होम / ट्रैवल इंश्योरेंस / स्टूडेंट सुरक्षा ट्रैवल इंश्योरेंस
  • परिचय
  • इसमें क्या शामिल है?
  • इसमें क्या शामिल नहीं है?
  • एचडीएफसी एर्गो ही क्यों चुनें?
  • FAQ

इंटरनेशनल स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस

 

विदेश में पढ़ना बहुत सारे छात्रों के लिए सपने के सच होने जैसा होता है क्योंकि यह उनके लिए अनेक अवसरों के द्वार खोलता है, जिनकी मदद से वे अपना करियर बना सकते हैं. यह एक ऐसा फैसला है जो आपकी ज़िंदगी बदल देता है और अपने साथ कई अपेक्षाएं, खुशियां और सबक लेकर आता है. हालांकि, अपने करियर के लिए अपने परिवार और दोस्तों को छोड़ कर विदेश में रहने जाना आसान नहीं होता है. सभी खुशियों और उत्साह के साथ, मेडिकल एमरजेंसी, पढ़ाई में रुकावट, डॉक्यूमेंट का खो जाना या कोई और दुर्भाग्यपूर्ण घटना होने का खतरा बना रहता है. इसलिए अगर आप विदेश में पढ़ाई करने की योजना बना रहे हैं, तो खुद को सुरक्षित करने के लिए स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी अवश्य लें. साथ ही, अगर आप पढ़ाई के लिए अपने द्वारा चुने गए देश में किसी छोटी यात्रा पर जाना चाहते हैं, तो अपनी यात्रा के दौरान आने वाली किसी भी चुनौती से निपटने के लिए इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस का विकल्प चुनें.

जब आप अपनी पसंद के देश और विश्वविद्यालय का चयन कर लेते हैं, तो उसके बाद उस देश में रहने के दौरान आवश्यक सुरक्षा प्राप्त करने के लिए सही स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी चुनें. एचडीएफसी एर्गो, स्टूडेंट ओवरसीज़ ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान प्रदान करता है, जो मेडिकल खर्चों, रहने संबंधी परेशानियों, सामान से संबंधित और यात्रा से संबंधित जोखिमों को आसानी से कवर करता है.

आप चाहे जिस भी देश में उच्च शिक्षा के लिए जाएं, हम आपको कवर करेंगे!

USA और कनाडा को छोड़कर दुनिया भर में
USA और कनाडा को छोड़कर दुनिया भर में
क्या आपको अपना ड्रीम कोर्स करने का अवसर दुनिया के किसी दूर-दराज के इलाके में मिला है? हम आपको खास तौर पर स्टूडेंट्स के लिए बने ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान में कवर करते हैं, ताकि आप प्राथमिकता के साथ अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रख पाएं.
विश्वव्यापी कवरेज
विश्वव्यापी कवरेज
दुनिया आपका क्लासरूम है! दुनिया में कहीं भी अध्ययन के लिए कोई भी कोर्स तलाश लें, हम विश्व भर में आपकी और आपके सामान की सुरक्षा के लिए आपके साथ रहेंगे, ताकि आप बिना किसी समझौता के अपनी अध्ययन यात्रा को शुरू कर सकें.

इसमें क्या शामिल है?

मेडिकल संबंधी कवरेज

एमरजेंसी मेडिकल खर्च
एमरजेंसी मेडिकल खर्च

अगर आप विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं, तो अचानक बीमार हो जाने या चोट लगने के कारण आपकी फाइनेंशियल स्थिति बिगड़ सकती है, हमारा इंश्योरेंस आपको हॉस्पिटलाइज़ेशन की स्थिति में कैशलेस मेडिकल उपचार प्रदान करता है.

एमरजेंसी डेंटल खर्च
एमरजेंसी डेंटल खर्च

दांतों में चोट लगने या तेज़ दर्द होने पर हम डेंटल खर्चों का रीइम्बर्समेंट करके आपकी मुस्कान बनाए रखते हैं.

मेडिकल निकासी
मेडिकल निकासी

हम आपको इमरजेंसी मेडिकल इवैक्युएशन के तहत वायुमार्ग/थलमार्ग से नज़दीकी हॉस्पिटल पहुंचाकर संकट से निकाल लेते हैं.

मृतक की बॉडी वापस लाना
मृतक की बॉडी वापस लाना

मृत्यु की स्थिति में, मृत शव को मूल देश लाने की लागत का वहन हम करेंगे.

दुर्घटना के कारण मौत
दुर्घटना के कारण मौत

किसी भी दुर्भाग्यपूर्ण घटना से मृत्यु हो जाने की स्थिति में हम आपको लंपसम राशि का भुगतान करेंगे.

स्थायी विकलांगता
स्थायी विकलांगता

हालांकि हम आपके नुकसान की पूरी भरपाई नहीं कर सकते हैं, लेकिन दुर्घटना में स्थायी विकलांगता आने पर हम क्षतिपूर्ति देकर मदद करने की कोशिश करते हैं.

