Knowledge Centre
HDFC ERGO #1.5 Crore+ Happy Customers
#1.5 करोड़+

संतुष्ट कस्टमर

HDFC ERGO 1Lac+ Cashless Hospitals
1 लाख+

कैशलेस हॉस्पिटल्स

HDFC ERGO 24x7 In-house Claim Assistance
24x7 इन-हाउस

क्लेम सहायता

HDFC ERGO No health Check-ups
कोई हेल्थ

चेक-अप नहीं

होम / ट्रैवल इंश्योरेंस / भारत से शेंगेन वीज़ा के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस

भारत से शेंगेन वीजा के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस

शेंगेन वीज़ा, जो बिना किसी रुकावट के 26 यूरोपीय देशों की यात्रा के लिए महत्वपूर्ण है, के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस के आवश्यक तत्वों सहित सावधानीपूर्वक तैयारी की आवश्यकता होती है. इस वीज़ा में फ्रांस, जर्मनी, इटली और स्पेन जैसे राष्ट्रों आते हैं, जिससे पर्यटक इस क्षेत्र में स्वतंत्र रूप से घूम पाते हैं. भारत से आवेदन करने पर, शेंगेन वीज़ा इंश्योरेंस लेना अनिवार्य हो जाता है. भारत से शेंगेन वीज़ा के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस को विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करना चाहिए. इसमें € 30,000 या उससे अधिक की मेडिकल एमरजेंसी, रिपेट्रिएशन और अन्य अप्रत्याशित परिस्थितियों को कवर किया जाना चाहिए. इंश्योरेंस की वैधता शेंगेन क्षेत्र में और आपके रहने की पूरी अवधि के लिए होनी चाहिए.

अनेक इंश्योरेंस प्रदाता इन मानदंडों को पूरा करने के लिए अनुकूलित पैकेज ऑफर करते हैं, जिससे परेशानी मुक्त एप्लीकेशन प्रोसेस की सुविधा मिलती है. खरीदते समय, यह सुनिश्चित करें कि इस पॉलिसी में वीज़ा एप्लीकेशन के दौरान जटिलताओं से बचने के लिए स्पष्ट रूप से "शेंगेन वीज़ा इंश्योरेंस" का उल्लेख किया गया हो. कवरेज, प्रीमियम और अतिरिक्त लाभों पर विचार करते हुए विभिन्न प्लानों की तुलना करना समझदारी है. भारत से शेंगेन वीज़ा के लिए पर्याप्त ट्रैवेल इंश्योरेंस लेना केवल एक औपचारिकता ही नहीं है. यह एक सुरक्षित यूरोपीय भ्रमण सुनिश्चित करने का एक महत्वपूर्ण पहलू है. इस प्रकार, तनाव-मुक्त यात्रा अनुभव के लिए सही इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान चुनना महत्वपूर्ण है.

आपको शेंगेन ट्रैवल इंश्योरेंस की आवश्यकता क्यों है?

शेंगेन ट्रैवल इंश्योरेंस यूरोप में परेशानी मुक्त यात्रा के लिए अप्रत्याशित घटनाओं से सुरक्षा प्रदान करता है. शेंगेन वीज़ा के लिए विशेष विभिन्न कारणों से शेंगेन ट्रैवल इंश्योरेंस अनिवार्य है, जिनमें से कुछ हैं:

ट्रैवल डिस्रप्शन कवरेज: यह प्राकृतिक आपदाओं या अचानक बीमारी जैसी अप्रत्याशित घटनाओं के कारण या निकलने से पहले अचानक से बीमार पड़ जाने पर, यात्रा कैंसलेशन या इसमें बाधा आने से सुरक्षा प्रदान करता है.

कानूनी सुरक्षा: ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटनाओं की स्थिति में जिसमें दूसरों को या प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचता है, शेंगेन ट्रैवल इंश्योरेंस कानूनी खर्चों और देयताओं को कवर करता है, जिससे फाइनेंशियल तनाव से राहत मिलती है.

मन की शांति: कॉम्प्रिहेंसिव शेंगेन वीज़ा इंश्योरेंस लेने से शेंगेन क्षेत्र में चिंता मुक्त यात्रा सुनिश्चित होती है, जिससे पर्यटक आपातकालीन स्थितियों में संभावित फाइनेंशियल बोझ पर ध्यान देने की बजाय घूमने पर ध्यान केंद्रित कर पाते हैं.

विदेश में एमरजेंसी सहायता: यह पासपोर्ट खोने, फ्लाइट कैंसलेशन या एमरजेंसी मेडिकल इवैक्यूएशन जैसी अप्रत्याशित घटनाओं के दौरान 24/7 सहायता प्रदान करता है.

अनिवार्य आवश्यकता: भारत या किसी अन्य गैर-शेंगेन देश से शेंगेन वीज़ा के लिए शेंगेन वीज़ा अथॉरिटी को पर्याप्त ट्रैवल इंश्योरेंस की आवश्यकता होती है. यह वीज़ा अप्रूवल के लिए एक पूर्व आवश्यकता है.

वीज़ा एप्लीकेशन अनुपालन: मान्य शेंगेन वीज़ा इंश्योरेंस के विशिष्ट मानदंडों को पूरा किए बिना, आपका वीज़ा एप्लीकेशन अस्वीकार किया जा सकता है, जिससे फिर से एप्लीकेशन करने में देरी और अतिरिक्त खर्च हो सकते हैं.

