Knowledge Centre
Call Icon
सहायता चाहिए? हमारे एक्सपर्ट से 022-62426242 पर बात करें
होम / होम इंश्योरेंस / मानसून के लिए होम इंश्योरेंस

आपके घर के लिए मानसून इंश्योरेंस कवरेज

Monsoon

हमारा घर सिर्फ चार दीवारें और छत नहीं है. यह वह जगह है जो हमें हर तरह की परेशानियों से बचाती है और अपने पसंदीदा लोगों और चीजों के साथ आराम से जीने का मौका देती है. हालांकि, यह बदकिस्मत घटनाओं से होने वाले नुकसान से पूरी तरह सुरक्षित नहीं है. मानसून के दौरान तूफान, बाढ़, भूस्खलन जैसे खतरों का जोखिम ज़्यादा होता है, जिससे ऐसे नुकसान लगातार हो सकते हैं. ऐसे नुकसान/हानि से अपने घर और उसके सामान को सुरक्षित करने के लिए, मानसून इंश्योरेंस कवरेज लेने पर विचार करें. आप एचडीएफसी एर्गो से आसानी से ऑनलाइन अपने घर के लिए किफायती और बहुत से फीचर्स वाला मॉनसून इंश्योरेंस कवरेज ले सकते हैं.

अपने घर के लिए मानसून इंश्योरेंस कवरेज लेने के लाभ

घर के लिए मानसून इंश्योरेंस कवरेज में इन्वेस्ट करने के कई लाभ हैं, जैसे ;

लाभ विवरण
यह आपके घर और सामान को सुरक्षित करता है मानसून इंश्योरेंस कवरेज के साथ, आप न केवल अपने घर के स्ट्रक्चर को सुरक्षित कर सकते हैं, बल्कि कई तरह के जोखिमों से अपने घर के सामान के को भी सुरक्षित रख सकते हैं.
विस्तृत सुरक्षा प्रदान करता है मानसून में तूफान, बाढ़, भूस्खलन आदि से अपने घर को होने वाले नुकसान को लेकर परेशान हैं? तो चिंता की कोई बात नहीं है. घर के लिए मानसून इंश्योरेंस कवर प्राकृतिक आपदाओं के साथ-साथ मानव-निर्मित खतरों, चोरी और डकैती, आग जैसी घटनाओं से होने वाले नुकसान को भी कवर करता है.
आपको फाइनेंशियल रूप से संभाले रखता है मानसून के मौसम में आपके घर और/या उसमें मौजूद सामान को बहुत नुकसान हो सकता है और क्षति की मरम्मत और उसकी भरपाई करना बहुत महंगा हो सकता है. घरों के लिए मानसून इंश्योरेंस कवर लेकर, आप अपने बैंक अकाउंट को खाली किए बिना ऐसे नुकसानों की भरपाई कर सकते हैं.
आपके सर छिपाने की जगह को सुरक्षित रखता है अगर किसी कवर किए गए खतरे की वजह से आपका घर रहने लायक नहीं रह जाता है, तो पॉलिसी वैकल्पिक आवास के खर्च को कवर कर सकती है. इसलिए मानसून के दौरान अस्थायी ठिकाने की चिंता करने की ज़रूरत नहीं पड़ती.
लायबिलिटी प्रोटेक्शन प्रदान करता है तेज़ बारिश के बाद फर्श फिसलन भरा हो गया है? गार्डन एरिया में कीचड़ हो गया है? इन सभी स्थितियों से आपकी प्रॉपर्टी पर दुर्घटना का जोखिम बढ़ सकता है. अगर ऐसा कोई हादसा होता है जिसमें किसी थर्ड पार्टी को चोट लगती है, तो मानसून इंश्योरेंस कवर उससे जुड़ी ज़िम्मेदारियों को संभाल लेता है.
चिंताओं को दूर करता है मॉनसून इंश्योरेंस कवरेज के तहत मिलने वाला व्यापक कवरेज और फाइनेंशियल सहायता, मानसून के मौसम के दौरान घर के मालिक को होने वाली विभिन्न चिंताओं को दूर करती है. यह मन की शांति प्रदान करता है और तनाव-मुक्त जीवन जीने की कुंजी है.

