होम / हेल्थ इंश्योरेंस / परिवार के लिए हेल्थ वॉलेट

हेल्थ वॉलेट फैमिली फ्लोटर- आज और आने वाले कल के लिए एक प्लान

 

मेडिकेयर खर्चे और बढ़ती उम्र के साथ हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम की बढ़ती लागतें चिंता के विषय हो गए हैं. ऐसे में अगर कोई ऐसा प्लान हो, जो कुछ सालों में अपने ही रिन्यूअल के लिए भुगतान करना शुरू कर दे तो? जी हां, आपने सही सुना! एचडीएफसी एर्गो का हेल्थ वॉलेट, जो केवल आपकी ज़रूरतों को पूरा नहीं करता, बल्कि उससे अधिक लाभ भी प्रदान करता है. रिज़र्व बेनिफिट के साथ हेल्थ इंश्योरेंस की अवधारणा को पुनः परिभाषित करने और बेहतरीन बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया, यह एक सुविधाजनक और कॉम्प्रिहेंसिव प्लान है, जो कुछ वर्षों में अपने लिए भुगतान शुरू कर देता है. और क्या चाहिए?.

हेल्थ वॉलेट फैमिली हेल्थ प्लान क्यों चुनें

Sum Insured Restore
सम इंश्योर्ड रीस्टोर
हेल्थ वॉलेट की एक अन्य आकर्षक विशेषता रिस्टोर लाभ है, जो पॉलिसी अवधि के दौरान बेस सम इंश्योर्ड और मल्टीप्लायर लाभ (अगर कोई हो) समाप्त होने के बाद ऑटोमैटिक रूप से सम इंश्योर्ड को रीस्टोर करता है.
Multiplier Benefit
मल्टीप्लायर लाभ
हेल्थ वॉलेट, मल्टीप्लायर लाभ की एक बेहतरीन विशेषता के साथ आता है. क्लेम-फ्री वर्ष के मामले में, रिन्यूअल के समय आपका बेसिक सम इंश्योर्ड 50% तक बढ़ जाता है. अगर आप 2nd पॉलिसी वर्ष में भी क्लेम नहीं करते हैं, तो आपका बेसिक सम इंश्योर्ड दोगुना हो जाता है. शानदार है न?
Preventive Health Check-up every year
प्रिवेंटिव हेल्थ चेक-अप
हेल्थ वॉलेट, किए गए क्लेम के बावजूद रिन्यूअल पर प्रिवेंटिव हेल्थ चेक-अप प्रदान करके अपने हेल्थ स्टेटस को ट्रैक करने में मदद करता है. हालांकि, हेल्थ चेक-अप लिमिट की पात्रता रिज़र्व बेनिफिट के सम इंश्योर्ड पर आधारित है.
Reserve Benefit
रिज़र्व बेनिफिट
ऐसा लाभ, जो न केवल आपके वर्तमान खर्चों को कवर करता है, बल्कि वृद्धावस्था में स्वास्थ्य देखभाल में आने वाले खर्च से आपको अप्रभावित रखने और जेब पर पड़ने वाले बोझ के मामले में आपकी मदद करता है. इसे इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह उपयोग न की गई राशि को अगले पॉलिसी वर्ष में जोड़ देता है और उस पर 6% का ब्याज अर्जित करता है. .

हेल्थ वॉलेट फैमिली हेल्थ प्लान में क्या शामिल नहीं है?

Adventure sport injuries
एडवेंचर स्पोर्ट में लगने वाली चोटें

एडवेंचर स्पोर्ट्स आपको अवश्य एड्रेनलिन रश दे सकते हैं, लेकिन यह खतरनाक होते हैं, और दुर्घटना का कारण भी बन सकते हैं. हमारी पॉलिसी एडवेंचर स्पोर्ट्स में भाग लेते समय हुई दुर्घटनाओं को कवर नहीं करती है.

Self-inflicted injuries
स्वयं द्वारा लगाई गई चोटें

अगर आप अपने आप को चोट पहुंचाते हैं. हमारी पॉलिसी स्वयं द्वारा लगाई गई चोटों को कवर नहीं करती है.

War
युद्ध

युद्ध की स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण और विनाशक हो सकती है. लेकिन, हमारी पॉलिसी युद्ध के कारण होने वाले किसी भी क्लेम को कवर नहीं करती.

Participation in defense operations
डिफेन्स ऑपरेशन्स में भाग लेना

हमारी पॉलिसी डिफेन्स (सेना/नेवी/एयर फोर्स) ऑपरेशन में भाग लेते समय हुई दुर्घटनाओं को कवर नहीं करती है.

