होम / होम इंश्योरेंस / मानसून के लिए होम इंश्योरेंस

आपके घर के लिए मानसून इंश्योरेंस कवरेज

क्या आप यह सोचकर परेशान हैं कि इस मानसून सीज़न आपका घर सुरक्षित है या नहीं? जिस प्रकार आप छतरी के साथ खुद को सुरक्षित करते हैं, उसी प्रकार मानसून द्वारा हर साल लाई जाने वाली प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए आपके घर को भी छतरी जैसे सुरक्षा कवच की आवश्यकता है. आपके घर को बाढ़, तूफान, चक्रवात, भूकंप और भारी बारिश से भी सुरक्षा की आवश्यकता है. आपको सुरक्षित रखने वाले घर की इन आपदाओं से सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, एक होम इंश्योरेंस खरीदें जो मानसून द्वारा उत्पन्न विभिन्न खतरों के विरुद्ध उसे सुरक्षा प्रदान करता है.

एचडीएफसी एर्गो से मानसून की आपदाओं के लिए होम इंश्योरेंस खरीदने के कारण

Short Stay? Long Benefits
छोटी अवधि? बड़े फायदे
अपने होम इंश्योरेंस के नुकसान की चिंता है? हमारे होम इंश्योरेंस प्लान आपको अवधि चुनने की सुविधा प्रदान करते हैं. हमारे होम इंश्योरेंस सॉल्यूशन्स की अवधि 1 वर्ष से लेकर 5 वर्ष तक होती है.
Enjoy upto 45% Discounts
45%* तक का डिस्काउंट पाएं
अब एचडीएफसी एर्गो के रेंटर होम इंश्योरेंस के साथ अपने सपनों का घर सुरक्षित करें, इसमें आपको कई डिस्काउंट भी मिलते हैं - सिक्योरिटी डिस्काउंट, वेतनभोगी डिस्काउंट, इंटरकॉम डिस्काउंट, लॉन्ग-टर्म डिस्काउंट आदि.
Contents covered upto Rs. 25 lakhs
₹ 25 लाख तक का सामान कवर किया जाता है
यह सिर्फ ईंट और सीमेंट की इमारत ही नहीं, बल्कि आपकी यादों और भावनाओं को संजोए रखने वाला आपका प्यारा घर है. एचडीएफसी एर्गो होम इंश्योरेंस प्लान, आपको घर के सामान की कोई विशेष लिस्ट शेयर किए बिना अपने सभी पज़ेशन (₹ 25 लाख तक) को कवर करने का विकल्प देता है.
Portable Electronics Covered
पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक्स कवर किए जाते हैं
कभी सोचा है कि बिना इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के जिंदगी कितनी मुश्किल हो जाएगी? हम आपको उस मुश्किल का सामना करने से बचाते हैं. चाहें बात आपके दशकों की यादों और ज़रूरी जानकारी वाले लैपटॉप की हो या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की हो,

मानसून के लिए होम इंश्योरेंस में क्या शामिल है?

Floor Damage
फ्लोर को नुकसान

घर में पानी घुसने की वजह से फ्लोर (फर्श) का नुकसान

 

Short circuit
शॉर्ट सर्किट

पानी की लीकेज की वजह से शॉर्ट सर्किट होने पर होने वाला कोई भी नुकसान

 

Furniture Damage
फर्नीचर का नुकसान

अगर आपके इंश्योरेंस प्लान में पर्सनल सामान का उल्लेख है, तो फर्नीचर को हुए नुकसान को कवर किया जाएगा

 

Structural Damage
स्ट्रक्चरल नुकसान

स्ट्रक्चर से लेकर पेंट तक, दीवारों के नुकसान

Water Leakage
वॉटर लीकेज

छत से पानी टपकना, और न केवल दरारों और जॉइंट से पानी का टपकना बल्कि स्ट्रक्चरल नुकसान भी कवर किया जाएगा क्योंकि जमे हुए पानी से छत कमज़ोर हो सकती है

Valuables
मूल्यवान चीज़ें

घर के अंदर कीमती चीज़ों को होने वाले नुकसान के लिए कवरेज

Floods
बाढ़

किसी भी बाढ़ से होने वाले नुकसान को इसके तहत कवर किया जाता है

Restoration
रीस्टोरेशन

इलेक्ट्रॉनिक और घरेलू उपकरणों की मरम्मत करने और इन्हें बदलने में होने वाला खर्च

Replacement
रिप्लेसमेंट

बिजली गिरने के बाद आपके घर के रिस्टोरेशन के दौरान वैकल्पिक आवास

Fire
आग

घर के स्ट्रक्चर के साथ-साथ इलेक्ट्रिकल उपकरणों और अन्य फिक्सचर और फिटिंग के लिए कवरेज

Electrical and mechanical breakdown
इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल ब्रेकडाउन

अधिक वोल्टेज, शॉर्ट सर्किट या बिजली गिरने की वजह से आग लग जाने के कारण हुआ नुकसान

इसमें क्या शामिल नहीं है?

