NCB in car insurance
MOTOR INSURANCE
Premium starts at ₹2072 ^

प्रीमियम शुरू होता है

₹2094 से*
9000+ Cashless  Garagesˇ

9000+ कैशलेस

गैरेजˇ
Over Night Vehicle Repairs¯

ओवरनाइट व्हीकल

रिपेयर-
4.4 Customer Ratings ^

4.4

कस्टमर रेटिंग्स
होम / मोटर इंश्योरेंस / कार इंश्योरेंस / पर्सनल एक्सीडेंट कवर - कार दुर्घटनाओं से सुरक्षा, अब आपकी उंगलियों पर
आपके कार इंश्योरेंस के लिए तुरंत कोटेशन

मैं एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस को 10pm से पहले मुझसे संपर्क करने के लिए अधिकृत करता/करती हूं. मैं समझता/समझती हूं कि यह सहमति मेरे NDNC रजिस्ट्रेशन को ओवरराइड करेगी.

Call Icon
सहायता चाहिए? हमारे एक्सपर्ट से 022-62426242 पर बात करें

पर्सनल एक्सीडेंट कवर ऑनलाइन

personal accident cover
थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस कानूनी रूप से आवश्यक है, और अधिकांश ऑटोमोबाइल मालिक इस बात को जानते हैं. फिर भी, मालिक-ड्राइवर के लिए एक अनिवार्य PA कवर है, जिसे पॉलिसी के साथ एक साथ खरीदा जाना चाहिए. जनवरी 2019 से पहले, ऑटोमोबाइल इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ अनिवार्य PA कवरेज को शामिल किया गया. हालांकि, अगर आपके पास पहले से ही पर्सनल एक्सीडेंट पॉलिसी या कोई अन्य वाहन इंश्योरेंस पॉलिसी है, जिसमें पर्सनल एक्सीडेंट पॉलिसी शामिल है, तो यह वैकल्पिक है.

पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस क्या है?

पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस पॉलिसी दुर्घटनाओं के कारण चोटों, मृत्यु या विकलांगता से इंश्योर्ड व्यक्ति को सुरक्षा प्रदान करती है. वाहन चलाने में बहुत सारे संभावित जोखिम हो सकते हैं, चाहे किसी दुर्घटना के कारण हो या किसी और की गलती के कारण हो. पर्सनल एक्सीडेंट कवर, अप्रत्याशित सड़क दुर्घटना की स्थिति में इंश्योर्ड व्यक्तियों और उनके प्रियजनों को क्षतिपूर्ति करेगा. और यह विशेष रूप से उन लोगों के लिए उपयोगी है, जो काम के लिए यात्रा करने में काफी समय बिताते हैं.

पर्सनल एक्सीडेंट कवर खरीदने के लिए कौन पात्र है

अनिवार्य पर्सनल एक्सीडेंट किसी ऐसे व्यक्ति के लिए है, जो कार के मालिक हैं. क्योंकि यह एक अनिवार्य कानूनी आवश्यकता है, अगर आपके पास कार है, तो आपके पास पर्सनल एक्सीडेंट कवर भी होना चाहिए. अन्यथा, कार इंश्योरेंस में पर्सनल एक्सीडेंट कवर का विकल्प चुनने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए. और पॉलिसी के लिए अधिकतम कवरेज आयु 70 वर्ष है.

पर्सनल एक्सीडेंट कवर की विशेषताएं

इंडिविजुअल पर्सनल एक्सीडेंट पॉलिसी की विशेषताओं के बारे में जानें.