हेल्थकेयर कवरेज: गंभीर बीमारी या दुर्घटनाओं के मामले में शेंगेन ट्रैवल इंश्योरेंस हॉस्पिटलाइज़ेशन, दवाओं और रिपेट्रिएशन सहित €30,000 या उससे अधिक की मेडिकल एमरजेंसी के लिए कवरेज सुनिश्चित करता है.

शेंगेन ट्रैवल इंश्योरेंस केलाभ

शेंगेन ट्रैवल इंश्योरेंस यूरोप के शेंगेन क्षेत्र में मन की शांति और बिना किसी रुकावट के आवश्यक कवरेज प्रदान करता है. आपको इनका पालन करना चाहिए:

1

कॉम्प्रिहेंसिव मेडिकल कवरेज

यह शेंगेन देशों में घूमने के दौरान आपके मन की शांति सुनिश्चित करने के लिए मेडिकल एमरजेंसी के लिए व्यापक कवरेज प्रदान करता है.

2

फाइनेंशियल सुरक्षा

मेडिकल एमरजेंसी, फ्लाइट कैंसलेशन या सामान खोने के कारण होने वाले अप्रत्याशित खर्चों से सुरक्षा प्रदान करता है, जिससे विदेश में होने के दौरान फाइनेंशियल बोझ कम होता है.

3

24/7 सहायता

मेडिकल इवैक्यूएशन सहित विभिन्न संकटों के लिए 24/7 सहायता प्रदान करता है, जिससे अप्रत्याशित स्थितियों के दौरान तुरंत सहायता सुनिश्चित होती है.

4

आवश्यकता की पूर्ति

शेंगेन वीज़ा एप्लीकेशन, अनुपालन सुनिश्चित करने और सफल वीज़ा अप्रूवल की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए यह अनिवार्य है.

5

रिपेट्रिएशन सहायता

गंभीर बीमारी, चोट या दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं के मामले में आपातकालीन स्वदेश वापसी(रिपैट्रिएशन) में सहायता प्रदान करता है.

6

ट्रिप कैंसलेशन सुरक्षा

आकस्मिक रूप से यात्रा कैंसलेशन या अप्रत्याशित घटनाओं से होने वाले व्यवधान में खर्चों को कवर करता है, बिना किसी अतिरिक्त फाइनेंशियल भार के इसे रीशेड्यूल करने की सुविधा देता है.

7

फैमिली कवरेज के विकल्प

कई पॉलिसी में एक साथ यात्रा करने वाले परिवार के सदस्यों को कवर करने के विकल्प शामिल हैं, जो पूरे समूह के लिए व्यापक सुरक्षा प्रदान करते हैं.

8

कई देशों में पहुंच

एक पॉलिसी कई शेंगेन देशों की यात्रा को कवर करती है, जिससे शेंगेन क्षेत्र के भीतर आने वाले प्रत्येक देश के लिए अलग इंश्योरेंस की आवश्यकता नहीं रहती.

9

पैसा वसूल

कवरेज लेवल के अलग-अलग होने के बावजूद, शेंगेन ट्रैवल इंश्योरेंस दी गई कवरेज के लिए बेहतरीन वैल्यू प्रदान करता है, जिससे यह यात्रियों के लिए एक योग्य इन्वेस्टमेंट है.

शेंगेन देश कौन से हैं?

सन् 1985 में शेंगेन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए गए, जिसमें यूरोप के भीतर 26 देशों को एक साथ लेते हुए एक सीमाहीन क्षेत्र का निर्माण किया गया, ताकि यहां पर बिना किसी रुकावट के आसानी से आवागमन किया जा सके. इन शेंगेन देशों में 22 यूरोपियन यूनियन (EU) के सदस्य राज्य और चार गैर-EU राष्ट्र शामिल हैं.

