होम / ट्रैवल इंश्योरेंस / दुबई के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस
  • परिचय
  • इसमें क्या शामिल है?
  • इसमें क्या शामिल नहीं है?
  • FAQ

दुबई के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस

संयुक्त अरब अमीरात के सबसे लोकप्रिय और प्रमुख शहरों में से एक होने के कारण, दुबई दुनिया भर के पर्यटकों को आकर्षित करता है. ऊंची इमारतों और शानदार मॉल वाला यह शहर वास्तव में आसमान छूते शहरीकरण की मिसाल है. आप इस खूबसूरत शहर को देख कर आश्चर्यचकित रह जाएंगे और रेगिस्तान की यह सैर आपको जिंदगी भर याद रहेगी. दुबई की यात्रा स्वादिष्ट खाना खाने और मॉल में खरीदारी करने का एक अच्छा मौका है. हालांकि, मेडिकल और डेंटल एमरजेंसी और सामान या फ्लाइट में देरी जैसी यात्रा संबंधी समस्याओं से बचने के लिए, दुबई की यात्रा दुबई के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस के साथ ही करें. अपने देश से दूर एक अनजान जगह जाने पर इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस का होना, यात्री को एमरजेंसी में पैसों की चिंता किए बिना शहर को एक्सप्लोर करने का अवसर प्रदान करता है.


दुबई की यात्रा के लिए महत्वपूर्ण जानकारी


कैटेगरी:  अवकाश/ बिज़नेस/ एजुकेशन 

करंसी: दिरहम

यात्रा के लिए बेस्ट समय: नवंबर से अप्रैल

भारतीयों के लिए वीज़ा का प्रकार: ऑन अराइवल (आगमन पर)

इन स्थानों पर ज़रूर जाएं: दुबई मिरेकल गार्डन, मरीन ड्रीम, दुबई क्रीक और डेज़र्ट सफारी

दुबई के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस: हालांकि दुबई एक ट्यूरिस्ट फ्रेंडली देश है, लेकिन फिर भी आपका सामान और यात्रा एजेंडा सुरक्षित करना ज़रूरी है. कुछ सामान्य दुर्घटनाएं जैसे कि सामान का खो जाना या फ्लाइट में देरी हो जाना इत्यादि आपके ट्यूर प्लान को काफी प्रभावित कर सकती हैं; इसलिए आपके अगले दुबई ट्यूर के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस करवाना बहुत ज़रूरी है.

#उपरोक्त सूचना सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी गई है. कृपया अपने यात्रा की योजना बनाने से पहले अपने ट्रैवल एजेंट या संबंधित एम्बेसी से परामर्श कर लें

 

इसमें क्या शामिल है?

मेडिकल संबंधी कवरेज

cov-acc

एमरजेंसी मेडिकल खर्च

यह लाभ हॉस्पिटलाइज़ेशन, रूम रेंट, OPD उपचार और रोड एम्बुलेंस की लागतें कवर करता है. यह एमरजेंसी मेडिकल निकासी, मेडिकल स्वदेश-वापसी और शव स्वदेश-वापसी के खर्चे भी रीइम्बर्स करता है.

cov-acc

दांत संबंधी खर्चे

हम डेंटल हेल्थकेयर को भी शारीरिक बीमारी या चोट के कारण हॉस्पिटलाइज़ेशन जितना ही महत्वपूर्ण मानते हैं; इसलिए, हम आपकी यात्रा के दौरान होने वाले डेंटल खर्चों को कवर करते हैं. पॉलिसी के नियम व शर्तों के अधीन.

cov-acc

पर्सनल एक्सीडेंट

हम आपके हर अच्छे बुरे वक्त में आपका साथ देने में विश्वास रखते हैं. विदेश यात्रा के दौरान कोई दुर्घटना होने पर हमारा इंश्योरेंस प्लान दुर्घटना से हुई स्थायी अशक्तता या मृत्यु से उत्पन्न किसी भी फाइनेंशियल बोझ में सहायता के लिए आपके परिवार को एकमुश्त भुगतान देता है.

cov-acc

निजी दुर्घटना: सामान्य वाहक

हम हर उतार-चढ़ाव में आपका साथ देने में विश्वास करते हैं. इसलिए, किसी सार्वजनिक परिवहन के साधन पर होने के दौरान दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों में दुर्घटना से हुई मृत्यु या स्थायी अशक्तता के मामले में एकमुश्त भुगतान दिया जाएगा.

