होम / होम इंश्योरेंस / वॉशिंग मशीन के लिए इंश्योरेंस

आपके घर के लिए वॉशिंग मशीन इंश्योरेंस कवरेज

होम इंश्योरेंस प्लान की लोकप्रियता बढ़ रही है क्योंकि मालिक इस तरह के भारी इन्वेस्टमेंट के महत्व को समझ रहे हैं और अपने घरों को नुकसान और चोरी से बचाना चाहते हैं. अपने घर के लिए कॉम्प्रिहेंसिव फाइनेंशियल कवरेज न सिर्फ घर की इमारती संरचना की सुरक्षा के लिए, बल्कि वॉशिंग मशीन जैसे महंगे उपकरणों की सुरक्षा के लिए भी आवश्यक है, ताकि आप पूरी तरह से तनाव मुक्त हो सकें.

आजकल, प्रत्येक घर आधुनिक उपकरणों से लैस है जिनके कारण घर के काम आसान हो जाते हैं. और इस मामले में वॉशिंग मशीन का उल्लेख करना बहुत ही जरूरी है. टेक्नोलॉजी में तेजी से विकास के साथ, ये वॉशिंग मशीनें भी विकसित होकर स्मार्ट बन गई हैं, और फर्स्ट-क्लास सुविधाओं से लैस हैं. इस कारण से, उनकी कीमत अधिक होती है और इसलिए आग या अन्य जोखिमों, चोरी या किसी अन्य क्षति के कारण उत्पन्न होने वाले किसी भी फाइनेंशियल नुकसान से उन्हें सुरक्षित रखने की जरूरत है. इसलिए, होम इंश्योरेंस के तहत अपनी वॉशिंग मशीन के लिए कवरेज प्राप्त करें ताकि आप कई खतरों से अपनी मशीन को सुरक्षित कर सकें

लाभ

एक कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी जो वॉशिंग मशीन को भी कवर करती है, उसके निम्नलिखित लाभ हैं:

  • डैमेज के लिए इंश्योरेंस: मशीन के एक्सीडेंटल डैमेज के कारण होने वाला कोई भी फाइनेंशियल नुकसान, जो आग या अन्य जोखिमों से उत्पन्न हो सकता है.

  • चोरी के खिलाफ इंश्योरेंस: चोरी या सेंधमारी के मामले में नुकसान के लिए कवरेज.

  • आसान भुगतान विकल्प: चोरी या सेंधमारी के मामले में नुकसान के लिए कवरेज.

  • किफायती प्रीमियम: कस्टमर्स के लिए पॉलिसी के अनुभव को समस्या रहित और आसान बनाने के लिए नेट बैंकिंग, मोबाइल वॉलेट, कार्ड आदि सहित कई भुगतान विकल्प उपलब्ध हैं.


इंश्योरेंस प्रीमियम निर्धारित करने वाले कारक

प्रीमियम कई कारकों पर निर्भर करता है जो प्रीमियम की लागत और इसके साथ आने वाले कवरेज को प्रभावित करते हैं. यहां इस पर एक नज़र डालें:

  • वॉशिंग मशीन की प्राइस रेंज: वॉशिंग मशीन के विभिन्न मॉडलों के लिए उनकी कीमत के आधार पर अलग-अलग प्रीमियम चार्ज किए जाते हैं.

  • प्लान की अवधि: प्लान की अवधि और कवरेज के अनुसार प्रीमियम राशि बदल जाएगी.

  • विस्तारित वारंटी की सुविधा: इंश्योर्ड को साथ आने वाली विस्तारित वारंटी सुविधा का उपयोग करने के लिए कई विकल्प और लाभ दिए जाते हैं. विस्तृत वारंटी के साथ, वॉशिंग मशीन की लाइफ बढ़ सकती है, और ब्रेकडाउन और नुकसान के कवरेज के साथ, उससे होने वाले फाइनेंशियल नुकसान को भी कवर किया जा सकता है


इसमें क्या शामिल है?

Fire
आग

अनापेक्षित या अचानक आ जाने वाली स्थितियों जैसे आग, बिजली, पानी के टैंक के फटने या ओवरफ्लो होने, प्राकृतिक आपदाओं आदि के कारण होने वाले नुकसान.

Burglary & Theft
चोरी और सेंधमारी

चोरी, सेंधमारी, डकैती, घर में जबरन प्रवेश व दंगे और हड़ताल आदि जैसी गैर-सामाजिक गतिविधियों से होने वाले फाइनेंशियल नुकसान. .

Accidental damage
दुर्घटनावश नुकसान

किसी भी बाहरी दुर्घटना के कारण या वॉशिंग मशीन की ट्रांजिट के दौरान होने वाले नुकसान को वॉशिंग मशीन इंश्योरेंस द्वारा कवर किया जाता है.

इसमें क्या शामिल नहीं है?

Wear&Tear
टूट-फूट

सामान्य टूट-फूट, ड्राइविंग के समय लापरवाही या साफ़ करने, सर्विसिंग या मरम्मत के दौरान होने वाला नुकसान

Wilful negligence
जानबूझकर की गई लापरवाही

आइटम इंश्योर्ड है, यह सोचकर आपके द्वारा जानबूझकर की गई कोई लापरवाही.

