Knowledge Centre
HDFC ERGO #1.5 Crore+ Happy Customers
#1.5 करोड़+

संतुष्ट कस्टमर

HDFC ERGO 1Lac+ Cashless Hospitals
1 लाख+

कैशलेस हॉस्पिटल्स

HDFC ERGO 24x7 In-house Claim Assistance
24x7 इन-हाउस

क्लेम सहायता

HDFC ERGO No health Check-ups
कोई हेल्थ

चेक-अप नहीं

होम / ट्रैवल इंश्योरेंस / भारत से शेंगेन वीज़ा के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस

भारत से शेंगेन वीजा के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस

शेंगेन वीज़ा, जो बिना किसी रुकावट के 26 यूरोपीय देशों की यात्रा के लिए महत्वपूर्ण है, के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस के आवश्यक तत्वों सहित सावधानीपूर्वक तैयारी की आवश्यकता होती है. इस वीज़ा में फ्रांस, जर्मनी, इटली और स्पेन जैसे राष्ट्रों आते हैं, जिससे पर्यटक इस क्षेत्र में स्वतंत्र रूप से घूम पाते हैं. भारत से आवेदन करने पर, शेंगेन वीज़ा इंश्योरेंस लेना अनिवार्य हो जाता है. भारत से शेंगेन वीज़ा के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस को विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करना चाहिए. इसमें € 30,000 या उससे अधिक की मेडिकल एमरजेंसी, रिपेट्रिएशन और अन्य अप्रत्याशित परिस्थितियों को कवर किया जाना चाहिए. इंश्योरेंस की वैधता शेंगेन क्षेत्र में और आपके रहने की पूरी अवधि के लिए होनी चाहिए.

अनेक इंश्योरेंस प्रदाता इन मानदंडों को पूरा करने के लिए अनुकूलित पैकेज ऑफर करते हैं, जिससे परेशानी मुक्त एप्लीकेशन प्रोसेस की सुविधा मिलती है. खरीदते समय, यह सुनिश्चित करें कि इस पॉलिसी में वीज़ा एप्लीकेशन के दौरान जटिलताओं से बचने के लिए स्पष्ट रूप से "शेंगेन वीज़ा इंश्योरेंस" का उल्लेख किया गया हो. कवरेज, प्रीमियम और अतिरिक्त लाभों पर विचार करते हुए विभिन्न प्लानों की तुलना करना समझदारी है. भारत से शेंगेन वीज़ा के लिए पर्याप्त ट्रैवेल इंश्योरेंस लेना केवल एक औपचारिकता ही नहीं है. यह एक सुरक्षित यूरोपीय भ्रमण सुनिश्चित करने का एक महत्वपूर्ण पहलू है. इस प्रकार, तनाव-मुक्त यात्रा अनुभव के लिए सही इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान चुनना महत्वपूर्ण है.

शेंगेन वीजा के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस क्या है?

शेंगेन क्षेत्र में 29 देश (25 यूरोपीय संघ के सदस्य देश और 4 गैर-यूरोपीय संघ राष्ट्र) आते हैं, जिनमें ऑस्ट्रिया, हंगरी, स्पेन, फ्रांस, ग्रीस, पुर्तगाल, स्वीडन, आइसलैंड, नॉर्वे आदि शामिल हैं. इनमें से किसी भी देश में जाने के लिए, आपको शेंगेन वीज़ा के लिए अप्लाई करना होगा और इसकी एप्लीकेशन के लिए मुख्य आवश्यकताओं में से एक है, कम से कम €30,000 कवरेज वाला एक मान्य ट्रैवल मेडिकल इंश्योरेंस.

शेंगेन वीज़ा के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस की ज़रूरत यहीं पर होती है. यह एक ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी है जो शेंगेन वीज़ा की आवश्यकता का पालन करती है. यह आपकी शेंगेन यात्रा के दौरान होने वाली मेडिकल एमरजेंसी, यात्रा से संबंधित परेशानियों और सामान से संबंधित असुविधाओं से उत्पन्न अप्रत्याशित खर्चों के लिए बेहतर कवरेज प्रदान करती है. शेंगेन वीज़ा के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस पूरे क्षेत्र में मान्य है, चाहे आप एक देश में जाएं या फिर कई देशों में. यह आपको फाइनेंशियल रूप से सुरक्षित रखती है और आपको फ्लाइट में देरी, ट्रिप कैंसलेशन, एमरजेंसी हॉस्पिटलाइज़ेशन, चेक-इन किए गए सामान का नुकसान और अन्य यात्रा संबंधी समस्याओं को आसानी से संभालने की सुविधा देती है. वीज़ा के लिए ज़रूरी होने के साथ-साथ, इसका कवरेज लाभ आपको शेंगेन यात्रा में कई तरह से मदद करता है.

क्या आप जानते हैं?
भारत से शेंगेन देशों की यात्रा कर रहे हैं? आपके वीज़ा एप्लीकेशन के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस अनिवार्य है.

आपको शेंगेन वीज़ा के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस की आवश्यकता क्यों है?

कारणस्पष्टीकरण
शेंगेन ट्रिप डिसरप्शन कवर
शेंगेन वीज़ा के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस, आपकी यात्रा में रुकावट आने पर लागत को रिकवर करने में मदद करता है. 
विदेश में कानूनी सुरक्षा  शेंगेन यात्रा के दौरान ट्रैवल इंश्योरेंस, शेंगेन वीज़ा नियमों के अनुसार कानूनी मामलों में मदद करता है
वीज़ा यात्रियों के लिए मन की शांति शेंगेन वीज़ा ट्रैवल इंश्योरेंस के साथ आप सुरक्षित हैं और बेफिक्र होकर अपनी यात्रा का आनंद ले सकते हैं.
24/7 एमरजेंसी सपोर्ट इंश्योरेंस शेंगेन वीज़ा यात्रियों को किसी भी समय विपरीत परिस्थितियों में चौबीसों घंटे मदद की पेशकश करता है.
अनिवार्य वीज़ा आवश्यकता 
शेंगेन वीज़ा लेने के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस ज़रूरी है - इंश्योरेंस नहीं तो वीज़ा नहीं!
वीज़ा सफलता की गारंटीसही ट्रैवल इंश्योरेंस, शेंगेन वीज़ा आवश्यकताओं को पूरा करता है, जिससे अप्रूवल की संभावनाएं बढ़ जाती हैं
यात्रा के दौरान हेल्थकेयर कवरेज शेंगेन वीज़ा के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस, यात्रा के दौरान आपके बीमार पड़ने पर मेडिकल बिलों का भुगतान करता है. 

 

शेंगेन ट्रैवल इंश्योरेंस केलाभ

शेंगेन ट्रैवल इंश्योरेंस यूरोप के शेंगेन क्षेत्र में मन की शांति और बिना किसी रुकावट के आवश्यक कवरेज प्रदान करता है. आपको इनका पालन करना चाहिए:

1

कॉम्प्रिहेंसिव मेडिकल कवरेज

यह शेंगेन देशों में घूमने के दौरान आपके मन की शांति सुनिश्चित करने के लिए मेडिकल एमरजेंसी के लिए व्यापक कवरेज प्रदान करता है.

2

फाइनेंशियल सुरक्षा

मेडिकल एमरजेंसी, फ्लाइट कैंसलेशन या सामान खोने के कारण होने वाले अप्रत्याशित खर्चों से सुरक्षा प्रदान करता है, जिससे विदेश में होने के दौरान फाइनेंशियल बोझ कम होता है.

3

24/7 सहायता

मेडिकल इवैक्यूएशन सहित विभिन्न संकटों के लिए 24/7 सहायता प्रदान करता है, जिससे अप्रत्याशित स्थितियों के दौरान तुरंत सहायता सुनिश्चित होती है.

4

आवश्यकता की पूर्ति

शेंगेन वीज़ा एप्लीकेशन, अनुपालन सुनिश्चित करने और सफल वीज़ा अप्रूवल की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए यह अनिवार्य है.

5

रिपेट्रिएशन सहायता

गंभीर बीमारी, चोट या दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं के मामले में आपातकालीन स्वदेश वापसी(रिपैट्रिएशन) में सहायता प्रदान करता है.

6

ट्रिप कैंसलेशन सुरक्षा

आकस्मिक रूप से यात्रा कैंसलेशन या अप्रत्याशित घटनाओं से होने वाले व्यवधान में खर्चों को कवर करता है, बिना किसी अतिरिक्त फाइनेंशियल भार के इसे रीशेड्यूल करने की सुविधा देता है.

7

फैमिली कवरेज के विकल्प

कई पॉलिसी में एक साथ यात्रा करने वाले परिवार के सदस्यों को कवर करने के विकल्प शामिल हैं, जो पूरे समूह के लिए व्यापक सुरक्षा प्रदान करते हैं.

