होम / हेल्थ इंश्योरेंस / आरोग्य संजीवनी पॉलिसी
  • परिचय
  • इसमें क्या शामिल है?
  • इसमें क्या शामिल नहीं है?
  • अन्य संबंधित आर्टिकल
  • FAQ

आरोग्य संजीवनी पॉलिसी, एचडीएफसी एर्गो

 

मेडिकल खर्च आपकी फाइनेंशियल प्लानिंग को कम कर सकते हैं! इसलिए, मेडिकल एमरज़ेंसी के दौरान फाइनेंशियल सहायता प्रदान करने के लिए पॉकेट-फ्रेंडली इंश्योरेंस प्लान के साथ अपने मेडिकल खर्चों को सुरक्षित करने की सलाह दी जाती है. इस हेल्थ इंश्योरेंस प्लान एचडीएफसी एर्गो का उद्देश्य अस्पताल के बिलों के कारण होने वाली फाइनेंशियल आकस्मिकताओं से आपको सुरक्षित रखने के लिए कई तरह के कवरेज प्रदान करना है. कैशलेस क्लेम के लिए एचडीएफसी एर्गो के कैशलेस हॉस्पिटल का विशाल नेटवर्क और 24x7 कस्टमर सपोर्ट आपको कठिन समय में सपोर्ट करेगा.

आरोग्य संजीवनी पॉलिसी, एचडीएफसी एर्गो चुनने के कारण

13,000+ कैशलेस नेटवर्क हॉस्पिटल
हम आवश्यकता के समय फाइनेंशियल सहायता के महत्व को समझते हैं, इसलिए हम कैशलेस हॉस्पिटलाइज़ेशन सुविधा प्रदान करते हैं ताकि आपको मेडिकल ट्रीटमेंट के समय फाइनेंस के बारे में चिंता करने की ज़रूरत न हो.
सम इंश्योर्ड की विस्तृत रेंज
आप आरोग्य संजीवनी के साथ सम इंश्योर्ड की विस्तृत रेंज में से कोई एक चुन सकते हैं. आप ₹50,000 के गुणक में कम से कम ₹3 लाख व अधिकतम ₹10 लाख तक का सम इंश्योर्ड चुन सकते हैं.
पूरे परिवार को एक प्लान में कवर करें
हम समझते हैं कि आपका परिवार आपकी दुनिया है. इसलिए, हम आपको, आपके जीवनसाथी, बच्चों और माता-पिता/ससुराल वालों को भी कवर करते हैं.
संचयी बोनस
फिट और स्वस्थ रहने के लिए हम आपको रिवॉर्ड देते हैं! अगर आप किसी पॉलिसी वर्ष में कोई क्लेम नहीं करते, तो हम आपके सम इंश्योर्ड को हर साल 5% तक बढ़ा देते हैं. यह अधिकतम 50% तक बढ़ सकता है, जिसका मतलब है कि आपका कवरेज बिना किसी अतिरिक्त प्रीमियम के बढ़ता है.

इसमें क्या शामिल है?

cov-acc

हॉस्पिटलाइज़ेशन के खर्चे

बेड-चार्ज, नर्सिंग शुल्क, ब्लड टेस्ट, ICU और कंसल्टेशन फीस, सब कुछ सुविधाजनक रूप से कवर किया जाता है. कमरे के किराए के रूप में सम इंश्योर्ड का 2% प्राप्त करें, अधिकतम ₹5000 तक और ICU के लिए सम इंश्योर्ड का 5%, अधिकतम ₹13,000 प्रति दिन.

cov-acc

प्री-हॉस्पिटलाइज़ेशन कवर

हॉस्पिटलाइज़ेशन से पहले, डॉक्टर से परामर्श, चेक-अप और प्रिस्क्रिप्शन जैसे खर्चे होते हैं. हम हॉस्पिटलाइज़ेशन से 30 दिन पहले तक के इन सभी खर्चों को कवर करते हैं.

cov-acc

पोस्ट-हॉस्पिटलाइज़ेशन कवर

अस्पताल से डिस्चार्ज होने के 60 दिनों के बाद डॉक्टर के परामर्श, पुनर्वास शुल्क आदि पर किए गए खर्चों की पूरी कवरेज पाएं.

