Knowledge Centre
HDFC ERGO 1Lac+ Cashless Hospitals
1 लाख+

कैशलेस हॉस्पिटल्स

HDFC ERGO 24x7 In-house Claim Assistance
24x7 इन-हाउस

क्लेम सहायता

HDFC ERGO No health Check-ups
कोई हेल्थ

चेक-अप नहीं

होम / ट्रैवल इंश्योरेंस / इंडिविजुअल ट्रैवल इंश्योरेंस | इंडिविजुअल ट्रैवल इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदें

इंडिविजुअल ट्रैवल इंश्योरेंस ऑनलाइन

Travel Insurance

आपके अंदर के यात्री को जीवित रखने का साधन क्या है, काम या छुट्टी, बिज़नेस या अवकाश है? उत्तर चाहे जो भी हो, हम हर स्थिति में आपकी सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं. लेकिन अपनी यात्रा शुरू करने से पहले, दूर देश में होने वाले सभी संभावित जोखिमों से अपनी यात्रा को सुरक्षित करने के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस लें. मेडिकल या डेंटल एमरजेंसी, डॉक्यूमेंट, चेक-इन सामान का लेट होना या खोना, चोरी जैसी कोई भी अप्रिय घटना आपको विदेश में अकेला और असहाय बना सकती है. इंडिविजुअल ट्रैवल पॉलिसी होने से ऐसे समय में आपको मदद मिल सकती है. इसके अलावा, विदेश यात्रा करते समय, आपको सामने आने वाली ऐसी किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए पर्याप्त रूप से तैयार रहना चाहिए. इसलिए, यात्रा के लिए अपना आवश्यक सामान पैक करने से पहले, अपनी यात्रा को सुरक्षित करने के लिए इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस लेना न भूलें.

मुझे इंडिविजुअल ट्रैवल इंश्योरेंस की आवश्यकता क्यों है?

अत्यावश्यक जीवनरक्षक: विदेश में अप्रत्याशित चुनौतियों और आपातकालीन स्थिति में महत्वपूर्ण रूप से सहायता प्रदान करता है.

सोलो ट्रैवलर का सच्चा साथी: वे लोग जो विदेशों में अकेले यात्रा करते हैं, उनके लिए यह बहुत ज़रूरी है.

मानसिक शांति के लिए मेडिकल कवरेज: मेडिकल और डेंटल एमरजेंसी में फाइनेंशियल सहायता प्रदान करता है, जिससे आप चिंतामुक्त होकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करते हैं.

यात्रा के लिए व्यापक सुरक्षा: यात्रा और बैगेज से संबंधित समस्याओं जैसे कि फ्लाइट में देरी, कैंसलेशन, डॉक्यूमेंट खो जाना, पर्सनल लायबिलिटी और बैगेज मिलने में देरी होना या खो जाने के लिए सुरक्षा प्रदान करता है.

विभिन्न इंश्योरर द्वारा प्रदान होने वाले विभिन्न कवरेज: कवरेज की विशेषताएं भिन्न-भिन्न हो सकती हैं, इसलिए इंडिविजुअल ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी को अच्छी तरह से समझ लें, ताकि आप इनके इन्क्लूज़न और एक्सक्लूज़न को ठीक से समझ सकें.

वैश्विक अनिवार्यता: कुछ देशों जैसे कि तुर्की और UAE में अनिवार्य है, यह मान्य ट्रैवल मेडिकल इंश्योरेंस के महत्व पर ज़ोर देता है.

आज आप कहां जाना चाहते हैं?

Asia

एशिया

हमारे इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान के ज़रिए चिंतामुक्त होकर एशिया की विविधता का आनंद लें. जब आप महाद्वीप के दूरदराज़ के इलाकों में यात्रा करते हैं, तब मेडिकल इंश्योरेंस कवरेज विशेष रूप से उपयोगी साबित होता है.
Schengen countries

शेंगेन देश

एक ओर जहां शेंगेन वीजा प्राप्त करने के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस करवाना अनिवार्य है; वहीं यदि इसके साथ आपको हर कदम पर देखभाल करने वाला कोई मिल जाए तो सोने में सुहागा हो जाता है!
Worldwide, excluding USA and Canada

USA और कनाडा को छोड़कर दुनिया भर में

एक देश से दूसरे देश की यात्राएं करते रहने वाले घुमंतु लोगों के लिए कॉम्प्रिहेंसिव ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान, बिना किसी परेशानी के दुनिया के किसी भी हिस्से की यात्रा करते समय सुरक्षा और मन की शांति प्रदान करता है.
Worldwide coverage

विश्वव्यापी कवरेज

हर सप्ताह एक अलग देश में सूर्योदय देखना बेहतरीन अनुभव है, लेकिन दुनिया घूमने वाले पर्यटक के रूप में, आपको अपनी सुरक्षा को भी प्राथमिकता देनी चाहिए. आप बेफिक्र होकर दुनिया घूम सकते हैं, क्योंकि आपकी और आपके प्रियजनों की सुरक्षा के लिए हम हैं ना.