8

कई देशों में पहुंच

एक पॉलिसी कई शेंगेन देशों की यात्रा को कवर करती है, जिससे शेंगेन क्षेत्र के भीतर आने वाले प्रत्येक देश के लिए अलग इंश्योरेंस की आवश्यकता नहीं रहती.

9

पैसा वसूल

कवरेज लेवल के अलग-अलग होने के बावजूद, शेंगेन ट्रैवल इंश्योरेंस दी गई कवरेज के लिए बेहतरीन वैल्यू प्रदान करता है, जिससे यह यात्रियों के लिए एक योग्य इन्वेस्टमेंट है.

एक शेंगेन ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान, जो आपको टेकऑफ से लेकर वापसी तक सुरक्षित रखता है.

2025 के अनुसार शेंगेन देश कौन से हैं?

सन् 1985 में शेंगेन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए गए, जिसमें यूरोप के भीतर 26 देशों को एक साथ लेते हुए एक सीमाहीन क्षेत्र का निर्माण किया गया, ताकि यहां पर बिना किसी रुकावट के आसानी से आवागमन किया जा सके. इन शेंगेन देशों में 22 यूरोपियन यूनियन (EU) के सदस्य राज्य और चार गैर-EU राष्ट्र शामिल हैं.

क्रमांक. देश विवरण
1.ऑस्ट्रियाअपने समृद्ध इतिहास और शानदार प्राकृतिक दृश्यों के लिए जाना जाने वाला सुंदर देश. चाहे आप विएना घूम रहे हों या आल्प्स, ऑस्ट्रिया के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस आपको चिंता-मुक्त अनुभव देता है.
2.बेल्जियममध्यकालीन शहरों, ब्रुसेल्स जैसे शानदार शहरों और स्वादिष्ट चॉकलेट के लिए मशहूर. बेल्जियम के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस के साथ निश्चिंत होकर घूमें.
3.चेक रिपब्लिकशानदार वास्तुकला और पुराने जमाने के आकर्षण के लिए जाना जाने वाला प्राग. चिंता-मुक्त यात्रा के लिए चेक गणराज्य के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस लें.
4.डेनमार्कवाइकिंग की कहानियों, परी-कथाओं जैसे महलों और कोपेनहेगन के आकर्षण के लिए प्रसिद्ध. अपने नॉर्डिक एडवेंचर के समय डेनमार्क के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस के साथ सुरक्षित रहें.
5.एस्टोनियामध्यकालीन आकर्षण और सुंदरता से भरपूर बाल्टिक देश. एस्टोनिया के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस का विकल्प चुनकर हर क्षण का आनंद लें.
6.फिनलैंडनॉर्दर्न लाइट्स, झीलों और सुंदर डिज़ाइन वाले शहरों का देश. फिनलैंड के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस के साथ बेफिक्र होकर घूमें.
7.फ्रांसआइफल टॉवर से लेकर रिवेरा तक, फ्रांस अपनी संस्कृति और शैली से सबको आकर्षित करता है. फ्रांस के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस के साथ अपनी यात्रा को सुरक्षित करें.
8.जर्मनीकैसल, बीयर गार्डन और बर्लिन की रौनक से भरपूर देश. जर्मनी के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस के साथ अपने प्लान को सुरक्षित करें.
9.ग्रीसप्राचीन इतिहास और एजियन सागर की सुंदरता के लिए प्रसिद्ध. ग्रीस के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस के साथ चिंता किए बिना अपनी यात्रा का आनंद लें.
10.हंगरीथर्मल स्पा और बुडापेस्ट की खूबसूरती आपका इंतज़ार कर रही है. हंगरी के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस के साथ स्मार्ट तरीके से ट्रैवल करें.
11.इटलीरोम के खंडहरों से लेकर टस्कनी के वाइन क्षेत्रों तक, इटली बेहद आकर्षक देश है. इटली के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस लेकर मन की शांति के साथ यादें बनाएं.
12.लातवियासंस्कृति और प्रकृतिक सुंदरता वाला बाल्टिक देश. लैटविया के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस के साथ आसानी से यात्रा करें.
13.लिथुआनियाऐतिहासिक कस्बे, बारोक शैली की इमारतें और शांति से भरा वातावरण. लिथुआनिया के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस के साथ आत्मविश्वास से घूमें.
14.लक्जेम्बर्गऐतिहासिक आकर्षण और प्राकृतिक रास्तों से भरा एक छोटा देश. लक्समबर्ग के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस के साथ हर स्टॉप का आनंद लें.
15.लिचेंस्टीनछोटा लेकिन सुंदरता और पर्वतीय दृश्यों से भरपूर देश. लिकटेंस्टाइन के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस के साथ चिंता-मुक्त होकर घूमें.
16.माल्टासुनहरे समुद्र तट, प्राचीन खंडहर और जीवंत स्थानीय जीवन. माल्टा के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस के साथ सुरक्षित रूप से यात्रा करें.
17.नीदरलैंडसाइकल से ट्यूलिप, नहरें और संस्कृति से भरे एम्स्टर्डम और अन्य जगहों की यात्रा करें. सुनिश्चित करें कि नीदरलैंड्स के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस के साथ आपकी यात्रा आसान हो.
18.नॉर्वेफजॉर्ड्स, ग्लेशियर और आर्कटिक की खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध. नॉर्वे के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस के साथ केयर-फ्री होकर यात्रा करें.
19.पोलैंडऐतिहासिक स्थानों, स्वादिष्ट भोजन और आर्टिचेकरल इमारतों से भरा देश. पोलैंड के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस के साथ अपनी यात्रा को तनाव-मुक्त बनाएं.
20.पुर्तगालधूप से भरे तट, भावपूर्ण संगीत और आकर्षक शहरों को आपका इंतजार है. पुर्तगाल के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस के साथ सुरक्षित रूप से यात्रा करें.
21.स्लोवाकियास्लोवाकिया में किले, पहाड़ों और मध्ययुगीन शहरों का आकर्षण है. स्लोवाकिया के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस लेकर आत्मविश्वास के साथ यात्रा करें.
22.स्लोवेनियालेक ब्लेड से लेकर अल्पाइन ट्रेल्स तक, स्लोवेनिया को प्रकृति के प्रेमियों का स्वर्ग माना जाता है. स्लोवेनिया के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस के साथ भरपूर आनंद उठाएं.
23.स्पेनटापस, फ्लेमेंको, समुद्री तट और हलचल से भरे शहर. स्पेन के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस के साथ चिंता-मुफ्त रूप से घूमें.
24.स्वीडनस्लीक डिज़ाइन, प्राकृतिक सौंदर्य और नॉर्दर्न लाइट्स की सुंदरता. स्वीडन के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस के साथ सुरक्षित रूप से घूमें.
25.स्विट्जरलैंडअल्पाइन रोमांच, सुंदर रेल यात्राएं और स्विस की सुंदरता. स्विट्ज़रलैंड के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस के साथ आसानी से यात्रा करें.

ये देश सामूहिक रूप से शेंगेन क्षेत्र बनाते हैं, जहां पर्यटकों को आंतरिक सीमा जांचों के बिना विभिन्न संस्कृतियों, प्राकृतिक दृश्यों और इतिहास को देखने और समझने का अवसर मिलता है. इस दिलचस्प क्षेत्र की यात्रा के लिए शेंगेन वीज़ा लेने के लिए सिंगल ट्रैवल इंश्योरेंस की आवश्यकता होती है.

शेंगेन वीजा द्वारा अनुमत देशों में यात्रा करने के लिए कौन पात्र है?

सभी भारतीय नागरिक और भारत में कानूनी रूप से रह रहे दूसरे देशों के नागरिक, भारत में शेंगेन वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अन्य भारतीय नागरिक, जो वर्तमान में दूसरे देशों में रह रहे हैं, भारत में शेंगेन वीजा के लिए तभी अप्लाई कर सकते हैं जब वे अपने निवास के देश की बजाय कानूनी रूप से भारत में मौजूद हो और यहां होने का स्पष्टीकरण दे सकें.

29 शेंगेन देशों में आसान यात्रा - तुरंत अपना ट्रैवल इंश्योरेंस प्राप्त करें.

शेंगेन वीज़ा के प्रकार

शेंगेन क्षेत्र विभिन्न यात्रा उद्देश्यों को पूरा करने वाले अलग-अलग प्रकार के वीज़ा प्रदान करता है, जिनमें से प्रत्येक को खास आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है:

वीज़ा के प्रकार विशिष्टता
लिमिटेड टेरेस्ट्रियल वैलिडिटी वीज़ा (LTV)ये वीज़ा केवल विशिष्ट शेंगेन देशों में प्रवेश की अनुमति देते हैं, पूरे शेंगेन क्षेत्र में नहीं.इन्हें आमतौर पर असाधारण परिस्थितियों में या अत्यावश्यक मानवीय कारणों से दिया जाता है.
यूनिफॉर्म शेंगेन वीजा (USV)

यह वीज़ा 180 दिनों की अवधि में 90 दिनों तक शेंगेन देशों के भीतर पर्यटन, बिज़नेस या परिवारिक यात्राओं के लिए शॉर्ट-टर्म स्टे की अनुमति देता है. इसे तीन उपप्रकारों में वर्गीकृत किया जाता है:

• टाइप A: शेंगेन क्षेत्र में प्रवेश किए बिना शेंगेन एयरपोर्ट से गुजरने वाले यात्रियों के लिए एयरपोर्ट ट्रांजिट वीज़ा.

