेजˇ
Emergency Roadside Assistance°°

एमरजेंसी रोडसाइड

असिस्टेंस°°
4.4 Customer Ratings ^

4.4

ग्राहकों की रेटिंग्स
होम / टू व्हीलर इंश्योरेंस

बाइक इंश्योरेंस

bike insurance

बाइक इंश्योरेंस या टू व्हीलर इंश्योरेंस एक ऐसी पॉलिसी है जो बाढ़, चोरी, आग, भूकंप, तोड़फोड़, दंगे आदि जैसी अनचाही घटनाओं के कारण आपके वाहन को होने वाले नुकसान को कवर करती है. सीधे शब्दों में कहें, तो टू व्हीलर इंश्योरेंस आपको ऊपर बताई गई परिस्थितियों के कारण वाहन की मरम्मत के खर्च से बचाता है. प्राकृतिक आपदाओं और मानव-निर्मित आपदाओं के कारण होने वाले नुकसान से मरम्मत का भारी बिल आ सकता है, जिससे आपकी जेब ढीली हो सकती है. इसलिए, टू व्हीलर इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदना और बिना किसी चिंता के अपनी बाइक चलाना बुद्धिमानी भरा काम है. भारत में मानसून के मौसम के चलते, सड़क की स्थिति खराब हो गई है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ गई है. इसलिए, टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी पहले से अधिक आवश्यक हो जाती है. बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी होने पर, इंश्योरेंस में कवर किए गए जिन खतरों से व्हीकल को नुकसान पहुंचा है उनकी मरम्मत का खर्चा इंश्योरेंस कंपनी उठाएगी. यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि मोटर वाहन अधिनियम 1988 के अनुसार थर्ड पार्टी टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी के बिना 2 व्हीलर चलाना दंडनीय अपराध है. इसलिए, अगर आपकी बाइक इंश्योरेंस समाप्त होने ही वाला है तो इसे ऑनलाइन खरीदें या रिन्यू करें. टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी आपके वाहन को ओन डैमेज और थर्ड पार्टी लायबिलिटी के लिए कवर करेगी. यह भी सलाह दी जाती है कि आप अपने कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस या ओन डैमेज इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ आवश्यक ऐड-ऑन कवर भी खरीदें.

आप कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस, थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस कवर और स्टैंडअलोन ओन-डैमेज कवर में से चुन सकते हैं. लेकिन, हम आपको कॉम्प्रिहेंसिव टू व्हीलर इंश्योरेंस खरीदकर अपने वाहन की पूरी सुरक्षा देने की सलाह देंगे. आप अपनी टू-व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी को बेहतर बनाने के लिए नो क्लेम बोनस सुरक्षा, एमरजेंसी रोडसाइड असिस्टेंस, ज़ीरो डेप्रिसिएशन आदि जैसे विशिष्ट ऐड-ऑन जोड़कर, अपनी कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी को कस्टमाइज़ कर सकते हैं. एचडीएफसी एर्गो सभी प्रकार के टू-व्हीलर, जैसे मोटरसाइकिल, मोपेड बाइक/स्कूटर, इलेक्ट्रिक बाइक/स्कूटर आदि के लिए टू व्हीलर इंश्योरेंस प्रदान करता है जिसमें आपको 2000 से भी ज़्यादा कैशलेस गैरेजों का विशाल नेटवर्क मिलता है.

टू व्हीलर इंश्योरेंस प्लान के प्रकार

एचडीएफसी एर्गो 4 प्रकार के टू व्हीलर इंश्योरेंस प्रदान करता है, जैसे कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस, थर्ड पार्टी इंश्योरेंस और स्टैंडअलोन ओन डैमेज कार और ब्रांड न्यू बाइक के लिए कवर. आप अपनी कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस में ऐड-ऑन कवर जोड़कर अपनी बाइक की सुरक्षा को और बेहतर बना सकते हैं.

  • Comprehensive Bike Insurance

    कॉम्प्रिहेंसिव टू व्हीलर इंश्योरेंस

  • Third Party Bike Insurance

    थर्ड पार्टी कवर

  • Standalone Own Damage Cover For Bike

    स्टैंडअलोन ओन डैमेज कवर

  • Cover For Brand New Bikes

    ब्रांड न्यू बाइक्स के लिए कवर

Comprehensive Cover
कॉम्प्रिहेंसिव टू व्हीलर इंश्योरेंस

कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ, आपके टू व्हीलर को चोरी, आग, प्राकृतिक या कृत्रिम आपदाओं से सुरक्षित किया जाएगा. इसके अलावा, आप भारत में नेटवर्क गैरेज में अपने वाहन की कैशलेस मरम्मत करवा सकते हैं.

कानून (भारतीय मोटर वाहन अधिनियम, 1988) के अनुसार भारत में कम से कम थर्ड पार्टी लायबिलिटी टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी लेना अनिवार्य है. हालांकि, आपको कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी लेने की सलाह दी जाती है.

ऑल-राउंडेड प्रोटेक्शन चाहने वाले बाइक प्रेमियों के लिए उपयुक्त यह प्लान निम्न को कवर करता है:
Bike Accident
दुर्घटना, चोरी, आग आदि.
11. पर्सनल एक्सीडेंट कवर
प्राकृतिक आपदा
थर्ड पार्टी लायबिलिटी
ऐड-ऑन का विकल्प

टू व्हीलर इंश्योरेंस में क्या शामिल है और क्या नहीं

Accidents

दुर्घटनाएं

क्या कोई दुर्घटना हुई है? चिंता न करें, हम दुर्घटना में आपकी बाइक को होने वाले नुकसान को कवर करते हैं.

Fire & Explosion

आग व विस्फोट

भरोसा रखें, हम आग या विस्फोट की स्थिति में आपके पैसे पर आंच नहीं आने देंगे, आपकी बाइक को कवर करेंगे.

Theft

चोरी

आपकी बाइक का चोरी होना, सबसे दुखद बात हो सकती है, लेकिन कवरेज के जरिए हम सुनिश्चित करते हैं कि आपकी मन की शांति भंग न हो.

Calamities

आपदाएं

आप विपत्तियों से अपनी बाइक को नहीं बचा सकते, लेकिन अपना पैसा जरूर बचा सकते हैं!

Personal Accident

पर्सनल एक्सीडेंट

आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, टू व्हीलर दुर्घटना के कारण चोटों के मामले में हम आपके उपचार शुल्क को कवर करते हैं.

Third Party Liability

थर्ड पार्टी लायबिलिटी

थर्ड पार्टी प्रॉपर्टी या व्यक्ति को नुकसान पहुंचा है? हम थर्ड पार्टी व्यक्ति को आई चोट या थर्ड पार्टी प्रॉपर्टी को होने वाले नुकसान को कवर करते हैं.

Did you know

भारत में 2025 के H1 के दौरान सड़क दुर्घटनाओं ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर लगभग 27,000 लोगों की जान गई है. इसलिए, पर्सनल एक्सीडेंट कवर वाला टू-व्हीलर इंश्योरेंस प्राप्त करना राइडर के लिए एक महत्वपूर्ण चरण है.

तुलना करके अपनी बाइक के लिए सर्वश्रेष्ठ इंश्योरेंस चुनें

अपनी बाइक के लिए सर्वश्रेष्ठ इंश्योरेंस चुनते समय, इंश्योरर द्वारा ऑफर किए जाने वाले कवरेज के साथ अलग-अलग पॉलिसी की तुलना करना आवश्यक है.

Star   80% कस्टमर
इसे चुनते हैं
इसके अंतर्गत कवर
बाइक इंश्योरेंस
कॉम्प्रिहेंसिव टू व्हीलर इंश्योरेंस थर्ड पार्टी टू व्हीलर इंश्योरेंस
प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाले नुकसान - भूकंप, चक्रवात, बाढ़ आदि.शामिल शामिल नहीं
आग, चोरी, विध्वंस जैसी घटनाओं के कारण नुकसान.शामिल शामिल नहीं
₹ 15 लाख का पर्सनल एक्सीडेंट कवर (वैकल्पिक)शामिल शामिल
ऐड-ऑन का विकल्प - ज़ीरो डेप्रिसिएशन और इमरजेंसी असिस्टेंसशामिल शामिल नहीं
थर्ड पार्टी वाहन/प्रॉपर्टी को नुकसानशामिल शामिल
थर्ड पार्टी व्यक्ति को चोटशामिल शामिल
मान्य पॉलिसी होने पर कोई भारी जुर्माना नहीं लगाया जाएगाशामिल शामिल
बाइक वैल्यू का कस्टमाइज़ेशन (IDV)शामिल शामिल नहीं
अभी खरीदें

कवरेज की आवश्यकता: अगर आप सर्वश्रेष्ठ बाइक इंश्योरेंस लेना चाहते हैं, तो आपको पहले कवरेज की आवश्यकता के बारे में पता होना चाहिए. अपने टू-व्हीलर के उपयोग, खर्च और अन्य मौजूदा देयताओं के आधार पर, सही कवरेज प्रदान करने वाला प्लान चुनें.

बाइक की क्यूबिक क्षमता: जब आप बाइक इंश्योरेंस चुनते हैं, तो आपन वाहन की क्यूबिक क्षमता आपके द्वारा भुगतान किए जाने वाले इंश्योरेंस प्रीमियम को निर्धारित करती है. अगर आपके टू-व्हीलर की क्यूबिक क्षमता अधिक है, तो आपका प्रीमियम भी अधिक होगा.

इंश्योरेंस डिक्लेयर्ड वैल्यू (IDV) को समझें: बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते समय IDV अधिकतम सम इंश्योर्ड है और यह राशि है जिसका भुगतान टू व्हीलर के कुल नुकसान या चोरी के मामले में किया जाएगा. अपनी बाइक के लिए सर्वश्रेष्ठ इंश्योरेंस चुनते समय, अपने वाहन के लिए सही IDV चुनना आवश्यक है.

सर्वश्रेष्ठ ऐड-ऑन कवर देखें: कवरेज को अधिक प्रभावी बनाने के लिए अपनी 2 व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी में जोड़े जाने वाले संबंधित राइडर (अतिरिक्त कवरेज) देखें. राइडर के लिए, आपको अतिरिक्त मामूली प्रीमियम का भुगतान करना होगा. अपनी बाइक के लिए सर्वश्रेष्ठ इंश्योरेंस लेने के लिए ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर, एमरजेंसी असिस्टेंस, इंजन प्रोटेक्टर आदि जैसे राइडर चुनें.

एचडीएफसी एर्गो टू व्हीलर इंश्योरेंस ऐड-ऑन

1

ज़ीरो डेप्रिसिएशन

यह ऐड-ऑन कवर कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस कवर के साथ उपलब्ध है और इसके होने पर क्लेम सेटलमेंट के समय डेप्रिसिएशन की दरों पर विचार नहीं किया जाता है. ज़ीरो डेप्रिसिएशन ऐड-ऑन कवर के साथ, पॉलिसीधारक को डेप्रिसिएशन वैल्यू की कटौती के बिना क्षतिग्रस्त पार्ट के लिए पूरी क्लेम राशि मिलेगी.
2

नो क्लेम बोनस (एनसीबी) प्रोटेक्शन

नो क्लेम बोनस प्रोटेक्शन ऐड-ऑन कवर के साथ, पॉलिसी वर्ष में क्लेम करने के बावजूद NCB लाभ बना रहता है. इस ऐड-ऑन कवर के साथ, आप जमा किए हुए NCB को खोए बिना एक पॉलिसी वर्ष में दो क्लेम कर सकते हैं.
3

एमरजेंसी असिस्टेंस कवर

एमरजेंसी असिस्टेंस ऐड-ऑन कवर के साथ, अगर आपका टू व्हीलर हाइवे के बीच खराब हो जाता है, तो आप किसी भी समय 24*7 सहायता प्राप्त कर सकते हैं.
4

रिटर्न टू इनवॉइस

रिटर्न टू इनवॉइस ऐड-ऑन कवर आपको बाइक या स्कूटर चोरी हो जाने पर या मरम्मत न किए जाने की स्थिति में अपने टू व्हीलर की इनवॉइस वैल्यू के बराबर क्लेम राशि प्राप्त करने में मदद करेगा.
5

इंजन और गियर बॉक्स प्रोटेक्टर

इंजन और गियर बॉक्स प्रोटेक्टर ऐड-ऑन कवर इंजन और गियरबॉक्स के चाइल्ड पार्ट्स की मरम्मत और रिप्लेसमेंट लागत को कवर करेगा. यह कवरेज तब प्रदान किया जाता है, जब पानी जाने, लुब्रिकेटिंग ऑइल के लीक करने और गियर बॉक्स को क्षति पहुंचने पर नुकसान होता है.
6

कंज्यूमेबल्स की लागत

टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत यह ऐड-ऑन कवर इंजन ऑयल, लुब्रिकेंट, ब्रेक ऑयल आदि जैसे कंज्यूमेबल आइटम्स को कवर करता है.
7

कैश अलाउंस

इस ऐड-ऑन कवर के साथ, अगर आपका इंश्योर्ड वाहन इंश्योरेबल जोखिम के कारण हुए नुकसान की मरम्मत के लिए गैरेज में है, तो इंश्योरेंस प्रदाता आपको प्रति दिन ₹200 का कैश अलाउंस देगा. केवल आंशिक नुकसान की मरम्मत के मामले में कैश अलाउंस का भुगतान अधिकतम 10 दिनों के लिए किया जाएगा.
8

EMI प्रोटेक्टर

EMI प्रोटेक्टर ऐड-ऑन कवर के साथ, अगर इंश्योर्ड वाहन को एक्सीडेंट के कारण रिपेयर के लिए 30 दिनों से अधिक समय तक गैरेज में रखा जाता है, तो इंश्योरेंस प्रदाता, इंश्योर्ड व्यक्ति को पॉलिसी में उल्लिखित समान मासिक किश्त की राशि (EMI) का भुगतान करेगा.
9

TW PA कवर

टू व्हीलर पर्सनल एक्सीडेंट कवर दुर्घटना में चोट या मृत्यु के मामले में वाहन के मालिक या आश्रितों को क्षतिपूर्ति करता है. पैसेंजर के लिए भी वैकल्पिक पर्सनल एक्सीडेंट कवर उपलब्ध है.

एचडीएफसी एर्गो कैसे अलग है?

हम समझते हैं कि आपका टू-व्हीलर आपके लिए कितना महत्वपूर्ण है. इसलिए एचडीएफसी एर्गो में, हम अपने सभी मूल्यवान कस्टमर को केवल सर्वश्रेष्ठ इंश्योरेंस पॉलिसी और कस्टमर सर्विस अनुभव प्रदान करने का लक्ष्य रखते हैं. यहां बताया गया है कि ऐसा क्या है जो एचडीएफसी एर्गो को विशेष रूप से अलग बनाता है ;

1. अटूट विश्वसनीयता:

एचडीएफसी एर्गो इस इंडस्ट्री में दो दशकों से अधिक समय से अग्रणी रहा है और उपभोक्ताओं को नवाचारी इंश्योरेंस समाधान प्रदान करता आया है. हमारी स्पष्ट पॉलिसी और उपयुक्त कवरेज सुनिश्चित करने के लिए मज़बूत प्रतिबद्धता, हमें ऐसा भागीदार बनाती है जिस पर आप हर समय भरोसा कर सकते हैं.

2. प्रभावशाली CSR:

हमारी क्लेम सेटलमेंट टीम सबसे कुशल और प्रभावशाली टीमों में से एक है, जो तुरंत सेटलमेंट सुनिश्चित करने के लिए चौबीसों घंटे कार्यरत रहती है. हमारा क्लेम सेटलमेंट रेशियो 99.8% है, जो हमारी विश्वसनीयता का प्रमाण है^.

3. AI-सक्षम इंश्योरेंस क्लेम:

हम तकनीकी उन्नतियों में विश्वास रखते हैं और उन्हें सक्रिय रूप से अपनाकर अपने ग्राहकों को एक सहज और बेहतर अनुभव प्रदान करते हैं. हमारा AI-सक्षम मोटर क्लेम सेटलमेंट सिस्टम, IDEAS (इंटेलिजेंट डैमेज डिटेक्शन, एस्टीमेशन और असेसमेंट सॉल्यूशन) टूल इसका एक शानदार उदाहरण है.

4. awards:

हमने कई अवॉर्ड भी प्राप्त किए हैं जो इस बात का प्रमाण हैं कि हमारी बातों में कितना सच है. हमारी कुछ प्रतिष्ठित उपलब्धियों में शामिल हैं - सोशल मीडिया ऐप (इनोवेटिव) के लिए गोल्ड अवॉर्ड 2024, इंश्योरेंस इंडस्ट्री में बेस्ट कस्टमर रिटेंशन इनिशिएटिव 2024, बेस्ट जनरल इंश्योरेंस कंपनी 2024 और बेस्ट जनरल इंश्योरेंस कंपनी और बेस्ट हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी 2023 अवॉर्ड आदि.

भारत में टू व्हीलर चालकों से संबंधित तथ्य

High Number of Road Accidents in India

भारत में सड़क दुर्घटना में हो रही है अत्यधिक वृद्धि

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ‘भारत में सड़क दुर्घटनाएं-2022’ पर जारी वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, कैलेंडर वर्ष 2022 के दौरान राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (UT) द्वारा कुल 4,61,312 सड़क दुर्घटनाएं रिपोर्ट की गई हैं, जिसमें 1,68,491 लोगों की जान गई और 4,43,366 लोग घायल हुए.

अधिक पढ़ें

Highest Toll of Fatalities For Two Wheeler Riders in India

भारत में सड़क हादसों में टू व्हीलर चालकों की सबसे अधिक मौतें हुई हैं

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के मुताबिक, भारत में सड़क हादसों में टू व्हीलर चालकों की मौत सबसे अधिक हुई है. साल 2021 में भारत में कुल 69,240 टू व्हीलर चालकों की मौत हुई है. भारत के प्रमुख हिस्सों में सड़कों की खराब हालत के कारण टू व्हीलर चालक सबसे ज़्यादा सड़क हादसों का शिकार हुए हैं.

अधिक पढ़ें

Increasing Number of Vehicle Thefts in India

भारत में वाहन चोरी की घटनाओं में हुई बढ़ोत्तरी

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, कुल 209,960 मोटरसाइकिल और स्कूटर चोरी के मामले दर्ज किए गए हैं, लेकिन इनमें से केवल 56,509 वाहन रिकवर किए जा सके हैं, इससे पता लगता है कि वाहन श्रेणी में सबसे ज़्यादा चोरी के मामले देखे जाते हैं.

अधिक पढ़ें

Major Parts in India Prone to Flood

बाढ़ की चपेट में भारत के प्रमुख हिस्से

भारत के पूर्वी, मध्य और उत्तरी क्षेत्रों में तीन गुना बारिश और जलभराव की घटनाएं देखी गई हैं. दक्षिण-पश्चिम से आने वाली मानसूनी बारिश के कारण यमुना, गंगा, ब्रह्मपुत्र आदि नदियों में बाढ़ आ जाती है. भारत में सबसे अधिक बाढ़ प्रभावित राज्य गंगा और ब्रह्मपुत्र नदी बेसिन के अंतर्गत आते हैं. NRSC के अध्ययन के अनुसार, उत्तर और पूर्वोत्तर भारत में सिंधु-गंगा-ब्रह्मपुत्र के मैदानों का भारत के कुल नदी प्रवाह में लगभग 60% का योगदान है. बाढ़ के कारण कभी-कभी न केवल टू व्हीलर बह जाते हैं, बल्कि पूरी तरह से क्षतिग्रस्त भी हो जाते हैं.

अधिक पढ़ें

एचडीएफसी एर्गो के EV ऐड-ऑन्स के साथ अब भविष्य होगा EV स्मार्ट

Electric Vehicle Add-ons for Two Wheeler Insurance

एचडीएफसी एर्गो की तरफ से इलेक्ट्रिक वाहन (EV) के मालिकों के लिए अच्छी खबर है! हम विशेष रूप से EVs के लिए बनाए गए नए ऐड-ऑन कवर शुरू कर रहे हैं. इन ऐड-ऑन में आपके बैटरी चार्जर और एक्सेसरीज़ के लिए सुरक्षा, आपके इलेक्ट्रिक मोटर के लिए कवरेज और बैटरी चार्जर के लिए यूनीक ज़ीरो डेप्रिसिएशन क्लेम शामिल हैं. इन कवर को जोड़कर, आप बाढ़ या आग जैसी अप्रत्याशित घटनाओं के कारण होने वाले बैटरी के संभावित नुकसान से अपनी EV को सुरक्षित कर सकते हैं. आपकी EV के मुख्य पार्टस के रूप में, अपनी बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर की सुरक्षा करना एक स्मार्ट उपाय है. इन तीन ऐड-ऑन को आपके कॉम्प्रिहेंसिव या स्टैंडअलोन ओन डैमेज कवर में आसानी से जोड़ा जा सकता है. बैटरी चार्जर एक्सेसरीज़ ऐड-ऑन आग और भूकंप या बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाले नुकसान से सुरक्षा प्रदान करता है. इलेक्ट्रिक मोटर कवर आपके EV के मोटर और इसके पार्ट्स को होने वाले किसी भी नुकसान के लिए कवरेज सुनिश्चित करता है. बैटरी चार्जर के लिए ज़ीरो डेप्रिसिएशन क्लेम के साथ, आपको डिटेचेबल बैटरी, चार्जर और एक्सेसरीज़ सहित बैटरी को बदलते समय होने वाले किसी भी डेप्रिसिएशन के लिए क्षतिपूर्ति दी जाएगी. अपने इलेक्ट्रिक वाहन को सुरक्षित करने का मौका न भूलें - इन ऐड-ऑन कवर का विकल्प चुनें और मन की शांति के साथ ड्राइव करें.

insurance for bikes

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर भविष्य के लिए तैयार हैं और उनकी मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी भी होनी चाहिए. एचडीएफसी एर्गो से अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर इंश्योरेंस के साथ सर्वश्रेष्ठ कवरेज पाएं. अभी टू-व्हीलर इंश्योरेंस खरीदें!

आपको टू व्हीलर इंश्योरेंस की आवश्यकता क्यों है

कानून का पालन करने और फाइनेंशियल सुरक्षा बनाए रखने के लिए बाइक इंश्योरेंस खरीदना आवश्यक है.

