डिस्क्लेमर और प्राइवेसी पॉलिसी

डिस्क्लेमर और प्राइवेसी पॉलिसी

इस वेबसाइट का उपयोग करके, आप बिना किसी लिमिट या योग्यता के उपयोग की निम्नलिखित शर्तों को स्वीकार करते हैं. इस वेबसाइट का उपयोग करने से पहले कृपया इन शर्तों को ध्यान से पढ़ें. इन नियम और शर्तों को इस पोस्टिंग को अपडेट करके किसी भी समय संशोधित किया जा सकता है. आप ऐसे किसी भी संशोधन की अनुपालना हेतु बाध्य हैं और इसलिए आपको समय-समय पर यह पेज देखते रहना चाहिए ताकि आप खुद पर लागू होने वाले वर्तमान नियमों और शर्तों की समीक्षा कर सकें.

डिस्क्लेमर / अस्वीकरण
एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (एचडीएफसी एर्गो) की वेबसाइट पर प्रकाशित जानकारी का उपयोग केवल जानकारी के लिए किया जाना चाहिए. यह बिना सूचना के परिवर्तन के अधीन है और सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए.
एचडीएफसी एर्गो किसी भी तरह से यह विज्ञापित नहीं करता, जो यह बताता है या सुझाव देता है या यह स्थापित करता है कि इसके अंतर्गत प्रचारित और/या वितरित पॉलिसीएचडीएफसी एर्गो से भिन्न किसी अन्य इकाई की है और पॉलिसी को भुगतान गेटवे सर्विस प्रोवाइडर द्वारा बेचा, प्रचारित या ऑफर नहीं किया जा रहा है. ऐसा कोई भी अनुमान लगाना पूरी तरह से आपके जोखिम पर होगा.
एचडीएफसी एर्गो और पेमेंट गेटवे सर्विस प्रोवाइडर, मेंटेनेंस प्रोसीज़र के संचालित होने के कारण या ऐसे ही अन्य किसी कारण से भुगतान प्रोसेस का उपयोग करते समय एक्सेस चले जाने और/या इसमें बाधा आ जाने से किसी भी व्यक्ति को हुए किसी भी प्रकार के नुकसान और/या हानि के लिए ज़िम्मेदार नहीं होंगे.
कोई गारंटी या वारंटी नहीं है कि साइट किसी भी वायरस या अन्य त्रुटिपूर्ण, विनाशकारी या करप्टिव कोड, प्रोग्राम या मैक्रो से मुक्त है;
कोई गारंटी या वारंटी नहीं है कि भुगतान और डिलीवरी मेकेनिज़्म का निर्बाध एक्सेस और/या उपयोग किया जाएगा;

लायबिलिटी की लिमिट
एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक सावधानियां बरतती है कि इस वेबसाइट पर मौजूद जानकारियां वर्तमान, सटीक और प्रकाशन की तिथि में पूरी हो. ऐसी सूचनाओं की विश्वसनीयता, सटीकता या पूर्णता के संबंध में कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी (व्यक्त या निहित) नहीं की जाती है. एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को इस वेबसाइट पर दी गई जानकारियों के उपयोग से या, इसके कारण की गई किसी कार्यवाही से, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से होने वाले किसी भी नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं ठहराया जा सकता है.