• प्रकार B: भूमि या समुद्र के जरिए शेंगेन क्षेत्रों को पार करने वाले यात्रियों के लिए ट्रांजिट वीज़ा.

• टाइप C: पर्यटन, बिज़नेस या परिवार/दोस्तों के यहां जाने के लिए नियमित शॉर्ट-स्टे वीज़ा.

मल्टीपल एंट्री वीजायात्रियों को शेंगेन क्षेत्र में एक निर्दिष्ट अवधि में कई बार प्रवेश करने और बाहर निकलने में सक्षम बनाता है. बिज़नेस के लिए बार-बार यात्रा करने वाले या उन लोगों के लिए आदर्श, जिन्हें शेंगेन देशों में लगातार प्रवेश की आवश्यकता होती है.
नेशनल वीज़ा90 दिनों से अधिक समय के लांग-स्टे के व्यक्तिगत शेंगेन देशों द्वारा जारी किया जाता है. इन्हें किसी विशेष देश में काम करने, पढ़ने के लिए, परिवार से मिलने जाने के लिए या अन्य विशिष्ट कारणों जैसे उद्देश्यों के लिए तैयार किया गया है.
ऑफिशियल विज़िट के लिए वीज़ाशेंगेन देशों में आधिकारिक कर्तव्यों के लिए यात्रा करने वाले या सरकारी प्राधिकरण का प्रतिनिधित्व करने वाले व्यक्तियों को दिया जाता है.

शेंगेन वीज़ा के इन विशिष्ट प्रकारों को समझना महत्वपूर्ण है, क्योंकि प्रत्येक के साथ शेंगेन क्षेत्र में एक खास उद्देश्य और अवधि के लिए रुका जा सकता है, जिससे विभिन्न यात्रा आवश्यकताओं और अवधियों के लिए सुविधा मिलती है.

शेंगेन वीज़ा के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

शॉर्ट-टर्म शेंगेन वीज़ा एप्लीकेशन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट:

सामान्य आवश्यकताएं:

• वीज़ा एप्लीकेशन फॉर्म: पूरी तरह से भरा गया और हस्ताक्षरित.

• हाल ही का फोटो: विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करने वाली हाल ही की दो फोटो.

पासपोर्ट और यात्रा की जानकारी:

• राउंड ट्रिप का कार्यक्रम: आने और जाने की फ्लाइट या रिजर्वेशन का विवरण, जिसमें शेंगेन में यात्रा की तिथि दर्शाई गई हो.

• मान्य पासपोर्ट: 10 वर्ष से पुराना न हो, शेंगेन से रवानगी के लिए निर्धारित समय से कम से कम 3 महीने आगे के लिए मान्य हो.

फाइनेंशियल और इंश्योरेंस डॉक्यूमेंट:

• आवास का प्रमाण: बुकिंग विवरण या आमंत्रण, जो यह पुष्टि करता हो कि आप शेंगेन में कहां रहेंगे.

• ट्रैवल हेल्थ इंश्योरेंस: मेडिकल एमरजेंसी के लिए €30,000 तक का कवर करता है, जो यूरोप असिस्टेंस जैसे प्रदाताओं से उपलब्ध होते हैं.

• पेड वीज़ा शुल्क: वयस्कों के लिए €80, 6 से 12 आयु के बच्चों के लिए €45.

• फाइनेंशियल साधनों का प्रमाण: विकल्पों में बैंक स्टेटमेंट, स्पॉन्सरशिप लेटर या इनके संयोजन शामिल है.

रोजगार और विशेष स्थितियां:

• स्व-व्यवसायी व्यक्तियों के लिए: बिज़नेस लाइसेंस, कंपनी बैंक स्टेटमेंट और इनकम टैक्स रिटर्न.

• कर्मचारियों के लिए: रोजगार का कांट्रैक्ट, बैंक स्टेटमेंट, छुट्टी की अनुमति, और इनकम टैक्स से संबंधित डॉक्यूमेंट.

• छात्रों के लिए: स्कूल/विश्वविद्यालय से नामांकन प्रमाण और नो-ऑब्जेक्शन लेटर.

• नाबालिगों के लिए: जन्म प्रमाणपत्र, माता-पिता दोनों द्वारा हस्ताक्षरित एप्लीकेशन, फैमिली कोर्ट ऑर्डर (अगर लागू हो), अकेले यात्रा करने वाले नाबालिगों के लिए माता-पिता दोनों की ID/पासपोर्ट की कॉपी और माता-पिता द्वारा अनुज्ञप्ति पत्र , विधिवत नोटरीकृत.

• EU नागरिकों से विवाहित बेरोजगारों के लिए: पति/पत्नी के रोजगार का कन्फर्मेशन, मैरेज सर्टिफिकेट और पति/पत्नी का पासपोर्ट.

• सेवानिवृत्त व्यक्तियों के लिए: पिछले 6 महीनों के पेंशन स्टेटमेंट.

यह सुनिश्चित करना कि सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट आपकी विशिष्ट स्थिति के अनुसार सही क्रम में है, सफल शेंगेन वीज़ा एप्लीकेशन की संभावनाओं को बढ़ाता है.

buy a Traavel insurance plan
शेंगेन वीज़ा रिजेक्शन से बचें - आज ही अपना शेंगेन ट्रैवल इंश्योरेंस प्राप्त करें!

शेंगेन वीजा प्रक्रिया क्या है?

शेंगेन वीज़ा एप्लीकेशन प्रोसेस में एक संरचित प्रक्रिया का पालन किया जाता है, जिसका उद्देश्य शेंगेन क्षेत्र की आसान यात्रा सुनिश्चित करना है:

• यात्रा के उद्देश्य और अवधि (पर्यटन, बिज़नेस, परिवार यात्रा आदि) के आधार पर उपयुक्त वीजा प्रकार की पहचान करें.

• शेंगेन देश का दूतावास या कंसुलेट चुनें जहां एप्लीकेशन दर्ज किया जाएगा. आमतौर पर यह वह देश है जहां आपको सबसे पहले जाना हो या फिर जहां आपको सबसे लंबे समय तक रुकना हो.

• सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट कंपाइल करें, जैसे पूरी तरह से भरा गया एप्लीकेशन फॉर्म, पासपोर्ट, फोटो, यात्रा कार्यक्रम, हेल्थ इंश्योरेंस, फाइनेंशियल प्रूफ और रोजगार, स्टूडेंट स्टेटस या अन्य स्थितियों के आधार पर विशेष डॉक्यूमेंट.

• वीज़ा सबमिट करने के लिए चयनित दूतावास/कंसुलेट के साथ अप्वाइंटमेंट शिड्यूल करें. कुछ लोकेशन के लिए पहले से अपॉइंटमेंट बुक करने की आवश्यकता हो सकती है.

• अपॉइंटमेंट पर जाएं या बायोमेट्रिक डेटा (अगर आवश्यक हो) देकर और वीज़ा शुल्क का भुगतान करके, व्यक्तिगत रूप से एप्लीकेशन जमा करें.

• एप्लीकेशन को प्रोसेस करने के लिए दूतावास/कंसुलेट को समय दें. प्रोसेसिंग में लगने वाला समय अलग-अलग हो सकता है लेकिन इसमें 15 कैलेंडर दिन तक का समय लग सकता है.

• वीजा एप्लीकेशन पर निर्णय के बारे में जानें. इसे अप्रूव किया जा सकता है या अस्वीकृत, अथवा अतिरिक्त डॉक्यूमेंटेशन का अनुरोध किया जा सकता है.

• अप्रूवल हो जाने के बाद, दूतावास/कंसुलेट या निर्धारित कूरियर सर्विस के जरिए, जारी किए गए वीज़ा के साथ पासपोर्ट ले लें.

• प्राप्त वीज़ा के साथ, रहने की अवधि, उद्देश्य और अन्य नियमों के संबंध में वीज़ा की शर्तों का पालन सुनिश्चित करते हुए, शेंगेन देशों में स्वतंत्र रूप से घूमें.

यह व्यवस्थित प्रक्रिया शेंगेन नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित करती है और विभिन्नताओं से भरपूर और मंत्रमुग्ध कर देने वाले शेंगेन क्षेत्र में पर्यटकों के लिए परेशानी मुक्त अनुभव को आसान बनाती है.

