Multi Year Bike Insurance Policy
Two Wheeler Insurance with HDFC ERGO
Annual Premium starting at just ₹538*

वार्षिक प्रीमियम शुरू

मात्र ₹538 में*
7400+ Cashless Network Garages ^

2000+ कैशलेस

गैरेज का नेटवर्क**
Emergency Roadside Assistance

एमरजेंसी रोडसाइड

सहायता
4.4 Customer Ratings ^

4.4

कस्टमर रेटिंग्स
होम / टू व्हीलर इंश्योरेंस / मल्टी ईयर टू व्हीलर इंश्योरेंस

मल्टी-इयर बाइक इंश्योरेंस ऑनलाइन

Multi-Year Bike Insurance

मल्टी-ईयर बाइक इंश्योरेंस आपको एक लंबी अवधि के लिए वाहन को हुई क्षति, चोरी या थर्ड-पार्टी लायबिलिटी के फाइनेंशियल नुकसानों से बचाता है. पारंपरिक सिंगल-ईयर प्लान के लिए आपको हर वर्ष रिन्यूअल करवाना पड़ता है, लेकिन मल्टी-ईयर पॉलिसी आपको रिन्यूअल की परेशानी के बिना कुछ वर्षों तक इंश्योर्ड रखती हैं. यह आपको मान्य पॉलिसी के बिना वाहन चलाने के परिणामों से भी सुरक्षित करती है. एचडीएफसी एर्गो के मल्टी-ईयर बाइक इंश्योरेंस के साथ, आपको हर वर्ष पॉलिसी रिन्यू करना याद नहीं रखना पड़ता है और आप तीन वर्ष तक की सुरक्षा के साथ अपनी राइड का आनंद ले सकते हैं.

आपके लिए मल्टी-इयर टू व्हीलर इंश्योरेंस ज़रूरी क्यों है?

मल्टी-इयर इंश्योरेंस आपको एक बार प्रीमियम भुगतान द्वारा एक ही प्लान में लॉन्ग-टर्म के लिए कवरेज का बंडल प्रदान करता है. इस सिंगल पॉलिसी की अवधि कुछ वर्षों तक रहती है, जिसमें आपको वार्षिक रिन्यूअल की चिंता नहीं करनी होती है. एचडीएफसी एर्गो आपको मल्टी-इयर इंश्योरेंस पॉलिसी की प्रीमियम की कीमतों पर कुछ छूट प्रदान करता है. अगर आपने हाल ही में नया टू-व्हीलर खरीदा है या आने वाले कई वर्षों तक आपको अपनी पसंदीदा बाइक चलानी है, तो मल्टी-इयर पॉलिसी आपके लिए बेहतरीन इंश्योरेंस प्लान होगा, जिससे आप लंबे समय तक तनाव-मुक्त राइड का आनंद उठा सकेंगे.

मल्टी-इयर टू व्हीलर इंश्योरेंस के प्रकार

कॉम्प्रिहेंसिव टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी आपकी बाइक/स्कूटर को समग्र सुरक्षा प्रदान करती है. यह आग, चोरी, प्राकृतिक आपदाओं, मानव निर्मित खतरों और अन्य अप्रत्याशित घटनाओं के कारण होने वाले नुकसान के लिए आपके वाहन को कवरेज प्रदान करती है. मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के अनुसार, आपके पास थर्ड पार्टी टू व्हीलर इंश्योरेंस होना अनिवार्य है, हालांकि, कॉम्प्रिहेंसिव टू व्हीलर इंश्योरेंस लेना एक बुद्धिमानी भरा निर्णय है, जो आपकी बाइक को किसी भी बाहरी नुकसान से पूर्ण फाइनेंशियल सुरक्षा प्रदान कर सकता है. इसके अलावा, भारत जैसे देश में बाढ़ और सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है जो आपके वाहन को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसलिए, बड़े फाइनेंशियल खर्चों से बचने के लिए, अपने टू व्हीलर के लिए कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस खरीदना एक बुद्धिमानी भरा निर्णय है. .

