Knowledge Centre
HDFC ERGO 1Lac+ Cashless Hospitals
1 लाख+

कैशलेस हॉस्पिटल्स

HDFC ERGO 24x7 In-house Claim Assistance
24x7 इन-हाउस

क्लेम सहायता

HDFC ERGO No health Check-ups
कोई हेल्थ

चेक-अप नहीं

होम / ट्रैवल इंश्योरेंस / इंटरनेशनल स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस

स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस

विदेश में पढ़ना बहुत सारे छात्रों के लिए सपने के सच होने जैसा होता है क्योंकि यह उनके लिए अनेक अवसरों के द्वार खोलता है, जिनकी मदद से वे अपना करियर बना सकते हैं. यह एक ऐसा फैसला है जो आपकी ज़िंदगी बदल देता है और अपने साथ कई अपेक्षाएं, खुशियां और सबक लेकर आता है. हालांकि, अपने करियर के लिए अपने परिवार और दोस्तों को छोड़ कर विदेश में रहने जाना आसान नहीं होता है. सभी खुशियों और उत्साह के साथ, मेडिकल एमरजेंसी, पढ़ाई में रुकावट, डॉक्यूमेंट का खो जाना या कोई और दुर्भाग्यपूर्ण घटना होने का खतरा बना रहता है. इसलिए अगर आप विदेश में पढ़ाई करने की योजना बना रहे हैं, तो खुद को सुरक्षित करने के लिए स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी अवश्य लें.

इसलिए अगर आप उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए विदेश जाना चाहते हैं, तो सही इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस किसी भी चुनौती का सामना करने में आपकी मदद कर सकता है, जो आपके रहने को बाधित कर सकता है. स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी किसी अनजाने देश में रहने के लिए कवरेज प्राप्त करने का एक आसान और किफायती तरीका है. जब आप घर से हजारों मील दूर होते हैं, तो भी यह जानते हुए आपके मन में शांति रहती है कोई भी समस्या होने पर आपके पास भरोसा करने के लिए कोई है.

इसलिए, जब आप अपनी पसंद के प्रोग्राम, यूनिवर्सिटी और देश को शॉर्टलिस्ट करें, तो वहां रहने के दौरान खुद को आवश्यक सहायता देने के लिए सही स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी चुनें. एचडीएफसी एर्गो स्टूडेंट ओवरसीज़ ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान प्रदान करता है, जो मेडिकल खर्चों, रहने संबंधी परेशानियों और यात्रा से संबंधित जोखिमों को आसानी से कवर करता है.

स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी के लाभ

आइए, कुछ लाभों के बारे में जानते हैं जिनकी अपेक्षा अपने स्टूडेंट ट्रैवल प्लान से की जा सकती है:

Medical expenses

चिकित्सा संबंधी खर्च

आपको हॉस्पिटलाइज़ेशन, रूम रेंट, OPD ट्रीटमेंट और रोड एम्बुलेंस के खर्चों के लिए कवर किया जाता है. यह एमरजेंसी मेडिकल निकासी, मेडिकल स्वदेश-वापसी और शव स्वदेश-वापसी के खर्चे भी रीइम्बर्स करता है.

Personal liabilities

पर्सनल लायबिलिटीज़

किसी दूसरे देश में किसी थर्ड पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए खुद को ज़िम्मेदार पाना डरावना हो सकता है. चिंता न करें, आपकी पॉलिसी आपको बचाएगी.

Baggage Loss

सामान खो जाना

अगर आपका चेक-इन बैगेज खो जाता है, तो ट्रैवल इंश्योरेंस कंपनी आपको क्षतिपूर्ति देगी, ताकि आपके ट्रैवल प्लान खराब न हों

Medical evacuation

मेडिकल निकासी

मेडिकल एमरजेंसी के मामले में, जहां लोकल ट्रीटमेंट पर्याप्त नहीं है, हम एमरजेंसी इवैक्यूएशन के लिए कवरेज प्रदान करते हैं. चाहे वायु मार्ग से हो या ज़मीनी परिवहन से, हम सुनिश्चित करते हैं कि आप अपने देश पहुंच जाएं.

Assurance

आश्वासन

घर पर मौजूद माता-पिता के लिए, जो जानते हैं कि जब उनके बच्चे को उनकी आवश्यकता होगी तो कोई न कोई वहां होगा.

आपको स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान की आवश्यकता क्यों है?