1

कानूनी तौर पर अनिवार्य

मोटर वाहन अधिनियम, 1988 यह बताता है कि बाइक इंश्योरेंस सभी बाइक मालिकों के लिए अनिवार्य है. अगर आप इस आवश्यकता का पालन नहीं करते हैं, तो इसे कानून का उल्लंघन माना जाएगा, और आपको जुर्माना और दंड भरना होगा.
2

सही फाइनेंशियल निर्णय

अगर आप मोटरसाइकिल इंश्योरेंस खरीदते हैं, तो आप फाइनेंशियल सुरक्षा और मानसिक शांति का अनुभव कर सकते हैं क्योंकि आप ज़िम्मेदारी से और नैतिक रूप से काम कर रहे हैं. जब आप टू-व्हीलर इंश्योरेंस को समय पर खरीदते हैं और रिन्यू करते हैं, तो आप खुद को और अपने टू-व्हीलर को अप्रत्याशित घटनाओं से बचाते हैं.
3

थर्ड पार्टी की
क्षतिपूर्ति को कवर करता है

कानून के अनुसार, अगर आप दुर्घटना का कारण बनते हैं, तो आपको थर्ड पार्टी को हुए नुकसान का भुगतान करना होगा. बाइक के लिए इंश्योरेंस होने से आपको प्रॉपर्टी के नुकसान, दुर्घटनाओं या मृत्यु के कारण होने वाले किसी भी खर्च को कवर करने में मदद मिलेगी. परिणामस्वरूप, आप पीड़ितों को तुरंत क्षतिपूर्ति दे सकते हैं.
4

मरम्मत की लागत को कवर करता है

अगर आपके साथ कोई दुर्घटना होती है, तो आपको अप्रत्याशित अतिरिक्त खर्चों के बारे में चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं होगी. इंश्योरेंस प्रदाता आपकी बाइक को पहले वाली स्थिति में लाने के लिए रिपेयर की लागतों का भुगतान करेगा.
5

मार्केट वैल्यू पाएं

कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस खरीदने से आपको सुरक्षित महसूस होता है, क्योंकि आप जानते हैं कि यह आपको बाइक की चोरी या आग के कारण होने वाले संभावित नुकसान से सुरक्षित करता है. साथ ही, आप अपनी IDV को बाइक की अनुमानित मौजूदा मार्केट कीमत के अनुसार सेट कर सकते हैं.
6

आपदा की स्थिति में
क्षतिपूर्ति

बाइक के मालिकों के बीच एक सामान्य गलत धारणा यह है कि अगर कोई प्राकृतिक आपदा आपकी बाइक को नुकसान पहुंचाती है, तो आप क्लेम फाइल नहीं कर सकते हैं. हालांकि, यह सही नहीं है. जब बाढ़, सुनामी या भूकंप जैसी प्राकृतिक या मानव-जनित आपदा से बाइक को नुकसान पहुंचता है, तो बाइक के लिए आपकी इंश्योरेंस पॉलिसी आपकी सहायता करती है.

टू व्हीलर इंश्योरेंस कीज़रूरत किन्हें होती है

1

आम बाइक चालक

इस श्रेणी के चालक प्रतिदिन आवाजाही के लिए अपने टू व्हीलर का इस्तेमाल करते हैं. ज़्यादातर वे अपने टू व्हीलर का इस्तेमाल अपने शहर में ही करते हैं, लेकिन सड़क दुर्घटना का खतरा यहां भी बना रहता है. ऐसे चालक के पास कॉम्प्रिहेंसिव कवर या ओन डैमेज कवर होना समझदारी की निशानी है.

अधिक पढ़ें
2

स्पोर्ट्स बाइक चालक

ये चालक महंगी बाइक रखते हैं और इन वाहनों की मरम्मत की लागत भी अधिक होती है. इसलिए इन चालकों के पास कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ-साथ उपयुक्त एड ऑन कवर जैसे कि ज़ीरो डेप्रिसिएशन, इंजन गियरबॉक्स प्रोटेक्शन इत्यादि होने भी बहुत ज़रूरी हैं.

अधिक पढ़ें
3

कॉलेज स्टूडेंट बाइक चालक

ये नए-नए चालक हैं जिन्होंने अभी-अभी बाइक चलाना शुरू किया है. इन चालकों को न केवल अपने वाहनों को ध्यानपूर्वक चलाना चाहिए, बल्कि उनके पास एक योग्य टू-व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी भी होनी चाहिए ताकि उनके प्रियजन उन्हें लेकर मानसिक रूप से निश्चिंत रहें.



अधिक पढ़ें
4

लंबी दूरी के चालक

ये चालक अलग-अलग शहरों और क्षेत्रों में यात्रा करते हुए अपनी मंज़िल तक पहुंचने का शौक रखते हैं. इनके लिए हर सफर एक सुनहरी याद की तरह होता है. यादों का यह सफरनामा बिना रुके लगातार चलता रहे, इसलिए इन चालकों को सूझबूझ भरा कदम उठाते हुए अपने लिए ऐसी बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी लेनी चाहिए जिसमें खासतौर पर एड ऑन कवर हों जैसे कि एमरजेंसी रोडसाइड असिस्टेंस.

अधिक पढ़ें
5

पहली बार टू व्हीलर खरीदने वाले

पहली बार टू व्हीलर खरीदने वाले लोगों के पास अपनी राइड को सुरक्षित करने के लिए बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी होना बहुत आवश्यक है. नए राइडर्स के साथ दुर्घटना या टक्कर होने की संभावना दर अधिक होती है, जिससे उनके वाहन को नुकसान पहुंच सकता है. टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ, किसी भी इंश्योरेंस योग्य जोखिम के कारण वाहन को होने वाले नुकसान के लिए मरम्मत के बिल की लागत इंश्योरर वहन करेगा. इसलिए, पहली बार टू व्हीलर खरीदने वाले लोगों के पास बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी होनी चाहिए.

अधिक पढ़ें
6

शहरी वर्किंग प्रोफेशनल्स

टू व्हीलर राइडर का एक वर्ग, जो रोज़ अपने वाहन से काम पर आते-जाते हैं. ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में शहरों में दुर्घटना होने की दर अधिक होती है, इसलिए शहरी वर्किंग प्रोफेशनल के पास दुर्घटना से होने वाले नुकसान के लिए कवरेज प्राप्त करने के लिए टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी होनी चाहिए.

अधिक पढ़ें
7

मोटरसाइकिल लर्नर

इन राइडर के पास न केवल लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए, बल्कि मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार टू व्हीलर इंश्योरेंस का कम से कम थर्ड पार्टी कवर होना चाहिए. इसके साथ ही, मोटरसाइकिल लर्नर के साथ दुर्घटना होने की संभावना बहुत अधिक होती है, इसलिए, उनके पास टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी होना सुरक्षित होता है.

अधिक पढ़ें
8

डिलीवरी राइडर

चूंकि डिलीवरी करने वाले ड्राइवर्स आमतौर पर बाइक का इस्तेमाल करते हैं और दुर्घटनाएं अक्सर होती रहती हैं, इसलिए इन राइडर्स के पास टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी होना आवश्यक है. बाइक इंश्योरेंस बाइक को होने वाले किसी भी नुकसान या क्षति के लिए कवरेज प्रदान करेगा.

अधिक पढ़ें

टू व्हीलर इंश्योरेंस खरीदने से पहले किन कारकों पर विचार करें?

ऑनलाइन टू व्हीलर इंश्योरेंस खरीदने से पहले, आपको इन कारकों पर विचार करना चाहिए:

1

नेटवर्क गैराज

देखें कि इंश्योरेंस प्रदाता के पास कैशलेस गैरेज का विस्तृत नेटवर्क है या नहीं. बड़ी संख्या में मौजूद नेटवर्क गैरेज न केवल अनगिनत लोकेशन का विकल्प प्रदान करते हैं, बल्कि सुनिश्चित करते हैं कि क्लेम सेटलमेंट भी फटाफट हो जाएगा. एचडीएफसी एर्गो के पास 2000+ कैशलेस नेटवर्क गैरेज का विशाल नेटवर्क है.
2

क्लेम सेटलमेंट अनुपात

अधिक क्लेम सेटलमेंट रेशियो वाला इंश्योरर चुनें, क्योंकि ऐसे इंश्योरेंस प्रदाता के साथ आपका क्लेम सेटलमेंट आसानी से किया जाएगा. एचडीएफसी एर्गो का 99.8% क्लेम सेटलमेंट रेशियो का रिकॉर्ड है.
3

प्रीमियम

टू-व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी का प्रीमियम विभिन्न कारकों पर निर्भर करता है, जैसे वाहन की आयु, पॉलिसी का प्रकार और भौगोलिक क्षेत्र.
4

इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू (IDV)

IDV वाहन की वर्तमान मार्केट वैल्यू है. IDV वह अधिकतम राशि है जिसे पूर्ण नुकसान या चोरी के मामले में इंश्योरेंस द्वारा क्लेम किया जा सकता है. आमतौर पर, बाइक की आयु बढ़ने के साथ-साथ IDV कम होती जाती है.
5

राइडर

राइडर्स ऐड-ऑन होते हैं जिन्हें आप अतिरिक्त प्रीमियम के ज़रिए कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी में जोड़ सकते हैं. आप ज़ीरो डेप्रिसिएशन, एमरजेंसी रोडसाइड असिस्टेंस, इंजन गियरबॉक्स प्रोटेक्शन आदि जैसे ऐड-ऑन कवर चुन सकते हैं. आपको ऐसे ऐड-ऑन कवर का चयन नहीं करना चाहिए जो अनावश्यक हों या आपके लिए ये कोई मायने न रखते हों. अनचाहे ऐड-ऑन कवर का चयन करने से आपको अधिक टू व्हीलर इंश्योरेंस प्रीमियम का भुगतान करना पड़ेगा.

क्यों एचडीएफसी एर्गो का बाइक इंश्योरेंस आपकी पहली पसंद होना चाहिए!

buy bike insurance online

प्रीमियम पर पैसे की बचत

एचडीएफसी एर्गो से ऑनलाइन बाइक इंश्योरेंस खरीदने पर आपको विभिन्न प्लान और डिस्काउंट का लाभ उठाने का विकल्प मिलता है, जिससे आप प्रीमियम पर बचत कर सकते हैं.
Doorstep repair service

डोरस्टेप रिपेयर सर्विस

एचडीएफसी एर्गो की बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ आपको हमारे कैशलेस गैरेज के एक व्यापक नेटवर्क से डोरस्टेप रिपेयर सर्विस मिलती है.
bike insurance claims settlement

AI आधारित मोटर क्लेम सेटलमेंट

एचडीएफसी एर्गो की बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी, क्लेम सेटलमेंट के लिए AI टूल IDEAS (इंटेलिजेंट डैमेज डिटेक्शन एस्टिमेशन एंड असेसमेंट सॉल्यूशन) प्रदान करती है. IDEAS की मदद से सर्वेयर नुकसान का तुरंत पता लगा सकते हैं और क्लेम की अनुमानित राशि की गणना कर सकते हैं ताकि मोटर क्लेम का जल्द से जल्द सेटलमेंट किया जा सके.
Emergency Roadside Assistance

इमरजेंसी रोडसाइड असिस्टेंस

एचडीएफसी एर्गो की बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ आप एमरजेंसी रोडसाइड असिस्टेंस ऐड-ऑन कवर का विकल्प चुन सकते हैं, जिसके तहत वाहन को कभी भी और कहीं भी रिपेयर किया जा सकता है.
bike insurance premium

वार्षिक प्रीमियम मात्र ₹538 से शुरू*

बस ₹538 से शुरू होने वाले वार्षिक प्रीमियम के साथ, आपको एचडीएफसी एर्गो से बाइक इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदने या रिन्यू करने का विकल्प चुनना चाहिए.
bike insurance policy

तुरंत पॉलिसी खरीदें

आप एचडीएफसी एर्गो से ऑनलाइन बाइक इंश्योरेंस खरीदकर बस कुछ मिनटों में ही अपने टू व्हीलर को सुरक्षित कर सकते हैं.

किस प्रकार के टू व्हीलर एचडीएफसी एर्गो के साथ इंश्योर किए जा सकते हैं?

एचडीएफसी एर्गो टू व्हीलर इंश्योरेंस के साथ निम्नलिखित प्रकार के टू-व्हीलर्स को इंश्योर किया जा सकता है:

1

बाइक

हमारी टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ आप बाढ़, भूकंप, आग, चोरी, दंगे, आतंकवाद आदि जैसी अप्रत्याशित घटनाओं के कारण बाइक को पहुंचे नुकसान के कारण होने वाले अपने खर्च की सुरक्षा कर सकते हैं. बाइक मैनुअल गियर ट्रांसमिशन के साथ आती है, इसलिए ओन डैमेज इंश्योरेंस या कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस प्लान चुनना बुद्धिमानी है, जहां आप इंजन और गियरबॉक्स प्रोटेक्टर जैसे ऐड-ऑन का विकल्प चुन सकते हैं. इसके अलावा, कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी आपकी बाइक के लिए संपूर्ण कवरेज प्रदान करेगी.
2

स्कूटर

स्कूटर बिना गियर वाले टू व्हीलर होते हैं, हमारी टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ आप इस प्रकार के वाहन को इंश्योर कर सकते हैं. स्कूटर इंश्योरेंस के साथ, आपको मानव-निर्मित आपदाओं और प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाले नुकसान के लिए कवरेज मिलेगा. आप नो क्लेम बोनस प्रोटेक्शन, इंजन प्रोटेक्शन कवर आदि जैसे विभिन्न ऐड-ऑन कवर के साथ स्कूटर इंश्योरेंस को कस्टमाइज़ भी कर सकते हैं.
3

ई-बाइक

हमारी टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ आप अपनी इलेक्ट्रिक बाइक (ई-बाइक) को भी इंश्योर कर सकते हैं. अगर आप अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर वाहन के लिए बाइक इंश्योरेंस खरीदते हैं, तो इसके साथ बैटरी चार्जर और इलेक्ट्रिक मोटर की सुरक्षा के लिए ऐड-ऑन कवर खरीदना बुद्धिमानी की बात होगी.
4

मोपेड

मोपेड को इंश्योर करने की सलाह दी जाती है, जो आमतौर पर 75cc से कम क्यूबिक इंजन क्षमता वाली छोटी मोटरसाइकिल हैं. एचडीएफसी एर्गो टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ मोपेड को इंश्योर करने पर, पॉलिसीधारक को आकस्मिक नुकसान, मानव-निर्मित आपदाओं और प्राकृतिक आपदाओं के लिए कवर किया जाएगा. 

ऑनलाइन सही टू व्हीलर इंश्योरेंस कैसे चुनें?

अपनी आवश्यकताओं और बजट के अनुसार सही बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी चुनने में आपकी मदद करने के लिए यहां कुछ उपयोगी सुझाव दिए गए हैं: -

1. अपना कवरेज जानें : बाइक इंश्योरेंस प्लान खोजने से पहले, अपनी आवश्यकता और बजट के आधार पर मूल्यांकन करना आवश्यक है. बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते समय, आप थर्ड पार्टी कवर और कॉम्प्रिहेंसिव कवर में से कोई विकल्प चुन सकते हैं. अपने टू व्हीलर के उपयोग के आधार पर, आपको वह बाइक इंश्योरेंस प्लान चुनना चाहिए जिसका कवरेज आपकी आवश्यकता के अनुसार हो.

2. इंश्योरेंस डिक्लेयर्ड वैल्यू (IDV) को समझें : IDV आपकी बाइक की वर्तमान मार्केट वैल्यू होती है. IDV, बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते समय निर्धारित की जाने वाली अधिकतम सम इंश्योर्ड राशि होती है और इसी राशि का भुगतान इंश्योरर टू व्हीलर की चोरी या पूर्ण नुकसान के मामले में आपको करता है. इसलिए, IDV टू व्हीलर इंश्योरेंस के प्रीमियम को निर्धारित करने वाले सबसे महत्वपूर्ण कारकों में से एक है.

3. अपने बाइक इंश्योरेंस कवर को बढ़ाने के लिए ऐड-ऑन चुनें : अपनी बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी में जोड़े जाने वाले राइडर्स की तलाश करें. इससे कवरेज अधिक व्यापक हो जाएगा. लेकिन, याद रखें कि आपको बाइक इंश्योरेंस के राइडर्स के लिए अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करना होगा.

4. बाइक इंश्योरेंस की ऑनलाइन तुलना करें : बेहतर निर्णय लेने के लिए बाइक इंश्योरेंस की ऑनलाइन तुलना करना और उपलब्ध प्लान चेक करना बुद्धिमानी है. आप प्रदान किए गए कवरेज के आधार पर बाइक इंश्योरेंस प्लान की ऑनलाइन तुलना कर सकते हैं.

बाइक इंश्योरेंस की कीमत

कॉम्प्रिहेंसिव कवर के लिए बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम की दर कुछ बाहरी कारकों पर निर्भर करती है, जैसे इंजन की क्षमता, वाहन की आयु, स्थान आदि. बाइक की इंजन क्यूबिक क्षमता बाइक इंश्योरेंस की कीमत निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. दूसरी ओर, IRDAI थर्ड-पार्टी पॉलिसी की कीमत निर्धारित करता है, जो कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी की कीमत को भी प्रभावित करता है. नीचे दिया गया टेबल, 1 जून, 2022 से प्रभावी, भारत में थर्ड-पार्टी बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम दरों को समझाता है.

इंजन क्षमता (CC में) एक वर्ष के थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस की कीमत 5-वर्ष के थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस की कीमत
75 cc तक रु 538 रु 2901
75-150cc रु 714 रु 3851
150-350cc रु 1366 ₹ 7,365
350 CC से अधिक रु 2804 ₹ 15,117

भारत में ई-बाइक इंश्योरेंस की कीमत

इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डिपार्टमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ई-बाइक के थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के प्रीमियम की गणना करने के लिए इलेक्ट्रिक बाइक मोटर की किलोवाट क्षमता (kW) को ध्यान में रखता है. आइए जानें थर्ड पार्टी इलेक्ट्रिक बाइक इंश्योरेंस के लिए प्रीमियम.

किलोवाट क्षमता (kW) के साथ इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर 1-वर्ष की पॉलिसी के लिए प्रीमियम दर लॉन्ग-टर्म पॉलिसी (5-वर्ष) के लिए प्रीमियम दर
3 किलोवाट से अधिक नहींरु. 457₹2,466
3 kW से 7 kW तकरु. 607₹3,273
7 kW से 16 kW तक₹1,161₹6,260
16 किलोवाट से अधिक₹2,383₹12,849

बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम की तुलना कैसे करें?

बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने से पहले, आपको इसके कवरेज के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए. इसके अलावा, आपको यह भी पता होना चाहिए कि आपके द्वारा खरीदे जा रहे प्लान में कौन सी चीज़ें शामिल हैं और कौन सी चीज़ें शामिल नहीं हैं. यहां कुछ तरीके दिए गए हैं जिनकी सहायता से आप टू व्हीलर इंश्योरेंस प्लान की तुलना कर सकते हैं:

1. प्रीमियम का विवरण: हमेशा अपनी टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए प्रीमियम का पूरा विवरण मांगें. एक स्पष्ट विवरण आपको सही बाइक इंश्योरेंस की कीमत प्राप्त करने में मदद करेगा.

2. ओन डैमेज प्रीमियम: ओन डैमेज बाइक इंश्योरेंस आपको तब कवरेज प्रदान करता है जब आपकी बाइक चोरी हो जाती है या इंश्योरेंस में शामिल जोखिम के कारण उसे किसी अन्य प्रकार का नुकसान होता है. ओन डैमेज का प्रीमियम चेक करते समय, आपको यहां दी गई कुछ चीज़ों के बारे में पता होना चाहिए:

IDV: IDV या इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू आपकी बाइक की मार्केट वैल्यू को दर्शाती है. IDV का बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम पर सीधा प्रभाव पड़ता है, इसलिए IDV जितनी कम होगी, बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम भी उतना ही कम होगा.

NCB: अगर पॉलिसीधारक किसी वर्ष में कोई क्लेम नहीं करते हैं, तो बाइक इंश्योरेंस में NCB या नो क्लेम बोनस का लाभ पॉलिसीधारक को दिया जाता है. अगर किसी व्यक्ति के पास संचित NCB है, तो उनका बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम कम होगा. हालांकि, NCB लाभ का लाभ उठाने के लिए अपनी बाइक इंश्योरेंस प्लान की समाप्ति के 90 दिनों के भीतर रिन्यू करना महत्वपूर्ण है

3. थर्ड-पार्टी बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम: थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस थर्ड पार्टी लायबिलिटी के लिए कवरेज प्रदान करता है. आमतौर पर, थर्ड-पार्टी बाइक इंश्योरेंस थर्ड पार्टी प्रॉपर्टी या व्यक्ति को होने वाले किसी भी नुकसान के लिए ₹1 लाख तक का फाइनेंशियल कवरेज प्रदान करता है. इसके अलावा, इंश्योर्ड व्यक्ति के वाहन द्वारा दुर्घटना में शामिल किसी अन्य व्यक्ति की मृत्यु या विकलांगता के लिए असीमित कवरेज है. यह राशि कोर्ट द्वारा निर्धारित की जाती है.

4. पर्सनल एक्सीडेंट प्रीमियम: बाइक इंश्योरेंस में, पर्सनल एक्सीडेंट कवर का होना अनिवार्य है. इस प्रकार का कवर केवल पॉलिसीधारक के लिए होता है. इसलिए, अगर आपके पास कई वाहन हैं, तो भी आपको सिंगल पर्सनल एक्सीडेंट कवर की आवश्यकता होगी.

5. ऐड-ऑन प्रीमियम - अपना ऐड-ऑन कवर समझदारी से चुनें. अगर आप ऐसे ऐड-ऑन कवर खरीदते हैं, जो आपके टू व्हीलर के लिए आवश्यक नहीं हैं, तो आपका प्रीमियम अनावश्यक रूप से बढ़ जाएगा.

टू व्हीलर इंश्योरेंस प्रीमियम को प्रभावित करने वाले कारक

1

इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रकार

प्रत्येक इंश्योरेंस कंपनी टू व्हीलर के लिए दो तरह की इंश्योरेंस पॉलिसी प्रदान करती है. थर्ड पार्टी पॉलिसी एक बेसिक कवर है, जो भारतीय कानून के तहत अनिवार्य है और केवल थर्ड पार्टी को हुए नुकसान को कवर करती है. कॉम्प्रिहेंसिव कवर पॉलिसी आपको सम्पूर्ण सुरक्षा प्रदान करती है और चोरी, प्राकृतिक और मानव-निर्मित आपदाओं व दुर्घटनाओं के साथ-साथ थर्ड पार्टी को हुए नुकसान के लिए भी कवरेज प्रदान करती है. इससे मिलने वाले लाभों को ध्यान में रखते हुए बात करें, तो इसका प्रीमियम थर्ड पार्टी कवर के मुकाबले अधिक होता है.
2

प्रकार और स्थिति
टू व्हीलर का

अलग-अलग बाइक में अलग-अलग विशेषताएं होती हैं और इसलिए, उनके लिए इंश्योरेंस लेने की लागत भी अलग-अलग होती है. बाइक इंजन की क्यूबिक क्षमता निर्णायक रूप से इंश्योरेंस प्रीमियम को प्रभावित करता है. क्यूबिक क्षमता जितनी अधिक होगी, इंश्योरेंस प्रीमियम भी उतना ही अधिक होगा. इसके अलावा, वाहन की आयु, बाइक मॉडल का प्रकार और वाहन का क्‍लास, रजिस्ट्रेशन का स्थान, ईंधन का प्रकार और वाहन द्वारा कवर की गई मील की संख्या भी प्रीमियम को प्रभावित करती है.
3

जोखिम मूल्यांकन आधारित
ड्राइवर के रिकॉर्ड पर

कई लोग नहीं जानते हैं कि इंश्योरेंस प्रीमियम को उनकी आयु, लिंग, ड्राइविंग रिकॉर्ड और ड्राइविंग अनुभव भी प्रभावित करते हैं. ऐसे मामलों में, कंपनियां संबंधित जोखिम कारक की गणना करती हैं और उसके अनुसार प्रीमियम शुल्क लेती हैं. उदाहरण के लिए, कोई युवा ड्राइवर (20 वर्ष के आसपास), जिसका ड्राइविंग अनुभव कम है, उससे मध्यम आयु और अनुभवी बाइक ड्राइवर की तुलना में अधिक प्रीमियम लिया जाएगा.
4

बाइक की मार्केट वैल्यू

बाइक की वर्तमान कीमत या मार्केट वैल्यू भी इंश्योरेंस प्रीमियम को प्रभावित करती है. बाइक की मार्केट वैल्यू उसके ब्रांड और फंक्शन पर निर्भर करती है. अगर वाहन पुराना है, तो प्रीमियम का निर्णय वाहन की स्थिति और रीसेल वैल्यू के आधार पर लिया जाता है.
5

ऐड-ऑन कवर

ऐड-ऑन कवर, कवरेज को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं, लेकिन ऐड-ऑन की संख्या जितनी अधिक होगी, प्रीमियम उतना अधिक होगा. इसलिए, केवल वे कवर चुनें, जो आपको आवश्यक लगते हैं.
6

बाइक में किए गए मोडिफिकेशन

कई लोग बाइक की सुंदरता और प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए अपनी बाइक में एक्सेसरीज़ जोड़ना पसंद करते हैं. इन मोडिफिकेशन को आमतौर पर स्टैंडर्ड इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत कवर नहीं किया जाता है और आपको इन मोडिफिकेशन के लिए ऐड-ऑन कवर खरीदना पड़ सकता है. इन मोडिफिकेशन को आपकी इंश्योरेंस पॉलिसी के अंतर्गत जोड़ने से प्रीमियम राशि बढ़ सकती है.

बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम पर कैसे बचत करें?

हाल के वर्षों में टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी की खरीद में काफी वृद्धि हुई है. इसकी वजह है सरकार द्वारा लाया गया नया कानून, जिसके तहत बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के बिना गाड़ी चला रहे व्यक्ति पर भारी दंड लगाया जा सकता है या उसे जेल हो सकती है. थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम IRDAI (आईआरडीएआई) द्वारा निर्धारित किया जाता है जो आपकी बाइक के सीसी पर निर्भर करता है. बाइक के लिए अन्य इंश्योरेंस पॉलिसी का प्रीमियम एक कंपनी से दूसरे कंपनी के लिए अलग-अलग हो सकता है, और यह राशि रजिस्ट्रेशन की तिथि, लोकेशन, IDV आदि जैसे कई कारकों पर निर्भर करती है. हालांकि, अगर आप अपने टू व्हीलर इंश्योरेंस प्रीमियम पर बचत करना चाहते हैं, तो यहां बताया गया है कि आप यह बचत कैसे कर सकते हैं.

1.अपना ड्राइविंग रिकॉर्ड अच्छा बनाए रखें: सुनिश्चित करें कि आप सुरक्षित तरीके से बाइक चलाते हों और आपने कोई दुर्घटना न की हो. ऐसा करने पर आपको कोई क्लेम नहीं करना पड़ेगा, जिससे आप बाइक इंश्योरेंस के रिन्यूअल के दौरान नो क्लेम बोनस का लाभ उठा सकेंगे.

2. उच्च डिडक्टिबल का विकल्प चुनें: अगर आप क्लेम करते समय खुद से अधिक राशि का भुगतान करने का विकल्प चुनते हैं, तो आप बाइक इंश्योरेंस के रिन्यूअल के दौरान प्रीमियम पर बचत कर सकते हैं.

3. ऐड-ऑन का लाभ उठाएं: आप ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर, नो क्लेम बोनस प्रोटेक्शन, एमरजेंसी रोडसाइड असिस्टेंस आदि जैसे ऐड-ऑन चुनकर अपनी कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी को कस्टमाइज़ कर सकते हैं.

4. सिक्योरिटी डिवाइस इंस्टॉल करें: एंटी-थेफ्ट अलार्म जैसे डिवाइस इंस्टॉल करें, जो बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम को कम करने में मदद कर सकते हैं.

5. टू व्हीलर इंश्योरेंस की ऑनलाइन तुलना करें, यह भी पढ़ें: बाइक इंश्योरेंस पर बचत करने के 5 तरीके

बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम कैलकुलेटर

आप किस बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी को चुनते हैं, यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपको उसके लिए कितने प्रीमियम का भुगतान करना पड़ रहा है. आप बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम कैलकुलेटर के साथ अपने प्रीमियम की गणना कर सकते हैं. प्रीमियम कैलकुलेटर एक आसान टूल है, जो आपको अपनी पसंद की टू व्हीलर पॉलिसी खरीदने के लिए भुगतान करने के लिए सटीक प्रीमियम की गणना करने में मदद करता है. यहां बताया गया है कि आप टू व्हीलर इंश्योरेंस कैलकुलेटर से अपने बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम की गणना कैसे कर सकते हैं:

1. अपने वाहन का विवरण दर्ज करें, जैसे रजिस्ट्रेशन का वर्ष, रजिस्ट्रेशन का शहर, मेक, मॉडल आदि.

2. कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी या थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी चुनें.

3. अगर आप कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी का विकल्प चुनते हैं, तो ज़ीरो डेप्रिसिएशन, नो क्लेम बोनस प्रोटेक्शन, एमरजेंसी रोडसाइड असिस्टेंस आदि जैसे ऐड-ऑन का विकल्प चुनें.

4. बाइक इंश्योरेंस की कीमत पर क्लिक करें.

5. बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम कैलकुलेटर टू व्हीलर इंश्योरेंस के लिए सटीक प्रीमियम बताता है, जिससे आपको अपने बजट के अनुसार सबसे उपयुक्त पॉलिसी खरीदने में मदद मिलती है.

आप सुरक्षित पेमेंट गेटवे के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं और व्हॉट्सऐप या अपने रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस के माध्यम से बाइक के लिए तुरंत इंश्योरेंस पॉलिसी प्राप्त कर सकते हैं.

टू व्हीलर इंश्योरेंस प्रीमियम की गणना करें

Two wheeler insurance premium

चरण 1

अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें

प्रीमियम की गणना करें
Select your policy cover

चरण 2

अपना पॉलिसी कवर चुनें*
(अगर हम आपके वाहन का विवरण ऑटोमैटिक रूप से प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं, तो हमें आपके वाहन के कुछ विवरण की आवश्यकता होगी
- मेक, मॉडल, वेरिएंट, रजिस्ट्रेशन का वर्ष और रजिस्ट्रेशन का शहर)

प्रीमियम की गणना करें
Provide your previous policy

चरण 3

अपनी पिछली पॉलिसी प्रदान करें
और नो क्लेम बोनस (NCB) की स्थिति

प्रीमियम की गणना करें
All we need is your contact details and your quote is ready!

चरण 4

तुरंत अपना बाइक इंश्योरेंस कोटेशन पाएं!

प्रीमियम की गणना करें
step
step
Did you know

अपनी बाइक की चेन को घर पर साफ करने और ल्यूब्रिकेट करने की तुलना में ऑनलाइन टू-व्हीलर इंश्योरेंस खरीदने में कम समय लगता है. कोटेशन प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें!

टू व्हीलर इंश्योरेंस ऑनलाइन क्यों खरीदें?

एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट से बाइक इंश्योरेंस को ऑनलाइन खरीदने के कई लाभ हैं. आइए कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी को ऑनलाइन खरीदने के कुछ लाभ देखें:

तुरंत कोटेशन पाएं - बाइक इंश्योरेंस कैलकुलेटर की मदद से, आपको अपनी बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए प्रीमियम कोटेशन तुरंत मिल जाते हैं. अपनी बाइक का विवरण दर्ज करें, और आपको टैक्स के साथ और टैक्स के बिना दोनों प्रीमियम दिखा दिया जाएगा. आप अपनी कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ ऐड-ऑन का विकल्प भी चुन सकते हैं और तुरंत अपडेटेड प्रीमियम प्राप्त कर सकते हैं.

पॉलिसी का तुरंत जारी होना - अगर आप बाइक इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदते हैं, तो आप कुछ मिनटों के भीतर ही अपनी पॉलिसी प्राप्त कर सकते हैं. आपको बस एक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा, बाइक का विवरण प्रदान करना होगा और प्रीमियम का ऑनलाइन भुगतान करना होगा. इसके बाद पॉलिसी आपकी ईमेल ID पर भेज दी जाएगी.

न्यूनतम पेपरवर्क - बाइक इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदने में बस कुछ ही डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है. पहली बार पॉलिसी खरीदते समय आपको अपनी बाइक के रजिस्ट्रेशन फॉर्म, विवरण और KYC डॉक्यूमेंट अपलोड करने होते हैं. इसके बाद, आप बिना किसी पेपरवर्क के अपने बाइक इंश्योरेंस को रिन्यू कर सकते हैं या अपने प्लान को पोर्ट कर सकते हैं.

भुगतान रिमाइंडर - बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी ऑनलाइन खरीदने के बाद, आपको अपने कवरेज को लगातार रिन्यू करते रहने के लिए हमारी ओर से नियमित बाइक इंश्योरेंस रिन्यूअल रिमाइंडर भेजे जाते हैं. इससे यह सुनिश्चित होता है कि आपको निर्बाध कवरेज मिलता रहे.

सुविधाजनक और पारदर्शी - एचडीएफसी एर्गो की बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने का प्रोसेस आसान और पारदर्शी है. बाइक इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदने के लिए आपको कुछ आसान चरणों का पालन करना होगा, और याद रखें कि आपसे कोई भी छिपा हुआ शुल्क नहीं लिया जाता है. आप जो देखेंगे, उसी का भुगतान करेंगे

बाइक इंश्योरेंस ऑनलाइन कैसे खरीदें/रिन्यू करें?

अगर आपका टू-व्हीलर अच्छी स्थिति में है और आप सक्रिय रूप से उसका इस्तेमाल करते हैं, तो आपको बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने या रिन्यू करने की सलाह दी जाती है. आप अपनी बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यू करते समय अपनी इंश्योरेंस कंपनी भी बदल सकते हैं. दो तरीके हैं, आप बाइक इंश्योरेंस को ऑनलाइन खरीद सकते हैं या रिन्यू कर सकते हैं.

टू व्हीलर इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदने के लिए

चरण 1. एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट पर बाइक इंश्योरेंस प्रोडक्ट पर क्लिक करें और अपने बाइक रजिस्ट्रेशन नंबर सहित सभी मांगे गए विवरण भरें और फिर 'कोटेशन प्राप्त करें' पर क्लिक करें.

चरण 2: कॉम्प्रिहेंसिव और थर्ड पार्टी लायबिलिटी कवर के बीच चुनें. अगर आप कॉम्प्रिहेंसिव प्लान का विकल्प चुनते हैं, तो आप अपनी इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू में भी बदलाव कर सकते हैं. आप एक वर्ष से लेकर तीन वर्ष तक के प्लान चुन सकते हैं.

चरण 3: आप यात्री और पेड ड्राइवर के लिए पर्सनल एक्सीडेंट कवर भी जोड़ सकते हैं. इसके अलावा, आप एमरजेंसी रोडसाइड असिस्टेंस कवर, ज़ीरो डेप्रिसिएशन आदि जैसे ऐड-ऑन चुनकर पॉलिसी को कस्टमाइज़ कर सकते हैं

चरण 4: अपनी पिछली बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी का विवरण प्रदान करें. जैसे- पिछली पॉलिसी का प्रकार (कॉम्प्रिहेंसिव या थर्ड पार्टी), पॉलिसी की समाप्ति तिथि, अगर आपने कोई क्लेम किया है, तो उसका विवरण आदि

चरण 5: अब आप अपनी बाइक इंश्योरेंस की कीमत देख सकते हैं.

सेक्योर्ड पेमेंट गेटवे के ज़रिए बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम का भुगतान करें.
टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी आपको रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस या व्हॉट्सऐप के माध्यम से भेजी जाएगी.

टू व्हीलर इंश्योरेंस के ऑनलाइन रिन्यूअल के लिए

अगर एचडीएफसी एर्गो पॉलिसी समाप्त हो गई है, तो आप बाइक इंश्योरेंस रिन्यूअल सेक्शन पर जा सकते हैं. हालांकि, अगर समाप्त होने वाली पॉलिसी एचडीएफसी एर्गो की नहीं है, तो कृपया बाइक इंश्योरेंस पेज पर जाएं

चरण1: एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट पर बाइक इंश्योरेंस सेक्शन पर जाएं और 'पॉलिसी रिन्यू करें' का विकल्प चुनें.

चरण 2: अपनी उस एचडीएफसी एर्गो पॉलिसी से संबंधित विवरण दर्ज करें, जिसे आप रिन्यू करना चाहते हैं, मन हो तो ऐड-ऑन कवर जोड़ें अन्यथा छोड़ दें, और फिर बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम का ऑनलाइन भुगतान करके रिन्यूअल पूरा करें.

चरण 3: रिन्यू की गई बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी आपकी रजिस्टर्ड ईमेल-ID या व्हॉट्सऐप पर मेल कर दी जाएगी.

समाप्त हो चुके बाइक इंश्योरेंस को कैसे रिन्यू करें

नो क्लेम बोनस लाभ और इंश्योरर द्वारा प्रदान किए गए कवरेज को खोने से बचने के लिए बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी को समाप्ति तिथि से पहले रिन्यू करना समझदारी भरा काम है. अगर आपकी बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी समाप्त हो गई है, तो आप इसे निम्नलिखित तरीके से रिन्यू कर सकते हैं:

चरण 1: एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट के टू व्हीलर इंश्योरेंस सेक्शन पर जाएं और रिन्यू पॉलिसी चुनें. अगर समाप्त हो चुकी पॉलिसी एचडीएफसी एर्गो से नहीं है, तो कृपया अपना टू व्हीलर रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और निर्देशित चरणों का पालन करें.

चरण 2: अपनी उस एचडीएफसी एर्गो पॉलिसी से जुड़े विवरण दर्ज करें, जिसे आप रिन्यू करना चाहते हैं, इसमें ऐड-ऑन कवर शामिल करें या हटाएं और बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम का ऑनलाइन भुगतान करके पूरी यात्रा करें.

चरण 3: रिन्यू की गई टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी आपकी रजिस्टर्ड ईमेल-ID या आपके व्हॉट्सऐप पर मेल कर दी जाएगी.

बाइक इंश्योरेंस रिन्यूअल क्या है

बाइक इंश्योरेंस रिन्यू करना ज़रूरी है. इसे समय-समय पर रिन्यूअल कराना होता है, ताकि आपको निरंतर कवरेज का लाभ मिलता रहे. इसके अलावा, अगर आप बाइक इंश्योरेंस को रिन्यू करते हैं, तो आप 1988 के मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार भारतीय सड़क पर वाहन चलाने के लिए अनिवार्य कानूनी आवश्यकता को पूरा करते हैं.


बाइक इंश्योरेंस रिन्यूअल की विशेषताएं

बाइक इंश्योरेंस रिन्यूअल यह सुनिश्चित करता है कि आपकी राइड हमेशा सुरक्षित रहे. मुख्य विशेषताओं में शामिल हैं:

● ऑनलाइन रिन्यूअल: आप कंपनी जाए बिना बस कुछ क्लिक में बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यू कर सकते हैं.

● नो क्लेम बोनस (NCB): प्रीमियम डिस्काउंट के लिए NCB लाभ का 50% बनाए रखें और ट्रांसफर करें.

● ऐड-ऑन: जब आप बाइक इंश्योरेंस को रिन्यू करते हैं, तो आप 24/7 रोडसाइड असिस्टेंस, ज़ीरो डेप्रिसिएशन या इंजन प्रोटेक्शन जैसे ऐड-ऑन के साथ अतिरिक्त सुरक्षा का विकल्प चुन सकते हैं.

● आसान प्रोसेस: बिना किसी निरीक्षण या देरी के समाप्ति तिथि के भीतर ही बाइक इंश्योरेंस को रिन्यू करें.


बाइक इंश्योरेंस रिन्यूअल के लाभ 

समय पर बाइक इंश्योरेंस रिन्यू करने पर आपको कई लाभ मिलते हैं.

ऑनलाइन रिन्यूअल: बस कुछ क्लिक में बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी रिन्यू करें. बिल्कुल, यह प्रक्रिया बहुत तेज़ और आसान है.

नो क्लेम बोनस का ट्रांसफर: नो क्लेम बोनस (NCB) एक अच्छा ड्राइवर होने के लिए इंश्योरर से दिया जाने वाला रिवॉर्ड है. आप इस बोनस को बिना क्लेम वाले हर साल के लिए अर्जित कर सकते हैं और यह समय के साथ जमा होता जाता है. आप बाइक इंश्योरेंस को ऑनलाइन रिन्यू करते समय अपने नो क्लेम बोनस का 50% तक ट्रांसफर कर सकते हैं. अगर आप पॉलिसी की समाप्ति तिथि के 90 दिनों के भीतर बाइक इंश्योरेंस को रिन्यू नहीं करते हैं, तो NCB लैप्स हो जाता है.

आसान रिन्यूअल: बाइक इंश्योरेंस रिन्यूअल कराना आसान है, यहां तक कि उसकी समाप्ति की तिथि के बाद भी. सुरक्षा और लाभों का आनंद लेने के लिए बिना किसी निरीक्षण के आप बस कुछ ही क्लिक में ऑनलाइन इसे कर सकते हैं.

2 Wheeler Insurance Online

आप अपने टू-व्हीलर को स्टार्ट करने से पहले प्लान ब्राउज़ कर सकते हैं, पॉलिसी की तुलना कर सकते हैं और अपने फोन से टू-व्हीलर इंश्योरेंस की ऑनलाइन खरीद पूरी कर सकते हैं. हां, यह बहुत आसान और तेज़ है. एचडीएफसी एर्गो से तुरंत कोटेशन पाएं!

स्कूटर इंश्योरेंस ऑनलाइन कैसे खरीदें/रिन्यू करें?

अपने वाहन को हर समय सुरक्षित रखने के लिए समय पर अपना स्कूटर इंश्योरेंस खरीदने या रिन्यू करने की सलाह दी जाती है. आप अपना स्कूटर इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीद सकते हैं या रिन्यू कर सकते हैं. आप अपनी स्कूटर इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यू करते समय अपने इंश्योरर को भी बदल सकते हैं. स्कूटर इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदने या रिन्यू करने के दो तरीके हैं.

टू व्हीलर इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदने के लिए

चरण 1. एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट के होम पेज पर टू व्हीलर इंश्योरेंस प्रोडक्ट पर क्लिक करें. बाइक इंश्योरेंस पेज पर जाने के बाद, आप अपने स्कूटर रजिस्ट्रेशन नंबर सहित विवरण भर सकते हैं और फिर कोटेशन प्राप्त करें पर क्लिक कर सकते हैं.

चरण 2: कॉम्प्रिहेंसिव और थर्ड पार्टी लायबिलिटी कवर के बीच चुनें. अगर आप कॉम्प्रिहेंसिव प्लान का विकल्प चुनते हैं, तो आप अपनी इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू को बदल सकते हैं.

चरण 3: आप यात्री और पेड ड्राइवर के लिए पर्सनल एक्सीडेंट कवर भी जोड़ सकते हैं. इसके अलावा, आप नो क्लेम बोनस प्रोटेक्शन, ज़ीरो डेप्रिसिएशन आदि जैसे ऐड-ऑन चुनकर पॉलिसी को कस्टमाइज़ कर सकते हैं.

चरण 4: अपनी पिछली स्कूटर इंश्योरेंस पॉलिसी के बारे में विवरण दें. जैसे- पिछली पॉलिसी का प्रकार (कॉम्प्रिहेंसिव या थर्ड पार्टी), पॉलिसी की समाप्ति तिथि, अगर आपने कोई क्लेम किया है, तो उसका विवरण आदि

चरण 5: अब आप अपना स्कूटर इंश्योरेंस प्रीमियम देख सकते हैं

सुरक्षित पेमेंट गेटवे के माध्यम से प्रीमियम का भुगतान करें.

स्कूटर इंश्योरेंस पॉलिसी आपके रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस पर या व्हॉट्सऐप के माध्यम से भेजी जाएगी.

स्कूटर इंश्योरेंस को ऑनलाइन रिन्यू करने के लिए

अगर एचडीएफसी एर्गो स्कूटर इंश्योरेंस पॉलिसी समाप्त हो गई है, तो आप टू व्हीलर इंश्योरेंस पेज पर जा सकते हैं और "मौजूदा एचडीएफसी एर्गो पॉलिसी रिन्यू करें" बटन पर क्लिक कर सकते हैं. अगर समाप्त हो चुकी पॉलिसी एचडीएफसी एर्गो से संबंधित नहीं है, तो कृपया अपना स्कूटर रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और निर्देशित चरणों का पालन करें.

चरण 1: एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट के बाइक इंश्योरेंस सेक्शन पर जाएं और पॉलिसी रिन्यू करने का विकल्प चुनें.

चरण 2: अपनी एचडीएफसी एर्गो पॉलिसी से जुड़े विवरण दर्ज करें, जिसे आप रिन्यू करना चाहते हैं, ऐड-ऑन कवर शामिल करें या हटाएं, और स्कूटर इंश्योरेंस प्रीमियम का ऑनलाइन भुगतान करके पूरी प्रक्रिया पूरी करें.

चरण 3: रिन्यू की गई स्कूटर इंश्योरेंस पॉलिसी आपकी रजिस्टर्ड ईमेल-ID या आपके व्हॉट्सऐप पर मेल कर दी जाएगी.

सेकेंडहैंड बाइक इंश्योरेंस ऑनलाइन कैसे खरीदें/रिन्यू करें?

टू-व्हीलर, भारत में परिवहन के पसंदीदा विकल्पों में से एक हैं, क्योंकि इनसे यात्रा करना आसान और किफायती होता है. जो लोग नई बाइक नहीं खरीद सकते हैं, उनके लिए सेकेंड-हैंड बाइक एक अच्छा विकल्प है. लेकिन सेकेंड हैंड बाइक या स्कूटर खरीदते समय सेकेंड हैंड बाइक का इंश्योरेंस लेना न भूलें. दुर्भाग्यवश, कई लोग अपनी बाइक का इंश्योरेंस नहीं लेते या बाइक इंश्योरेंस ट्रांसफर नहीं करवाते हैं. नियमित मोटर इंश्योरेंस की तरह ही, सेकेंड-हैंड टू व्हीलर इंश्योरेंस भी आपको अपना यूज़्ड वाहन चलाते समय थर्ड पार्टी या स्वयं को हुए नुकसान और क्षति से बचाता है. सेकेंड-हैंड बाइक इंश्योरेंस खरीदने से पहले, निम्नलिखित चीज़ें याद रखें:

• सुनिश्चित करें कि नया RC नए मालिक के नाम पर है

• इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू (IDV) चेक करें

• अगर आपके पास मौजूदा बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी है, तो छूट पाने के लिए नो क्लेम बोनस (NCB) ट्रांसफर कराएं

• कई ऐड-ऑन कवर में से चुनें, जैसे - एमरजेंसी रोडसाइड असिस्टेंस, नो क्लेम बोनस प्रोटेक्शन, ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर आदि

हम आपको एक ऐसी कॉम्प्रिहेंसिव पॉलिसी प्रदान करते हैं, जो आपकी सभी आवश्यकताओं को पूरा करती है. इसके अलावा, यह इंश्योरेंस प्लान आपके टू व्हीलर से संबंधित अप्रत्याशित घटनाओं के मामले में, आपको फाइनेंशियल रूप से सुरक्षित रखने के लिए विभिन्न लाभ प्रदान करता है.


