Knowledge Centre
No Cost Instalment Available on debit/credit cards
डेबिट/क्रेडिट कार्ड पर नो कॉस्ट इंस्टॉलमेंट
15,000+ˇ Cashless Healthcare Networkˇ
15,000+ˇ कैशलेस

हेल्थकेयर नेटवर्कˇ

होम / हेल्थ इंश्योरेंस / ऑप्टिमा सुपर सिक्योर प्लान

ऑप्टिमा सुपर सिक्योर हेल्थ इंश्योरेंस

health insurance plan

पेश है ऑप्टिमा सुपर सिक्योर हेल्थ इंश्योरेंस, जो अत्यधिक लाभों के साथ, हेल्थ इंश्योरेंस से आपको मिलने वाली सुविधाओं को बढ़ाता है और बिना किसी अतिरिक्त लागत के अविश्वसनीय रूप से 5X कवरेज प्रदान करता है. अब आप अपने प्लान को हमारे नए ऐड-ऑन के साथ बेहतर बना सकते हैं, जो आपकी अपेक्षाओं के अनुरूप अतिरिक्त कवरेज प्रदान करते हैं.

इतना ही नहीं! अब आप ऑप्टिमा सुपर सिक्योर खरीदने के लिए हमारी नो कॉस्ट इंस्टॉलमेंट*^ सुविधा का लाभ उठा सकते हैं और यह भी बिना किसी अतिरिक्त लागत के लिए प्राप्त कर सकते हैं. यह विकल्प सभी डेबिट और क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए उपलब्ध है.

हम आपको अनेक लाभ भी प्रदान करते हैं जैसे कि रूम रेंट पर कोई सीमा नहीं, हॉस्पिटलाइज़ेशन से पहले और बाद के लाभ, असीमित डेकेयर प्रोसीजर और आकर्षक डिस्काउंट विकल्प. हमारा सुझाव है कि कम से समझौता न करें जब आपके पास है आकर्षक कीमतों पर सर्वश्रेष्ठ हेल्थकेयर सुविधाओं का ऑफर.

 

Optima Secure Global
ऑप्टिमा सिक्योर बना ग्लोबल, तो बेहतर बना और भी बेहतर!!

अधिक लाभ जोड़कर पाएं अधिक सुरक्षा

माय:ऑप्टिमा सिक्योर प्लान के साथ आप अपने और अपने परिवार के लिए पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करते समय नीचे दिए गए विकल्पों को चुन सकते हैं

1

नो कॉस्ट इंस्टॉलमेंट*^ का विकल्प

आप आसान किश्त लाभ का उपयोग करके एचडीएफसी एर्गो का ऑप्टिमा सिक्योर खरीद सकते हैं. यह लाभ सभी पॉलिसी अवधियों के लिए उपलब्ध है. आप इंस्टॉलमेंट के विकल्पों में से चुन सकते हैं: मासिक, त्रैमासिक, अर्ध-वार्षिक और वार्षिक (ध्यान दें: इंस्टॉलमेंट के विकल्पों पर लॉन्ग-टर्म डिस्काउंट लागू नहीं होगा).

2

अनलिमिटेड रीस्टोर

यह ऑप्शनल बेनिफिट, पॉलिसी वर्ष के दौरान रीस्टोर बेनिफिट या अनलिमिटेड रीस्टोर बेनिफिट (जो भी लागू हो) के पूर्ण या आंशिक उपयोग पर तुरंत 100% बेसिक सम इंश्योर्ड जोड़ देगा. यह वैकल्पिक कवर असीमित बार लागू होगा और पॉलिसी वर्ष में सभी बाद के क्लेम के लिए उपलब्ध होगा.

3

माय:हेल्थ हॉस्पिटल कैश बेनिफिट

माय:हेल्थ हॉस्पिटल कैश बेनिफिट ऐड-ऑन आपके व्यक्तिगत खर्चों, भोजन, ट्रांसपोर्ट, वेतन का नुकसान और अन्य खर्चों के साथ-साथ निश्चित दैनिक कैश की आपकी दैनिक आवश्यकताओं को पूरा करता है. इसलिए अपने दैनिक खर्चों का अनुमान लगाएं और असहाय महसूस करने के बजाय आज ही छोटी राशि का भुगतान करें.

इतने सारे लाभ

  • Protect Benefit

    प्रोटेक्ट बेनिफिट

    अतिरिक्त खर्च के लिए कवरेज°
  • Aggregate Deductible Discoun

    एग्रीगेट डिडक्टिबल डिस्काउंट

  • So Much Savings

    इतनी सारी बचत

    ऑनलाइन, लॉन्ग-टर्म व कई अन्य डिस्काउंट
  • So Much Choices

    इतने सारे विकल्प

    2 करोड़ तक का कवर और 3 वर्ष की अवधि
Protect Benefit
प्रोटेक्ट बेनिफिट
Procedure Charges Covered
प्रोसीज़र शुल्क के लिए कवर
Cost of Disposables Covered
डिस्पोजेबल्स की लागत के लिए कवर
Cost of Consumables Covered Cost of Consumables Covered
कंज्यूमेबल्स की लागत के लिए कवर