जब आप विदेश में पढ़ने की योजना बना रहे हों, तो इंटरनेशनल स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस को मिस नहीं कर सकते हैं. जानना चाहते हैं क्यों? आगे पढ़ें:

It is a Mandatory requirement

यह एक अनिवार्य आवश्यकता है

While student travel insurance acts as a financial safety net, it’s also a mandatory requirement for students studying abroad in many countries. You may need it to be eligible for the visa.

Safeguards medical emergencies

Safeguards medical emergencies

Healthcare abroad is expensive, and a simple visit to the doctor can cost a fortune. The right travel insurance covers medical expenses, hospitalisation, and even emergency evacuation. This ensures that unexpected health issues do not burden students.

It covers you for travel risks

It covers you for travel risks

Travelling internationally comes with its own set of risks. Flight delays, loss of luggage or medical emergencies can be a nightmare. Travel insurance provides financial compensation, helping you handle such situations smoothly.

Safeguard Study Interruptions

Safeguard Study Interruptions

In case of emergencies like a family crisis or health issues, insurance reimburses your tuition fees that are paid in advance if studies get disrupted.

Financial Assistance

फाइनेंशियल सहायता

Unforeseen incidents like accidents, legal issues, or interruptions in studies due to emergencies can derail your plans. With the right international student travel insurance policy you get to cover these contingencies.

Peace Of Mind

मन की शांति

Parents and other family members back home in India can rest assured, knowing their child is protected against uncertainties in a foreign land.

What Does HDFC ERGO International Student Travel Insurance Policy Cover?

A Medical Emergency

A Medical Emergency

Studying abroad is an exciting adventure, but unexpected health issues can quickly turn into financial stress. If you face sudden illness or an accident requiring hospitalisation, our student travel insurance ensures you receive cashless medical treatment at our extensive network of hospitals.

Dental Expenses

दांत संबंधी खर्चे

Dental pain can be sudden and excruciating, making it difficult to focus on your studies. If you suffer an injury to your teeth or experience acute dental pain, our plan covers the cost of necessary dental treatment, helping you maintain that confident smile without financial worries.

Evacuation

Evacuation

In case of a medical emergency where local treatment isn’t sufficient, we provide coverage for emergency evacuation. Whether by air or surface transport, we ensure you reach the nearest medical facility.

Repatriation of Mortal Remains

बीमित व्यक्ति के मृत शरीर को उसके देश में वापस लाना

In the unfortunate event of a student’s passing, we take care of the costs associated with transporting the mortal remains back to their home country.

Accidental Death

दुर्घटना के कारण मौत

If an unfortunate accident leads to the loss of life, our international student travel insurance provides a lump sum compensation to the nominee. This offers financial support to the family in such tragic circumstances.

Permanent Total Disability

स्थायी रूप से पूर्ण विकलांगता

If an accident results in permanent disablement, we provide a lump sum payout to help ease financial burdens.

Personal Liability

पर्सनल लायबिलिटी

Accidents happen, and sometimes, you might unintentionally cause damage to third-party property or be held liable for an accident.

Bail Bond

बेल बांड

If you are arrested or detained for a bailable offence, we step in to cover the bail amount, helping you navigate legal difficulties with ease.

Sponsor Protection

प्रायोजक संरक्षण

If your education sponsor meets with an untimely demise, we provide reimbursement for the remaining tuition fees.

Study Interruption

पढ़ाई में रुकावट

Your education is an important investment. A prolonged hospitalisation or the passing of an immediate family member can disrupt your studies. Our policy refunds tuition fees in such cases.

Compassionate Visit

परिवार से किसी निकटतम सदस्य का आगमन

लंबे समय तक हॉस्पिटल में भर्ती होना भावनात्मक रूप से चुनौतीपूर्ण हो सकता है. ऐसी स्थिति में, अगर आपको सात दिनों से अधिक समय तक हॉस्पिटल में भर्ती किया जाता है, तो हम आपके पास जाने के लिए परिवार के किसी सदस्य के यात्रा खर्चों को कवर करते हैं.

Loss of Passport

पासपोर्ट खो जाना

पासपोर्ट जैसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट खोना एक बुरा सपना साबित हो सकता है. हमारा इंश्योरेंस नया पासपोर्ट प्राप्त करने की लागत को कवर करता है, ताकि आप अनावश्यक देरी के बिना अपनी पढ़ाई जारी रख सकें.