शेंगेन VISA के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस कीआवश्यकताएं

शेंगेन वीजा एप्लीकेशन में शेंगेन वीज़ा के लिए एक महत्वपूर्ण घटक के रूप में विशिष्ट ट्रैवल इंश्योरेंस लेना अनिवार्य है. इन सख्त आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए, इंश्योरेंस को कुछ मानदंडों को पूरा करना होगा:

1

वैधता अवधि

इंश्योरेंस कवरेज शेंगेन क्षेत्र के भीतर रहने की पूरी अवधि के लिए मान्य होना चाहिए और इसे संभावित एक्सटेंशन अवधि को भी कवर करना चाहिए.

2

कवरेज राशि

पॉलिसी को मेडिकल एमरजेंसी के लिए कम से कम € €30,000 या इसके बराबर भारतीय रुपयों का कवरेज प्रदान करना चाहिए, जिसमें मेडिकल कारणों से रिपैट्रिएशन और तुरंत मेडिकल सहायता शामिल है.

3

प्रादेशिक कवरेज

यह महत्वपूर्ण है कि इंश्योरेंस कवरेज सभी शेंगेन देशों तक विस्तारित होता हो, जिससे पूरे क्षेत्र में व्यापक सुरक्षा सुनिश्चित होती है.

4

इंश्योरेंस प्रदाता की विश्वसनीयता

प्रतिष्ठित और मान्यताप्राप्त प्रदाताओं से इंश्योरेंस का विकल्प चुनने से यह सुनिश्चित होता है कि पॉलिसी सभी आवश्यक शेंगेन वीज़ा इंश्योरेंस पूर्व आवश्यकताओं को पूरा करती है, जिससे अपर्याप्त कवरेज या पॉलिसी विसंगतियों के कारण अस्वीकृति का जोखिम कम हो जाता है.

5

कॉम्प्रिहेंसिव कवरेज

इंश्योरेंस में विभिन्न संभावित जोखिम जैसे मेडिकल एमरजेंसी, दुर्घटनाएं, रिपेट्रिएशन और लायबिलिटी शामिल होने चाहिए, जो यात्रा अवधि के दौरान कॉम्प्रिहेंसिव सेफ्टी नेट प्रदान करते हैं.

 

buy a Traavel insurance plan
यूरोप में विश्वसनीय शेंगेन ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ, महंगे मेडिकल बिल से खुद को सुरक्षित रखें!

शेंगेन ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी क्या कवर करती है?

शेंगेन ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए एचडीएफसी एर्गो द्वारा प्रदान किए जाने वाले कवरेज:

Accommodation and Trip Cancellation

ट्रिप कैंसलेशन

ठहरने, गतिविधियों और यात्रा में अचानक से ट्रिप कर्टेलमेंट खर्चों को वापस करती है.

Emergency dental expenses coverage by HDFC ERGO Travel Insurance

फ्लाइट से संबंधित रीइम्बर्समेंट

मिस्ड कनेक्शन, हाइजैक डिस्ट्रेस, फ्लाइट में देरी, कैंसलेशन और ट्रिप कर्टेलमेंट को कवर करता है.

Personal Accident

एमरजेंसी मेडिकल खर्च

हॉस्पिटलाइज़ेशन, OPD ट्रीटमेंट, एम्बुलेंस की लागत और मेडिकल इवैक्यूएशन को कवर करता है.

Personal Accident : Common Carrier

दांत संबंधी खर्चे

यात्रा के दौरान डेंटल केयर शामिल है, जो पॉलिसी की शर्तों के अधीन है.

Hospital cash - accident & illness

पर्सनल एक्सीडेंट कवरेज

दुर्घटना में मृत्यु या स्थायी विकलांगता के मामले में इंश्योर्ड व्यक्ति के परिवार को फाइनेंशियल सहायता प्रदान करता है.

Hospital cash - accident & illness

एमरजेंसी कैश असिस्टेंस

घूमने के दौरान चोरी या लूट-पाट हो जाने पर,भारत से फंड ट्रांसफर की सुविधा प्रदान करता है.

Hospital cash - accident & illness

सामान और कंटेट कवरेज

चोरी या सामान के देर से पहुंचने पर रीइम्बर्समेंट देता है, इससे यह सुनिश्चित होता है कि आपकी यात्रा आसानी से जारी रहे.

Hospital cash - accident & illness

पर्सनल लायबिलिटी

विदेश में थर्ड-पार्टी के नुकसान की क्षतिपूर्ति करने में सहायता करता है.

Hospital cash - accident & illness

हॉस्पिटल कैश और डॉक्यूमेंट का नुकसान

हॉस्पिटल में रहने पर दैनिक राशि का भुगतान करता है और पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस के खो जाने पर इन डॉक्यूमेंट के खर्चों को कवर करता है.

Hospital cash - accident & illness

सामान्य वाहक दुर्घटनाएं

सामान्य वाहकों का उपयोग करते समय दुर्घटना में मृत्यु या विकलांगता के लिए एकमुश्त भुगतान प्रदान करता है.

शेंगेन ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी क्या कवर नहीं करती है?

शेंगेन ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत निम्नलिखित को कवर नहीं किया जाता है:

Breach of Law

कानून का उल्लंघन या युद्ध

युद्ध गतिविधियों में शामिल होने पर या कानून का उल्लंघन करने वाले अवैध कार्यों के परिणामस्वरूप स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं या बीमारी इंश्योरेंस प्लान द्वारा कवर नहीं की जाती हैं.

Consumption Of Intoxicant Substances not covered by HDFC ERGO Travel Insurance

नशीले पदार्थों का सेवन

नशीले पदार्थों या प्रतिबंधित पदार्थों के सेवन से उत्पन्न होने वाला कोई भी क्लेम पॉलिसी के तहत स्वीकार नहीं किया जाता है.

Pre Existing Diseases not covered by HDFC ERGO Travel Insurance

पहले से मौजूद बीमारी

इंश्योर्ड यात्रा अवधि से पहले मौजूद बीमारियों से संबंधित उपचार की लागत कवर नहीं की जाती है, जिसमें पहले से मौजूद बीमारियों के लिए मेडिकल केयर शामिल है.

Cosmetic And Obesity Treatment not covered by HDFC ERGO Travel Insurance

कॉस्मेटिक और मोटापे का ट्रीटमेंट

इंश्योर्ड यात्रा के दौरान कॉस्मेटिक या मोटापे से संबंधित किसी भी ट्रीटमेंट के लिए किए गए किसी भी खर्च को पॉलिसी द्वारा कवर नहीं किया जाता है.

Self Inflicted Injury not covered by HDFC ERGO Travel Insurance

स्वयं द्वारा लगाई गई चोटें

इंश्योरेंस कवरेज में खुद के द्वारा लगाई गई चोटों के कारण हॉस्पिटलाइज़ेशन या मेडिकल खर्च शामिल नहीं हैं.

Adventure Sports Incidents

एडवेंचर स्पोर्ट्स से जुड़ी घटनाएं

एक्स्ट्रीम या एडवेंचर स्पोर्ट्स में भागीदारी के परिणामस्वरूप लगने वाली चोटों या मेडिकल खर्चों को कवर नहीं किया जाता है.

Non-Medical Evacuation

नॉन-मेडिकल इवैक्यूएशन

युद्ध क्षेत्रों या संघर्ष क्षेत्रों से नॉन-मेडिकल इवैक्यूएशन से जुड़े खर्च कवरेज का हिस्सा नहीं हैं.

High-Risk Activities

ज़्यादा जोखिम वाली गतिविधियां

स्काईडाइविंग या पर्वतारोहण जैसी उच्च-जोखिम वाली गतिविधियों के दौरान होने वाली घटनाओं को पॉलिसी कवरेज में शामिल नहीं किया जाता है.

Non-Compliant Medical Care

लागू न होने वाली मेडिकल केयर

जो मेडिकल केयर पॉलिसी के नियमों और शर्तों के अनुपालन नहीं हैं, उन्हें करवाने पर होने वाले खर्चों की प्रतिपूर्ति नहीं की जाती है.

भारत से लिए गए शेंगेन ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान के तहत किसी शेंगेन क्षेत्र की यात्रा या किसी अन्य नॉन-शेंगेन देश की यात्रा के दौरान किसी भी गलतफहमी या अप्रत्याशित खर्च से बचने के लिए पॉलिसी डॉक्यूमेंट को अच्छी तरह से पढ़ना ज़रूरी है, ताकि आप समझ सकें कि इसमें क्या शामिल नहीं है.

buy a Traavel insurance plan
शेंगेन ट्रैवल इंश्योरेंस के साथ यूरोप में बिना किसी टेंशन के घूमें, क्योंकि यह सब कुछ कवर करता है

शेंगेन वीज़ा के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस ऑनलाइन कैसे खरीदें?

