Renew Expired Car Insurance
Premium starts at ₹2094*

प्रीमियम शुरू होता है

₹2094 से*
9000+ cashless Garagesˇ

9000+ कैशलेस

गैरेजˇ
Overnight Car Repair Services ^

ओवरनाइट कार

रिपेयर सर्विसेज़
4.4 Customer Ratings ^

4.4

कस्टमर रेटिंग्स
होम / मोटर इंश्योरेंस / कार इंश्योरेंस / समाप्त हो चुकी कार इंश्योरेंस रिन्यू करें

समाप्त हो चुके कार इंश्योरेंस को ऑनलाइन रिन्यू करें

Expired Car Insurance Renewal

गंभीर परिणामों से बचने के लिए प्रत्येक पॉलिसीधारक को समाप्त हो चुकी कार इंश्योरेंस पॉलिसी को समय पर रिन्यू करना चाहिए. अगर आप समाप्त हो चुकी कार इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ कार चलाते हैं, तो न सिर्फ आप कानून का उल्लंघन करेंगे, बल्कि दुर्घटना की स्थिति में आपके पास कार के लिए इंश्योरेंस की सुरक्षा भी नहीं रहेगी. भारतीय सड़कों पर हर साल लगभग आधा मिलियन सड़क दुर्घटनाएं होती हैं जिसके परिणामस्वरूप वाहनों को बहुत अधिक नुकसान होता है. अगर आपके पास वैध कार इंश्योरेंस पॉलिसी नहीं है, और किसी अप्रत्याशित घटना के कारण आपको नुकसान पहुंचता है, तो आपको अपने वाहन के रिपेयर के लिए भारी खर्च स्वयं ही उठाने होंगे. इसके अलावा, अगर आप समाप्त हो चुकी कार इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यू नहीं करवाते हैं, तो आपको रिन्यूअल डिस्काउंट और नो क्लेम बोनस के लाभ से भी हाथ धोना पड़ सकता है. इसलिए, निर्बाध कवरेज और लाभों का आनंद लेने के लिए समय पर कार इंश्योरेंस को ऑनलाइन रिन्यू करवाना बुद्धिमानी की बात है.

एचडीएफसी एर्गो में हम कार इंश्योरेंस पॉलिसी के समय पर रिन्यूअल के महत्व को समझते हैं. इसलिए हम आपको समाप्त हो चुके कार इंश्योरेंस के लिए आसान और झंझट-मुक्त रिन्यूअल की सुविधा देकर आपकी इंश्योरेंस आवश्यकताओं की देखभाल करने में मदद करते हैं.

आपके समाप्त हो चुके कार इंश्योरेंस को रिन्यू करने के 3 कारण

अगर आप समय पर अपने कार इंश्योरेंस को रिन्यू करना भूल गए हैं, तो कोई बात नहीं, इन 3 कारणों से आपको पता चलेगा कि समाप्त हो चुके कार इंश्योरेंस को रिन्यू करने के क्या लाभ हैं.

Financial loss in case of accidents - Car insurance renewal
दुर्घटना होने पर फाइनेंशियल नुकसान
दुर्घटनाएं कभी भी और कहीं भी हो सकती हैं, और अगर आपके कार इंश्योरेंस की समय-सीमा समाप्त हो गई है, तो इस पर किए जाने वाले खर्च की राशि बहुत ज़्यादा हो सकती है. नुकसान की मरम्मत करने के लिए, आपको अपनी बचत में से भुगतान करना होगा और यह भुगतान इसलिए करना होगा क्योंकि आपका कार इंश्योरेंस पहले ही समाप्त हो चुका है
Loss of Insurance Protection - Car insurance renewal
लॉस ऑफ इंश्योरेंस प्रोटेक्शन
कार इंश्योरेंस पॉलिसी आपको व्यापक कवरेज प्रदान करती है, जो कार से संबंधित किसी भी एमरजेंसी के मामले में आपकी सुरक्षा कर सकती है. अगर आप अपनी इंश्योरेंस पॉलिसी को समाप्त होने देते हैं, तो आप इंश्योरेंस कवर से मिलने वाले लाभों को खो सकते हैं और आपको नई कार इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने से पहले मरम्मत के खर्चों का भुगतान अपनी जेब से करना पड़ सकता है.
Driving With Expired Insurance is Illegal -  Car insurance renewal
समाप्त हो चुके इंश्योरेंस के साथ ड्राइविंग करना अवैध है
मोटर वाहन अधिनियम के तहत मान्य कार इंश्योरेंस के बिना ड्राइविंग करना भारत में एक दण्डनीय अपराध है और ऐसा होने पर ₹ 2000 तक का जुर्माना या 3 महीने तक की जेल हो सकती है. आप बेवजह ही इस अवांछित परेशानी को अपने लिए आमंत्रित कर सकते हैं. इसलिए, कार इंश्योरेंस को रिन्यू करना बहुत ही ज़रूरी है.