Venereal or Sexually transmitted diseases
यौन रोग या यौन संचारित रोग

हम आपकी बीमारी की गंभीरता को समझते हैं, लेकिन हमारी पॉलिसी यौन रोगों या यौन संबंधों से संचारित होने वाले रोगों को कवर नहीं करती.

Treatment of Obesity or Cosmetic Surgery
मोटापे का उपचार या कॉस्मेटिक सर्जरी

मोटापे के उपचार या कॉस्मेटिक सर्जरी को आपकी इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत कवर नहीं किया जाता है.

इन्क्लूज़न और एक्सक्लूज़न की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया सेल्स ब्रोशर/पॉलिसी शब्दावली देखें

प्रतीक्षा अवधि

First 24 Months From Policy Inception
पॉलिसी शुरू होने के बाद पहले 24 महीने

कुछ बीमारियों तथा उपचारों को पॉलिसी जारी होने के 2 साल बाद ही कवर किया जाता है.

First 36 Months from Policy Inception

पॉलिसी शुरू होने के बाद पहले 36 महीने

एप्लीकेशन के समय घोषित और/या स्वीकृत पहले से मौजूद बीमारियों को पहले 3 वर्ष तक लगातार रिन्यूअल के बाद ही कवर किया जाएगा.

First 30 Days from Policy Inception
पॉलिसी शुरू होने के बाद पहले 30 दिन

केवल दुर्घटना के कारण होने वाले हॉस्पिटलाइज़ेशन को कवर किया जाएगा.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