एचडीएफसी एर्गो ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी क्या कवर करती है?

Emergency Medical Expenses

एमरजेंसी मेडिकल खर्च

यह लाभ हॉस्पिटलाइज़ेशन, रूम रेंट, OPD उपचार और रोड एम्बुलेंस की लागतें कवर करता है. यह एमरजेंसी मेडिकल निकासी, मेडिकल स्वदेश-वापसी और शव स्वदेश-वापसी के खर्चे भी रीइम्बर्स करता है.

Emergency dental expenses coverage by HDFC ERGO Travel Insurance

दांत संबंधी खर्चे

हम डेंटल हेल्थकेयर को भी शारीरिक बीमारी या चोट के कारण हॉस्पिटलाइज़ेशन जितना ही महत्वपूर्ण मानते हैं; इसलिए, हम आपकी यात्रा के दौरान होने वाले डेंटल खर्चों को कवर करते हैं. पॉलिसी के नियम व शर्तों के अधीन.

Personal Accident

पर्सनल एक्सीडेंट

हम आपके हर अच्छे बुरे वक्त में आपका साथ देने में विश्वास रखते हैं. विदेश यात्रा के दौरान कोई दुर्घटना होने पर हमारा इंश्योरेंस प्लान दुर्घटना से हुई स्थायी अशक्तता या मृत्यु से उत्पन्न किसी भी फाइनेंशियल बोझ में सहायता के लिए आपके परिवार को एकमुश्त भुगतान देता है.

Personal Accident : Common Carrier

निजी दुर्घटना: सामान्य वाहक

हम हर उतार-चढ़ाव में आपका साथ देने में विश्वास करते हैं. इसलिए, किसी सार्वजनिक परिवहन के साधन पर होने के दौरान दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों में दुर्घटना से हुई मृत्यु या स्थायी अशक्तता के मामले में एकमुश्त भुगतान दिया जाएगा.

Hospital cash - accident & illness

हॉस्पिटल कैश - दुर्घटना व बीमारी

अगर किसी व्यक्ति को चोट या बीमारी के कारण हॉस्पिटल में भर्ती किया जाता है, तो हम पॉलिसी शिड्यूल के अनुसार अधिकतम दिनों तक, हॉस्पिटल में भर्ती हुए हर पूरे दिन के लिए दैनिक सम इंश्योर्ड का भुगतान करेंगे.

Flight Delay coverage by HDFC ERGO Travel Insurance

फ्लाइट में देरी और कैंसलेशन

फ्लाइट में देरी या कैंसलेशन हमारे नियंत्रण से बाहर हो सकते हैं, लेकिन चिंता न करें, हमारी रीइम्बर्समेंट सुविधा से आप इन समस्याओं से होने वाले किसी भी आवश्यक खर्च को पूरा कर सकते हैं.

Trip Delay & Cancellation

ट्रिप में देरी और कैंसलेशन

यात्रा में देरी या कैंसलेशन के मामले में, हम आपकी पहले से बुक ठहराव-व्यवस्था और गतिविधियों के नॉन-रिफंडेबल हिस्से का रिफंड देंगे. पॉलिसी की शर्तों और वर्णन के अधीन.

Loss Of Baggage & Personal Documents by HDFC ERGO Travel Insurance

पासपोर्ट और अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस का खोना

विदेश में ज़रूरी कागज़ खोने से आप फंस सकते हैं. ऐसे में हम नया या डुप्लीकेट पासपोर्ट और/या इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने से संबंधित खर्चों को रीइम्बर्स करेंगे.

Trip Curtailment

यात्रा छोटी करना

अगर आपको अनदेखी अनचाही परिस्थितियों के कारण अपनी ट्रिप को जल्दी समाप्त करना पड़े, तो चिंता न करें. पॉलिसी शिड्यूल के अनुसार हम आपको आपकी नॉन-रिफंडेबल ठहराव-व्यवस्था और पहले से बुक गतिविधियों का रीइम्बर्समेंट देंगे.

