Buy Tata Car Insurance
MOTOR INSURANCE
Premium starting at Just ₹2094*

प्रीमियम शुरू

मात्र ₹2094 में*
9000+ Cashless Network Garages ^

9000+ कैशलेस

गैरेज का नेटवर्क**
Overnight Car Repair Services ^

ओवरनाइट कार

रिपेयर सर्विसेज़
4.4 Customer Ratings ^

4.4

कस्टमर रेटिंग्स
आपके कार इंश्योरेंस के लिए तुरंत कोटेशन

मैं एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस को 10pm से पहले मुझसे संपर्क करने के लिए अधिकृत करता/करती हूं. मैं समझता/समझती हूं कि यह सहमति मेरे NDNC रजिस्ट्रेशन को ओवरराइड करेगी.

Call Icon
सहायता चाहिए? हमारे एक्सपर्ट से 022-62426242 पर बात करें

टाटा कार इंश्योरेंस

Tata Car Insurance
फिलहाल 'वोकल फॉर लोकल' बहुत सुनने में आ रहा है, लेकिन भारतीय ऑटोमोटिव मार्केट हमेशा से टाटा मोटर जैसे घरेलू ब्रांड के प्रति प्रतिबद्ध रहा है.
पहले टाटा इंजीनियरिंग और लोकोमोटिव कंपनी लिमिटेड के नाम से जानी जाने वाली टाटा मोटर्स ने 1954 में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में प्रवेश किया. इसकी शुरुआत से अब तक इसने कमर्शियल वाहन निर्माता के रूप में लंबा सफर तय किया है. 1991 में, उपभोक्ताओं की बढ़ती मांग को देखते हुए, टाटा मोटर्स ने अपने पहले SUV, टाटा सिएरा की मदद से पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में कदम रखा. इसके बाद टाटा एस्टेट, टाटा सुमो और टाटा सफारी जैसे PV वाहनों की रेंज बाज़ार में आई.

अपनी सफलता के दिनों में, टाटा मोटर्स ने कई बार भारतीय ऑटोमोटिव इंडस्ट्री को नई चीज़ें दी हैं. 2007-2008 में, इस ब्रांड ने विश्व की सबसे सस्ती कार के रूप में टाटा नैनो पेश की, जिसका अनावरण विभिन्न ऑटो एक्सपो में किया गया था और इसने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा भी प्राप्त की. इसी तरह 2011 में, इसने जगुआर लैंड रोवर (JLR) के बिज़नेस को अधिग्रहित करके और JLR स्टेबल से रेंज रोवर इवोक जैसी कारों का निर्माण करके एक और माइलस्टोन प्राप्त कर लिया.

आज भी, टाटा मोटर बिज़नेस में बने रहने के लिए अपडेटेड स्टाइलिंग और सबसे बेहतरीन ऑटोमोबाइल जैसी विशेषताओं वाले मॉडल निकालती रहती है. हाल ही में टाटा एल्ट्रोज़ और टाटा नेक्सॉन में दी गई 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग की वजह से इस ऑटोमेकर ने पैसेंजर व्हीकल के बारे में लोगों के ख्याल को पूरी तरह से बदल दिया है, और सभी चीज़ों से ज़्यादा सुरक्षा पर बल दिया है.

और हमारा मानना है कि टाटा मोटर्स की तरफ़ से आरामदायक और सुरक्षित सफ़र के लिए इसे इतनी ही विश्वसनीय इंश्योरेंस पॉलिसी द्वारा इंश्योर्ड किया जाना चाहिए!