Wilful negligence
जानबूझकर की गई लापरवाही

आइटम इंश्योर्ड है, यह सोचकर मालिकों द्वारा जानबूझकर की गई लापरवाही की वजह से होने वाले नुकसान को इंश्योरेंस कवर नहीं करता है. मालिकों की लापरवाही जैसे दुरुपयोग और ठीक से हैंडल न करने की घटनाओं को कवर नहीं किया जाता है

cov-acc
कीमती चीज़ें

बुलियन, सिक्के, आर्टवर्क आदि

Items more than 10 year old
10 वर्ष से अधिक पुराने आइटम

खरीद की तिथि से 365 दिनों से अधिक पुराने टेलीविजन के लिए, इंश्योरेंस मान्य नहीं है, क्योंकि पॉलिसी खरीद की तिथि से पहले वर्ष के भीतर ली जानी चाहिए

Other reasons
अन्य कारण

अगर आग बिजली गिरने की वजह से नहीं, बल्कि किसी अन्य कारण से लगी हो

Non-disclosure of fault
खराबी की जानकारी नहीं देना

पॉलिसी लेते समय, इंश्योर्ड व्यक्ति को प्रोडक्ट के बारे में पारदर्शिता से सही जानकारी प्रदान करनी चाहिए. अगर कोई जरूरी जानकारी प्रदान नहीं की गई है या जानबूझकर छिपाई गई है, तो इंश्योरेंस द्वारा इसे कवर नहीं किया जाएगा

Wilful destruction
जानबूझकर किया गया नुकसान

मालिकों द्वारा जानबूझकर किए गए नुकसान को इस पॉलिसी के तहत कवर नहीं किया जाता है. पार्ट्स को दुर्घटनावश तोड़ने या क्षतिग्रस्त करने, जैसे उन्हें फर्श पर गिरा देने की घटनाएं कवर नहीं की जाती हैं

होम इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए सम इंश्योर्ड और प्रीमियम राशि की गणना कैसे की जाती है?

होम इंश्योरेंस के लिए प्रीमियम कैलकुलेटर अंडरराइटिंग टीम द्वारा निर्धारित कई कारकों और दिशानिर्देशों के आधार पर काम करता है. आप अपने पुराने घर के साथ-साथ नए खरीदे गए निवास के लिए भी होम इंश्योरेंस खरीद सकते हैं. कई होम लोन प्रदाता होम लोन के साथ होम इंश्योरेंस लेना अनिवार्य कर देते हैं, जिसमें सम इंश्योर्ड या तो लोन की राशि या घर की रीइंस्टेटमेंट वैल्यू के बराबर हो सकता है. आम-तौर पर, सम इंश्योर्ड को रीइंस्टेटमेंट वैल्यू (घर के पुनर्निर्माण की लागत) के लिए लिया जाता है. फिर भी, मार्केट में एचडीएफसी एर्गो जैसे प्रोडक्ट उपलब्ध हैं, जो मार्केट वैल्यू के लिए भी कवरेज प्रदान करेंगे.

मानसून आपदाओं के लिए होम इंश्योरेंस खरीदने के कारण

45%* तक का डिस्काउंट पाएं
अब एचडीएफसी एर्गो के रेंटर होम इंश्योरेंस के साथ, कई डिस्काउंट पाएं, जैसे - सिक्योरिटी डिस्काउंट, वेतनभोगी डिस्काउंट, इंटरकॉम डिस्काउंट, लॉन्ग टर्म डिस्काउंट आदि.
प्राकृतिक आपदाओं के विरुद्ध स्ट्रक्चर और सामान के लिए कवरेज
हम आपके घर को भूकंप, बाढ़, तूफान, चक्रवात और लैंडस्लाइड जैसी प्राकृतिक आपदाओं से कवर करते हैं.
₹ 25 लाख तक का सामान कवर किया जाता है
यह सिर्फ ईंट और सीमेंट की इमारत ही नहीं, बल्कि आपकी यादों और भावनाओं को संजोए रखने वाला आपका प्यारा घर है. एचडीएफसी एर्गो होम इंश्योरेंस प्लान, आपको घर के सामान की कोई विशेष लिस्ट शेयर किए बिना अपने सभी पज़ेशन (₹ 25 लाख तक) को कवर करने का विकल्प देता है.