प्रमुख विशेषताएं

  • सपोर्ट डिवाइस: हम सर्वाइकल कॉलर, ब्रेस, बेल्ट आदि की लागत को कवर करते हैं
  • डिस्पोजेबल्स की लागत: हॉस्पिटलाइज़ेशन के दौरान बड्स, ग्लव्स, नेब्युलाइज़ेशन किट आदि जैसे डिस्पोजेबल आइटम के लिए इन-बिल्ट कवरेज के साथ कैशलेस सुविधा पाएं
  • किट्स की लागत: हम डिलीवरी किट, ऑर्थो किट और रिकवरी किट की लागत को कवर करते हैं.
  • प्रोसीज़र शुल्क: हम गॉज़, रुई, क्रेप बैंडेज, सर्जिकल टेप आदि की लागत को कवर करते हैं
tab1
एग्रीगेट डिडक्टिबल डिस्काउंट
Twenty Five Percent Off
पच्चीस प्रतिशत डिस्काउंट
Fourty percent Off
चालीस
प्रतिशत डिस्काउंट
Fifty percent Off
पचास
प्रतिशत डिस्काउंट
  • एग्रीगेट डिडक्टिबल वह राशि है जो आप पॉलिसी वर्ष में क्लेम करने से पहले अदा करने के लिए स्वीकार करते हैं. इस छोटी राशि का भुगतान करके, आप बेस प्रीमियम पर 50% तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं.
  • डिस्काउंट विकल्प

    • 50% डिस्काउंट: पॉलिसी वर्ष में क्लेम करने से पहले ₹1 लाख का भुगतान करने पर अपने बेस प्रीमियम पर सीधा 50% की छूट पाएं
    • 40% डिस्काउंट: पॉलिसी वर्ष में क्लेम करने से पहले ₹50,000 का भुगतान करने पर अपने बेस प्रीमियम पर सीधा 40% की छूट पाएं
    • 25% डिस्काउंट: पॉलिसी वर्ष में क्लेम करने से पहले ₹25,000 का भुगतान करने पर अपने बेस प्रीमियम पर सीधा 25% की छूट पाएं
    • ध्यान दें :₹20 लाख से अधिक के सम इंश्योर्ड के लिए एग्रीगेट डिडक्टिबल डिस्काउंट के बारे में अधिक जानने के लिए, कृपया सेल्स ब्रोशर/पॉलिसी शब्दावली पढ़ें.
    tab2
    इतनी सारी बचत
    Family Discount
    फैमिली डिस्काउंट
    Online Discount
    ऑनलाइन डिस्काउंट
    Long term discount
    लॉन्ग टर्म डिस्काउंट

    डिस्काउंट उपलब्ध

    • ऑनलाइन डिस्काउंट: अगर आप हमारी वेबसाइट के माध्यम से हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी ऑनलाइन खरीदते हैं, तो बेस प्रीमियम पर 5% प्रीमियम का डिस्काउंट पाएं
    • फैमिली डिस्काउंट: अगर 2 या उससे अधिक सदस्य इंडिविजुअल सम इंश्योर्ड के आधार पर एक ही ऑप्टिमा सिक्योर पॉलिसी में कवर किए जाते हैं तो 10% फैमिली डिस्काउंट पाएं
    • लॉन्ग टर्म डिस्काउंट: 3 वर्षों की पॉलिसी अवधि के लिए 10% की लॉन्ग टर्म छूट प्राप्त करें. ध्यान दें: इंस्टॉलमेंट विकल्पों पर लॉन्ग-टर्म डिस्काउंट लागू नहीं होगा
    • लॉयल्टी डिस्काउंट:अगर आपके पास हमारी ₹2000 से अधिक प्रीमियम वाली एक एक्टिव इंश्योरेंस पॉलिसी है, तो बेस प्रीमियम पर 2.5% का प्रीमियम डिस्काउंट पाएं
    tab4
    इतना सारा विश्वास
    Expanded Coverage
    अधिक कवरेज
    Policy Options
    पॉलिसी विकल्प
    Tenure
    अवधि

    प्रमुख विशेषताएं

    • कवरेज: ₹10 लाख से ₹2 करोड़ तक के बेस कवर के कई विकल्पों में से चुनाव करें
    • पॉलिसी विकल्प: आप इंडिविजुअल और फैमिली फ्लोटर विकल्प खरीद सकते हैं
    • अवधि: केवल 3 वर्षों के लिए उपलब्ध
    • नो कॉस्ट इंस्टॉलमेंट*^ विकल्प: क्रेडिट और डेबिट कार्ड धारक अब EMI का विकल्प चुन सकते हैं

    इतनी ज़्यादा कवरेज

     

    Choose Sum Insured
    1X

    अपना हेल्थ कवर चुनें

    अपना सम इंश्योर्ड चुनें

    अपने बजट और आवश्यकताओं के अनुसार, आपनी कवरेज चुनें. उदाहरण के लिए, मानो आप ₹10 लाख का सम इंश्योर्ड चुनते हैं.

    Secure Benefits
    3X

    सिक्योर बेनिफिट

    1 दिन से 3X कवरेज

    आपका बेस कवर खरीदने पर तुरंत तीन गुना हो जाता है, और इसके लिए आपको क्लेम भी नहीं करना पड़ता है. यह लाभ तुरंत आपके ₹10 लाख के बेस कवर को बिना किसी अतिरिक्त लागत के ₹30 लाख तक बढ़ा देगा.