टाटा बेस्ट सेलिंग मॉडल

1
टाटा टियागो
टाटा टियागो भारत के इस ऑटोमेकर की बहुत ही किफ़ायती हैचबैक कार है. इसकी कीमत सिर्फ ₹4.85 लाख से शुरू होती है, और टियागो, अपनी 4-स्टार सुरक्षा रेटिंग और कई प्रीमियम फीचर के साथ आपके पैसे वसूल करवा देती है. यह कार बहुत कॉम्पैक्ट है, जिससे यह भारत की पतली सड़कों पर भी शान से चलने के लिए बिल्कुल सही है. भले ही यह कार छोटी है, लेकिन दो फ्रंटल एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा और EBD के साथ ABS और CSC के साथ सुरक्षा फीचर्स के मामले में आगे है.
2
टाटा एल्ट्रोज़
प्रीमियम सेगमेंट में एल्ट्रोज़ टाटा की एक और बेहतरीन हैचबैक कार है. इसका सुपर स्टाइलिश डिज़ाइन लोगों को मुड़कर देखने पर मजबूर करता है, और इस एल्ट्रोज़ में बेहतरीन फीचर हैं और 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग है, जिससे यह भारत की सबसे सुरक्षित कारों में से एक बन जाती है. यह कार ना केवल सुरक्षा के मामले में, बल्कि प्रदर्शन, आराम और टेक्नोलॉजी के मामले में भी अधिकांश वाहनों से बेहतर है. टाटा एल्ट्रोज़ में स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, पार्किंग असिस्टेंस, हाइट एडजस्टेबल सीट बेल्ट, 90-डिग्री डोर, प्रोजेक्टर हेडलैम्प और LED डे-टाइम रनिंग लाइट जैसे फीचर्स की भरमार है.
3
टाटा टिगोर
टाटा टिगोर टाटा टियागो की बड़ी बहन है. टियागो से बहुत कुछ अपनाते हुए, टिगोर को सेडान के रूप में इसीलिए बनाया गया था ताकि यह कस्टमर्स को बेहतर आराम और ज़्यादा लेग रूम प्रदान कर सके. कटिंग-एज डिज़ाइन, फीचर-रिच इन्फोटेनमेंट सिस्टम और मज़बूत इंजन परफ़ॉर्मेंस, ये सभी टिगोर को शहर और हाईवे के लिए एक बेहतरीन वाहन बनाते हैं. सभी संगीत प्रेमियों को इस कार में बेहतरीन अनुभव देने के लिए टाटा ने हार्मन कार्डन का 8-स्पीकर सराउंड साउंड सिस्टम प्रदान किया है.
4
टाटा नेक्सॉन
टाटा नेक्सॉन भारत की पहली 5-स्टार रेटेड कार है. टाटा की मिनी-SUV ने अपनी बिल्कुल अलग स्टाइलिंग और टेढ़ी-मेढ़ी सड़कों पर आसानी से चलने की क्षमता से अपनी एक ख़ास जगह बना ली है. कार की हाई ग्राउंड क्लियरेंस से आपको बेहतरीन ड्राइविंग पोज़ीशन और अधिकतम विजिबिलिटी मिलती है. नेक्सॉन में टर्बो-चार्ज्ड पेट्रोल इंजन और डीजल इंजन दिया गया है, जो शहर में ड्राइव के लिए पर्याप्त है और इसे लंबे हाईवे की ड्राइव में भी आराम से चलाया जा सकता है. थ्री-टोन इंटीरियर फिनिश, इलेक्ट्रिक सनरूफ, LED DRLs, स्टाइलिश सेंट्रल कंसोल और पूरा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर इस कार की कुछ ख़ास विशेषताओं में शामिल हैं.
5
टाटा हैरियर
टाटा की फुल-फ्लेज्ड SUV, हैरियर, बहुत आकर्षक कार है जो सड़क पर चलने के हिसाब से मज़बूत बनाई गई है. जब आराम की बात आती है, तो बहुत कम कारें हैरियर का मुक़ाबला कर पाती हैं. स्विचेबल ड्राइव मोड वाली हैरियर में मज़बूत KRYOTEC डीज़ल इंजन इसे बेहतरीन ऑफ-रोडिंग कार बनाता है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि यह कार आम सड़कों पर अच्छी नहीं चलेगी. डेडिकेटेड क्रूज़ कंट्रोल, आरामदायक सस्पेंशन और बड़े 17-इंच के टायर यह सुनिश्चित करते हैं कि हाईवे की आपकी लंबी ड्राइव भी आरामदायक रहे.

आपकी टाटा कार के लिए कार इंश्योरेंस की ज़रूरत क्यों है?


हमें यक़ीन है कि आप एक सुरक्षित और सावधानीपूर्ण ड्राइवर हैं. लेकिन आप भी यह बात मानेंगे कि पूरी सावधानियों और देख-भाल के बावजूद भी दुर्घटनाओं को टाला नहीं जा सकता. वह अचानक हो जाती हैं, और आपकी कार को स्थायी नुकसान पहुँचा देती हैं. ऐसी घटनाओं पर आपका ज़ोर नहीं है, फिर भी एक चीज़ है जो आप कर सकते हैं. आप कार इंश्योरेंस प्लान से अपने वाहन को सुरक्षित कर सकते हैं.

कार इंश्योरेंस आपकी टाटा कार के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह आपके और आपके वाहन के लिए अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता है. बस इतना ही नहीं. इस कार इंश्योरेंस को थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस भी कहा जाता है, जो विशेष रूप से - भारतीय सड़कों पर गाड़ी चलाने के लिए एक कानूनी आवश्यकता भी है. मोटर वाहन अधिनियम ने भारत में चलने वाले सभी वाहनों के लिए न्यूनतम थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कवर अनिवार्य किया है. इसलिए, अपनी टाटा कार को इंश्योर्ड रखना न केवल एक सही विकल्प है, बल्कि कार के स्वामित्व का एक अनिवार्य हिस्सा है.