• हमारी पॉलिसी खरीदने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें, या एचडीएफसी एर्गो ट्रैवल इंश्योरेंस वेबपेज पर जाएं.

• यात्री का विवरण, लोकेशन की जानकारी और यात्रा शुरू होने और समाप्त होने की तिथि दर्ज करें.

• हमारे तीन विशेष विकल्पों में से अपना पसंदीदा प्लान चुनें.

• अपने पर्सनल विवरण प्रदान करें.

• यात्रियों के बारे में अतिरिक्त विवरण भरें और ऑनलाइन भुगतान विधियों का उपयोग करके भुगतान करें.

• आखिरी काम है- अपनी पॉलिसी तुरंत डाउनलोड करें!

आप शेंगेन के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस का क्लेम कैसे करेंगे

शेंगेन वीज़ा इंश्योरेंस का क्लेम करना एक आसान प्रोसेस है, जिसमें 4 चरण हैं. आप कैशलेस और रीइम्बर्समेंट के आधार पर ट्रैवल इंश्योरेंस क्लेम ऑनलाइन कर सकते हैं.

Intimation
1

सूचना

travelclaims@hdfcergo.com या medical.services@allianz.com पर क्लेम की सूचना दें और TPA से नेटवर्क हॉस्पिटल्स की सूची प्राप्त करें.

Checklist
2

चेकलिस्ट

travelclaims@hdfcergo.com कैशलेस क्लेम के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स की चेकलिस्ट प्रदान करेगा.

Mail Documents
3

डॉक्यूमेंट मेल करें

हमारे TPA पार्टनर- आलियांज़ ग्लोबल असिस्टेंस को medical.services@allianz.com पर कैशलेस क्लेम के सभी डॉक्यूमेंट और पॉलिसी विवरण भेजें.

Processing
4

प्रोसेसिंग

हमारी संबंधित टीम पॉलिसी के नियम व शर्तों के अनुसार आगे की कैशलेस क्लेम प्रक्रिया के लिए, आपको 24 घंटों के भीतर संपर्क करेगी.

Hospitalization
1

सूचना

travelclaims@hdfcergo.com पर क्लेम की सूचना दें और TPA से नेटवर्क हॉस्पिटल्स की लिस्ट प्राप्‍त करें.

claim registration
2

चेकलिस्ट

travelclaims@hdfcergo.com रीइम्बर्समेंट क्लेम के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स की चेकलिस्ट प्रदान करेगा.

claim verifcation
3

डॉक्यूमेंट मेल करें

चेकलिस्ट के अनुसार रीइम्बर्समेंट के लिए सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स को travelclaims@hdfcergo.com पर भेजें

Processing
3

प्रोसेसिंग

पूरे डॉक्यूमेंट प्राप्त होने के बाद, पॉलिसी के नियम व शर्तों के अनुसार क्लेम 7 दिनों के भीतर रजिस्टर और प्रोसेस किया जाएगा.

buy a Traavel insurance plan
शेंगेन वीज़ा के लिए किफायती ट्रैवल इंश्योरेंस खोज रहे हैं? बस कुछ क्लिक में अपने पसंदीदा प्लान के लिए कोटेशन पाएं!

शेंगेन देशों की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय

सीजन महीने घूमने लायक सर्वश्रेष्ठ शेंगेन देश
स्प्रिंगमार्च से जूनफ्रांस, नीदरलैंड, ऑस्ट्रिया, चेक रिपब्लिक और आयरलैंड
गर्मीजून से अगस्तइटली, स्पेन, ग्रीस, पुर्तगाल और क्रोएशिया
पतझड़, शरदसितंबर से नवंबरजर्मनी, स्विट्जरलैंड, स्लोवेनिया और हंगरी
सर्दीदिसंबर से फरवरीफिनलैंड, स्वीडन, ऑस्ट्रिया, स्विट्जरलैंड, नॉर्वे और आइसलैंड

अपनी शेंगेन यात्रा का प्लान कैसे बनाएं

अपनी शेंगेन यात्रा का प्लान बनाते समय, एक अच्छी तरह से तैयार किया गया यात्रा कार्यक्रम आपके वीज़ा एप्लीकेशन को मजबूत कर सकता है और आपको पूरे यूरोप में अपने समय का अधिकतम लाभ उठाने में मदद कर सकता है. ध्यान में रखने लायक कुछ महत्वपूर्ण बातें यहां दी गई हैं:

1

अपने एंट्री और एग्जिट पॉइंट तय करें

शुरूआत में तय करें कि आप पहले किस देश में जाएंगे और आपकी यात्रा कहां समाप्त होगी. अगर आप कई देशों में जा रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि आपके एंट्री और एग्जिट पॉइंट तार्किक रूप से सही हों ताकि आपको बेवजह इधर-उधर न घूमना पड़े.

2

वह देश चुनें जहां आप सबसे ज़्यादा दिन रुकेंगे

वीजा के लिए आपको उस देश से अप्लाई करना होगा जहां आप सबसे ज़्यादा दिन रुकने वाले हैं. अगर आप हर देश में बराबर दिन रुक रहे हैं, तो उस देश से अप्लाई करें जिसमें आप सबसे पहले जा रहे हैं.

3

देशों और अवधि को अंतिम रूप दें

उन देशों की लिस्ट बनाएं, जहां आप जाना चाहते हैं और तय करें कि हर देश में कितने दिन बिताने हैं. यात्रा के समय का ध्यान रखें और बहुत कम समय में ज़्यादा जगहें घूमने की कोशिश न करें, खासकर जब आप छोटी ट्रिप पर हों.

4

अपने रूट को सही ढंग से प्लान करें

अपनी यात्रा का रास्ता ऐसा बनाएं कि आप एक जगह से दूसरी जगह आराम से जा सकें. सड़क, रेल या हवाई मार्ग से अच्छी तरह से कनेक्टेड शहरों को प्लान करने में मदद करने के लिए मैप और ट्रेन शिड्यूल का उपयोग करें.

5

आवास और इंटरसिटी ट्रैवल पहले से बुक करें

अधिकांश शेंगेन दूतावासों को रहने और इंटरसिटी मूवमेंट के प्रमाण की आवश्यकता होती है. अपने होटल और ट्रेन या फ्लाइट को पहले से बुक करें और डिजिटल या प्रिंटेड कन्फर्मेशन तैयार रखें.

6

कुछ विकल्प रखें

हालांकि एक अच्छा प्लान ज़रूरी है, लेकिन खराब मौसम, देरी या अचानक से प्लान में बदलाव के लिए भी एक-दो दिन अपने पास रखें ताकि आपको परेशान न होना पड़े. अंत में, यह न भूलें कि शेंगेन ट्रैवल इंश्योरेंस को आपकी पूरी यात्रा अवधि को कवर करना चाहिए और मेडिकल कवरेज की शेंगेन आवश्यकताओं का पालन करना चाहिए.

शेंगेन देशों की यात्रा के दौरान पैसे बचाने के लिए कुछ सुझाव

अगर आप समझदारी से प्लान करते हैं, तो शेंगेन क्षेत्र में यात्रा करना आपके बजट के अनुकूल हो सकता है. यहां कुछ तरीके दिए गए हैं जिनसे आप अपनी यात्रा को मजेदार बनाते हुए भी खर्चे कम कर सकते हैं:

1

फ्लाइट और आवास की स्मार्ट बुकिंग करें

सर्वश्रेष्ठ फ्लाइट डील खोजने के लिए किराए की तुलना करने वाले प्लेटफॉर्म का उपयोग करें, आदर्श रूप से दो से छह महीने पहले बुकिंग करें. हॉस्टल, एयरबीएनबी या सेल्फ-कैटरिंग अपार्टमेंट जैसे किफायती रहने का विकल्प चुनें, जिससे आपको रहने और भोजन दोनों पर बचत करने में मदद मिलती है.

2

सार्वजनिक परिवहन और यात्रा पास का अधिकतम लाभ उठाएं

टैक्सी छोड़ें और स्थानीय ट्रेनों, मेट्रो और बसों का उपयोग करें जो सस्ती और अच्छी तरह से कनेक्टेड हैं. शहरों या क्षेत्रों के लिए ट्रैवल पास अनलिमिटेड राइड प्रदान कर सकते हैं और आपकी यात्रा के लिए बेहद फायदेमंद हो सकते हैं.

3

पैसे के लेन-देन को लेकर समझदारी दिखाएं

एयरपोर्ट करेंसी एक्सचेंज से बचें और इसके बजाय बेहतर दरों के लिए लोकल एटीएम या प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड का उपयोग करें. अपने पास कुछ कैश और अंतर्राष्ट्रीय डेबिट या क्रेडिट कार्ड रखें, जिनमें विदेश में ट्रांजैक्शन पर कम चार्ज लगते हों.

