होम / ट्रैवल इंश्योरेंस / USA के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस
  • परिचय
  • इसमें क्या शामिल है?
  • इसमें क्या शामिल नहीं है?
  • FAQ

USA (यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका) के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस

संयुक्त राज्य अमेरिका में आपको खूबसूरत नीले समुद्र, समुद्र तट, बर्फीले पर्वत शिखर और आलीशान शहर देखने को मिल जाएंगे. विविधता से भरा यह देश खुले दिल से आपका स्वागत करता है. इसके शानदार नजारे और बेहद खूबसूरत पर्यटन स्थल आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे. बात जब संयुक्त राज्य अमेरीका के तहत लिस्टबद्ध देशों की यात्रा की आती है, तो यहां एक से बढ़कर एक देखने लायक स्थान मिलते हैं. चाहे फ्लोरिडा की सोलो ट्रिप हो, या अलास्का की बैकपैकिंग ट्रिप, ग्रैंड कैनन की पारिवारिक ट्रिप हो या दोस्तों के साथ लास वेगास की ट्रिप, USA में पर्यटन के ढ़ेर सारे स्थान मौजूद हैं. USA में घूमना फिरना काफी मजेदार होता है, लेकिन ट्रैवल इंश्योरेंस के बिना इस देश की यात्रा करना काफी खतरनाक सिद्ध हो सकता है. परफेक्ट ट्रिप का प्लान बनाने से पहले, USA के लिए ऑनलाइन ट्रैवल इंश्योरेंस देखें और अपनी यात्रा को इंश्योर करने के लिए बेस्ट प्लान चुनें.


USA की यात्रा के लिए महत्वपूर्ण जानकारी


कैटेगरी:  अवकाश/ बिज़नेस/ एजुकेशन 

करंसी: अमेरिकी डॉलर

यात्रा के लिए बेस्ट समय: मई से सितंबर

भारतीयों के लिए वीज़ा का प्रकार: प्री-अप्रूव्ड

यहां ज़रूर घूमें: फ्लोरिडा, ग्रैंड कैनियन, लास वेगस, न्यूयॉर्क और डिज्नी लैंड.

USA के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस: हालांकि USA पर्यटकों के लिए अनुकूल लोकेशन है, लेकिन अपने सामान और यात्रा को सुरक्षित करना भी महत्वपूर्ण है. सामान्य दुर्घटनाएं, जैसे कि सामान खोना या फ्लाइट में देरी होना आपके टूर प्लान को काफी प्रभावित कर सकती हैं; इसलिए अपने अगले U.S.A टूर के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस लेना आवश्यक है.

 

#उपरोक्त सूचना सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी गई है. कृपया अपने यात्रा की योजना बनाने से पहले अपने ट्रैवल एजेंट या संबंधित एम्बेसी से परामर्श कर लें

इसमें क्या शामिल है?

मेडिकल संबंधी कवरेज

cov-acc

एमरजेंसी मेडिकल खर्च

यह लाभ हॉस्पिटलाइज़ेशन, रूम रेंट, OPD उपचार और रोड एम्बुलेंस की लागतें कवर करता है. यह एमरजेंसी मेडिकल निकासी, मेडिकल स्वदेश-वापसी और शव स्वदेश-वापसी के खर्चे भी रीइम्बर्स करता है.

cov-acc

दांत संबंधी खर्चे

हम डेंटल हेल्थकेयर को भी शारीरिक बीमारी या चोट के कारण हॉस्पिटलाइज़ेशन जितना ही महत्वपूर्ण मानते हैं; इसलिए, हम आपकी यात्रा के दौरान होने वाले डेंटल खर्चों को कवर करते हैं. पॉलिसी के नियम व शर्तों के अधीन.

cov-acc

पर्सनल एक्सीडेंट

हम आपके हर अच्छे बुरे वक्त में आपका साथ देने में विश्वास रखते हैं. विदेश यात्रा के दौरान कोई दुर्घटना होने पर हमारा इंश्योरेंस प्लान दुर्घटना से हुई स्थायी अशक्तता या मृत्यु से उत्पन्न किसी भी फाइनेंशियल बोझ में सहायता के लिए आपके परिवार को एकमुश्त भुगतान देता है.

cov-acc

निजी दुर्घटना: सामान्य वाहक

हम हर उतार-चढ़ाव में आपका साथ देने में विश्वास करते हैं. इसलिए, किसी सार्वजनिक परिवहन के साधन पर होने के दौरान दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों में दुर्घटना से हुई मृत्यु या स्थायी अशक्तता के मामले में एकमुश्त भुगतान दिया जाएगा.