X
अक्सर बाइक का उपयोग करने वाले लोगों के लिए उपयुक्त यह प्लान निम्न को कवर करता है:

पर्सनल एक्सीडेंट कवर

थर्ड-पार्टी व्यक्ति को चोट

Third Party Liability

थर्ड पार्टी लायबिलिटी

No fines if valid policy

अगर मान्य पॉलिसी है तो कोई जुर्माना नहीं

Choice of useful add-ons

उपयोगी ऐड-ऑन का विकल्प

यह पॉलिसी आपको सभी थर्ड पार्टी लायबिलिटी, जैसे कि उनकी प्रॉपर्टी या वाहन को हुए नुकसान और थर्ड पार्टी की चोट या मृत्यु के लिए तीन वर्ष तक की लंबी अवधि के लिए कवरेज प्रदान करती है. मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के अनुसार, सभी टू-व्हीलर के लिए मान्य थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कवर होना अनिवार्य है. लेकिन, यह पॉलिसी आपके टू-व्हीलर के नुकसान या चोरी को कवर नहीं करती है.

X
ऑल-राउंडेड प्रोटेक्शन चाहने वाले बाइक प्रेमियों के लिए उपयुक्त यह प्लान निम्न को कवर करता है:
bike accident

दुर्घटना, चोरी, आग आदि.

पर्सनल एक्सीडेंट कवर

प्राकृतिक आपदा

थर्ड-पार्टी लायबिलिटी

ऐड-ऑन का विकल्प

और अधिक जानें

थर्ड-पार्टी पॉलिसी में शामिल कवर के अलावा, यह पॉलिसी आपको टू व्हीलर के लिए, 5 वर्ष तक संपूर्ण सुरक्षा का एक पूरा पैकेज देती है. आप अपनी ज़रूरतों के आधार पर इस पॉलिसी की अवधि चुन सकते हैं. एचडीएफसी एर्गो में, आपको अपनी पसंद के ऐड-ऑन शामिल करने की सुविधा भी मिलती है, जैसे आप कार के पुराने होने पर वैल्यू की कमी से बचने के लिए 'ज़ीरो-डेप्रिसिएशन कवर' ले सकते हैं या फिर 24x7 ऑन-रोड सहायता पाने के लिए 'एमरजेंसी असिस्टेंस कवर' ले सकते हैं.

X
अक्सर बाइक का उपयोग करने वाले लोगों के लिए उपयुक्त यह प्लान निम्न को कवर करता है:

पर्सनल एक्सीडेंट कवर

थर्ड पार्टी की प्रॉपर्टी का नुकसान

थर्ड-पार्टी व्यक्ति को चोट

Did you know
आप अपने हेलमेट के वाइज़र के टॉप पर टेप की स्ट्रिप चिपकाकर सूर्य के प्रकाश को रोक सकते हैं

सिंगल इयर बनाम मल्टी-ईयर टू-व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी

ग्रोसरी खरीदते समय, आप क्या अधिक पसंद करते हैं, आप सभी सामानों का स्टॉक रखते हैं, ताकि वह सामान कुछ दिनों तक चले या फिर आप हर दिन सुपरमार्केट जाकर खरीदते हैं? अगर आपको पता हो कि आपको जल्द ही सामान की ज़रूरत होगी, तो अधिकांश लोग कुछ दिनों के लिए स्टॉक करने का विकल्प चुनेंगे. इसी तरह सिंगल-इयर पॉलिसी की तुलना में मल्टी-इयर इंश्योरेंस पॉलिसी चुनना फायदेमंद है, बशर्ते कि आप कम से कम तीन वर्ष के लिए अपने टू-व्हीलर का उपयोग करना चाहते हैं. मल्टी-इयर प्लान खरीदने से आप इसे वार्षिक रूप से रिन्यू करने की परेशानी से बच जाएंगे और प्रीमियम पर छूट से आपके पैसे भी बचेंगे.

पैरामीटर सिंगल इयर मल्टी-इयर
रिन्यूअल हर वर्ष 3-5 वर्षों में एक बार
इंश्योरेंस की वार्षिक लागत अधिक कम
प्रीमियम पर छूट उपलब्ध नहीं है उपलब्ध है
सुविधाजनक अधिक सुविधाजनक कम सुविधाजनक
NCB डिस्काउंट कम NCB डिस्काउंट के लिए क्लेम किया जा सकता है,
मोटर टैरिफ के अनुसार
अधिक NCB डिस्काउंट के लिए क्लेम किया जा सकता है,
मोटर टैरिफ के अनुसार
यह किसके लिए है? वैसे वाहन मालिकों के लिए, जो 3 वर्ष से कम समय तक वाहन चलाएंगे नए वाहन मालिकों के लिए, जो 3 वर्ष से अधिक समय तक चलाएंगे

लॉन्ग टर्म बाइक इंश्योरेंस में क्या कवर किया जाता है/कवर नहीं किया जाता है?