Personal Liability coverage by HDFC ERGO Travel Insurance

पर्सनल लायबिलिटी

अगर आपको कभी किसी विदेशी भूमि पर थर्ड पार्टी के नुकसान के लिए देयता का सामना करना पड़ता है, तो हमारा ट्रैवल इंश्योरेंस आपको उस नुकसान की क्षतिपूर्ति करने में मदद करता है. पॉलिसी के नियम व शर्तों के अधीन.

Trip Curtailment

इंश्योर्ड व्यक्ति के लिए होटल का एमरजेंसी खर्च

मेडिकल एमरजेंसी का मतलब है कि आपको कुछ दिनों के लिए अपनी होटल बुकिंग बढ़ानी पड़ सकती है. इस अतिरिक्त खर्च को लेकर चिंतित हैं? आप ठीक होने पर ध्यान दें, और बाकी सब हम देख लेंगे. शर्तें लागू

Missed Flight Connection flight

मिस्ड फ्लाइट कनेक्शन

कनेक्टिंग फ्लाइट मिस होने के कारण अनापेक्षित खर्चों के बारे में चिंता न करें; हम आपके गंतव्य तक पहुंचने के लिए ठहराव-व्यवस्था और वैकल्पिक उड़ान की बुकिंग पर हुए खर्चों के लिए आपको रीइम्बर्समेंट देंगे.

Loss of Passport & International driving license :

हाइजैक डिस्ट्रेस अलाउंस

फ्लाइट का हाइजैक होना एक बहुत तनावपूर्ण अनुभव हो सकता है. और जहां एक ओर अधिकारी इस समस्या को हल करने में मदद करेंगे, वहीं दूसरी ओर हम अपने हिस्से की मदद करेंगे और इस समस्या से पैदा हुए संकट के लिए आपको भरपाई देंगे.

Hospital cash - accident & illness

एमरजेंसी कैश असिस्टेंस सर्विस

यात्रा के दौरान चोरी या लूटपाट के कारण कैश की तंगी हो सकती है. लेकिन चिंता न करें ; एचडीएफसी एर्गो भारत में इंश्योर्ड के परिवार से फंड ट्रांसफर की सुविधा प्रदान कर सकता है. पॉलिसी के नियम व शर्तें लागू.

Loss Of Checked-In Baggage by HDFC ERGO Travel Insurance

चेक्ड-इन सामान का खोना

आपका चेक-इन बैगेज खो गया है?? चिंता न करें ; हम आपको नुकसान की भरपाई देंगे, ताकि आपको अपनी ज़रूरी चीज़ों और छुट्टियों की बुनियादी चीज़ों के बिना न जाना पड़े. पॉलिसी के नियम व शर्तें लागू.

Delay Of Checked-In Baggage by HDFC ERGO Travel Insurance

चेक्ड-इन सामान की देरी

इंतजार करना किसी को पसंद नहीं है. अगर आपका सामान मिलने में देरी हो जाती है, तो हम आपके कपड़ों, पर्सनल केयर और दवाओं जैसे आवश्यक सामान के लिए प्रतिपूर्ति करेंगे, ताकि आप चिंतामुक्त होकर अपनी छुट्टी शुरू कर सकें.

Loss of Passport & International driving license :

बैग और उसके अंदर के सामान की चोरी

सामान चोरी होना आपकी ट्रिप का मज़ा किरकिरा कर सकती है. इसलिए, सामान चोरी के मामले में हम आपको रीइम्बर्समेंट देंगे ताकि आपकी यात्रा पटरी से उतरने न पाए. पॉलिसी के नियम व शर्तें लागू.

हो सकता है कि ऊपर दी गई कवरेज हमारे कुछ ट्रैवल प्लान्स में उपलब्ध न हो. कृपया हमारे ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान के बारे में अधिक जानकारी के लिए पॉलिसी की शब्दावली, ब्रोशर और प्रॉस्पेक्टस देखें.

क्या एचडीएफसी एर्गो का ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान कवर नहीं करता है?

Breach of Law

कानून का उल्लंघन

युद्ध या कानून के उल्लंघन के कारण होने वाली कोई बीमारी या स्वास्थ्य समस्याएं.

Consumption Of Intoxicant Substances not covered by HDFC ERGO Travel Insurance

मादक पदार्थों का सेवन

अगर आप किसी मादक या प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन करते हैं, तो आपको पॉलिसी के तहत कोई भी क्लेम नहीं दिया जाएगा.

Pre Existing Diseases not covered by HDFC ERGO Travel Insurance

पहले से मौजूद बीमारियां

अगर आप यात्रा करने से पहले किसी बीमारी से पीड़ित हैं या पहले से मौजूद बीमारी के लिए इलाज करा रहे हैं, तो हम इसे कवर नहीं करते हैं.