 

Monsoon Insurance Coverage for Your Home

मानसून के दौरान बाढ़ और भूस्खलन के बढ़ते जोखिम से अपने घर और सामान को सुरक्षित करें. आज ही अपने घर के लिए मानसून कवरेज पाएं.

घर के लिए मॉनसून इंश्योरेंस कवरेज की प्रमुख विशेषताएं

यह टेबल आपके घर और इसके सामान के लिए मानसून कवरेज की कुछ सबसे आवश्यक विशेषताओं को दर्शाती है.

प्रमुख विशेषताएं विवरण
होम स्ट्रक्चर कवरेज घर के स्ट्रक्चर के लिए ₹10 करोड़ तक का कवरेज
सामान के लिए कवरेज घर के स्ट्रक्चर के लिए ₹10 करोड़ तक का कवरेज
घर के सामान के लिए कवरेज सामान के लिए ₹25 लाख तक का कवरेज
ऐड-ऑन का विकल्प 5 प्रैक्टिकल ऐड-ऑन की लिस्ट प्रदान करता है, जिन्हें आप चुन सकते हैं
अतिरिक्त छूट 45% तक की आकर्षक छूट
अतिरिक्त कवरेज 15 प्रकार के सामान और जोखिम कवर किए जाते हैं

आपके घर के लिए एचडीएफसी एर्गो का मॉनसून इंश्योरेंस कवर

क्या आप नहीं जानते कि आपको अपने घर के लिए कौन सा मानसून इंश्योरेंस प्लान लेना चाहिए? एचडीएफसी एर्गो द्वारा ऑफर किए जाने वाले विकल्प यहां दिए गए हैं ;

Monsoon Insurance Plans for Tenants

किरायेदारों के लिए

ऐसे व्यक्ति जो अपने घर के मालिक नहीं हैं और किराएदार के रूप में रह रहे हैं, घर के लिए मानसून इंश्योरेंस कवरेज पर विचार कर सकते हैं. इस प्लान के साथ, वे घर के सामान के लिए कवरेज प्राप्त कर सकते हैं.

Monsoon Insurance Plans for Homeowners

घर के मालिकों के लिए

जिन व्यक्तियों के पास अपना घर है, वे अपने घर के लिए मानसून इंश्योरेंस कवर का विकल्प चुन सकते हैं. इस प्लान के साथ, वे अपने घर के स्ट्रक्चर और/या इसके सामान को विभिन्न अवांछित नुकसान/हानि से सुरक्षित करने का विकल्प चुन सकते हैं.

होम इंश्योरेंस द्वारा ऑफर किए जाने वाले कवरेज को जानें

घर के लिए मॉनसून इंश्योरेंस कवरेज एक व्यापक कवरेज है. यह आमतौर पर कवर करता है ;

Fire Accidents

आग दुर्घटनाएं

घरों के लिए मॉनसून इंश्योरेंस कवरेज, आग की वजह से होने वाले नुकसान से बचाता है. यह आग की घटनाओं के कारण होने वाले नुकसान को कवर करता है और आपके घर को फिर से बनाने और रीस्टोर करने में मदद करता है.

Thefts And Burglaries

चोरी और लूट

चोरों को लेकर परेशान हैं? घर के लिए मॉनसून इंश्योरेंस कवरेज चोरी और सेंधमारी से होने वाले नुकसान से भी आपके घर और उसके सामान को सुरक्षित करता है.

Electrical Breakdowns

इलेक्ट्रिकल ब्रेकडाउन

पावर सर्ज, शॉर्ट सर्किट आदि के कारण होने वाले नुकसान को भी प्लान के तहत कवर किया जाता है.