क्या आप समाप्त हो चुकी वाहन इंश्योरेंस पॉलिसी को ऑनलाइन रिन्यू कर सकते हैं?

हां, आप कर सकते हैं. दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति में, अगर आप अपनी कार इंश्योरेंस पॉलिसी को समाप्त होने से पहले रिन्यू करना भूल जाते हैं, तो भी आप इस नुकसान की भरपाई कर सकते हैं. जानना चाहते हैं कि समाप्त हो चुके कार इंश्योरेंस को कैसे रिन्यू किया जाता है?? अगर आपका कार इंश्योरेंस समाप्त हो गया है और अब आप इसे रिन्यू करना चाहते हैं, तो अधिकांशतः दो प्रकार की स्थितियां आपके सामने आ सकती हैं-

ग्रेस पीरियड के भीतर रिन्यू करना
कार इंश्योरेंस रिन्यूअल के संबंध में ग्रेस पीरियड उस बफर अवधि को दर्शाता है, जो कार के मालिक को समाप्त हो चुकी इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यू करने के लिए प्रदान की जाती है. अधिकांश इंश्योरेंस कंपनियां ग्रेस पीरियड प्रदान करती हैं. यह 30 से 90 दिनों के बीच हो सकता है. ग्रेस पीरियड, कार इंश्योरेंस की समाप्ति के बाद रिन्यूअल का अंतिम मौका होता है.
ग्रेस पीरियड के बाद रिन्यू करना
ऐसी स्थिति भी हो सकती है जब आप ग्रेस पीरियड के दौरान भी समाप्त हो चुके कार इंश्योरेंस को रिन्यू नहीं करते हैं. ऐसे मामले में, आपकी पॉलिसी समाप्त हो जाती है. कार इंश्योरेंस का ग्रेस पीरियड समाप्त होने के बाद, पॉलिसी पर क्लेम नहीं किया जा सकता है. अब आपको पहले की तरह फिर से नई पॉलिसी खरीदनी होगी. अगर आपके पास कोई नो क्लेम बोनस जमा है, तो पॉलिसी समाप्त होने के 90 दिनों के भीतर पॉलिसी को रिन्यू न कराने पर यह भी शून्य हो जाता है. इसलिए, नई पॉलिसी खरीदने के दौरान, आप अपने NCB का उपयोग नहीं कर सकेंगे.

क्या होगा, अगर कार इंश्योरेंस समाप्त हो जाता है?

क्या होता है जब कार का मालिक कार इंश्योरेंस की अवधि या ग्रेस पीरियड समाप्त होने से पहले इसे रिन्यू नहीं करता है?? इसके परिणाम क्या होते हैं?? कार इंश्योरेंस पॉलिसी की अनुपस्थिति में आपको किन स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है, यह समझने के लिए नीचे दिए गए पॉइंट्स देखें-

  You can get into legal obligations

आप कानूनी समस्याओं में पड़ सकते हैं

भारत की सड़कों पर मोटर वाहन चलाने के लिए बुनियादी आवश्यकताओं में से एक इंश्योरेंस पॉलिसी है (कम से कम थर्ड पार्टी के लिए). अगर आपकी पॉलिसी समाप्त हो गई है, तो आप अब सड़कों पर वाहन चलाने के लिए कानूनी रूप से पात्र नहीं होंगे. अगर फिर भी आप वाहन चलाते हैं और ट्रैफिक पुलिस आपको पकड़ लेती है, तो आपको गंभीर कानूनी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, जिनमें जुर्माने के साथ-साथ कारावास की सज़ा शामिल हैं. इसलिए, यह आवश्यक है कि आप समाप्त हो चुके कार इंश्योरेंस को जल्द से जल्द रिन्यू करें