सेकेंडहैंड बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी ऑनलाइन खरीदने के लिए

चरण 1. एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट पर बाइक इंश्योरेंस सेक्शन में जाएं, अपनी सेकेंड हैंड बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें, और 'कोटेशन प्राप्त करें' पर क्लिक करें.

चरण 2: अपनी सेकेंड हैंड बाइक का निर्माता और मॉडल दर्ज करें.

चरण 3: अपनी पिछली सेकेंड हैंड बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी का विवरण प्रदान करें.

चरण 4: थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस और कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस प्लान के बीच चुनें.

चरण 5: अब आप अपना बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम देख सकते हैं.


एचडीएफसी एर्गो से सेकेंडहैंड बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी रिन्यू करने के लिए

चरण1: एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट पर बाइक इंश्योरेंस प्रोडक्ट पर क्लिक करें और 'पॉलिसी रिन्यू करें' का विकल्प चुनें.

चरण 2: अपनी सेकेंड हैंड बाइक का विवरण दर्ज करें, आवश्यकता के अनुसार ऐड-ऑन कवर शामिल करें या रहने दें, और बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम का ऑनलाइन भुगतान करके यह प्रोसेस पूरा करें.

चरण 3: रिन्यू की गई बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी आपकी रजिस्टर्ड ईमेल-ID पर मेल कर दी जाएगी.

पुरानी बाइक के लिए TW इंश्योरेंस को कैसे खरीदें/रिन्यू करें

अगर आपकी बाइक पुरानी है, तो भी आपको टू व्हीलर इंश्योरेंस खरीदना/रिन्यू करवाना होगा. यह न केवल 1988 के मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार अनिवार्य है, बल्कि अप्रत्याशित घटनाओं के कारण वाहन को होने वाले नुकसान के कारण आने वाले खर्च से भी सुरक्षित करता है. आइए, देखते हैं कि पुरानी बाइक के लिए टू व्हीलर इंश्योरेंस कैसे खरीदें/रिन्यू करवाएं

चरण 1: एचडीएफसी एर्गो वेबसाइट के होम पेज पर बाइक इंश्योरेंस आइकन पर क्लिक करें. अपनी बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर सहित सभी मांगे गए विवरण भरें और फिर "कोटेशन प्राप्त करें" के बटन पर क्लिक करें.

चरण 2: कॉम्प्रिहेंसिव, स्टैंडअलोन ओन डैमेज और थर्ड पार्टी लायबिलिटी कवर में से चुनें.

चरण 3: आप यात्री और पेड ड्राइवर के लिए पर्सनल एक्सीडेंट कवर भी जोड़ सकते हैं. इसके अलावा, अगर आप कॉम्प्रिहेंसिव या ओन डैमेज कवर चुनते हैं, तो आप एमरजेंसी रोडसाइड असिस्टेंस कवर, ज़ीरो डेप्रिसिएशन आदि जैसे ऐड-ऑन चुनकर पॉलिसी को कस्टमाइज़ कर सकते हैं

चरण 4: अब आप अपना बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम देख पाएंगे

सुरक्षित पेमेंट गेटवे के माध्यम से प्रीमियम का भुगतान करें.

टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी आपको रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस या व्हॉट्सऐप के माध्यम से भेजी जाएगी.

नया बाइक इंश्योरेंस ऑनलाइन कैसे खरीदें

नया टू व्हीलर इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदने के लिए

1. हमारी वेबसाइट पर जाएं और बाइक इंश्योरेंस पेज पर जाएं. अपने टू व्हीलर रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस जैसे विवरण भरें.

2. पॉलिसी के विवरण के साथ आप जिस ऐड-ऑन कवर का विकल्प चुनना चाहते हैं, उसे दर्ज करें.

3. ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से प्रीमियम की राशि का भुगतान करके प्रोसेस पूरा करें.

पॉलिसी के साथ कन्फर्मेशन मेल आपको मेल कर दिया जाएगा.

टू व्हीलर इंश्योरेंस को ऑनलाइन रिन्यू करवाने के क्या लाभ हैं

एचडीएफसी एर्गो के माध्यम से टू व्हीलर इंश्योरेंस को ऑनलाइन रिन्यू करवाने के फायदे:

1

तुरंत कोटेशन पाएं

हमारे बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम कैलकुलेटर के साथ, आप तुरंत अपना प्रीमियम जान सकते हैं. बस अपने टू-व्हीलर का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें, पॉलिसी चुनें, और उपयुक्त ऐड-ऑन चुनें, फिर आपको टैक्स के साथ और टैक्स के बिना प्रीमियम दिखाया जाएगा.
2

तुरंत जारी होना

अगर आप एचडीएफसी एर्गो वेबसाइट के माध्यम से बाइक इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदते हैं या रिन्यू करवाते हैं, तो पॉलिसी तुरंत आपकी रजिस्टर्ड ईमेल ID पर मेल कर दी जाएगी.
3

भुगतान के रिमाइंडर

टू व्हीलर इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदने के बाद, आपको हमारी ओर से अपनी पॉलिसी को रिन्यू करवाने के लिए नियमित रिमाइंडर मिलता रहता है. इससे सुनिश्चित होता है कि आपको निरंतर कवरेज का लाभ मिलता रहे और आपके पास वैध थर्ड पार्टी टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी होने के कारण आपसे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन न हो.
4

न्यूनतम पेपरवर्क

बाइक इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदकर आप पेपरवर्क की परेशानी से बच जाएंगे. आप कुछ विवरण दर्ज करके बस कुछ मिनटों के भीतर एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट से टू व्हीलर इंश्योरेंस खरीद सकते हैं, जिसके बाद आपकी पॉलिसी की सॉफ्ट कॉपी आपकी रजिस्टर्ड ईमेल ID या आपके व्हॉट्सऐप नंबर पर मेल कर दी जाएगी.
5

कोई ब्रोकरेज शुल्क नहीं

अगर आप बाइक इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदते हैं, तो आपको अपने मोबाइल या डेस्कटॉप स्क्रीन पर दिखने वाली राशि का ही भुगतान करना होगा. कोई भी छिपे शुल्क नहीं हैं. इसके अलावा, आपको एजेंटों को कोई पैसा नहीं देना पड़ता है.

NCB प्रभाव के साथबाइक इंश्योरेंस रिन्यूअल का महत्व

टू व्हीलर इंश्योरेंस रिन्यूअल का फायदा ₹2000 के जुर्माने से बचने के साथ-साथ और भी कई हैं. अगर आपके टू व्हीलर की इंश्योरेंस पॉलिसी समाप्त हो जाती है और ट्रैफिक पुलिस आपको पकड़ते हैं, तो जुर्माने के तौर पर पहली बार अपराध करने पर ₹2000 और दूसरी बार ₹5000 भरने पड़ सकते हैं. निम्नलिखित बिंदुओं के ज़रिए आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि आपको समय पर अपने टू व्हीलर इंश्योरेंस को रिन्यू क्यों करना चाहिए और RTO द्वारा जुर्माना भरने से कैसे बचा जा सकता है:

नो क्लेम बोनस के फायदे पाएं: अगर आप अपने टू व्हीलर इंश्योरेंस को समय पर रिन्यू करते हैं, तो आपको नो क्लेम बोनस का लाभ (NCB) मिलता है, जिसकी मदद से आप अपने प्रीमियम पर पैसों की बचत कर सकते हैं. NCB के फायदे से आपको रिन्यूअल में डिस्काउंट मिलता है. NCB पॉलिसी अवधि के दौरान क्लेम-मुक्त होने पर पुरस्कार की तरह है. पहले साल के लिए आपको 20% का NCB डिस्काउंट मिलता है और अगले पांच साल क्लेम-मुक्त होने पर आप अपने टू व्हीलर इंश्योरेंस के प्रीमियम पर 50% तक की बचत कर सकते हैं. पॉलिसी खत्म होने के 90 दिनों के बाद NCB लाभ समाप्त हो जाते हैं. इसलिए अपने टू व्हीलर इंश्योरेंस को समय पर रिन्यू करवाना न भूलें.

आपको समाप्त हो चुके टू व्हीलर इंश्योरेंस को क्यों रिन्यू करवाना चाहिए

समाप्त हो चुके टू व्हीलर इंश्योरेंस को इसलिए रिन्यू करवाना चाहिए

लगातार कवरेज – अगर आप समाप्त हो चुके टू व्हीलर इंश्योरेंस को समय पर रिन्यू करवाते हैं, तो आपका वाहन बाढ़, चोरी, आग आदि जैसी अप्रत्याशित घटनाओं के कारण होने वाले नुकसान से कवर रहेगा.

नो क्लेम बोनस (NCB) लाभ खोने से बचें – अपनी बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी को समय पर रिन्यू करवाकर,आप अपने NCB डिस्काउंट को बनाए रख सकते हैं और टू व्हीलर इंश्योरेंस को रिन्यू करवाते समय इसका लाभ उठा सकते हैं. अगर आप पॉलिसी को समाप्ति तिथि के 90 दिनों के भीतर रिन्यू नहीं करवाते हैं, तो आपका NCB डिस्काउंट समाप्त हो जाएगा और आप पॉलिसी रिन्यूअल के दौरान इसका लाभ नहीं उठा पाएंगे.

कानून का पालन – अगर आप समाप्त हो चुकी टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ अपनी बाइक चलाते हैं, तो ट्रैफिक पुलिस आप पर ₹2000 तक का जुर्माना लगा सकती है. 1988 के मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार, टू व्हीलर मालिकों के पास बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए कम से कम थर्ड पार्टी कवर होना अनिवार्य है.

टू-व्हीलर इंश्योरेंस की डुप्लीकेट कॉपी ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें?

जब भी आप टू व्हीलर इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदने या रिन्यू करने की योजना बनाएं, तो ध्यान दें कि टू व्हीलर इंश्योरेंस की डुप्लीकेट कॉपी हमेशा अपने पास बनाए रखना फायदेमंद होता है. आप टू-व्हीलर इंश्योरेंस की डुप्लीकेट कॉपी ऑनलाइन कैसे प्राप्त कर सकते हैं

• चरण 1: हमारी वेबसाइट पर जाएं.

• चरण 2: फिर होमपेज पर सहायता बटन आइकन पर क्लिक करें. फिर पॉलिसी की कॉपी ईमेल/ डाउनलोड करें पर क्लिक करें.

• चरण 3: अपनी पॉलिसी का विवरण दर्ज करें जैसे पॉलिसी नंबर, मोबाइल नंबर, आदि.

• चरण 4: फिर, OTP दर्ज करें. इसके अलावा, अगर पूछा जाए तो अपनी प्रोफाइल सत्यापित करें.

• चरण 5: सत्यापन के बाद, अपनी टू-व्हीलर पॉलिसी देखें, प्रिंट करें या डाउनलोड करें.

लॉन्ग टर्म पॉलिसी और 1 वर्ष की पॉलिसी के बीच अंतर

अगर आप टू व्हीलर इंश्योरेंस खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपको पहले लॉन्ग टर्म और वार्षिक बाइक इंश्योरेंस प्लान के बीच अंतर को समझना चाहिए. नीचे दी गई टेबल में दिखाई गई तुलना आपको सूचित निर्णय लेने में मदद करेगी.

विशेषताएं 1 वर्ष की पॉलिसी लॉन्ग टर्म पॉलिसी
पॉलिसी रिन्यूअल की तिथिवार्षिक बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी को हर साल रिन्यू करना होता है.लॉन्ग टर्म टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए आपको केवल तीन या पांच वर्षों में एक बार प्रीमियम का भुगतान करना होगा, जिससे आप पॉलिसी के लैप्स होने से बच जाते हैं.
सुविधाजनकशॉर्ट टर्म बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ आप अपने प्लान को संशोधित कर सकते हैं.लॉन्ग टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने के बाद, आप इसे तीन या पांच वर्षों तक संशोधित नहीं कर सकते हैं.
लागत-प्रभावशीलताएक वर्ष की इंश्योरेंस पॉलिसी में वार्षिक आधार पर कीमत में बढ़ोत्तरी होने की संभावना रहती हैलॉन्ग-टर्म बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी लागत-प्रभावी होती है, क्योंकि यह वार्षिक प्रीमियम में होने वाली बढ़ोत्तरी को रोकती है, जो IRDAI द्वारा लगाई जा सकती है.
ऐड-ऑन्स1 वर्ष की बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी में आप ऐड-कवर को हर साल जोड़ या हटा सकते हैं.लॉन्ग टर्म पॉलिसी में, आप केवल पॉलिसी खरीदते समय ऐड-ऑन कवर खरीद सकते हैं
नो क्लेम बोनस डिस्काउंटयहां NCB डिस्काउंट लॉन्ग टर्म पॉलिसी की तुलना में कम है.इसमें लॉन्ग टर्म पॉलिसी की तुलना में NCB डिस्काउंट की दर अधिक होती है.

टू व्हीलर इंश्योरेंस में NCB क्या है?

इंश्योरेंस प्रदाता पॉलिसीधारक को ज़िम्मेदार ड्राइविंग के लिए प्रोत्साहन प्रदान करते हैं, जिसे नो क्लेम बोनस (NCB) कहा जाता है. यह बोनस बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रीमियम को कम कर देता है. अगर इंश्योर्ड व्यक्ति द्वारा पिछली पॉलिसी वर्ष के दौरान कोई क्लेम नहीं किया जाता है, तो उसे NCB लाभ प्राप्त हो सकता है. अगर आप लगातार पांच वर्षों तक कोई क्लेम नहीं करते हैं, तो NCB डिस्काउंट 50% तक हो जाता है.

सबसे महत्वपूर्ण लाभ यह है कि NCB आपको तुलनात्मक रूप से काफी कम कीमत में समान स्तर का कवरेज प्राप्त करने में मदद करता है. इसके अलावा, अगर आप पॉलिसी को समाप्ति तिथि के 90 दिनों के भीतर रिन्यू नहीं करवाते हैं, तो NCB डिस्काउंट समाप्त हो जाता है.

बाइक के लिए NCB स्लैब

क्लेम फ्री वर्ष NCB डिस्काउंट (%)
1st वर्ष के बाद20%
2nd वर्ष के बाद25%
3rd वर्ष के बाद35%
4th वर्ष के बाद45%
5th वर्ष के बाद50%

उदाहरण: श्री A अपनी टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यू करवाते हैं. उनकी पॉलिसी का दूसरा वर्ष है और उन्होंने कोई क्लेम नहीं किया है. अब वे टू व्हीलर इंश्योरेंस रिन्यूअल पर 20% की छूट का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा, अगर वे अपनी पॉलिसी को समाप्ति तिथि के 90 दिनों के बाद रिन्यू करवाते हैं, तो वे अपने NCB लाभों का उपयोग नहीं कर पाएंगे.

टू व्हीलर इंश्योरेंस में IDV क्या है?

बाइक की इंश्योरेंस पॉलिसी में IDV या इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू, वह अधिकतम राशि है, जिसके लिए आपकी मोटरसाइकिल को इंश्योरेंस कंपनी द्वारा कवर किया जा सकता है. अगर टू-व्हीलर खो जाता है या चोरी हो जाता है, और यह वापस नहीं मिलता है, तो इस स्थिति में आपको इंश्योरेंस की तरफ से इस राशि का भुगतान प्राप्त होता है. दूसरे शब्दों में, आपकी बाइक की इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू उसकी मौजूदा मार्केट वैल्यू होती है.

यूं तो बाइक की वास्तविक IDV की गणना IRDAI द्वारा प्रकाशित फॉर्मूला का उपयोग करके की जाती है, लेकिन आपके पास इस वैल्यू को 15% मार्जिन तक बदलने का विकल्प होता है.

अगर इंश्योरर और इंश्योर्ड व्यक्ति उच्च IDV पर पारस्परिक रूप से सहमत हैं, तो आपको कुल नुकसान या चोरी की स्थिति में क्षतिपूर्ति के रूप में एक बड़ी राशि मिलेगी. फिर भी, आपको सलाह दी जाती है कि मनमाने तरीके से IDV न बढ़ाएं क्योंकि इसके लिए आपको उच्च प्रीमियम का भुगतान करना होगा.

दूसरी ओर, आपको केवल प्रीमियम कम करने के लिए IDV को कम नहीं करना चाहिए. ऐसा करने पर, आपको चोरी या नुकसान के मामले में पर्याप्त क्षतिपूर्ति नहीं मिलेगी, और आपको नई बाइक लेने के लिए जेब से अधिक भुगतान करना होगा. साथ ही, सभी क्लेम IDV के अनुपात में ही सेटल किए जाएंगे.

IDV की गणना

बाइक इंश्योरेंस की IDV की गणना, उस समय के लिस्टेड सेलिंग प्राइस के अनुसार पर की जाती है, जो वाहन के पहली बार खरीदे जाने और तब से बीते हुए समय की गणना पर आधारित होती है. डेप्रिसिएट की जाने वाली राशि का निर्धारण IRDAI द्वारा किया जाता है. डेप्रिसिएशन का वर्तमान शिड्यूल नीचे दिया गया है:

वाहन कितना पुराना है IDV निर्धारित करने के लिए डेप्रिसिएशन का %
6 महीने से कम5%
6 महीने से ज़्यादा लेकिन 1 वर्ष से कम15%
1 वर्ष से अधिक पुरानी, लेकिन 2 वर्ष से कम20%
2 वर्ष से ज़्यादा लेकिन 3 वर्ष से कम30%
3 वर्ष से ज़्यादा लेकिन 4 वर्ष से कम40%
3 वर्ष से ज़्यादा लेकिन 4 वर्ष से कम50%

उदाहरण – श्री A ने अपने स्कूटर के लिए ₹80,000 की IDV निर्धारित की है, अगर उनकी बाइक को चोरी, आग या किसी अप्रत्याशित घटना के कारण नुकसान होता है, तो इंश्योरेंस प्रदाता श्री A को क्षतिपूर्ति की अधिकतम राशि का भुगतान करेगा, क्योंकि उन्होंने मार्केट सेलिंग प्राइस के अनुसार अपनी IDV सही बनाए रखा है. लेकिन, श्री A को उच्च प्रीमियम का भुगतान करना होगा. अगर श्री A अपनी स्कूटर की IDV राशि को कम कर देते हैं, तो उन्हें क्लेम सेटलमेंट के दौरान इंश्योरेंस प्रदाता से अधिक क्षतिपूर्ति प्राप्त नहीं होगी, लेकिन इस परिस्थिति में उसका प्रीमियम कम होगा.

टू व्हीलर इंश्योरेंस में ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर बनाम रिटर्न टू इनवॉइस कवर

अगर आप कॉम्प्रिहेंसिव टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ ऐड-ऑन कवर का विकल्प चुनना चाहते हैं, तो आपको ज़ीरो डेप्रिसिएशन और रिटर्न टू इनवॉइस (RTI) जैसे लोकप्रिय राइडर के बीच के अंतर को समझना होगा.

कारक ज़ीरो डेप्रिसिएशन रिटर्न टू इनवॉइस (RTI)
परिभाषाज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर बाइक की डेप्रिसिएशन वैल्यू पर ध्यान दिए बिना क्लेम सेटलमेंट को आसान बनाता है.अगर आपकी बाइक चोरी हो जाती है या इतनी क्षतिग्रस्त हो गई है कि इसकी मरम्मत तक नहीं हो सकती है, ऐसी स्थिति में RTI कवर IDV के आधार पर इंश्योर्ड व्यक्ति को लंपसम क्लेम राशि प्रदान करता है.
कवरेज की अवधिज़ीरो डेप्रिसिएशन आमतौर पर 5 वर्षों तक कवरेज देता है.रिटर्न टू इनवॉइस 3 वर्ष या उससे कम समय के लिए कवरेज प्रदान करता है.
यह किसके लिए है?आमतौर पर 5 वर्ष से कम पुरानी बाइक के लिए लाभदायक.आमतौर पर नई बाइक या 3 वर्ष से कम पुरानी बाइक के लिए लाभदायक.
यह कैसे काम करता है?ज़ीरो डेप्रिसिएशन डेप्रिसिएटेड वैल्यू और रिपेयर की लागत के बीच के अंतर को कवर करता है.यह क्लेम सेटलमेंट के दौरान IDV और टू-व्हीलर की इनवॉइस वैल्यू के बीच अंतर पूरा करने में मदद करता है.

बाइक की IDV को प्रभावित करने वाले कारक

1

बाइक की आयु

जैसे-जैसे आपकी बाइक की आयु बढ़ती है, इसका डेप्रिसिएशन बढ़ते जाता है, इसलिए IDV कम हो जाती है. यही कारण है कि पुरानी बाइक की IDV नई बाइक से कम होती है.
2

मेक, मॉडल और वेरिएंट

आपकी बाइक के मेक, मॉडल और वेरिएंट (MMV) इसकी मार्केट वैल्यू को निर्धारित करते हैं. विभिन्न बाइक की कीमतें अलग-अलग होती हैं, और जब आप 2-व्हीलर इंश्योरेंस खरीदते हैं, तो IDV निर्धारित करने के लिए बाइक के मेक और मॉडल की आवश्यकता होती है. MMV के आधार पर, बाइक की मार्केट वैल्यू निर्धारित की जाती है, और फिर IDV की राशि निकालने के लिए लागू डेप्रिसिएशन को घटा दिया जाता है.
3

जोड़ी गई एक्सेसरीज़

अगर आप अपनी बाइक में एक्सेसरीज़ जोड़ते हैं, जो बाइक में पहले से नहीं थीं, तो इन एक्सेसरीज़ की वैल्यू आपकी IDV गणना का हिस्सा होगी. ऐसे मामलों में, IDV की गणना निम्नलिखित फॉर्मूला का उपयोग करके की जाएगी – IDV = (बाइक की मार्केट वैल्यू – बाइक का आयु आधारित डेप्रिसिएशन) + (एक्सेसरीज़ की मार्केट वैल्यू – इन एक्सेसरीज़ पर डेप्रिसिएशन)
4

आपकी बाइक की रजिस्ट्रेशन तिथि

जैसे-जैसे आपकी बाइक की आयु बढ़ती है, वैसे-वैसे इसका डेप्रिसिएशन बढ़ता जाता है और इसलिए IDV कम हो जाती है. इसलिए, अगर आपकी बाइक का रजिस्ट्रेशन पुराना है, तो इसकी IDV नए रजिस्ट्रेशन वाली बाइक से कम होगी.
5

आपकी बाइक का मेक और मॉडल

आपकी बाइक के मेक, मॉडल और वेरिएंट (MMV) इसकी मार्केट वैल्यू को निर्धारित करते हैं.. अलग-अलग बाइक की कीमतें अलग-अलग होती हैं, इसलिए जब आप टू व्हीलर इंश्योरेंस खरीदते हैं, तो IDV को निर्धारित करने के लिए बाइक के मेक और मॉडल की आवश्यकता होती है. MMV के आधार पर, बाइक की मार्केट वैल्यू निर्धारित की जाती है, और फिर IDV की राशि निकालने के लिए लागू डेप्रिसिएशन को घटा दिया जाता है.
6

अन्य कारक, जो
an important role are

• जिस शहर में आपकी बाइक रजिस्टर हुई है
• आपकी बाइक में किस प्रकार का ईंधन उपयोग होता है

बाइक इंश्योरेंस में ज़ीरो डेप्रिसिएशन क्या है?