यहां कुछ अन्य कारण दिए गए हैं जो बताते हैं कि कार इंश्योरेंस महत्वपूर्ण क्यों है:

It Reduces Your Liability

यह आपकी देयता को कम करता है

अगर कोई दुर्घटना हो जाती है, तो न केवल आपकी टाटा कार को बल्कि थर्ड-पार्टी व्यक्ति या प्रॉपर्टी को भी नुकसान पहुंच सकता है. परिणामस्वरूप आपके ऊपर थर्ड पार्टी देयताएं आ जाएंगी. और यहीं आपका थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस उपयोगी साबित होगा. दुर्घटना में, अन्य व्यक्ति द्वारा किए गए क्लेम को यह पॉलिसी कवर कर सकती है, जिससे आपका फाइनेंशियल बोझ कम हो जाएगा.

It Includes Cost of Damage

इसमें नुकसान की लागत शामिल है

दुर्घटनाएँ, प्राकृतिक आपदाएँ अचानक आ सकती हैं, या आपकी कार की चोरी भी अचानक हो सकती है. इन सभी की वजह से आपके ऊपर अचानक बड़ा खर्चा पड़ सकता है जिसे उठाने के लिए शायद आप तैयार ना हों. कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस पॉलिसी ऐसी स्थितियों में बहुत उपयोगी साबित होती है. इस प्रकार के संपूर्ण कवर में खराब पार्ट्स की मरम्मत या रिप्लेसमेंट की लागत, ब्रेकडाउन के लिए एमरजेंसी असिस्टेंस, और आपकी टाटा कार के मरम्मत की स्थिति में वैकल्पिक यात्राओं की लागत भी शामिल होती है.

It Puts Your Mind at Rest

इससे आपकी चिंताएं खत्म होंगी

अगर आप भारतीय सड़कों पर वाहन चलाने वाले नए ड्राइवर हैं, तो आपको कम से कम थर्ड पार्टी कवर के साथ इंश्योर्ड होना चाहिए. इससे आपको सड़क पर बिना भय के ड्राइविंग करने का आत्मविश्वास आएगा. और अगर आप एक अनुभवी ड्राइवर हैं, तो आप में पहले से ही आत्मविश्वास होगा और खुद को किसी भी प्रकार के आकस्मिक खतरे से बचाने के लिए इंश्योरेंस की अतिरिक्त सुरक्षा प्राप्त करके आप अपनी टाटा कार के साथ यात्रा को और भी आनंददायक बना सकते हैं.

टाटा कार इंश्योरेंस प्लान

अगर आपको ऑल-राउंड प्रोटेक्शन की तलाश है, लेकिन आपको यह पता नहीं है कि कौन सी पॉलिसी लेनी चाहिए, तो एचडीएफसी एर्गो का सिंगल ईयर कॉम्प्रिहेंसिव कवर आपकी तलाश खत्म करेगा. इस प्लान में आपकी कार के नुकसान के साथ-साथ थर्ड-पार्टी व्यक्ति या प्रॉपर्टी को होने वाले नुकसान के लिए कवर भी शामिल है. आप अतिरिक्त सुरक्षा के लिए अपनी पसंद के ऐड-ऑन से कवर को कस्टमाइज़ भी कर सकते हैं.

X
सभी प्रकार की सुरक्षा चाहने वाले कार प्रेमियों के लिए उपयुक्त यह प्लान निम्न को कवर करता है:

दुर्घटना

पर्सनल एक्सीडेंट कवर

प्राकृतिक आपदा

थर्ड-पार्टी लायबिलिटी

ऐड-ऑन का विकल्प

चोरी

और अधिक जानें

मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के तहत थर्ड-पार्टी कवर एक अनिवार्य कवर है. थर्ड-पार्टी कवर के तहत, हम आपको थर्ड-पार्टी को हुए नुकसान या चोट से उत्पन्न लायबिलिटीज़ से सुरक्षा के साथ पर्सनल एक्सीडेंट कवरेज प्रदान करते हैं. अगर आप कभी-कभी अपनी टाटा कार ड्राइव पर ले जाते हैं, तो इस बेसिक कवर को चुनना अच्छा रहेगा. इस तरह से, आप इंश्योर्ड न होने पर किसी भी पेनल्टी का भुगतान करने की दिक्कत से बच सकते हैं.