Manmade Hazards

मानव जनित आपदाएं

जहां मानसून के दौरान प्राकृतिक आपदाएं एक समस्या होती हैं, वहीं मानव-निर्मित खतरों का जोखिम भी बना रहता है. पॉलिसी आपके घर और/या उसके सामान को ऐसी घटनाओं, जैसे दंगे, हड़ताल, जानबूझकर किए गए नुकसान आदि के लिए कवर करती है.

Alternative-Accommodation

वैकल्पिक आवास

अगर इंश्योर्ड जोखिम के कारण होने वाले नुकसान से आपका घर रहने लायक स्थिति में नहीं रहता है, तो पॉलिसी तब तक अस्थायी रहने के खर्चों का ध्यान रख सकती है जब तक कि उसकी मरम्मत नहीं हो जाती.

Accidental Damage

दुर्घटनावश नुकसान

घर के लिए मानसून इंश्योरेंस कवरेज किसी भी बाहरी, अनजाने और अप्रत्याशित कार्रवाई के कारण हुई दुर्घटना से होने वाले नुकसान को कवर करता है.

Natural Calamities

प्राकृतिक आपदा

मानसून के दौरान तूफान, चक्रवात, बाढ़, भूस्खलन आदि का जोखिम अधिक रहता है. पॉलिसी भूकंप, चट्टानों के खिसकने आदि जैसी अन्य प्राकृतिक आपदाओं के साथ-साथ ऐसी घटनाओं को भी कवर करती है.

घर के लिए मॉनसून इंश्योरेंस कवरेज में काफी कुछ कवर किया जाता है, लेकिन कुछ चीजें हैं जो कवर नहीं की जाती हैं, जैसे ;

war

युद्ध

घर के लिए मॉनसून कवरेज में आक्रमण, युद्ध, विदेशी दुश्मनों आदि की घटनाओं के कारण होने वाले नुकसान/क्षति को कवर नहीं किया जाता है.

Precious Collectibles

मूल्यवान वस्तुओं का संग्रह

मानसून के लिए होम इंश्योरेंस, आर्ट वर्क, सिक्के, स्टाम्प या किसी अन्य संग्रह की जाने वाली कीमती चीजों को होने वाले नुकसान को कवर नहीं करता है.

Old Content

पुराना सामान

अगर कोई सामान 10 वर्ष से पुराना है, तो मानसून के लिए होम इंश्योरेंस इसके नुकसान/हानि को कवर नहीं करेगा.

Consequential Loss

परिणामी नुकसान

घर के लिए मॉनसून इंश्योरेंस कवरेज में परिणामी नुकसान शामिल नहीं है.

Willful Misconduct

जानबूझकर किया गया नुकसान

जानबूझकर होने वाले नुकसान/हानि के मामले में, घर के लिए मानसून इंश्योरेंस कवरेज इसे कवर नहीं करेगा.

Third Party Construction Loss

थर्ड पार्टी कंस्ट्रक्शन लॉस

किसी भी थर्ड पार्टी निर्माण के कारण आपके घर और/या उसके सामान को होने वाले नुकसान/हानि को पॉलिसी के तहत कवर नहीं किया जाएगा.

Wear & Tear

टूट-फूट

घर के लिए मॉनसून इंश्योरेंस कवरेज में सामान्य टूट-फूट या मेंटेनेंस/रेनोवेशन को कवर नहीं किया जाता है.

Cost Of Land

भूमि की कीमत

ऐसा स्थितियों में, घर के लिए मॉनसून इंश्योरेंस कवरेज भूमि की लागत को कवर नहीं करेगा.

Under Construction

निर्माणाधीन

फिलहाल निर्माणाधीन प्रॉपर्टी को घरों के लिए मॉनसून इंश्योरेंस कवरेज के तहत कवर नहीं किया जाता है.