You could lose your hard-earned NCB

आप अभी तक जमा किए गए अपने NCB को खो सकते हैं

नो क्लेम बोनस आपको अपनी पॉलिसी के रिन्यूअल पर डिस्काउंट और ऑफर का लाभ उठाने की सुविधा देता है. यह तब जमा होता है जब आप पॉलिसी वर्ष के दौरान कोई क्लेम नहीं करते हैं. इतनी मेहनत से जमा किया गया यह बोनस समाप्त जाता है, जब आप समय पर या ग्रेस पीरियड के दौरान भी अपनी कार इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यू नहीं करते हैं

No policy=N o coverage

पॉलिसी नहीं = कवरेज नहीं

पॉलिसी नहीं होने का मतलब है कवरेज का नहीं होना. इसलिए, बेहतर यही है कि अगर आपके पास मान्य कार इंश्योरेंस पॉलिसी नहीं है, तो आप अपनी कार को बाहर ना निकालें. नहीं तो, अगर आप दुर्घटना के शिकार होते हैं और इसमें आपका खुद का नुकसान या थर्ड-पार्टी का कोई नुकसान होता है, तो मरम्मत के सभी खर्च आपको उठाने होंगे. क्योंकि आपके पास कोई पॉलिसी नहीं है, इसलिए आपको अपनी इंश्योरेंस कंपनी से कोई क्षतिपूर्ति और सहायता प्राप्त नहीं होगी

You’ll have to buy a new policy

आपको नई पॉलिसी खरीदनी पड़ेगी

अंत में, अगर आपका कार इंश्योरेंस समाप्त हो जाता है, तो आपको फिर से नई पॉलिसी खरीदनी होगी. इस बार, यह प्रोसेस काफी लंबा हो सकता है और इसमें समय लग सकता है. इंश्योरेंस प्रदाता वाहन का निरीक्षण भी कर सकता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि कंपनी पॉलिसी को अप्रूव करने से पहले आपकी कार की जांच-पड़ताल करना चाहेगी क्योंकि पॉलिसी को लंबे समय तक रिन्यू नहीं किया गया था. इसलिए, कार की स्थिति अच्छी है या नहीं, इस बात को कन्फर्म करने के लिए वह निरीक्षण कर सकती है. और इन सब के कारण पॉलिसी खरीदने का प्रोसेस धीमा हो जाएगा.

समाप्त हो चुकी पॉलिसी को रिन्यू करते समय कार इंश्योरेंस प्रीमियम को कैसे कम करें?

समाप्ति के बाद मोटर इंश्योरेंस का रिन्यूअल जल्द से जल्द किया जाना चाहिए. अगर आप ग्रेस पीरियड के भीतर ऐसा करते हैं, तो आपको प्रीमियम को कम करने के लिए अपने NCB और अन्य लाभों का उपयोग करने का मौका मिलता है. नीचे कुछ आसान लेकिन व्यावहारिक सुझाव दिए गए हैं जो आपको कार इंश्योरेंस प्रीमियम को कम करने में मदद कर सकते हैं-