हॉस्पिटल कैश - दुर्घटना व बीमारी

हॉस्पिटल कैश - दुर्घटना व बीमारी

अगर किसी व्यक्ति को चोट या बीमारी के कारण हॉस्पिटल में भर्ती किया जाता है, तो हम पॉलिसी शिड्यूल के अनुसार अधिकतम दिनों तक, हॉस्पिटल में भर्ती हुए हर पूरे दिन के लिए दैनिक सम इंश्योर्ड का भुगतान करेंगे.

सामान-संबंधी कवरेज

cov-acc

चेक्ड-इन सामान का खोना

आपका चेक-इन बैगेज खो गया है?? चिंता न करें ; हम आपको नुकसान की भरपाई देंगे, ताकि आपको अपनी ज़रूरी चीज़ों और छुट्टियों की बुनियादी चीज़ों के बिना न जाना पड़े. पॉलिसी के नियम व शर्तें लागू.

cov-acc

चेक्ड-इन सामान की देरी

इंतजार करना किसी को पसंद नहीं है. अगर आपका सामान मिलने में देरी हो जाती है, तो हम आपके कपड़ों, पर्सनल केयर और दवाओं जैसे आवश्यक सामान के लिए प्रतिपूर्ति करेंगे, ताकि आप चिंतामुक्त होकर अपनी छुट्टी शुरू कर सकें.

cov-acc

बैग और उसके अंदर के सामान की चोरी

सामान चोरी होना आपकी ट्रिप का मज़ा किरकिरा कर सकती है. इसलिए, सामान चोरी के मामले में हम आपको रीइम्बर्समेंट देंगे ताकि आपकी यात्रा पटरी से उतरने न पाए. पॉलिसी के नियम व शर्तें लागू.

यात्रा संबंधी कवरेज

cov-acc

फ्लाइट में देरी और कैंसलेशन

उड़ान में देरी या उसका कैंसल होना हमारे नियंत्रण से बाहर की चीज़ है, पर हम कुछ इतना तो कर ही सकते हैं जिससे आपकी परेशानी कम हो जाए. हमारी रीइम्बर्समेंट सुविधा की मदद से आप ऐसे अवरोधों से उत्पन्न किसी भी ज़रूरी खर्च को पूरा कर सकते हैं.

cov-acc

ट्रिप में देरी और कैंसलेशन

यात्रा में देरी या कैंसलेशन के मामले में, हम आपकी पहले से बुक ठहराव-व्यवस्था और गतिविधियों के नॉन-रिफंडेबल हिस्से का रिफंड देंगे. पॉलिसी के नियम व शर्तें लागू.

cov-acc

पासपोर्ट और अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस का खोना

विदेश में ज़रूरी कागज़ खोने से आप फंस सकते हैं. इसलिए, हम नए या डुप्लीकेट पासपोर्ट और अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस लेने के खर्चों के लिए आपको रीइम्बर्समेंट देंगे.

cov-acc

यात्रा छोटी करना

अगर आपको अनदेखी अनचाही परिस्थितियों के कारण अपनी ट्रिप को जल्दी समाप्त करना पड़े, तो चिंता न करें. हम पॉलिसी शिड्यूल के अनुसार आपके नॉन-रिफंडेबल अकोमोडेशन और प्री-बुक्ड ऐक्टिविटीज़ के लिए आपको रीइम्बर्स करेंगे.

cov-acc

पर्सनल लायबिलिटी

अगर आपको कभी किसी विदेशी भूमि पर थर्ड पार्टी के नुकसान के लिए देयता का सामना करना पड़ता है, तो हमारा ट्रैवल इंश्योरेंस आपको उस नुकसान की क्षतिपूर्ति करने में मदद करता है. पॉलिसी के नियम व शर्तों के अधीन.