Monsoon Insurance Coverage for Your Home

मॉनसून के बदलते मौसम में अपनी बचत को बनाए रखें. मानसून के लिए होम इंश्योरेंस के तहत फाइनेंशियल कवरेज के साथ अपने घर को होने वाले नुकसान को आसानी से ठीक करें.

आपके घर के लिए मॉनसून इंश्योरेंस के तहत ऐड-ऑन कवरेज

क्या मानसून के दौरान अधिक सुरक्षा के लिए आपको अपने कवरेज स्कोप को बढ़ाने की आवश्यकता है? मानसून के लिए होम इंश्योरेंस के साथ इन ऐड-ऑन पर विचार करें ;

1

पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट कवर

यात्रा के दौरान लैपटॉप, कैमरा आदि जैसे अपने पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को नुकसान पहुंचाने या खोने के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. यह ऐड-ऑन मरम्मत/रिप्लेसमेंट की लागत को कवर करता है.

2

पेडल साइकिल कवर

चोरी, प्राकृतिक आपदाओं, आग संबंधी दुर्घटनाओं आदि के कारण होने वाले नुकसान/हानि से सुरक्षित रहने के लिए इस ऐड-ऑन के साथ अपनी एक्सरसाइज़ बाइक या साइकिल को कवर करें. यह दुर्घटना में इंश्योर्ड साइकिल के कारण होने वाली थर्ड-पार्टी लायबिलिटी को भी कवर करता है.

3

ज्वेलरी एंड वैल्यूएबल्स कवर

यह ऐड-ऑन आपकी ज्वेलरी और अन्य कीमती सामान जैसे घड़ियों, पेंटिंग, मूर्तियों आदि को सुरक्षित करता है. अगर ये चीजें क्षतिग्रस्त हो जाती हैं या चुरा ली जाती हैं, तो यह कवर सामान की कीमत के 20% के बराबर सम इंश्योर्ड देगा.

4

पब्लिक लायबिलिटी

आपके घर के कारण होने वाले थर्ड-पार्टी के नुकसान/चोट को कवर करने के लिए इस ऐड-ऑन के साथ ₹50 लाख तक का सम इंश्योर्ड प्रदान किया जाता है.

5

टेररिज्म कवर

यह ऐड-ऑन सीधे आतंकवादी हमले या अधिकारियों द्वारा उठाए गए रक्षात्मक उपायों के कारण आपके घर को होने वाले नुकसान/क्षति को कवर करता है.

एचडीएफसी एर्गो से अपने घर के लिए मॉनसून इंश्योरेंस कवरेज कैसे खरीदें?

एचडीएफसी एर्गो से अपने घर के लिए मॉनसून इंश्योरेंस कवरेज ऑनलाइन खरीदने के लिए, यहां दिए गए चरणों का पालन करें ;

1. एचडीएफसी एर्गो- घर के लिए मॉनसून इंश्योरेंस के आधिकारिक पेज पर जाएं.

2. "अभी खरीदें" चुनें और साथ ही चुनें कि आप किसके लिए पॉलिसी चाहते हैं- घर के मालिक या किराएदार.

3. चुनें कि क्या आप घर के स्ट्रक्चर और/या सामान को कवर करना चाहते हैं,

4. अपने घर की मार्केट वैल्यू, बिल्डिंग कितनी पुरानी है, पसंदीदा पॉलिसी अवधि, ऐड-ऑन आदि जैसे सभी आवश्यक विवरण भरें.

5. घर के लिए मॉनसून इंश्योरेंस कवरेज का प्रीमियम पाएं और खरीदारी की कन्फर्मेशन के लिए ऑनलाइन भुगतान करें.

एचडीएफसी एर्गो के अपने घर के लिए मॉनसून इंश्योरेंस कवरेज को कैसे रिन्यू करें

एचडीएफसी एर्गो के अपने घर के लिए मॉनसून इंश्योरेंस कवरेज को ऑनलाइन रिन्यू करना एक आसान काम है. इसके चरण यहां दिए गए हैं ;

1. एचडीएफसी एर्गो की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं,

2. "रिन्यू करें" पर क्लिक करें और मौजूदा प्लान का पूरा पॉलिसी नंबर दर्ज करें.