ट्रेडमार्क और कॉपीराइट
सभी ट्रेडमार्क, सर्विस मार्क, ट्रेड नाम, लोगो और आइकन एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की संपत्ति हैं. एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड या वेबसाइट पर दिए गए ट्रेडमार्क का मालिकाना हक रखने वाली ऐसी किसी भी थर्ड पार्टी की लिखित अनुमति के बिना इस वेबसाइट पर प्रदर्शित किसी भी ट्रेडमार्क का उपयोग करने के लिए निहितार्थ, एस्ट्रोपेल, या अन्यथा, किसी भी लाइसेंस या अधिकार की अनुमति नहीं मानी जानी चाहिए. इस वेबसाइट पर प्रदर्शित ट्रेडमार्क, या इस वेबसाइट पर किसी भी अन्य सामग्री को छोड़कर, जैसा कि यहां दिया गया है, का आपके द्वारा इस्तेमाल उपयोग कड़ाई से निषिद्ध है. इस वेबसाइट पर प्रदर्शित छवियां या तो एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की संपत्ति है या इन्हें इसकी अनुमति से ही प्रयोग में लिया जा सकता है. आपके द्वारा या आपके द्वारा अधिकृत किसी अन्य व्यक्ति द्वारा इन छवियों का उपयोग तब तक निषिद्ध है, जब तक कि विशेष रूप से इसकी अनुमति नहीं दे दी जाती है. छवियों का कोई भी अनधिकृत उपयोग कॉपीराइट कानूनों, ट्रेडमार्क कानूनों, गोपनीयता और प्रचार के कानूनों और संचार नियमों और विधियों का उल्लंघन कर सकता है. जब तक अन्यथा नहीं कहा जाता है, यह खंड गोपनीयता कथन को ओवरराइड करेगा.

गोपनीयता नीति
व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा और गोपनीयता एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (HEGI) के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. HEGI व्यक्तिगत जानकारी की गोपनीयता के संरक्षण और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसे बिज़नेस के दौरान एकत्र, प्रोसेस और संचित किया जाता है. HEGI सुनिश्चित करेगा कि गोपनीयता सुरक्षित है. आपके द्वारा दी गई पर्सनल इन्फॉर्मेशन का उपयोग Sr#6 में नीचे दिए गए उद्देश्य के लिए किया जाएगा. व्यक्तिगत जानकारी का कभी भी किसी भी तरह से ऐसा उपयोग नहीं किया जाएगा, जिससे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कोई नुकसान हो सकता है. HEGI अपने कस्टमर्स की किसी भी व्यक्तिगत जानकारी को न तो कभी बेचेगा और न ही इसका व्यापार करेगा.

आपकी व्यक्तिगत जानकारी एकत्र करना
HEGI कुछ पर्सनल इन्फोर्मेशन एकत्र करता है जैसे नाम, जन्म तिथि, व्यक्तिगत पहचान संख्या, ईमेल पता, संपर्क नंबर, संपर्क का पता, चिकित्सा विवरण, फाइनेंशियल विवरण, लाभार्थी का नाम, लाभार्थी का पता, लाभार्थी का संबंध और संचार मोड के विभिन्न तरीकों के माध्यम से अन्य विवरण जैसे कि- वेबसाइट, प्रपोजल फॉर्म, बिज़नेस के विभिन्न चरणों जैसे पॉलिसी सोर्सिंग, पॉलिसी प्रोसेसिंग, पॉलिसी सर्विसिंग, रिकॉर्डिंग एंडोर्समेंट, क्लेम प्रोसेसिंग, आपकी शिकायत निवारण, अगर कोई हो या शिकायत /फीडबैक, आदि के समय किए गए कस्टमर इंटरएक्शन और ईमेल.

उपयोग, विकल्प और डिस्क्लोज़र
ध्यान रखें कि उपरोक्त किसी भी माध्यम और किसी भी उद्देश्य के लिए HEGI को दी गई जानकारी को स्टोर करने के लिए HEGI अधिकृत माना जाएगा और नीचे दिए गए उपयोग के लिए आपकी व्यक्तिगत जानकारी/डेटा का उपयोग करेगा:
आपसे एकत्र की गई पर्सनल इन्फोर्मेशन का उपयोग HEGI के प्रोडक्ट और सर्विस प्रदान करने के लिए किया जा सकता है. पर्सनल इन्फोर्मेशन को वैधानिक और कानूनी दायित्वों की अनुपालना में सरकारी अधिकारियों या वैधानिक संस्थाओं के साथ शेयर किया जा सकता है, इसके अलावा इसे, फाइनेंशियल संस्थानों, क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों और कानून के तहत सरकारी प्राधिकरण द्वारा अधिकृत अन्य सक्षम प्राधिकरणों या कानूनों के तहत बने नियमों की अनुपालना में किसी थर्ड पार्टी के साथ शेयर किया जा सकता है.
HEGI, कंपनी के कर्मचारियों, लाइसेंस एजेंट, कानूनी सलाहकारों, सलाहकारों, सर्विस प्रोवाइडर, ऑडिटर, री-इंश्योरर, को-इंश्योरर तथा विधिवत बिज़नेस वाले किसी अन्य पक्ष को, कानूनी, वैधानिक या नियामक उद्देश्य के लिए पर्सनल इन्फोर्मेशन का एक्सेस प्रदान कर सकता है.
HEGI कंपनी और अन्य डेटा एनालिटिक्स/डेटा एनरिचमेंट गतिविधियों के लिए, कस्टमर की संतुष्टि या किसी अन्य सर्वेक्षण के लिए अधिकृत डेटा एनालिटिक्स, स्टेटिस्टिकल एनालिटिक्स, रिस्क एनालिटिक्स, एजेंसियों को देने के लिए पर्सनल इन्फोर्मेशन का उपयोग कर सकती है या इसे इनके साथ शेयर कर सकती है.