    Plus Benefit
    4X

    प्लस बेनिफिट

    कवरेज में 100% की वृद्धि

    1st रिन्यूअल पर आपका बेस कवर 1 वर्ष के बाद 50% और 2 वर्षों के बाद 100% तक बढ़ जाता है, जिससे यह क्रमशः ₹15 लाख और ₹20 लाख हो जाता है. अब आपका कुल कवर ₹40 लाख हो जाता है, अर्थात आपके बेस कवर का 4X.

    Restore Benefit
    5X

    रीस्टोर बेनिफिट

    100% रीस्टोर कवरेज.

    आप कभी भी क्लेम करें, चाहे आंशिक हो या पूरे ₹10 लाख के बेस कवर का, यह उसी वर्ष में आने वाले किसी भी अन्य क्लेम के लिए 100% रीस्टोर हो जाता है.

    Get hdfc ergo health insurance plan
    ₹10 लाख के बेस कवर के साथ जो अंततः बने ₹50 लाख. आपको 2 वर्ष के बाद 5X कवरेज मिलती है.

    इतना सारा विश्वास

    Why Choose HDFC ERGO health insurance

    पिछले 18 वर्षों में #1.6 करोड़+ संतुष्ट कस्टमर्स का भरोसा. एचडीएफसी एर्गो में, हम निरंतर इंश्योरेंस को किफायती, आसान और विश्वसनीय बनाने का प्रयास करते हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम को पूरा किया जाता है और पूरी लगन से जीवन को संवारा जाता है.

    Nearly 13K+ Cashless Hospitals
    लगभग 13K+ कैशलेस हॉस्पिटलˇ
    ₹17,750+ crores Claims Settled
    ₹17,750+ करोड़
    क्लेम सेटल किए गए^*
    2 claims processed every minute
    हर मिनट में 2 क्लेम प्रोसेस^*
    24x7 support in 10 languages
    10 भाषाओं में 24x7 सहायता
    1.6+ crores Happy Customers
    #1.6+करोड़
    संतुष्ट कस्टमर
    99% Claim
    99% क्लेम
    सेटलमेंट रेशियो*^
    अभी खरीदें

    अब जानें कि ऑप्टिमा सुपर सिक्योर के लाभ आपके हेल्थ कवर को कैसे बढ़ाते हैं?

    अगर हम आपको बताएं कि आपके ऑप्टिमा सुपर सेक्योर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदते ही आपका हेल्थ कवर तिगुना हो जाता है? विश्वास नहीं होता? यह सच है. सिक्योर बेनिफिट तुरंत अपने ₹10 लाख के बेस कवर को, बिना किसी अतिरिक्त लागत के, ₹30 बना देता है.

    यह कैसे काम करता है?

    चलिए कल्पना करते हैं कि, श्री शर्मा ने ₹10 लाख के सम इंश्योर्ड वाला ऑप्टिमा सुपर सिक्योर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदा है, तो ऐसे में उनका सम इंश्योर्ड तुरंत दोगुना हो जाएगा और उन्हें ₹30 लाख का कुल हेल्थ कवर प्रदान किया जाएगा. इस अतिरिक्त राशि का उपयोग किसी भी संख्या में स्वीकार्य क्लेम्स के लिए किया जा सकता है.

    हमें बहुत खुशी है कि अपनी स्वास्थ्य संबंधी यात्रा के लिए आपने हमें अपने साथी के रूप में चुना है. हम आपके विश्वास और लॉयल्टी के लिए आपको रिवॉर्ड देना चाहते हैं, और इसलिए हम इस रिवॉर्ड के रूप में 2 वर्षों के बाद बेस कवर को 50% और 2nd-वर्ष के रिन्यूअल के बाद 100% तक बढ़ा देंगे, भले ही आपने कितने भी क्लेम किए हों.

    यह कैसे काम करता है?

    जब श्री शर्मा अपनी ऑप्टिमा सुपर सिक्योर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान को 1 वर्ष के लिए रिन्यू करते हैं, तो प्लस बेनिफिट उसके ₹10 लाख के आधार कवर को 50% और 2nd वर्ष में 100% बढ़ा देता है, जिससे यह क्रमशः ₹15 लाख और ₹20 लाख हो जाता है. प्लस बेनिफिट और सुपर सिक्योर बेनिफिट साथ मिलकर आपको कुल ₹40 लाख तक की कवरेज प्रदान करते हैं.

    ऑप्टिमा सुपर सिक्योर प्लान, किसी भी बीमारी या एक्सीडेंट की स्थिति में हॉस्पिटलाइज़ेशन होने पर आपके बेस सम इंश्योर्ड को 100% तक रीस्टोर कर देता है. यह लाभ तब काम आता है, जब आपके द्वाार एक या कई क्लेम किए जाने के कारण मौजूदा सम इंश्योर्ड खत्म हो जाता है. 

    यह कैसे काम करता है?

    ऐसी स्थिति की कल्पना करें कि श्री शर्मा ने आंशिक या कुल 10 लाख बेस कवर का क्लेम किया, और यह 100% रीस्टोर हो गया, जिसकी वजह से अब यह ₹30 + ₹20= ₹50 लाख हो गए हैं. इसीलिए, अब उन्हें अपने क्लेम को ₹10 लाख बेस कवर तक या ₹30 लाख के सुपर सिक्योर बेनिफिट तक सीमित नहीं करना होगा, और उन्हें क्लेम सेटल करने के लिए रीस्टोर बेनिफिट में अतिरिक्त ₹10 लाख प्रदान किए जाएँगे.