3. रिन्यूअल के लिए प्लान चुनें और आवश्यक एडजस्टमेंट करें (अगर कोई हो).

4. रिन्यूअल पूरा करने के लिए घर के लिए ऑनलाइन मॉनसून इंश्योरेंस कवरेज की रिन्यूअल कीमत का भुगतान करें.

अपने एचडीएफसी एर्गो कोंडो इंश्योरेंस के लिए क्लेम कैसे करें ?

एचडीएफसी एर्गो के साथ कोंडो इंश्योरेंस क्लेम करने के लिए, आपको इन चरणों का पालन करना होगा ;

1. Register your claim with HDFC ERGO by calling the helpline no. 022 6158 2020 or by sending an email to the customer service desk at care@hdfcergo.com.

2. क्लेम की सूचना देने के बाद, हमारे अधिकारी द्वारा निर्देशित अन्य निर्देशों का पालन करें,

3. क्लेम के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट सबमिट करें, जैसे नुकसान की फोटो, एसेट रजिस्टर/लॉगबुक/आइटम लिस्ट, पॉलिसी या अंडरराइटिंग बुकलेट, सभी लागू सर्टिफिकेट, FIR की कॉपी (अगर लागू हो), विधिवत भरा हुआ और हस्ताक्षरित क्लेम फॉर्म आदि.,

4. डॉक्यूमेंट सबमिट करने के बाद, एचडीएफसी एर्गो क्लेम को वेरिफाई और प्रोसेस करेगा और जल्द से जल्द इसे सेटल करेगा.

मानसून कवरेज के साथ अपने एचडीएफसी एर्गो होम इंश्योरेंस के लिए क्लेम करने की आवश्यकता है? इसके चरण यहां दिए गए हैं ;

अपना क्लेम रजिस्टर करने के लिए टोल-फ्री नंबर 022 6158 2020 पर कॉल करें या care@hdfcergo.com पर ईमेल भेजें.

2. इसके बाद, हमारी टीम प्रोसेस में आपकी मदद करेगी.

3. क्लेम के दौरान, आपको कुछ डॉक्यूमेंट अपलोड/सबमिट करने होंगे, जैसे पॉलिसी बुकलेट, भरा हुआ क्लेम फॉर्म, FIR की कॉपी (अगर लागू हो) आदि.

4. अंतिम निर्णय की प्रतीक्षा करें. क्लेम अप्रूव या अस्वीकार होने पर आपको सूचित किया जाएगा.

Monsoon Insurance Coverage for Your Home

प्राकृतिक आपदाओं पर आपका कोई बस नहीं है, लेकिन उनसे होने वाले नुकसान से आप आप अपने घर को सुरक्षित कर सकते हैं. होम इंश्योरेंस के साथ मानसून की आपदा यानी बाढ़, भूकंप, भूस्खलन आदि से सुरक्षित रहें.

मुझे मॉनसून इंश्योरेंस की आवश्यकता क्यों है?

अपने घर के लिए मानसून इंश्योरेंस में निवेश करने के कई कारण हैं, जैसे ;

1

नुकसान का बढ़ता जोखिम

हालांकि दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं कभी भी हो सकती हैं, लेकिन मानसून के दौरान पानी से नुकसान, लीकेज, भूस्खलन, बाढ़, शॉर्ट सर्किट आदि का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे नुकसान/हानि से अपने घर को सुरक्षित करने के लिए, आपको मानसून इंश्योरेंस लेना होगा.

2

फाइनेंशियल सुरक्षा

मानसून के लिए होम इंश्योरेंस घर के स्ट्रक्चर के लिए ₹ 10 करोड़ तक और सामान के लिए ₹ 25 लाख तक का कवरेज देता है. तो अगर किसी कवर किए गए खतरे से आपके घर की स्ट्रक्चर और/या सामान को नुकसान होता है, तो पॉलिसी उनकी मरम्मत या रिप्लेसमेंट में मदद करेगी, साथ ही आपकी बचत भी सुरक्षित बनी रहेगी.