हॉस्पिटल कैश - दुर्घटना व बीमारी

हॉस्पिटल कैश - दुर्घटना व बीमारी

अगर किसी व्यक्ति को चोट या बीमारी के कारण हॉस्पिटल में भर्ती किया जाता है, तो हम पॉलिसी शिड्यूल के अनुसार अधिकतम दिनों तक, हॉस्पिटल में भर्ती हुए हर पूरे दिन के लिए दैनिक सम इंश्योर्ड का भुगतान करेंगे.

सामान-संबंधी कवरेज

cov-acc

चेक्ड-इन सामान का खोना

आपका चेक-इन बैगेज खो गया है?? चिंता न करें ; हम आपको नुकसान की भरपाई देंगे, ताकि आपको अपनी ज़रूरी चीज़ों और छुट्टियों की बुनियादी चीज़ों के बिना न जाना पड़े. पॉलिसी के नियम व शर्तें लागू.

cov-acc

चेक्ड-इन सामान की देरी

इंतजार करना किसी को पसंद नहीं है. अगर आपका सामान मिलने में देरी हो जाती है, तो हम आपके कपड़ों, पर्सनल केयर और दवाओं जैसे आवश्यक सामान के लिए प्रतिपूर्ति करेंगे, ताकि आप चिंतामुक्त होकर अपनी छुट्टी शुरू कर सकें.

cov-acc

बैग और उसके अंदर के सामान की चोरी

सामान चोरी होना आपकी ट्रिप का मज़ा किरकिरा कर सकती है. इसलिए, सामान चोरी के मामले में हम आपको रीइम्बर्समेंट देंगे ताकि आपकी यात्रा पटरी से उतरने न पाए. पॉलिसी के नियम व शर्तें लागू.

यात्रा संबंधी कवरेज

cov-acc

फ्लाइट में देरी और कैंसलेशन

उड़ान में देरी या उसका कैंसल होना हमारे नियंत्रण से बाहर की चीज़ है, पर हम कुछ इतना तो कर ही सकते हैं जिससे आपकी परेशानी कम हो जाए. हमारी रीइम्बर्समेंट सुविधा की मदद से आप ऐसे अवरोधों से उत्पन्न किसी भी ज़रूरी खर्च को पूरा कर सकते हैं.

cov-acc

ट्रिप में देरी और कैंसलेशन

यात्रा में देरी या कैंसलेशन के मामले में, हम आपकी पहले से बुक ठहराव-व्यवस्था और गतिविधियों के नॉन-रिफंडेबल हिस्से का रिफंड देंगे. पॉलिसी के नियम व शर्तें लागू.

cov-acc

पासपोर्ट और अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस का खोना

विदेश में ज़रूरी कागज़ खोने से आप फंस सकते हैं. इसलिए, हम नए या डुप्लीकेट पासपोर्ट और अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस लेने के खर्चों के लिए आपको रीइम्बर्समेंट देंगे.

cov-acc

यात्रा छोटी करना

अगर आपको अनदेखी अनचाही परिस्थितियों के कारण अपनी ट्रिप को जल्दी समाप्त करना पड़े, तो चिंता न करें. हम पॉलिसी शिड्यूल के अनुसार आपके नॉन-रिफंडेबल अकोमोडेशन और प्री-बुक्ड ऐक्टिविटीज़ के लिए आपको रीइम्बर्स करेंगे.

cov-acc

पर्सनल लायबिलिटी

अगर आपको कभी किसी विदेशी भूमि पर थर्ड पार्टी के नुकसान के लिए देयता का सामना करना पड़ता है, तो हमारा ट्रैवल इंश्योरेंस आपको उस नुकसान की क्षतिपूर्ति करने में मदद करता है. पॉलिसी के नियम व शर्तों के अधीन.

cov-acc

इंश्योर्ड व्यक्ति के लिए एमरजेंसी होटल आवास

मेडिकल एमरजेंसी की स्थिति में आपको कुछ दिनों के लिए अपनी होटल बुकिंग बढ़ानी पड़ सकती है. इस अतिरिक्त खर्च को लेकर चिंतित हैं?? इसे हमारे ऊपर छोड़ दें. आप ठीक होने पर ध्यान दें, और बाकी सब हम देख लेंगे. शर्तें लागू.