X
कभी-कभार कार का उपयोग करने वाले लोगों के लिए उपयुक्त यह प्लान निम्न को कवर करता है:

पर्सनल एक्सीडेंट कवर

थर्ड पार्टी की प्रॉपर्टी का नुकसान

थर्ड-पार्टी व्यक्ति को चोट

थर्ड-पार्टी कवर आपको अन्य लायबिलिटीज़ से बचाता है. लेकिन एक्सीडेंट में आपके फाइनेंशियल नुकसान को कौन संभालेगा? यहीं हमारा स्टैंडअलोन ओन डैमेज कवर आपकी ज़रूरतों में आपकी मदद करेगा. यह दुर्घटनाओं, प्राकृतिक आपदाओं, आग और चोरी की वजह से हुए आपकी कार के नुकसान की मरम्मत के खर्च को कवर करता है. अगर आप अतिरिक्त सुरक्षा का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आप अनिवार्य थर्ड-पार्टी कवर के अलावा इस वैकल्पिक कवर को चुन सकते हैं.

X
जिन लोगों के पास पहले से ही मान्य थर्ड-पार्टी कवर है, उनके लिए उपयुक्त, यह प्लान कवर करता है:

दुर्घटना

प्राकृतिक आपदा

आग

ऐड-ऑन का विकल्प

चोरी

अगर आपने अभी-अभी नई टाटा कार खरीदी है, तो हम आपके लिए उत्साहित हैं! ज़ाहिर है, आप भी अपनी नई कार को लेकर बहुत सावधानी बरत रहे होंगे. क्यों न आप नई कारों के हमारे कवर को चुनकर अपनी सुरक्षा बढ़ा लें? इस कवर में दुर्घटनाओं, प्राकृतिक आपदाओं और चोरी की वजह से आपकी कार को होने वाले नुकसान का 1-वर्ष का कवर शामिल है. यह आपकी टाटा कार की वजह से किसी थर्ड-पार्टी व्यक्ति या प्रॉपर्टी को हुए किसी भी नुकसान के लिए 3 वर्ष का कवर भी देता है.

X
जिन लोगों ने नई कार खरीदी है, उनके लिए उपयुक्त, यह प्लान कवर करता है:

दुर्घटना

प्राकृतिक आपदा

पर्सनल एक्सीडेंट

थर्ड-पार्टी लायबिलिटी

ऐड-ऑन का विकल्प

चोरी


टाटा कार इंश्योरेंस पॉलिसी में क्या शामिल है और क्या नहीं

Covered in Car insurance policy - fire explosion

आग व विस्फोट

आग या विस्फोट के कारण आपकी टाटा कार जल सकती है और इसमें नुकसान हो सकता है. लेकिन हम यह सुनिश्चित करेंगे कि इस तरह की परेशानी से आपके फाइनेंस को बिल्कुल दूर रखा जाए.

Covered in Car insurance policy - Calamities

प्राकृतिक आपदा

प्राकृतिक आपदाओं की वजह से आपकी कार को अप्रत्याशित रूप से क्षति पहुंच सकती है. लेकिन जब आपके पास टाटा कार इंश्योरेंस प्लान हो, तो आप निश्चिंत रह सकते हैं, क्योंकि ऐसी घटना आपके फाइनेंस को प्रभावित नहीं करेगी.

Covered in Car insurance policy - theft

चोरी

कार की चोरी बहुत भारी फाइनेंशियल नुकसान है. लेकिन हमारी इंश्योरेंस पॉलिसी से, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि अगर ऐसी दिक्कत खड़ी भी हो जाए, तो आपके फाइनेंस पर इसका कोई प्रभाव ना पड़े.

Covered in Car insurance policy - Accidents

दुर्घटनाएं

कार दुर्घटनाएं आपकी कार को काफी नुकसान पहुंचा सकती हैं. लेकिन नुकसान चाहे कितना भी बड़ा हो, हमारी टाटा कार इंश्योरेंस पॉलिसी इसकी देखभाल करेगी.

Covered in Car insurance policy - Personal accident

पर्सनल एक्सीडेंट

दुर्घटनाएं न केवल आपकी कार को नुकसान पहुंचाती हैं, बल्कि ये आपको भी चोट पहुंचा सकती हैं. टाटा कार इंश्योरेंस प्लान आपकी चोटों का भी खयाल रखता है. चोट लगने पर आपका इंश्योरेंस प्लान किसी भी मेडिकल ट्रीटमेंट में आए खर्च को भी कवर करता है.