cov-acc

मोतियाबिंद कवर

मोतियाबिंद के इलाज के लिए हम आपको एक पॉलिसी वर्ष में सम इंश्योर्ड का 25% या ₹40,000 जो भी कम हो, देते हैं.

cov-acc

डे केयर प्रोसीज़र

अगर एक दिन में उपचार या सर्जरी किया जाता है, तो हम चिकित्सा खर्च को आसानी से कवर करेंगे. अगर आप 24 घंटों से अधिक समय तक अस्पताल में भर्ती नहीं होते हैं, तो भी आपको कवर किया जाएगा.

cov-acc

आयुष ट्रीटमेंट (नॉन-एलोपैथिक)

हम आयुर्वेद, यूनानी, सिद्धा और होमियोपैथी में विश्वास रखते हैं और इनके उपचारों का समर्थन करते हैं. आप चाहे जो भी ट्रीटमेंट कराना चाहें, आपकी ज़रूरत के समय हम हमेशा आपके साथ रहेंगे.

cov-acc

डेंटल ट्रीटमेंट और प्लास्टिक सर्जरी

हमारे हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के साथ, किसी भी बीमारी या चोट के कारण आवश्यक डेंटल ट्रीटमेंट और प्लास्टिक सर्जरी के लिए फाइनेंशियल तनाव से राहत पाएं

cov-acc

50% सम इंश्योर्ड कवरेज के साथ अन्य बीमारियां

हम आपको 12 सूचीबद्ध प्रोसीज़र के लिए, चिकित्सा उपचार या अस्पताल में भर्ती होने पर सम इंश्योर्ड का 50% प्रदान करते हैं. ए. यूटेरिन आर्टरी एम्बोलाइज़ेशन के बारे में अधिक जानकारी के लिए, अधिक पढ़ें...

cov-acc

रोड एम्बुलेंस कवर

एम्बुलेंस सुविधाओं के लिए, अधिकतम ₹2000 प्रति हॉस्पिटलाइज़ेशन पाएं.

क्रिटिकल इलनेस इंश्योरेंस क्या कवर नहीं करती?

एडवेंचर स्पोर्ट में लगने वाली चोटें
एडवेंचर स्पोर्ट में लगने वाली चोटें

एडवेंचर स्पोर्ट्स आपको भले ही उत्तेजित करते हैं और मनोरंजन प्रदान करते हैं, लेकिन ये खतरनाक होते हैं, और दुर्घटना का कारण भी बन सकते हैं. हमारी पॉलिसी एडवेंचर स्पोर्ट्स में भाग लेते समय हुई दुर्घटनाओं को कवर नहीं करती है.

स्वयं द्वारा लगाई गई चोटें
स्वयं द्वारा लगाई गई चोटें

आप अपने बहुमूल्य शरीर को चोट पहुंचाने के बारे में सोच सकते हैं, लेकिन हम ऐसा कभी नहीं चाहेंगे. हमारी पॉलिसी स्वयं द्वारा लगाई गई चोटों को कवर नहीं करती है.

युद्ध
युद्ध

युद्ध की स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण और विनाशक हो सकती है. लेकिन, हमारी पॉलिसी युद्ध के कारण होने वाले किसी भी क्लेम को कवर नहीं करती.

डिफेन्स ऑपरेशन्स में भाग लेना
डिफेन्स ऑपरेशन्स में भाग लेना

हमारी पॉलिसी डिफेन्स (सेना/नेवी/एयर फोर्स) ऑपरेशन में भाग लेते समय हुई दुर्घटनाओं को कवर नहीं करती है.

यौन रोग या यौन संचारित रोग
यौन रोग या यौन संचारित रोग

हम आपकी बीमारी की गंभीरता को समझते हैं, लेकिन हमारी पॉलिसी यौन रोगों या यौन संबंधों से संचारित होने वाले रोगों को कवर नहीं करती.

मोटापे का उपचार या कॉस्मेटिक सर्जरी
मोटापे का उपचार या कॉस्मेटिक सर्जरी

मोटापे के उपचार या कॉस्मेटिक सर्जरी को आपकी इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत कवर नहीं किया जाता है.