क्रमांक. देश विवरण
1.ऑस्ट्रियाएक सुरम्य पर्यटन स्थल जो अपने समृद्ध इतिहास, अद्भुत प्राकृतिक दृश्यों और सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है.
2.बेल्जियमअपने मध्यकालीन नगरों, ब्रुसेल्स जैसे जीवंत शहरों और स्वादिष्ट हस्तनिर्मित चॉकलेट के लिए प्रसिद्ध.
3.चेक रिपब्लिकयहां पर प्राग शहर है, जो अपने अद्भुत वास्तुकला और ऐतिहासिक आकर्षण के लिए प्रसिद्ध है.
4.डेनमार्कअपने वाइकिंग के इतिहास, परियों की कहानियों जैसे महलों और सुंदर कोपेनहेगन शहर के लिए प्रसिद्ध है.
5.एस्टोनियामंत्रमुग्ध कर देने वाला एक बाल्टिक राज्य, जिसकी विशेषता इसका मध्यकालीन आर्किटेक्चर और सुरम्य प्राकृतिक दृश्य हैं.
6.फिनलैंडनॉर्दर्न लाइट्स, प्राचीन झीलों और आधुनिक डिजाइन और टेक्नोलॉजी के लिए प्रसिद्ध.
7.फ्रांसअपने फैशन, कला, शराब और एफिल टावर और लूव्र म्यूजियम जैसे प्रमुख पर्यटक स्थल के लिए प्रसिद्ध एक वैश्विक प्रतीक.
8.जर्मनीअपने इतिहास, बीयर संस्कृति, खूबसूरत प्राकृतिक दृश्यों, और बर्लिन जैसे व्यस्त शहरों के लिए पहचाना जाता है.
9.ग्रीसप्राचीन इतिहास, अद्भुत द्वीपों और एक्रोपोलिस(शहर का ऊपरी किलेबंद भाग) जैसे प्रतिष्ठित पर्यटक स्थल मौजूद हैं.
10.हंगरीथर्मल बाथ, समृद्ध इतिहास और बुडापेस्ट जैसे सुंदर शहर के लिए प्रसिद्ध.
11.इटलीअपनी कला, इतिहास, प्रमुख व्यंजनों और कोलोसियम व वेनिस नहर जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों के लिए प्रसिद्ध.
12.लातवियासमृद्ध सांस्कृतिक विरासत और विविध प्राकृतिक दृश्यों वाला एक अद्भुत बाल्टिक राज्य.
13.लिथुआनियाअपने मध्यकालीन आर्किटेक्चर, अद्भुत समुद्री तटरेखा और ऐतिहासिक स्थलों के लिए प्रसिद्ध है.
14.लक्जेम्बर्गसमृद्ध सांस्कृतिक विरासत और सुरम्य प्राकृतिक दृश्यों वाला एक छोटा लेकिन आकर्षक देश.
15.लिचेंस्टीनअपने पर्वतीय प्राकृतिक दृश्यों और विलक्षण गांवों के लिए प्रसिद्ध एक छोटा सा राज्य.
16.माल्टाएक मध्यसागरीय आकर्षक पर्यटन स्थल, जो प्राचीन इतिहास, आकर्षक तटरेखाओं और जीवंत संस्कृति का समावेश करता है.
17.नीदरलैंडअपने ट्यूलिप के खेतों, पवन चक्कियों, सुरम्य नहरों और एमस्टरडैम जैसे जीवंत शहरों के लिए प्रसिद्ध.
18.नॉर्वेअपने फ़जॉर्ड, नॉर्दर्न लाइट्स और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध.
19.पोलैंडअपने मध्यकालीन आर्किटेक्चर, समृद्ध इतिहास और दिल को खुश कर देने वाले व्यंजनों के लिए जाना जाता है.
20.पुर्तगालएक ऐसा पर्यटन स्थल जहां आप सुंदर समुद्रतट, लिस्बन जैसे ऐतिहासिक शहरों और स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं.
21.स्लोवाकियाप्रभावशाली प्राकृतिक दृश्यों, महलों और रंग-बिरंगे राजधानी शहर, ब्रातिस्लावा के लिए प्रसिद्ध है.
22.स्लोवेनियाअद्भुत प्राकृतिक दृश्यों, ऐतिहासिक शहरों और प्राकृतिक सौंदर्य के साथ एक छिपा हुआ रत्न.
23.स्पेनअपनी विविध संस्कृति, खूबसूरत समुद्री तट, और बार्सिलोना व मैड्रिड जैसे जीवंत शहरों के लिए प्रसिद्ध.
24.स्वीडनअपने डिज़ाइन, नवीनीकरण, अद्भुत लैंडस्केप और चकाचौंध कर देने वाली नॉर्दर्न लाइट्स के लिए पहचान प्राप्त है.
25.स्विट्जरलैंडअपने स्तब्ध कर देने वाले आल्प्स पर्वत मालाएं , चॉकलेट, घड़ियों और सुरम्य शहरों के लिए जाना जाता है.

ये देश सामूहिक रूप से शेंगेन क्षेत्र बनाते हैं, जहां पर्यटकों को आंतरिक सीमा जांचों के बिना विभिन्न संस्कृतियों, प्राकृतिक दृश्यों और इतिहास को देखने और समझने का अवसर मिलता है. इस दिलचस्प क्षेत्र की यात्रा के लिए शेंगेन वीज़ा लेने के लिए सिंगल ट्रैवल इंश्योरेंस की आवश्यकता होती है.

क्या आप जानते हैं?

शेंगेन क्षेत्र के किसी भी देश में जाने के लिए वैध ट्रैवल हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी होना अनिवार्य है.

शेंगेन वीजा द्वारा अनुमत देशों में यात्रा करने के लिए कौन पात्र है?

सभी भारतीय नागरिक और भारत में कानूनी रूप से रह रहे दूसरे देशों के नागरिक, भारत में शेंगेन वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अन्य भारतीय नागरिक, जो वर्तमान में दूसरे देशों में रह रहे हैं, भारत में शेंगेन वीजा के लिए तभी अप्लाई कर सकते हैं जब वे अपने निवास के देश की बजाय कानूनी रूप से भारत में मौजूद हो और यहां होने का स्पष्टीकरण दे सकें.

शेंगेन VISA के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस कीआवश्यकताएं

शेंगेन वीजा एप्लीकेशन में शेंगेन वीज़ा के लिए एक महत्वपूर्ण घटक के रूप में विशिष्ट ट्रैवल इंश्योरेंस लेना अनिवार्य है. इन सख्त आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए, इंश्योरेंस को कुछ मानदंडों को पूरा करना होगा:

1

वैधता अवधि

इंश्योरेंस कवरेज शेंगेन क्षेत्र के भीतर रहने की पूरी अवधि के लिए मान्य होना चाहिए और इसे संभावित एक्सटेंशन अवधि को भी कवर करना चाहिए.