1
1. NCB सहित प्रीमियम पर 50% की छूट
रिन्यूअल के समय, आप नो क्लेम बोनस (अगर कोई हो) चेक कर सकते हैं. जब आप पॉलिसी वर्ष में कोई क्लेम नहीं करते हैं, तो आपको अपनी पॉलिसी के रिन्यूअल पर NCB का लाभ मिलता है. यह आपको देय प्रीमियम पर 50% तक का बड़ा डिस्काउंट दिला सकता है. ग्रेस पीरियड के दौरान भी, आप जमा किए गए NCB का उपयोग कर सकते हैं. हालांकि, ग्रेस पीरियड के बाद जब पॉलिसी कैंसल हो जाती है, तब आप NCB का उपयोग नहीं कर सकते हैं.
2
एंटी-थेफ्ट डिवाइस आपको दोहरा लाभ दे सकते हैं
चोरी से सुरक्षित रखने के लिए कारों में एंटी-थेफ्ट डिवाइस इंस्टॉल किए जाते हैं. अगर आप अपनी कार में ये डिवाइस इंस्टॉल करते हैं, तो अधिकांश इंश्योरेंस कंपनियां देय प्रीमियम पर डिस्काउंट दे सकती हैं. इसलिए, एंटी-थेफ्ट डिवाइस आपको दोहरा लाभ प्रदान करता है, एक तरफ यह आपको सुरक्षा प्रदान करता है और दूसरी तरफ, यह आपके पैसे भी बचाता है.
3
उच्च डिडक्टिबल चुनना उपयोगी हो सकता है
इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यू करते समय, आप डिडक्टिबल प्रतिशत सहित कुछ निश्चित बदलाव कर सकते हैं. डिडक्टिबल एक राशि या क्लेम का वह प्रतिशत है जिसका भुगतान आपको कार मालिक के रूप में करना होता है. इसलिए, डिडक्टिबल जितना अधिक होगा, प्रीमियम उतना ही कम होगा. हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आप क्लेम करते हैं, तो आपकी जेब से होने वाला खर्च बढ़ जाएगा.

कार इंश्योरेंस की समाप्ति तिथि को ऑनलाइन कैसे चेक करें?

आप सोच रहे होंगे कि कार इंश्योरेंस की समाप्ति तिथि ऑनलाइन कैसे चेक करें. आपको जानकर खुशी होगी कि यह प्रोसेस बहुत आसान है. IRDAI ने IIB (इंश्योरेंस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो) नामक एक पोर्टल शुरू किया है. यह आपको 1 अप्रैल 2010 के बाद खरीदी गई पॉलिसी का विवरण प्रदान करता है.

• IIB के माध्यम से कार इंश्योरेंस की समाप्ति तिथि चेक करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें

चरण 1

IIB के पोर्टल पर जाएं और 'क्विक लिंक' पर क्लिक करें'

चरण 2

कार और मालिक के विवरण दर्ज करें. इंश्योरेंस का विवरण देखने के लिए सबमिट करें.

• वाहन (Vaahan) के माध्यम से कार इंश्योरेंस की समाप्ति तिथि चेक करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें

चरण 1

वाहन ई-सर्विसेज़ में लॉग-इन करें. 'अपने वाहन का विवरण जानें' पर क्लिक करें

चरण 2

कार के रजिस्ट्रेशन नंबर आदि जैसी पूछी गई जानकारी प्रदान करें

चरण 3

अब, 'वाहन खोजें' विकल्प पर क्लिक करें

चरण 4

आपकी कार इंश्योरेंस पॉलिसी की समाप्ति तिथि सहित सभी विवरण आपकी स्क्रीन पर होंगे

एचडीएफसी एर्गो के साथ अपने समाप्त हो चुके कार इंश्योरेंस को कैसे रिन्यू करें

हम आपके समय के महत्व को समझते हैं. इसीलिए आपको एचडीएफसी एर्गो के साथ अपने कार इंश्योरेंस को रिन्यू करवाना चाहिए, क्योंकि हम आपको आसान और परेशानी मुक्त प्रोसेस प्रदान करते हैं.

आपको बस इन आसान चरणों का पालन करना है:

  • Step 1- Visit HDFC ERGO car insurance page

    हमारी वेबसाइट पर जाएं

  • Step 2- Select Appropriate Category

    उपयुक्त कैटेगरी चुनें

  • Step 3- Verify Your Details

    अपनी दी हुई जानकारी को वेरिफाई करें

  • Step 4-  Select expired details to view quotes

    समाप्त हो चुकी पॉलिसी का विवरण चुनें

Did you know
पूरे भारत में हमारे 9000+ कैशलेस गैरेज के साथ, अब अपनी कार कोठीक करने के लिए कैश की चिंता करना हुई पुरानी बात!