    वास्तव में नॉन-मेडिकल खर्च ही आपकी जेब पर ज़्यादा भार डालते हैं. लेकिन, हम आपके साथ हैं. हमारे माय:ऑप्टिमा सुपर सिक्योर हेल्थ प्लान चुनें और कैशलेस बेनिफिट का लाभ उठाएं, जिसमें हॉस्पिटलाइज़ेशन के दौरान लिस्टेड नॉन-पेएबल चीज़ें जैसे ग्लव्स, मास्क, फूड चार्ज और अन्य कंज्यूमेबल्स पर इन-बिल्ट कवरेज प्रदान की जाती है. आमतौर पर, ये डिस्पोजेबल आइटम इंश्योरेंस पॉलिसी द्वारा कवर नहीं किए जाते हैं या अतिरिक्त लागत पर वैकल्पिक कवर के साथ ऑफर किए जाते हैं. लेकिन, इस प्लान के साथ, हॉस्पिटलाइज़ेशन के दौरान आमतौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले 68 सूचीबद्ध नॉन-मेडिकल आइटम के लिए आपके सभी खर्चों को बिना किसी अतिरिक्त प्रीमियम के कवर किया जाता है.

    यह कैसे काम करता है?

    हॉस्पिटलाइज़ेशन के दौरान नॉन-मेडिकल खर्च को भी प्रोटेक्ट बेनिफिट के तहत कवर किया जाता है, अगर इसे जोड़ें तो यह बिल राशि का 10-20% तक हो जाता है. ऑप्टिमा सुपर सिक्योर प्लान के साथ आप निश्चिंत रह सकते हैं, क्योंकि इसमें आपके लगभग 68 नॉन-मेडिकल खर्चों की क्षतिपूर्ति की जाएगी. इन नॉन-मेडिकल खर्चों के लिए आपको अलग से खर्चा करने की ज़रूरत नहीं है. इस प्लान के तहत डिस्पोजेबल, कंज्यूमेबल और नॉन-मेडिकल खर्च को कवर किया जाएगा जिसमें ग्लोव, फूड शुल्क, बेल्ट, ब्रेस आदि शामिल होंगे.

    ऑप्टिमा सिक्योर प्लान उन लोगों के लिए तैयार किया गया है जो अपने परिवार के लिए सबसे उत्कृष्ट हेल्थकेयर लेना चाहते हैं. यह प्लान आपको किसी भी हॉस्पिटल में किसी भी रूम कैटेगरी के लिए पात्र बनाता है. यह विशेषता कस्टमर की जेब से होने वाले खर्चों को कम करने में मदद करती है और उन्हें हॉस्पिटलाइज़ेशन के लिए अपनी पसंद का रूम चुनने की सुविधा देती है.

    यह कैसे काम करता है?

    ऑप्टाइम सुपर सिक्योर किसी बीमारी में क्लेम पर प्रतिबंध नहीं लगाता है. उदाहरण के लिए हम मान लेते हैं कि, अगर श्री शर्मा को किडनी स्टोन रिमूवल प्रोसीज़र करवाना है, तो दूसरे कन्वेंशनल इंश्योरेंस प्लान के विपरीत, ऑप्टिमा सुपर सिक्योर में बीमारी के लिए क्लेम योग्य राशि पर ₹1 लाख वगैरह की कोई कैपिंग नहीं लगाई गई है. वे ट्रीटमेंट के खर्चों के अनुसार उपलब्ध सम इंश्योर्ड तक क्लेम कर सकते हैं. इसके अलावा, प्रति दिन रूम रेंट या एंबुलेंस शुल्क के संदर्भ में भी कोई सीमा नहीं है.

    buy a health insurance plan
    ऑप्टिमा सुपर सिक्योर खरीदने के लिए तैयार हैं?

    ऑप्टिमा सुपर सिक्योर हेल्थ इंश्योरेंस कई प्रकार के कवरेज प्रदान करता है

    hospitalization expenses covered by hdfc ergo

    हॉस्पिटलाइज़ेशन (कोविड-19 सहित)

    हम बीमारियों और चोटों के कारण होने वाले आपके हॉस्पिटलाइज़ेशन के सभी खर्चों को पूरी तरह से कवर करते हैं. सबसे ज़रूरी बात यह है कि, ऑप्टिमा सुपर सिक्योर प्लान में कोविड-19 के इलाज में होने वाला खर्च भी शामिल है.

    pre & post hospitalisation covered

    प्री व पोस्ट हॉस्पिटलाइज़ेशन

    सामान्य रूप से 30 व 90 दिनों के कवर के बजाय, प्री और पोस्ट हॉस्पिटलाइज़ेशन के लिए 60 व 180 दिनों के खर्चों के लिए कवर पाएं.

    daycare procedures covered

    सभी डे केयर उपचार

    मेडिकल साइंस में उन्नति की वजह से ज़रूरी सर्जरी और उपचार आज 24 घंटे के अंदर ही हो जाते हैं, और पता है क्या? हम आपको उसके लिए भी कवर करते हैं.

    Preventive Health Check-Up at No Cost

    बिना किसी खर्च के प्रिवेंटिव हेल्थ चेक-अप

    रोकथाम निश्चित रूप से इलाज से बेहतर है और इसलिए हम आपकी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यू करने पर मुफ्त हेल्थ चेक-अप प्रदान करते हैं.