Covered in Car insurance policy - third party liability

थर्ड-पार्टी लायबिलिटी

अगर आपकी कार से कोई दुर्घटना होती है, तो इसमें थर्ड पार्टी को भी नुकसान हो सकता है, चाहे वह कोई व्यक्ति हो या प्रॉपर्टी. ऐसे मामलों में, आपको उन देयताओं का भुगतान अपनी जेब से नहीं करना होगा क्योंकि हमारा कार इंश्योरेंस उन देयताओं के लिए आपको कवर करता है.


टाटा कार इंश्योरेंस ऐड-ऑन

आप निम्नलिखित ऐड-ऑन के साथ हमारे कार इंश्योरेंस द्वारा प्रदान की जाने वाली सुरक्षा को बढ़ा सकते हैं और अपनी टाटा कार के लिए कवर को कस्टमाइज़ कर सकते हैं.

Zero Depreciation Cover - Insurance for Vehicle
ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर
आपकी कार एक एसेट है, जो आसानी से डेप्रिशिएट करती है. इसलिए, आपकी कार को हुए नुकसान के क्लेम के मामले में, आपको मिलने वाली राशि में से डेप्रिसिएशन की कटौती की जा सकती है. हमारे ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर के साथ, आपको इस बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि यह ऐसी स्थिति में आपके फाइनेंस को सुरक्षित करता है.
अगर आप साफ-सुथरे रिकॉर्ड वाले एक सतर्क ड्राइवर हैं, तो आपको रिवॉर्ड तो मिलना ही चाहिए. हमारा नो क्लेम बोनस प्रोटेक्शन ऐड-ऑन यह सुनिश्चित करता है कि आपने इतने वर्षों के दौरान जो नो क्लेम बोनस (NCB) जमा किया है, वह सुरक्षित रहे और अगले स्लैब में ट्रांसफर हो जाए.
Emergency Assistance Cover - Car insurance claim
एमरजेंसी असिस्टेंस कवर
जब कोई एमरजेंसी आती है, तो आपके पास हमारे एमरजेंसी असिस्टेंस ऐड-ऑन के जैसा एक दोस्त होना चाहिए. यह कवर आपको रिफ्यूलिंग करने, टायर बदलने, टो करने, चाबी खो जाने और मैकेनिक बुलाने सहित कई अन्य समस्याओं के लिए 24x7 एमरजेंसी असिस्टेंस सर्विस प्रदान करता है.
अगर आपकी कार चोरी या इतनी क्षतिग्रस्त हो जाती है कि उसकी मरम्मत संभव नहीं है, तो उस स्थिति में यह वैकल्पिक ऐड-ऑन आपके बहुत काम आएगा. यह सुनिश्चित करता है कि कुल नुकसान के मामले में; इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते समय, आपके द्वारा भुगतान की गई रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन फीस सहित आपको अपनी कार के मूल बिल में दर्ज पूरी राशि मिले.
Engine and gearbox protector by best car insurance provider
इंजन और गियर बॉक्स प्रोटेक्टर
आपकी कार के इंजन की देखभाल केवल समय-समय पर ऑइल बदलने या फ्यूल फिल्टर को रिप्लेस करने तक ही सीमित नहीं है. आपको इसे फाइनेंशियल रूप से सुरक्षित करने की भी आवश्यकता है, जिसके लिए आप इस ऐड-ऑन की मदद ले सकते हैं. इंजन और गियरबॉक्स प्रोटेक्टर आपको कार के ज़रूरी पार्ट्स खराब होने पर इसके फाइनेंशियल बोझ से सुरक्षित रखता है.
दुर्घटनाओं या आपकी कार को हुए नुकसान के मामले में, आपको अस्थायी डाउनटाइम का सामना करना पड़ सकता है, जब आपको परिवहन के सार्वजनिक साधनों पर निर्भर होना पड़ सकता है. आपके परिवहन की आवश्यकताओं के आधार पर, यह महंगा भी हो सकता है. डाउनटाइम प्रोटेक्शन ऐड-ऑन आपको आपकी कार के ठीक होने तक आपके परिवहन खर्च के एवज़ में वैकल्पिक परिवहन या दैनिक फाइनेंशियल सहायता प्रदान करता है.