अपनी समाप्त हो चुकी पॉलिसी के लिए कार इंश्योरेंस प्रीमियम की गणना करें

कार इंश्योरेंस प्रीमियम की गणना करना बहुत आसान और तेज़ है. आपको बस कार इंश्योरेंस प्रीमियम कैलकुलेटर नामक ऑनलाइन डिजिटल टूल की आवश्यकता है. अधिकांश इंश्योरेंस प्रदाता अपनी वेबसाइट पर एक मुफ्त प्रीमियम कैलकुलेटर प्रदान करते हैं. वेबसाइट में लॉग-इन करें और इसका उपयोग करने के लिए प्रीमियम कैलकुलेटर पर क्लिक करें. आपको बस कुछ जानकारी भरनी होगी और कैलकुलेटर आपको भुगतान योग्य प्रीमियम दिखाएगा.

क्या पॉलिसी को किसी अन्य इंश्योरेंस प्रदाता द्वारा रिन्यू करवाया जा सकता है?

• आप समाप्त हो चुकी कार इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यू करते समय इंश्योरेंस प्रदाता को बदल सकते हैं. नया इंश्योरेंस प्रदाता चुनते समय आपको बुनियादी रिसर्च करनी चाहिए. आप उनके क्लेम सेटलमेंट रेशियो, नेटवर्क गैरेज आदि को चेक कर सकते हैं. एचडीएफसी एर्गो का 100% का क्लेम सेटलमेंट रिकॉर्ड है.

• जब आपकी मौजूदा कार इंश्योरेंस पॉलिसी समाप्त होने वाली हो, तब भी आप कार इंश्योरेंस प्रदाता बदल सकते हैं. इसके अलावा, अगर मौजूदा इंश्योरेंस प्रदाता के साथ आपका क्लेम अनुभव अच्छा नहीं रहा हो, तब भी आप कवरेज अवधि के बीच में एक नई पॉलिसी खरीद सकते हैं.

समाप्त हो चुकी कार इंश्योरेंस पॉलिसी के ऑनलाइन रिन्यूअल में सेल्फ-इंस्पेक्शन

• जब आप समाप्त हो चुकी कार इंश्योरेंस को रिन्यू करवाते हैं, तो इंश्योरेंस प्रदाता एक सर्वेक्षक को आपकी लोकेशन पर भेजकर आपके वाहन को चेक करवाता है. उनकी रिपोर्ट के आधार पर, इंश्योरेंस प्रदाता आपके नए कार इंश्योरेंस कवरेज के लिए प्रीमियम की कीमत निर्धारित करता है. हालांकि, यह प्रक्रिया काफी लंबी हो सकती है. इसलिए, आप सेल्फ-इंस्पेक्शन का विकल्प चुन सकते हैं.

• कार इंश्योरेंस रिन्यूअल के दौरान सेल्फ इंस्पेक्शन प्रोसेस में, आपको अपने स्मार्टफोन का उपयोग करके वाहन का वीडियो बनाना होगा और इसे हमारे ऐप पर अपलोड करना होगा. हम वीडियो का मूल्यांकन करेंगे और नई कार इंश्योरेंस की कीमत के बारे में आपको सूचित करेंगे. अगर आप इससे संतुष्ट हैं, तो आप अपने नाम पर पॉलिसी खरीद सकते हैं.

अगर आप ब्रेक-इन अवधि के दौरान अपने कार इंश्योरेंस को रिन्यू नहीं कर पाते हैं, तो क्या करें?

अगर आपका ग्रेस पीरियड बीत गया है और अभी तक आपने अपने कार इंश्योरेंस को रिन्यू नहीं किया है, तो आपको समाप्त होने वाली पॉलिसी के स्थान पर एक नया कार इंश्योरेंस लेना होगा. अगर आपका कार इंश्योरेंस समाप्त हो गया है, तो आपको ये चीज़ें अवश्य करनी चाहिए -