cov-acc

इंश्योर्ड व्यक्ति के लिए एमरजेंसी होटल आवास

मेडिकल एमरजेंसी की स्थिति में आपको कुछ दिनों के लिए अपनी होटल बुकिंग बढ़ानी पड़ सकती है. इस अतिरिक्त खर्च को लेकर चिंतित हैं?? इसे हमारे ऊपर छोड़ दें. आप ठीक होने पर ध्यान दें, और बाकी सब हम देख लेंगे. शर्तें लागू.

cov-acc

मिस्ड फ्लाइट कनेक्शन

कनेक्टिंग फ्लाइट मिस होने के कारण अनापेक्षित खर्चों के बारे में चिंता न करें ; हम आपके गंतव्य तक पहुंचने के लिए ठहराव-व्यवस्था और वैकल्पिक उड़ान की बुकिंग पर हुए खर्चों के लिए आपको रीइम्बर्समेंट देंगे. पॉलिसी के नियम व शर्तें लागू.

cov-acc

हाइजैक डिस्ट्रेस अलाउंस

फ्लाइट का हाइजैक होना एक बहुत तनावपूर्ण अनुभव हो सकता है. और जहां एक ओर अधिकारी इस समस्या को हल करने में मदद करेंगे, वहीं दूसरी ओर हम अपने हिस्से की मदद करेंगे और इस समस्या से पैदा हुए संकट के लिए आपको भरपाई देंगे.

cov-acc

एमरजेंसी कैश असिस्टेंस सर्विस

यात्रा के दौरान चोरी या लूटपाट के कारण कैश की तंगी हो सकती है. लेकिन चिंता न करें; एचडीएफसी एर्गो भारत में इंश्योर्ड के परिवार से फंड ट्रांसफर की सुविधा प्रदान कर सकता है.

अन्य संबंधित आर्टिकल

 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

अगर आप दुबई की यात्रा पर जा रहे हैं, तो आप अपनी यात्रा शुरू होने से पहले ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान खरीद सकते हैं. यह प्लान अधिकांश जनरल इंश्योरेंस कंपनियों द्वारा प्रदान किया जाता है. एचडीएफसी एर्गो भी आपकी दुबई यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए एक कॉम्प्रिहेंसिव ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान प्रदान करता है. आप दुबई के लिए एचडीएफसी एर्गो के ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान को निम्नलिखित तरीकों से खरीद सकते हैं –

● ऑफलाइन

ऑफलाइन खरीदने के लिए, आपको एचडीएफसी एर्गो के नज़दीकी ब्रांच ऑफिस में जाना होगा. ब्रांच में, प्रपोज़ल फॉर्म प्राप्त करें और यात्रा विवरणों की जानकारी के साथ उसे भरें. फॉर्म सबमिट करें और प्रीमियम का भुगतान एडवांस में करें. कंपनी प्रपोज़ल फॉर्म का मूल्यांकन और सत्यापन करेगी व पॉलिसी जारी करेगी.

● ऑनलाइन

एचडीएफसी एर्गो का ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान इसकी वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन उपलब्ध है. बस https://www.hdfcergo.com/travel-insurance पर जाएं और 'अभी खरीदें' पर क्लिक करें. यात्रा से संबंधित विवरण प्रदान करें, जिनमें शामिल हैं –

● यात्रा का प्रकार – व्यक्तिगत, परिवार के साथ या छात्र के रूप में यात्रा

● यात्रा करने वाले सदस्य

● सदस्यों की आयु

- एक यात्रा (सिंगल ट्रिप): 6 महीने से 70 वर्ष तक

- वार्षिक मल्टी ट्रिप प्लान: 18 वर्ष से 70 वर्ष तक

- फैमिली फ्लोटर: स्वयं, पति/पत्नी और 2 बच्चों तक को कवर करने वाले फैमिली फ्लोटर प्लान में शामिल होने की न्यूनतम आयु 3 महीने है

● गंतव्य - दुबई

● यात्रा शुरू होने की तिथि

● यात्रा समाप्त होने की तिथि

साथ ही, प्लान खरीदने में पर्सनलाइज्ड सहायता प्राप्त करने के लिए अपनी संपर्क जानकारी भी प्रदान करें. नियम और शर्तों के लिए सहमति देकर प्लान विकल्प और उनके प्रीमियम देखने के लिए आगे बढ़ें. अपनी पसंद का प्लान चुनें, प्रीमियम का ऑनलाइन भुगतान करें और पॉलिसी तुरंत जारी कर दी जाएगी.

