होम / होम इंश्योरेंस / इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के लिए इंश्योरेंस

आपके घर के लिए इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट इंश्योरेंस कवरेज

आज की दुनिया में, लैपटॉप, कंप्यूटर, आईपैड, टैबलेट जैसे गैजेट हर घर का हिस्सा हैं. और बेशक, कोई भी घर रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, एयर कंडीशनर आदि के बिना अच्छे से नहीं चल सकता है. हालांकि हम सभी यह ध्यान रखते हैं कि किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को संभाल कर इस्तेमाल किया जाए, लेकिन फिर भी दुर्घटनाएं और अप्रत्याशित घटनाएं घट ही जाती हैं. ऐसे नुकसान के लिए तैयार रहने के लिए, हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि होम इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत सभी ज़रूरी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण/गैजेट को कवर किया जाए. आखिरकार, ऐसे किसी भी डिवाइस की टूट - फूट या नुकसान से आपके खर्च बढ़ सकते हैं.

इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर ना केवल नुकसान का जोखिम रहता है, बल्कि वे महंगे भी होते हैं और उन्हें आसानी से बदला नहीं जा सकता. आपकी होम पॉलिसी ऐसी होनी चाहिए जो आपके इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को भी डकैती और चोरी के नुकसान से सुरक्षित करे. इसलिए, होम इंश्योरेंस लेते समय, आपको यह चेक करना चाहिए कि पॉलिसी कवरेज आपको अपने इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को हुए किसी एक्सीडेंटल नुकसान के लिए सुरक्षा प्रदान करता है या नहीं.

लाभ

इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए इंश्योरेंस लेकर, आप निम्नलिखित तरीकों से लाभ उठा सकते हैं:-

  • बिजली, आग, बाढ़, भूकंप आदि की वजह से होने वाले एक्सीडेंटल नुकसान के लिए कॉम्प्रिहेंसिव कवरेज उपलब्ध होगा.

  • चोरी या डकैती के खिलाफ भी कवरेज प्रदान किया जाएगा

  • 24/7 सपोर्ट की मदद से क्लेम प्रोसेसिंग आसान और सरल हो जाएगी.

  • प्रीमियम किफायती होगा और कवरेज अधिक होगा

  • अपने उपकरणों को इंश्योर करके, आप चैन की सांस ले सकते हैं


इसमें क्या शामिल है?

आग
आग

आग, बिजली, विस्फोट, युद्ध, चक्रवात, भूकंप, बाढ़, लैंडस्लाइड, रॉक स्लाइड आदि जैसी सभी एक्सीडेंटल क्षतियों और प्राकृतिक आपदाओं के लिए कवरेज.

इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल ब्रेकडाउन
इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल ब्रेकडाउन

किसी भी इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल टूट - फूट की वजह से आपके इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को हुए नुकसान को कवर किया जाता है.

डेटा लॉस
डेटा लॉस

टेप, डिस्क, हार्ड ड्राइव आदि जैसे एक्सटर्नल डेटा ड्राइव का एक्सीडेंटल नुकसान, जैसा कि ऊपर बताया गया है

रीस्टोरेशन
रीस्टोरेशन

डेटा रीस्टोरेशन के खर्च को यहां कवर किया जाता है

रिप्लेसमेंट
रिप्लेसमेंट

मरम्मत और रिप्लेसमेंट के लिए कवरेज पाएं

पार्ट्स
पार्ट्स

पार्ट्स और फिटिंग के लिए कवरेज पाएं

इसमें क्या शामिल नहीं है?