Wilful destruction
जानबूझकर किया गया नुकसान

मालिकों द्वारा जानबूझकर किए गए नुकसान को इस पॉलिसी के तहत कवर नहीं किया जाता है. पार्ट्स को दुर्घटनावश तोड़ने या क्षतिग्रस्त करने, जैसे उन्हें फर्श पर गिरा देने की घटनाएं कवर नहीं की जाती हैं

Non-disclosure

पॉलिसी लेते समय, इंश्योर्ड व्यक्ति को प्रोडक्ट के बारे में पारदर्शिता से सही जानकारी देना आवश्यक है. अगर कोई महत्वपूर्ण जानकारी नहीं दी गई है या जान-बूझकर छिपाई गई है.

Manufacturing defects
मैनुफैक्चरिंग डिफेक्ट

मैनुफैक्चरिंग डिफेक्ट या निर्माता की गलती के कारण आने वाली खराबी को कवर नहीं किया जाएगा. इस मामले में इंश्योर्ड को निर्माता के विरुद्ध क्लेम करना होगा

Items more than 1 year old
1 वर्ष से अधिक पुराने आइटम

खरीद की तिथि से 365 दिनों से अधिक पुरानी वॉशिंग मशीनों के लिए, इंश्योरेंस मान्य नहीं है, क्योंकि पॉलिसी खरीद के पहले वर्ष के भीतर ली जानी चाहिए

awards
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

1.6+ करोड़ मुस्कान को सुरक्षित किया गया!@

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.
awards
awards
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय तुरंत सहायता की आवश्यकता पड़ती है. हमारी इन-हाउस क्लेम टीम आसान क्लेम प्रोसेसिंग के लिए चौबीस घंटे सहायता प्रदान करती है. हम आपकी ज़रूरत के समय में आपको निरंतर सहायता प्रदान करना सुनिश्चित करते हैं.
awards
awards
awards
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

कस्टमर की ज़रूरतों के साथी

हम पिछले 20 वर्षों से, कस्टमर की ज़रूरतों को बिना किसी परेशानी के पूरा कर रहे हैं, इसके लिए हम हर पोर्टफोलियो के लिए प्लान और ऐड-ऑन कवर की विस्तृत रेंज देते हैं.
awards
awards
awards
awards
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

पूरी तरह से पारदर्शी

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस क्लेम को बेहद पारदर्शी और आसानी तरीके से सेटल करता है.
awards
awards
awards
awards
awards
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

awards

एचडीएफसी एर्गो ने फिक्की इंश्योरेंस इंडस्ट्री अवॉर्ड, 2021 में "क्लेम और कस्टमर सर्विस एक्सीलेंस" कैटेगरी में अवॉर्ड जीता है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?
awards

1.6+ करोड़ लोग हुए सुरक्षित

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.
awards

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय सहायता की ज़रूरत तुरंत होती है. हमारी इन-हाउस क्लेम टीम आसान क्लेम प्रोसेस के लिए चौबीसों घंटें सहायता प्रदान करती है. हम आपकी ज़रूरत के समय में आपको सहायता देने के लिए तत्पर रहते हैं.
awards

कस्टमर की ज़रूरतों के साथी

हम पिछले 20 वर्षों से, कस्टमर की ज़रूरतों को बिना किसी परेशानी के पूरा कर रहे हैं, इसके लिए हम हर पोर्टफोलियों के लिए प्लान और ऐड-ऑन कवर की विस्तृत रेंज देते हैं.
awards

पूरी तरह से पारदर्शी

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस क्लेम को बेहद पारदर्शी और आसानी तरीके से सेटल करता है.
awards

awards

एचडीएफसी एर्गो ने फिक्की इंश्योरेंस इंडस्ट्री अवॉर्ड, 2021 में "क्लेम और कस्टमर सर्विस एक्सीलेंस" कैटेगरी में अवॉर्ड जीता है.

हमारा नेटवर्क
ब्रांच

100+

ब्रांच खोजें

आसान और सबसे तेज़ क्लेम सेटलमेंट


अपने क्लेम को रजिस्टर और ट्रैक करें

ब्रांच खोजें
आपके पास

अपडेट प्राप्त करें
on your mobile

अपना पसंदीदा
mode of claims

होम इंश्योरेंस से संबंधित आर्टिकल्स

 

अन्य संबंधित आर्टिकल

 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

इंश्योरेंस के लिए अप्लाई करना आसान है. बस वेबसाइट पर एक आसान एप्लीकेशन फॉर्म भरें और प्रीमियम भुगतान के बाद ईमेल और सामान्य डाक के माध्यम से अपने एड्रेस पर पॉलिसी डॉक्यूमेंट प्राप्त करें
प्रीमियम का भुगतान करना बहुत आसान है. आप इसका भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट और डेबिट कार्ड या पेटीएम, फोनपे आदि जैसे वॉलेट के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते हैं. इसके लिए आप ब्रांच में भी जा सकते हैं.
क्लेम फाइल करना और इंश्योरेंस प्राप्त करना एक आसान काम है. क्लेम के लिए अप्लाई करने के लिए अप्रत्याशित घटना के 24 घंटों के भीतर हमसे संपर्क करें, और पॉलिसी नंबर तैयार रखें: o आप हमें 022-62346234 पर कॉल कर सकते हैं, आपको क्लेम के हर चरण पर SMS और ईमेल के माध्यम से आपके क्लेम की स्थिति के बारे में सूचित किया जाएगा .
अवॉर्ड और सम्मान
x