डेप्रिसिएशन समय के साथ सामान्य टूट-फूट के कारण आपकी बाइक की कीमत में होने वाली कमी है.
सबसे लोकप्रिय 2 व्हीलर इंश्योरेंस ऐड-ऑन कवर में से एक है ज़ीरो डेप्रिसिएशन टू व्हीलर इंश्योरेंस, जिसे कभी-कभी "शून्य डेप्रिसिएशन" कहा जाता है. कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस या स्टैंडअलोन ओन डैमेज टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ, ज़ीरो डेप्रिसिएशन ऐड-ऑन कवरेज उपलब्ध होता है.
आपकी बाइक के सभी पार्ट्स को 100% पर इंश्योर्ड किया जाता है, सिवाय टायर, ट्यूब और बैटरी को छोड़कर, जिन्हें 50% डेप्रिसिएशन पर इंश्योर्ड किया जाता है.
आपको बिना किसी कटौती के बाइक इंश्योरेंस क्लेम सेटलमेंट की पूरी राशि पाने के लिए अपने बेसिक बाइक इंश्योरेंस प्लान में ज़ीरो डेप्रिसिएशन ऐड-ऑन कवर अवश्य शामिल करना चाहिए.
ज़ीरो डेप्रिसिएशन ऐड-ऑन कवरेज का विकल्प किसे चुनना चाहिए?
• नए मोटरबाइक चालक
• टू व्हीलर्स के नए मालिक
• दुर्घटना की संभावना वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोग
• जो लोग महंगे इक्विपमेंट वाले लग्जरी टू व्हीलर के मालिक हैं

TW इंश्योरेंस में एमरजेंसी असिस्टेंस कवर क्या है

एमरजेंसी असिस्टेंस सर्विस या रोडसाइड असिस्टेंस कवर एक ऐड-ऑन कवर है, जिसे आप स्टैंडअलोन ओन-डैमेज और कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ खरीद सकते हैं. यह ऐड-ऑन कवर इस प्रकार बनाया गया है कि किसी हाईवे के बीच में ब्रेकडाउन हो जाने पर पॉलिसीधारक को सहायता प्रदान करता है. किसी रिमोट या अनजाने क्षेत्र में इस प्रकार की परेशानियों का सामना होने पर यह विशेष तौर पर काम में आता है. एमरजेंसी असिस्टेंस कवर ऐसे व्यक्ति के लिए लाभदायक है जो हर रोज लंबी राइड पर जाते हैं या हर दिन अपने टू व्हीलर से काम करने के लिए लंबी दूरी तय करते हैं. ऐड-ऑन के रूप में, एमरजेंसी असिस्टेंस सर्विस से आपका कुल प्रीमियम बढ़ जाएगा, लेकिन इसके कई फायदे भी हैं. एमरजेंसी असिस्टेंस कवर के साथ, अगर आपका वाहन यात्रा के दौरान खराब हो जाता है, तो इंश्योरेंस प्रदाता ब्रेकडाउन असिस्टेंस, टोइंग, फ्यूल रिप्लेसमेंट, मामूली रिपेयर आदि जैसी सेवाएं प्रदान करता है.

एमरजेंसी असिस्टेंस कवर और एमरजेंसी असिस्टेंस वाइडर कवर में अंतर

एमरजेंसी असिस्टेंस कवर एमरजेंसी असिस्टेंस वाइडर कवर
एमरजेंसी असिस्टेंस कवर के साथ, अगर पॉलिसीधारक का वाहन हाईवे के बीच खराब हो जाता है, तो इंश्योरेंस प्रदाता टोइंग, मैकेनिकल रिपेयर, फ्यूल रिप्लेसमेंट आदि जैसी सहायता प्रदान करता है.अगर इंश्योर्ड वाहन की चाबी खो जाती है, तो पॉलिसीधारक के पास एमरजेंसी असिस्टेंस वाइडर कवर होने पर इंश्योरेंस प्रदाता वैकल्पिक चाबी की व्यवस्था करेगा.
आपकी यात्रा के दौरान वाहन खराब हो जाने पर आपको टायर रिपेयर, मामूली रिपेयर, टोइंग आदि जैसी सहायता मिलेगी.पुलिस रिपोर्ट सबमिट करने के अधीन केवल स्पेयर चाबियां प्रदान की जाती है.
लंबी दूरी के चालकों और अपनी बाइक से हर दिन लंबी दूरी की यात्रा करने वाले लोगों के लिए लाभदायक है.इस कवर का लाभ केवल वैकल्पिक चाबी की व्यवस्था तक ही सीमित है.

पेड ड्राइवर के लिए लीगल लायबिलिटी कवर क्या है

पेड ड्राइवर के लिए लीगल लायबिलिटी कवर का मतलब है कि अगर पॉलिसीधारक ने अपनी बाइक चलाने के लिए ड्राइवर रखा है और आपकी बाइक चलाते समय दुर्घटना हो जाती है, तो इंश्योरेंस कंपनी ड्राइवर की चोट/मृत्यु के लिए क्षतिपूर्ति प्रदान करेगी. पेड ड्राइवर के लिए लीगल लायबिलिटी कवर एक ऐड-ऑन इंश्योरेंस कवर है जो चोट, विकलांगता या मृत्यु के मामले में ड्राइवर को कवरेज प्रदान करता है. यह वर्कमेन कंपनसेशन एक्ट, 1923, घातक दुर्घटना अधिनियम, 1855 और सामान्य कानून पर आधारित है और इंश्योरेंस कंपनियों से लिया जा सकता है.

टू व्हीलर इंश्योरेंस का क्लेम कैसे करें?

हमारे 4 चरणों के प्रोसेस और क्लेम सेटलमेंट के शानदार रिकॉर्ड के कारण आप अब क्लेम से संबंधित चिंताओं को भूलकर आसानी से अपनी बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी पर क्लेम कर सकते हैं!

  • two wheeler insurance claim registration
    हमारे हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके या 8169500500 पर व्हॉट्सऐप मैसेज भेजकर हमारी क्लेम टीम से संपर्क करें. हमारे एजेंट द्वारा प्रदान किए गए लिंक पर, आप डॉक्यूमेंट ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं.
  • bike inspection
    आप सेल्फ-इंस्पेक्शन या सर्वेक्षक या वर्कशॉप पार्टनर द्वारा ऐप से किए जाने वाले डिजिटल इंस्पेक्शन का विकल्प चुन सकते हैं.
  • track two wheeler insurance claim
    क्लेम ट्रैकर के माध्यम से अपने क्लेम का स्टेटस ट्रैक करें.
  • bike insurance claim settlement
    आपका क्लेम अप्रूव होने पर आपको मैसेज के माध्यम से सूचित किया जाएगा और इसे नेटवर्क गैरेज के माध्यम से सेटल कर दिया जाएगा.
Did you know

आपकी ही तरह, आपके टू-व्हीलर को अच्छी परफॉर्मेंस देने के लिए, ताज़ा हवा में सांस लेने की आवश्यकता होती है. इसलिए, अपनी बाइक या स्कूटर के एयर फिल्टर को नियमित रूप से साफ करें और बदलें.

बाइक इंश्योरेंस में कैशलेस क्लेम कैसे काम करता है?

बाइक इंश्योरेंस में कैशलेस क्लेम के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा
• संपत्ति के नुकसान, शारीरिक चोट, चोरी और बड़े नुकसान के मामले में नज़दीकी पुलिस स्टेशन पर FIR दर्ज कराएं.
• हमारी वेबसाइट पर नेटवर्क गैरेज ढूंढें.
• अपने वाहन को चला कर या खिंचवा कर नज़दीकी नेटवर्क गैरेज तक लाएं.
• सभी सर्वेक्षण और मूल्यांकन हमारे सर्वेक्षक द्वारा किए जाएंगे.
• क्लेम फॉर्म भरें और फॉर्म में उल्लिखित संबंधित डॉक्यूमेंट प्रदान करें.
• क्लेम के प्रत्येक चरण पर आपको SMS/ईमेल के माध्यम से अद्यतित किया जाएगा.
• एक बार वाहन तैयार हो जाने के बाद, गैरेज को अनिवार्य डिडक्टिबल, डेप्रिसिएशन आदि का भुगतान करें अपने वाहन के साथ सैर पर निकल पड़ें. बकाया राशि का सीधे नेटवर्क गैरेज को हम भुगतान करेंगे
• अपने तैयार रिकॉर्ड के लिए पूरे ब्रेकअप के साथ क्लेम कंप्यूटेशन शीट प्राप्त करें.

बाइक इंश्योरेंस क्लेम के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

निम्नलिखित स्थितियों में टू व्हीलर इंश्योरेंस का क्लेम करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट की लिस्ट इस प्रकार है:

1

दुर्घटनावश नुकसान

• टू व्हीलर इंश्योरेंस का प्रमाण
• सत्यापन के लिए बाइक की RC और ओरिजिनल टैक्स रसीदों की कॉपी
• थर्ड पार्टी की मृत्यु, क्षति और शारीरिक चोटों के मामले में पुलिस FIR की रिपोर्ट
• आपके ओरिजिनल ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी
• मरम्मत का अनुमान.
• मरम्मत के बिलों की रसीदें

2

चोरी संबंधी क्लेम

• टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी के ओरिजिनल डॉक्यूमेंट
• संबंधित रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस से थेफ्ट एंडोर्समेंट
• ओरिजिनल RC की टैक्स भुगतान रसीद
• सर्विस बुकलेट/बाइक की चाबी और वारंटी कार्ड
• पिछले टू व्हीलर इंश्योरेंस के विवरण, जैसे- टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी का नंबर, इंश्योरेंस कंपनी के विवरण और पॉलिसी अवधि की जानकारी
• पुलिस FIR/ JMFC रिपोर्ट/ अंतिम जांच रिपोर्ट
• चोरी के बारे में संबंधित RTO को संबोधित करके लिखे गए लेटर की एक अप्रूव्ड कॉपी, जिसमें बाइक को "नॉन-यूज़" घोषित किया गया हो

3

आग के कारण नुकसान:

• बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के ओरिजिनल डॉक्यूमेंट
• बाइक के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की सॉफ्ट कॉपी
• राइडर के ड्राइविंग लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी
• फोटो या वीडियो के माध्यम से घटना के प्रमाण दें
• FIR (अगर आवश्यक हो)
• फायर ब्रिगेड की रिपोर्ट (अगर हो तो)

बाइक इंश्योरेंस क्लेम के लिए KYC आवश्यक है

IRDA ने एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग (AML) और काउंटर फाइनेंसिंग ऑफ टेररिज़्म (CFT) पर मास्टर गाइडलाइन स्थापित की. 1st जनवरी 2023 से, बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते या रिन्यू करते समय, KYC करवाना अनिवार्य हो गया है. KYC का अर्थ है अपने कस्टमर को जानें. यह एक प्रोसेस है जिसे पॉलिसीधारक की पहचान सत्यापित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. KYC वेरिफिकेशन के लिए, ID प्रूफ (पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर ID कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि), एड्रेस प्रूफ, पासपोर्ट साइज़ की फोटो और सेल्फ-डिक्लेरेशन जैसे डॉक्यूमेंट सबमिट करने होंगे.
बाइक इंश्योरेंस क्लेम के लिए, यदि क्लेम राशि ₹1 लाख से कम है, तो KYC की आवश्यकता नहीं होती. हालांकि, यदि क्लेम की राशि ₹1 लाख से अधिक है, तो आपको AML/KYC डॉक्यूमेंट देने होंगे, जिनमें ये शामिल हैं ;
1. पैन कार्ड,
2. निवास का प्रमाण, और
3. 2 पासपोर्ट साइज फोटो.

2000+ cashless Garagesˇ Across India

जानें, हमारे टू व्हीलर इंश्योरेंस प्लान्स के बारे में एक्सपर्ट क्या कहते हैं

Mukesh Kumar
मुकेश कुमार | मोटर इंश्योरेंस एक्सपर्ट | इंश्योरेंस इंडस्ट्री में 30+ वर्षों का अनुभव
मेरा सुझाव है कि आप अपना टू व्हीलर इंश्योरेंस एचडीएफसी एर्गो से कराएं, यह एक ऐसा ब्रांड है, जो @1.6 करोड़ से भी ज़्यादा संतुष्ट कस्टमर्स को सेवाएं प्रदान करता है. कैशलेस नेटवर्क गैरेज की बड़ी संख्या और तेज़ कस्टमर सर्विस के साथ, आप अपने वाहन को हुए किसी भी नुकसान की स्थिति में मदद पा सकते हैं. इसके अलावा हर व्यक्ति को अपने वाहन को इंश्योर करना चाहिए और हाल ही में लागू किये गए मोटर वाहन संशोधन अधिनियम 2019 के तहत लगने वाले भारी जुर्माने से बचना चाहिए.

हमारे संतुष्ट ग्राहकों की राय जानें

4.4 स्टार

star हमारे कस्टमर्स ने हमें रेटिंग दी है सभी 1,54,266 रिव्यू देखें
Quote icon
आपकी सेवाएं प्रशंसनीय हैं. मेरे अनुरोध पर आपकी टीम की प्रतिक्रिया तेज़ थी और उन्होंने मेरी पॉलिसी की सही कॉपी पाने में मेरी मदद की. एचडीएफसी एर्गो की बेहतरीन सर्विस के कारण उनके अपने कस्टमर कंपनी के साथ बने हुए हैं.
Quote icon
एचडीएफसी एर्गो का कस्टमर होने पर गर्व है. आपकी मोबाइल ऐप बस शानदार है.
Quote icon
आपकी सेवा उल्लेखनीय है. अपनी पॉलिसी की सॉफ्ट कॉपी खो जाने के बावजूद, मैं इसे आपकी वेबसाइट से आसानी से डाउनलोड करने में सक्षम था.
Quote icon
मेरे वाहन के ओन डैमेज इंश्योरेंस के लिए प्रदान की गई मदद के लिए मैं आपके कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव का आभारी हूं.
Quote icon
आपकी टीम ने ज़िम्मेदारी से समाधान प्रदान किया.
Quote icon
आपकी टीम ने बहुत ही ज़िम्मेदारी और तेज़ी से समस्याओं का समाधान प्रदान किया.
Quote icon
फोन कॉल पर आपकी टीम द्वारा प्रदान किया गया सहयोग बहुत मददगार था.
Quote icon
एचडीएफसी एर्गो सर्वश्रेष्ठ इंश्योरेंस कंपनी है. मैं पिछले 15 वर्षों से इसकी पॉलिसी का उपयोग कर रहा हूं. अगर कुछ हो जाए तो क्लेम करना आसान है.
Quote icon
चेन्नई हेड ऑफिस में आपके कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव ने मेरी बाइक के लिए पुरानी सीरीज़ रजिस्ट्रेशन नंबर वाली PLC को अपडेट/रिन्यू करने में मेरी मदद की.
Quote icon
मैं एचडीएफसी एर्गो द्वारा प्रदान की गई सेवाओं से खुश हूं.
Quote icon
मेरे पास एचडीएफसी एर्गो मेडिकल और एक्सीडेंटल पॉलिसी है. मैं देख सकता हूं कि ये सर्वश्रेष्ठ पॉलिसी हैं और आभारी हूं कि मेरे पास ये हैं.
Quote icon
एचडीएफसी एर्गो सर्वश्रेष्ठ इंश्योरर है और इसने बेहतरीन स्टाफ को नियुक्त किया है.
Quote icon
एचडीएफसी एर्गो के साथ मेरा अनुभव बहुत ही अच्छा रहा है.
Quote icon
मैं एचडीएफसी एर्गो की सेवाओं से संतुष्ट हूं. मेरी अपने दोस्तों को सलाह है कि इंश्योरेंस पॉलिसी एचडीएफसी एर्गो से खरीदें.
Quote icon
समस्या को दर्ज करवाने के बाद आपके कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव ने लगातार मेरी मदद की और इसका समाधान करने के लिए पूरे ध्यान से फॉलो किया. मैं कस्टमर केयर टीम के प्रयासों की सराहना करता हूं. धन्यवाद.
testimonials right slider
testimonials left slider

बाइक इंश्योरेंस से संबं‍धित लेटेस्ट खबरें

Hero MotoCorp Set to Enter UK & Europe with Electric Push2 मिनट का आर्टिकल

हीरो मोटोकॉर्प इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ UK और यूरोप में प्रवेश करने के लिए तैयार है

हीरो मोटोकॉर्प सितंबर 2025 में अपनी वीडा Z इलेक्ट्रिक स्कूटर को UK और यूरोपीय बाजारों में लॉन्च करके अपनी वैश्विक विस्तार रणनीति में एक महत्वपूर्ण मोड़ लाने जा रही है. विकसित मोटरसाइकिल कल्चर और तेज़ी से बढ़ते इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट को लक्षित करते हुए, यह पहल जर्मनी, फ्रांस, स्पेन और यूनाइटेड किंगडम से शुरू होगी.

अधिक पढ़ें
21 जुलाई, 2025 को प्रकाशित
TVS RTX 300 Adventure Tourer Spotted Testing2 मिनट का आर्टिकल

TVS RTX 300 एडवेंचर टूरर की टेस्टिंग जारी

TVS Apache RTX 300 test mule spotted, featuring a new 299cc in-house engine producing 35 HP and 28.5 NM torque. The road-focused adventure tourer rides on 19-inch/17-inch alloy wheels with moderate suspension travel. With high-end features including a TFT display, riding modes, switchable ABS, and traction control systems, it is anticipated to appear in the upcoming months.

अधिक पढ़ें
21 जुलाई, 2025 को प्रकाशित
Bengaluru residents are barely coping with the bike-taxi ban2 मिनट का आर्टिकल

बेंगलुरु के निवासी बाइक-टैक्सी प्रतिबंध का सामना बड़ी मुश्किल कर रहे हैं

बेंगलुरु में बाइक-टैक्सी पर प्रतिबंध के कारण ट्रैफिक जाम में 18% की वृद्धि हुई है. बेंगलुरु में रोज़ाना यात्रा करने वाले लोग बढ़ते दैनिक परिवहन खर्चों से परेशान हैं. महिला यात्री भीड़भाड़ वाले बसों या रात में टैक्सी जैसी वैकल्पिक यात्रा व्यवस्थाओं में सुरक्षा को लेकर अपनी चिंताएं जाहिर कर रही हैं.

अधिक पढ़ें
18 जुलाई, 2025 को प्रकाशित
20% YoY growth in June 2025 for TVS Motor; A total of over 4 lakh units sold!2 मिनट का आर्टिकल

TVS मोटर ने जून 2025 में साल-दर-साल आधार पर 20% की वृद्धि दर्ज की है ; कुल 4 लाख से अधिक यूनिट बेची गई!

TVS मोटर ने जून 2025 की बिक्री में साल-दर-साल 20% की वृद्धि दर्ज की है. घरेलू टू-व्हीलर मार्केट में अच्छा प्रदर्शन करने के साथ-साथ, कंपनी की एक्स्पोर्ट की स्थिति भी बहुत अच्छी है. हालांकि, EV सप्लाई चेन की समस्याओं के कारण अपनी EV टू-व्हीलर की बिक्री थोड़ी कम हो गई है.

अधिक पढ़ें
18 जुलाई, 2025 को प्रकाशित
Ather Energy Gears Up for Affordable EV and Battery Subscription Model2 मिनट का आर्टिकल

किफायती EV और बैटरी सब्सक्रिप्शन मॉडल के लिए एथर एनर्जी गियर

एथर एनर्जी बैटरी-एज़-ए-सर्विस (BaaS) योजना के साथ एक किफायती इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने जा रही है, जिससे ग्राहक बिना बैटरी के स्कूटर खरीद सकते हैं और उपयोग के अनुसार भुगतान कर सकते हैं. कंपनी 2025 तक 350 से 750 स्टोर तक तेज़ी से विस्तार करने की योजना बना रही है, जिसका लक्ष्य भारत के बढ़ते इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में उच्च मार्केट शेयर हासिल करना है.

अधिक पढ़ें
14 जुलाई, 2025 को प्रकाशित
Bajaj Auto Set to Launch Updated GoGo E-Rickshaw2 मिनट का आर्टिकल

अपडेटेड गोगो ई-रिक्शा लॉन्च करेगा बजाज ऑटो

बजाज ऑटो अपने गोगो e-रिक्शा के अगले वर्ज़न को रिलीज़ करने की तैयारी कर रहा है, जिसमें लिथियम-आयन बैटरी होंगी. अपग्रेड किया गया यह विकल्प भारत के प्रतिस्पर्धी इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर सेगमेंट में बाज़ार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने का लक्ष्य रखता है और 40,000 यूनिट की बिक्री करने की दिशा में अग्रसर है. नए मॉडल और मौजूदा गोगो P7012, जिसकी कीमत ₹ 3.83 लाख एक्स-शोरूम है की कीमतों में भी अंतर होगा.

अधिक पढ़ें
14 जुलाई, 2025 को प्रकाशित
slider-right
slider-left

लेटेस्ट टू व्हीलर इंश्योरेंस ब्लॉग पढ़ें

Best Ather Electric Scooters in India

भारत में सर्वश्रेष्ठ एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर

पूरा आर्टिकल देखें
28 जुलाई, 2025 को प्रकाशित
Why Crash Guards Are Not Covered by Bike Insurance

क्रैश गार्ड्स को बाइक इंश्योरेंस में कवर क्यों नहीं किया जाता

पूरा आर्टिकल देखें
28 जुलाई, 2025 को प्रकाशित
Chain and Sprocket in a Bike: Types, Maintenance & Signs of Wear

बाइक में चेन और स्प्रोकेट: प्रकार, मेंटेनेंस और घिसने के संकेत

पूरा आर्टिकल देखें
28 जुलाई, 2025 को प्रकाशित
Front Fork in Bikes: Types, Function & Why It Matters

बाइक में फ्रंट फोर्क: प्रकार, फंक्शन और यह क्यों महत्वपूर्ण है

पूरा आर्टिकल देखें
28 जुलाई, 2025 को प्रकाशित
Reduce Bike Insurance Premium with Online Tools

ऑनलाइन टूल के साथ बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम को कम करें

पूरा आर्टिकल देखें
25 जुलाई, 2025 को प्रकाशित
blog right slider
blog left slider
और ब्लॉग देखें
Two wheeler insurance premium
टू-व्हीलर इंश्योरेंस के प्रकार, कवरेज, ऐड-ऑन आदि से संबंधित प्रश्न हैं? एचडीएफसी एर्गो के 24/7 कस्टमर सपोर्ट से संपर्क करके अपने प्रश्नों के उत्तर पाएं.