जानबूझकर की गई लापरवाही
बाढ़

पूरी दुनिया में जलवायु परिवर्तन की वजह से आने वाली किसी भी बाढ़ से होने वाला नुकसान

डिडक्टिबल
डिडक्टिबल

पॉलिसी के अनुसार कोई भी लागू डिडक्टिबल शामिल नहीं है

आय
आय

किसी भी प्रकार की आय की हानि या अप्रत्यक्ष क्षति को इसमें कवर नहीं किया जाता है

फीस
फीस

आर्किटेक्ट, सर्वेक्षकों या कंसल्टिंग इंजीनियरों की फीस (3% क्लेम राशि से ज़्यादा) को कवर नहीं किया जाएगा

मलबा
मलबा

पॉलिसी मलबा हटाने के लिए कवरेज नहीं देगी

किराया
किराया

किराए के नुकसान को कवर नहीं किया जाएगा

अतिरिक्त खर्च
अतिरिक्त खर्च

वैकल्पिक आवास के किराए की वजह से होने वाले अतिरिक्त खर्चों को शामिल नहीं किया जाएगा

लैप्स पॉलिसी
लैप्स पॉलिसी

इंश्योरेंस अवधि के बाद होने वाले किसी भी नुकसान को कवर नहीं किया जाएगा

अवॉर्ड
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

@​​1.5+ करोड़ लोग हुए सुरक्षित!

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.
अवॉर्ड
अवॉर्ड
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय तुरंत सहायता की आवश्यकता पड़ती है. हमारी इन-हाउस क्लेम टीम आसान क्लेम प्रोसेसिंग के लिए चौबीस घंटे सहायता प्रदान करती है. हम आपकी ज़रूरत के समय में आपको निरंतर सहायता प्रदान करना सुनिश्चित करते हैं.
अवॉर्ड
अवॉर्ड
अवॉर्ड
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

कस्टमर की ज़रूरतों के साथी

हम पिछले 20 वर्षों से, कस्टमर की ज़रूरतों को बिना किसी परेशानी के पूरा कर रहे हैं, इस​के लिए हम हर पोर्टफोलियो के लिए प्लान और ऐड-ऑन कवर की विस्तृत रेंज देते हैं.
अवॉर्ड
अवॉर्ड
अवॉर्ड
अवॉर्ड
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

पूरी तरह से पारदर्शी

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस क्लेम को बेहद पारदर्शी और आसानी तरीके से सेटल करता है.
अवॉर्ड
अवॉर्ड
अवॉर्ड
अवॉर्ड
अवॉर्ड
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

अवॉर्ड

एचडीएफसी एर्गो ने फिक्की इंश्योरेंस इंडस्ट्री अवॉर्ड, 2021 में "क्लेम और कस्टमर सर्विस एक्सीलेंस" कैटेगरी में अवॉर्ड जीता है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?
अवॉर्ड

​​#1.5+ करोड़ लोग हुए सुरक्षित

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.
अवॉर्ड

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय सहायता की ज़रूरत तुरंत होती है. हमारी इन-हाउस क्लेम टीम आसान क्लेम प्रोसेस के लिए चौबीसों घंटें सहायता प्रदान करती है. हम आपकी ज़रूरत के समय में आपको सहायता देने के लिए तत्पर रहते हैं.
अवॉर्ड

कस्टमर की ज़रूरतों के साथी

हम पिछले 20 वर्षों से, कस्टमर की ज़रूरतों को बिना किसी परेशानी के पूरा कर रहे हैं, इस​के लिए हम हर पोर्टफोलियों के लिए प्लान और ऐड-ऑन कवर की विस्तृत रेंज देते हैं.
अवॉर्ड

पूरी तरह से पारदर्शी

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस क्लेम को बेहद पारदर्शी और आसानी तरीके से सेटल करता है.
अवॉर्ड

अवॉर्ड

एचडीएफसी एर्गो ने फिक्की इंश्योरेंस इंडस्ट्री अवॉर्ड, 2021 में "क्लेम और कस्टमर सर्विस एक्सीलेंस" कैटेगरी में अवॉर्ड जीता है.