2

कवरेज राशि

पॉलिसी को मेडिकल एमरजेंसी के लिए कम से कम € €30,000 या इसके बराबर भारतीय रुपयों का कवरेज प्रदान करना चाहिए, जिसमें मेडिकल कारणों से रिपैट्रिएशन और तुरंत मेडिकल सहायता शामिल है.

3

प्रादेशिक कवरेज

यह महत्वपूर्ण है कि इंश्योरेंस कवरेज सभी शेंगेन देशों तक विस्तारित होता हो, जिससे पूरे क्षेत्र में व्यापक सुरक्षा सुनिश्चित होती है.

4

इंश्योरेंस प्रदाता की विश्वसनीयता

प्रतिष्ठित और मान्यताप्राप्त प्रदाताओं से इंश्योरेंस का विकल्प चुनने से यह सुनिश्चित होता है कि पॉलिसी सभी आवश्यक शेंगेन वीज़ा इंश्योरेंस पूर्व आवश्यकताओं को पूरा करती है, जिससे अपर्याप्त कवरेज या पॉलिसी विसंगतियों के कारण अस्वीकृति का जोखिम कम हो जाता है.

5

व्यापक कवरेज

इंश्योरेंस में विभिन्न संभावित जोखिम जैसे मेडिकल एमरजेंसी, दुर्घटनाएं, रिपेट्रिएशन और लायबिलिटी शामिल होने चाहिए, जो यात्रा अवधि के दौरान कॉम्प्रिहेंसिव सेफ्टी नेट प्रदान करते हैं.

 

शेंगेन वीजा के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस क्या है?

शेंगेन वीजा के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस एक खास इंश्योरेंस पॉलिसी है,जिसे शेंगेन वीजा के लिए आवेदन करने वाले व्यक्तियों के लिए शेंगेन क्षेत्र द्वारा निर्धारित विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. यह इंश्योरेंस वीज़ा एप्लीकेशन प्रोसेस के लिए एक महत्वपूर्ण पूर्व आवश्यकता के रूप में कार्य करता है. यह आमतौर पर मेडिकल एमरजेंसी, रिपेट्रिएशन और लायबिलिटी सहित व्यापक कवरेज प्रदान करता है, और सुनिश्चित करता है कि शेंगेन क्षेत्र में रहने के दौरान पर्यटक सुरक्षित रहें.

इस इंश्योरेंस की प्रमुख विशेषताओं में न्यूनतम €30,000 या उससे अधिक की कवरेज राशि, कोई कटौती नहीं है और निवास की पूरी अवधि तक वैधता शामिल है. ये कवरेज सभी 26 शेंगेन देशों के लिए प्रदान किए जाते हैं, जो यात्रा के दौरान दुर्घटनाओं या अचानक बीमारियों जैसी अप्रत्याशित परिस्थितियों से सुरक्षा प्रदान करता है. शेंगेन क्षेत्र की यात्रा करने के इच्छुक भारत जैसे देशों के यात्रियों को वीज़ा आवश्यकताओं को पूरा करने और अपनी यूरोपीय यात्रा के दौरान फाइनेंशियल सुरक्षा और मन की शांति सुनिश्चित करने के लिए इस इंश्योरेंस को खरीदना होगा.

buy a Traavel insurance plan

किफायती ट्रैवल इंश्योरेंस खोज रहे हैं ?

बस कुछ ही क्लिक में तुरंत अपने पसंदीदा प्लान का कोटेशन पाएं!

शेंगेन वीज़ा के प्रकार

शेंगेन क्षेत्र विभिन्न यात्रा उद्देश्यों को पूरा करने वाले अलग-अलग प्रकार के वीज़ा प्रदान करता है, जिनमें से प्रत्येक को खास आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है:

वीज़ा के प्रकार विशिष्टता
लिमिटेड टेरेस्ट्रियल वैलिडिटी वीज़ा (LTV)ये वीज़ा केवल विशिष्ट शेंगेन देशों में प्रवेश की अनुमति देते हैं, पूरे शेंगेन क्षेत्र में नहीं.इन्हें आमतौर पर असाधारण परिस्थितियों में या अत्यावश्यक मानवीय कारणों से दिया जाता है.
यूनिफॉर्म शेंगेन वीजा (USV)

यह वीज़ा 180 दिनों की अवधि में 90 दिनों तक शेंगेन देशों के भीतर पर्यटन, बिज़नेस या परिवारिक यात्राओं के लिए शॉर्ट-टर्म स्टे की अनुमति देता है. इसे तीन उपप्रकारों में वर्गीकृत किया जाता है:

• टाइप A: शेंगेन क्षेत्र में प्रवेश किए बिना शेंगेन एयरपोर्ट से गुजरने वाले यात्रियों के लिए एयरपोर्ट ट्रांजिट वीज़ा.

• प्रकार B: भूमि या समुद्र के जरिए शेंगेन क्षेत्रों को पार करने वाले यात्रियों के लिए ट्रांजिट वीज़ा.

• टाइप C: पर्यटन, बिज़नेस या परिवार/दोस्तों के यहां जाने के लिए नियमित शॉर्ट-स्टे वीज़ा.