1
अपने इंश्योरेंस प्रदाता से बात करें
कार इंश्योरेंस समाप्त होने के बाद आपको पहली चीज़ ये करनी चाहिए कि आप अपने कार इंश्योरेंस प्रदाता से संपर्क करें. पॉलिसी को रिन्यू करने की अपनी इच्छा व्यक्त करें. अगर उनकी पॉलिसी नियमावली अनुमति देती है, तो आप प्लान को तुरंत रिन्यू कर सकते हैं. अन्यथा, आपको नई कार इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदनी होगी.
2
पॉलिसी को तुरंत रिन्यू करें
अगर आपकी कार इंश्योरेंस पॉलिसी को अभी भी रिन्यू किया जा सकता है, तो देरी न करें और फटाफट उसे रिन्यू करें. इस ग्रेस पीरियड के समाप्त होने के बाद, आप हमेशा के लिए पॉलिसी को खो सकते हैं और आपके पास नए प्लान को खरीदने के अतिरिक्त कोई विकल्प नहीं होगा.
3
बिना इंश्योरेंस वाली कार न चलाएं
जब आपके पास मान्य कार इंश्योरेंस पॉलिसी न हो, तो अपनी कार को लेकर सड़क पर न निकलें. ऐसा इसलिए है क्योंकि बिना कार इंश्योरेंस प्लान के भारत की सड़कों पर कार चलाना गैरकानूनी है. साथ ही, इंश्योरेंस नहीं होने का मतलब है कवरेज का नहीं होना. इसलिए, अगर आप किसी दुर्घटना के शिकार होते हैं, तो आपकी कार इंश्योरेंस कंपनी आपकी मदद नहीं कर पाएगी.
4
बेहतर डील की तलाश करें
कार इंश्योरेंस प्लान समाप्त हो जाने और कैंसल हो जाने के बाद, आपको एक नया प्लान खरीदना होगा. लेकिन, आप इसे अपने लिए एक अवसर भी बना सकते हैं. क्योंकि आपको अपने वर्तमान प्लान पर फिर से विचार करने का मौका मिलता है और आप अपनी कार के लिए सर्वश्रेष्ठ प्लान प्राप्त कर सकते हैं.

कार इंश्योरेंस समाप्त होने के परिणाम क्या हैं?

अगर आपकी कार इंश्योरेंस पॉलिसी समाप्त हो गई है, तो आपको RTO की ओर से कानूनी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. समाप्त हो चुकी कार इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ ड्राइविंग करने पर आप पर ₹ 4000 तक जुर्माना लगाया जा सकता है. और तो और, आपको अपने वाहन के खुद के नुकसान और थर्ड पार्टी के नुकसान के लिए अपनी जेब से भी खर्चा करना पड़ सकता है. आपको बिना किसी रुकावट के कवरेज प्राप्त हो सके, इसलिए, समाप्त हो चुकी कार इंश्योरेंस को समय पर ऑनलाइन रिन्यू करना और लागू डिस्काउंट का लाभ भी उठाना बुद्धिमानी का काम है.

समाप्त हो चुकी पॉलिसी का नो क्लेम बोनस पर प्रभाव क्या होता है?

नो क्लेम बोनस एक बोनस/रिवॉर्ड है, जो कार मालिक को पॉलिसी वर्ष में कोई क्लेम न करने पर प्रदान किया जाता है. नो क्लेम बोनस का उपयोग आगामी पॉलिसी रिन्यूअल के समय डिस्काउंट प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है. जब कोई कार मालिक कार इंश्योरेंस को समय पर रिन्यू नहीं करता है, तो इसका प्रभाव उसके अब तक जमा किए गए NCB पर भी पड़ सकता है. ग्रेस पीरियड के दौरान, मालिक अभी भी NCB का इस्तेमाल कर सकता है या उसे सुरक्षित कर सकता है. लेकिन, समाप्ति के बाद जब पॉलिसी कैंसल हो जाती है, तो जमा NCB अमान्य हो जाता है.

अगर कार का मालिक रिन्यूअल अवधि के दौरान नई कार इंश्योरेंस पॉलिसी लेना चाहता है, तो भी जमा NCB प्रभावित नहीं होता है. क्योंकि NCB व्यक्ति को दिया जाता है ना कि कार या इंश्योरेंस पॉलिसी को, इसलिए इसका उपयोग नए कार इंश्योरेंस की खरीद पर भी डिस्काउंट पाने के लिए किया जा सकता है.

समाप्त हो चुकी कार इंश्योरेंस पॉलिसी के नुकसान

• कानूनी जटिलता - समाप्त हो चुकी कार इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ ड्राइविंग करना गैरकानूनी है, 1st बार पकड़े जाने पर आप पर ₹2000 तक का और 2nd बार पकड़े जाने पर ₹4000 तक जुर्माना लगाया जा सकता है.