एचडीएफसी एर्गो के मल्टी ईयर बाइक इंश्योरेंस को लॉन्ग टर्म बाइक इंश्योरेंस भी कहा जाता है, जो आपको दो प्रकार के पॉलिसी प्लान प्रदान करता है. लॉन्ग-टर्म थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी सभी थर्ड पार्टी लायबिलिटी से पांच वर्ष तक के लंबे समय के लिए आपको सुरक्षा प्रदान करती है, जिसमें प्रॉपर्टी या वाहन, व्यक्तिगत चोट या मृत्यु के क्लेम शामिल हैं. 1988 के मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार, आपके पास प्रत्येक टू-व्हीलर मोटर वाहन के लिए कम से कम थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस कवरेज होना चाहिए. हालांकि, यह पॉलिसी आपके टू-व्हीलर की चोरी या क्षति के नुकसान से सुरक्षा प्रदान नहीं करती है.

दूसरी तरफ, प्राइवेट बंडल्ड कवर पॉलिसी आपको थर्ड पार्टी पॉलिसी के लाभों के साथ-साथ आपके टू व्हीलर को पांच वर्षों तक की अवधि के लिए संपूर्ण सुरक्षा का कॉम्प्रिहेंसिव पैकेज प्रदान करती है. अपनी आवश्यकताओं के आधार पर, आप इस पॉलिसी की अवधि चुन सकते हैं. एचडीएफसी एर्गो के साथ, आप अपनी पसंद के ऐड-ऑन कवर भी खरीद सकते हैं, जैसे- आपके टू व्हीलर के मूल्य को डेप्रिसिएशन से सुरक्षित करने वाला ज़ीरो डेप्रिसिएशन बाइक इंश्योरेंस कवर या आपको चौबीसों घंटे सड़क पर सहायता प्रदान करने वाला एमरजेंसी रोडसाइड असिस्टेंस कवर.

लॉन्ग टर्म टू व्हीलर इंश्योरेंस की विशेषताएं

लॉन्ग टर्म बाइक इंश्योरेंस की विशेषताएं निम्न हैं-

1
लॉन्ग-टर्म सुरक्षा
एचडीएफसी एर्गो के कॉम्प्रिहेंसिव मल्टी-ईयर इंश्योरेंस के साथ, जो 5 वर्षों तक के लिए सामान्य सुरक्षा प्रदान करता है, आपकी कार लंबी अवधि तक आसानी से चल सकती है.
2
प्रीमियम पर छूट
पैसे बचाना पैसे कमाने के समान ही है, है ना?? आप एचडीएफसी एर्गो मल्टी-ईयर इंश्योरेंस प्लान के साथ प्रीमियम पर होने वाले खर्च को कम कर सकते हैं.
3
वार्षिक रिन्यूअल की ज़रूरत नहीं
आपको हर वर्ष अपनी पॉलिसी रिन्यू करवाने के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. इससे आप पॉलिसी रिन्यू न करवाने पर लग सकने वाले जुर्माने से बच सकते हैं.
4
आसान कैंसलेशन
अगर आपको इंश्योरेंस की आवश्यकता नहीं है, तो चिंता करने की कोई बात नहीं! एचडीएफसी एर्गो आपके लिए लॉन्ग-टर्म पॉलिसी कैंसल करना आसान बनाता है.
5
कीमत में बढ़ोत्तरी का कोई प्रभाव नहीं
अगर आपके कवरेज की अवधि के दौरान किसी भी समय प्रीमियम की लागत बढ़ जाती है, तो भी आपकी पॉलिसी प्रभावित नहीं होगी.

खरीदने के लाभ मल्टी-इयर टू व्हीलर इंश्योरेंस

1
वार्षिक रिन्यूअल की ज़रूरत नहीं
आपको हर साल अपनी पॉलिसी को रिन्यू करने की चिंता नहीं करनी होगी. यह आपको अपने इंश्योरेंस को रिन्यू कराने की बात भूलने के कारण होने वाले दुष्परिणामों से बचाती है.
2
लॉन्ग-टर्म सुरक्षा
एचडीएफसी एर्गो की कॉम्प्रिहेंसिव मल्टी-इयर इंश्योरेंस के साथ आपकी बेहतरीन राइड लंबे समय तक बेहतरीन रह सकती है, जिसमें 3 वर्षों तक के लिए पूरी सुरक्षा प्रदान की जाएगी.
3
आसान कैंसलेशन
आपको बाइक बेचनी है? अब आपको इंश्योरेंस की ज़रूरत नहीं है? चिंता न करें! हम आपको लॉन्ग-टर्म पॉलिसी के लिए आसान कैंसलेशन प्रदान करते हैं.
4
प्रीमियम पर छूट
आज की बचत ही कल की आय है! आप एचडीएफसी एर्गो की मल्टी-ईयर इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ अपने प्रीमियम की लागत पर बचत कर सकते हैं.
5
कीमत में वृद्धि का कोई प्रभाव नहीं
अगर कभी भी आपकी पॉलिसी अवधि के दौरान प्रीमियम की कीमत बढ़ जाती है, तो भी आपकी पॉलिसी प्रभावित नहीं होगी.