दुबई के ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान के लिए आपको कितना भुगतान करना पड़ेगा, यह कई कारकों पर निर्भर करता है. इन कारकों में निम्नलिखित शामिल हैं –

● आप किस प्रकार का प्लान चाहते हैं - इंडिविजुअल, फैमिली ट्रैवल या स्टूडेंट ट्रैवल प्लान

● आपके द्वारा चुना गया प्लान वेरिएंट - यह वेरिएंट कवरेज विशेषताओं को निर्धारित करता है. अगर वेरिएंट में कवरेज विशेषताएं ज़्यादा हैं, तो प्रीमियम अधिक होगा

● आपके द्वारा चुना गया सम इंश्योर्ड - सम इंश्योर्ड इंश्योरर द्वारा कवर की जाने वाली कुल लायबिलिटी को निर्धारित करता है.

● सदस्यों का विवरण - यात्रा करने वाले सदस्यों की संख्या और उनकी आयु. प्रत्येक सदस्य के साथ प्रीमियम बढ़ता जाता है

● यात्रा की अवधि - आप जितने दिनों की यात्रा कर रहे हैं.

एचडीएफसी एर्गो ऑनलाइन प्रीमियम कैलकुलेटर प्रदान करता है जिसकी मदद से आप प्लान के लिए चुकाई जाने वाली प्रीमियम राशि की गणना कर सकते हैं. कैलकुलेटर में उपरोक्त विवरण दर्ज करें और प्रीमियम राशि की गणना करें.

उदाहरण के लिए, मान लीजिए कि आप और आपके पति/पत्नी (दोनों की आयु 35 वर्ष), 5 दिनों के लिए दुबई जा रहे हैं, तो अलग-अलग प्लान वेरिएंट के लिए प्रीमियम इस प्रकार होगा –

● सिल्वर प्लान – ₹728 + GST

● गोल्ड प्लान – ₹880 + GST

● प्लैटिनम प्लान – ₹1030 + GST

● टाइटेनियम प्लान – ₹1336 + GST

नहीं, मेडिकल ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान आपकी दुबई यात्रा के लिए अनिवार्य नहीं है. लेकिन, कवरेज को अनदेखा करने से पहले, आपको यह पता होना चाहिए कि दुबई में मेडिकल खर्च महंगे हैं. दुबई बीमारियों और चोटों के लिए अत्याधुनिक मेडिकल ट्रीटमेंट प्रदान करता है और वहां के हॉस्पिटल अंतर्राष्ट्रीय मानकों के हैं. ऐसे हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट और अन्य मेडिकल खर्च सस्ते नहीं होते. अगर आप यात्रा के दौरान बीमार पड़ जाते हैं या आपको चोट लग जाती है, तो इस पर होने वाले मेडिकल खर्च बहुत ज़्यादा हो सकते हैं जिसे शायद आप वहन न कर पाएं. इसलिए, आपको ऐसे महंगे मेडिकल खर्चों के लिए प्रावधान करने की आवश्यकता है और मेडिकल ट्रैवल इंश्योरेंस इसमें आपकी मदद कर सकता है.

मेडिकल ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान दुबई की यात्रा करते समय उत्पन्न होने वाली मेडिकल एमरजेंसी को कवर करता है. ऐसे प्लान कॉम्प्रिहेंसिव मेडिकल कवरेज प्रदान करते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि हॉस्पिटल के बिल आपकी जेब पर भारी न पड़ें.