    Emergency Air Ambulance

    एमरजेंसी एयर एम्बुलेंस

    ऑप्टिमा सुपर सिक्योर प्लान को ध्यान में रखकर बनाया गया है ताकि इससे ₹5 लाख तक के एयर एम्बुलेंस ट्रांसपोर्ट के खर्चे को भी रीइम्बर्स किया जा सके.

    Road Ambulance

    रोड एम्बुलेंस

    ऑप्टिमा सुपर सिक्योर प्लान सम इंश्योर्ड राशि के अनुसार रोड एम्बुलेंस के खर्चे को कवर करता है.

    Daily Hospital Cash

    डेली हॉस्पिटल कैश

    ऑप्टिमा सुपर सिक्योर प्लान के तहत बाहर के ज़रूरी खर्चों के लिए, आपको हॉस्पिटलाइज़ेशन पर रोज़ ₹1000 से लेकर अधिकतम ₹6000 तक का कैश प्राप्त हो सकता है.

    E Opinion for 51 illnesses

    51 बीमारियों के लिए ई-ओपिनियन

    ऑप्टिमा सुपर सिक्योर प्लान के तहत दुनियाभर में फैले नेटवर्क प्रदाताओं की मदद से 51 गंभीर बीमारियों के लिए ई-ओपिनियन का लाभ उठाएं.

    cashless home health care covered by hdfc ergo

    होम हेल्थकेयर

    अगर डॉक्टर की सलाह से होम हॉस्पिटलाइज़ेशन होना है तो इसपर किए गए मेडिकल खर्चों का भुगतान हम करेंगे. यह सुविधा कैशलेस बेसिस पर उपलब्ध है.

    organ donor expenses

    ऑर्गन डोनर के खर्च

    अगर प्राप्तकर्ता व्यक्ति इंश्योर्ड है तो हम डोनर के शरीर से अंग हार्वेस्टिंग में हुए मेडिकल खर्चों को कवर करते हैं,.

    ayush benefits covered

    वैकल्पिक उपचार

    हम आयुर्वेद, यूनानी, सिद्ध, होम्योपैथी, योग और नेचुरोपैथी जैसी वैकल्पिक चिकित्साओं हेतु इन-पेशेंट केयर के लिए सम इंश्योर्ड के हिसाब से इलाज की लागत को कवर करते हैं.

    lifetime renewability

    लाइफटाइम रिन्यूअबिलिटी

    ऑप्टाइम सुपर सिक्योर प्लान आपकी मदद के लिए हाज़िर है. हमारी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी ब्रेक फ्री रिन्यूअल करने पर आपको आजीवन मेडिकल खर्चों के लिए कवरेज प्रदान करेगी.

    कृपया माय ऑप्टिमा सुपर सिक्योर के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए पॉलिसी की शब्दावली, ब्रोशर और प्रॉस्पेक्टस को ध्यान पूर्वक पढ़ें.

    adventure sport injuries

    एडवेंचर स्पोर्ट में लगने वाली चोटें

    एडवेंचर्स आपको भले ही उत्तेजित करते हैं और मनोरंजन प्रदान करते हैं, लेकिन अगर इन खेलों के दौरान कोई दुर्घटना हो जाए, तो वह काफी खतरनाक हो सकती है. हमारे हेल्थ इंश्योरेंस प्लान एडवेंचर स्पोर्ट्स में भाग लेते समय हुई दुर्घटनाओं को कवर नहीं करते हैं.

    self-inflicted injuries not covered

    कानून का उल्लंघन

    हम किसी भी इंश्योर्ड व्यक्ति द्वारा आपराधिक इरादे से कानून का उल्लंघन करने या करने का प्रयास करने पर या उसके परिणामस्वरूप होने वाले खर्चों को कवर नहीं करते हैं.

    injuries in war is not covered

    युद्ध

    युद्ध की स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण और विनाशक हो सकती है. लेकिन, हमारे हेल्थ इंश्योरेंस प्लान युद्ध के कारण होने वाले किसी भी क्लेम को कवर नहीं करते.

    Participation in defence operations not covered

    बाहरी प्रोवाइडर्स

    हम किसी भी हॉस्पिटल या किसी मेडिकल प्रैक्टिशनर या इंश्योरर द्वारा विशेष रूप से बाहर किए गए किसी अन्य प्रोवाइडर द्वारा किए गए इलाज के खर्च को कवर नहीं करते हैं. डी-एम्पैनल्ड हॉस्पिटल्स की लिस्ट प्राप्त करने के लिए हमसे संपर्क करें.

    Congenital external diseases, defects or anomalies,

    जन्मजात बाहरी बीमारियां, विकार या विसंगतियां,

    हम समझते हैं कि जन्मजात बाहरी बीमारियों का ट्रीटमेंट महत्वपूर्ण है, लेकिन हम जन्मजात बाहरी बीमारियों, विकारों या असंगतियों के कारण होने वाले मेडिकल खर्चों को कवर नहीं करते हैं.
    (जन्मजात बीमारियों का आशय जन्म से होने वाले रोगों से है).

    treatment of obesity or cosmetic surgery not covered

    शराब और नशीली दवाओं के दुरुपयोग के लिए इलाज

    शराब, नशीली दवाओं या मादक द्रव्यों के सेवन या किसी भी नशे की स्थिति और उसके परिणामस्वरूप किए गए इलाज को कवर नहीं किया जाता है.