मल्टीपल एंट्री वीजायात्रियों को शेंगेन क्षेत्र में एक निर्दिष्ट अवधि में कई बार प्रवेश करने और बाहर निकलने में सक्षम बनाता है. बिज़नेस के लिए बार-बार यात्रा करने वाले या उन लोगों के लिए आदर्श, जिन्हें शेंगेन देशों में लगातार प्रवेश की आवश्यकता होती है.
नेशनल वीज़ा90 दिनों से अधिक समय के लांग-स्टे के व्यक्तिगत शेंगेन देशों द्वारा जारी किया जाता है. इन्हें किसी विशेष देश में काम करने, पढ़ने के लिए, परिवार से मिलने जाने के लिए या अन्य विशिष्ट कारणों जैसे उद्देश्यों के लिए तैयार किया गया है.
ऑफिशियल विज़िट के लिए वीज़ाशेंगेन देशों में आधिकारिक कर्तव्यों के लिए यात्रा करने वाले या सरकारी प्राधिकरण का प्रतिनिधित्व करने वाले व्यक्तियों को दिया जाता है.

शेंगेन वीज़ा के इन विशिष्ट प्रकारों को समझना महत्वपूर्ण है, क्योंकि प्रत्येक के साथ शेंगेन क्षेत्र में एक खास उद्देश्य और अवधि के लिए रुका जा सकता है, जिससे विभिन्न यात्रा आवश्यकताओं और अवधियों के लिए सुविधा मिलती है.

शेंगेन वीज़ा के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

शॉर्ट-टर्म शेंगेन वीज़ा एप्लीकेशन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट:

सामान्य आवश्यकताएं:

• वीज़ा एप्लीकेशन फॉर्म: पूरी तरह से भरा गया और हस्ताक्षरित.

• हाल ही का फोटो: विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करने वाली हाल ही की दो फोटो.

पासपोर्ट और यात्रा की जानकारी:

• राउंड ट्रिप का कार्यक्रम: आने और जाने की फ्लाइट या रिजर्वेशन का विवरण, जिसमें शेंगेन में यात्रा की तिथि दर्शाई गई हो.

• मान्य पासपोर्ट: 10 वर्ष से पुराना न हो, शेंगेन से रवानगी के लिए निर्धारित समय से कम से कम 3 महीने आगे के लिए मान्य हो.

फाइनेंशियल और इंश्योरेंस डॉक्यूमेंट:

• आवास का प्रमाण: बुकिंग विवरण या आमंत्रण, जो यह पुष्टि करता हो कि आप शेंगेन में कहां रहेंगे.

• ट्रैवल हेल्थ इंश्योरेंस: मेडिकल एमरजेंसी के लिए €30,000 तक का कवर करता है, जो यूरोप असिस्टेंस जैसे प्रदाताओं से उपलब्ध होते हैं.

• पेड वीज़ा शुल्क: वयस्कों के लिए €80, 6 से 12 आयु के बच्चों के लिए €45.

• फाइनेंशियल साधनों का प्रमाण: विकल्पों में बैंक स्टेटमेंट, स्पॉन्सरशिप लेटर या इनके संयोजन शामिल है.

रोजगार और विशेष स्थितियां:

• स्व-व्यवसायी व्यक्तियों के लिए: बिज़नेस लाइसेंस, कंपनी बैंक स्टेटमेंट और इनकम टैक्स रिटर्न.

• कर्मचारियों के लिए: रोजगार का कांट्रैक्ट, बैंक स्टेटमेंट, छुट्टी की अनुमति, और इनकम टैक्स से संबंधित डॉक्यूमेंट.

• छात्रों के लिए: स्कूल/विश्वविद्यालय से नामांकन प्रमाण और नो-ऑब्जेक्शन लेटर.

• नाबालिगों के लिए: जन्म प्रमाणपत्र, माता-पिता दोनों द्वारा हस्ताक्षरित एप्लीकेशन, फैमिली कोर्ट ऑर्डर (अगर लागू हो), अकेले यात्रा करने वाले नाबालिगों के लिए माता-पिता दोनों की ID/पासपोर्ट की कॉपी और माता-पिता द्वारा अनुज्ञप्ति पत्र , विधिवत नोटरीकृत.

• EU नागरिकों से विवाहित बेरोजगारों के लिए: पति/पत्नी के रोजगार का कन्फर्मेशन, मैरेज सर्टिफिकेट और पति/पत्नी का पासपोर्ट.

• सेवानिवृत्त व्यक्तियों के लिए: पिछले 6 महीनों के पेंशन स्टेटमेंट.

यह सुनिश्चित करना कि सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट आपकी विशिष्ट स्थिति के अनुसार सही क्रम में है, सफल शेंगेन वीज़ा एप्लीकेशन की संभावनाओं को बढ़ाता है.

शेंगेन वीजा प्रक्रिया क्या है?

शेंगेन वीज़ा एप्लीकेशन प्रोसेस में एक संरचित प्रक्रिया का पालन किया जाता है, जिसका उद्देश्य शेंगेन क्षेत्र की आसान यात्रा सुनिश्चित करना है:

• यात्रा के उद्देश्य और अवधि (पर्यटन, बिज़नेस, परिवार यात्रा आदि) के आधार पर उपयुक्त वीजा प्रकार की पहचान करें.

• शेंगेन देश का दूतावास या कंसुलेट चुनें जहां एप्लीकेशन दर्ज किया जाएगा. आमतौर पर यह वह देश है जहां आपको सबसे पहले जाना हो या फिर जहां आपको सबसे लंबे समय तक रुकना हो.

• सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट कंपाइल करें, जैसे पूरी तरह से भरा गया एप्लीकेशन फॉर्म, पासपोर्ट, फोटो, यात्रा कार्यक्रम, हेल्थ इंश्योरेंस, फाइनेंशियल प्रूफ और रोजगार, स्टूडेंट स्टेटस या अन्य स्थितियों के आधार पर विशेष डॉक्यूमेंट.

• वीज़ा सबमिट करने के लिए चयनित दूतावास/कंसुलेट के साथ अप्वाइंटमेंट शिड्यूल करें. कुछ लोकेशन के लिए पहले से अपॉइंटमेंट बुक करने की आवश्यकता हो सकती है.

• अपॉइंटमेंट पर जाएं या बायोमेट्रिक डेटा (अगर आवश्यक हो) देकर और वीज़ा शुल्क का भुगतान करके, व्यक्तिगत रूप से एप्लीकेशन जमा करें.

• एप्लीकेशन को प्रोसेस करने के लिए दूतावास/कंसुलेट को समय दें. प्रोसेसिंग में लगने वाला समय अलग-अलग हो सकता है लेकिन इसमें 15 कैलेंडर दिन तक का समय लग सकता है.

• वीजा एप्लीकेशन पर निर्णय के बारे में जानें. इसे अप्रूव किया जा सकता है या अस्वीकृत, अथवा अतिरिक्त डॉक्यूमेंटेशन का अनुरोध किया जा सकता है.

• अप्रूवल हो जाने के बाद, दूतावास/कंसुलेट या निर्धारित कूरियर सर्विस के जरिए, जारी किए गए वीज़ा के साथ पासपोर्ट ले लें.

• प्राप्त वीज़ा के साथ, रहने की अवधि, उद्देश्य और अन्य नियमों के संबंध में वीज़ा की शर्तों का पालन सुनिश्चित करते हुए, शेंगेन देशों में स्वतंत्र रूप से घूमें.

यह व्यवस्थित प्रक्रिया शेंगेन नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित करती है और विभिन्नताओं से भरपूर और मंत्रमुग्ध कर देने वाले शेंगेन क्षेत्र में पर्यटकों के लिए परेशानी मुक्त अनुभव को आसान बनाती है.

शेंगेन ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी क्या कवर करती है?

शेंगेन ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए एचडीएफसी एर्गो द्वारा प्रदान किए जाने वाले कवरेज:

Accommodation and Trip Cancellation

ट्रिप कैंसलेशन

ठहरने, गतिविधियों और यात्रा में अचानक से ट्रिप कर्टेलमेंट खर्चों को वापस करती है.

Emergency dental expenses coverage by HDFC ERGO Travel Insurance

फ्लाइट से संबंधित रीइम्बर्समेंट

मिस्ड कनेक्शन, हाइजैक डिस्ट्रेस, फ्लाइट में देरी, कैंसलेशन और ट्रिप कर्टेलमेंट को कवर करता है.

Personal Accident

एमरजेंसी मेडिकल खर्च

हॉस्पिटलाइज़ेशन, OPD ट्रीटमेंट, एम्बुलेंस की लागत और मेडिकल इवैक्यूएशन को कवर करता है.

Personal Accident : Common Carrier

दांत संबंधी खर्चे

यात्रा के दौरान डेंटल केयर शामिल है, जो पॉलिसी की शर्तों के अधीन है.

Hospital cash - accident & illness

पर्सनल एक्सीडेंट कवरेज

दुर्घटना में मृत्यु या स्थायी विकलांगता के मामले में इंश्योर्ड व्यक्ति के परिवार को फाइनेंशियल सहायता प्रदान करता है.

Hospital cash - accident & illness

एमरजेंसी कैश असिस्टेंस

घूमने के दौरान चोरी या लूट-पाट हो जाने पर,भारत से फंड ट्रांसफर की सुविधा प्रदान करता है.

Hospital cash - accident & illness

सामान और कंटेट कवरेज

चोरी या सामान के देर से पहुंचने पर रीइम्बर्समेंट देता है, इससे यह सुनिश्चित होता है कि आपकी यात्रा आसानी से जारी रहे.

Hospital cash - accident & illness

पर्सनल लायबिलिटी

विदेश में थर्ड-पार्टी के नुकसान की क्षतिपूर्ति करने में सहायता करता है.

Hospital cash - accident & illness

हॉस्पिटल कैश और डॉक्यूमेंट का नुकसान

हॉस्पिटल में रहने पर दैनिक राशि का भुगतान करता है और पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस के खो जाने पर इन डॉक्यूमेंट के खर्चों को कवर करता है.

Hospital cash - accident & illness

सामान्य वाहक दुर्घटनाएं

सामान्य वाहकों का उपयोग करते समय दुर्घटना में मृत्यु या विकलांगता के लिए एकमुश्त भुगतान प्रदान करता है.

शेंगेन ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी क्या कवर नहीं करती है?

शेंगेन ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत निम्नलिखित को कवर नहीं किया जाता है:

Breach of Law

कानून का उल्लंघन या युद्ध

युद्ध गतिविधियों में शामिल होने पर या कानून का उल्लंघन करने वाले अवैध कार्यों के परिणामस्वरूप स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं या बीमारी इंश्योरेंस प्लान द्वारा कवर नहीं की जाती हैं.

Consumption Of Intoxicant Substances not covered by HDFC ERGO Travel Insurance

नशीले पदार्थों का सेवन

नशीले पदार्थों या प्रतिबंधित पदार्थों के सेवन से उत्पन्न होने वाला कोई भी क्लेम पॉलिसी के तहत स्वीकार नहीं किया जाता है.

