होम / हेल्थ इंश्योरेंस / iCan कैंसर इंश्योरेंस प्लान
  • परिचय
  • इसमें क्या शामिल है?
  • इसमें क्या शामिल नहीं है?
  • FAQ

iCan- एक आवश्यक कैंसर इंश्योरेंस प्लान

 

आप कैंसर की भविष्यवाणी नहीं कर सकते हैं. WHO की रिपोर्ट बताती है कि 10 भारतीयों में एक को अपने जीवनकाल में कैंसर होगा. ऐसी स्थिति में, कैंसर इंश्योरेंस लेना समझदारी का काम है. एचडीएफसी एर्गो हेल्थ की ओर से iCan कैंसर इंश्योरेंस एक ऐसा प्लान है, जो कभी भी आपका साथ नहीं छोड़ता है. iCan जीवनभर के लिए सुविधाओं का ऐसा बैग है, जो आपको हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज देता है और इसके साथ-साथ कैंसर को हराने में आपकी सहायता करने के लिए लंपसम लाभ भी देता है. इसलिए, कभी हार न मानें.

iCan कैंसर हेल्थ प्लान चुनने के कारण

Life-long Renewals, Even after Claims
आजीवन रिन्यूअल, क्लेम के बाद भी
कैंसर अक्सर वापस आता है, लेकिन iCan कभी हार नहीं मानता. आप अपने इलाज के खर्चों के लिए अपने iCan हेल्थ प्लान को आजीवन रिन्यू कर सकते हैं.
Cancers cover for All Stages
सभी स्टेज के लिए कैंसर कवरेज
समय पर डायग्नोसिस और इलाज, कैंसर के कारण होने वाली 75% से अधिक मृत्यु को रोक सकता है. iCan, सभी तरह के कैंसर और उसके सभी स्टेज को कवर करता है.
Cashless Cancer Treatments
कैशलेस कैंसर ट्रीटमेंट
पूरे भारत में हमारे 13,000+ नेटवर्क हॉस्पिटल्स हैं. इसलिए, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कहां हैं, अपना कैशलेस कार्ड दिखाएं और आपके इलाज की ज़िम्मेदारी हमारी. या अगर आप किसी अन्य लाइसेंस वाली मेडिकल सुविधा से उपचार का विकल्प चुनते हैं, तो आप हमारी ऐप से रीइम्बर्समेंट के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
Lump-Sum Payout
लंपसम भुगतान
कैंसर का ट्रीटमेंट आपकी जेब पर भार डाल सकता है. लेकिन, iCan आपको इससे बचाता है. iCan आपके मेडिकल ट्रीटमेंट के खर्चों को सम इंश्योर्ड तक कवर करता है और अन्य खर्चों के लिए भी भुगतान करने के लिए लंपसम राशि प्रदान करेगा.

iCan कैंसर इंश्योरेंस पॉलिसी में क्या कवर किया जाता है?

My Care Benefit

माय केयर लाभ

कीमोथेरेपी से लेकर स्टेम सेल ट्रांसप्लांटेशन तक, iCan पारंपरिक और एडवांस ट्रीटमेंट के साथ-साथ आपके इन-पेशेंट और आउटपेशेंट के ट्रीटमेंट के खर्च के लिए पूरा कवर प्रदान करता है.

CritiCare Benefits

क्रिटिकेयर लाभ

अगर विशिष्ट गंभीरता वाले कैंसर का पता चलता है, तो लंपसम भुगतान के रूप में सम इंश्योर्ड का अतिरिक्त 60% पाएं. अगर आपके पास ₹20 लाख का कवर है, तो आपको लंपसम राशि के रूप में अतिरिक्त 12 लाख मिलेगा.

Family Care Benefit

फैमिली केयर लाभ

iCan आपके परिवार का भी ख्याल रखता है! स्टेज IV कैंसर के डायग्नोसिस पर या बार-बार कैंसर होने पर सम इंश्योर्ड का 100% लंपसम भुगतान के रूप में पाएं.

Second Opinion

दूसरी राय

आप अपने पहली बार डायग्नोसिस होने के बाद, हमारे डॉक्टर और मेडिकल प्रैक्टिशनर के पैनल से दूसरी राय ले सकते हैं.

Cashless Treatment

कैशलेस उपचार

हमारे किसी भी 13,000+ नेटवर्क हॉस्पिटल पर कैशलेस ट्रीटमेंट पाएं. आपको नेटवर्क के बाहर के हॉस्पिटल में भी आसानी से रीइम्बर्समेंट मिलता है.

