होम / होम इंश्योरेंस / टेलीविज़न के लिए इंश्योरेंस

आपके घर के लिए TV इंश्योरेंस कवरेज

होम इंश्योरेंस आपको इस चीज़ के लिए मन की शांति प्रदान करता है कि आपका प्यारा घर प्राकृतिक या मानव निर्मित कारणों से होने वाले नुकसान और खतरों से इंश्योर्ड है. अपने होम इंश्योरेंस को अधिक कॉम्प्रिहेंसिव बनाने के लिए, आपको कीमती उपकरणों के लिए कवर लेने की सलाह दी जाती है. उदाहरण के लिए, जब मनोरंजन की बात आती है तो टेलीविजन हम सभी की जिंदगी का एक अभिन्न हिस्सा है. LED से लेकर स्मार्ट टीवी तक और स्मार्ट टीवी से लेकर होम थिएटर सिस्टम तक, हमारे घर इन मनोरंजन उपकरणों के साथ बेहतर हो जाते हैं, जिन्हें बदलने या रिपेयर करने में बहुत ज्यादा खर्च आता है. इसके अलावा, टेक्नोलॉजी में तेजी से उन्नति होने के कारण, टेलीविजन सेट जो कभी सिंपल और डब्बे जैसे होते थे, अब स्लीक स्मार्ट डिवाइस में विकसित हो गए हैं जो ऑनलाइन कनेक्ट होते हैं और हमारी सभी आवश्यकताओं को पूरा करते हैं.

इसलिए बेशक, टीवी टेक्निकली जितना ज्यादा एडवांस होगा, उसका मूल्य उतना ही अधिक होगा. और इसे किसी भी संभावित क्षति और फाइनेंशियल नुकसान से सुरक्षित रखने की उतनी ही ज्यादा जरूरत होगी. आपके टेलीविजन के ब्रेकडाउन, चोरी या डैमेज के लिए इसे होम इंश्योरेंस के तहत इंश्योर्ड कराना परफेक्ट सुरक्षा चक्र है.

लाभ

आमतौर पर टीवी खरीदने पर भारी राशि खर्च की जाती है, और इसलिए, इसका इंश्योरेंस कराना आपके लिए एक्सीडेंटल डैमेज या नुकसान के मामले में सुरक्षा प्राप्त करने का एक अच्छा तरीका है. टीवी के लिए कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी लेने के कई लाभ हैं, जिन्हें नीचे सूचीबद्ध किया गया है:

  • नुकसान के लिए इंश्योरेंस: टेलीविजन के एक्सीडेंटल डैमेज के कारण होने वाले किसी भी फाइनेंशियल नुकसान के लिए कवरेज, जो आग या अन्य जोखिमों के कारण उत्पन्न हो सकता है.

  • चोरी के खिलाफ इंश्योरेंस: चोरी या सेंधमारी के मामले में नुकसान के लिए कवरेज

  • एरियल पार्ट्स और फिटिंग की सुरक्षा: क्षतिग्रस्त फिटिंग या पार्टस को बदलने की जरूरत होने पर पॉलिसीधारक को लाभ मिलते हैं.

  • कम प्रीमियम: इंश्योर्ड व्यक्ति को टेलीविजन के मूल्य के आधार पर, मामूली प्रीमियम राशि पर उच्च कवरेज प्रदान किया जाता है

प्रीमियम को प्रभावित करने वाले कारक

यह राशि ऐसे बहुत से कारकों पर निर्भर करती है जो प्रीमियम लागत के साथ-साथ इसके साथ आने वाले कवरेज को प्रभावित करते हैं. यहां इस पर एक नज़र डालें:

  • टेलीविजन का सम इंश्योर्ड: टेलीविजन के लिए चुने गए सम इंश्योर्ड के आधार पर, इसके अलग-अलग मॉडल्स के लिए अलग-अलग प्रीमियम लिया जाता है.

  • अवधि: प्लान की अवधि और कवरेज के अनुसार प्रीमियम राशि बदल जाएगी.


इसमें क्या शामिल है?

आग
आग

आग के कारण होने वाले किसी भी नुकसान के लिए टेलीविजन को कवरेज दिया जाता है.