    प्रीमियम की गणना करना इतना आसान है

    know your health insurance premium

    चरण 1

    इस पर क्लिक करें अभी खरीदें
    to proceed

    चरण 2

    सदस्य, सम इंश्योर्ड चुनें और
    प्रीमियम की गणना करें

    चरण 3

    TA-DA! Here is
    your premium

    protect against coronavirus hospitalization expenses
    अपने परिवार को कोरोनावायरस से सुरक्षित करें
    हॉस्पिटलाइज़ेशन के खर्चे

      अपने एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस के लिए क्लेम कैसे करें  

    हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदने का एकमात्र उद्देश्य मेडिकल एमरजेंसी के समय फाइनेंशियल सहायता प्राप्त करना है. इसलिए, यह जानने के लिए नीचे दिए गए चरणों को पढ़ना महत्वपूर्ण है कि कैशलेस क्लेम और रिम्बर्समेंट क्लेम अनुरोध के लिए, हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम प्रोसेस कैसे अलग-अलग तरीके से काम करता है.

    हर मिनट में 2 क्लेम प्रोसेस^^

    HDFC ERGO Claim settlement : Fill pre-auth form for cashless approval
    1

    सूचना

    कैशलेस अप्रूवल के लिए नेटवर्क हॉस्पिटल पर प्री-ऑथ फॉर्म भरें

    HDFC ERGO Claim settlement: Health Claim Approval Status
    2

    अप्रूवल/रिजेक्शन

    हॉस्पिटल जैसे ही हमें सूचित करता है, हम आपको स्टेटस के बारे में अपडेट भेजते हैं

    HDFC ERGO Claim settlement : Hospitalization after approval
    3

    हॉस्पिटलाइज़ेशन

    प्री-ऑथ अप्रूवल के आधार पर हॉस्पिटल में भर्ती हुआ जा सकता है

    HDFC ERGO Medical Claims Settlement with the Hospital
    4

    क्लेम सेटलमेंट

    डिस्चार्ज के समय, हम सीधे हॉस्पिटल के साथ क्लेम सेटल करते हैं

    हर मिनट में 2 क्लेम प्रोसेस^^

    Hospitalization
    1

    हॉस्पिटलाइज़ेशन

    आपको शुरुआत में बिल का भुगतान करना होगा और ओरिजिनल बिल सुरक्षित रखना होगा

    claim registration
    2

    क्लेम रजिस्टर करें

    हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद, हमें अपने सभी बिल और इलाज के डॉक्यूमेंट भेजें

    claim verifcation
    3

    ‌ वेरिफिकेशन ‌

    हम आपके क्लेम से संबंधित बिल और इलाज के डॉक्यूमेंट वेरिफाई करते हैं

    claim approval
    4

    क्लेम सेटलमेंट

    हम अप्रूव्ड क्लेम राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में भेजते हैं.

    15,000+
    पूरे भारत में कैशलेस नेटवर्क

    अपने नज़दीकी कैशलेस नेटवर्क खोजें

    search-icon
    याअपने नज़दीक हॉस्पिटल खोजें
    Find 16,000+ network hospitals across India
    जसलोक मेडिकल सेंटर
    call
    navigator

    पता

    C-1/15A यमुना विहार, पिनकोड-110053

    रूपाली मेडिकल
    सेंटर प्राइवेट लिमिटेड
    call
    navigator

    पता

    C-1/15A यमुना विहार, पिनकोड-110053

    जसलोक मेडिकल सेंटर
    call
    navigator

    पता

    C-1/15A यमुना विहार, पिनकोड-110053

    हमारे संतुष्ट ग्राहकों की राय जानें

    4.4/5 स्टार
    rating

    हमारे कस्टमर्स ने हमें रेटिंग दी है

    quote-icons
    female-face
    एम पशुपति

    माय:ऑप्टिमा सिक्योर

    21 सितंबर 2021

    प्लान बहुत अच्छे हैं और प्रोसेसिंग भी तेज़ है

    quote-icons
    male-face
    ललित निरंजन

    माय:ऑप्टिमा सिक्योर

    17 अगस्त 2021

    पॉलिसी बहुत अच्छी है

    quote-icons
    male-face
    बृजेश प्रताप सिंह

    माय:ऑप्टिमा सिक्योर

    16 अगस्त 2021

    बढ़िया सेवा

    quote-icons
    male-face
    तेजस प्रदीप शिंदे

    माय:ऑप्टिमा सिक्योर

    15 अगस्त 2021

    अच्छी सर्विस है !

    ऑप्टिमा सुपर सिक्योर प्लान के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

    ऑप्टिमा सुपर सिक्योर इंडिविजुअल प्लान कई प्रकार की कवरेज प्रदान करती है. ऑप्टिमा सुपर सिक्योर एक कॉम्प्रिहेंसिव हेल्थ इंश्योरेंस प्लान है, जो पॉलिसीधारकों के लिए विभिन्न लाभ प्रदान करता है. इन लाभों में निम्नलिखित शामिल हैं –

    ● हॉस्पिटलाइज़ेशन के खर्च

    ● रोड और एयर एम्बुलेंस की लागत

    ● डे-केयर ट्रीटमेंट

    ● होम हेल्थकेयर

    ● डोमिसिलियरी हॉस्पिटलाइज़ेशन

    ● आयुष ट्रीटमेंट

    ● क्रमशः 60 दिनों और 180 दिनों के लिए हॉस्पिटलाइज़ेशन से पहले के, और बाद के खर्च

    ● अंग दाता के खर्च

    इसके अलावा, आपको निम्नलिखित विशेष सुविधाएं भी मिलती हैं –

    ● सिक्योर बेनिफिट - यह आपके द्वारा खरीदे गए इंश्योरेंस कवर को तुरंत और ऑटोमैटिक रूप से तिगुना करता है. इसका मतलब है कि आपको 1 दिन से 3X कवरेज मिलता है,

    ● प्रोटेक्ट बेनिफिट: लिस्टेड नॉन मेडिकल खर्चों पर ज़ीरो कटौती

    ● विश्वस्तरीय नेटवर्क प्रदाता के माध्यम से 51 गंभीर बीमारियों के लिए ई-ओपिनियन पाएं.