3

संपूर्ण कवरेज

प्राकृतिक आपदाओं को कवर करने के अलावा, मानसून के लिए होम इंश्योरेंस का व्यापक कवरेज चोरी और सेंधमारी, दुर्घटनावश लगी आग, मानव-निर्मित खतरों, देयताओं आदि जैसे अन्य जोखिमों को कवर करता है.

4

चिंता-मुक्त जीवन

मान लीजिए किसी कवर किए गए खतरे की वजह से आपके घर को बड़ा नुकसान होता है और वह रहने लायक नहीं रह जाता. ऐसे में मानसून के दौरान अस्थायी रूप से कहीं और रहने की व्यवस्था करना काफी परेशानी भरा और महंगा काम हो सकता है. लेकिन अगर आपके पास मानसून से जुड़ी आपदा के लिए होम इंश्योरेंस है, तो ऐसे खर्च आसानी से कवर हो सकते हैं और आपके सिर पर छत बनी रह सकती है.

मानसून के दौरान अपने घर की सुरक्षा कैसे करें?

मानसून के दौरान अपने घर की सुरक्षा कैसे करें इस बारे में सलाह चाहिए? यहां, आपके लिए कुछ सुझाव हैं ;

1

वाटरप्रूफिंग

आपका सबसे पहला सावधानी भरा कदम यह है कि वॉटरप्रूफ कोटिंग के साथ अपनी दीवार और छत को वॉटरप्रूफ करें. इससे दरारों और छेदों से रिसते हुए पानी को कम करने में मदद मिल सकती है.

2

पाइप रिपेयर कराएं

नालियों को साफ रखें और पुराने पाइप की मरम्मत करें, ताकि पानी आसानी से बहकर जा सके, जिससे पानी जमा न हो और न ही रुके.

3

वायरिंग चेक करें

घर के आसपास खुली हुई वायरिंग की जांच करें. अगर ये वायर बारिश के पानी के संपर्क में आती हैं, तो ये बिजली का झटका और आग लगने का गंभीर खतरा पैदा कर सकती हैं.

4

खुली जगहों को देखें

जांचें कि आपके घर में खुलने वाली जगहें, जैसे दरवाजे और खिड़कियां, बंद होने पर ठीक से सील हो जाती हैं या नहीं. अगर नहीं, तो वहां से बारिश का पानी आपके घर के अंदर आ सकता है और नुकसान पहुंचा सकता है.

5

भारी-भरकम फर्निशिंग में बदलाव करें

भारी-भरकम फर्निशिंग हटाकर हल्के परदे लगाओ ताकि ज़्यादा से ज़्यादा धूप घर में आ सके. यह आपके घर को फ्रेश रखेगा और नमी को कम करेगा.

मानसून के मौसम के दौरान क्या सावधानियां बरतें

मानसून के मौसम के दौरान अपनाए जाने वाले कुछ सामान्य सुझाव और सावधानियां ;

1. अपने घर या उसके आस-पास रुके हुए पानी को जमा न होने दें.

2. बार-बार बारिश में भीगे नहीं.

3. हर समय अपने साथ छतरी या रेनकोट रखें.

4. बारिश के पानी से भरी सड़कों पर ध्यान से चलें, उनमें गड्ढे हो सकते हैं.

buy condo insurance online

आपको पूरी जानकारी हो गई होगी? कोंडो इंश्योरेंस प्लान खरीदना चाहते हैं?
इसे आज ही अपनाएं!

मॉनसून इंश्योरेंस पर लेटेस्ट ब्लॉग पढ़ें

slider-right
How To Protect Your TV From Moisture In Monsoon?

मानसून में अपनी TV को नमी से कैसे सुरक्षित करें?