Pre Existing Diseases not covered by HDFC ERGO Travel Insurance

पहले से मौजूद बीमारी

इंश्योर्ड यात्रा अवधि से पहले मौजूद बीमारियों से संबंधित उपचार की लागत कवर नहीं की जाती है, जिसमें पहले से मौजूद बीमारियों के लिए मेडिकल केयर शामिल है.

Cosmetic And Obesity Treatment not covered by HDFC ERGO Travel Insurance

कॉस्मेटिक और मोटापे का ट्रीटमेंट

इंश्योर्ड यात्रा के दौरान कॉस्मेटिक या मोटापे से संबंधित किसी भी ट्रीटमेंट के लिए किए गए किसी भी खर्च को पॉलिसी द्वारा कवर नहीं किया जाता है.

Self Inflicted Injury not covered by HDFC ERGO Travel Insurance

स्वयं द्वारा लगाई गई चोटें

इंश्योरेंस कवरेज में खुद के द्वारा लगाई गई चोटों के कारण हॉस्पिटलाइज़ेशन या मेडिकल खर्च शामिल नहीं हैं.

Adventure Sports Incidents

एडवेंचर स्पोर्ट्स से जुड़ी घटनाएं

एक्स्ट्रीम या एडवेंचर स्पोर्ट्स में भागीदारी के परिणामस्वरूप लगने वाली चोटों या मेडिकल खर्चों को कवर नहीं किया जाता है.

Non-Medical Evacuation

नॉन-मेडिकल इवैक्यूएशन

युद्ध क्षेत्रों या संघर्ष क्षेत्रों से नॉन-मेडिकल इवैक्यूएशन से जुड़े खर्च कवरेज का हिस्सा नहीं हैं.

High-Risk Activities

ज़्यादा जोखिम वाली गतिविधियां

स्काईडाइविंग या पर्वतारोहण जैसी उच्च-जोखिम वाली गतिविधियों के दौरान होने वाली घटनाओं को पॉलिसी कवरेज में शामिल नहीं किया जाता है.

Non-Compliant Medical Care

लागू न होने वाली मेडिकल केयर

जो मेडिकल केयर पॉलिसी के नियमों और शर्तों के अनुपालन नहीं हैं, उन्हें करवाने पर होने वाले खर्चों की प्रतिपूर्ति नहीं की जाती है.

भारत से लिए गए शेंगेन ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान के तहत किसी शेंगेन क्षेत्र की यात्रा या किसी अन्य नॉन-शेंगेन देश की यात्रा के दौरान किसी भी गलतफहमी या अप्रत्याशित खर्च से बचने के लिए पॉलिसी डॉक्यूमेंट को अच्छी तरह से पढ़ना ज़रूरी है, ताकि आप समझ सकें कि इसमें क्या शामिल नहीं है.

एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

कुछ कारण, जिनके लिए आपको शेंगेन ट्रैवल इंश्योरेंस के लिए एचडीएफसी एर्गो को चुनना चाहिए:

24/7 सपोर्ट: हम चौबीसों घंटे कस्टमर केयर और समर्पित क्लेम अप्रूवल के साथ आपके मन की शांति को प्राथमिकता देते हैं, जो कठिन समय के दौरान मज़बूत सहयोग देते हैं.

मिलियन में पहुंची संख्या: एचडीएफसी एर्गो में, हमने निरंतर विश्वसनीय और किफायती इंश्योरेंस समाधान प्रदान करके 1 करोड़ से अधिक मुस्कानों की सुरक्षा की है, और रिश्तों को फिर से एक नई परिभाषा दी है.

कोई हेल्थ चेक-अप नहीं: पॉलिसी लेने से पहले किसी भी हेल्थ चेक-अप की आवश्यकता नहीं होती है, इसलिए आप आसानी से एचडीएफसी एर्गो के ट्रैवल इंश्योरेंस का लाभ उठा सकते हैं.

पेपरलेस सुविधा: डिजिटल सुविधा द्वारा हम न्यूनतम डॉक्यूमेंटेशन के साथ ऑनलाइन पॉलिसी जारी करते हैं, जिससे आपकी पॉलिसी सीधे आपके इनबॉक्स में पहुंचती है.

एचडीएफसी एर्गो में, हम भारत से शेंगेन वीज़ा इंश्योरेंस लेने की इच्छा रखने वाले लोगों सहित विभिन्न यात्रा संबंधी आवश्यकताओं के लिए आसान, भरोसेमंद, और सुविधाजनक ट्रैवल इंश्योरेंस समाधान देकर इंश्योरेंस के अनुभव को बेहतर बनाने का प्रयास करते हैं.