• थर्ड पार्टी लायबिलिटी - अगर आप दुर्घटनावश अपने वाहन से किसी थर्ड पार्टी व्यक्ति या उनकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं और उस समय आपके पास वैध कार इंश्योरेंस पॉलिसी नहीं हैं, तो इस नुकसान का खर्च आपको अपनी जेब से उठाना होगा. साथ ही, आपको कानूनी कार्यवाही का भी सामना करना पड़ेगा.

• अपनी जेब से खर्च - समाप्त हो चुकी कार इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ, आपको आग, भूकंप, बाढ़, चोरी आदि जैसी किसी भी अप्रत्याशित घटनाओं के कारण वाहन को होने वाले नुकसान के लिए कवरेज नहीं मिलेगी.

• NCB लाभ - अगर आप कार इंश्योरेंस को समाप्त होने के 90 दिनों के भीतर रिन्यू नहीं करवाते हैं, तो आपको नो क्लेम बोनस लाभ नहीं मिलेंगे और इस प्रकार आप पॉलिसी रिन्यूअल पर छूट का लाभ नहीं उठा पाएंगे.

समाप्त हो चुकी कार इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यू करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

1. PAN कार्ड, आधार कार्ड या पासपोर्ट जैसे सरकारी ID प्रूफ

2. एड्रेस प्रूफ

3. ड्राइविंग लाइसेंस

4. वर्तमान फोटो

5. कार रजिस्ट्रेशन नंबर

6. कार इंश्योरेंस कार रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट 

7. प्रदूषण जांच प्रमाणपत्र 

8. पुरानी मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी का नंबर

9000+ cashless Garagesˇ Across India

लेटेस्ट समाप्त हो चुके कार इंश्योरेंस संबंधी ब्लॉग पढ़ें

Grace Period in Car Insurance & Its Importance

कार इंश्योरेंस में ग्रेस पीरियड और इसका महत्व

पूरा आर्टिकल देखें
19 अक्टूबर, 2023 को प्रकाशित
What is Self-Inspection for Expired Car Insurance Renewal?

समाप्त हो चुके कार इंश्योरेंस के रिन्यूअल के लिए सेल्फ-इंस्पेक्शन क्या है?

पूरा आर्टिकल देखें
20 अप्रैल, 2023 को प्रकाशित
How to renew expired car insurance?

समाप्त हो चुके कार इंश्योरेंस को रिन्यू कैसे करें?

पूरा आर्टिकल देखें
जून 22, 2020 को प्रकाशित
Here’s all you need to know about renewing your long-term car insurance

अपने लॉन्ग-टर्म कार इंश्योरेंस को रिन्यू करने के बारे में वो सबकुछ, जो आपको पता होना चाहिए

पूरा आर्टिकल देखें
23 सितंबर, 2021 को प्रकाशित
Why You Should Not Miss Your Car Insurance Renewal Date

आपको अपना कार इंश्योरेंस रिन्यूअल निर्धारित तिथि से पहले क्यों करवा लेना चाहिए

पूरा आर्टिकल देखें
20 फरवरी, 2019 को प्रकाशित
और ब्लॉग देखें

समाप्त हो चुके कार इंश्योरेंस के बारे में ऑनलाइन अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

नहीं, अगर आपकी कार इंश्योरेंस पॉलिसी पिछले वर्ष समाप्त हो गई है, तो आपको नो क्लेम बोनस (NCB) लाभ नहीं मिलेंगे. अगर आप कार इंश्योरेंस पॉलिसी के समाप्त होने के 90 दिनों के भीतर इसे रिन्यू नहीं करवाते हैं, तो आपका NCB समाप्त हो जाएगा, और आपको नो क्लेम बोनस का लाभ नहीं मिलेगा.

आप हमारी वेबसाइट पर अपनी कार इंश्योरेंस पॉलिसी की स्थिति चेक कर सकते हैं, बस होमपेज पर ड्रॉपडाउन मेनू से हमारे पॉलिसी टैब पर क्लिक करें. यहां, आपको बस अपना पॉलिसी नंबर या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और आपको अपनी कार इंश्योरेंस पॉलिसी की स्थिति पता चल जाएगी.