Cosmetic And Obesity Treatment not covered by HDFC ERGO Travel Insurance

कॉस्मेटिक और मोटापे के लिए उपचार

अगर आप या आपके परिवार का कोई सदस्य कोई कॉस्मेटिक उपचार करवाता है या फिर मोटापे का उपचार करवाता है तो इसे कवर नहीं किया जाता है.

Self Inflicted Injury not covered by HDFC ERGO Travel Insurance

स्वयं द्वारा लगाई गई चोटें

हमें खेद है, क्योंकि अगर आप खुद को चोट पहुंचाते हैं या फिर आत्महत्या के प्रयास के कारण हॉस्पिटलाइज़ होते हैं, तो हम आपको कवर प्रदान नहीं कर पाएंगे

Self Inflicted Injury not covered by HDFC ERGO Travel Insurance

एडवेंचर स्पोर्ट्स

एडवेंचर स्पोर्ट में भाग लेने के कारण लगी चोट को कवर नहीं किया जाता है.

इंडिविजुअल ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान

Individual Single Trip Travel Insurance

इंडिविजुअल सिंगल ट्रिप ट्रैवल इंश्योरेंस

इसे अकेले यात्रा करने वाले लोगों के लिए बनाया गया है, जो अंतर्राष्ट्रीय स्थलों की यात्रा करते हैं. चाहे कोई मौज-मस्ती भरी यात्रा हो या हो कोई शॉर्ट ट्रिप या बिज़नेस के सिलसिले में कोई यात्रा हो, इस ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान के ज़रिए आप आकस्मिक रूप से होने वाले खर्चों से अपनी यात्रा को सुरक्षित कर सकते हैं. ध्यान दें कि विदेश में अकेले यात्रा के लिए निर्मित इंडिविजुअल ट्रैवल इंश्योरेंस केवल एक विशेष यात्रा को कवर करता है, एक से अधिक यात्राओं को नहीं. इसका अर्थ यह है कि ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान के अंतर्गत मिलने वाला कवरेज आमतौर पर विशेष यात्रा के शुरुआती समय से शुरू होता है और सुनियोजित यात्रा की निर्दिष्ट अवधि पर समाप्त होता है. इसलिए जो लोग अंतर्राष्ट्रीय स्थलों पर छुट्टियां मनाने की सोच रहे हैं, वे अपने लिए तुरंत इस प्लान टाइप को चुन सकते हैं.


Individual Multi Trip International Travel Insurance

इंडिविजुअल मल्टी ट्रिप इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस

यह उन लोगों के लिए बनाया गया है, जो खुद को दिल से घुमक्कड़ मानते हैं, यह ओवरसीज़ ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान का एक प्रकार है, जो सालभर (365 दिन) में कई यात्राओं को कवर करता है. इसलिए, वे सोलो ट्रैवलर, जिन्हें छुट्टियों से प्यार है या ऐसे व्यक्ति, जिन्हें बिज़नेस या काम के सिलसिले में अक्सर सालभर में कई यात्राएं करनी पड़ती हैं, वे इंडिविजुअल मल्टी ट्रिप ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी का चयन कर सकते हैं. यह पॉलिसी सालभर में कई यात्राओं को कवर करती है, यानी आपको सिंगल प्लान में कई यात्राओं के लिए कवरेज मिलता है. इससे न केवल पॉलिसी को खरीदना और मैनेज करना आसान हो जाता है, बल्कि आप भारी-भरकम कागज़ी कारवाइयों के झंझट से मुक्त भी हो जाते हैं. आपको अप्रत्याशित मेडिकल और नॉन-मेडिकल घटनाओं सहित, सभी सामान्य कवरेज प्राप्त होता है, ध्यान रहे कि साल भर में होने वाले हर यात्रा के कवरेज के लिए अधिकतम दिनों की सीमा होती है.


Individual Travel Medical Insurance

इंडिविजुअल ट्रैवल मेडिकल इंश्योरेंस

जब भी आप अकेले दुनिया की सैर करने निकलते हैं, तब ट्रैवल मेडिकल इंश्योरेंस इस रोमांचक यात्रा में आपका सच्चा साथी होता है. मेडिकल एमरजेंसी अक्सर अचानक ही आ जाती है, अगर आप विदेश में सोलो ट्रिप कर रहे हों, तब आपको खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इससे आपको न केवल मानसिक तनाव होता है, बल्कि आपकी यात्रा के बजट पर भी खासा असर पड़ता है, जिसका मुख्य कारण है विदेश में हेल्थकेयर का महंगा होना.