अगर आप एचडीएफसी एर्गो के मेडिकल ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान चुनते हैं, तो आप निम्नलिखित के लिए कवरेज प्राप्त कर सकते हैं –

● दुबई के नेटवर्क हॉस्पिटल्स में कैशलेस ट्रीटमेंट

● मृत शरीर की देश-वापसी

● एमरजेंसी में डेंटल ट्रीटमेंट

● हॉस्पिटलाइज़ेशन के प्रत्येक दिन के लिए डेली कैश अलाउंस

● दुर्घटना में मृत्यु या स्थायी विकलांगता के मामले में एकमुश्त राशि

कवरेज की रेंज USD 50,000 से USD 500,000 तक है. आप उपयुक्त प्लान विकल्प चुन सकते हैं और अपने ट्रैवल बजट को नुकसान पहुंचाए बिना मेडिकल एमरजेंसी के लिए कवरेज का लाभ उठा सकते हैं. इसलिए, भले ही यह अनिवार्य नहीं है, लेकिन दुबई के लिए मेडिकल ट्रैवल प्लान का विकल्प ज़रूर चुनें.

नहीं, दुबई की यात्रा करने के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान लेने की कोई अनिवार्य आवश्यकता नहीं है. लेकिन, अप्रत्याशित घटनाएं आपके फाइनेंशियल नुकसान का कारण बन सकती हैं और ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान आपको इस नुकसान से सुरक्षित कर सकता है. इसलिए, यह प्लान लेने की सलाह दी जाती है. ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान में आपको मिलने वाले कवरेज लाभों को यहां देखें –

● मेडिकल कवरेज

ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी का सबसे महत्वपूर्ण कवरेज मेडिकल एमरजेंसी के लिए मिलने वाला कवरेज होता है. अगर दुबई की यात्रा के दौरान आपको कोई अप्रत्याशित बीमारी होती है या चोट लग जाती है, तो यह प्लान हॉस्पिटलाइज़ेशन और संबंधित ट्रीटमेंट की लागत को कवर करेगा. इसके अलावा, एचडीएफसी एर्गो के ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान के साथ आपको मेडिकल इवैक्यूएशन और देश-वापसी, डेंटल ट्रीटमेंट और हॉस्पिटलाइज़ेशन के मामले में दैनिक राशि के लिए भी कवरेज मिलता है.

● यात्रा कवरेज

एचडीएफसी एर्गो के ट्रैवल प्लान, कुछ प्लान में फ्लाइट की देरी के लिए भी कवरेज प्रदान करते हैं.

● बैगेज कवर

अगर आपका सामान ट्रांजिट में खो जाता है या अगर आपके चेक-इन सामान में देरी होती है, तो आपको होने वाले फाइनेंशियल नुकसान को कवर किया जाएगा

● लायबिलिटी कवर

अगर आप किसी अन्य व्यक्ति को कोई भी फिज़िकल या प्रॉपर्टी से संबंधित नुकसान पहुंचाते हैं, तो उस नुकसान की फाइनेंशियल भरपाई करना आपकी ज़िम्मेदारी होगी. ऐसी लायबिलिटी को ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान द्वारा कवर किया जाता है, जिससे आपका बोझ कम हो जाता है

● पर्सनल एक्सीडेंट कवर

आपको यात्रा के दौरान दुर्घटना में मृत्यु या स्थायी विकलांगता के लिए भी कवरेज प्रदान किया जाता है.

इन कवरेज लाभों के साथ, अनिवार्य नहीं होने के बावजूद ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान आपकी दुबई यात्रा में बहुत काम आ सकता है.

हां, दुबई में मुफ्त हेल्थकेयर की सुविधा मिलती है जिसके अंतर्गत लोग सार्वजनिक संस्थानों में मुफ्त मेडिकल ट्रीटमेंट का लाभ उठा सकते हैं. लेकिन, यह मुफ्त सुविधा दुबई के निवासियों और नागरिकों के लिए उपलब्ध है. अगर आप छुट्टी मनाने या बिज़नेस के उद्देश्य से या छात्र के रूप में दुबई की यात्रा कर रहे हैं, तो आप मुफ्त हेल्थकेयर सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे.

ऐसी स्थितियों में, दुबई में मेडिकल सहायता की आवश्यकता पड़ने पर महंगे मेडिकल खर्चों से खुद को सुरक्षित रखने के लिए आपको हेल्थ इंश्योरेंस कवर की आवश्यकता होगी. ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान इसी स्थिति में काम आता है.