Pre and Post-Hospitalisation Cover

हॉस्पिटलाइज़ेशन से पहले और बाद का कवर

भर्ती होने से 30 दिन पहले इलाज और डायग्नोसिस के खर्चों के लिए रीइम्बर्समेंट पाएं. iCan आपको हॉस्पिटलाइज़ेशन के बाद के 60 दिनों तक की फॉलोअप केयर की सुविधा भी प्रदान करता है.

Emergency Ambulance

इमरजेंसी एम्बुलेंस

एमरजेंसी की स्थिति में रोड एम्बुलेंस के लिए, हर हॉस्पिटलाइज़ेशन पर आपको ₹ 2,000 तक का रीइम्बर्समेंट मिलता है.

Follow-Up Care

फॉलो-अप केयर

कैंसर के इलाज के अक्सर साइड इफेक्ट होते हैं. फॉलो अप केयर बेनिफिट आपको फॉलो-अप केयर के लिए साल में दो बार ₹3,000 तक की रीइम्बर्समेंट देता है.

Tax Benefits

टैक्स लाभ

इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80 D के तहत ₹25,000 तक के टैक्स लाभ पाएं.

iCan हेल्थ इंश्योरेंस में क्या शामिल नहीं है?

Treatments other than Cancer
कैंसर के अलावा अन्य ट्रीटमेंट

iCan एक हेल्थ इंश्योरेंस प्लान है जो खासतौर पर डायग्नोसिस और कैंसर के इलाज को कवर करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इस पॉलिसी में किसी दूसरी बीमारी के इलाज की लागत शामिल नहीं है.

Pre-existing conditions
पहले से मौजूद बीमारियां

अगर पॉलिसीधारक को पहले से कैंसर से जुड़ी बीमारियां हैं या पॉलिसी जारी होने की तिथि से पहले कोई लक्षण मौजूद है, तो ट्रीटमेंट का खर्च नहीं दिया जाएगा.

AIDS/HIV
AIDS/HIV

HIV/AIDA के कारण होने वाले खर्चे, जैसे ARC (एड्स से संबंधित जटिलताएं), मस्तिष्क में लिम्फोमा, कपोसी सार्कोमा और ट्यूबरकुलोसिस से हुए मेडिकल खर्च इस पॉलिसी के तहत कवर नहीं किए जाते हैं.

Prosthetics and non-surgical devices
प्रोस्थेटिक्स और नॉन-सर्जिकल डिवाइस

प्रोस्थेटिक और अन्य डिवाइस, जो बिना एनेस्थीसिया वाली सर्जरी के स्वयं हटाए जा सकते हैं, उनके खर्च कवर नहीं किए जाते हैं.

Non-allopathic or international treatments
नॉन-एलोपैथिक या इंटरनेशनल ट्रीटमेंट

नॉन-एलोपैथिक ट्रीटमेंट या भारत के बाहर या ऐसे हेल्थ केयर में लिया गया ट्रीटमेंट, जो रजिस्टर्ड हॉस्पिटल नहीं है, उनके खर्चें शामिल नहीं हैं

इन्क्लूज़न और एक्सक्लूज़न की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया सेल्स ब्रोशर/पॉलिसी शब्दावली देखें

प्रतीक्षा अवधि

First 4 Months from Policy Inception
पॉलिसी शुरू होने के बाद पहले 4 महीने

120-दिन की प्रतीक्षा अवधि है जो कि पॉलिसी शुरु होने की तारीख से शुरू होती है.

हमारा कैशलेस
हॉस्पिटल नेटवर्क

15000+

हॉस्पिटल खोजें
या
अपने नज़दीक के हॉस्पिटल्स खोजें

आश्वासन, सहज और आसान क्लेम का!