मल्टी-ईयर टू-व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी कैसे खरीदें?

अब आप अपने टू-व्हीलर को सोफे पर आराम से बैठकर भी सुरक्षित कर सकते हैं. एचडीएफसी एर्गो की मल्टी-इयर इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने के लिए इन 4 आसान चरणों का पालन करें.

  • Ditch the paperwork! Register your claim and share required documents online.
    हमारी वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
  • You can opt for self inspection or an app enabled digital inspection by a surveyor or workshop partner.
    ब्रांड का बाइक, वैरिएंट चुनें और रजिस्ट्रेशन का शहर और वर्ष दर्ज करें.
  • Relax and keep track of your claim status through the claim tracker.
    'कोटेशन प्राप्त करें' पर क्लिक करें और अपनी पसंद का प्लान चुनें.
  • Take it easy while your claim is approved and settled with our 7400+ network garages!
    अपना संपर्क विवरण भरें और ऑनलाइन भुगतान करें.
Did you know
आप अपने हेलमेट के वाइज़र के टॉप पर टेप की स्ट्रिप चिपकाकर सूर्य के प्रकाश को रोक सकते हैं

मल्टी ईयर बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम को प्रभावित करने वाले कारक

आपके मल्टी ईयर बाइक इंश्योरेंस प्लान के प्रीमियम को प्रभावित करने वाले कुछ कारक हैं. ये कारक इस प्रकार हैं-

Vehicle Depreciation

वाहन का डेप्रिसिएशन

समय के साथ आपकी बाइक में टूट-फूट होती है, जिससे इसके कुछ पार्ट्स खराब या पुराने हो सकते हैं. इसके परिणामस्वरूप बाइक की मार्केट वैल्यू कम हो जाती है. ऑटो इंश्योरेंस कंपनियों द्वारा डेप्रिसिएशन की गणना अलग तरीके से की जाती है. याद रखें कि बाइक का डेप्रिसिएशन जितना ज्यादा होगा, आपकी इंश्योरेंस दर उतनी ही कम होती जाएगी. यह टू व्हीलर की इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू के साथ संयोजन में काम करता है.

Insured Declared Value

इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू

इंश्योरेंस कंपनी की इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू, या IDV, आपकी बाइक की वर्तमान मार्केट कीमत को निर्धारित करती है. यह बताती है कि क्लेम होने की स्थिति में इंश्योरेंस प्रदाता आपको अधिकतम कितनी राशि प्रदान करेगा. आपके प्रीमियम की गणना आपकी IDV के आधार पर ही की जाती है. अच्छी बात यह है कि इंश्योरेंस कंपनियां आपको अपनी IDV खुद चुनने की सुविधा देती हैं, जब तक कि यह पूर्वनिर्धारित IDV की एक निश्चित रेंज के भीतर हो. IDV की राशि जितनी अधिक होगी, आपका बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम उतना ही अधिक होगा जबकि IDV कम होने पर बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम घट जाएगा.

No Claims Bonus

नो क्लेम बोनस

NCB इंश्योरेंस कंपनियों द्वारा सुरक्षित ड्राइविंग और नियमित इंश्योरेंस रिन्यूअल को प्रोत्साहित करने के लिए पॉलिसी के प्रीमियम पर दी जाने वाली विशेष छूट है. अगर आप पांच वर्षों तक कोई क्लेम दाखिल नहीं करते हैं, तो पहले क्लेम फ्री वर्ष में डिस्काउंट 20% से 50% तक बढ़ जाता है. हालांकि, इसे प्राप्त करने के लिए, आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपका इंश्योरेंस नियमित रूप से रिन्यू होता रहे और कभी भी एक्सपायर न हो.