Loss of Checked Baggage

चेक-इन किए गए सामान का खो जाना

विदेश में अपना सामान खोना बहुत निराशाजनक हो सकता है. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि आपको नुकसान के लिए क्षतिपूर्ति दी जाए, जिससे आप अपने महत्वपूर्ण सामान को खरीद सकते हैं.

Delay of Checked Baggage

चेक-इन किए गए सामान की प्राप्ति में देरी

अगर आपके सामान के पहुंचने में देरी हो जाती है, तो भी आपको छात्र के रूप में कोई परेशानी नहीं होगी. हम एमरजेंसी सामान की लागत को कवर करते हैं, ताकि आप आत्मविश्वास के साथ अपने क्लास में भाग ले सकें.

हो सकता है कि ऊपर दी गई कवरेज हमारे कुछ ट्रैवल प्लान्स में उपलब्ध न हो. हमारे ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान के बारे में अधिक जानने के लिए कृपया पॉलिसी नियमावली, ब्रोशर और प्रॉस्पेक्टस पढ़ें.

क्या एचडीएफसी एर्गो की इंटरनेशनल स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी कवर नहीं करती है?

Breach of Law

कानून का उल्लंघन

अगर गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने या युद्ध से संबंधित घटना के कारण कोई बीमारी या चोट होती है, तो हमारी पॉलिसी मेडिकल खर्चों को कवर नहीं करती है.

Consumption of Intoxicant substances

मादक पदार्थों का सेवन

अगर आपको मादक पदार्थों के उपयोग के कारण मेडिकल सहायता की आवश्यकता है, तो इस पॉलिसी के तहत आपके क्लेम पर विचार नहीं किया जाएगा.

Pre-existing diseases

पहले से मौजूद बीमारी

स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस आमतौर पर पहले से मौजूद बीमारियों से होने वाली किसी भी जटिलता के लिए कवरेज नहीं देता है. यात्रा करने से पहले जारी बीमारियों के लिए अलग-अलग कवरेज विकल्प चेक करने की सलाह दी जाती है.

Cosmetic and Obesity Treatment

कॉस्मेटिक और मोटापे के लिए उपचार

कॉस्मेटिक सर्जरी और मोटापे से संबंधित उपचार जैसी चुनिंदा प्रोसीज़र्स हमारी पॉलिसी के तहत कवर नहीं होते हैं.

Self Inflicted Injury

स्वयं द्वारा लगाई गई चोटें

मानसिक स्वास्थ्य महत्वपूर्ण है, और अगर आपको कोई परेशानी हो रही है, तो प्रोफेशनल सहायता ज़रूर लेना चाहिए. हालांकि, खुद को हानि पहुंचाना या आत्महत्या के प्रयासों के कारण होने वाले किसी भी मेडिकल खर्च को पॉलिसी के तहत कवर नहीं किया जाता है.

Self Inflicted Injury not covered by HDFC ERGO Travel Insurance

एडवेंचर स्पोर्ट्स

अगर आपको खतरनाक या एडवेंचर स्पोर्ट्स में भाग लेते समय चोट लगती है, तो पॉलिसी मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए फाइनेंशियल कवरेज प्रदान नहीं करेगी.

buy a Traavel insurance plan
तो, क्या आपने सभी प्लान की तुलना करके अपने लिए बेस्ट प्लान चुन लिया है?

स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी की प्रमुख विशेषताएं

विदेश में पढ़ना जीवनभर का एडवेंचर होता है. इसमें आपके साथ अप्रत्याशित घटनाएं भी हो सकती हैं. इसलिए, विदेश जाने पर, आप सबसे ज़्यादा मांगे जाने वाले स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस में इन्वेस्ट करना चाहते हैं. और क्यों नहीं, अप्रत्याशित मेडिकल खर्चों से आपको सुरक्षित करने से लेकर अपने पर्सनल सामान को कवर करने तक, कॉम्प्रिहेंसिव कवरेज आपको अप्रत्याशित समस्याओं के बिना अपनी पढ़ाई पूरी करने पर ध्यान केंद्रित करने में मदद कर सकता है.