ऑफर की जाने वाली विशेषताएं विवरण
इंश्योर्ड व्यक्ति की दुर्घटना में मृत्यु कवर किया जाता है
दुर्घटना के कारण इंश्योर्ड व्यक्ति की विकलांगता कवर किया जाता है
दुर्घटना के कारण जल जाना कवर किया जाता है
हड्डियों का टूटना कवर किया जाता है
सम इंश्योर्ड रु. 15 लाख

पर्सनल एक्सीडेंट कवर के लाभ

सड़क पर गाड़ी चलाते समय बहुत सारी अनिश्चितताएं होती हैं. किसी जानवर को बचाते हुए कोई व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त हो सकते हैं, जबकि कोई अन्य व्यक्ति लापरवाही दिखा सकते हैं या उनका ध्यान भटक सकता है, जिसके कारण दुर्घटना हो सकती है. शायद ही कोई व्यक्ति होगा, जिसने इन चीज़ों का कभी सामना नहीं किया होगा. इसलिए, मालिक-ड्राइवर के लिए PA कवर आपको सुरक्षित रखने का एक समझदार तरीका है. कार इंश्योरेंस में PA कवर के लाभ.

1. अगर दुर्घटना होने के कारण कोई इंश्योर्ड व्यक्ति विकलांग हो जाता है, तो उसे फाइनेंशियल सहायता देता है.

2. इंश्योर्ड व्यक्ति को ट्रीटमेंट, हॉस्पिटल बिल और दवाओं जैसे मेडिकल खर्चों के लिए फाइनेंशियल सहायता देता है.

3. अगर इंश्योर्ड व्यक्ति की किसी दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है, तो PA कवर पॉलिसी के नॉमिनी या परिवार के आश्रित सदस्यों को फाइनेंशियल सहायता प्रदान करता है.

पर्सनल एक्सीडेंट कवर के प्रकार



इंश्योरेंस में दो अलग-अलग प्रकार के PA कवर हैं, और वे हैं:

1

इंडिविजुअल पर्सनल एक्सीडेंट पॉलिसी

यह पॉलिसी दुर्घटना के दौरान होने वाले नुकसान, जैसे किसी व्यक्ति के हाथ या पैर खोने, आंखों की रोशनी खोने, और किसी व्यक्ति की मृत्यु को कवर करती है. और कार इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ उपलब्ध है.
2

ग्रुप पर्सनल एक्सीडेंट पॉलिसी

ग्रुप पर्सनल एक्सीडेंट पॉलिसी दुर्घटना के लिए बेसिक पॉलिसी हैं, जो आमतौर पर नियोक्ता द्वारा अपने कर्मचारियों को दी जाती हैं. नियोक्ताओं को पॉलिसी अधिकतर कम मूल्यों पर मिलती हैं, बशर्ते कि उनके पास पर्याप्त कर्मचारियों की संख्या हो.

पर्सनल एक्सीडेंट के तहत मालिक-ड्राइवर के लिए क्षतिपूर्ति

मालिक-ड्राइवर पर्सनल एक्सीडेंट कवर के लिए अधिकतम ₹15 लाख रुपये का सम इंश्योर्ड निर्धारित है. और दुर्घटना के मामलों में, क्षतिपूर्ति इंश्योर्ड व्यक्ति या पॉलिसी के नॉमिनी को दी जाएगी. मालिक-ड्राइवर के लिए PA कवर की क्षतिपूर्ति संबंधी जानकारी यहां दी गई है.

चोट का प्रकार नुकसान भरपाई
एक आंख की रोशनी या एक हाथ अथवा पैर खोना 50%
दोनों आंखों की रोशनी खोना या
loss of both limbs
100%
दुर्घटना के कारण स्थायी विकलांगता 100%
इंश्योर्ड व्यक्ति की मृत्यु 100%

क्या पर्सनल एक्सीडेंट कवर होना अनिवार्य है ?

1988 के ओरिजिनल मोटर वाहन अधिनियम में मालिक-ड्राइवर के लिए अनिवार्य PA कवर का उल्लेख नहीं था. PA कवर को बाद में संशोधन के रूप में जोड़ा गया. इसे मृतक के परिवार को क्षतिपूर्ति प्रदान करने या विकलांगता या चोटों के मामले में क्षतिपूर्ति प्रदान करने के उद्देश्य से जोड़ा गया है.

जनवरी 2019 में एक और संशोधन करके अनिवार्य पर्सनल एक्सीडेंट कवर प्राप्त करने के नियमों को बदल दिया गया. निम्नलिखित में से किसी भी स्थिति में आप अनिवार्य पर्सनल एक्सीडेंट कवर को छोड़ सकते हैं.