सबसे अधिक विजिट किए गए देशों के लिए इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस

नीचे दिए गए विकल्पों से अपना विकल्प चुनें, ताकि आप अपनी विदेश यात्रा के लिए बेहतर ढंग से तैयार हो सकें

देश जहां ट्रैवल इंश्योरेंस अनिवार्य है

my:health medisure super top-up plan

शेंगेन देश

  • फ्रांस
  • स्पेन
  • बेल्जियम
  • ऑस्ट्रिया
  • इटली
  • स्वीडन
  • लिथुआनिया
  • जर्मनी
  • नीदरलैंड्स
  • पोलैंड
  • फिनलैंड
  • नॉर्वे
  • माल्टा
  • पुर्तगाल
  • स्विट्जरलैंड
  • एस्टोनिया
  • डेनमार्क
  • ग्रीस
  • आइसलैंड
  • स्लोवाकिया
  • चेकिया
  • हंगरी
  • लातविया
  • स्लोवेनिया
  • लिचेंस्टाइन एवं लक्समबर्ग
my:health medisure super top-up plan

अन्य देश

  • क्यूबा
  • इक्वाडोर
  • ईरान
  • तुर्की
  • मोरक्को
  • थाईलैंड
  • संयुक्त अरब अमीरात
  • टोगो
  • अल्जीरिया
  • रोमानिया
  • क्रोएशिया
  • माल्डोवा
  • जॉर्जिया
  • अरूबा
  • कम्बोडिया
  • लेबनान
  • सेशेल्‍स
  • अंटार्कटिका

सोर्स: VisaGuide.World

लेटेस्ट ट्रैवल इंश्योरेंस ब्लॉग पढ़ें

visa-free-honeymoon-destination

वैलेंटाइन डे 2023: 9 हनीमून डेस्टिनेशन, जहां आप बिना वीज़ा के जा सकते हैं

अधिक पढ़ें
08 फरवरी, 2023 को प्रकाशित
sharing-medical-history-with-travel-insurance-provider

आपके ट्रैवल इंश्योरेंस प्रोवाइडर के साथ अपनी मेडिकल हिस्ट्री शेयर करने के लाभ

अधिक पढ़ें
08 फरवरी, 2023 को प्रकाशित
How to select a dependable travel health insurance?

आश्रित सदस्यों के लिए ट्रैवल हेल्थ इंश्योरेंस कैसे चुनें?

अधिक पढ़ें
01 फरवरी, 2023 को प्रकाशित
A Comprehensive travel guide for Singapore

सिंगापुर के लिए कॉम्प्रिहेंसिव ट्रैवल गाइड

अधिक पढ़ें
13 फरवरी, 2023 को प्रकाशित

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

इसमें शेंगेन क्षेत्र के भीतर आपकी रहने की पूरी अवधि के लिए कवर होना चाहिए और किसी एक्सटेंशन की प्लानिंग बनने पर आपके वीज़ा एप्लीकेशन में दर्ज एक्सटेंशन को कवर करना चाहिए.

आमतौर पर, नहीं. अधिकांश पॉलिसी पहले से मौजूद मेडिकल बीमारियों से संबंधित खर्चों को कवर नहीं करती हैं, जब तक कि पॉलिसी की शर्तों में स्पष्ट रूप से इनका उल्लेख न किया गया हो.

बिल्कुल, भारत में विभिन्न इंश्योरेंस प्रदाता ऐसी शेंगेन ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी ऑफर करते हैं, जो शेंगेन वीजा प्राप्त करने के लिए आवश्यकताओं को पूरा करती है.

शेंगेन वीज़ा की आवश्यकताओं के अनुसार, मेडिकल एमरजेंसी के लिए कम से कम €30,000 या इसके बराबर भारतीय रुपये के कवरेज वाली पॉलिसी होनी चाहिए.

यदि आपके पास अन्य ट्रैवल इंश्योरेंस है, तो भी ऐसा विशिष्ट शेंगेन ट्रैवल इंश्योरेंस लेना आवश्यक है, जो वीज़ा आवश्यकताओं को पूरा करता हो. सुनिश्चित करें कि पॉलिसी में शेंगेन क्षेत्र के कवरेज का स्पष्ट रूप से उल्लेख हो.

यात्रा शुरू होने से पहले इंश्योरेंस खरीदने की सलाह दी जाती है. हालांकि, कुछ प्रदाता पहुंचने के बाद कवरेज खरीदने या इसे बढ़ाने के विकल्प प्रदान कर सकते हैं, लेकिन इसे पहले ही खरीदने की सलाह दी जाती है.

आमतौर पर, स्टैंडर्ड पॉलिसी में ज़्यादा जोखिम वाली गतिविधियों के लिए कवरेज शामिल नहीं होती हैं. अगर ऐसी गतिविधियों को करने की योजना बना रहे हैं, तो आवश्यकता होने पर अतिरिक्त कवरेज के बारे में जानना और चुनना बुद्धिमानी है.

अवॉर्ड और सम्मान

Image

BFSI लीडरशिप अवॉर्ड्स 2022 - प्रोडक्ट इनोवेटर ऑफ द ईयर (ऑप्टिमा सिक्योर)

ETBFSI एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2021

FICCI इंश्योरेंस इंडस्ट्री
अवॉर्ड्स सितंबर 2021

आईसीएआई अवार्ड्स 2015-16

SKOCH ऑर्डर-ऑफ-मेरिट

बेस्ट कस्टमर एक्सपीरियंस
अवॉर्ड ऑफ द इयर

आईसीएआई अवार्ड्स 2014-15

Image

CMS उत्कृष्ट संबद्ध विश्व-स्तर सेवा अवॉर्ड 2015

Image

iAAA रेटिंग

Image

ISO प्रमाणन

Image

बेस्ट इंश्योरेंस कंपनी इन प्राइवेट सेक्टर - जनरल 2014

Scroll Right
Scroll Left
सभी अवॉर्ड देखें
Buy Travel Insurance Plan Online From HDFC ERGO

तो आपने इसे पढ़ लिया है? ट्रैवल प्लान खरीदना चाहते हैं?