एचडीएफसी एर्गो की टाटा कार इंश्योरेंस आपकी पहली पसंद क्यों होनी चाहिए

Overnight Repair Service¯
ओवरनाइट रिपेयर सर्विस¯
हम आपकी सहायता के लिए 24x7 मौजूद हैं, और आपकी सेवा के लिए तत्पर हैं!
9000+ Cashless Garages
9000+ कैशलेस गैरेज**
पूरे देश में कैशलेस गैरेजों का हमारा विशाल नेटवर्क यह सुनिश्चित करता है कि आपको जहां भी ज़रूरत होगी, हम वहां उपलब्ध रहेंगे.
Premium Starting At Just ₹2094
प्रीमियम केवल ₹2094 से शुरू*
हमारे प्रीमियम इतने आकर्षक हैं कि आप इन्हें लेने से खुद को रोक नहीं पाएंगे.
Instant Policy & Zero Documentation
तुरंत पॉलिसी और शून्य डॉक्यूमेंटेशन
आपकी कार को सुरक्षित करना तेज़ और आसान है और इसमें कोई पेपरवर्क नहीं होता है.
Unlimited Claims°
अनलिमिटेड क्लेम°
एचडीएफसी एर्गो कार इंश्योरेंस खरीदने का एक और कारण चाहिए? हम अनलिमिटेड क्लेम भी प्रदान करते हैं!

अपना प्रीमियम जानें: थर्ड-पार्टी प्रीमियम बनाम ओन डैमेज प्रीमियम


थर्ड-पार्टी (TP) प्लान: दुर्घटना के मामले में, अगर आपकी टाटा कार से थर्ड पार्टी को कोई नुकसान होता है, तो आपको अप्रत्याशित रूप से लायबिलिटीज़ का सामना करना पड़ सकता है. थर्ड पार्टी (TP) प्लान आपको दुर्घटना से उत्पन्न होने वाली ऐसी फाइनेंशियल और कानूनी देयताओं से सुरक्षा प्रदान करता है. अपनी टाटा कार के लिए थर्ड पार्टी प्लान खरीदकर, आप जुर्माना भरने से बच सकते हैं और किसी भी थर्ड पार्टी क्लेम से अपने फाइनेंस को सुरक्षित रख सकते हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि यह पॉलिसी सभी के लिए काफी किफायती कीमत पर आती है. जानना चाहते हैं क्यों? क्योंकि IRDAI ने प्रत्येक वाहन की क्यूबिक क्षमता के आधार पर थर्ड पार्टी प्लान के लिए प्रीमियम को पहले से निर्धारित कर रखा है. इस वजह से थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस की कीमत क्यूबिक क्षमता के आधार पर एकसमान रहती है और यह सभी टाटा कार मालिकों के लिए किफायती होता है.


ओन डैमेज (OD) इंश्योरेंस: आपकी टाटा कार के लिए ओन डैमेज (OD) इंश्योरेंस वैकल्पिक है, लेकिन अत्यधिक लाभदायक है. अगर दुर्घटना के मामले में या भूकंप, आग या तूफान जैसी प्राकृतिक आपदाओं के कारण आपकी टाटा कार क्षतिग्रस्त हो जाती है, तो ऐसे नुकसान को ठीक करने में भारी खर्च हो सकता है. ओन डैमेज इंश्योरेंस इन खर्चों को कवर करता है.

थर्ड-पार्टी प्रीमियम के विपरीत, आपकी टाटा कार के ओन डैमेज इंश्योरेंस का प्रीमियम अलग-अलग होता है. जानना चाहते हैं क्यों? आइये हम बताते हैं . इन OD इंश्योरेंस प्रीमियम की गणना आपकी टाटा कार की आमतौर इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू (IDV), ज़ोन और क्यूबिक क्षमता के आधार पर की जाती है. इस प्रकार, आपका प्रीमियम आपकी कार की विशेषताओं और उस शहर पर निर्भर करता है, जहां आपकी कार रजिस्टर्ड है. आपके द्वारा चुने गए कवरेज के प्रकार से भी प्रीमियम प्रभावित होता है - चाहे बंडल्ड कवर हो या ऐड-ऑन के साथ स्टैंडअलोन ओन-डैमेज कवर हो. इसके अलावा, ध्यान रखें कि आपकी टाटा कार में कोई भी बदलाव होने पर प्रीमियम में उतार-चढ़ाव हो सकता है.

अपनी टाटा कार के इंश्योरेंस प्रीमियम की गणना आसानी से करें

आपकी टाटा कार के लिए कार इंश्योरेंस खरीदना आसान है. आपको बस कुछ आसान और तेज़ चरणों का पालन करना होगा. यहां देखें कि आपको क्या करना है.

Enter your Tata car’s registration number.

चरण 1

अपनी टाटा कार का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें.

Step 2 - Select policy cover- calculate car insurance premium

चरण 2

अपना पॉलिसी कवर* चुनें (अगर हम
आपकी टाटा कार का विवरण ऑटोमैटिक रूप से प्राप्त करने में असमर्थ हैं, तो हमें
few details of the car such as its make, model, variant,
registration year, and city).