चोरी और सेंधमारी
चोरी और सेंधमारी

आपका टेलीविजन चोरी हो गया, यह सोचने भर से ही बहुत दुख होता है. चोरी या सेंधमारी के मामले में फाइनेंशियल कवरेज प्राप्त करें

एक्सीडेंटल डैमेज कवरेज
एक्सीडेंटल डैमेज कवरेज

टेलीविजन इंश्योरेंस में किसी भी बाहरी दुर्घटना के कारण होने वाले नुकसान या टेलीविजन ट्रांजिट में होने के दौरान होने वाले किसी भी नुकसान को कवर किया जाता है

मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल ब्रेकडाउन कवरेज
मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल ब्रेकडाउन कवरेज

किसी भी मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल फॉल्ट के कारण ब्रेकडाउन कवरेज. इस मामले में रिपेयर और रिप्लेसमेंट की लागत कवर की जाती है

इसमें क्या शामिल नहीं है?

टूट-फूट
टूट-फूट

सामान्य टूट-फूट या रीस्टोरेशन के कारण उत्पन्न होने वाले नुकसान को कवर नहीं किया जाता है

मैनुफैक्चरिंग डिफेक्ट
मैनुफैक्चरिंग डिफेक्ट

निर्माता की गलती के कारण उत्पन्न होने वाले मैनुफैक्चरिंग डिफेक्ट या खराबी को कवर नहीं किया जाएगा. इस मामले में इंश्योर्ड व्यक्ति को निर्माता के खिलाफ क्लेम करना होगा

अनाधिकृत रिपेयर
अनाधिकृत रिपेयर

अगर आप खुद रिपेयर करवाने के बाद क्लेम फाइल करते हैं, तो आपका क्लेम रिजेक्ट कर दिया जाएगा

सुंदरता से संबंधित डिफेक्ट
सुंदरता से संबंधित डिफेक्ट

खरोंच, दाग जैसे सुंदरता संबंधित डिफेक्ट्स और मटीरियल क्वालिटी से जुड़ी किसी समस्या को इंश्योरेंस द्वारा कवर नहीं किया जाता है

युद्ध और परमाणु संकट
युद्ध और परमाणु संकट

युद्ध या परमाणु आपदाओं के मामले में आपके टेलीविजन को हुए किसी भी नुकसान की लागत को कवर नहीं किया जाता है

1 वर्ष से अधिक पुराने आइटम
1 वर्ष से अधिक पुराने आइटम

खरीद की तिथि से 365 दिनों से अधिक पुराने टेलीविजन के लिए, इंश्योरेंस मान्य नहीं है, क्योंकि पॉलिसी खरीद की तिथि से पहले वर्ष के भीतर ली जानी चाहिए

 खराबी की जानकारी नहीं देना

पॉलिसी लेते समय, इंश्योर्ड व्यक्ति को प्रोडक्ट के बारे में पारदर्शिता से सही जानकारी प्रदान करनी चाहिए. अगर कोई जरूरी जानकारी प्रदान नहीं की गई है या जानबूझकर छिपाई गई है, तो इंश्योरेंस द्वारा इसे कवर नहीं किया जाएगा

 जानबूझकर किया गया नुकसान

मालिकों द्वारा जानबूझकर किए गए नुकसान को इस पॉलिसी के तहत कवर नहीं किया जाता है. पार्ट्स को दुर्घटनावश तोड़ने या क्षतिग्रस्त करने, जैसे उन्हें फर्श पर गिरा देने की घटनाएं कवर नहीं की जाती हैं

 जानबूझकर की गई लापरवाही

आइटम इंश्योर्ड है, यह सोचकर मालिकों द्वारा जानबूझकर की गई लापरवाही की वजह से होने वाले नुकसान को इंश्योरेंस कवर नहीं करता है. मालिकों की लापरवाही जैसे दुरुपयोग और ठीक से हैंडल न करने की घटनाओं को कवर नहीं किया जाता है

अवॉर्ड
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

@​​1.5+ करोड़ लोग हुए सुरक्षित!