4

स्वाद से समझौता किए बिना समझदारी से खाना खाएं

आसपास के बाजारों में जाएं और अगर आप जहां रुके हैं वहां खाना बनाने की सुविधा है तो अपना खाना खुद बनाएं. स्ट्रीट फूड, बेकरी और लोकल कैफे न केवल ऑथेंटिक फ्लेवर प्रदान करते हैं, बल्कि टूरिस्ट रेस्टोरेंट से सस्ते भी होते हैं.

5

मुफ्त में मिलने वाली चीज़ों और डिस्काउंट वाली जगहों की जानकारी रखें

शेंगेन क्षेत्र के कई शहर आपको फ्री वॉकिंग टूर प्रदान करते हैं, आप पार्कों में घूम सकते हैं और कुछ म्यूजियम में मुफ्त एंट्री भी मिलती है. सिटी पास में आपको ट्रांसपोर्ट और टॉप साइट्स में एंट्री टिकट एक साथ मिल जाते हैं, जिससे आपका घूमना आसान और सस्ता हो जाता है.

6

सही ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान चुनें

अपनी यात्रा की आवश्यकताओं और बजट के अनुसार वीज़ा आवश्यकताओं को पूरा करने वाली पॉलिसी चुनें. शेंगेन ट्रैवल इंश्योरेंस यह सुनिश्चित करता है कि आपको मेडिकल एमरजेंसी, यात्रा में देरी और उन अन्य अनियोजित खर्चों के लिए कवर किया जाए, जो आपकी यात्रा को बाधित कर सकते हैं.

buy a Traavel insurance plan
अपनी शेंगेन यात्रा आराम से करें क्योंकि आपकी ट्रैवल पॉलिसी आपको हर मुश्किल में कवर करेगी. .

शेंगेन देशों में घूमने लायक जगहें

शेंगेन देशों में ये मशहूर जगहें और छिपे हुए खजाने आपको यादगार अनुभव देंगे और हर प्रकार के यात्रियों के लिए यहां कुछ न कुछ ज़रूर मिलेगा.

फ्रांस का पेरिस बहुत ही खूबसूरत शहर है जहां आइफिल टॉवर और मोंटमार्ट्रे जैसी मशहूर जगहें हैं. साथ ही, यहां लूव्र जैसे दुनिया के सबसे अच्छे म्यूजियम भी हैं.

2. इटली के रोम और वेनिस शहर आपको इतिहास में ले जाते हैं. यहां आप कोलोसियम, वेटिकन सिटी, नहरें और सदियों पुरानी इमारतें देख सकते हैं.

3. बार्सिलोना, स्पेन गौड़ी की खूबसूरत वास्तुकला, समुद्र किनारे की सुंदरता, तपस कल्चर और जीवंत स्थानीय माहौल का अनोखा संगम है.

4. प्राग, चेकिया एक परियों की कहानी जैसा लगता है, जहां किले के नज़ारे, पत्थरों से बने गली-कूचें और ओल्ड टाउन स्क्वायर का जादुई माहौल मन मोह लेता है.

5. एम्स्टर्डम, नीदरलैंड्स को नाव या साइकिल से घूमना सबसे अच्छा है, जहां सुंदर नहरें, मशहूर आर्ट म्यूजियम और आरामदायक माहौल मन को भाता है.

6. लिस्बन और पोर्टो, पुर्तगाल अपनी रंगीन गलियों, खूबसूरत नदी किनारों और पास के आकर्षक स्थानों जैसे सिंट्रा और टोमार से मन मोह लेते हैं.

7. वियना और हॉलस्टैट, ऑस्ट्रिया की शाही भव्यता, क्लासिकल म्यूज़िक और झील किनारे बसे शांत अल्पाइन गांवों की सुंदरता का मेल हैं.

8. स्विस आल्प्स, स्विट्ज़रलैंड प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग है, जो आकर्षक पर्वतीय नज़ारे, ग्लेशियर हाइक और आइकॉनिक ट्रेन राइड प्रदान करता है.

9. डब्रॉवनिक और स्प्लिट, क्रोएशिया अपनी प्राचीन किलाबंद बस्तियों, नीले साफ समंदर और खूबसूरत भूमध्यसागरीय तटरेखा के लिए मशहूर हैं.

10. हंगरी का बुडापेस्ट शहर अपने थर्मल बाथ, शानदार वास्तुकला और डेन्यूब नदी के किनारे बने अनोखे पब्स के लिए जाना जाता है

चाहे आप संस्कृति, इतिहास, रोमांच की तलाश में हों या सिर्फ सुंदर नज़ारों की , ये शेंगेन क्षेत्र हर तरह से आपकी चाहत पूरी करते हैं. बस शेंगेन ट्रैवल इंश्योरेंस के साथ यात्रा करना याद रखें, ताकि आपको अप्रत्याशित देरी, एमरजेंसी या मेडिकल खर्चों से कवर किया जा सके.

शेंगेन देशों में करने लायक चीजें

इन यादगार अनुभवों के लिए शेंगेन देशों की यात्रा करें:

मशहूर जगहों पर ज़रूर जाएं: पेरिस में आइफल टावर, रोम के कोलोसियम और जर्मनी के नेउशवांस्टीन कैसल जैसे शानदार आर्किटेक्चर और ऐतिहासिक जगहों को देखें .

ऐतिहासिक स्थलों के बारे में जानें: ग्रीस में एक्रोपोलिस जैसे प्राचीन खंडहरों के बारे में जानें या इतिहास और सुंदरता के मिश्रण के लिए फ्रांस में मोंट सेंट-मिशेल पर जाएं. सुनिश्चित करें कि आपके पास शेंगेन वीज़ा की आवश्यकताओं के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस है, ताकि आप अपनी खोज के दौरान किसी भी अप्रत्याशित समस्या को कवर कर सकें .

प्रकृति की सैर करें: नॉर्वे के भव्य फियाॅर्ड या ऑस्ट्रिया के अल्पाइन दृश्यों का आनंद लें, मनमोहक ट्रेक और बोटिंग के साथ प्रकृति की खूबसूरती को करीब से महसूस करें .

संस्कृति का आनंद लें: बार्सिलोना की सग्रादा फैमीलिया या वियना के म्यूज़ियम्स क्वार्टीयर की सैर करें और कला व संस्कृति की गहराई को करीब से जानें .

स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लें: बेल्जियन चॉकलेट्स, स्विस फोंडू, या इटेलियन पास्ता का असली स्वाद लें और विविध व्यंजनों की खोज करें और याद रखें, शेंगेन वीज़ा के नियमों के लिए ट्रैवल हेल्थ इंश्योरेंस ज़रूरी है, जो आपकी यात्रा को सुरक्षित और तनावमुक्त बनाता है .

रोमांटिक यात्राएं: वेनिस में गोंडोला की सवारी का आनंद लें या वर्साय के महल के हरे-भरे बागों में सैर करते हुए खास लम्हों को महसूस करें .

विंटर एडवेंचर: ऑस्ट्रिया में हॉलस्टैट जैसे सुंदर शहरों में स्कीइंग या आराम के लिए स्विस आल्प्स पर जाएं .

तटीय क्षेत्रों की सैर का आनंद लें: गर्मियों में इटली के अमाल्फी तट पर सुकून पाएं या फ्रेंच रिवेरा के फिरोज़ी पानी का दृश्य निहारें. ये खूबसूरत जगहें आपकी यादगार छुट्टियों के लिए एकदम सही जगह है .

त्योहारों में भाग लें: जर्मनी के ओक्टोबरफेस्ट या स्पेन के ला टोमाटीना जैसे आयोजनों में शामिल होकर यूरोपीय संस्कृति और परंपराओं का जीवंत अनुभव लें.

buy a Traavel insurance plan
मन की शांति के लिए स्मार्ट ट्रैवलर्स पूरे यूरोप में घूमने के लिए शेंगेन इंश्योरेंस पर भरोसा करते हैं.

एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

कुछ कारण, जिनके लिए आपको शेंगेन ट्रैवल इंश्योरेंस के लिए एचडीएफसी एर्गो को चुनना चाहिए:

24/7 सपोर्ट: हम चौबीसों घंटे कस्टमर केयर और समर्पित क्लेम अप्रूवल के साथ आपके मन की शांति को प्राथमिकता देते हैं, जो कठिन समय के दौरान मज़बूत सहयोग देते हैं.

मिलियन में पहुंची संख्या: एचडीएफसी एर्गो में, हमने निरंतर विश्वसनीय और किफायती इंश्योरेंस समाधान प्रदान करके 1 करोड़ से अधिक मुस्कानों की सुरक्षा की है, और रिश्तों को फिर से एक नई परिभाषा दी है.

कोई हेल्थ चेक-अप नहीं: पॉलिसी लेने से पहले किसी भी हेल्थ चेक-अप की आवश्यकता नहीं होती है, इसलिए आप आसानी से एचडीएफसी एर्गो के ट्रैवल इंश्योरेंस का लाभ उठा सकते हैं.