cov-acc

मिस्ड फ्लाइट कनेक्शन

कनेक्टिंग फ्लाइट मिस होने के कारण अनापेक्षित खर्चों के बारे में चिंता न करें ; हम आपके गंतव्य तक पहुंचने के लिए ठहराव-व्यवस्था और वैकल्पिक उड़ान की बुकिंग पर हुए खर्चों के लिए आपको रीइम्बर्समेंट देंगे. पॉलिसी के नियम व शर्तें लागू.

cov-acc

हाइजैक डिस्ट्रेस अलाउंस

फ्लाइट का हाइजैक होना एक बहुत तनावपूर्ण अनुभव हो सकता है. और जहां एक ओर अधिकारी इस समस्या को हल करने में मदद करेंगे, वहीं दूसरी ओर हम अपने हिस्से की मदद करेंगे और इस समस्या से पैदा हुए संकट के लिए आपको भरपाई देंगे.

cov-acc

एमरजेंसी कैश असिस्टेंस सर्विस

यात्रा के दौरान चोरी या लूटपाट के कारण कैश की तंगी हो सकती है. लेकिन चिंता न करें; एचडीएफसी एर्गो भारत में इंश्योर्ड के परिवार से फंड ट्रांसफर की सुविधा प्रदान कर सकता है.

अन्य संबंधित आर्टिकल

 

अन्य संबंधित आर्टिकल

 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

अगर आप USA जा रहे हैं, तो आपको ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान लेने की सलाह दी जाती है क्योंकि इस प्लान में आपकी यात्रा के दौरान उत्पन्न होने वाली फाइनेंशियल लायबिलिटी को कवर किया जाएगा. USA की यात्रा के लिए ट्रैवल प्लान खरीदना बहुत आसान है क्योंकि एचडीएफसी एर्गो इसे खरीदने के लिए विभिन्न माध्यम प्रदान करता है. ऐसे माध्यम निम्नलिखित हैं –

● ऑफलाइन माध्यम

आप एचडीएफसी एर्गो के नज़दीकी ब्रांच ऑफिस में जा सकते हैं और USA की ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आपको एक प्रपोज़ल फॉर्म भरना होगा और प्रीमियम की राशि के साथ कंपनी को इसे सबमिट करना होगा. कंपनी पॉलिसी को अंडरराइट करेगी और अंडरराइटिंग हो जाने के बाद इसे जारी करेगी.

● ऑनलाइन माध्यम

ऑनलाइन माध्यम USA के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान खरीदने का एक आसान विकल्प है. आप एचडीएफसी एर्गो की ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से यह पॉलिसी तुरंत खरीद सकते हैं. प्रोसेस इस प्रकार है –

https://www.hdfcergo.com/travel-insurance पर जाएं और 'अभी खरीदें' पर क्लिक करें

● ऑनलाइन प्रपोज़ल फॉर्म में, अपनी यात्रा का प्रकार (व्यक्तिगत यात्रा, परिवार के साथ यात्रा या छात्र के रूप में यात्रा), आपके साथ यात्रा करने वाले सदस्यों की जानकारी व उनकी आयु दर्ज करें और 'जारी रखें' पर क्लिक करें

● फिर देश के रूप में USA को निर्दिष्ट करें और अपने प्रस्थान और आगमन की तिथि दर्ज करें

● कवरेज विकल्पों और उनके लिए भुगतान किए जाने वाले प्रीमियम को देखने के लिए 'कोटेशन देखें' पर क्लिक करें

● उपयुक्त प्लान चुनें और प्रीमियम का ऑनलाइन भुगतान करें

प्रोसेस पूरा हो जाने के बाद, ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी तुरंत जारी कर दी जाएगी और आपको यात्रा की अवधि के दौरान कवर किया जाएगा.

USA को कवर करने वाले आपके ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान की प्रीमियम राशि कई कारकों पर निर्भर करती है.

यात्रा करने वाले सदस्यों की संख्या

● उनकी आयु

ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान का प्रीमियम सीधे तौर पर आयु पर निर्भर करता है. आयु अधिक होने पर प्रीमियम अधिक लिया जाता है जबकि आयु कम होने पर प्रीमियम भी कम हो जाता है.

● सम इंश्योर्ड

प्रीमियम सम इंश्योर्ड से सीधे तौर पर प्रभावित होता है. सम इंश्योर्ड जितना ज़्यादा होगा, प्रीमियम भी उतना ही ज़्यादा होगा जबकि कम सम इंश्योर्ड चुनने पर प्रीमियम भी कम लिया जाएगा.