हमारा नेटवर्क
ब्रांच

100+

आसान और सबसे तेज़ क्लेम सेटलमेंट


अपने क्लेम को रजिस्टर और ट्रैक करें

ब्रांच खोजें
आपके पास

अपडेट प्राप्त करें
अपने मोबाइल पर

अपना पसंदीदा
क्लेम का तरीका चुनें

होम इंश्योरेंस से संबंधित आर्टिकल्स

 

अन्य संबंधित आर्टिकल

 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

क्लेम रजिस्टर्ड होने और ज़रूरी डॉक्यूमेंट सबमिट होने के बाद, जानकारी को वेरिफाई करने और रिपोर्ट सबमिट करने के लिए सर्वेक्षक को नियुक्त किया जाता है. रिपोर्ट प्राप्त करने पर और अगर रिपोर्ट संतोषजनक है, तो क्लेम राशि की गणना होती है और पॉलिसीधारक को इसका भुगतान किया जाता है.
आम-तौर पर, सेटलमेंट रिलीज़ करने के लिए, क्लेम डॉक्यूमेंट जमा करने की तिथि से 30 दिन की ज़रूरत होती है
आवश्यक डॉक्यूमेंट इस प्रकार हैं
  1. विधिवत भरा हुआ क्लेम फॉर्म
  2. इंश्योरेंस पॉलिसी की फोटोकॉपी
  3. इंश्योर्ड उपकरण का विवरण
  4. मेंटेनेंस एग्रीमेंट की कॉपी
  5. किसी भी मरम्मत कार्य के बिल और डॉक्यूमेंट
इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शब्द का उपयोग उन सभी उपकरणों के लिए किया जाता है जिन्हें चलाने के लिए वोल्टेज और बिजली की ज़रूरत होती है. इनमें आम-तौर पर TV, कंप्यूटर, लैपटॉप, CPU आदि शामिल होते हैं.
जितनी जल्दी आप सूचित करते हैं, उतना ही बेहतर होगा. लेकिन यह सुनिश्चित करें कि आप नुकसान/क्षति की तिथि से 14 दिनों के भीतर ही हमें लिखित रूप में सूचित करें.
इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट पॉलिसी को वार्षिक रूप से रिन्यू किया जाता है.
हां, आप किसी भी समय अपनी पॉलिसी को कैंसल या टर्मिनेट कर सकते हैं. बस लिखित रूप से सूचित करें और आपका अनुरोध प्रोसेस हो जाएगा. आपका प्रीमियम, अगर आपने भुगतान किया है, तो रिफंड कर दिया जाएगा.

प्रीमियम की गणना सम इंश्योर्ड के आधार पर की जाती है. दूसरी ओर, सम इंश्योर्ड की गणना निम्नलिखित कारकों के आधार पर की जाती है –

● इंश्योर्ड किए जाने वाले उपकरण

● उपकरण की आयु

● इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की कुल वैल्यू

सम इंश्योर्ड को क्षतिग्रस्त या चोरी होने वाले उपकरण को उसी मॉडल और कंडीशन के उपकरण से रिप्लेस करने की कुल लागत माना जाता है.

सम इंश्योर्ड निर्धारित होने के बाद, प्रीमियम की गणना की जाती है. इसकी गणना सम इंश्योर्ड के प्रति हज़ार पर ₹15 की दर से की जाती है. अधिकतम सम इंश्योर्ड घर के सामान के सम इंश्योर्ड के 30% तक हो सकता है. यह प्लान आपके पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए अतिरिक्त वर्ल्डवाइड कवरेज भी प्रदान करता है. अगर आप इस कवरेज का विकल्प चुनते हैं, तो प्रीमियम 10% बढ़ जाएगा.

अगर आप चाहें, तो आप अपने इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट कवर को वार्षिक रूप से रिन्यू कर सकते हैं. कई मामलों में, एचडीएफसी एर्गो होम शील्ड इंश्योरेंस लगातार 5 वर्षों तक का कवरेज भी प्रदान करता है. इससे आपको हर वर्ष पॉलिसी को रिन्यू करने की आवश्यकता नहीं होती और आप कवरेज का लगातार आनंद उठा सकते हैं.
अवॉर्ड और सम्मान
x