टू व्हीलर इंश्योरेंस के बारे में FAQ

पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर क्या है? Plus Icon

कॉम्प्रिहेंसिव पॉलिसी खरीदने पर, आप ऐड-ऑन के रूप में पर्सनल एक्सीडेंट कवर प्राप्त कर सकते हैं, जो दुर्घटना में मृत्यु होने या चोट लगने पर आपको या आपके परिवार को फाइनेंशियल सहायता प्रदान करेगा. आप वाहन में साथ बैठे व्यक्ति के लिए भी यह कवर खरीद सकते हैं. पर्सनल एक्सीडेंट कवर लेना अनिवार्य है और अब आप इसे एक स्टैंडअलोन पॉलिसी के रूप में खरीद सकते हैं. पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस पॉलिसी के लाभों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए यह ब्लॉग पढ़ें.

वैध इंश्योरेंस पॉलिसी के बिना अपने टू-व्हीलर को राइड करने पर क्या दंड है?Plus Icon

मोटर वाहन अधिनियम 1988 के अनुसार, टू-व्हीलर चलाने के लिए वैध थर्ड पार्टी कवर होना अनिवार्य है. अगर आप इसके बिना अपनी बाइक/स्कूटर चला रहे हैं, तो RTO द्वारा आप पर ₹ 2,000 का जुर्माना लगाया जा सकता है या आपको तीन महीनों तक का कारावास हो सकता है. अगर अपराध 2nd-बार हुआ है, तो आपको ₹ 4,000 तक का जुर्माना देना पड़ सकता है और/या तीन महीनों तक की कारावास की सज़ा मिल सकती है.

मैं अपनी बाइक इंश्योरेंस को ऑनलाइन कैसे रिन्यू करूं? Plus Icon

ऑनलाइन बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी रिन्यूअल यह सुनिश्चित करने का एक त्वरित तरीका है कि आपकी बाइक को लगातार इंश्योरेंस कवरेज प्राप्त हो. आपके बाइक इंश्योरेंस को ऑनलाइन रिन्यू करने की प्रक्रिया है
• बाइक इंश्योरर की वेबसाइट पर लॉग-इन करें
• लॉग-इन पोर्टल पर जाएं और अपनी लॉग-इन ID और पासवर्ड दर्ज करें
• रिन्यूअल बटन पर क्लिक करें और जरूरत पड़ने पर अपनी टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी का विवरण दर्ज करें
• अपनी आवश्यकता के अनुसार कोई भी ऐड-ऑन कवर चुनें और जमा करें बटन पर क्लिक करें
• डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या ऑनलाइन बैंकिंग का उपयोग करके रिन्यूअल प्रीमियम का भुगतान करें
• ऑनलाइन रसीद को सावधानीपूर्वक सेव करें और इसकी हार्ड कॉपी भी प्राप्त करें

समाप्त हो चुकी टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी को कैसे रिन्यू करें? Plus Icon

अगर पॉलिसी देय तिथि से पहले रिन्यू नहीं की जाती है, तो यह समाप्त हो जाती है. फिर भी, समाप्त हो चुकी पॉलिसी को ऑनलाइन और ऑफलाइन, दो तरीकों से रिन्यू किया जा सकता है. इसे ऑनलाइन रिन्यू करने के लिए, इंश्योरेंस कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग-इन करें और पॉलिसी विवरण दर्ज करें. इसके बाद आपसे भुगतान करने के लिए कहा जाएगा. भुगतान होने के बाद, आपकी पॉलिसी रिन्यू हो जाएगी और पॉलिसी डॉक्यूमेंट कुछ ही मिनटों में आपके रजिस्टर्ड ईमेल पर भेज दिए जाएंगे. अगर आप इसे ऑफलाइन रिन्यू करना चाहते हैं, तो आपको आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ अपनी बाइक को निरीक्षण के लिए नज़दीकी ब्रांच में ले जाना होगा. अगर आप ऑनलाइन रिन्यू करने का विकल्प चुनते हैं, तो निरीक्षण की कोई आवश्यकता नहीं होगी. तुरंत अपने बाइक इंश्योरेंस को रिन्यू करने के कारण यहां पढ़ें.

टू व्हीलर इंश्योरेंस को ऑनलाइन रिन्यू करने/खरीदने के क्या लाभ हैं? Plus Icon

बाइक इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदना बुद्धिमानी है, क्योंकि यह आसानी से और बिना किसी झंझट के मिलता है. इसमें धोखाधड़ी का कोई खतरा नहीं होता है. इसके अलावा, सब कुछ डिजिटल होने के कारण कोई पेपरवर्क नहीं करना पड़ता है और पॉलिसी आपको आपके रजिस्टर्ड ईमेल ID पर मेल कर दी जाती है. इन लाभों के अलावा, आप आसानी से ऑनलाइन विभिन्न पॉलिसी की तुलना कर सकते हैं और अलग-अलग डिस्काउंट देख सकते हैं.

मुझे अपना टू व्हीलर इंश्योरेंस कब रिन्यू करना चाहिए? Plus Icon

बाइक इंश्योरेंस रिन्यूअल आपकी मौजूदा पॉलिसी की समाप्ति तिथि से पहले किया जाना चाहिए, ताकि आप बिना किसी बाधा के कवरेज का लाभ उठा सकें. आमतौर पर इंश्योरेंस प्रोवाइडर्स पॉलिसी की समाप्ति तिथि से पहले अपने कस्टमर्स को रिमाइंडर्स भेजते हैं. लेकिन अगर आप किसी कारण से भूल जाते हैं तो समाप्ति तिथि के बाद भी इसे रिन्यू कर सकते हैं. अगर आप इसमें 90 दिनों से अधिक की देरी करते हैं, तो आप अपना नो क्लेम बोनस खो देंगे और आपको अधिक इंश्योरेंस प्रीमियम का भुगतान करना होगा. इसके अलावा, देरी से रिन्यूअल कराने पर वाहन का नया निरीक्षण कराना होगा, जो इसके इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू (IDV) को कम कर सकता है.

क्या मैं अपनी मौजूदा एचडीएफसी एर्गो टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यू कर सकता/सकती हूं या अन्य इंश्योरर की पॉलिसी को ऑनलाइन रिन्यू कर सकता/सकती हूं? Plus Icon

दोनों विकल्प उपलब्ध हैं. कस्टमर के रूप में, आपको ऐसी पॉलिसी चुननी चाहिए, जो आपको कम प्रीमियम पर अधिकतम लाभ दे. लेकिन, जब आप एक ही इंश्योरेंस प्रोवाइडर के साथ जारी रखने का फैसला करते हैं, तो आपको अधिक लॉयल्टी लाभ मिलते हैं, जैसे एक्सीडेंट फॉर्गिवनेस (दुर्घटना क्षमा) या कटौती में कमी. 

क्या बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी में हमें पर्सनल एक्सीडेंट कवर मिलता है? Plus Icon

सुप्रीम कोर्ट के हाल ही के आदेश के अनुसार, टू व्हीलर के मालिक/ड्राइवर के लिए पर्सनल एक्सीडेंट (PA) कवर अनिवार्य है. यह पॉलिसी स्टैंडअलोन कवर के रूप में या आपके टू व्हीलर इंश्योरेंस के साथ खरीदी जा सकती है और दुर्घटना के कारण हुई मृत्यु, शारीरिक चोटों या स्थायी विकलांगता के मामले में मालिक को क्षतिपूर्ति प्रदान करती है. यह पिलियन राइडर के लिए अनिवार्य नहीं है.

टू व्हीलर इंश्योरेंस के तहत बम्पर टू बम्पर कवरेज या ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर क्या होता है? Plus Icon

आपके वाहन की कीमत समय के साथ डेप्रिसिएशन के चलते कम होती जाती है. क्लेम सेटल करते समय, इंश्योरर इसी डेप्रिसिएशन की कटौती करता है और आपको क्लेम राशि के एक बड़े हिस्से का भुगतान खुद करना पड़ता है. लेकिन, अगर आपके पास ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर है, तो इंश्योरेंस कंपनी डेप्रिसिएशन राशि की कटौती किए बिना आपको पूरी क्लेम राशि का भुगतान करेगी. ज़ीरो डेप्रिसिएशन ऐड-ऑन खरीदने के लिए आपको अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करना होगा. टू व्हीलर इंश्योरेंस में ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर के बारे में अधिक जानने के लिए यह ब्लॉग पढ़ें.

ऐड-ऑन कवर का क्या मतलब है? Plus Icon

ऐड-ऑन कवर एक अतिरिक्त कवर है, जो आप अपनी इंश्योरेंस पॉलिसी के कवरेज को बढ़ाने के लिए खरीद सकते हैं. ऐड-ऑन कवर, कॉम्प्रिहेंसिव टू व्हीलर इंश्योरेंस में शामिल नहीं होते और इन्हें खरीदने के लिए अतिरिक्त प्रीमियम चुकाने की आवश्यकता होती है. कुछ ऐड-ऑन हैं: ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर, रिटर्न टू इनवॉइस, इंजन और गियर प्रोटेक्शन, एमरजेंसी असिस्टेंस कवर और नो क्लेम बोनस प्रोटेक्शन, जो आप चुन सकते हैं.

समाप्त हो चुकी टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यू करते समय मेरे नो क्लेम बोनस का क्या होगा? Plus Icon

अगर आप पॉलिसी समाप्त होने की तिथि से 90 दिनों के भीतर अपनी टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यू नहीं करते हैं, तो आप अपना नो क्लेम बोनस (NCB) खो देंगे. इसलिए, हमेशा समय-सीमा के भीतर पॉलिसी रिन्यू कराएं.

टू व्हीलर इंश्योरेंस का ऑनलाइन क्लेम फाइल करने के लिए किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है? Plus Icon

आपके टू व्हीलर को नुकसान पहुंचने या उसकी चोरी हो जाने पर, सबसे पहले आपको FIR दर्ज करानी चाहिए. इसके बाद आपको क्लेम फाइल करना चाहिए. इसके लिए RC बुक, ऐक्टिव DL, पॉलिसी डॉक्यूमेंट, FIR की कॉपी, विधिवत हस्ताक्षर किया हुआ क्लेम फॉर्म, एक्सीडेंट स्पॉट पर लिए गए फोटो और इंश्योरर द्वारा मांगे जाने वाले अन्य डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है.

अगर क्षति बहुत कम हो, तो क्या क्लेम न करने का विकल्प चुना जा सकता है? इससे मुझे क्या लाभ होगा? Plus Icon

हां, आप ऐसा कर सकते हैं. अगर नुकसान कम होता है तो क्लेम न करके, आपको अगले वर्ष के प्रीमियम पर अतिरिक्त छूट मिलेगी. उदाहरण के लिए, अगर आपको पहले वर्ष में 20% की छूट मिलती है, तो पूरे वर्ष कोई क्लेम नहीं करके, आपको अगले वर्ष में अतिरिक्त 5%-10% छूट मिलेगी.

क्या टू व्हीलर इंश्योरेंस क्लेम फाइल करने के लिए कोई समय सीमा है? Plus Icon

हां, इसकी समय-सीमा है. आमतौर पर, इंश्योरेंस कंपनियां पॉलिसी होल्डर द्वारा दुर्घटना या चोरी होने के 24 घंटों के भीतर किए गए क्लेम को प्राथमिकता देती हैं. ऐसा नहीं होने पर क्लेम अस्वीकार हो सकता है. अगर आप देर से क्लेम फाइल करते हैं और इसके पीछे कोई खास कारण है, तो कुछ इंश्योरर इस पर विचार कर सकते हैं.

क्या ग्रेस पीरियड के दौरान मेरे टू व्हीलर से कोई दुर्घटना होने पर क्लेम फाइल किया जा सकता है? Plus Icon

नहीं. अगर पॉलिसी समाप्ति तिथि या उससे पहले रिन्यू नहीं की जाती है, तो यह इनएक्टिव हो जाती है, और ऐसे में आपको ग्रेस पीरियड के दौरान कवर नहीं किया जाएगा.

अगर टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी समाप्त होने के एक दिन बाद कोई दुर्घटना होती है, तो क्या क्लेम फाइल किया जा सकता है? Plus Icon

नहीं. आपकी इंश्योरेंस कंपनी किसी भी क्लेम के लिए भुगतान करने के लिए ज़िम्मेदार नहीं है, भले ही यह दुर्घटना से एक दिन पहले समाप्त हो गई हो.

क्लेम प्रोसेस के दौरान सर्वेयर क्या जांच करते हैं? Plus Icon

आपके द्वारा टू व्हीलर को गैरेज में भेजे जाने से पहले सर्वेयर द्वारा यह जांच की जाएगी कि वाहन को कितना नुकसान पहुंचा है. सर्वेयर रिपेयर की लागत का अनुमान लगाते हैं और आगे की प्रोसेसिंग के लिए इंश्योरेंस कंपनी के पास रिपोर्ट जमा करते हैं.

कैशलेस और रीइम्बर्समेंट क्लेम क्या है? Plus Icon

कैशलेस क्लेम के मामले में, आपको बस डिडक्टिबल का भुगतान करना होगा और बाकी बिल का भुगतान आपकी इंश्योरेंस कंपनी द्वारा किया जाएगा. लेकिन आप केवल अपनी इंश्योरेंस कंपनी के नेटवर्क गैरेज में ही कैशलेस क्लेम सर्विसेज़ का उपयोग कर सकते हैं. रीइम्बर्समेंट क्लेम आपको अपनी पसंद के किसी भी गैरेज को चुनने की सुविधा देता है, लेकिन ऐसे में आपको बिल की पूरी राशि का भुगतान खुद करना होगा और बाद में इसे रीइम्बर्स किया जाएगा.

टू व्हीलर इंश्योरेंस क्लेम अस्वीकृत होने के सामान्य कारण कौन से हैं? Plus Icon

क्लेम अस्वीकार होने के कुछ सामान्य कारण हैं: पॉलिसी की समाप्ति, अधूरी या गलत जानकारी प्रदान करना, वह नुकसान जिसे पॉलिसी में कवर नहीं किया जाता, समय-सीमा बीतने के बाद क्लेम दर्ज करना, मान्य DL के बिना ड्राइविंग करना, नशे में ड्राइविंग करना और झूठे क्लेम करना. क्लेम अस्वीकार होने के कारणों के बारे में अधिक जानकारी के लिए यह ब्लॉग पढ़ें.

मेरी नौकरी और स्थान में बदलाव होने पर, मेरी टू व्हीलर पॉलिसी का क्या होगा? Plus Icon

बाइक की इंश्योरेंस पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं होगा, लेकिन प्रीमियम उस जगह के आधार पर बदल जाएगा, जहां आप जाएंगे. मेट्रो सिटीज़ में आमतौर पर देश के अन्य स्थानों की तुलना में अधिक प्रीमियम होता है. चाहे आपके लोकेशन या नौकरी में बदलाव हो, आपको इंश्योरेंस कंपनी को सूचित करना होगा, ताकि आपका विवरण अपडेट किया जा सके.

टू व्हीलर इंश्योरेंस के लिए वाहन की वैल्यू (IDV - इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू) कैसे निर्धारित की जाती है? Plus Icon

इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू (IDV) आपके वाहन की वर्तमान मार्केट वैल्यू है. इसकी गणना निर्माता की बिक्री कीमत से वाहन की डेप्रिसिएशन लागत को घटाकर की जाती है. रजिस्ट्रेशन लागत, इंश्योरेंस लागत और रोड टैक्स IDV में शामिल नहीं होते हैं. और, अगर एक्सेसरीज़ को बाद में फिट किया जाता है, तो उनके लिए IDV की गणना अलग से की जाती है.

पॉलिसी डॉक्यूमेंट प्राप्त करने के बाद मैं अपने टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी विवरण में बदलाव कैसे करूं? Plus Icon

आपको अपने इंश्योरेंस प्रदाता से संपर्क करना चाहिए और उनसे अपनी टू-व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी में आवश्यक बदलाव को शामिल करने का अनुरोध करना चाहिए.

यदि मैं अपना टू व्हीलर बेचता हूं, तो मेरी टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी का क्या होगा? Plus Icon

अपनी बाइक बेचते समय, बाइक के नए मालिक को आपकी इंश्योरेंस पॉलिसी ट्रांसफर करना आवश्यक है. ऐसा करके, आप भविष्य में बाइक के किसी भी दुर्घटना में शामिल होने पर सभी लायबिलिटी से मुक्त होंगे. हालांकि, आपकी पॉलिसी में संचित नो क्लेम बोनस को आपके नाम पर ट्रांसफर किया जा सकता है, जिसे आपके नए वाहन के लिए उपयोग किया जा सकता है. बिक्री के समय आपके पास मौजूदा पॉलिसी को कैंसल करने का विकल्प भी होता है.

क्या मैं अपनी वर्तमान इंश्योरेंस पॉलिसी को नए वाहन पर ट्रांसफर कर सकता/सकती हूं? Plus Icon

हां, आप अपने नए वाहन के लिए मौजूदा इंश्योरेंस को ट्रांसफर कर सकते हैं. आपको वाहन में बदलाव के बारे में इंश्योरेंस कंपनी को सूचित करना होगा और अगर प्रीमियम में कोई अंतर होता है, तो अंतर का भुगतान भी करना होगा.

अगर मेरी बाइक में एंटी-थेफ्ट है, तो पॉलिसी प्रीमियम पर डिस्काउंट मिलता है? Plus Icon

हां, अगर आप ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) द्वारा प्रमाणित एंटी-थेफ्ट डिवाइस को इंस्टॉल करते हैं, तो आप अपने इंश्योरेंस प्रीमियम पर डिस्काउंट के लिए पात्र हैं. एंटी-थेफ्ट गैजेट इंश्योरर के जोखिम के कारक को कम करता है.

अपना बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी नंबर कैसे खोजें? Plus Icon

इंश्योरेंस प्रोवाइडर या रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस या स्टेट ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. आप सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट भी देख सकते हैं - VAHAN (https://parivahan.gov.in/parivahan/). पॉलिसी नंबर और इंश्योरेंस स्टेटस जानने के लिए अपनी बाइक का रजिस्ट्रेशन विवरण दर्ज करें.

अगर मेरी मोटरसाइकिल खो जाती है या चोरी हो जाती है तो क्या करना चाहिए? क्या मुझे अपनी बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी से कोई लाभ मिल सकता है? Plus Icon

चोरी या 'पूर्ण नुकसान' के मामले में, मालिक को बाइक के इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू का भुगतान किया जाएगा. इंश्योरेंस कंपनी चोरी हुई बाइक को ट्रैक करने के लिए एक प्राइवेट इन्वेस्टीगेटर को नियुक्त कर सकती है. ऐसे मामलों में, क्लेम सेटलमेंट प्रोसेस में थोड़ा समय लग सकता है. किसी भी तरह की गलती से बचने के लिए पॉलिसी होल्डर को तुरंत FIR फाइल करना चाहिए, इंश्योरर और RTO को सूचित करना चाहिए और आवश्यक डॉक्यूमेंट तैयार रखने चाहिए.   

क्या पॉलिसी की अवधि के दौरान बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी को कैंसल किया जा सकता है? Plus Icon

हां, पॉलिसी अवधि के दौरान किसी भी समय पॉलिसी कैंसल की जा सकती है. लेकिन रिफंड प्राप्त करने के लिए, इंश्योरेंस कंपनी के कुछ नियम और शर्तें हैं, जिनका आपको पालन करना चाहिए.

इंश्योर्ड व्यक्ति टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी की डुप्लीकेट कॉपी कैसे प्राप्त कर सकता है? इसके लिए शुल्क क्या हैं? Plus Icon

ऑनलाइन पॉलिसी की डुप्लीकेट कॉपी प्राप्त करने के लिए, इंश्योरेंस प्रोवाइडर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने अकाउंट में लॉग-इन करें और पॉलिसी नंबर, नाम आदि जैसे विवरण दर्ज करें. डॉक्यूमेंट प्राप्त करने के बाद उसे डाउनलोड और प्रिंट करें. ऑफलाइन प्रोसेस में, आपको इंश्योरर को सूचित करना होगा और नज़दीकी पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराना होगा. इसके साथ पॉलिसी नंबर, नाम आदि विवरण के साथ एप्लीकेशन लिखते हुए कारण बताना होगा कि डॉक्यूमेंट कैसे खो गया. अंत में, आपको अपने पॉलिसी डॉक्यूमेंट की डुप्लीकेट कॉपी के लिए इंश्योरर के साथ बॉन्ड पर हस्ताक्षर करना होगा. 

टू व्हीलर पॉलिसी की प्रीमियम राशि को प्रभावित करने वाले कारक कौन से हैं? Plus Icon

प्रीमियम की राशि इंश्योरेंस के प्रकार, क्लेम हिस्ट्री, बाइक के मॉडल, आयु और आपकी बाइक के रजिस्ट्रेशन लोकेशन, जैसे कई कारकों पर निर्भर करती है. अधिक पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

अगर मेरी पिछली बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी पहले ही समाप्त हो चुकी है, तो मुझे क्या करना चाहिए? Plus Icon

समाप्त हो चुकी इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ टू व्हीलर चलाना एक दंडनीय अपराध है. नो क्लेम बोनस जैसे कुछ लाभ बनाए रखने के लिए आप इसे 90 दिनों के भीतर रिन्यू कर सकते हैं. निर्धारित अवधि के बाद, पॉलिसी रिन्यू नहीं की जा सकती है और आपको सही डॉक्यूमेंटेशन और वेरिफिकेशन प्रोसेस के माध्यम से एक नई पॉलिसी खरीदनी होगी.

मुझे अपनी टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी की अवधि के दौरान क्लेम करने के बाद भी नो-क्लेम बोनस का लाभ लेना है. मुझे क्या करना चाहिए? Plus Icon

अपनी कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस या स्टैंडअलोन ओन डैमेज इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ NCB प्रोटेक्शन ऐड-ऑन कवर खरीदकर आप क्लेम करने के बावजूद नो क्लेम बोनस लाभ (NCB) खोने से बच सकते हैं. नो क्लेम बोनस ऐड-ऑन कवर के साथ आप NCB लाभ खोए बिना पॉलिसी अवधि के दौरान दो बार क्लेम कर सकते हैं. लेकिन, आपका NCB लाभ समाप्त न हो इसके लिए अपनी बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी को समाप्त होने के 90 दिनों के भीतर रिन्यू ज़रूर करवाएं.

मुझे अपने बाइक इंश्योरेंस के लिए IDV अधिक नहीं रखनी है. क्या इसका मेरी टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी पर कोई प्रभाव पड़ता है? Plus Icon

अगर आप इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू को कम रखते हैं, तो आपके बाइक इंश्योरेंस की प्रीमियम दर कम होगी. इंश्योरेंस प्रदाता के लिए कम IDV का अर्थ है कम देयता, इसलिए टू व्हीलर इंश्योरेंस में उन्हें कम प्रीमियम देना पड़ता है. लेकिन, अगर आपकी IDV कम है, तो क्लेम सेटलमेंट के दौरान आपको इंश्योरेंस प्रदाता से राशि भी कम मिलेगी. इसलिए, कम IDV के कारण भुगतान भी कम होगा, जिससे आपको बाइक के रिपेयर के लिए अपनी जेब से अधिक खर्च करना पड़ेगा.