इससे निपटने का सबसे बेहतर तरीका यह है कि जब भी आप सोलो ट्रिप पर जाएं, तो इंडिविजुअल ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदें, ताकि इस तरह की समस्या आपके लिए एक गंभीर परेशानी न बन जाएं. जब भी आपको अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के दौरान स्वास्थ्य संबंधित दिक्कतें होती हैं, तब इसकी फाइनेंशियल मदद और हर पल सहायता के ज़रिए आप उचित मेडिकल देखभाल प्राप्त कर सकते हैं. इस प्लान के तहत ऑफर किए जाने वाले कवरेज के कुछ उदाहरण इस प्रकार हैं:

एमरजेंसी मेडिकल लाभ: यह इंडिविजुअल ट्रैवल इंश्योरेंस की मुख्य विशेषताओं में से एक है. यह यात्रा के दौरान दुर्घटना या बीमारी के कारण होने वाले खर्चों को कवर करता है, जिसमें हॉस्पिटल में भर्ती होना, कमरे का किराया, OPD ट्रीटमेंट और रोड एम्बुलेंस के खर्च शामिल हैं. यह एमरजेंसी मेडिकल इवैक्यूएशन, मेडिकल रिपेट्रिएशन और मृत शरीर को गृह देश वापस लाने से संबंधित खर्च भी वहन करता है.

हॉस्पिटल कैश: अगर यात्रा के दौरान इंश्योर्ड व्यक्ति को बीमारी या दुर्घटना के कारण हॉस्पिटल में भर्ती होने की ज़रूरत पड़ती है, तो इंश्योरर प्लान में बताए अनुसार डेली “कैश” अलाउंस प्रदान करेंगे.

मेडिकल इवैक्यूएशन: अगर ऐसी ज़रूरत पड़ती है, जहां इंश्योर्ड व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए नज़दीकी हॉस्पिटल में एमरजेंसी मेडिकल इवैक्यूएशन की आवश्यकता होती है, तो मरीज़ को सड़क या हवाई परिवहन के माध्यम से ले जाने के दौरान होने वाले खर्च पॉलिसी में कवर किए जाएंगे.

स्थायी विकलांगता: यात्रा के दौरान दुर्घटना के कारण स्थायी रूप से विकलांग होने पर, पॉलिसी इंश्योर्ड व्यक्ति को लंपसम मुआवज़ा प्रदान करेगी.

इंडिविजुअल ट्रैवल इंश्योरेंस की मुख्य विशेषताएं

हरेक प्रदाता के इंडिविजुअल ट्रैवल प्लान की विशेषताएं एक-दूसरे से अलग-अलग होती हैं. एचडीएफसी एर्गो द्वारा पेश किए जाने वाले इंडिविजुअल ट्रैवल इंश्योरेंस इंडिया की कुछ मुख्य विशेषताएं इस तरह से हैं

प्रमुख विशेषताएं लाभ
दुनिया भर में कैशलेस हॉस्पिटल्स का विशाल नेटवर्कदुनिया भर में 1 लाख से अधिक नेटवर्क हॉस्पिटल्स होने के कारण, अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के दौरान ज़रूरत पड़ने पर आप आसानी से कैशलेस क्लेम सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. कैशलेस सुविधा आपकी जेब खाली किए बिना उचित रूप से मेडिकल देखभाल प्रदान करती है.
व्यापक कवरेज राशिएचडीएफसी एर्गो का इंडिविजुअल ट्रैवल इंश्योरेंस आपको $40K से $1000K तक के कवरेज विकल्प प्रदान करता है. आपकी यात्रा की ज़रूरत और संपूर्ण बजट के आधार पर, आप अपने लिए कवरेज की उपयुक्त राशि का चयन कर सकते हैं.
कोविड-19 के लिए कवरइंडिविजुअल ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी यात्रा के दौरान कोविड-19 से प्रभावित होने पर हॉस्पिटलाइज़ेशन और अन्य खर्चों को कवर करती है.
आकर्षक कीमत पर अनुकूल प्लानआप यात्रा की बजट और ज़रूरतों के मुताबिक सिल्वर, गोल्ड और प्लैटिनम प्लान जैसे ऑप्शंस के बीच चयन कर सकते हैं.
मेडिकल और नॉन-मेडिकल कवरमेडिकल और डेंटल एमरजेंसी के अलावा, इंडिविजुअल ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान अप्रत्याशित नॉन-मेडिकल घटनाओं को कवर भी करता है. इसमें ट्रिप कर्टेलमेंट, हाइजैक डिस्ट्रेस अलाउंस, फ्लाइट में देरी, चेक्ड इन बैगेज का नुकसान होना, इत्यादि के लिए कवर शामिल हैं.
24x7 इन-हाउस क्लेम सहायताएचडीएफसी एर्गो के इंडिविजुअल ट्रैवल इंश्योरेंस के साथ आपको 24x7 क्लेम सेटलमेंट सर्विस मिलती है, जिससे आपकी यात्रा मैनेजेबल और मनोरंजनपूर्ण हो जाती है.