एचडीएफसी एर्गो द्वारा प्रदान की जाने वाली इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी आपकी विदेश यात्रा (इस मामले में - दुबई) के दौरान उत्पन्न होने वाली मेडिकल एमरजेंसी की लागत को कवर करती है. आपको अप्रत्याशित बीमारी या चोट के कारण होने वाले इन-पेशेंट हॉस्पिटलाइज़ेशन के लिए कवरेज मिलता है. ट्रीटमेंट की लागत के अलावा, इसके लिए भी कवरेज प्रदान किया जाता है –

● मेडिकल इवैक्यूएशन - एमरजेंसी के मामले में सड़क या वायु मार्ग से हॉस्पिटल ले जाना.

● मृत शरीर की देश-वापसी - अगर यात्रा के दौरान इंश्योर्ड की मृत्यु हो जाती है, तो शरीर को भारत वापस लाना

● डेंटल ट्रीटमेंट - एमरजेंसी के कारण अनिवार्य होने वाले डेंटल ट्रीटमेंट

● हॉस्पिटल कैश अलाउंस - हॉस्पिटलाइज़ेशन के प्रत्येक दिन के लिए एक दैनिक राशि का भुगतान किया जाता है

● दुर्घटना में मृत्यु या स्थायी विकलांगता - इंश्योर्ड की दुर्घटना में मृत्यु के मामले में एकमुश्त राशि का भुगतान किया जाता है

आप USD 500,000 तक का कवरेज प्राप्त कर सकते हैं और पर्यटक, यात्री या छात्र के रूप में दुबई की यात्रा के दौरान मेडिकल खर्चों के लिए खुद को कवर कर सकते हैं.

स्रोत: एक्सपैट अराइवल

दुबई में कई हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां हैं जो विदेशियों को हेल्थ इंश्योरेंस प्लान प्रदान करती हैं. इसलिए, एक विदेशी के रूप में आप दुबई में हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीद सकते हैं. लेकिन, ऐसे प्लान तब काम आते हैं जब आपको दुबई में लंबी अवधि तक रहना हो. अगर आप छुट्टी या काम के सिलसिले में दुबई जा रहे हैं, तो वहां पर हेल्थ इंश्योरेंस खरीदना समझदारी नहीं होगी. यहां तक कि पढ़ाई के लिए दुबई में रहने वाले छात्रों को भी दुबई में हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने से बचना चाहिए.

इसके बजाय, आप भारत में ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान खरीद सकते हैं, जो दुबई में मेडिकल एमरजेंसी को कवर करता हो. अपनी यात्रा अवधि को कवर करने वाला प्लान खरीदें और इस प्रकार आप दुबई में होने वाले मेडिकल खर्चों से खुद को सुरक्षित कर सकेंगे. उच्च सम इंश्योर्ड चुनें और यह प्लान एमरजेंसी स्थिति में होने वाले महंगे मेडिकल ट्रीटमेंट को कवर करेगा.

एचडीएफसी एर्गो दुबई के लिए कॉम्प्रिहेंसिव ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान प्रदान करता है. एचडीएफसी एर्गो के साथ, आप इन लाभों का आनंद उठा सकते हैं –

● दुबई के नेटवर्क हॉस्पिटल में कैशलेस ट्रीटमेंट

● इन-पेशेंट हॉस्पिटलाइज़ेशन

● मेडिकल इवैक्यूएशन और देश-वापसी

● डेंटल ट्रीटमेंट

● हॉस्पिटल कैश अलाउंस

इन कवरेज लाभों के साथ, आपको अपने बजट को प्रभावित किए बिना दुबई में मेडिकल सहायता का लाभ उठाने में मदद मिलती है. ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान अतिरिक्त कवरेज लाभों के साथ एक हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के रूप में कार्य करता है, जो यात्रा के दौरान उत्पन्न हो सकने वाली अन्य एमरजेंसी से भी आपको सुरक्षित करता है. इसके अलावा, यह प्लान किफायती भी होता है. इसलिए, दुबई में खुद को इंश्योर करने के बजाय, भारत में ही ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान खरीदना बेहतर है ताकि आप अपनी यात्रा को किफायती कीमत में सुरक्षित कर सकें.

अवॉर्ड और सम्मान
x