Add-ons

ऐड-ऑन्स

सुरक्षा की सीमा और प्रकृति को बढ़ाने के लिए, बाइक इंश्योरेंस प्रदाता आपको इंश्योरेंस पॉलिसी पर कई ऐड-ऑन प्रदान करते हैं. चूंकि ये ऐड-ऑन अतिरिक्त होते हैं, इसलिए आप जितने अधिक ऐड-ऑन चुनेंगे, आपके बाइक इंश्योरेंस की कीमत उतनी ही बढ़ जाएगी.

लॉन्ग टर्म बाइक इंश्योरेंस खरीदने से पहले जानने लायक बातें

लॉन्ग टर्म बाइक इंश्योरेंस खरीदने का निर्णय लेने से पहले, कुछ बातों पर विचार करना महत्वपूर्ण है. ये इस प्रकार हैं-

1
प्रीमियम में बढ़ोत्तरी
अगर आपके पास कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी है, तो यह दुर्घटना, प्राकृतिक आपदा या मानवीय लापरवाही के कारण आपकी कार को हुए किसी भी नुकसान को कवर करती है. इसके अलावा, यह आपको चोरी से भी सुरक्षा प्रदान करती है. हालांकि, लॉन्ग टर्म टू व्हीलर इंश्योरेंस का मुख्य लाभ यह है कि आपको वार्षिक रूप से अपनी पॉलिसी को रिन्यू करने की आवश्यकता नहीं होती है. अगर आप तीन वर्षों का लॉक-इन पीरियड नहीं चुनते हैं, तो इस बात की संभावना है कि आपका इंश्योरेंस प्रीमियम हर वर्ष बढ़ जाएगा. लेकिन एक बार में 5 वर्षों के लिए बाइक इंश्योरेंस लेकर आप भविष्य में होने वाली प्रीमियम वृद्धि से बच सकते हैं.
2
स्वामित्व की अवधि
अगर आपने अभी-अभी नई बाइक खरीदी है और आप निश्चित तौर पर अगले तीन वर्षों के लिए इसे रखना चाहते हैं, तो लॉन्ग टर्म बाइक इंश्योरेंस बेहतर होता है. लेकिन अगर आप आने वाले तीन वर्षों में अपनी बाइक बेचना चाहते हैं तो लॉन्ग-टर्म प्लान आपके लिए अधिक उपयोगी नहीं होगा. आपको पॉलिसी नए बाइक मालिक को ट्रांसफर करनी पड़ेगी. इसके अलावा, आपको अपने नए वाहन के लिए इंश्योरेंस खरीदना पड़ेगा.
3
इंश्योरर की सर्विस
यह देखते हुए कि आप बाइक इंश्योरेंस लेने के बाद 5 वर्ष के लिए उस इंश्योरेंस कंपनी से जुड़े रहेंगे, आपके इंश्योरेंस की वैधता और उनकी सर्विस की गुणवत्ता बहुत महत्वपूर्ण है. बड़े गैरेज नेटवर्क और अच्छे क्लेम सेटलमेंट रेशियो वाली इंश्योरेंस कंपनी चुनें. अगर संभव हो, तो मौजूदा पॉलिसीधारकों से बात करें या बेहतर विचार प्राप्त करने के लिए इंश्योरेंस कंपनी के ऑनलाइन मूल्यांकन पढ़ें. इसके अलावा, खरीदते समय नई बाइक के इंश्योरेंस के लिए 5 वर्षों की कीमत भी चेक करें.
4
ऐड-ऑन/राइडर
ऐड-ऑन 5 वर्ष के बाइक इंश्योरेंस की कीमत बढ़ाते हैं, इसलिए लॉन्ग-टर्म पॉलिसी के लिए सावधानीपूर्वक विचार करने की आवश्यकता होती है. इसलिए, आपको ऐसे ऐड-ऑन चुनने चाहिए जो पूरी पॉलिसी अवधि के दौरान आप पर लागू रहें, न केवल शुरुआत में.
5
अतिरिक्त विशेषताएं
चूंकि आजकल अधिकांश इंश्योरेंस कंपनियां ऑनलाइन सुविधाएं दे रही हैं और इस कारण से उनके प्रशासनिक खर्च कम हो रहे हैं, ऐसे में वे कस्टमर को आकर्षित करने के लिए अधिक लाभ प्रदान कर रही हैं. उदाहरण के लिए, कुछ इंश्योरर अब दुर्घटना की जगह से गैरेज तक और वहां से वापस घर तक फ्री पिक-अप और ड्रॉप-ऑफ सर्विस दे रहे हैं, जो पहले ऐड-ऑन के रूप में दी जाती थी. इसलिए, 3 वर्षों के लिए टू व्हीलर इंश्योरेंस खरीदते समय, पॉलिसी चुनने से पहले कई इंश्योरर को चेक करें और ऐसे लाभों की तलाश करें.
2000+<sup>**</sup> Network Garages Across India