स्थायी विकलांगता
स्थायी विकलांगता

अगर आप किसी दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में स्थायी रूप से विकलांग हो जाते हैं तो हम आपके लिए स्थितियां थोड़ी आसान बनाने के लिए आपको लंपसम क्षतिपूर्ति प्रदान करते हैं.

सामान-संबंधी कवरेज

चेक-इन किए गए सामान का खो जाना
चेक-इन किए गए सामान का खो जाना

जब आप अपनी जीवनयात्रा के नए अध्याय की शुरुआत करने जा रहे हो,, उस समय अपने सामान को अपने रास्ते की बाधा न बनने दें. हमें आपके नुकसान की क्षतिपूर्ति करने दें.

चेक-इन किए गए सामान की प्राप्ति में देरी
चेक-इन किए गए सामान की प्राप्ति में देरी

अगर आपको सामान प्राप्त करने में देरी हो जाती है तो हमारे द्वारा इमरजेंसी खरीद के लिए उपलब्ध करवाए गए फंड्स के माध्यम से अपनी क्लासेज शुरू कर दें.

जुड़े रहें

पर्सनल लायबिलिटी
पर्सनल लायबिलिटी

विदेश में, अगर आप दुर्घटनावश थर्ड पार्टी का कोई नुकसान कर देते हैं, तो हम इसके लिए क्षतिपूर्ति कर देंगे.

बेल बांड
बेल बांड

गिरफ्तारी/डिटेंशन की स्थिति में अगर अपराध जमानती है तो हम जमानत राशि का भुगतान कर आपको कानूनी संकट से निकालते हैं.

पढ़ाई में रुकावट
पढ़ाई में रुकावट

लंबे समय तक हॉस्पिटलाइज़ेशन या परिवार के किसी सदस्य/स्पॉन्सर की मृत्यु होने के कारण अगर आपकी पढ़ाई रुक जाती है, तो हम ट्यूशन फीस को रिफंड करते हैं.

प्रायोजक संरक्षण
प्रायोजक संरक्षण

क्या आपके अभिभावक अब इस दुनिया में नहीं रहे? आपके स्पॉन्सर की किसी दुर्घटना में मृत्यु हो जाने की स्थिति में हम आपकी ट्यूशन फीस भर देंगे.

परिवार से किसी निकटतम सदस्य का आगमन
परिवार से किसी निकटतम सदस्य का आगमन

विदेश में अगर कोई परिवारजन मिल जाए तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता है. अगर आप 7 दिनों से अधिक के लिए हॉस्पिटल में भर्ती होते हैं, तो आपको आपके परिवार के किसी सदस्य से मिलवाने की ज़िम्मेदारी हमारी है.

पासपोर्ट खो जाना
पासपोर्ट खो जाना

चिंता न करें! हम आपको नए के लिए रीइम्बर्समेंट देंगे.

इसमें क्या शामिल नहीं है?

कानून का उल्लंघन
कानून का उल्लंघन

युद्ध से संबंधित चोट या कानून का उल्लंघन करने के कारण होने वाली कोई बीमारी या स्वास्थ्य समस्या.

मादक पदार्थों का सेवन
मादक पदार्थों का सेवन

अगर आप किसी मादक या प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन करते हैं, तो आपको पॉलिसी के तहत कोई भी क्लेम नहीं दिया जाएगा.

पहले से मौजूद बीमारियां
पहले से मौजूद बीमारियां

अगर आप ट्रैवल शुरू होने से पहले किसी बीमारी से पीड़ित हैं या पहले से मौजूद किसी बीमारी के लिए आपका उपचार चल रहा है, तो हम इसे कवर नहीं करेंगे.

कॉस्मेटिक और मोटापे के लिए उपचार
कॉस्मेटिक और मोटापे के लिए उपचार

अगर आप या आपके परिवार का कोई सदस्य कोई कॉस्मेटिक उपचार करवाता है या फिर मोटापे का उपचार करवाता है तो इसे कवर नहीं किया जाता है.

स्वयं द्वारा लगाई गई चोटें
स्वयं द्वारा लगाई गई चोटें

हमें खेद है, क्योंकि अगर आप खुद को चोट पहुंचाते हैं या फिर आत्महत्या के प्रयास के कारण हॉस्पिटलाइज़ होते हैं, तो हम आपको कवर प्रदान नहीं कर पाएंगे

एडवेंचर स्पोर्ट्स
एडवेंचर स्पोर्ट्स

एडवेंचर स्पोर्ट में भाग लेने के कारण लगी चोट को कवर नहीं किया जाता है.

यात्रा के लिए सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाले देशों के लिए इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस

एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

1 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स!

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय सहायता की ज़रूरत तुरंत होती है. अपनी 24x7 कस्टमर केयर और समर्पित क्लेम अप्रूवल टीम के साथ, हम सुनिश्चित करते हैं कि आपकी ज़रूरत के समय हम आपको तुरंत सहायता दे सकें.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

केवल अपनी यात्रा के दिनों के लिए भुगतान करें

क्या आपको अपनी वास्तविक यात्रा के दिनों से अधिक समय के लिए भुगतान करना पड़ता है? अब चिंता की कोई बात नहीं! अब आप कुछ निश्चित दिनों के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस करवा सकते हैं और आसानी से हर दिन के हिसाब से भुगतान कर सकते हैं.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

अब मेडिकल चेक-अप्स को कहें अलविदा

एचडीएफसी एर्गो ट्रैवल इंश्योरेंस करवाने के लिए कोई हेल्थ चेक-अप नहीं करवाना पड़ता.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

पेपरलेस प्रोसेस!