इंडिविजुअल ट्रैवल इंश्योरेंस के लिए पात्रता मापदंड और आवश्यक डॉक्यूमेंट

अगर आप एचडीएफसी एर्गो के इंडिविजुअल ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान को खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको इन पात्रता मापदंडों को जानने की ज़रूरत है;

• यह पॉलिसी भारतीय निवासियों को दुनियाभर में कवरेज प्रदान करती है, जिसमें छुट्टियां, बिज़नेस एवं आधिकारिक कार्य और रोज़गार से संबंधित यात्राएं शामिल हैं.

• उम्र की सीमा 91 दिनों से लेकर 70 वर्ष तक है.

डॉक्यूमेंटेशन के मामले में, अपने इंश्योरर से संपर्क करें ताकि आप यह जान सकें कि इंडिविजुअल ट्रैवल इंश्योरेंस के लिए आपको ठीक से कौन से कागज़ी कार्रवाई करने की ज़रूरत है. एचडीएफसी एर्गो के साथ ऑनलाइन पॉलिसी खरीदते समय निश्चिंत हो जाइए, क्योंकि आपको कोई कागज़ी कार्रवाई करने की ज़रूरत नहीं होगी, पॉलिसी खरीदते समय आपको केवल निम्नलिखित जानकारी शेयर करनी होगी:

• यात्रा के लिए निर्धारित स्थल और अवधि की जानकारी.

• इंश्योर्ड व्यक्ति की व्यक्तिगत जानकारी जैसे कि नाम, लिंग, पासपोर्ट नंबर, जन्मतिथि और मेडिकल हिस्ट्री (अगर कोई हो).”

• प्रपोज़र की व्यक्तिगत जानकारी जैसे कि नाम, पता, PAN कार्ड नंबर और नॉमिनी की जानकारी.

• इस बारे में अधिक जानकारी के लिए इंश्योरर से टोल-फ्री नंबर पर या ईमेल द्वारा संपर्क करें.

इंडिविजुअल ट्रैवल इंश्योरेंस क्लेम प्रोसेस

इंडिविजुअल ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी खोजते समय क्लेम प्रोसीज़र को ज़रूर अच्छी तरह से समझ लें. एचडीएफसी एर्गो के साथ इंडिविजुअल ट्रैवल इंश्योरेंस क्लेम करना बहुत ही आसान है. आप इन दो क्लेम प्रोसेस का पालन कर सकते हैं;

Intimation
1

सूचना

travelclaims@hdfcergo.com / medical.ervices@allianz.com पर क्लेम की सूचना दें और TPA से नेटवर्क हॉस्पिटल्स की लिस्ट पाएं.

Checklist
2

चेकलिस्ट

चेकलिस्ट: कैशलेस क्लेम के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट की चेकलिस्ट के लिए travelclaims@hdfcergo.com पर जाएं

Mail Documents
3

डॉक्यूमेंट मेल करें

हमारे TPA पार्टनर- आलियांज़ ग्लोबल असिस्टेंस को medical.services@allianz.com पर कैशलेस क्लेम के सभी डॉक्यूमेंट और पॉलिसी विवरण भेजें.

Processing
4

प्रोसेसिंग

हमारी संबंधित टीम पॉलिसी के नियम व शर्तों के अनुसार आगे की कैशलेस क्लेम प्रक्रिया के लिए, आपको 24 घंटों के भीतर संपर्क करेगी.

Hospitalization
1

सूचना

travelclaims@hdfcergo.com पर क्लेम की सूचना दें और TPA से नेटवर्क हॉस्पिटल्स की लिस्ट प्राप्‍त करें.

claim registration
2

चेकलिस्ट

travelclaims@hdfcergo.com रीइम्बर्समेंट क्लेम के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स की चेकलिस्ट प्रदान करेगा.

claim verifcation
3

डॉक्यूमेंट मेल करें

चेकलिस्ट के अनुसार रीइम्बर्समेंट के लिए सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट travelclaims@hdfcergo.com पर भेजें

Processing
3

प्रोसेसिंग

पूरे डॉक्यूमेंट प्राप्त होने के बाद, पॉलिसी के नियम व शर्तों के अनुसार क्लेम 7 दिनों के भीतर रजिस्टर और प्रोसेस किया जाएगा.