अगर मेरी बाइक हाईवे पर कहीं खराब हो जाती है, तो मुझे अपने इंश्योरेंस प्रदाता से मदद चाहिए. मुझे क्या करना चाहिए?  Plus Icon

अगर आपकी बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ एमरजेंसी रोडसाइड असिस्टेंस ऐड-ऑन कवर है, तो अपनी बाइक के खराब होने पर आप अपने इंश्योरेंस प्रदाता से संपर्क कर सकते हैं. वे आपकी लोकेशन पर एक मैकेनिक या टेक्नीशियन भेजेंगे. यह मैकेनिक बैटरी जंप-स्टार्ट करने, फ्लैट टायर या बाइक को गैरेज तक टो करने जैसी समस्याओं में मदद कर सकता है.

क्या बाढ़ की स्थिति में अपने टू व्हीलर इंजन को हुए नुकसान के लिए कवरेज लिया जा सकता है? Plus Icon

हां, अपनी कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस या ओन डैमेज इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ उपलब्ध इंजन प्रोटेक्शन ऐड-ऑन कवर के साथ, आप पानी के रिसाव, दुर्घटनाओं और अन्य समस्याओं से इंजन को होने वाले नुकसान के लिए कवरेज प्राप्त कर सकते हैं.

टू व्हीलर कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी क्या है? Plus Icon

कॉम्प्रिहेंसिव प्लान आपके अपने वाहन और थर्ड पार्टी को हुए नुकसान से सुरक्षा प्रदान करता है. दुर्घटनाओं के अलावा यह बाढ़, तूफान आदि जैसी किसी प्राकृतिक आपदाओं से वाहन की चोरी और नुकसान और मानव निर्मित घटनाओं, जैसे दंगों और तोड़-फोड़ को भी कवर करता है. कानून के अनुसार थर्ड पार्टी पॉलिसी खरीदना अनिवार्य है, जबकि विशेषज्ञ बाइक मालिकों को बड़े कवरेज के लिए कॉम्प्रिहेंसिव पॉलिसी चुनने की सलाह देते हैं.

ज़ीरो डेप्रिसिएशन टू व्हीलर इंश्योरेंस का क्या मतलब है? Plus Icon

ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर आपकी मौजूदा पॉलिसी के लिए एक ऐड-ऑन कवर है. समय बीतने के साथ बाइक की वैल्यू कम होती है. डेप्रिसिएशन रेट के कारण कम मार्केट वैल्यू होती है. जिस समय नया वाहन शोरूम से निकाला जाता है, तब उसकी वैल्यू में 5-10% की कमी हो जाती है, क्योंकि अगला खरीदार सेकंड-हैंड वाहन खरीद रहा है. इसलिए, अगर आपने कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी का विकल्प चुना है, तो भी बाइक की चोरी या कुल हानि के बाद बाइक के पार्ट की डेप्रिसिएटेड वैल्यू के अनुसार आपको क्लेम राशि मिलेगी. उदाहरण के लिए, अगर आपकी ₹90,000 बाइक की डेप्रिशिएटेड वैल्यू ₹60,000 है, तो आपको बाद वाला मिलेगा. अगर आपके पास ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर है, तो आपको ₹ 90,000 मिलेगा. यह ऐड-ऑन कवर डेप्रिसिएशन फैक्टर को समाप्त कर देता है.

टू व्हीलर इंश्योरेंस के तहत इमरजेंसी असिस्टेंस प्रोग्राम कैसे काम करता है? Plus Icon

इमरजेंसी असिस्टेंस कवर का विकल्प चुनने के बाद, आपको किसी भी टेक्निकल या मैकेनिकल ब्रेकडाउन समस्या के लिए चौबीस घंटे सहायता मिलती है. यह ऐड-ऑन लाभ साइट पर मामूली रिपेयरिंग, पंक्चर टायर्स, बैटरी जंप स्टार्ट, टैंक को दोबारा भरने, चाबी खो जाने में मदद, डुप्लीकेट चाबी की समस्या और आपके रजिस्टर्ड एड्रेस से 100 किमी तक के टोइंग शुल्क को भी कवर करता है. कुछ मामलों में, अगर पॉलिसी होल्डर को बाइक की मरम्मत होने के दौरान एकोमोडेशन (निवास करने) की आवश्यकता होती है, तो इंश्योरर एकोमोडेशन से संबंधित खर्च को भी वहन करता है.

क्या सॉफ्टकॉपी का प्रिंटआउट ओरिजिनल डॉक्यूमेंट के रूप में काम करेगा?Plus Icon

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार, ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन का रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस आदि जैसे डॉक्यूमेंट की डिजिटल कॉपी, जो डिजिलॉकर या एम-परिवहन मोबाइल ऐप में स्टोर किए जाते हैं, ये कानूनी रूप से स्वीकार किए जाते हैं. इनके ओरिजिनल पेपर या फोटोकॉपी रखना अब अनिवार्य नहीं है. आपकी टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी की सॉफ्टकॉपी का प्रिंटआउट ओरिजिनल डॉक्यूमेंट के रूप में कार्य करता है.

यदि मैं ऑटोमोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया का सदस्य हूं तो क्या मैं डिस्काउंट के लिए पात्र हूं? Plus Icon

हां. अगर पॉलिसी होल्डर ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) का सदस्य है, तो भारत की अधिकांश इंश्योरेंस कंपनियां प्रीमियम पर डिस्काउंट प्रदान करती हैं.

इलेक्ट्रिकल और नॉन-इलेक्ट्रिकल एक्सेसरीज़ क्या हैं? आप उनके मूल्य की गणना कैसे करते हैं? Plus Icon

इलेक्ट्रिकल और नॉन-इलेक्ट्रिकल एक्सेसरीज़ वे फिटिंग हैं, जिन्हें लोग अपने वाहन में लगाते हैं. इलेक्ट्रिकल एक्सेसरीज़ में आमतौर पर म्यूज़िक सिस्टम, फॉग लाइट, LCD TV आदि शामिल हैं. नॉन-इलेक्ट्रिकल एक्सेसरीज़ में सीट कवर, व्हील कैप्स, CNG किट और अन्य इंटीरियर फिटिंग शामिल हैं. उनके मूल्य की गणना उनके शुरुआती बाज़ार मूल्य के अनुसार की जाती है और फिर डेप्रिसिएशन दर लागू की जाती है.

क्या मुझे अपनी पॉलिसी के साथ ऐड-ऑन प्राप्त होंगे? Plus Icon

कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस में ऐड-ऑन्स शामिल नहीं हैं. कवरेज को बढ़ाने के लिए, आपको थोड़े अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करके ऐड-ऑन कवर खरीदना होगा. कुछ ऐड-ऑन कवर हैंः ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर, रोड असिस्टेंस, इंजन प्रोटेक्शन, रिटर्न टू इनवॉइस.

बाइक इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट क्या हैं? Plus Icon

बाइक इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदने के लिए निम्न डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती हैः आइडेंटिटी प्रूफ (ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट/आधार कार्ड/PAN कार्ड/सरकार द्वारा जारी ID कार्ड), एड्रेस प्रूफ (ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट/बैंक या पोस्ट ऑफिस पासबुक/सरकार द्वारा जारी एड्रेस प्रूफ), हाल की पासपोर्ट साइज़ फोटो, मान्य ड्राइविंग लाइसेंस, बाइक का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड विवरण (ऑनलाइन भुगतान के लिए).

किन मामलों में वाहन का इंस्पेक्शन अनिवार्य है? Plus Icon

अगर आप समाप्ति तिथि के बाद अपने वाहन की पॉलिसी ऑफलाइन रिन्यू करते हैं, तो वाहन का इंस्पेक्शन अनिवार्य है. आपको इंस्पेक्शन के लिए अपनी बाइक को आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ इंश्योरर के पास ले जाना होगा.

बाइक के लिए कौन सा ऑनलाइन टू व्हीलर इंश्योरेंस सबसे अच्छा है? Plus Icon

सर्वश्रेष्ठ पॉलिसी वह है, जो आपको कम प्रीमियम पर अधिकतम लाभ देती है. आप यह देखने के लिए ऑफर की तुलना कर सकते हैं कि कौन सा प्लान आपकी ज़रूरतों के अनुसार सबसे अच्छा है. ऑनलाइन इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना तेज़ और आसान है, क्योंकि आपको इंश्योरर के ऑफिस जाने या प्रमाणित इंश्योरेंस एजेंट से पॉलिसी प्राप्त करने की आवश्यकता नहीं होती है. ऑनलाइन प्रोसेस से आपको कुछ डिस्काउंट प्राप्त प्राप्त होता है, क्योंकि इंश्योरेंस कंपनी एजेंट कमीशन की बचत कर सकती है और आपको उसका लाभ दे सकती है.

थर्ड-पार्टी और कॉम्प्रिहेंसिव टू व्हीलर इंश्योरेंस के बीच क्या अंतर है? Plus Icon

दोनों के बीच मुख्य अंतर कवरेज का है. थर्ड पार्टी इंश्योरेंस, दुर्घटना के कारण केवल थर्ड पार्टी को हुए नुकसान को कवर करता है, जबकि कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस आपके वाहन को हुए नुकसान के साथ-साथ दुर्घटना में शामिल थर्ड पार्टी के लिए भी पूरी सुरक्षा प्रदान करता है. कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस आपके टू व्हीलर को चोरी, दुर्घटनाओं और प्राकृतिक आपदाओं, जैसे-बाढ़, चक्रवात आदि के कारण होने वाले नुकसान से भी बचाता है. मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के अनुसार थर्ड पार्टी इंश्योरेंस अनिवार्य है. अधिक जानकारी के लिए यहां पढ़ें.

अगर कोई और मेरी बाइक उधार लेता है, तो मोटरसाइकिल इंश्योरेंस कैसे काम करता है? Plus Icon

अगर कोई आपकी बाइक उधार लेता है और बाइक या थर्ड पार्टी को नुकसान पहुंचाता है, तब भी आपकी बाइक को इंश्योरेंस पॉलिसी में निर्धारित नुकसान और क्षति के लिए कवर किया जाएगा. आपके पास बाइक और पॉलिसी के सही डॉक्यूमेंट होने चाहिए. इसके अलावा, अगर दुर्घटना के समय राइडर नशे में या मान्य टू व्हीलर ड्राइविंग लाइसेंस के बिना वाहन चला रहा था, तो आपको कोई क्षतिपूर्ति नहीं दी जाएगी.

क्या मुझे किसी और की बाइक की सवारी करने के लिए मोटरसाइकिल इंश्योरेंस की आवश्यकता है? Plus Icon

इस मामले में इंश्योरेंस का कोई उपयोग नहीं होगा. अगर आप किसी और की बाइक सवारी करते समय दुर्घटना करते हैं, तो आप किसी भी क्लेम के लिए पात्र नहीं होंगे, क्योंकि आप बाइक के रजिस्टर्ड यूज़र नहीं हैं.

क्या मैं एक इंश्योरर से किसी दूसरे इंश्योरर को अपना संचित NCB ट्रांसफर कर सकता/सकती हूं? Plus Icon

हां, जब आप एक इंश्योरर से दूसरे इंश्योरर में स्विच करते हैं, तो NCB ट्रांसफर किया जा सकता है.

बाइक इंश्योरेंस का स्टेटस कैसे चेक करें? Plus Icon

अपने इंश्योरर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और फिर पॉलिसी विवरण देखने के लिए अपने अकाउंट में लॉग-इन करें. अगर लॉग-इन करते समय आपको समस्या हो रही है, तो अपनी रजिस्टर्ड ईमेल ID पर भेजे गए पॉलिसी डॉक्यूमेंट को देखें.

इंश्योरेंस प्रीमियम क्या है? Plus Icon

इंश्योरेंस प्रीमियम वह राशि है, जो इंश्योर्ड व्यक्ति पॉलिसी को ऐक्टिव रखने के लिए समय-समय पर इंश्योरर को भुगतान करता है. प्रीमियम की लागत इंश्योर्ड व्यक्ति की आयु, स्थान, कवरेज का प्रकार, और क्लेम हिस्ट्री जैसे कारकों पर निर्भर करती है. समय पर प्रीमियम का भुगतान न करने से पॉलिसी खत्म हो सकती है.

टू व्हीलर इंश्योरेंस को ऑनलाइन खरीदने के लिए मुझे क्या-क्या जानकारी सबमिट करनी होगी? Plus Icon

अब, डॉक्यूमेंटेशन प्रोसेस बहुत आसान हो गया है. ऑनलाइन पॉलिसी खरीदते समय, आपको आइडेंटिटी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, ड्राइविंग लाइसेंस की जानकारी, रजिस्ट्रेशन नंबर और अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) नंबर और कुछ पासपोर्ट साइज़ फोटो जैसी कुछ बेसिक जानकारी प्रदान करनी पड़ती है.

टू व्हीलर इंश्योरेंस में एंडोर्समेंट क्या है? Plus Icon

मौजूदा इंश्योरेंस पॉलिसी में कोई बदलाव या संशोधन एंडोर्समेंट के माध्यम से किया जाता है. दूसरे शब्दों में, एंडोर्समेंट एक ऐसा डॉक्यूमेंट है, जिसमें पॉलिसी में संशोधन शामिल किए जाते हैं. संशोधन ओरिजिनल कॉपी में नहीं, बल्कि एंडोर्समेंट सर्टिफिकेट में किए जाते हैं. एंडोर्समेंट 2 प्रकार के हैं - प्रीमियम-आधारित एंडोर्समेंट और नॉन-प्रीमियम आधारित एंडोर्समेंट.

बाइक इंश्योरेंस में IDV क्या है? Plus Icon

आपकी बाइक की इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू (IDV) वह सम इंश्योर्ड कवरेज है, जिसे आप अपने टू व्हीलर के पूर्ण नुकसान या क्षति के मामले में क्लेम कर सकते हैं. आसान शब्दों में कहें, तो यह आपके टू व्हीलर की वर्तमान मार्केट वैल्यू है. IDV जितना बड़ा होगा, इंश्योरेंस प्रीमियम उतना अधिक होगा.

टू व्हीलर इंश्योरेंस का उपयोग क्या है?Plus Icon

टू व्हीलर इंश्योरेंस दुर्घटनाओं, चोरी या आपके वाहन को होने वाली क्षति जैसी अप्रत्याशित घटनाओं के कारण वाहन को पहुंचने वाले नुकसान के लिए कवरेज प्रदान करता है.

2 व्हीलर इंश्योरेंस में कितनी बार क्लेम किया जा सकता है?Plus Icon

भारत में, टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी अवधि के तहत एक वर्ष में क्लेम की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं है.

टू व्हीलर इंश्योरेंस के नए नियम क्या हैं?Plus Icon

टू व्हीलर इंश्योरेंस के नए नियमों के अनुसार, नया टू व्हीलर खरीदते समय अपनी बाइक के लिए 5-वर्ष का बंडल्ड थर्ड पार्टी कवर लेना अनिवार्य है.

क्या आपकी वेबसाइट से अपने नए स्कूटर के लिए बाइक इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदा जा सकता है?Plus Icon

हां, एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट से बिना किसी परेशानी के अपने नए स्कूटर के लिए बाइक इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदा जा सकता है.

क्या बाइक इंश्योरेंस खरीदते समय अपने स्कूटर के लिए केवल ओन डैमेज कवर का विकल्प चुना जा सकता है?Plus Icon

आप बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते समय अपने स्कूटर के लिए ओन डैमेज कवर का विकल्प चुन सकते हैं, हालांकि, आपके पास अनिवार्य थर्ड पार्टी कवर भी होना चाहिए. अगर आप कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी चुनते हैं, तो आपको थर्ड पार्टी लायबिलिटी और ओन डैमेज दोनों के लिए कवरेज मिलेगा.

टू व्हीलर इंश्योरेंस में PA कवर क्या है? क्या यह आवश्यक है Plus Icon

पर्सनल एक्सीडेंट (PA) कवर टू व्हीलर इंश्योरेंस के साथ उपलब्ध एक ऐड-ऑन कवर है, जो दुर्घटना में चोट या मृत्यु के मामले में मालिक या उनके परिवार को क्षतिपूर्ति प्रदान करता है. सड़क पर वाहन चलाने के लिए सभी टू-व्हीलर मालिकों के पास PA कवर होना अनिवार्य है.

क्या टू व्हीलर इंश्योरेंस की लागत पर टू व्हीलर के मॉडल का प्रभाव पड़ता है? Plus Icon

हां, टू व्हीलर के मॉडल और उनकी इंजन क्यूबिक क्षमता का प्रभाव टू व्हीलर इंश्योरेंस प्रीमियम की कीमत पर पड़ता है.

बाइक इंश्योरेंस के लिए भुगतान के विभिन्न तरीके क्या हैं? Plus Icon

आप एचडीएफसी एर्गो वेबसाइट पर गेटवे सिस्टम, UPI, डेबिट/क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं.

मैं अपना बाइक इंश्योरेंस ऑनलाइन कैसे चेक करूं?Plus Icon

बाइक इंश्योरेंस को ऑनलाइन चेक करने के विभिन्न तरीके हैं. आप RTO पोर्टल या परिवहन की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. "ऑनलाइन बाइक इंश्योरेंस चेक करें" के निर्धारित सेक्शन पर जाएं और अपने टू व्हीलर का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें. इसके अलावा, आप इंश्योरर की वेबसाइट पर जाकर बाइक इंश्योरेंस को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं और अपनी पॉलिसी का स्टेटस जानने के लिए अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या पॉलिसी नंबर दर्ज करें. आप टू व्हीलर इंश्योरेंस पेज पर भी जा सकते हैं, बाइक इंश्योरेंस को ऑनलाइन चेक करने के लिए अपना रजिस्टर्ड वाहन नंबर दर्ज करें.

क्या यह ऑनलाइन चेक किया जा सकता है कि मेरी बाइक का इंश्योरेंस हुआ है या नहीं? Plus Icon

हां, आप परिवहन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बाइक इंश्योरेंस का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. इंश्योरर की वेबसाइट पर जाकर भी बाइक इंश्योरेंस चेक किया जा सकता है. बाइक इंश्योरेंस की समाप्ति तिथि ऑनलाइन चेक करने के लिए, पॉलिसीधारक को बस अपना पॉलिसी नंबर या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. आप इंश्योरर के टू व्हीलर इंश्योरेंस लैंडिंग पेज पर वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके भी बाइक इंश्योरेंस को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

2-व्हीलर इंश्योरेंस का विवरण कैसे प्राप्त करें? Plus Icon

आप संबंधित राज्य परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर और वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर प्रदान करके टू-व्हीलर इंश्योरेंस का विवरण प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा, आप इंश्योरेंस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो की वेबसाइट से भी यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

5-वर्ष का बाइक इंश्योरेंस क्या है? Plus Icon

यह एक लॉन्ग-टर्म बाइक इंश्योरेंस प्लान है जो 5 वर्षों के लिए मान्य है. यह पांच वर्ष के थर्ड-पार्टी कवर के साथ एक वर्ष के ओन डैमेज कवर के साथ आता है.

2-व्हीलर इंश्योरेंस की तिथि कैसे चेक करें? Plus Icon

इसे चेक करने के लिए, आप इंश्योरर की ऐप या वेबसाइट पर लॉग-इन कर सकते हैं और वहां से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. या फिर, आप वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से इसे एम-परिवहन ऐप पर चेक कर सकते हैं.

110 cc के अंदर सबसे अच्छी बाइक कौन सी हैं? Plus Icon

भारत में 110cc कैटेगरी में कुछ लोकप्रिय बाइक TVS स्पोर्ट 110, होंडा लिवो 110, बजाज प्लैटिना 100, TVS रेडियन 110, TVS स्टार्ट सिटी प्लस, हीरो स्प्लेंडर+, आदि हैं.

110cc के अंदर टॉप स्कूटर कौन से हैं? Plus Icon

भारत में, 110 cc स्कूटर सेगमेंट में होंडा ऐक्टिवा 6G, TVS ज़ेस्ट 110, होंडा डियो, हीरो ज़ूम 110 आदि शामिल हैं.

बाइक इंश्योरेंस कौन ले सकता है? Plus Icon

जिन व्यक्तियों के पास नई या सेकेंड-हैंड बाइक है, वो बाइक इंश्योरेंस खरीद सकते हैं. इसके अलावा, व्यक्ति की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए और उसके पास मान्य DL होना चाहिए.

बाइक का EMI स्टेटस कैसे चेक करें? Plus Icon

आप लेंडर की ऑफिशियल ऐप या वेबसाइट से अपनी बाइक की EMI स्टेटस चेक कर सकते हैं. इसके अलावा, आप अपनी हाइपोथिकेशन स्थिति जानने के लिए एम-परिवहन पर बाइक की वर्चुअल RC चेक कर सकते हैं.

भारत में ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर क्या हैं? Plus Icon

भारत में कुछ सबसे अधिक मांग वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं बजाज चेतक, TVS आइक्यूब, होंडा ऐक्टिव e, ओला S1 प्रो, एथर 450X, एथर रिज़्टा, हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा आदि.

2-व्हीलर इंश्योरेंस की कॉपी कैसे प्राप्त करें? Plus Icon

इंश्योरर की आधिकारिक ऐप या वेबसाइट पर जाएं, अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग-इन करें, संबंधित बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी चुनें और सॉफ्ट कॉपी प्राप्त करने के लिए डाउनलोड करें बटन पर क्लिक करें.

व्हीलर इंश्योरेंस लेते समय हम कौन से ऐड-ऑन चुन सकते हैं? Plus Icon

टू-व्हीलर इंश्योरेंस खरीदते समय, आप ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर, नो क्लेम बोनस प्रोटेक्शन, एमरजेंसी असिस्टेंस कवर, रिटर्न टू इनवॉइस कवर आदि जैसे उपयोगी ऐड-ऑन चुन सकते हैं.

क्या बाइक इंश्योरेंस ऑटोमैटिक रूप से रिन्यू होता है?Plus Icon

नहीं. आमतौर पर, बाइक इंश्योरेंस ऑटोमैटिक रूप से रिन्यू नहीं होता, हालांकि कुछ प्रदाता ऑटो-रिन्यूअल की सुविधा प्रदान करते हैं. इंश्योरर की ऑफिशियल ऐप या वेबसाइट का उपयोग पर जाएं, अपने रजिस्टर्ड विवरण के साथ लॉग-इन करें. अपनी पॉलिसी चुनें या विवरण प्राप्त करने के लिए मौजूदा पॉलिसी नंबर दर्ज करके, प्लान को सत्यापित करें. इसके बाद बदलाव (अगर आवश्यक हो) करके इसे मैनुअल रूप से रिन्यू करें और इसे पूरा करने के लिए रिन्यूअल के लिए भुगतान कर सकते हैं.

टू-व्हीलर इंश्योरेंस में ग्रेस पीरियड क्या है?Plus Icon

टू-व्हीलर इंश्योरेंस में ग्रेस पीरियड एक निश्चित समय-सीमा है, जो इंश्योरर पॉलिसीधारकों को प्रदान करते हैं. इस अवधि के भीतर, पॉलिसीधारक बिना अपने कवरेज लाभों को खोए अपनी समाप्त हो चुकी बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यू कर सकते हैं. ग्रेस पीरियड आमतौर पर समाप्ति की तिथि से 30 से 90 दिनों के बीच होता है.