कागजी कार्यवाही हमें भी पसंद नहीं है. तेजी से भागती इस दुनिया में, न्यूनतम डॉक्यूमेंटेशन और आसान भुगतान विधियों के माध्यम से अपनी पॉलिसी ऑनलाइन प्राप्त करें. आपकी पॉलिसी सीधे आपके इनबॉक्स में भेज दी जाएगी**.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

1 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स!

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.

आपके लिए 24 x 7 सहायता उपलब्ध है

हम समझते हैं कि परेशानी के समय सहायता की ज़रूरत तुरंत होती है. अपनी 24x7 कस्टमर केयर और समर्पित क्लेम अप्रूवल टीम के साथ, हम सुनिश्चित करते हैं कि आपकी ज़रूरत के समय हम आपको तुरंत सहायता दे सकें.

केवल अपनी यात्रा के दिनों के लिए भुगतान करें

क्या आपको अपनी वास्तविक यात्रा के दिनों से अधिक समय के लिए भुगतान करना पड़ता है? अब चिंता की कोई बात नहीं! अब आप कुछ निश्चित दिनों के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस करवा सकते हैं और आसानी से हर दिन के हिसाब से भुगतान कर सकते हैं.

अब मेडिकल चेक-अप्स को कहें अलविदा

एचडीएफसी एर्गो ट्रैवल इंश्योरेंस करवाने के लिए कोई हेल्थ चेक-अप नहीं करवाना पड़ता

पेपरलेस प्रोसेस!

कागजी कार्यवाही हमें भी पसंद नहीं है. तेजी से भागती इस दुनिया में, न्यूनतम डॉक्यूमेंटेशन और आसान भुगतान विधियों के माध्यम से अपनी पॉलिसी ऑनलाइन प्राप्त करें. आपकी पॉलिसी सीधे आपके इनबॉक्स में भेज दी जाएगी**.

हमारे कस्टमर्स ने हमें 4.2/5 स्टार की रेटिंग दी है

23,696 रिव्यू

अभी खरीदें

अन्य संबंधित आर्टिकल

 

अन्य संबंधित आर्टिकल

 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

विदेश में अध्ययन करने का प्लान बना रहे 16 से 35 वर्ष के स्टूडेंट पॉलिसी खरीद सकते हैं.
हां, पॉलिसी 30 दिन से 2 वर्ष तक की अवधि के लिए दुनियाभर में कवर प्रदान करती है.
नहीं. आपकी पॉलिसी शुरू होने की तिथि और खरीद की तिथि, आपकी यात्रा शुरू होने की तिथि से बाद की नहीं हो सकती है.
हां, आप पहले से मौजूद बीमारी के बारे में बताकर, स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस खरीद सकते हैं. हालांकि, पहले से मौजूद बीमारी के कारण होने वाले मेडिकल खर्च पॉलिसी में शामिल नहीं होंगे.
प्रायोजक की आकस्मिक मृत्यु के मामले में, शेष अवधि के लिए ट्यूशन अवधि अधिकतम लिमिट तक रिइम्बर्स किया जाएगा, जैसा कि पॉलिसी ​शिड्यूल में दिया गया है.
चोट या बीमारी के कारण, एक महीने से अधिक समय के लिए हॉस्पिटल में भर्ती होने की वजह से या प्रायोजक की आकस्मिक मृत्यु के कारण, आपकी शेष सेमेस्टर की पढ़ाई छूट जाए, तो शिक्षण संस्थान को दी गई एडवांस ट्यूशन फीस में से वास्तविक रिफंड को काटकर राशि रीइम्बर्स की जाएगी.
अगर इंश्योर्ड व्यक्ति लगातार 7 दिनों से अधिक समय के लिए हॉस्पिटल में भर्ती हो जाता है, और परिवार का कोई वयस्क सदस्य उसकी देखरेख के लिए मौजूद नहीं है, तो कंपनी तुरंत परिवार के किसी सदस्य के लिए इकोनॉमी क्लास की राउंड ट्रिप के एयर टिकट की व्यवस्था करेगी. यह हमारे पैनल डॉक्टर से इस बात का कन्फर्मेशन मिलने के बाद किया जाता है कि इंश्योर्ड व्यक्ति को वहां किसी सहयोगी की आवश्यकता है.
हां, 'प्लस प्लान' में ऐड-ऑन कवरेज उपलब्ध है. इसमें गर्भावस्था से संबंधित हॉस्पिटल में भर्ती होने के खर्च, शराब और नशीली दवाओं पर निर्भरता सहित मानसिक और तंत्रिका संबंधी विकारों का उपचार, कैंसर की जांच और मैमोग्राफी टेस्ट और चाइल्डकेयर लाभ शामिल हैं.
अवॉर्ड और सम्मान
x