वयस्क: 18 से 65 वर्ष की आयु तक
बच्चे: 91 दिन से 25 वर्ष की आयु तक
स्वयं, पति/पत्नी, आश्रित बच्चे और आश्रित माता-पिता या कानूनी रूप से माता-पिता
इंडिविजुअल- एक इंडिविजुअल पॉलिसी में अधिकतम 6 सदस्यों को जोड़ा जा सकता है. एक इंडिविजुअल पॉलिसी में, अधिकतम 4 वयस्क और अधिकतम 5 बच्चों को शामिल किया जा सकता है. 4 वयस्कों में स्वयं, पति/पत्नी, पिता, ससुर, माता या सास शामिल हो सकते हैं.
परिवार- सिंगल फैमिली फ्लोटर पॉलिसी में अधिकतम 6 सदस्यों को जोड़ा जा सकता है. एक पॉलिसी में अधिकतम 2 वयस्क और अधिकतम 5 बच्चों को शामिल किया जा सकता है. 2 वयस्कों में स्वयं, पति/पत्नी, पिता, ससुर, माता या सास शामिल हो सकते हैं. फैमिली फ्लोटर में, परिवार के प्रीमियम की गणना करते समय सबसे बड़े सदस्य की आयु को ध्यान में रखा जाता है.
अगर इंश्योर्ड व्यक्ति को उपचार के लिए 24 घंटों से अधिक समय के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया जाता है, तो यह पॉलिसी मेडिकल खर्चों का भुगतान करेगी. यह कमरे के किराए जैसे मेडिकल खर्चों को कवर करता है,
  • बोर्डिंग खर्च,
  • नर्सिंग,
  • इंटेंसिव केयर यूनिट,
  • मेडिकल प्रैक्टिशनर,
  • एनेस्थीसिया, ब्लड, ऑक्सीजन, ऑपरेशन थिएटर का शुल्क, सर्जिकल एप्लायंसेज,
  • दवाएं, ड्रग्स और उपभोग्य वस्तुएं,
  • डायग्नोस्टिक टेस्ट
प्रोस्थेटिक और अन्य डिवाइस या उपकरणों की लागत, अगर सर्जिकल प्रोसीज़र के दौरान आंतरिक रूप से लगाया गया है.
होम हेल्थकेयर एक यूनिक^^^कैशलेस कवर है, जिससे इंश्योर्ड व्यक्ति, उपचार कर रहे चिकित्सक की सलाह पर घर पर ही कीमोथेरेपी, गैस्ट्रोएंटेराइटिस, हेपेटाइटिस, बुखार, डेंगू आदि के उपचार का लाभ प्राप्त कर सकता है
Medical expenses like
1. डॉक्टर की कंसल्टेशन फीस
2. डाइग्नोस्टिक संबंधी शुल्क
3. दवा के बिल
विदेश में यात्रा करते समय, पॉलिसी अवधि में पहली बार हुई बीमारियों या समस्याओं के इलाज को खर्च को अधिकतम 20 लाख तक कवर करता है, बशर्ते कि हॉस्पिटलाइज़ेशन या डे-केयर प्रोसीजर आवश्यक था और पूरा किया गया.
रिज़र्व बेनिफिट, प्लान के तहत उपलब्ध एक अतिरिक्त सम इंश्योर्ड है. रिज़र्व बेनिफिट के लिए सम इंश्योर्ड, सम इंश्योर्ड और चुनी गई डिडक्टिबल के कॉम्बिनेशन पर निर्भर करता है.
3 Lacs5 Lacs10 Lacs15 Lacs20 Lacs25 Lacs50 Lacs
रिज़र्व बेनिफिट सम इंश्योर्डकोई कटौती नहीं500050001000010000150002000025000
200,000 डिडक्टिबल500050001000010000150002000025000
300,000 डिडक्टिबलकॉम्बिनेशन ऑफर नहीं किया जाता5000500010000100001500015000
500,000 डिडक्टिबलकॉम्बिनेशन ऑफर नहीं किया जाताकॉम्बिनेशन ऑफर नहीं किया जाता500010000100001500015000
10,00,000 डिडक्टिबलकॉम्बिनेशन ऑफर नहीं किया जाताकॉम्बिनेशन ऑफर नहीं किया जाताकॉम्बिनेशन ऑफर नहीं किया जाताकॉम्बिनेशन ऑफर नहीं किया जाता100001500015000
रिज़र्व बेनिफिट, प्लान के तहत उपलब्ध एक अतिरिक्त सम इंश्योर्ड है
lable under the plan, sum insured for reserve benefit is dependent of combination of sum insured and deductible opted.
i. आउट-पेशेंट खर्च. इसमें शामिल हैं –
  • डायग्नोस्टिक टेस्ट
  • वैक्सीनेशन
  • दवाखाना
  • मेडिकल प्रैक्टिशनर, फिजियोथेरेपिस्ट, डाइटिशियन, स्पीच थेरेपिस्ट, साइकोलॉजिस्ट से सलाह
  • दांत संबंधी खर्चे
  • चश्मे, कॉन्टैक्ट लेंस
  • सुनने में सहायक मशीन
  • C-PAP, Bi-PAP, ब्लड प्रेशर मॉनिटर, ब्लड शुगर मॉनिटर और सप्लाई, हार्ट रेट मॉनिटर, पोर्टेबल ECG, पल्स ऑक्सीमीटर, प्रोस्थेटिक्स आदि जैसे मेडिकल डिवाइस.
  • विशेष हेल्थ फूड और सप्लीमेंट (डायबिटीज/हाइपरटेंसिव और विशेष हेल्थ कंडीशन के लिए फूड, प्रोटीन और सप्लीमेंट आदि)
ii. आकस्मिक मेडिकल खर्च. इसमें शामिल हैं –
  • किसी भी हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम के लिए को-पेमेंट और/या डिडक्टिबल
  • किसी भी हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम के तहत नॉन-पेबल स्टैंडर्ड आइटम
  • किसी भी मेडिकल इंश्योरेंस (जैसे कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट, अल्ज़ाइमर आदि) के तहत कवर नहीं किए जाने वाले अन्य मेडिकल खर्च
अब उनका कुल SI ₹20 लाख है, इसलिए उसका RB लाभ क्या होगा. हमारे अन्य प्लान और कंपनी की धारणा के अनुसार, ऐसे मामलों में इंश्योर्ड व्यक्ति को अतिरिक्त पॉलिसी खरीदने के बजाय अधिक सम इंश्योर्ड का विकल्प चुनना चाहिए.
नॉन डिडक्टिबल प्लान्स के लिएप्लान500010000150002000025000
नॉन डिडक्टिबल प्लान्स के लिएफैमिली फ्लोटरऑफर नहीं किया जातारु. 3000 तक, प्रति पॉलिसीरु. 5000 तक, प्रति पॉलिसीरु. 6000 तक, प्रति पॉलिसीरु. 7000 तक, प्रति पॉलिसी
डिडक्टिबल प्लान्स के लिएफैमिली फ्लोटरऑफर नहीं किया जातारु. 2000 तक, प्रति पॉलिसीरु. 4000 तक, प्रति पॉलिसीरु. 5000 तक, प्रति पॉलिसीरु. 5000 तक, प्रति पॉलिसी
अवॉर्ड और सम्मान
x