एचडीएफसी एर्गो आपकी विशिष्ट ज़रूरतों के अनुसार स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान प्रदान करता है. हमारा मानना है कि तैयार होने से शैक्षिक यात्रा आसान हो जाती है और महंगी व्यवस्था की ज़रूरत नहीं पड़ती है! यहां जानें कि आपको इंटरनेशनल स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस पर क्यों विचार करना चाहिए:

प्रमुख विशेषताएंलाभ
व्यापक कवरेजस्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस को विदेश में पढ़ने वाले छात्रों को कई जोखिमों की स्थिति में फाइनेंशियल सुरक्षा प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
मेडिकल कवरेजस्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस अप्रत्याशित स्वास्थ्य समस्याओं या दुर्घटनाओं के मामले में डायग्नोस्टिक टेस्ट, हॉस्पिटलाइज़ेशन और डेंटल ट्रीटमेंट को भी कवर करता है.
पर्सनल लायबिलिटी थर्ड-पार्टी प्रॉपर्टी को एक्सीडेंटल नुकसान या किसी अन्य को चोट पहुंचाने से महत्वपूर्ण फाइनेंशियल देयताएं हो सकती हैं.
पासपोर्ट खो जाना और चेक-इन सामान खो जानाअगर आपका सामान या पासपोर्ट खो जाता है या सामान में देरी हो जाती है, तो इंश्योरेंस प्लान आवश्यक रिप्लेसमेंट की लागत को कवर करता है.
एमरजेंसी के मामले में परिवार की यात्राएंजब आप अस्वस्थ हों तो किसी विदेशी स्थान पर अकेले रहना शारीरिक और भावनात्मक रूप से मुश्किल हो सकता है. ऐसे समय में, जब इंश्योर्ड व्यक्ति को एक सप्ताह से अधिक समय तक हॉस्पिटल में भर्ती किया जाता है, तो कम्पैशनेट विज़िट के लिए क्षतिपूर्ति की जाती है.
पढ़ाई में कोई बाधा नहींअगर पारिवारिक या मेडिकल कारणों से आपकी पढ़ाई में बाधा आती है, तो आपकी स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी आपको सुरक्षित करेगी.

स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस कब आवश्यक है?

स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस इंडिया, विदेश में पढ़ने वाले हर छात्र के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

1. जहां आप जा रहे हैं, अगर उस देश में यह अनिवार्य है

अधिकांश देशों में, विदेश से पढ़ाई के लिए आने वाले छात्रों के लिए स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस होना अक्सर आवश्यक होता है. इसी प्रकार, कुछ यूनिवर्सिटी अपने नामांकन मानदंडों के हिस्से के रूप में मेडिकल कवरेज के लिए इंश्योरेंस के प्रमाण की मांग करते हैं.

2. जब आप यात्रा को कवर करना चाहते हैं

यात्रा करते समय, आपको अपनी यात्रा शुरू करने से पहले ही देरी या सामान खोने जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. ट्रैवल इंश्योरेंस यह सुनिश्चित करता है कि आपको शुरुआत से ही इन बाधाओं के लिए कवर किया जाए.

3. जब आपकी शिक्षा बाधित हो

बीमारी, राजनीतिक अशांति या परिवार की एमरजेंसी जैसी अप्रत्याशित घटनाएं आपकी पढ़ाई में बाधा डाल सकती हैं. सही प्रकार का इंश्योरेंस उपयोग न की गई ट्यूशन फीस के लिए क्षतिपूर्ति प्रदान कर सकता है, जिससे आप स्थिति को आसानी से संभाल सकते हैं.

4. जब आपको कानूनी परेशानियों का ध्यान रखना हो

विदेश में मुकदमा होना बुरा सपना हो सकता है. थर्ड पार्टी के एक्सीडेंटल डैमेज की कानूनी देयता के मामले में, स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस आपको बचाता है.

5. जब आप माता-पिता के लिए मन की शांति सुनिश्चित करना चाहते हैं

ट्रैवल इंश्योरेंस अप्रत्याशित स्थितियों के मामले में फाइनेंशियल सुरक्षा प्रदान करता है, और इससे माता-पिता को यह आश्वासन मिलता है कि मुश्किल समय आने पर उनके बच्चे की देखभाल की जाएगी.

आसान शब्दों में, विदेश में आपकी शैक्षिक यात्रा के दौरान फाइनेंशियल या फिज़िकल जोखिम की संभावना से बचाव के लिए भारत से स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस होना आवश्यक है.

पढ़ाई के लिए मुख्य स्थान

अगर आप किसी इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में अपनी आगे की पढ़ाई करने का विचार कर रहे हैं, तो आपको उस स्थान के बारे में सोच-समझकर निर्णय लेना चाहिए. ध्यान रखें कि दुनिया भर के अधिकांश कॉलेज और यूनिवर्सिटी ने स्टूडेंट मेडिकल ट्रैवल इंश्योरेंस को अनिवार्य कर दिया है.