अधिक पढ़ें
6 अगस्त, 2024 को प्रकाशित
Why Do You Need Home Insurance During the Rainy Season

बारिश के मौसम में आपको होम इंश्योरेंस की आवश्यकता क्यों है

अधिक पढ़ें
15 जुलाई, 2024 को प्रकाशित
How Do I Make My House Monsoon-Ready?

मैं अपने घर को मानसून के लिए कैसे तैयार करूं?

अधिक पढ़ें
15 जुलाई, 2024 को प्रकाशित
How to make your home monsoon proof?

अपने घर का मानसून प्रूफ कैसे बनाएं?

अधिक पढ़ें
13 जुलाई, 2021 को प्रकाशित
slider-left

मॉनसून इंश्योरेंस कवरेज के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

मानसून में सुरक्षित रहने के लिए, बार-बार भीगने से बचें, अपने घर में या आसपास पानी जमा न होने दें, पानी भरी सड़कों को पार करते समय सावधानी बरतें आदि. होम सेफ्टी के लिहाज से आप वॉटरप्रूफिंग करवाना, छोटी-मोटी मरम्मत करवा लेना जैसे सावधानी भरे कदम उठा सकते हैं. साथ ही, मानसून के लिए होम इंश्योरेंस लेने का भी सुझाव दिया जाता है.

घर के लिए मानसून इंश्योरेंस एक तरह की होम इंश्योरेंस पॉलिसी है, जिसे खासतौर पर मानसून के दौरान बाढ़, पानी के रिसाव, भूस्खलन आदि जैसे खतरों से आपके घर और/या उसमें मौजूद सामान को सुरक्षित रखने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

यह एक प्रकार का इंश्योरेंस है, जिसे किसी विशिष्ट प्रकार के मौसम से सुरक्षा के लिए डिज़ाइन किया गया है. एचडीएफसी एर्गो के होम इंश्योरेंस के साथ, आप न केवल मानसून के दौरान बल्कि किसी भी मौसम के दौरान अपने घर और उसके सामान की सुरक्षा कर सकते हैं.

मानसून कवर के लिए कुछ आवश्यक होम इंश्योरेंस में फ्लोर डैमेज, शॉर्ट सर्किट, फर्नीचर डैमेज, स्ट्रक्चरल डैमेज, वॉटर लीकेज आदि के लिए कवरेज शामिल है.

मानसून इंश्योरेंस कवरेज की लागत आपके कवरेज के प्रकार, चुने गए ऐड-ऑन, घर के स्ट्रक्चर और सामान की वैल्यू, घर की आयु आदि के आधार पर अलग-अलग होती है. आप एचडीएफसी एर्गो पर मानसून के लिए होम इंश्योरेंस पर कोटेशन प्राप्त कर सकते हैं.

अवॉर्ड और सम्मान

Image

BFSI लीडरशिप अवॉर्ड्स 2022 - प्रोडक्ट इनोवेटर ऑफ द ईयर (ऑप्टिमा सिक्योर)

ETBFSI एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2021

FICCI इंश्योरेंस इंडस्ट्री
अवॉर्ड्स सितंबर 2021

आईसीएआई अवार्ड्स 2015-16

SKOCH ऑर्डर-ऑफ-मेरिट

बेस्ट कस्टमर एक्सपीरियंस
अवॉर्ड ऑफ द इयर

आईसीएआई अवार्ड्स 2014-15

Image

CMS उत्कृष्ट संबद्ध विश्व-स्तर सेवा अवॉर्ड 2015

Image

iAAA रेटिंग

Image

ISO प्रमाणन

Image

बेस्ट इंश्योरेंस कंपनी इन प्राइवेट सेक्टर - जनरल 2014

Scroll Right
Scroll Left
सभी अवॉर्ड देखें
willing to buy a health insurance plan?

तो आपने इसे पढ़ लिया है? होम प्लान खरीदना चाहते हैं?