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.
अवॉर्ड
अवॉर्ड
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय तुरंत सहायता की आवश्यकता पड़ती है. हमारी इन-हाउस क्लेम टीम आसान क्लेम प्रोसेसिंग के लिए चौबीस घंटे सहायता प्रदान करती है. हम आपकी ज़रूरत के समय में आपको निरंतर सहायता प्रदान करना सुनिश्चित करते हैं.
अवॉर्ड
अवॉर्ड
अवॉर्ड
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

कस्टमर की ज़रूरतों के साथी

हम पिछले 20 वर्षों से, कस्टमर की ज़रूरतों को बिना किसी परेशानी के पूरा कर रहे हैं, इस​के लिए हम हर पोर्टफोलियो के लिए प्लान और ऐड-ऑन कवर की विस्तृत रेंज देते हैं.
अवॉर्ड
अवॉर्ड
अवॉर्ड
अवॉर्ड
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

पूरी तरह से पारदर्शी

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस क्लेम को बेहद पारदर्शी और आसानी तरीके से सेटल करता है.
अवॉर्ड
अवॉर्ड
अवॉर्ड
अवॉर्ड
अवॉर्ड
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

अवॉर्ड

एचडीएफसी एर्गो ने फिक्की इंश्योरेंस इंडस्ट्री अवॉर्ड, 2021 में "क्लेम और कस्टमर सर्विस एक्सीलेंस" कैटेगरी में अवॉर्ड जीता है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?
अवॉर्ड

​​#1.5+ करोड़ लोग हुए सुरक्षित

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.
अवॉर्ड

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय सहायता की ज़रूरत तुरंत होती है. हमारी इन-हाउस क्लेम टीम आसान क्लेम प्रोसेस के लिए चौबीसों घंटें सहायता प्रदान करती है. हम आपकी ज़रूरत के समय में आपको सहायता देने के लिए तत्पर रहते हैं.
अवॉर्ड

कस्टमर की ज़रूरतों के साथी

हम पिछले 20 वर्षों से, कस्टमर की ज़रूरतों को बिना किसी परेशानी के पूरा कर रहे हैं, इस​के लिए हम हर पोर्टफोलियों के लिए प्लान और ऐड-ऑन कवर की विस्तृत रेंज देते हैं.
अवॉर्ड

पूरी तरह से पारदर्शी

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस क्लेम को बेहद पारदर्शी और आसानी तरीके से सेटल करता है.
अवॉर्ड

अवॉर्ड

एचडीएफसी एर्गो ने फिक्की इंश्योरेंस इंडस्ट्री अवॉर्ड, 2021 में "क्लेम और कस्टमर सर्विस एक्सीलेंस" कैटेगरी में अवॉर्ड जीता है.

हमारा नेटवर्क
ब्रांच

100+

आसान और सबसे तेज़ क्लेम सेटलमेंट


अपने क्लेम को रजिस्टर और ट्रैक करें

ब्रांच खोजें
आपके पास

अपडेट प्राप्त करें
अपने मोबाइल पर

अपना पसंदीदा
क्लेम का तरीका चुनें

होम इंश्योरेंस से संबंधित आर्टिकल्स

 

अन्य संबंधित आर्टिकल

 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

इंश्योरेंस के लिए अप्लाई करना आसान है. बस वेबसाइट पर एक आसान एप्लीकेशन फॉर्म भरें और प्रीमियम भुगतान के बाद ईमेल और सामान्य डाक के माध्यम से अपने एड्रेस पर पॉलिसी डॉक्यूमेंट प्राप्त करें
प्रीमियम का भुगतान करना बहुत आसान है. आप इसका भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट और डेबिट कार्ड या पेटीएम, फोनपे आदि जैसे वॉलेट के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते हैं. इसके लिए आप ब्रांच में भी जा सकते हैं.
क्लेम फाइल करना और इंश्योरेंस प्राप्त करना एक आसान काम है. क्लेम के लिए अप्लाई करने के लिए अप्रत्याशित घटना के 24 घंटों के भीतर हमसे संपर्क करें, और पॉलिसी नंबर तैयार रखें: o आप हमें 022-62346234 पर कॉल कर सकते हैं, आपको क्लेम के हर चरण पर SMS और ईमेल के माध्यम से आपके क्लेम की स्थिति के बारे में सूचित किया जाएगा .
अवॉर्ड और सम्मान
x