United States of America

यूनाइटिड स्टेट ऑफ अमेरिका

क्या आपका अमेरिका जाकर पढ़ने का सपना है? तो निश्चित रूप से पढ़ाई के लिए कोई अमेरिकी यूनिवर्सिटी आपकी लिस्ट में होगी. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, मैसेचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और शिकागो यूनिवर्सिटी जैसे संस्थान आपकी पढ़ाई के साथ-साथ करियर को भी एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म प्रदान करते हैं.

Germany

जर्मनी

जर्मनी के कई यूनिवर्सिटी भारतीय छात्रों के बीच तेज़ी से लोकप्रिय हो रहे हैं. कई अन्य देशों की तुलना में, जर्मनी में अधिक किफायती शैक्षिक कार्यक्रम और प्रोफेशनल अवसर मिलता है.

Spain

स्पेन

स्पेन को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा के लिए एक बेहतरीन विकल्प माना जाता है. बहुमुखी और किफायती कार्यक्रमों के लिए जाने जाने वाले, यूनिवर्सिटैट ऑटोनोमा डी बार्सिलोना, यूनिवर्सिटैट डी बार्सिलोना और कॉम्प्लूटेंस यूनिवर्सिटी ऑफ मैड्रिड जैसे संस्थान कई लोगों के लिए आकर्षक विकल्प हैं.

Australia

ऑस्ट्रेलिया

मेलबर्न यूनिवर्सिटी, ऑस्ट्रेलियाई नेशनल यूनिवर्सिटी और सिडनी यूनिवर्सिटी जैसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी के लिए जाना जाता है, जो अपने शैक्षणिक कार्यक्रमों और पढ़ाई के बाद प्लेसमेंट के लिए जाने जाते हैं. ऑस्ट्रेलिया में बहुसांस्कृतिक वातावरण देखने को मिलते हैं, और इसकी वीज़ा पॉलिसी बहुत अनुकूल हैं.

United Kingdom

यूनाइटेड किंगडम

UK लंबे समय से अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा का केंद्र रहा है. ऑक्सफोर्ड, कैंब्रिज, यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन और एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी जैसे विश्व-स्तरीय यूनिवर्सिटी भारतीय छात्रों के लिए ड्रीम स्टडी डेस्टिनेशन हैं.

Singapore

सिंगापुर

सिंगापुर में आपको बेहतरीन शिक्षा के साथ-साथ समृद्ध सांस्कृतिक का अनुभव भी मिलता है. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर और नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी कुछ लोकप्रिय विकल्प हैं.

buy a Traavel insurance plan
तो, क्या आपने सभी प्लान की तुलना करके अपने लिए बेस्ट प्लान चुन लिया है?

ओवरसीज़ स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस के लिए पात्रता मानदंड

इंटरनेशनल स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस के लिए अप्लाई करते समय आपको आसान और सरल पात्रता मानदंडों का पालन करना होगा. आमतौर पर, 16 से 35 वर्ष की आयु वर्ग के बीच के भारतीय छात्र स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस खरीदने के लिए पात्र होते हैं. आपके द्वारा चुने गए प्लान के प्रकार के आधार पर, पॉलिसी की अवधि 30 दिन से 2 वर्ष के बीच की हो सकती है. अधिकांश मामलों में, इंटरनेशनल स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस खरीदने से पहले कोई प्री-पॉलिसी मेडिकल टेस्ट की आवश्यकता नहीं होती है.

आप चाहे जिस भी देश में उच्च शिक्षा के लिए जाएं, हम आपको कवर करेंगे!

Worldwide, excluding the USA and Canada

USA और कनाडा को छोड़कर दुनिया भर में

क्या आपको अपना ड्रीम कोर्स करने का अवसर दुनिया के किसी दूर-दराज के इलाके में मिला है? हम आपको खास तौर पर स्टूडेंट्स के लिए बने ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान में कवर करते हैं, ताकि आप प्राथमिकता के साथ अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रख पाएं.
Worldwide coverage