● यात्रा की अवधि

यात्रा की अवधि जितनी लंबी होगी, प्रीमियम भी उतना ही अधिक होगा.

इसलिए, जैसे ही आप ऑनलाइन प्रीमियम कैलकुलेटर में अपने यात्रा विवरणों को दर्ज करेंगे, आपको USA के ट्रैवल प्लान को खरीदने के लिए भुगतान की जाने वाली राशि का पता चल जाएगा. उदाहरण के लिए, अगर आप और आपके पति/पत्नी (दोनों की आयु क्रमशः 36 और 35 वर्ष), 4 दिनों की यात्रा पर जा रहे हैं, तो प्रीमियम इस प्रकार होगा –

● सिल्वर – सम इंश्योर्ड USD 50,000 – प्रीमियम ₹948 (टैक्स के बिना)

● गोल्ड – सम इंश्योर्ड USD 100,000 – प्रीमियम ₹1141 (टैक्स के बिना)

● प्लैटिनम – सम इंश्योर्ड USD 200,000 – प्रीमियम ₹1339 (टैक्स के बिना)

● टाइटेनियम – सम इंश्योर्ड USD 500,000 – प्रीमियम ₹1729 (टैक्स के बिना).

USA की यात्रा करने के लिए मेडिकल ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान खरीदना अनिवार्य नहीं है. लेकिन, USA में मेडिकल खर्च काफी महंगे हैं. एक साधारण हॉस्पिटलाइज़ेशन की लागत लाखों में आ सकती है और अगर आप कोई ट्रीटमेंट करवाते हैं, तो मेडिकल बिल बहुत ज़्यादा हो सकते हैं. USA की यात्रा करते समय आप मेडिकल एमरजेंसी का अनुमान नहीं लगा सकते हैं. आप बीमार पड़ सकते हैं या आपको चोट लग सकती है, जिसके कारण आपको हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ सकता है. ऐसी स्थिति में, मेडिकल बिल आपकी जेब खाली कर सकते हैं. आपकी बचत समाप्त हो सकती है और आपको USA में लिए गए महंगे ट्रीटमेंट का भुगतान करने के लिए लोन भी लेना पड़ सकता है. इस प्रकार, आपको भारी फाइनेंशियल नुकसान हो सकता है, और अगर मेडिकल ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान न हो, तो आप तनाव में आ सकते हैं.

एमरजेंसी हॉस्पिटलाइज़ेशन को कवर करने के अलावा, USA के लिए एचडीएफसी एर्गो के ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान कई अन्य कवरेज लाभ भी प्रदान करते हैं. आपको चेक-इन सामान के खो जाने या उसमें देरी होने, हॉस्पिटल डेली अलाउंस, मेडिकल इवैक्यूएशन, मेडिकल कारणों से देश-वापसी, दुर्घटना में मृत्यु या विकलांगता, पर्सनल लायबिलिटी, एमरजेंसी सहायता, हाइजैक अलाउंस आदि के लिए कवरेज मिल सकता है. इसलिए, अप्रत्याशित एमरजेंसी के मामले में, यह पॉलिसी फाइनेंशियल सहायता प्रदान करती है.

हम जानते हैं कि USA एक महंगा देश है, इसलिए आपको ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने की सलाह दी जाती है. कम और किफायती प्रीमियम पर, आप यात्रा से संबंधित आकस्मिकताओं के लिए व्यापक कवरेज प्राप्त कर सकते हैं.

USA में हेल्थकेयर प्राइवेट और सरकार द्वारा प्रायोजित हेल्थ कार्यक्रमों का मिश्रण है. इसलिए, वहां पर पेड और फ्री दोनों तरह के क्लिनिक और हॉस्पिटल हैं. लेकिन, सरकार द्वारा प्रायोजित फ्री हेल्थकेयर सुविधा केवल देश के नागरिकों के लिए उपलब्ध है. पर्यटक या यात्री फ्री हेल्थकेयर सुविधाओं का लाभ नहीं उठा सकते हैं. इसलिए, USA की यात्रा करते समय, अगर आप किसी मेडिकल एमरजेंसी का सामना करते हैं और आपको सहायता की आवश्यकता पड़ती है, तो आपको इसके लिए भुगतान करना होगा.