लेटेस्ट मल्टी-इयर बाइक इंश्योरेंस ब्लॉग पढ़ें

Benefits of NCB in Long-Term Two Wheeler Insurance

लॉन्ग-टर्म टू व्हीलर इंश्योरेंस में NCB के लाभ

पूरा आर्टिकल देखें
1 मार्च, 2022 को प्रकाशित
Know Why Multi-Year Bike Insurance is Better than Annual Policy

जानें कि मल्टी-ईयर बाइक इंश्योरेंस, वार्षिक पॉलिसी से बेहतर क्यों है

पूरा आर्टिकल देखें
13 सितंबर, 2021 को प्रकाशित
Penny Saved is Penny Earned: Savings Guide for Bike Insurance Buyers

आज की बचत कल की आय है: बाइक इंश्योरेंस खरीदारों के लिए सेविंग गाइड

पूरा आर्टिकल देखें
08 मार्च, 2021 को प्रकाशित
Do not commit these mistakes while buying or renewing bike insurance

बाइक इंश्योरेंस खरीदते समय या रिन्यू करते समय ये गलतियां न करें

पूरा आर्टिकल देखें
29 अक्टूबर, 2020 को प्रकाशित
और ब्लॉग देखें

FAQ

मल्टी-ईयर इंश्योरेंस प्लान के साथ, आपको वार्षिक रिन्यूअल और कीमत में बढ़ोत्तरी की चिंता किए बिना तीन से पांच वर्ष तक की आसान सुरक्षा मिलती है. जब आप एचडीएफसी एर्गो से अपने टू-व्हीलर के लिए मल्टी-ईयर इंश्योरेंस कवरेज खरीदते हैं, तो आपको प्रीमियम पर शानदार डिस्काउंट भी मिलता है.
वर्तमान में आपकी बाइक की मार्केट वैल्यू को इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू (IDV) के रूप में जाना जाता है. प्रीमियम राशि IDV पर आधारित होती है. इसकी गणना बाइक की एक्स-शोरूम कीमत से वार्षिक डेप्रिसिएशन को घटाकर की जाती है.
निम्नलिखित टेबल टू-व्हीलर की आयु के आधार पर डेप्रिसिएशन का प्रतिशत दर्शाती है:
बाइक की आयु डेप्रिसिएशन
6 महीने से कम5%
6 महीने से 1 साल 15%
1 वर्ष से 2 वर्ष तक 20%
2 वर्ष से 3 वर्ष तक 30%
3 वर्ष से 4 वर्ष तक 40%
4 वर्ष से 5 वर्ष तक 50%

इन दो विकल्पों को लोगों की विभिन्न आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया था. मल्टी-ईयर थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस पॉलिसी, थर्ड पार्टी को चोट लगने या उसकी मृत्यु होने के साथ-साथ थर्ड-पार्टी की प्रॉपर्टी या वाहनों को होने वाले नुकसान के लिए तीन से पांच वर्षों तक कवरेज प्रदान करती है. जबकि, मल्टी-ईयर कॉम्प्रिहेंसिव पॉलिसी, थर्ड-पार्टी लायबिलिटी के लिए कवरेज के अलावा, चोरी, आग, प्राकृतिक आपदाओं और दुर्घटनाओं से आपकी कार को होने वाले नुकसान के लिए भी कवरेज प्रदान करती है. आपको अपनी ज़रूरतों और बजट के अनुसार लॉन्ग टर्म टू व्हीलर इंश्योरेंस चुनना चाहिए.
हां, आप पांच वर्ष तक की अवधि वाला लॉन्ग टर्म बाइक इंश्योरेंस प्लान चुन सकते हैं. IRDAI ने बाइक के लिए 5 वर्ष तक का इंश्योरेंस प्रदान करने की अनुमति दी है.
जब तक आप अपनी बाइक के लिए एक मल्टी-ईयर पॉलिसी यानी 5 वर्ष के इंश्योरेंस का विकल्प नहीं चुनते हैं, आपको वार्षिक आधार पर अपनी पॉलिसी को रिन्यू करना होगा.
हां, 15 वर्षों के बाद टू-व्हीलर का इंश्योरेंस किया जा सकता है.
नहीं, 3 वर्ष की बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए ओन डैमेज कवर अलग से नहीं लिया जा सकता है.