विश्वव्यापी कवरेज


दुनिया आपका क्लासरूम है! अपनी इच्छा को पहचानें और दुनिया में कहीं भी कोर्स करके उस दिशा में आगे बढ़ें, क्योंकि हम आपको और आपके सामान को दुनिया भर में सुरक्षित रखते हैं, ताकि आप अपनी सीखने की यात्रा शुरू कर सकें, चाहे आप कहीं भी हों.
buy a Traavel insurance plan
टेकऑफ से लेकर ग्रेजुएशन तक- हम आपको हर चरण में कवर करते हैं! इंटरनेशनल स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस के साथ अपनी यात्रा को अभी सुरक्षित करें

देश जहां ट्रैवल इंश्योरेंस अनिवार्य है

यहां कुछ ऐसे देश हैं जिन्हें अनिवार्य विदेशी ट्रैवेल इंश्योरेंस की आवश्यकता होती है: यह एक सांकेतिक सूची है. यात्रा से पहले हर देश की वीजा आवश्यकता को स्वतंत्र रूप से चेक करने की सलाह दी जाती है.

my:health medisure super top-up plan

शेंगेन देश

  • फ्रांस
  • स्पेन
  • बेल्जियम
  • ऑस्ट्रिया
  • इटली
  • स्वीडन
  • लिथुआनिया
  • जर्मनी
  • नीदरलैंड्स
  • पोलैंड
  • फिनलैंड
  • नॉर्वे
  • माल्टा
  • पुर्तगाल
  • स्विट्जरलैंड
  • एस्टोनिया
  • डेनमार्क
  • ग्रीस
  • आइसलैंड
  • स्लोवाकिया
  • चेकिया
  • हंगरी
  • लातविया
  • स्लोवेनिया
  • लिचेंस्टाइन एवं लक्समबर्ग
my:health medisure super top-up plan

अन्य देश

  • क्यूबा
  • इक्वाडोर
  • ईरान
  • तुर्की
  • मोरक्को
  • थाईलैंड
  • संयुक्त अरब अमीरात
  • टोगो
  • अल्जीरिया
  • रोमानिया
  • क्रोएशिया
  • माल्डोवा
  • जॉर्जिया
  • अरूबा
  • कम्बोडिया
  • लेबनान
  • सेशेल्‍स
  • अंटार्कटिका

सोर्स: VisaGuide.World

हमारे संतुष्ट ग्राहकों की राय जानें

4.4/5 स्टार
rating

हमारे कस्टमर्स ने हमें रेटिंग दी है

slider-right
quote-icons
female-face
जाग्रति दहिया

स्टूडेंट सुरक्षा ओवरसीज ट्रैवल

10 सितंबर 2021

सेवा से खुश हूं

quote-icons
male-face
वैद्यनाथन गणेशन

माय:सिंगल ट्रिप ट्रैवल इंश्योरेंस

05 जुलाई 2019

मैंने एचडीएफसी इंश्योरेंस को अपने लाइफ पार्टनर के रूप में चुनने का निर्णय लेने से पहले कुछ और इंश्योरेंस पॉलिसी भी देखी है. सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें मेरे कार्ड से हर महीने ऑटो-डिडक्शन हो जाता है और देय तिथि से पहले रिमाइंडर भी भेजा जाता है. इनके द्वारा डेवलप किए गए ऐप का इस्तेमाल बहुत ही आसान है और यह मुझे अन्य इंश्योरेंस कंपनी की तुलना में बेहतर अनुभव प्रदान करता है.

quote-icons
female-face
साक्षी अरोड़ा

माय:सिंगल ट्रिप ट्रैवल इंश्योरेंस

05 जुलाई 2019

अच्छी बातें: - बेहतरीन प्राइसिंग: तमाम तरह की छूट और मेंबरशिप बेनेफिट्स के बाद भी पिछले तीन-चार वर्षों के दौरान अन्य कंपनियों की प्राइसिंग हमेशा 50-100% अधिक रही है - बेहतरीन सर्विस: बिलिंग, भुगतान, डॉक्यूमेंटेशन के विकल्प उपलब्ध - बेहतरीन कस्टमर सर्विस: न्यूज़लेटर, रिप्रेजेंटेटिव द्वारा तुरंत और प्रोफेशनल जवाब; नकारात्मक बातें:- अभी तक कोई नहीं

slider-left

लेटेस्ट ट्रैवल इंश्योरेंस ब्लॉग पढ़ें

slider-right
How to Open a Bank Account as a Student In Australia?

ऑस्ट्रेलिया में छात्र के रूप में बैंक अकाउंट कैसे खोलें?