पेपरलेस सुविधा: डिजिटल सुविधा द्वारा हम न्यूनतम डॉक्यूमेंटेशन के साथ ऑनलाइन पॉलिसी जारी करते हैं, जिससे आपकी पॉलिसी सीधे आपके इनबॉक्स में पहुंचती है.

एचडीएफसी एर्गो में, हम भारत से शेंगेन वीज़ा इंश्योरेंस लेने की इच्छा रखने वाले लोगों सहित विभिन्न यात्रा संबंधी आवश्यकताओं के लिए आसान, भरोसेमंद, और सुविधाजनक ट्रैवल इंश्योरेंस समाधान देकर इंश्योरेंस के अनुभव को बेहतर बनाने का प्रयास करते हैं.

देश जहां ट्रैवल इंश्योरेंस अनिवार्य है

Schengen countries

शेंगेन देश

  • फ्रांस
  • स्पेन
  • बेल्जियम
  • ऑस्ट्रिया
  • इटली
  • स्वीडन
  • लिथुआनिया
  • जर्मनी
  • नीदरलैंड्स
  • पोलैंड
  • फिनलैंड
  • नॉर्वे
  • माल्टा
  • पुर्तगाल
  • स्विट्जरलैंड
  • एस्टोनिया
  • डेनमार्क
  • ग्रीस
  • आइसलैंड
  • स्लोवाकिया
  • चेकिया
  • हंगरी
  • लातविया
  • स्लोवेनिया
  • लिचेंस्टाइन एवं लक्समबर्ग
Other Schengen countries

अन्य देश

  • क्यूबा
  • इक्वाडोर
  • ईरान
  • तुर्की
  • मोरक्को
  • थाईलैंड
  • संयुक्त अरब अमीरात
  • टोगो
  • अल्जीरिया
  • रोमानिया
  • क्रोएशिया
  • माल्डोवा
  • जॉर्जिया
  • अरूबा
  • कम्बोडिया
  • लेबनान
  • सेशेल्‍स
  • अंटार्कटिका

सोर्स: VisaGuide.World

ट्रैवल इंश्योरेंस न्यूज़

slider-right
Tragic Air India Flight 171 Crash in Ahmedabad2 मिनट का आर्टिकल

Tragic Air India Flight 171 Crash in Ahmedabad

An Air India Boeing 787 Dreamliner, flight AI 171, bound for London, tragically crashed today, June 12, 2025, shortly after takeoff from Ahmedabad. The aircraft, carrying 242 people, went down in the Meghani Nagar area. Rescue operations are underway, and Ahmedabad airport is temporarily closed.

अधिक पढ़ें
जून 13, 2025 को प्रकाशित
Emerging Economies Propel Global Travel Boom Towards 20402 मिनट का आर्टिकल

उभरती अर्थव्यवस्थाओं की वजह से 2040 तक दुनिया भर में घूमने-फिरने का चलन बढ़ेगा

भारत, पाकिस्तान, ब्राजील और मैक्सिको वैश्विक पर्यटन में एक बड़ा बदलाव लाने वाले हैं. अनुमान है कि 2040 तक सालाना 2.4 अरब अंतर्राष्ट्रीय यात्राएं की जाएंगी. यह उछाल मध्यम वर्ग के दायरे में अधिक लोगों के आने , बेहतर कनेक्टिविटी और तकनीकी प्रगति के कारण हो रहा है. इन देशों को वैश्विक यात्रा के तरीकों को बदलने में महत्वपूर्ण खिलाड़ी माना जा रहा है. 

अधिक पढ़ें
जून 03, 2025 को प्रकाशित
Philippines Opens Doors to Indian Tourists with 14-Day Visa-Free Entry2 मिनट का आर्टिकल

फिलीपींस ने 14-दिनों के वीज़ा-फ्री एंट्री के साथ भारतीय पर्यटकों के लिए दरवाजे खोले

भारतीय पासपोर्ट धारक अब फिलीपींस में बिना वीज़ा के 14 दिनों तक यात्रा कर सकते हैं, बशर्ते उनके पास US, UK या शेंगेन देशों जैसे कुछ खास देशों का मान्य वीज़ा या स्थायी निवास हो. ठहरने की अवधि को 7 दिन और बढ़ाया जा सकता है, जिससे फिलीपींस की यात्रा भारतीय पर्यटकों के लिए पहले से कहीं ज़्यादा सुलभ हो गई है.

अधिक पढ़ें
जून 03, 2025 को प्रकाशित
Visa Reforms Ignite 60% Surge in Indian Travel Interest to the Philippines2 मिनट का आर्टिकल

वीज़ा में सुधार से फिलीपींस जाने की चाह रखने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या में 60% की वृद्धि हुई है

Booking.com ने बताया कि जून से अगस्त 2025 के बीच भारत से फिलीपींस जाने वालों की संख्या में 60% की वृद्धि हुई है. यह बढ़ोतरी फिलीपींस द्वारा भारतीय नागरिकों के लिए 14-दिन और 30-दिन की वीज़ा-मुक्त एंट्री की शुरुआत के बाद हुई है. सबसे ज्यादा खोजे गए गंतव्यों में मनीला, एल निडो और सेबू सिटी शामिल हैं.

अधिक पढ़ें
जून 03, 2025 को प्रकाशित
Political Turmoil in South Korea Raises Concerns for International Travel and Tourism2 मिनट का आर्टिकल

दक्षिण कोरिया में राजनीतिक उथल-पुथल से अंतर्राष्ट्रीय यात्रा और पर्यटन को लेकर चिंता बढ़ी

दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति यूं सुक-येओल के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों की वजह से, लोगों के मन में यहां की यात्रा को लेकर अनिश्चितता पैदा हो गई है. विरोध प्रदर्शनों, सुरक्षा बढ़ने और जून में अचानक चुनाव के कारण, यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे यात्रा संबंधी सलाहों पर नज़र रखें, क्योंकि आर्थिक और राजनितिक अस्थिरता की वजह से पर्यटन से जुड़े ढांचे पर दबाव पड़ सकता है.

अधिक पढ़ें
27 मई, 2025 को प्रकाशित
Water Sports Propel Tourism Boom in Vietnam2 मिनट का आर्टिकल

वियतनाम में वॉटर स्पोर्ट्स प्रोपेल टूरिज्म बूम

वियतनाम 2025 में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वाटर स्पोर्ट्स को अपनाकर सुर्खियां बटोर रहा है. फान थियेट, दा नांग और वैन दोन जैसे तटीय शहर अंतरराष्ट्रीय समुद्री कार्यक्रमों की मेजबानी कर रहे हैं, जहां काइटसर्फिंग से लेकर स्कूबा डाइविंग तक की गतिविधियां उपलब्ध हैं. यह रणनीतिक कदम वियतनाम को एशिया के उभरते एडवेंचर डेस्टिनेशन के रूप में जगह दे रहा है, जो दुनिया भर के रोमांच प्रेमियों को आकर्षित करता है.

अधिक पढ़ें
27 मई, 2025 को प्रकाशित
slider-left

लेटेस्ट ट्रैवल इंश्योरेंस ब्लॉग पढ़ें

slider-right
Travel Insurance for Pilgrimages

शिकोकू या कैलाश पर्वत जैसी तीर्थ यात्राओं के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस: कवर किए जाने वाले जोखिम

अधिक पढ़ें
4 अगस्त, 2025 को प्रकाशित
Is online travel insurance valid abroade

क्या ऑनलाइन ट्रैवल इंश्योरेंस विदेश में मान्य है

अधिक पढ़ें
4 अगस्त, 2025 को प्रकाशित
How GST Impacts Travel Insurance Costs in India

GST भारत में ट्रैवल इंश्योरेंस की कीमतों को कैसे प्रभावित करता है

अधिक पढ़ें
4 अगस्त, 2025 को प्रकाशित
Travel Insurance for Sports Events or Marathons Abroad

विदेश में स्पोर्ट्स इवेंट या मैराथन के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस

अधिक पढ़ें
4 अगस्त, 2025 को प्रकाशित
The must-visit destination of Egypt

इजिप्ट में घूमने के लिए प्रसिद्ध जगहें

अधिक पढ़ें
4 अगस्त, 2025 को प्रकाशित
slider-left

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

इसमें शेंगेन क्षेत्र के भीतर आपकी रहने की पूरी अवधि के लिए कवर होना चाहिए और किसी एक्सटेंशन की प्लानिंग बनने पर आपके वीज़ा एप्लीकेशन में दर्ज एक्सटेंशन को कवर करना चाहिए.

आमतौर पर, नहीं. अधिकांश पॉलिसी पहले से मौजूद मेडिकल बीमारियों से संबंधित खर्चों को कवर नहीं करती हैं, जब तक कि पॉलिसी की शर्तों में स्पष्ट रूप से इनका उल्लेख न किया गया हो.