1. अगर आपके पास पहले से ही ₹15 लाख या उससे अधिक के कवरेज वाली लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी है.

2. अगर आपने अपने किसी भी मौजूदा वाहन के लिए पहले से ही ओनर-ड्राइवर PA कवर खरीदा है.

अगर उपरोक्त में से कोई शर्त पूरी नहीं होती हैं, तो आप कार इंश्योरेंस पर्सनल एक्सीडेंट कवर का विकल्प चुन सकते हैं और ₹15 लाख का कवरेज प्राप्त कर सकते हैं.

क्या पर्सनल एक्सीडेंट कवर के तहत कवर किया जाता है और क्या कवर नहीं किया जाता है?

कार इंश्योरेंस के पर्सनल एक्सीडेंट कवर में क्या शामिल है और क्या नहीं.

1

पूर्ण क्षतिपूर्ति

मालिक-ड्राइवर की मृत्यु होने पर पॉलिसी के नॉमिनी को 100% क्षतिपूर्ति.
2

लंपसम भुगतान

पॉलिसी के नॉमिनी को क्षतिपूर्ति का एकमुश्त भुगतान प्राप्त होता है.
3

हाथ-पैर कट जाने पर
क्षतिपूर्ति

मालिक-ड्राइवर के दोनों हाथों या पैरों, दोनों आंखों, या एक आंख और एक हाथ या पैर को खोने पर 100% की क्षतिपूर्ति.
4

इंश्योर्ड के कार
चलाने पर

पर्सनल एक्सीडेंट कवर तब लागू होता है, जब इंश्योर्ड व्यक्ति ड्राइविंग कर रहा हो या कार से उतर या चढ़ रहा हो.
5

दुर्घटना के दौरान
आंखों की रोशनी चली जाना

मालिक-ड्राइवर को एक आंख की रोशनी खोने पर या एक हाथ या पैर खो देने पर 50% क्षतिपूर्ति.
6

स्थायी विकलांगता

मालिक-ड्राइवर को स्थायी विकलांगता के मामले में 100% क्षतिपूर्ति.

क्या हमें एक से अधिक पर्सनल एक्सीडेंट कवर खरीदने की आवश्यकता है?

नहीं, एक से अधिक PA कवर खरीदने की कोई आवश्यकता नहीं है. जनवरी 2019 से पहले, पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर और कार इंश्योरेंस पॉलिसी को एक साथ जोड़ा गया है.

पहले, अगर आपके पास दो कारें होती थीं और आपने दो कार इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदी है, तो आपको दो PA कवर खरीदना पड़ता था. इसके कारण कार मालिकों के पास एक से अधिक पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस पॉलिसी होती थी, और इसके लिए खर्च होता था.

लेकिन, यह स्थिति अब नहीं है. पर्सनल एक्सीडेंट पॉलिसी को अब कार इंश्योरेंस पॉलिसी से अलग कर दिया गया है. अगर आपके पास पहले से ही कवरेज है, तो आप इस पॉलिसी को छोड़ सकते हैं.

क्यों चुनें एचडीएफसी एर्गो

1. 1.6 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स के साथ इंश्योरेंस इंडस्ट्री का एक भरोसेमंद नाम.

2. बेमिसाल 24/7 कस्टमर सपोर्ट का एक्सेस उपलब्ध है.

3. कस्टमर्स को सेवाएं प्रदान करने और सभी के अनुसार प्लान तैयार करने का 16 वर्षों से अधिक का अनुभव.

4. सर्वोत्तम एक्सीडेंटल इंश्योरेंस पॉलिसी लेने का लाभ.

5. पूरी पारदर्शिता और बिना किसी परेशानी के क्लेम सेटलमेंट सुविधा.

6. एक ऐसे ब्रांड के साथ जुड़ने का अनुभव, जिसने कस्टमर अनुभव, विश्वस्तरीय सर्विस, आसान क्लेम सुविधा और सर्वश्रेष्ठ प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनी जैसे कई अवॉर्ड जीते हैं.