अधिक पढ़ें
19 मार्च, 2025 को प्रकाशित

विदेश में पढ़ते समय अपने लिए सपोर्ट सिस्टम कैसे बनाएं?

अधिक पढ़ें
19 मार्च, 2025 को प्रकाशित
Scholarships & Grants for Students Studying in the USA

USA में पढ़ने वाले छात्रों के लिए छात्रवृत्ति और अनुदान

अधिक पढ़ें
17 मार्च, 2025 को प्रकाशित
Why travel insurance matters for exchange program participants?

एक्सचेंज प्रोग्राम के प्रतिभागियों के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस क्यों महत्वपूर्ण है?

अधिक पढ़ें
17 मार्च, 2025 को प्रकाशित
slider-left

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

विदेश में अध्ययन करने का प्लान बना रहे 16 से 35 वर्ष के स्टूडेंट पॉलिसी खरीद सकते हैं.

हां, पॉलिसी 30 दिन से 2 वर्ष तक की अवधि के लिए दुनियाभर में कवर प्रदान करती है.

कवरेज पूरी पॉलिसी अवधि के लिए है.

नहीं. आपकी पॉलिसी शुरू होने की तिथि और खरीद की तिथि, आपकी यात्रा शुरू होने की तिथि से बाद की नहीं हो सकती है.

हां, आप पहले से मौजूद बीमारी के बारे में बताकर, स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस खरीद सकते हैं. हालांकि, पहले से मौजूद बीमारी के कारण होने वाले मेडिकल खर्च पॉलिसी में शामिल नहीं है.

प्रायोजक की आकस्मिक मृत्यु के मामले में, शेष अवधि के लिए ट्यूशन अवधि अधिकतम लिमिट तक रिइम्बर्स किया जाएगा, जैसा कि पॉलिसी शिड्यूल में दिया गया है.

चोट या बीमारी के कारण, एक महीने से अधिक समय के लिए हॉस्पिटल में भर्ती होने की वजह से या प्रायोजक की आकस्मिक मृत्यु के कारण, आपकी शेष सेमेस्टर की पढ़ाई छूट जाए, तो शिक्षण संस्थान को दी गई एडवांस ट्यूशन फीस में से वास्तविक रिफंड को काटकर राशि रीइम्बर्स की जाएगी.

अगर इंश्योर्ड व्यक्ति लगातार 7 दिनों से अधिक समय के लिए हॉस्पिटल में भर्ती हो जाता है, और परिवार का कोई वयस्क सदस्य उसकी देखरेख के लिए मौजूद नहीं है, तो कंपनी तुरंत परिवार के किसी सदस्य के लिए इकोनॉमी क्लास की राउंड ट्रिप के एयर टिकट की व्यवस्था करेगी. यह हमारे पैनल डॉक्टर से इस बात का कन्फर्मेशन मिलने के बाद किया जाता है कि इंश्योर्ड व्यक्ति को वहां किसी सहयोगी की आवश्यकता है.

आप पॉलिसी शुरू होने की तिथि से अधिकतम 2 वर्ष तक की अवधि के लिए कई बार पॉलिसी को बढ़ा सकते हैं.

buy a Traavel insurance plan
तो, क्या आपने सभी प्लान की तुलना करके अपने लिए बेस्ट प्लान चुन लिया है?

अवॉर्ड और सम्मान

Image

BFSI लीडरशिप अवॉर्ड्स 2022 - प्रोडक्ट इनोवेटर ऑफ द ईयर (ऑप्टिमा सिक्योर)

ETBFSI एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2021

FICCI इंश्योरेंस इंडस्ट्री
अवॉर्ड्स सितंबर 2021

आईसीएआई अवार्ड्स 2015-16

SKOCH ऑर्डर-ऑफ-मेरिट

बेस्ट कस्टमर एक्सपीरियंस
अवॉर्ड ऑफ द इयर

आईसीएआई अवार्ड्स 2014-15

Image

CMS उत्कृष्ट संबद्ध विश्व-स्तर सेवा अवॉर्ड 2015

Image

iAAA रेटिंग

Image

ISO प्रमाणन

Image

बेस्ट इंश्योरेंस कंपनी इन प्राइवेट सेक्टर - जनरल 2014

Scroll Right
Scroll Left
सभी अवॉर्ड देखें
Buy Travel Insurance Plan Online From HDFC ERGO

तो आपने इसे पढ़ लिया है? ट्रैवल प्लान खरीदना चाहते हैं?