बिल्कुल, भारत में विभिन्न इंश्योरेंस प्रदाता ऐसी शेंगेन ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी ऑफर करते हैं, जो शेंगेन वीजा प्राप्त करने के लिए आवश्यकताओं को पूरा करती है.

शेंगेन वीज़ा की आवश्यकताओं के अनुसार, मेडिकल एमरजेंसी के लिए कम से कम €30,000 या इसके बराबर भारतीय रुपये के कवरेज वाली पॉलिसी होनी चाहिए.

यदि आपके पास अन्य ट्रैवल इंश्योरेंस है, तो भी ऐसा विशिष्ट शेंगेन ट्रैवल इंश्योरेंस लेना आवश्यक है, जो वीज़ा आवश्यकताओं को पूरा करता हो. सुनिश्चित करें कि पॉलिसी में शेंगेन क्षेत्र के कवरेज का स्पष्ट रूप से उल्लेख हो.

यात्रा शुरू होने से पहले इंश्योरेंस खरीदने की सलाह दी जाती है. हालांकि, कुछ प्रदाता पहुंचने के बाद कवरेज खरीदने या इसे बढ़ाने के विकल्प प्रदान कर सकते हैं, लेकिन इसे पहले ही खरीदने की सलाह दी जाती है.

आमतौर पर, स्टैंडर्ड पॉलिसी में ज़्यादा जोखिम वाली गतिविधियों के लिए कवरेज शामिल नहीं होती हैं. अगर ऐसी गतिविधियों को करने की योजना बना रहे हैं, तो आवश्यकता होने पर अतिरिक्त कवरेज के बारे में जानना और चुनना बुद्धिमानी है.

हां, एक ही यात्रा में शेंगेन क्षेत्र के कई देशों में जाने की पूरी तरह से अनुमति है, क्योंकि इनकी आंतरिक सीमाएं खुली होती हैं. हालांकि, कृपया ध्यान दें कि सिंगल-एंट्री शेंगेन वीज़ा के साथ आपको केवल एक बार शेंगेन क्षेत्र में प्रवेश करने की अनुमति मिलती है. वहां से निकलने के बाद, आप दोबारा प्रवेश नहीं कर सकते, भले ही आपके पास वीज़ा के साथ यात्रा दिन बाकी हों.

सिंगल-एंट्री शेंगेन वीज़ा शेंगेन क्षेत्र में एक प्रवेश की अनुमति देता है और आपको इसके समाप्त होने से पहले निकलना होता है. मल्टीपल-एंट्री वीज़ा आपको अपनी वैधता के भीतर कई बार शेंगेन क्षेत्र में प्रवेश करने और बाहर निकलने की सुविधा देता है, बशर्ते आप 90/180-dayिन नियम का पालन करते हों .

वे गैर-ईयू देशों के नागरिक जिनके लिए शेंगेन क्षेत्र में प्रवेश हेतु वीज़ा अनिवार्य है, इस सुविधा के पात्र होते हैं. एप्लीकेंट को यात्रा का उद्देश्य, पर्याप्त फंड, शेंगेन वीज़ा कम्प्लायंस के लिए मान्य ट्रैवल इंश्योरेंस और अपने देश में वापस आने का इरादा दिखाना चाहिए .

शेन्गेन वीज़ा एप्लीकेंट के पास कम से कम €30,000 की कवरेज वाला ट्रैवल हेल्थ इंश्योरेंस होना अनिवार्य है. इंश्योरेंस बीमा उन सभी शेंगेन देशों में मान्य होना चाहिए जहां आप यात्रा करने की योजना बना रहे हैं और इसमें मेडिकल एमरजेंसी, रिपेट्रिएशन और हॉस्पिटलाइज़ेशन के खर्चे शामिल होना चाहिए .

प्रोसेसिंग में आमतौर पर 15 कैलेंडर दिन लगते हैं, लेकिन व्यस्त अवधि के दौरान या अगर अतिरिक्त डॉक्यूमेंट की आवश्यकता हो, तो 45 दिन तक का समय लग सकता है. अपनी तय यात्रा तिथि से कम से कम 3-6 हफ्ते पहले वीज़ा के लिए अप्लाई करने की सलाह दी जाती है

नहीं, आप शेंगेन वीज़ा के लिए फैमिली ट्रैवल इंश्योरेंस के तहत बच्चों या बुजुर्ग परिवार के सदस्यों को शामिल कर सकते हैं. सुनिश्चित करें कि उनके विवरण प्रकट किए जाएं, ताकि उन्हें उचित रूप से कवर किया जा सके.

यात्रा के दौरान शेंगेन वीज़ा सर्टिफिकेट के लिए अपने ट्रैवल इंश्योरेंस की प्रिंटेड कॉपी ज़रूर रखें. बॉर्डर पर जांच के समय या एमरजेंसी के मामले में इसकी ज़रूरत हो सकती है.

हां, शेंगेन नियमों के मुताबिक शेंगेन वीज़ा के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस की आवश्यकता होती है, यहां तक कि छोटी यात्राओं के लिए भी. यह पूरी यात्रा अवधि के लिए मान्य होना चाहिए और तय कवरेज आवश्यकताओं को पूरा करना चाहिए.

बीमारी या चोट के मामले में, शेंगेन वीज़ा के लिए अपने ट्रैवल इंश्योरेंस के साथ तुरंत प्रदान की गई हेल्पलाइन से संपर्क करें. निर्देशों का पालन करें, रसीदें रखें और रीइम्बर्समेंट के लिए उन्हें सबमिट करें.

हां, हर प्रकार के वीज़ा के लिए शेंगेन ट्रैवल इंश्योरेंस की आवश्यकता होती है, जो अनिवार्य मेडिकल कवरेज और वैधता मानदंडों को पूरा करता हो.

हां, शेंगेन वीज़ा इंश्योरेंस अनिवार्य है. इसमें मेडिकल एमरजेंसी के लिए कवरेज होनी चाहिए और आपकी पूरी यात्रा के लिए सभी शेंगेन देशों में मान्य होना चाहिए.

नहीं, शेंगेन के लिए एक ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी आपकी यात्रा की अवधि के लिए सभी शेंगेन देशों को कवर करती है. कई शेंगेन देशों में प्रवेश करने के लिए अलग-अलग पॉलिसी की आवश्यकता नहीं होती.

नहीं, डोमेस्टिक पॉलिसी मान्य नहीं हैं. आपको शेंगेन वीज़ा के लिए एक समर्पित ट्रैवल मेडिकल इंश्योरेंस की आवश्यकता है, जो सभी कवरेज आवश्यकताओं को पूरा करती हो.

हां, आप शेंगेन वीज़ा के लिए किसी भी इंश्योरेंस प्रदाता से ट्रैवल इंश्योरेंस खरीद सकते हैं, बशर्ते वह शेंगेन नियमों द्वारा निर्धारित कवरेज, वैधता और यात्रा अवधि की शर्तों को पूरा करता हो.

हां, अगर आपका शेंगेन वीज़ा रिजेक्ट हो जाता है, तो आप ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी कैंसल कर सकते हैं.

अपना वीज़ा एप्लीकेशन सबमिट करने से पहले शेंगेन वीज़ा के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस खरीदना सबसे अच्छा है, ताकि सर्टिफिकेट अटैच किया जा सके.

शेंगेन वीज़ा प्लान के लिए हमारा ट्रैवल इंश्योरेंस ट्रिप कैंसलेशन को कवर करता है, लेकिन वीज़ा रिजेक्शन स्टैंडर्ड कवरेज का हिस्सा नहीं है. पॉलिसी खरीदने से पहले हमेशा इसका विवरण चेक करें.

अवॉर्ड और सम्मान

Image

BFSI लीडरशिप अवॉर्ड्स 2022 - प्रोडक्ट इनोवेटर ऑफ द ईयर (ऑप्टिमा सिक्योर)

ETBFSI एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2021

FICCI इंश्योरेंस इंडस्ट्री
अवॉर्ड्स सितंबर 2021

आईसीएआई अवार्ड्स 2015-16

SKOCH ऑर्डर-ऑफ-मेरिट

बेस्ट कस्टमर एक्सपीरियंस
अवॉर्ड ऑफ द इयर

आईसीएआई अवार्ड्स 2014-15

Image

CMS उत्कृष्ट संबद्ध विश्व-स्तर सेवा अवॉर्ड 2015

Image

iAAA रेटिंग

Image

ISO प्रमाणन

Image

बेस्ट इंश्योरेंस कंपनी इन प्राइवेट सेक्टर - जनरल 2014

Scroll Right
Scroll Left
सभी अवॉर्ड देखें
Buy Travel Insurance Plan Online From HDFC ERGO
आपको पूरी जानकारी हो गई होगी?
शेंगेन के लिए अभी अपना ट्रैवल इंश्योरेंस प्राप्त करें! इसे आज ही अपनाएं!