 

Provide your previous policy and No Claims Bonus (NCB) status.

चरण 3

अपनी पिछली पॉलिसी प्रदान करें
और नो क्लेम बोनस (NCB) स्टेटस.

Get an instant quote for your Tata car.

चरण 4

अपनी टाटा कार के लिए तुरंत कोटेशन पाएं.

Scroll Right
Scroll Left

टाटा कार इंश्योरेंस को ऑनलाइन कैसे खरीदें/रिन्यू करें

आप एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट पर जाकर निम्नलिखित चरणों का पालन करते हुए आसानी से ऑनलाइन टाटा कार इंश्योरेंस खरीद सकते हैं:

1. एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट के होम पेज पर जाएं और कार इंश्योरेंस के आइकॉन पर क्लिक करें.

2.कार इंश्योरेंस पेज पर जाने के बाद, अपनी टाटा कार का रजिस्ट्रेशन नंबर, अपना मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस सहित अन्य जानकारी भरें.

3. कॉम्प्रिहेंसिव कवर, स्टैंडअलोन ओन डैमेज कवर या थर्ड पार्टी कवर में से प्लान चुनें. अगर आप कॉम्प्रिहेंसिव या ओन डैमेज प्लान का विकल्प चुनते हैं, तो आप ज़ीरो डेप्रिसिएशन, एमरजेंसी रोडसाइड असिस्टेंस आदि जैसे ऐड-ऑन कवर चुनकर कवरेज को बढ़ा सकते हैं.

4. प्लान चुनने के बाद, आप सबमिट बटन पर क्लिक करके कोटेशन देख सकते हैं.

5. ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से प्रीमियम की राशि का भुगतान करके प्रोसेस पूरा करें.

पॉलिसी के साथ कन्फर्मेशन मेल आपकी रजिस्टर्ड ईमेल ID पर भेज दी जाएगी.

टाटा कार इंश्योरेंस का क्लेम कैसे दर्ज करें

टाटा कार इंश्योरेंस में क्लेम दर्ज करने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना चाहिए:

• आकस्मिक/प्रॉपर्टी के नुकसान, शारीरिक चोट, चोरी और किसी बड़े नुकसान के मामले में नज़दीकी पुलिस स्टेशन में FIR करवाना अनिवार्य है. अगर बड़ा नुकसान हुआ है, तो दुर्घटना स्थल से वाहन हटाने से पहले दुर्घटना की सूचना दी जा सकती है ताकि बीमाकर्ता नुकसान के स्थान पर निरीक्षण की व्यवस्था कर सकें.

• हमारी वेबसाइट पर 9000+ कैशलेस गैरेज का हमारा विस्तृत नेटवर्क देखें.

• अपने वाहन को चला कर या खिंचवा कर नज़दीकी नेटवर्क गैरेज तक लाएं.

• हमारे सर्वेक्षक सभी नुकसान/क्षतियों का आकलन करेंगे.

• क्लेम फॉर्म भरें और फॉर्म में उल्लिखित संबंधित डॉक्यूमेंट प्रदान करें.

• क्लेम के प्रत्येक चरण पर आपको SMS/ईमेल के माध्यम से अद्यतित किया जाएगा.

• एक बार वाहन तैयार हो जाने के बाद, गैरेज को अनिवार्य डिडक्टिबल, डेप्रिसिएशन आदि का भुगतान करें अपने वाहन के साथ सैर पर निकल पड़ें. बकाया राशि का सीधे नेटवर्क गैरेज को हम भुगतान करेंगे.

• अपने तैयार रिकॉर्ड के लिए पूरे ब्रेकअप के साथ क्लेम कंप्यूटेशन शीट प्राप्त करें.

टाटा कार इंश्योरेंस क्लेम दर्ज करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

दुर्घटना के क्लेम

1. रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) की कॉपी

2. दुर्घटना के समय इंश्योर्ड वाहन चलाने वाले व्यक्ति के ड्राइवर लाइसेंस की कॉपी.

3. नज़दीकी पुलिस स्टेशन में दायर FIR की कॉपी. अगर दुर्घटना किसी विद्रोह, हड़ताल या दंगों की वजह से हुई है, तो FIR दर्ज करवाना अनिवार्य है.