हेल्थकेयर सुविधाओं की बात करें, तो USA में सर्वश्रेष्ठ ट्रीटमेंट और मेडिकल टेक्नोलॉजी उपलब्ध हैं. लेकिन, ये सुविधाएं सस्ती नहीं होती हैं. हॉस्पिटलाइज़ेशन और ट्रीटमेंट की लागत काफी महंगी होती है और भारतीय करेंसी में यह राशि लाखों में हो सकती है. इसलिए, अगर आप USA की यात्रा पर जा रहे हैं, तो आपको ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी लेने की सलाह दी जाती है.

ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी मेडिकल एमरजेंसी को कवर करती है और आपके मेडिकल बिल का भुगतान करती है. इसलिए, अगर आपके पास ट्रैवल प्लान होगा, तो आपको यात्रा के दौरान फ्री हेल्थकेयर सुविधाओं की तलाश करने की कोई आवश्यकता नहीं होगी. आप आवश्यक ट्रीटमेंट का लाभ उठा सकते हैं और इसकी लागतें ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान द्वारा कवर की जाएंगी.

USA के लिए एचडीएफसी एर्गो का ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान कवर करता है –

● एमरजेंसी मेडिकल खर्च

● हॉस्पिटल डेली कैश अलाउंस

● एमरजेंसी मेडिकल इवैक्यूएशन और देश-वापसी

● दुर्घटना में मृत्यु और विकलांगता

● मृत शरीर की देश-वापसी

इस प्रकार, एचडीएफसी एर्गो का ट्रैवल प्लान बहुत कॉम्प्रिहेंसिव है और इसकी सहायता से आप खर्चों की चिंता किए बिना सर्वश्रेष्ठ हेल्थकेयर सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.

हां, विदेशी व्यक्ति USA में हेल्थ इंश्योरेंस खरीद सकते हैं. यह देश सभी के लिए उपलब्ध हेल्थ इंश्योरेंस समाधान की एक बड़ी रेंज प्रदान करता है.

लेकिन, USA में हेल्थ इंश्योरेंस सस्ता नहीं है. इसमें काफी पैसे लग सकते हैं. इसलिए, अगर आप एक भारतीय नागरिक हैं और छात्र या पर्यटक के रूप में USA की यात्रा कर रहे हैं, तो यह सलाह दी जाती है कि आप भारत में ही मेडिकल इंश्योरेंस प्लान खरीदें.

एचडीएफसी एर्गो USA की यात्रा करने वाले भारतीय नागरिकों के लिए ओवरसीज़ मेडिकल इंश्योरेंस प्लान प्रदान करता है. यह पॉलिसी एक ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी है, जो आपकी यात्रा अवधि को कवर करती है और मेडिकल एमरजेंसी के मामले में कवरेज प्रदान करती है. अगर आपको USA की यात्रा के दौरान हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ता है, तो यह पॉलिसी हॉस्पिटल के बिलों का भुगतान करेगी. इसके अलावा, USA के लिए एचडीएफसी एर्गो के ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान के तहत निम्नलिखित के लिए भी कवरेज मिलता है –

● मेडिकल इवैक्यूएशन और देश-वापसी

● हॉस्पिटलाइज़ेशन के प्रत्येक दिन के लिए हॉस्पिटल कैश अलाउंस

● दुर्घटना में मृत्यु

● दुर्घटना के कारण होने वाली स्थायी विकलांगता

● मृत शरीर की देश-वापसी

आप पर्सनल और बिज़नेस दोनों तरह की यात्रा के लिए एचडीएफसी एर्गो का USA ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान खरीद सकते हैं. तीन प्रकार के प्लान उपलब्ध हैं –

● एक व्यक्ति की USA यात्रा को कवर करने वाला इंडिविजुअल ट्रैवल प्लान

● एक ही प्लान में पूरे परिवार को कवर करने वाला फैमिली ट्रैवल प्लान

● उच्च शिक्षा के लिए USA जा रहे छात्र को कवर करने वाला स्टूडेंट ट्रैवल प्लान

हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज के अलावा, आप USA के लिए एचडीएफसी एर्गो के ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान के साथ कई अन्य कवरेज लाभों का भी आनंद ले सकते हैं. विभिन्न प्रकार के प्लान वेरिएंट भी हैं ताकि आप अपनी आवश्यकताओं के अनुसार सर्वश्रेष्ठ कवरेज वाला प्लान चुन सकें.

अवॉर्ड और सम्मान
x