Updation
प्रचलित कानूनों के अधीन, आप HEGI से अपनी पर्सनल इन्फॉर्मेशन को अपडेट करने का अनुरोध कर सकते हैं. हमसे संपर्क करने के लिए वेबसाइट देखें- https://www.hdfcergo.com/grievance/grievance-form

सुरक्षा
HEGI कंपनी की इन्फोर्मेशन सिक्योरिटी पॉलिसी के अनुसार सिक्योरिटी प्रैक्टिस, प्रोसीज़र और मानकों को लागू करेगी जो कि इन्फोर्मेशन सिक्योरिटी के क्षेत्र में बेस्ट प्रैक्टिस, मानकों और वर्तमान नियमनों के आधार पर तैयार की जाती है.

इस गोपनीयता विवरण में बदलाव
HEGI कंपनी की वेबसाइट पर पोस्ट करके किसी भी समय इस गोपनीयता विवरण को संशोधित करने का सर्वाधिकार सुरक्षित रखता है

बिज़नेस ट्रांजिशन
यदि HEGI में कोई बिज़नेस परिवर्तन होता है, जैसे कि-अधिग्रहण, मर्ज़र, स्टेक सेल इत्यादि, तो इसे संबंधित पक्ष को इन्फोर्मेशन ट्रांसफर करनी पड़ सकती है

लिंक
यदि किसी नॉन - एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की लिंक मौजूद है, तो इसे एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा अधिकृत नहीं किया गया है, एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, किसी भी लिंक्ड वेबसाइट पर दिए गए कंटेंट सहित उस पर दिए गए प्रोडक्ट, सर्विसेज़ और अन्य आइटम के लिए उत्तरदायी नहीं होगी.
एचडीएफसी एर्गो साइट और भुगतान प्रोसेस के बीच के लिंक के मेंटेनेंस और सुरक्षा की गारंटी नहीं देता है. एचडीएफसी एर्गो इसे बनाए रखने का प्रयास करेगा और इसकी गारंटी देगा कि सभी लोगों को सही लिंक पर निर्देशित किया जाएगा. हालांकि साइट और भुगतान प्रोसेस के बीच लिंक को एक्सेस करने वाले सभी व्यक्तियों को यह पूरी तरह से अपने जोखिम पर करना होगा और एचडीएफसी एर्गो किसी भी चीज के लिए उत्तरदायी या ज़िम्मेदार नहीं होगा.

अंडरटेकिंग
आप एक संभावित पॉलिसीहोल्डर हैं और आप जिस पॉलिसी/पॉलिसीज़ को खरीदना चाहते हैं, उसके संपूर्ण टेक्स्ट, फीचर्स, डिस्क्लोजर, नियम और शर्तों को पढ़ और समझ लिया है. जब आप इंश्योरेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते हैं, तो आप इस बात पर सहमति देते हैं कि आपने यहां दिए गए नियम और शर्तों को अच्छी तरह से पढ़ और समझ लिया है.

अवॉर्ड और सम्मान
x
x