पर्सनल एक्सीडेंट पॉलिसी के लिए क्लेम पात्रता

पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर के लिए क्लेम दर्ज करने के लिए, आपको निम्न शर्तों को पूरा करना होगा:

1. आपके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.

2. आपको किसी भी नशीले पदार्थ या शराब के प्रभाव में ड्राइविंग नहीं करनी चाहिए.

3. आपके पास वैध इंश्योरेंस पॉलिसी होनी चाहिए.

क्लेम करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

अपनी पर्सनल एक्सीडेंट पॉलिसी के लिए क्लेम करने के लिए, आपको निम्नलिखित डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे. ये डॉक्यूमेंट क्लेम प्रोसेस को आसान बनाएंगे.

1. विधिवत भरा हुआ क्लेम फॉर्म

2. मालिक-ड्राइवर का डेथ सर्टिफिकेट

3. डॉक्टर से विकलांगता का सर्टिफिकेट

4. मालिक-ड्राइवर का ड्राइविंग लाइसेंस

5. कार का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट

6. हॉस्पिटल की जांच रिपोर्ट

7. अस्पताल से छुट्टी का सारांश

8. FIR

9. पोस्ट-मॉर्टेम रिपोर्ट

10. दवाओं के बिल

11. KYC फॉर्म और KYC डॉक्यूमेंट

पर्सनल एक्सीडेंट कवर के तहत क्लेम प्रोसेस

सर्वश्रेष्ठ एक्सीडेंटल इंश्योरेंस प्लान, आपको कैशलेस और रीइम्बर्समेंट, दोनों भुगतान माध्यम प्रदान करता है, जैसा कि एचडीएफसी एर्गो प्रदान करता है. पर्सनल एक्सीडेंट पॉलिसी के लिए क्लेम करने के लिए आपको इन चरणों का पालन करना होगा.

1

कैशलेस

1. हॉस्पिटलाइज़ेशन के बारे में 48 घंटों के भीतर एचडीएफसी एर्गो को सूचित करें.

2. हॉस्पिटल के इंश्योरेंस डेस्क को पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस पॉलिसी का विवरण शेयर करें.

3. हॉस्पिटल में प्री-ऑथोराइज़ेशन फॉर्म भरें.

4. फॉर्म के बारे में एचडीएफसी एर्गो को सूचित करने से प्रोसेस तेज़ हो जाएगा.

5. आमतौर पर, दो घंटों के भीतर एप्लीकेशन को रिव्यू किया जाएगा, और SMS और ईमेल के माध्यम से आपको जानकारी मिल जाएगी.

6. आप अपने पर्सनल एक्सीडेंट कवर के क्लेम के स्टेटस को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

2

रीइम्बर्समेंट

1. अगर आप किसी ऐसे हॉस्पिटल में जाते हैं, जो एचडीएफसी एर्गो के नेटवर्क हॉस्पिटल्स का हिस्सा नहीं है, तो रीइम्बर्समेंट का लाभ उठाया जा सकता है.

2. एमरजेंसी की स्थिति में भर्ती होने पर, आपको हॉस्पिटलाइज़ेशन के 2 दिनों के भीतर एचडीएफसी को सूचित करना होगा.

3. डिस्चार्ज के15 दिनों के भीतर मालिक-ड्राइवर के लिए PA कवर के सभी डॉक्यूमेंट जमा करें.

4. सभी डॉक्यूमेंट की जांच हो जाने के बाद, एचडीएफसी आपको क्लेम के अप्रूवल या रिजेक्शन के बारे में सूचित करेगा.

5. अप्रूवल के बाद, आपके द्वारा जमा किए गए अकाउंट विवरण में राशि को NEFT के माध्यम से ट्रांसफर कर दिया जाएगा.

6. रिजेक्शन होने पर, आपको क्लेम के रिजेक्शन के बारे में एक ईमेल और SMS प्राप्त होगा.