क्या सिंगल-इयर इंश्योरेंस प्लान की तुलना में मल्टी-इयर बाइक पॉलिसी खरीदना बेहतर है?Plus Icon

हां. मल्टी-ईयर बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी एक वर्ष के प्लान से बेहतर हो सकती है, क्योंकि आपको एक ही भुगतान के साथ लंबी अवधि के लिए कवरेज लाभ मिलते हैं. इससे बार-बार पॉलिसी रिन्यू करने की झंझट नहीं रहती और रिन्यूअल भूलने या पॉलिसी बंद होने का खतरा भी नहीं रहता.

अगर मेरी रिन्यूअल की तारीख निकल जाए, तो क्या होगा?Plus Icon

अगर आपकी बाइक इंश्योरेंस रिन्यूअल की तारीख निकल जाती है, तो आपकी पॉलिसी समाप्त हो जाएगी, जिससे आपको और आपकी बाइक को नुकसान और देयताओं का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, कवरेज लाभ प्राप्त करने के लिए, अब भी आपके पास ग्रेस पीरियड के भीतर अपने समाप्त हो चुके प्लान को रिन्यू करने मौका होता है. लेकिन अगर आप इस अवधि के भीतर अपने प्लान को रिन्यू नहीं करते हैं, तो आपकी पॉलिसी समाप्त हो जाएगी और आपको एक नया प्लान खरीदना होगा.

ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर के तहत कितने क्लेम किए जा सकते हैं?Plus Icon

ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर के तहत अनुमत क्लेम की कुल संख्या इंश्योरर के आधार पर अलग-अलग होती है. एचडीएफसी एर्गो विशेष रूप से बाइक इंश्योरेंस ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर के तहत अनुमत अधिकतम क्लेम का उल्लेख नहीं करता है. विशिष्ट विवरण के लिए, पॉलिसी नियमावली को ध्यान से चेक करें. अगर आप अधिक सहायता चाहते हैं, तो हमसे care@hdfcergo.com पर संपर्क करें.

बाइक इंश्योरेंस के लिए IDV कैसे निर्धारित करें​Plus Icon

बाइक इंश्योरेंस में इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू या IDV वह अधिकतम राशि है, जिसका भुगतान इंश्योरेंस योग्य जोखिम से इंश्योर्ड बाइक को कुल नुकसान/क्षति के मामले में इंश्योरर पॉलिसीधारक को क्लेम राशि के रूप में करेगा. IDV का निर्धारण वर्तमान मार्केट वैल्यू और टूट-फूट के कारण आपकी बाइक में होने वाले डेप्रिसिएशन जैसे विभिन्न कारकों द्वारा किया जाता है. बाइक के लिए IDV की गणना करने का फॉर्मूला इस प्रकार है: IDV (इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू) = (वाहन की लिस्टेड मार्केट की कीमत - डेप्रिसिएशन लागत) + (बाइक एक्सेसरीज़ की लागत - पार्ट्स की डेप्रिसिएशन वैल्यू)

बाइक इंश्योरेंस की समाप्ति तिथि ऑनलाइन कैसे चेक करें?Plus Icon

आप एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन चेक करके अपनी बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी की समाप्ति तिथि सत्यापित कर सकते हैं. जब आप हमारी वेबसाइट पर जाते हैं, तो आपको अपने प्लान की समाप्ति तिथि जानने के लिए बस अपना पॉलिसी नंबर या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. इसके अलावा, आप VAHAN वेबसाइट पर अपनी बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी की वैधता भी चेक कर सकते हैं.
Did you know
एचडीएफसी एर्गो के कॉम्प्रिहेंसिव टू-व्हीलर इंश्योरेंस कवरेज के साथ, आपको 2000+ से अधिक कैशलेस गैरेज का एक्सेस मिलता है, जो आसान और तनाव-मुक्त रिपेयर अनुभव सुनिश्चित करता है.

टू व्हीलर इंश्योरेंस शब्दावली जो आपको पता होनी चाहिए

 

इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू (IDV)

– IDV और कुछ नहीं, बल्कि आपके वाहन की मार्केट वैल्यू है. इसकी सुविधा केवल कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी में ही मिलती है. इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू, मार्केट में आपकी बाइक की कीमत है, जिसे डेप्रिसिएशन की राशि घटाने के बाद तय किया जाता है. उदाहरण के तौर पर, मान लीजिए कि आपने ₹ 80,000 (एक्स-शोरूम कीमत) की नई बाइक खरीदी है. खरीदने के समय आपकी IDV ₹ 80,000 होगी, लेकिन जैसे-जैसे आपकी बाइक पुरानी होती जाएगी, वैसे-वैसे इसकी कीमत भी घटती जाएगी. परिणामस्वरूप, इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू भी कम हो जाएगी.

 

आप वाहन की वर्तमान मार्केट वैल्यू से डेप्रिसिएशन को घटाकर अपनी बाइक की IDV की गणना कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन की लागत, रोड टैक्स और इंश्योरेंस की लागत IDV में शामिल नहीं होती हैं. इसके अलावा, अगर कोई एक्सेसरीज़ बाद में फिट की गई हैं, तो उनके IDV की गणना अलग से की जाएगी.

आपकी बाइक के लिए डेप्रिसिएशन दर

बाइक की आयु डेप्रिसिएशन %
6 महीने और उससे कम 5%
6 महीने से 1 साल 15%
1-2 वर्ष 20%
2-3 वर्ष 30%
3-4 वर्ष 40%
4-5 वर्ष 50%
5+ वर्ष इंश्योरर और पॉलिसीधारक द्वारा तय किया गया IDV

इसलिए, अगर आप टू व्हीलर इंश्योरेंस को रिन्यू करना चाहते हैं, तो यह सलाह दी जाती है कि इंश्योरर को सही IDV बताएं, क्योंकि आपकी क्लेम राशि इस पर निर्भर करती है. दुर्भाग्यवश, अगर दुर्घटना के दौरान आपका वाहन चोरी हो जाता है या पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाता है, तो आपका इंश्योरर आपकी इंश्योरेंस पॉलिसी IDV पर उल्लिखित पूरी राशि आपको रिफंड करेगा.

ज़ीरो डेप्रिसिएशन

डेप्रिसिएशन का अर्थ होता है, उपयोग के वर्षों में आपके वाहन और इसके पार्ट्स के मूल्य में कमी. क्लेम करते समय, आपको अपनी जेब से बड़ी राशि का भुगतान करना पड़ सकता है, क्योंकि इंश्योरेंस कंपनी क्षतिग्रस्त पार्ट्स पर लगाए गए डेप्रिशिएशन राशि की कटौती करती है. लेकिन बाइक के लिए कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस के तहत ऐड-ऑन के रूप में ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर का विकल्प चुनने से आपको जेब से पैसे खर्च नहीं करने पड़ते हैं. यह इसलिए है क्योंकि इंश्योरेंस कंपनी इस कवर के तहत क्षतिग्रस्त पार्ट्स पर लगाए गए डेप्रिसिएशन राशि को वहन करेगी.

नो क्लेम बोनस

NCB क्लेम-मुक्त पॉलिसी अवधि के लिए इंश्योरर द्वारा प्रीमियम पर दी गई छूट है. नो क्लेम बोनस के तहत 20-50% तक की छूट मिल सकती है और यह ऐसी छूट होती है, जो पिछले पॉलिसी वर्ष के दौरान कोई क्लेम नहीं करने के बाद आपको पॉलिसी की अवधि के अंत में प्राप्त होती है.

अपनी पहली कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने पर ही आपको नो-क्लेम बोनस नहीं मिलेगा; बल्कि आप इसे केवल बाइक इंश्योरेंस रिन्यूअल पर ही प्राप्त कर सकते हैं. अगर आप नई बाइक खरीदते हैं, तो आपको एक नई बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी जारी की जाएगी, लेकिन आप अभी भी पुरानी बाइक या पॉलिसी पर जमा NCB का लाभ उठा सकते हैं. अगर आप पॉलिसी की समाप्ति की वास्तविक तिथि से 90 दिनों के भीतर अपने स्कूटर इंश्योरेंस या बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यू नहीं करते हैं, तो इस मामले में, आपको NCB के लाभ प्राप्त नहीं होंगे.

बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम के लिए NCB की गणना कैसे की जाती है

आपको कॉम्प्रिहेंसिव टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी के पहले रिन्यूअल के बाद ही NCB प्राप्त होता है. ध्यान दें कि NCB विशेष रूप से आपके प्रीमियम के नुकसान के भाग पर लागू होता है, जो बाइक के IDV के आधार पर गणना किया गया प्रीमियम है, जिसकी गणना बाइक के टूट-फूट की लागत को घटाकर की जाती है. थर्ड पार्टी कवर प्रीमियम पर बोनस लागू नहीं होता है. आप पहले क्लेम-फ्री वर्ष के बाद अपने प्रीमियम पर 20% की छूट प्राप्त कर करते हैं. प्रत्येक वर्ष पॉलिसी रिन्यूअल के समय छूट 5-10% तक बढ़ जाता है (जैसा कि नीचे टेबल में दिखाया गया है). पांच वर्षों के बाद, आपकी छूट नहीं बढ़ेगी, भले ही आपने एक वर्ष में कोई क्लेम नहीं किया हो.

क्लेम फ्री वर्ष नो क्लेम बोनस
1 साल के बाद 20%
2 सालों के बाद 25%
3 सालों के बाद 35%
4 सालों के बाद 45%
5 सालों के बाद 50%

एमरजेंसी असिस्टेंस कवर

आप कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत इस कवर का लाभ उठा सकते हैं. इस ऐड-ऑन कवर के साथ, एचडीएफसी एर्गो आपको एमरजेंसी ब्रेकडाउन समस्याओं से निपटने के लिए चौबीसों घंटे सहायता प्रदान करता है. एमरजेंसी असिस्टेंस कवर में ऑन-साइट मामूली रिपेयर, खोए हुए चाबी की सहायता, डुप्लीकेट चाबी से जुड़ी समस्याएं, टायर में बदलाव, बैटरी जंप स्टार्ट, फ्यूल टैंक का खाली होना और टोइंग शुल्क शामिल हैं. उदाहरण के लिए, अगर कोई दुर्घटना हो जाती है और अपनी बाइक/स्कूटर को नुकसान पहुंचता है, तो इसे गैरेज में ले जाना होगा. इस ऐड-ऑन कवर के साथ, आप इंश्योरर को कॉल कर सकते हैं, और वे आपके वाहन को आपके द्वारा घोषित रजिस्टर्ड एड्रेस से 100 किमी तक के नज़दीकी गैरेज में ले जाएंगे.

ड्राइविंग लाइसेंस

ड्राइविंग लाइसेंस (DL) एक कानूनी डॉक्यूमेंट है, जो किसी व्यक्ति को सड़क पर वाहन चलाने के लिए अधिकृत करता है. सार्वजनिक सड़कों पर कानूनी रूप से वाहन चलाने के लिए, भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है. लर्नर लाइसेंस सीखने के लिए जारी किया जाता है. लर्नर लाइसेंस जारी होने के एक महीने बाद, व्यक्ति को RTO प्राधिकरण के सामने टेस्ट के लिए जाना होता है, जहां उचित टेस्ट के बाद, यह बताया जाता है कि आपने टेस्ट पास की है या नहीं. टेस्ट पास करने पर, व्यक्ति को स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त होता है. मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार, लाइसेंस के बिना वाहन चलाने वाला व्यक्ति इंश्योरेंस का क्लेम नहीं कर सकता है. अगर आपके साथ दुर्घटना हुई हो और आपके पास DL नहीं है, तो आप थर्ड पार्टी क्लेम के लिए पात्र नहीं हैं. ऐसे किसी भी इंश्योरेंस क्लेम को इंश्योरेंस कंपनी द्वारा अस्वीकार कर दिया जाएगा और आप थर्ड पार्टी को होने वाले नुकसान के लिए राशि का भुगतान करने के लिए स्वयं उत्तरदायी होंगे.

2. RTO

रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस (RTO) भारत सरकार का एक ऐसा विभाग है, जो भारत के विभिन्न राज्यों के लिए ड्राइवर और वाहनों के डेटाबेस को मेंटेन करने का काम करता है. इसके अलावा, RTO ड्राइविंग लाइसेंस जारी करता है, वाहनों से एक्साइज़ ड्यूटी का कलेक्शन करता है और पर्सनलाइज़्ड रजिस्ट्रेशन बेचता है. इसके साथ-साथ, RTO वाहनों के इंश्योरेंस की जांच करता है और पोल्यूशन टेस्ट भी पास करता है.

वाहन पहचान संख्या

वाहन पहचान संख्या (VIN) हरेक वाहन के लिए एक विशिष्ट पहचान संख्या होती है. आप ड्राइवर के पास स्थित डोरजैम्ब या विंडशील्ड या रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट पर VIN नंबर देख सकते हैं. VIN में 17 अक्षर (संख्याएं और अक्षर) होते हैं, जो वाहन के लिए एक विशिष्ट पहचानकर्ता के रूप में कार्य करते हैं. VIN कार की अनूठी विशेषताएं, विशिष्ट विवरण और निर्माता दर्शाता है.

बाइक का इंजन नंबर

बाइक का इंजन नंबर वाहन के इंजन पर अंकित फैक्ट्री-निर्दिष्ट नंबर होता है. बाइक इंजन नंबर का उपयोग पहचान के लिए भी किया जाता है. हालांकि, वाहन की पहचान संख्या और इसे लेकर आपको भ्रमित नहीं होना चाहिए. यह अक्सर इंजन के साइड या एकदम नीचे, क्रैंककेस या सिलिंडर हेड के पास स्थित होता है

बाइक का चेसिस नंबर

बाइक का चेसिस नंबर, जिसे फ्रेम नंबर भी कहा जाता है, 17-अंकों का एक विशिष्ट कोड होता है, जो बाइक की हैंडल या मोटर के पास स्थित हो सकता है. चेसिस नंबर में बाइक का मेक, मॉडल, वर्ष और अन्य विशिष्ट विवरण शामिल होते हैं.

बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी नंबर

बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी नंबर आपके इंश्योरेंस प्लान से जुड़ा एक यूनीक कोड है. आपकी इंश्योरेंस कंपनी इंश्योरेंस क्लेम और लागत को ट्रैक करने और प्रोसेस करने के लिए आपके पॉलिसी नंबर का उपयोग करती है.

एमरजेंसी असिस्टेंस वाइडर

एमरजेंसी असिस्टेंस वाइडर कवर, जिसे की रिप्लेसमेंट कवर भी कहा जाता है, एक ऐड-ऑन कवर है जो इंश्योर्ड वाहन की चाबी खो जाने या चोरी होने पर आपकी मदद करता है.

पर्सनल एक्सीडेंट कवर

पर्सनल एक्सीडेंट कवर एक टू व्हीलर इंश्योरेंस कवर है जो इंश्योर्ड व्यक्ति के वाहन से होने वाली दुर्घटना में चोट या मृत्यु के मामले में वाहन के मालिक या आश्रितों को क्षतिपूर्ति करता है.

लीगल लायबिलिटी कवर

यह पॉलिसी इंश्योर्ड व्यक्ति/प्रॉपर्टी को हुए नुकसान से सुरक्षा प्रदान करती हैं, यहां तक कि इंश्योर्ड व्यक्ति के वाहन के कारण हुई दुर्घटना के मामले में थर्ड पार्टी की मृत्यु के मामले में भी कवरेज पेश करती है. यह बाइक इंश्योरेंस में एक लायबिलिटी कवर है, जो आपके वाहन को होने वाले नुकसान या क्षति को कवर नहीं करता है.

अनिवार्य डिडक्टिबल

अनिवार्य डिडक्टिबल राशि इंश्योरेंस प्रदाता द्वारा निर्धारित की जाती है और जब भी कोई क्लेम होता है, तब इंश्योर्ड व्यक्ति को अनिवार्य रूप से भुगतान करना होता है. IRDA (इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने अनिवार्य बाइक इंश्योरेंस डिडक्टिबल के रूप में न्यूनतम ₹100 की राशि निर्धारित की है.

कोलिजन कवरेज

मोटरसाइकिल कोलिजन कवरेज आपको उन मामलों में कवरेज प्रदान करती है जिनमें आपकी बाइक दूसरे वाहनों या चीज़ों से टकरा जाती है, जैसे कि बाड़, पेड़ या रेलिंग से टक्कर, चाहे इसमें किसी की भी गलती हो.

रेंटल रीइम्बर्समेंट कवरेज

रेंटल रीइम्बर्समेंट कवरेज आपको रेंटल कार या पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन किराया जैसे परिवहन खर्चों का भुगतान करने में मदद करता है, जब कवर किए गए इंश्योरेंस क्लेम के बाद आपकी टू-व्हीलर मरम्मत की जा रही होती है.

बाइक इंश्योरेंस कोटेशन

बाइक इंश्योरेंस कोटेशन, इंश्योर्ड व्यक्ति द्वारा चुने गए बाइक इंश्योरेंस कवरेज और उनके द्वारा दर्ज किए गए विवरण के लिए देय प्रीमियम का अनुमान होता है. देय प्रीमियम की राशि वेरिएंट, मेक, मॉडल, प्लान, चुने गए ऐड-ऑन कवर आदि जैसे कई कारकों पर निर्भर करती है.

गियरलेस बाइक

गियरलेस बाइक चलाना आसान है और यहां राइडर को ड्राइविंग करते समय क्लच और शिफ्ट गियर का उपयोग नहीं करना पड़ता है. गियरलेस बाइक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती हैं. गियर वाला मोटरसाइकिल चलाने के लिए, आपके पास एक विशिष्ट ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.

एक्चुअल कैश वैल्यू

एक्चुअल कैश वैल्यू (ACV) रिप्लेसमेंट लागत (RC) माइनस डेप्रिसिएशन है. किसी भी नए वाहन की तरह नई मोटरसाइकिल खरीदते समय, डीलरशिप से बाहर निकलते ही उस बाइक की वैल्यू कम हो जाती है.

एग्रीड वैल्यू

बाइक की एग्रीड वैल्यू या इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू निर्माता द्वारा घोषित सूचीबद्ध बिक्री कीमत पर निर्भर करती है. इसकी गणना पॉलिसी अवधि की शुरुआत में या पॉलिसी रिन्यूअल के दौरान की जाती है और फिर डेप्रिसिएशन के साथ एडजस्ट की जाती है.

एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम

एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) व्हील को लॉक होने से रोकने के लिए प्रेशर एडजस्ट करता है, साथ ही मोटर साइकिल की स्थिरता बनाए रखने में मदद करता है. देखने में आया है कि ABS टेक्नोलॉजी वाली मोटर साइकिल के कारण सड़क दुर्घटना में कमी आई है.

गेस्ट पैसेंजर लायबिलिटी

टू व्हीलर इंश्योरेंस में गेस्ट पैसेंजर लायबिलिटी विशेष रूप से तैयार की गई है, ताकि शारीरिक चोटों के लिए कवरेज प्रदान किया जा सके या दुर्घटना के कारण पिलियन राइडर की मृत्यु या विशिष्ट जोखिमों से सुरक्षा दी जा सके.

बाइक वेरिएंट

बाइक वेरिएंट उस बाइक के मॉडल टाइप को दर्शाता है. वेरिएंट मॉडल के विशिष्ट फीचर्स को दर्शाता है. उदाहरण के लिए, बेसिक वेरिएंट ABS के बिना होगा, जबकि उच्च वेरिएंट में ABS और डिजिटल स्पीडोमीटर हो सकते हैं.

ग्रेस पीरियड

ग्रेस पीरियड इंश्योरेंस पॉलिसी की समाप्ति तिथि के बाद इंश्योर्ड व्यक्ति को दिया जाने वाला 30 दिनों का एक्सटेंशन है. इन 30 दिनों के भीतर, आपको आवश्यक प्रीमियम भुगतान पूरा करके अपने बाइक इंश्योरेंस को रिन्यू करना होगा.

ब्रेक-इन इंश्योरेंस

ब्रेक-इन इंश्योरेंस, जिसे ब्रेक-इन पीरियड भी कहा जाता है, आपकी इंश्योरेंस पॉलिसी की समाप्ति तिथि और इसे रिन्यू करने की तिथि के बीच की अवधि है. इस समय, आपकी पॉलिसी निष्क्रिय होता है और आपका वाहन इंश्योरेंस द्वारा कवर नहीं किया जाता है.

RTI कवर

रिटर्न टू इनवॉइस (RTI) कवर एक ऐड-ऑन कवर है जो ओन डैमेज या कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ उपलब्ध है. इस राइडर के साथ चोरी या पूर्ण नुकसान की स्थिति में आप बाइक की ओरिजिनल इनवॉइस कीमत की क्षतिपूर्ति के लिए हकदार होते हैं.

इंजन प्रोटेक्शन कवर

इंजन प्रोटेक्शन ऐड-ऑन सड़क दुर्घटना या प्राकृतिक आपदा के कारण बाइक के इंजन को होने वाले नुकसान के लिए कवर प्रदान करता है. इसके अलावा, यह किसी भी दुर्घटना या अप्रत्याशित घटना के कारण गियरबॉक्स को होने वाले नुकसान के साथ-साथ इंजन फेल होने या खराब होने के कारण होने वाले नुकसान को भी कवर करता है. यह क्रैंकशाफ्ट, पिस्टन और सिलिंडर ब्लॉक डैमेज के कारण होने वाले खर्चों के लिए भी क्षतिपूर्ति करता है.

निरीक्षण

बाइक इंस्पेक्शन इंश्योरर के प्रतिनिधि बाइक की फिज़िकल स्थिति की पूरी जांच करते हैं. इस जांच से इंश्योरेंस कंपनी को बाइक इंश्योरेंस करने का जोखिम और क्लेम की राशि निर्धारित करने में मदद मिलती है.

पॉलिसी एंडोर्समेंट

पॉलिसी एंडोर्समेंट एक डॉक्यूमेंट है जो मौजूदा इंश्योरेंस पॉलिसी के नियमों और शर्तों में बदलाव करता है. यह इंश्योर्ड व्यक्ति और इंश्योरेंस प्रदाता के बीच एक लिखित एग्रीमेंट है, जिसमें विशिष्ट नियमों और शर्तों को शामिल करना/समाप्त करना या मौजूदा नियमों में बदलाव करना शामिल है.

पॉलिसी के इन्क्लूज़न और एक्सक्लूज़न

बाइक इंश्योरेंस के तहत पॉलिसी के इन्क्लूज़न और एक्सक्लूज़न वह परिस्थितियां हैं जिसके तहत इंश्योरेंस प्रदाता क्लेम सेटलमेंट के दौरान क्रमशः भुगतान करेगा या भुगतान नहीं करेगा. इन्हें समझने से इंश्योर्ड व्यक्ति को सूचित निर्णय लेने और क्लेम फाइल करते समय अचानक से आने वाली चीज़ों से बचने में मदद मिल सकती है.

अवॉर्ड और सम्मान

slider-right
slider-left
सभी अवॉर्ड देखें