इन्क्लूज़न और एक्सक्लूज़न की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया सेल्स ब्रोशर/पॉलिसी शब्दावली देखें

प्रतीक्षा अवधि

cov-acc

पॉलिसी शुरू होने के बाद पहले 24 महीने

लिस्टेड बीमारियां और प्रोसीज़र

cov-acc

पॉलिसी शुरू होने के बाद पहले 48 महीने

एप्लीकेशन के समय घोषित और/या पहले से स्वीकार की गई बीमारियों के साथ कुछ सूचीबद्ध बीमारियों और प्रोसीज़र को पहले 4 लगातार वर्षों के बाद कवर किया जाएगा.

cov-acc

पॉलिसी शुरू होने के बाद पहले 30 दिन

केवल दुर्घटना के कारण होने वाले हॉस्पिटलाइज़ेशन को कवर किया जाएगा.

पॉलिसी के तहत प्रत्येक क्लेम 5% के को-पेमेंट (आपके शेयर) के अधीन होगा, जो स्वीकार्य और देय राशि का क्लेम करने के लिए लागू होगा. इसलिए, देय राशि इस को-पेमेंट में कटौती के बाद मिलेगी और शेष 95% को आपकी अंतिम क्लेम राशि के रूप में सेटल किया जाएगा

आरोग्य संजीवनी पॉलिसी, एचडीएफसी एर्गो UIN: HDFHLIP20175V011920

ये इन्क्लूज़न, बेनिफिट, एक्सक्लूज़न और प्रतीक्षा अवधि केवल संक्षेप में हैं और केवल उदाहरण के उद्देश्य के लिए है. प्रोडक्ट के बारे में अधिक जानकारी, इसकी प्रतीक्षा अवधि और मेडिकल उपचार संबंधी सम इंश्योर्ड के बारे में जानने के लिए, कृपया पॉलिसी की नियमावली देखें.

1.5 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स!
एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस क्यों चुनें?

अब तक #1.5 करोड़+ चेहरों पर मुस्कान ला चुके हैं!

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.
1.5 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स!
24 x 7 हर प्रकार की सहायता
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय सहायता की ज़रूरत तुरंत होती है. अपनी 24x7 कस्टमर केयर और समर्पित क्लेम अप्रूवल टीम के साथ, हम सुनिश्चित करते हैं कि आपकी ज़रूरत के समय हम आपको तुरंत सहायता दे सकें.
1.5 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स!
24 x 7 हर प्रकार की सहायता
प्रत्येक चरण में पारदर्शिता!
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

प्रत्येक चरण में पारदर्शिता!

क्लेम, इंश्योरेंस पॉलिसी का सबसे महत्वपूर्ण भाग है और हम परेशानी रहित क्लेम प्रोसेस को अधिकतम महत्व देते हैं.
1.5 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स!
24 x 7 हर प्रकार की सहायता
प्रत्येक चरण में पारदर्शिता!
इंटीग्रेटेड वेलनेस ऐप.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

वेलनेस ऐप.

हम हेल्थ इंश्योरेंस से कहीं अधिक प्रदान करते हैं, हम आपके शरीर और मस्तिष्क, दोनों की परवाह करते हैं. माय:हेल्थ सर्विसेज़़ एप्लीकेशन आपको स्वस्थ लाइफस्टाइल अपनाने में मदद करेगी. अपना हेल्थ कार्ड प्राप्त करें, अपना कैलोरी इनटेक ट्रैक करें, अपनी शारीरिक गतिविधि की निगरानी करें और आनंदपूर्वक जीवन जीएं.
1.5 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स!
24 x 7 हर प्रकार की सहायता
प्रत्येक चरण में पारदर्शिता!
इंटीग्रेटेड वेलनेस ऐप.
पेपरलेस प्रोसेस!
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

पेपरलेस प्रोसेस!

कागजी कार्यवाही हमें भी पसंद नहीं है. तेज़ी से भागती इस दुनिया में, न्यूनतम डॉक्यूमेंटेशन और आसान भुगतान विधियों के माध्यम से अपनी पॉलिसी ऑनलाइन प्राप्त करें.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?
1.5 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स!

1.5 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स!