हां, आप समाप्त हो चुकी कार इंश्योरेंस को कुछ मिनटों के भीतर हमारी वेबसाइट से ऑनलाइन रिन्यू कर सकते हैं. आप नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या UPI के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं. पॉलिसी आपकी रजिस्टर्ड ईमेल ID पर ईमेल द्वारा भेज दी जाएगी या आपके व्हॉट्सऐप नंबर पर भेज दी जाएगी.

लेटेस्ट मोटर वाहन अधिनियम 2019 के अनुसार, अगर आप समाप्त हो चुकी कार इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ ड्राइव करते हैं, तो पहली बार पकड़े जाने पर ₹2,000 और दूसरी बार पकड़े जाने पर ₹4,000 का दंड लागू होगा.

समाप्त हो चुकी कार इंश्योरेंस के साथ ड्राइविंग करने से RTO आप पर ट्रैफिक ज़ुर्माना या चालान लगा सकता है. अगर आप कार इंश्योरेंस को इसकी समाप्ति से पहले रिन्यू नहीं करवाते हैं और इसके समाप्त हो जाने के बाद इसे फिर से रिन्यू करवाने की योजना बना रहे हैं, तो मोटर इंश्योरेंस कंपनी द्वारा आपके वाहन का दोबारा इंस्पेक्शन किया जाएगा. इसके अलावा, अगर आप कार इंश्योरेंस के समाप्त होने के 90 दिनों के भीतर इसे रिन्यू नहीं करते हैं, तो आप अपने NCB लाभ खो देंगे.

समाप्त हो चुकी कार इंश्योरेंस को एचडीएफसी एर्गो वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन रिन्यू किया जा सकता है. आपको बस हमारे कार इंश्योरेंस पेज पर जाकर, अपना वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा और फिर दिखाए गए चरणों का पालन करना होगा.

अगर आप कार इंश्योरेंस को इसकी समाप्ति तिथि के 90 दिनों के भीतर रिन्यू नहीं करते हैं, तो आप अपना पूरा संचित नो क्लेम बोनस खो देंगे. इसके अलावा, ट्रैफिक पुलिस आप पर समाप्त हो चुकी कार इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ ड्राइविंग करने के लिए ₹ 4000 तक का जुर्माना लगा सकती है.

हां, अगर आप समाप्त हो चुकी कार इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ ड्राइव करते हैं, तो RTO द्वारा आप पर दंड लगाया जाएगा. पहली बार पकड़े जाने पर दंड ₹ 2,000 है और दूसरी बार के लिए ₹4,000

अगर पॉलिसी की वैधता एक वर्ष है, तो समाप्त हो चुकी कार इंश्योरेंस का रिन्यूअल हर साल करवाया जाना चाहिए. जैसे कि स्टैंडअलोन ओन डैमेज इंश्योरेंस पॉलिसी एक वर्ष के बाद समाप्त हो जाती है.

जब हम कहते हैं कि पॉलिसी समाप्त हो गई है, तो इसका अर्थ यह है कि पॉलिसी एक विशिष्ट तिथि पर समाप्त हो गई है और पॉलिसीधारक उस उक्त अवधि तक कवरेज के लिए हकदार था. हालांकि, जब हम कहते हैं कि पॉलिसी लैप्स हो गई है, तो इसका मतलब है कि पॉलिसीधारक ने निर्धारित तिथि पर कार इंश्योरेंस को रिन्यू नहीं करवाया है और अब उन्हें कवर नहीं किया जाएगा.

अगर आप लैप्स कार इंश्योरेंस पॉलिसी को इसकी समाप्ति तिथि के बाद रिन्यू करते हैं, तो आपको ज़्यादा प्रीमियम का भुगतान करना होगा. पॉलिसी लैप्स होने के बाद, अगर आप 90 दिनों के भीतर इसे रिन्यू नहीं करते हैं, तो आपको नो-क्लेम बोनस नहीं मिलेगा. आप अन्य डिस्काउंट भी खो सकते हैं. इन दोनों बातों के परिणामस्वरूप आपका प्रीमियम बढ़ जाता है.

अवॉर्ड और सम्मान

सभी अवॉर्ड देखें