एचडीएफसी एर्गो के साथ, इंडिविजुअल ट्रैवल इंश्योरेंस क्लेम फाइल करना और सेटल करना आसान बन गया है. 24x7 क्लेम सपोर्ट और दुनिया भर में 1 लाख+ नेटवर्क हॉस्पिटल्स ने कैशलेस और रीइम्बर्समेंट क्लेम को आसान बना दिया है.

देश जहां ट्रैवल इंश्योरेंस अनिवार्य है

यहां कुछ ऐसे देश हैं जिन्हें अनिवार्य विदेशी ट्रैवेल इंश्योरेंस की आवश्यकता होती है: यह एक सांकेतिक सूची है. यात्रा से पहले हर देश की वीजा आवश्यकता को स्वतंत्र रूप से चेक करने की सलाह दी जाती है.

Buy Individual travel Insurance for Schengen countries by HDFC ERGO

शेंगेन देश

  • फ्रांस
  • स्पेन
  • बेल्जियम
  • ऑस्ट्रिया
  • इटली
  • स्वीडन
  • लिथुआनिया
  • जर्मनी
  • नीदरलैंड्स
  • पोलैंड
  • फिनलैंड
  • नॉर्वे
  • माल्टा
  • पुर्तगाल
  • स्विट्जरलैंड
  • एस्टोनिया
  • डेनमार्क
  • ग्रीस
  • आइसलैंड
  • स्लोवाकिया
  • चेकिया
  • हंगरी
  • लातविया
  • स्लोवेनिया
  • लिचेंस्टाइन एवं लक्समबर्ग
Individual travel Insurance countries covered by HDFC Ergo

अन्य देश

  • क्यूबा
  • इक्वाडोर
  • ईरान
  • तुर्की
  • मोरक्को
  • थाईलैंड
  • संयुक्त अरब अमीरात
  • टोगो
  • अल्जीरिया
  • रोमानिया
  • क्रोएशिया
  • माल्डोवा
  • जॉर्जिया
  • अरूबा
  • कम्बोडिया
  • लेबनान
  • सेशेल्‍स
  • अंटार्कटिका

सोर्स: VisaGuide.World

buy a Traavel insurance plan
तो, क्या आपने सभी प्लान की तुलना करके अपने लिए बेस्ट प्लान चुन लिया है?

इंडिविजुअल ट्रैवल इंश्योरेंस के लिए रिव्यू और रेटिंग

4.4/5 स्टार
Individual Travel Insurance rating

हमारे कस्टमर्स ने हमें रेटिंग दी है

slider-right
quote-icons
female-face
जाग्रति दहिया

स्टूडेंट सुरक्षा ओवरसीज ट्रैवल

10 सितंबर 2021

सेवा से खुश हूं

quote-icons
male-face
वैद्यनाथन गणेशन

माय:सिंगल ट्रिप ट्रैवल इंश्योरेंस

05 जुलाई 2019

मैंने एचडीएफसी इंश्योरेंस को अपने लाइफ पार्टनर के रूप में चुनने का निर्णय लेने से पहले कुछ और इंश्योरेंस पॉलिसी भी देखी है. सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें मेरे कार्ड से हर महीने ऑटो-डिडक्शन हो जाता है और देय तिथि से पहले रिमाइंडर भी भेजा जाता है. इनके द्वारा डेवलप किए गए ऐप का इस्तेमाल बहुत ही आसान है और यह मुझे अन्य इंश्योरेंस कंपनी की तुलना में बेहतर अनुभव प्रदान करता है.

quote-icons
female-face
साक्षी अरोड़ा

माय:सिंगल ट्रिप ट्रैवल इंश्योरेंस

05 जुलाई 2019

अच्छी बातें: - बेहतरीन प्राइसिंग: तमाम तरह की छूट और मेंबरशिप बेनेफिट्स के बाद भी पिछले तीन-चार वर्षों के दौरान अन्य कंपनियों की प्राइसिंग हमेशा 50-100% अधिक रही है - बेहतरीन सर्विस: बिलिंग, भुगतान, डॉक्यूमेंटेशन के विकल्प उपलब्ध - बेहतरीन कस्टमर सर्विस: न्यूज़लेटर, रिप्रेजेंटेटिव द्वारा तुरंत और प्रोफेशनल जवाब; नकारात्मक बातें:- अभी तक कोई नहीं