    ● अगर आप नेटवर्क हॉस्पिटल में आवास शेयर करते हैं, तो डेली कैश अलाउंस

    ● क्लेम स्टेटस के बावजूद निर्दिष्ट लिमिट के अधीन प्रिवेंटिव मेडिकल चेक-अप

    ● प्लस बेनिफिट - आपका बेस कवर 1 वर्ष के बाद ऑटोमैटिक रूप से 50% तक बढ़ जाता है

    और 2 वर्षों के बाद 100% तक बढ़ जाता है, चाहे कोई भी क्लेम किया गया हो.

    ● रीस्टोर बेनिफिट - किसी भी स्वीकार्य क्लेम के कारण बेस सम इंश्योर्ड का पूरा या आंशिक उपयोग होने की स्थिति में बेस कवर का 100% ऑटोमैटिक रूप से रीस्टोर हो जाता है.

    ऑप्टिमा सुपर सिक्योर में निम्नलिखित प्रतीक्षा अवधि होती है –

    ● पहले से मौजूद बीमारियों को 36 महीने की प्रतीक्षा अवधि के बाद कवर किया जाता है. रिन्यूअल के साथ प्रतीक्षा अवधि हर साल कम होती जाती है. अगर आप मौजूदा पॉलिसी को ऑप्टिमा सुपर सिक्योर के लिए पोर्ट करते हैं, तो भी आपको पिछली पॉलिसी में बीत चुकी प्रतीक्षा अवधि का क्रेडिट मिलता है. सम इंश्योर्ड को बढ़ाने के मामले में, बढ़ी हुई राशि के लिए 36 महीनों की प्रतीक्षा अवधि दोबारा लागू होगी.

    ● 24 महीने की प्रतीक्षा अवधि के बाद विशिष्ट बीमारियां और उपचार कवर किए जाते हैं.

    ● पॉलिसी कवरेज की शुरुआती तिथि से 30 दिनों की शुरुआती प्रतीक्षा अवधि लागू होती है. यह प्लान 30 दिनों की इस अवधि के दौरान होने वाली बीमारियों को कवर नहीं करेगा. हालांकि, आपको प्लान के पहले दिन से ही दुर्घटना में लगी चोट के लिए कवरेज मिलता है.

    नहीं, गर्भावस्था ऑप्टिमा सुपर सिक्योर के तहत कवर नहीं की जाती है.

    आप अपने ऑप्टिमा सुपर सिक्योर को कई तरीकों से रिन्यू कर सकते हैं. इनमें निम्नलिखित शामिल हैं –

    ● एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन

    एचडीएफसी एर्गो ऑप्टिमा सुपर सिक्योर प्लान को रिन्यू करने का सबसे तेज़ और आसान तरीका इंश्योरेंस कंपनी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन करना है. यह बहुत आसान है, जिसकी जानकारी यहां दी गई है:

    ● https://www.hdfcergo.com/renew-hdfc-ergo-policy पर क्लिक करें

    ● अपना पॉलिसी नंबर, रजिस्टर्ड ईमेल ID और फोन नंबर भरें

    ● "रिन्यू करें" विकल्प पर क्लिक करें

    ● रिन्यूअल प्रीमियम के साथ आपकी मौजूदा पॉलिसी का विवरण दिखाया जाएगा

    ● रिन्यूअल प्रीमियम का ऑनलाइन भुगतान करें और आपकी पॉलिसी तुरंत जारी की जाएगी

    ● एचडीएफसी एर्गो के ब्रांच ऑफिस में जाकर ऑफलाइन

    आप अपना प्लान रिन्यू करने के लिए इंश्योरेंस कंपनी के नज़दीकी ब्रांच ऑफिस में जा सकते हैं. एचडीएफसी एर्गो की ब्रांच में जाने पर आपको पॉलिसी नंबर बताना होगा, और चेक या ऑफिस पर उपलब्ध अन्य साधनों के माध्यम से रिन्यूअल प्रीमियम का भुगतान करना होगा. प्रीमियम का भुगतान करने के बाद, आपकी पॉलिसी रिन्यू हो जाएगी. कृपया ध्यान दें:- कस्टमर PG भुगतान लिंक (इनबाउंड या आउटबाउंड कॉल सेंटर से प्राप्त) द्वारा भी भुगतान कर सकते हैं.

    ● एजेंट के माध्यम से

    आप एचडीएफसी एर्गो के एजेंट के माध्यम से अपने एचडीएफसी एर्गो ऑप्टिमा सुपर सिक्योर इंडिविजुअल प्लान को रिन्यू कर सकते हैं. आप ब्रोकर या एजेंट से संपर्क कर सकते हैं और अपनी पॉलिसी को रिन्यू करने के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आपको बस एजेंट को रिन्यूअल प्रीमियम का भुगतान करना होगा, जो इसे इंश्योरेंस कंपनी में डिपॉजिट करेंगे और आपका प्लान रिन्यू कर दिया जाएगा.