होम इंश्योरेंस के प्रीमियम को कौन से कारक प्रभावित करते हैं?

अगर आग या चोरी होने की वजह से कोई नुकसान होता है तो आपके होम इंश्योरर आपके घर को दोबारा पहले जैसा कर देंगे. लेकिन, होम इंश्योरेंस के प्रीमियम को कई कारकों द्वारा निर्धारित किया जाता है. नीचे बताए गए कारकों की मदद से प्रीमियम निर्धारित किया जाता है.

1. कवरेज की राशि: कवरेज या सम इंश्योर्ड जितना ज़्यादा होगा उतना ही ज़्यादा प्रीमियम होता है. 1 करोड़ की तुलना में 5 करोड़ के फ्लैट का होम इंश्योरेंस प्रीमियम निश्चित रूप से ज़्यादा होगा.

2. लोकेशन: अगर आपका निवास निचले स्थानों पर है और बाढ़ के जोखिमों की संभावना है, तो आपका प्रीमियम थोड़ा अधिक हो सकता है. प्रीमियम निर्धारित करने में आपका निवास स्थान महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. अगर आपका निवास प्राइम लोकेशन पर स्थित है, तो आपकी स्ट्रक्चर वैल्यू अधिक होगी, जिससे प्रीमियम अधिक होगा.

3. सुरक्षा व्यवस्था: अगर आपका घर या अपार्टमेंट सुरक्षित लोकेशन पर स्थित है या सभी आधुनिक सुरक्षा उपकरण मौजूद हैं, तो चोरी की घटनाओं की संभावना कम होती है. अगर आपने अपने घर में होम सेफ्टी गैजेट इंस्टॉल किए हैं, तो आपके घर में सेंधमारी या चोरी की संभावना कम हो जाती है. इस कम जोखिम के कारण, आपका होम-इंश्योर्ड प्रीमियम भी कम होगा.

4. आइटम की वैल्यू: अगर आपके घर में महंगे फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक्स की विस्तृत रेंज है, तो आपका प्रीमियम थोड़ा अधिक हो सकता है. इसके अलावा, अगर आप ज्वैलरी और कीमती सामान को कवर करना चाहते हैं, तो आप अतिरिक्त प्रीमियम देकर इसे भी कवर कर सकते हैं.

हेल्थ इंश्योरेंस प्लान ऑनलाइन खरीदने के टॉप 4 कारण

सुविधा
पॉलिसी खरीदने से पहले कोई आपसे मिलता है और आपको पॉलिसी के बारे में समझाता है, यह बीते दिनों की बात हो गई है. आज दुनिया डिजिटल हो रही है, आप दुनिया में कहीं से भी हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीद सकते हैं और अपना समय और मेहनत दोनों बचा सकते हैं.
सुरक्षित भुगतान विकल्प
आपको अपने प्रीमियम का भुगतान अब कैश या चेक में नहीं करना पड़ेगा! बहुत से सुरक्षित भुगतान विकल्पों के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान करने के लिए बस अपने क्रेडिट/डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करें.
तत्काल पॉलिसी जारी करना
अब आपको पॉलिसी डॉक्यूमेंट प्राप्त करने के लिए कूरियर डिस्पैच का इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा. आपकी पॉलिसी की PDF कॉपी सीधे आपके इनबॉक्स में भेज दी जाती है और आपको कुछ ही सेकंड में पॉलिसी प्राप्त हो जाती है.
प्रीमियम की तुरंत गणना
आप हेल्थ इंश्योरेंस प्लान ऑनलाइन खरीदने के लिए पलक झपकते ही प्रीमियम की गणना कर सकते हैं, सदस्यों को जोड़ या हटा सकते हैं, प्लान कस्टमाइज़ कर सकते हैं और आसानी से कवरेज चेक कर सकते हैं.

होम इंश्योरेंस के लिए ऐड-ऑन कवर - मानसून कवरेज

ऐड-ऑन कवर को और चीज़ों में आपकी मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, यह ऐसी चीज़ें होती हैं जिन्हें आपका होम इंश्योरेंस प्लान कवर नहीं करता है. आपके चुने गए होम इंश्योरेंस ऐड-ऑन आपकी ज़रूरतों और परिस्थितियों पर लागू होने चाहिए. आपको अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करना होगा, लेकिन इसके फ़ायदे को देखते हुए इसे कम नहीं आंका जा सकता. होम कवर खरीदते समय आपको कुछ होम-इंश्योरेंस ऐड-ऑन के बारे में भी सोचना चाहिए.

1. पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट कवर: क्या आपको गैजेट बहुत पसंद हैं और आपके पास महंगे गैजेट या उपकरण हैं? तो फिर यह कवर आपके होम इंश्योरेंस पोर्टफोलियो में बेहद ज़रूरी है. इस ऐड-ऑन के साथ आप हर स्थिति में अपने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को सुरक्षित कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए यह समझ सकते हैं कि इस ऐड-ऑन कवर के तहत पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक चीज़ें जैसे लैपटॉप, कैमरा, म्यूजिकल इक्विपमेंट, स्पोर्ट्स इक्विपमेंट आदि को कवर किया जाता है.

2. ज्वेलरी एंड वैल्यूएबल कवर: अगर आपके पास कीमती ज्वेलरी या अन्य बहुमूल्य सामान हैं और खासकर अगर आप इन्हें घर पर रखते हैं, तो आप जोखिम में हैं. घर की चारदीवारी भी पूरी तरह सुरक्षित नहीं होती और चोरी या डकैती से आपको बड़ा नुकसान हो सकता है. लेकिन, चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि ज्वेलरी एंड वैल्यूएबल्स ऐड-ऑन कवर से आपकी इस परेशानी का समाधान हो सकता है.

3. पेडल साइकिल कवर: अगर आप साइक्लिंग ट्रिप पर जाना पसंद करते हैं या घर पर एक्सरसाइज़ साइकिल पर पसीना बहाते हैं, तो यह ऐड-ऑन कवर आपके लिए है. यह कवर आपकी साइकिल से जुड़ी किसी थर्ड पार्टी ज़िम्मेदारी या आपकी एक्सरसाइज़ साइकिल को हुए नुकसान से आपको सुरक्षा देता है. तो बेफिक्र रहिए और साइक्लिंग का मजा लेते रहिए.

4. टेररिज़्म कवर:आतंकवाद आज एक बढ़ता हुआ खतरा बन गया है, जो पूरी दुनिया पर मंडरा रहा है. कई घर आतंकवादी हमलों की वजह से उजड़ चुके हैं और हम समझ सकते हैं कि ऐसी स्थिति में कितना दुख होता है. ऐसे मामलों में मदद के लिए यह ऐड-ऑन कवर काम आता है. अगर किसी आतंकी हमले में आपके घर की संरचना या उसमें रखा सामान नष्ट हो जाए, तो यह बीमा कवर आपको नुकसान की भरपाई में मदद कर सकता है.

मानसून के दौरान अपने घर की सुरक्षा कैसे करें?

प्रोएक्टिव चेक

रूफ और टेरेस पर लगातार नज़र रखें और मानसून की तैयारी करते समय किसी भी मौजूद क्रैक की मरम्मत कर दें.

वॉटर प्रूफिंग से मदद मिलती है

टेरेस की वॉटर प्रूफिंग करने से आपके घर को और आपकी मानसिक शांति को बहुत लंबे समय तक का फ़ायदा होगा.

फर्श को अच्छी तरह से पॉलिश करके रखें

मानसून की वजह से लकड़ी के दरवाज़े और फर्श फूल जाते हैं, इसीलिए उन्हें अच्छी तरह से पॉलिश करके रखें और सूखा रखें.

पेंट करें

5. मानसून के दौरान लोहे की ग्रिल्स में जंग आ जाती है. यह सुनिश्चित कर लें कि इन्हें बारिश शुरू होने से पहले ही पेंट कर दिया जाए और इन्हें नियमित रूप से साफ भी करें.

ताज़गी को बनाए रखें

4. घर में नमी बनाने से ना केवल घर में बदबू आने लगती है, बल्कि इससे कपड़े और चमड़े की चीज़ें भी पूरी तरह खराब हो जाती हैं. शेल्फ में कपूर, नीम की पत्तियां रखें या डी-ह्यूमिडिफायर का उपयोग करें. इससे आपके कपड़े सुरक्षित रहेंगे और बैग और चप्पल-जूते भी खराब नहीं होंगे. घर में रखा डीह्यूमिडिफायर अतिरिक्त नमी को सोकेगा और घर को ताज़ा रखेगा.

अवॉर्ड और सम्मान
x