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.
24 x 7 हर प्रकार की सहायता

24 x 7 हर प्रकार की सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय सहायता की ज़रूरत तुरंत होती है. अपनी 24x7 कस्टमर केयर और समर्पित क्लेम अप्रूवल टीम के साथ, हम सुनिश्चित करते हैं कि आपकी ज़रूरत के समय हम आपको तुरंत सहायता दे सकें.
प्रत्येक चरण में पारदर्शिता!

प्रत्येक चरण में पारदर्शिता!

क्लेम, इंश्योरेंस पॉलिसी का सबसे महत्वपूर्ण भाग है और हम परेशानी रहित क्लेम प्रोसेस को अधिकतम महत्व देते हैं.
इंटीग्रेटेड वेलनेस ऐप.

इंटीग्रेटेड वेलनेस ऐप.

हम हेल्थ इंश्योरेंस से कहीं अधिक प्रदान करते हैं, हम आपके शरीर और मस्तिष्क, दोनों की परवाह करते हैं. माय:हेल्थ सर्विसेज़़ एप्लीकेशन आपको स्वस्थ लाइफस्टाइल अपनाने में मदद करेगी. अपना हेल्थ कार्ड प्राप्त करें, अपना कैलोरी इनटेक ट्रैक करें, अपनी शारीरिक गतिविधि की निगरानी करें और आनंदपूर्वक जीवन जीएं.
पेपरलेस प्रोसेस!

पेपरलेस प्रोसेस!

कागजी कार्यवाही हमें भी पसंद नहीं है. तेजी से भागती इस दुनिया में, न्यूनतम डॉक्यूमेंटेशन और आसान भुगतान विधियों के माध्यम से अपनी पॉलिसी ऑनलाइन प्राप्त करें. आपकी पॉलिसी सीधे आपके इनबॉक्स में भेज दी जाएगी.

अन्य संबंधित आर्टिकल

 

अन्य संबंधित आर्टिकल

 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

आरोग्य संजीवनी के तहत सम इंश्योर्ड न्यूनतम ₹3 लाख और ₹50,000 के गुणक में अधिकतम ₹10 लाख है.
यह प्रोडक्ट केवल 1 वर्ष की अवधि के लिए उपलब्ध है.
वयस्क के लिए न्यूनतम प्रवेश आयु का मानदंड 18 वर्ष है और बच्चे के लिए 3 महीने है, जबकि अधिकतम प्रवेश आयु सीमा वयस्क के लिए 65 वर्ष और बच्चों के लिए 25 वर्ष है
प्रस्तावक के रूप में 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच के व्यक्तियों द्वारा पॉलिसी का लाभ उठाया जा सकता है. अधिक आयु वाले प्रस्तावक स्वयं को कवर किए बिना परिवार के लिए पॉलिसी प्राप्त कर सकते हैं.
अपने और परिवार के सदस्यों के लिए, इस पॉलिसी का निम्नलिखित लाभ लिया जा सकता है

i. कानूनी रूप से शादीशुदा पति/पत्नी


ii. माता-पिता और सास-ससुर


III. 3 महीने से 25 वर्ष की आयु के आश्रित बच्चे (प्राकृतिक या कानूनी रूप से गोद लिया हुआ). अगर 18 वर्ष से अधिक आयु वाला बच्चा फाइनेंशियल रूप से स्वतंत्र है, तो वह रिन्यूअल के बाद वाले कवरेज के लिए अपात्र होंगे"

इस प्रोडक्ट के तहत प्रीमियम संपूर्ण भारत के आधार पर होगा, यानी इस प्रोडक्ट के तहत कोई भौगोलिक स्थान/ज़ोन आधारित कीमत नहीं है.
इस प्रोडक्ट के तहत प्लान का कोई वेरिएंट शामिल नहीं है.
मेडिकल उपचारों का लाभ उठाने के लिए भौगोलिक क्षेत्र केवल भारत होगा.
यह पॉलिसी गैर-निवासी भारतीयों द्वारा भी चुनी जा सकती है. हालांकि भारतीय मुद्रा में और केवल भारतीय बैंक अकाउंट के माध्यम से प्रीमियम का भुगतान किया जाना चाहिए. कस्टमर को पॉलिसी खरीदते समय भारत में होना चाहिए.
x