9000+ cashless Garagesˇ Across India

कार इंश्योरेंस रिव्यू और रेटिंग

4.4 स्टार

Star rating to HDGCERGO car insurance

हमारे कस्टमर्स ने हमें रेटिंग दी है

सभी 1,58,678 रिव्यू देखें
बहुत ही शानदार अनुभव था. मुझे स्थानीय सर्विस प्रोवाइडर धोखा दे सकते थे, लेकिन आपके द्वारा सर्विस सेंटर को क्रेडिट की गई राशि की सटीक जानकारी मिलने से मुझे अपनी बात रखने और अप्रूव्ड राशि का पूरा क्रेडिट पाने में मदद मिली. मैंने शेष राशि का भुगतान किया और मेरी कार पिक-अप हो गई. पारदर्शिता और तुरंत सहायता प्रदान करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.
मैं आपके कॉल सेंटर एग्जीक्यूटिव की बेहतरीन बातचीत और शानदार व्यवहार से बहुत प्रभावित हूं. जिस तरह से उन्होंने मुझसे बातचीत की, मुझे फोन पर गाइड किया और वाहन इंश्योर्ड कराने में मेरी मदद की, वह सराहनीय और कृतज्ञता के पात्र हैं.
आपकी टीम ने मेरे शंकाओं को दूर कर दिया है और मेरे वाहन के लिए सर्वश्रेष्ठ पैकेज चुनने में भी मेरी मदद की है. आपके कॉल सेंटर टीम की तरफ से बहुत अच्छी सर्विस प्रदान की गई. बेहतरीन काम जारी रखें.
मैं एचडीएफसी एर्गो की सेवा से संतुष्ट हूं. इसलिए, मैं अपने सहकर्मियों को एचडीएफसी एर्गो से इंश्योरेंस लेने का सुझाव दूंगा.
कस्टमर केयर टीम को उनके शानदार मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद, उनकी वजह से मुझे सर्वश्रेष्ठ पॉलिसी खरीदने में मदद मिली.

लेटेस्ट ब्लॉग पढ़ें कार इंश्योरेंस में पर्सनल एक्सीडेंट कवर पर

10 Things to Know about Personal Accident Policy

पर्सनल एक्सीडेंट पॉलिसी के बारे में जानने लायक 10 बातें

पूरा आर्टिकल देखें
19 अप्रैल, 2022 को प्रकाशित
Why personal accident cover is the need of the hour?

पर्सनल एक्सीडेंट कवर आज के समय की आवश्यकता क्यों है?

पूरा आर्टिकल देखें
09 फरवरी, 2022 को प्रकाशित
How Does Having A Personal Accident Insurance Policy Benefit You?

पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस पॉलिसी होने से आपको कैसे लाभ प्राप्त होता है?

पूरा आर्टिकल देखें
18 फरवरी, 2019 को प्रकाशित
How Does The Personal Accident Insurance Policy Work?

पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस पॉलिसी कैसे काम करती है?

पूरा आर्टिकल देखें
18 फरवरी, 2019 को प्रकाशित
right
left
और ब्लॉग देखें

कार इंश्योरेंस के लिए पर्सनल एक्सीडेंट कवर संबंधी सामान्य प्रश्न


कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस के साथ एचडीएफसी एर्गो की पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस पॉलिसी अधिकतम कवरेज और बेहद आसान क्लेम प्रोसेस प्रदान करती है, जिसके लिए आपको बहुत कम प्रयास करने पड़ते हैं.

यह प्लान ऐसी दुर्घटनाओं की स्थिति में मालिक-ड्राइवर की सुरक्षा करता है, जिसके कारण विकलांगता, मृत्यु हो सकती है या चोट लग सकती है.

हां, आप अपने कार इंश्योरेंस के साथ कम प्रीमियम का भुगतान करके ऑनलाइन पर्सनल एक्सीडेंट पॉलिसी खरीद सकते हैं. यह बंडल प्लान आपके लिए आवश्यक सभी कवरेज प्रदान करेगा.

Ab Sab Insured by HDFC ERGO
बचे हुए टायर की डेप्थ मापने के लिए ₹ 5 का सिक्का टायर डेप्थ गेज का सर्वश्रेष्ठ विकल्प है!

अवॉर्ड और सम्मान

अंतिम अपडेट: 2023-02-20

सभी अवॉर्ड देखें