    ऑप्टिमा सुपर सिक्योर आजीवन रिन्यूएबिलिटी सुविधा प्रदान करता है. प्लान को बिना किसी समाप्ति तिथि के हर साल जीवन भर रिन्यू किया जा सकता है. लगातार कवरेज के लाभ पाने के लिए, देय तिथि के भीतर या प्लान के तहत ऑफर किए गए ग्रेस पीरियड के भीतर अपनी पॉलिसी को रिन्यू करें.

    आप अंडरराइटिंग दिशानिर्देशों के अधीन रिन्यूअल पर सम इंश्योर्ड को बढ़ाने का विकल्प भी चुन सकते हैं.

    हां, एचडीएफसी एर्गो पोर्टेबिलिटी विकल्प प्रदान करता है. आप ऑप्टिमा सुपर सिक्योर में पोर्ट कर सकते हैं या पोर्ट आउट कर सकते हैं. पोर्ट करने के लिए, आपको पॉलिसी रिन्यूअल की तिथि से कम से कम 45 दिन पहले इंश्योरेंस कंपनी से अनुरोध करना होगा. ध्यान रखें कि रिन्यूअल की तिथि से 60 दिनों से पहले पोर्टिंग अनुरोध सबमिट नहीं करना चाहिए.

    पोर्ट करने का अनुरोध करने के बाद, इंश्योरेंस कंपनी आपके अनुरोध का आकलन करेगी, इसे वेरिफाई करेगी और अपने कवरेज को किसी अन्य प्लान या किसी अन्य इंश्योरर में स्विच करने के लिए आपको अनुमति देगी.

    एचडीएफसी एर्गो ऑप्टिमा सुपर सिक्योर दो वैकल्पिक ऐड-ऑन प्रदान करता है, जिनसे आप कवरेज को बढ़ा सकते हैं. ये ऐड-ऑन इस प्रकार हैं –

    ● माय: हेल्थ क्रिटिकल इलनेस (ऐड-ऑन)

    51 गंभीर बीमारियों के लिए कॉम्प्रिहेंसिव कवरेज पाएं. इसके साथ ही ₹ 100,000 से ₹ 200,00,000 के सम इंश्योर्ड विकल्प के साथ ₹ 100,000 के गुणक में कवरेज पाएं.

    ● माय :हेल्थ हॉस्पिटल कैश बेनिफिट (ऐड-ऑन )

    24 घंटे या उससे अधिक के लिए हॉस्पिटलाइज़ेशन के मामले में, अधिकतम 30 दिनों तक के लिए डेली कैश अलाउंस पाएं. रु. 500, से रु. 10,000 तक के विभिन्न सम इंश्योर्ड विकल्प हैं. आप कवरेज को बढ़ाने के लिए एक या दोनों ऐड-ऑन चुन सकते हैं.

    डिस्क्लेमर: अधिक जानकारी के लिए कृपया पॉलिसी दस्तावेज़, ब्रोशर और प्रॉस्पेक्टस को ध्यान से पढ़ें

    सभी जानकारी देख ली? "इतने सारे" लाभ लेने के लिए तैयार हैं

    लेटेस्ट हेल्थ इंश्योरेंस ब्लॉग पढ़ें

    Image

    ऑप्टिमा सिक्योर-सर्वश्रेष्ठ हेल्थ इंश्योरेंस प्लान

    अधिक पढ़ें
    Image

    हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखें?

    अधिक पढ़ें
    Image

    व्यापक सम इंश्योर्ड राशि वाला हेल्थ इंश्योरेंस प्लान उपयोगी क्यों है

    अधिक पढ़ें
    Image

    आपके परिवार को ऑप्टिमा सिक्योर क्यों चाहिए?

    अधिक पढ़ें
    Image

    ऑप्टिमा सिक्योर के सिक्योर बेनिफिट और प्रोटेक्ट बेनिफिट कैसे काम करते हैं?

    अधिक पढ़ें
    Image

    ऑप्टिमा सिक्योर खरीदने के विशिष्ट लाभ क्या हैं

    अधिक पढ़ें

    अवॉर्ड और सम्मान

    Image

    BFSI लीडरशिप अवॉर्ड्स 2022 - प्रोडक्ट इनोवेटर ऑफ द ईयर (ऑप्टिमा सिक्योर)

    ETBFSI एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2021

    FICCI इंश्योरेंस इंडस्ट्री
    अवॉर्ड्स सितंबर 2021

    आईसीएआई अवार्ड्स 2015-16

    SKOCH ऑर्डर-ऑफ-मेरिट

    बेस्ट कस्टमर एक्सपीरियंस
    अवॉर्ड ऑफ द इयर

    आईसीएआई अवार्ड्स 2014-15

    Image

    CMS उत्कृष्ट संबद्ध विश्व-स्तर सेवा अवॉर्ड 2015

    Image

    iAAA रेटिंग

    Image

    ISO प्रमाणन

    Image

    बेस्ट इंश्योरेंस कंपनी इन प्राइवेट सेक्टर - जनरल 2014

    Scroll Right
    Scroll Left
    सभी अवॉर्ड देखें