हमारी वेबसाइट के माध्यम से क्लेम रजिस्टर करें और ट्रैक करें

आपके नज़दीक के नेटवर्क हॉस्पिटल्स खोजें

अपने मोबाइल पर नियमित रूप से क्लेम अपडेट पाएं

अपने पसंदीदा माध्यम द्वारा क्लेम का सेटलमेंट पाएं

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

iCan एकमात्र ऐसा प्लान है, जो कैंसर को पूरी तरह से कवर करता है. आपका रेगुलर हेल्थ इंश्योरेंस केवल आपके हॉस्पिटल के खर्चों को कवर करेगा. लेकिन iCan के साथ, आपको कैंसर के खिलाफ पूरी सुरक्षा मिलती है, जिसमें इन-पेशेंट, आउट-पेशेंट, और डे-केयर खर्च और दूसरे लाभ शामिल हैं:
  • क्रिटिकेयर लाभ- अगर आपमें किसी विशिष्ट गंभीरता के कैंसर का पता चलता है, तो लंपसम भुगतान के रूप में सम इंश्योर्ड का अतिरिक्त 60% प्राप्त करें
  • फैमिली केयर लाभ- अगर इंश्योर्ड व्यक्ति को एडवांस्ड मेटा-स्टेटिक कैंसर या कैंसर की वापसी होते हैं, तो बेस कवर पर सम इंश्योर्ड का 100% का लंपसम लाभ
  • फॉलो अप केयर पोस्ट-ट्रीटमेंट कवर - वर्ष में दो बार मेडिकल टेस्ट के लिए
  • क्रमशः 30 दिनों और 60 दिनों के लिए प्री और पोस्ट हॉस्पिटलाइज़ेशन कवर
  • इमरजेंसी एम्बुलेंस केयर
  • आजीवन क्षतिपूर्ति कवर
  • पारंपरिक और एडवांस्ड ट्रीटमेंट, जैसे कीमोथेरेपी, रेडियोथेरेपी, अंग प्रत्यारोपण, कैंसर संबंधित सर्जरी और अन्य.
Cancerindia.org के अनुसार 2.25 मिलियन मामलों के साथ कैंसर हमारे देश में तेजी से फैल रहा है.. इसके अलावा, भारत में केवल 2018 में ही लगभग 7 लाख मौत के साथ इस बीमारी से बचने की दर सबसे कम है.
इसलिए अगर आप अपने रेगुलर हेल्थ इंश्योरेंस के साथ स्टैंडअलोन कैंसर प्लान खरीदना चाह रहे हैं, तो यह मददगार होगा.
हमारे विशेषज्ञ यह सुझाव देते हैं कि कैंसर हेल्थ इंश्योरेंस ज़रूरी है, अगर:
  • आपके परिवार में पहले भी किसी को कैंसर हुआ हो
  • धूम्रपान, शराब पीना या प्रदूषित वातावरण में रह रहे हैं/काम कर रहे हैं
  • डायग्नोस किए जाने पर, कैंसर के महंगे इलाज के लिए अपर्याप्त फाइनेंशियल बैकअप हो
हां, आप पूरे भारत में हमारे 13,000+ नेटवर्क वाले किसी भी हॉस्पिटल में कैशलेस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. बस पहले से प्लान करके इलाज कराने या हॉस्पिटल में भर्ती होने से 48 पहले बताना याद रखें या एमरजेंसी की स्थिति में प्रोसीज़र हो जाने के बाद या भर्ती होने के 24 के अंदर बताएं.
हां, इस प्लान के साथ, आप कैंसर के खिलाफ आउटपेशेंट ट्रीटमेंट के लिए क्लेम कर सकते हैं. आउटपेशेंट ट्रीटमेंट या OPD खर्च में, हॉस्पिटल में भर्ती हुए बिना, किसी मेडिकल प्रैक्टिशनर की सलाह पर कंसल्टेशन, डायग्नोसिस और इलाज के लिए क्लिनिक/हॉस्पिटल विज़िट शामिल हैं.
लंपसम भुगतान, कैंसर का पता लगने पर इंश्योर्ड व्यक्ति को दिया जाने वाला एक निश्चित कैश लाभ है (पॉलिसी में बताए गए स्टेज के अनुसार). iCan से आपको तय लंपसम कैश लाभ प्राप्त हो सकता है, जैसे:
  • क्रिटिकेयर लाभ
  • फैमिली केयर लाभ
इस बेनिफिट के तहत, अगर इंश्योर्ड व्यक्ति को हमारी पॉलिसी में दर्ज अनुसार गंभीर कैंसर का पता चलता है, तो हम बेस सम इंश्योर्ड से अतिरिक्त 60% कैश का भुगतान करते हैं.
इस बेनिफिट के तहत, अगर इंश्योर्ड व्यक्ति नीचे दिए गए में से किसी बिमारी के लिए डायग्नोस हो जाते हैं, तो हम इंश्योर्ड राशि का 100% भुगतान तय कैश के रूप में करेंगे, जो बेस सम इंश्योर्ड से अतिरिक्त होगा:
  • एडवांस मेटास्टेटिक कैंसर (स्टेज 4)
  • फिर से कैंसर होना
हम कैंसर का इलाज बंद होने के बाद, मेडिकल प्रैक्टिशनर की सलाह पर, छह महीने तक मेडिकल जांच पर किए गए खर्चों को कवर करेंगे, जो ₹3000 तक किया जाएगा और "बीमारी का कोई प्रमाण नहीं है (NED)" के तहत होगा.
iCan पॉलिसी के लिए मेडिकल चेकअप ज़रूरी नहीं है, लेकिन 50 वर्ष से ज़्यादा आयु के व्यक्तियों के लिए हम इसकी मांग कर सकते हैं.
प्रपोजल फॉर्म में दी गई घोषणाओं के आधार पर इंश्योरेंस कंपनियां जोखिम का आकलन करती हैं, प्रीमियम की गणना करती हैं और क्लेम को प्रमाणित करती हैं. अपनी ज़रूरत के अनुसार, अपने हेल्थ इंश्योरेंस के लाभ और विशेषताओं का उपयोग करने के लिए, आपको सही जानकारी देने की सलाह दी जाती है. ऐसा नहीं कर पाने पर, पॉलिसी जारी करने या क्लेम प्राप्त करने का अनुरोध अस्वीकार भी किया जा सकता है.
आईकैन प्लान के पॉलिसी प्रीमियम जोखिम/संभावना की गणना पर निर्भर करते हैं. विशेषज्ञ और डॉक्टरों की हमारी अंडरराइटिंग टीम नीचे दिए गए मानदंडों पर जोखिम की गणना करती है:
a. आयु
b. सम इंश्योर्ड
c. शहर
d. लाइफस्टाइल से जुड़ी आदतें
एनर्जी हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के दो वेरिएंट उपलब्ध हैं:
1. स्टैंडर्ड प्लान जो पारंपरिक कैंसर उपचार जैसे कीमोथेरेपी, रेडियोथेरेपी, ऑर्गन ट्रांसप्लांट और किसी अंग या कैंसरयुक्त टिशु हटाने के लिए सर्जरी (ऑन्को-सर्जरी) से संबंधित मेडिकल खर्चों को कवर करता है.
2. एक एडवांस्ड प्लान है, जो अतिरिक्त कवरेज के साथ स्टैंडर्ड पॉलिसी के लाभ प्रदान करता है - प्रोटोन ट्रीटमेंट, इम्यूनोथेरेपी सहित इम्यूनोलॉजी एजेंट, पर्सनलाइज़्ड और टार्गेटेड थेरेपी, हॉर्मोनल थेरेपी या एंडोक्राइन मैनिपुलेशन, स्टेम सेल ट्रांसप्लांटेशन, बोन मैरो ट्रांसप्लांटेशन.
iCan में पॉलिसी के सभी क्लेम के लिए, पॉलिसी जारी करने की तिथि से 120 दिनों की शुरुआती प्रतीक्षा अवधि होती है. इसके अलावा, ऐसी कोई प्रतीक्षा अवधि नहीं है.
18 से 65 वर्ष की आयु के बीच कोई भी व्यक्ति इस पॉलिसी को खरीद सकता है.
पॉलिसी के तहत, अपवाद जोखिमों के आधार पर कई उद्देश्य के लिए हैं. इस प्लान के लिए सामान्य अपवाद की लिस्ट इस प्रकार है:
  • कैंसर के मौजूदा लक्षणों के लिए पहले से मौजूद स्थितियां
  • कैंसर के अलावा कोई भी अन्य ट्रीटमेंट
  • प्रोस्थेटिक और अन्य डिवाइस, जो बिना सर्जरी के स्वयं हटाए जा सकते हैं
  • भारत के बाहर या किसी ऐसे हेल्थ केयर में कराया गया ट्रीटमेंट, जो एक हॉस्पिटल नहीं है
  • HIV/AIDS-संबंधित बीमारियां
  • बांझपन से संबंधित ट्रीटमेंट
  • कॉस्मेटिक सर्जरी और उससे संबंधित इलाज
  • जन्मजात बाहरी बीमारियां, विकार या विसंगतियां
  • एलोपैथिक ट्रीटमेंट
हां, iCan आपके हेल्थ स्टेटस या क्लेम के बावजूद जीवनभर के रिन्यूअल विकल्प के साथ आता है.
हां, आप फ्रीलुक अवधि में अपना प्रीमियम वापस पा सकते हैं. यहां दिया गया है कैसे:
पॉलिसी डॉक्यूमेंट प्राप्त होते ही, एचडीएफसी एर्गो आपको 15 दिनों की फ्रीलुक अवधि प्रदान करता है. इस अवधि में, अगर आप अपना मन बदल लेते हैं या किसी भी पॉलिसी के नियम और शर्तों से असंतुष्ट होते हैं, तो आप अपनी पॉलिसी को कैंसल कर सकते हैं.
अवॉर्ड और सम्मान
x