slider-left

लेटेस्ट ट्रैवल इंश्योरेंस ब्लॉग पढ़ें

slider-right
Critical Benefits That Travel Insurance Must Have

महत्वपूर्ण लाभ, जो ट्रैवल इंश्योरेंस में शामिल होने चाहिए

अधिक पढ़ें
27 सितंबर, 2023 को प्रकाशित

फ्रांस में UPI का उपयोग करें: जानें काम करने का तरीका, शुल्क व अन्य बहुत कुछ

अधिक पढ़ें
27 सितंबर, 2023 को प्रकाशित
Passport for senior citizens in India

भारत के सीनियर सिटीज़न के लिए पासपोर्ट संबंधी जानकारी

अधिक पढ़ें
27 सितंबर, 2023 को प्रकाशित
Common Tourist Scams and How to Avoid Them

कॉमन टूरिस्ट स्कैम और उनसे कैसे बचें

अधिक पढ़ें
26 सितंबर, 2023 को प्रकाशित
slider-left

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

किसी भी प्रकार की अनचाही घटना हो जाने पर आपको सुचारु रूप से कवर करने के लिए जितनी राशि चाहिए उतना सम इंश्योर्ड चुनें. आप जिस देश की यात्रा कर रहे हैं उसके आधार पर हम इसका सुझाव देते हैं, क्योंकि हर देश में मेडिकल उपचार में लगने वाला खर्च अलग-अलग होता है.

आप अपनी सहूलियत के अनुसार अपने माता-पिता के लिए इंडिविजुअल सम इंश्योर्ड या फ्लोटर के आधार पर ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी चुन सकते हैं.

नहीं. आप केवल अपने परिवार के सदस्यों के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस खरीद सकते हैं.

हां, अगर आप हाइपरटेंशन/डायबिटीज़ से पीड़ित हैं, तो आप इसे घोषित करके ट्रैवल इंश्योरेंस खरीद सकते हैं. लेकिन, मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में, आपको मौजूदा बीमारी छोड़कर, बाकी सभी समस्याओं के खर्चों के लिए कवर किया जाएगा.

डिडक्टिबल वह राशि होती है जो हर मामले में इंश्योर्ड व्यक्ति को भुगतनी होती है तथा इसे कुल देय क्लेम राशि में से काटा जाता है.

सबलिमिट केवल 61 वर्ष की आयु से बड़े व्यक्तियों के लिए लागू है. यह पॉलिसी शिड्यूल में भी स्पष्ट किया गया है.

नहीं, ऐसी कोई आवश्यकता नहीं है. आपको बस पहले से मौजूद बीमारियों की घोषणा करनी है, इसके अलावा कुछ भी नहीं.

यह पॉलिसी पहले से मौजूद बीमारियों को कवर नहीं करती है. पहले से मौजूद बीमारी' वह बीमारी है, जिससे व्यक्ति पॉलिसी खरीदने से पहले से ही ग्रस्त है.

इमरजेंसी मेडिकल इवैक्युएशन का अर्थ है इंश्योर्ड व्यक्ति को निकटतम हॉस्पिटल तक ले जाने के लिए परिवहन की व्यवस्था करना, वहीं मेडिकल रिपेट्रिएशन का अर्थ है कि अगर इंश्योर्ड के साथ कोई इमरजेंसी हो जाए, तो उसे उसके गृह देश तक लाने के लिए परिवहन की व्यवस्था करना.

अवॉर्ड और सम्मान

Image

BFSI लीडरशिप अवॉर्ड्स 2022 - प्रोडक्ट इनोवेटर ऑफ द ईयर (ऑप्टिमा सिक्योर)

ETBFSI एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2021

FICCI इंश्योरेंस इंडस्ट्री
अवॉर्ड्स सितंबर 2021

आईसीएआई अवार्ड्स 2015-16

SKOCH ऑर्डर-ऑफ-मेरिट

बेस्ट कस्टमर एक्सपीरियंस
अवॉर्ड ऑफ द इयर

आईसीएआई अवार्ड्स 2014-15

Image

CMS उत्कृष्ट संबद्ध विश्व-स्तर सेवा अवॉर्ड 2015

Image

iAAA रेटिंग

Image

ISO प्रमाणन

Image

बेस्ट इंश्योरेंस कंपनी इन प्राइवेट सेक्टर - जनरल 2014

Scroll Right
Scroll Left
सभी अवॉर्ड देखें
Buy Travel Insurance Plan Online From HDFC ERGO

तो आपने इसे पढ़ लिया है? ट्रैवल प्लान खरीदना चाहते हैं?