4. गैरेज में होने वाली मरम्मत के खर्च का अनुमान

5. नो योर कस्टमर(KYC) डॉक्यूमेंट

चोरी होने पर क्लेम

1. RC बुक की कॉपी और आपके वाहन की ओरिजिनल चाबी.

2. पुलिस स्टेशन में फाइल की गई FIR के साथ-साथ फाइनल पुलिस रिपोर्ट

3. RTO ट्रांसफर पेपर

4. केवाईसी डॉक्यूमेंट

5. क्षतिपूर्ति और प्रस्थापन (Indemnity and Subrogation) लेटर

 

जहां भी जाएं हमें अपने पास पाएं

एचडीएफसी एर्गो कार इंश्योरेंस के साथ, आप सड़कों पर और नई राहों पर बेझिझक जाएं, क्योंकि हमारा कार इंश्योरेंस कवरेज आपकी टाटा कार को हर समय सुरक्षित रखेगा. आपकी टाटा कार के लिए बने हमारे इंश्योरेंस प्लान यह सुनिश्चित करते हैं कि आपको अपनी यात्रा के दौरान कोई भी चिंता करने की कोई ज़रूरत न पड़े, क्योंकि हमारे 9000+ विशेष कैशलेस गैरेज का नेटवर्क आपकी सेवा के लिए हमेशा मौजूद है. देश भर में फैले हुए ये कैशलेस गैरेज आपको एक्सपर्ट सहायता प्रदान करने के लिए बने हैं, फिर चाहें आप कहीं भी हों. अचानक आई एमरजेंसी में सहायता या मरम्मत के लिए अब आपको कैश में भुगतान करने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी.

एचडीएफसी एर्गो की कैशलेस गैरेज सुविधा के साथ, आप निश्चिंत रह सकते हैं कि आपकी टाटा कार के साथ हमेशा एक विश्वसनीय दोस्त आपके पास होगा, फिर चाहें आप कहीं भी हों, इसलिए कोई भी दिक्कत या एमरजेंसी में तुरंत, कहीं भी और किसी भी, आपको सहायता उपलब्ध होगी.

आपकी टाटा कार के लिए टॉप टिप्स

Tips For Cars Used Less Often
कम इस्तेमाल की जाने वाली कारों के लिए टिप्स
• अपनी कार को हफ्ते में कम से कम एक बार चलाएं; इससे आपके टायर पर फ्लैट स्पॉट नहीं बनेंगे.
• कार अगर उपयोग में नहीं है तो भी इंजन ऑयल डिग्रेड हो सकता है. इसलिए, आपको अपनी कार में लगभग हर 6 महीने में ऑयल बदल देना चाहिए.
• इंजन बेल्ट और रबर होस की स्थिति को नियमित रूप से चेक करें क्योंकि यह भी कुछ समय में डिग्रेड हो सकते हैं.
Tips for trips
यात्राओं के लिए टिप्स
• लंबी ड्राइव पर कार ले जाने से पहले इंजन कूलेंट लेवल को चेक करें. कूलेंट का स्तर कम होने से इंजन ज़्यादा गर्म हो सकता है.
• टायर की स्थिति को चेक करें. जब आप हाई स्पीड पर गाड़ी चला रहे हों तो असमान ट्रेड, उभार और किसी तरह की टायर संबंधी दिक्कतें बहुत महंगी पड़ सकतीं हैं.
• अपनी कार के लिए हमेशा अतिरिक्त फ्यूज़ तैयार रखें. अचानक भी आपको कभी ब्लोन फ्यूज़ बदलना पड़ सकता है.
Preventive Maintenance
प्रिवेंटिव रखरखाव
• टायर को समय-समय पर रोटेट करें. इससे यह सुनिश्चित होगा कि टायर समान रूप से घिसेंगे.
• नियमित रूप से अपना ट्रांसमिशन चेक करें. खराब ट्रांसमिशन को बदलने से बहुत खर्चा आ सकता है.
• अपने ब्रेक पैड की स्थिति पर नज़र रखें. पुराने ब्रेक पैड का उपयोग करने से आपके ब्रेकिंग सिस्टम को नुकसान पहुंच सकता है, जिससे आपके लिए ख़तरा बढ़ सकता है.
Daily Dos and Don’ts
हर दिन क्या करें और क्या न करें
• अगर आप टर्बोचार्ज इंजन चला रहे हैं, तो इंजन बंद करने से पहले कार को कुछ समय के लिए ऐसे ही छोड़ दें.
• गियर शिफ्टर पर अपना हाथ रखे रहना सही नहीं है.
• हमेशा यह सुनिश्चित करें कि आपकी कार का गियर उसकी स्पीड के अनुसार हो.

टाटा की लेटेस्ट न्यूज़

टाटा मोटर्स ने FY24-25 में 250 पेटेंट फाइल किए

टाटा मोटर्स ने FY24-25 में 250 पेटेंट और 148 डिज़ाइन एप्लीकेशन दाखिल किए हैं. ऑटोमोबाइल कंपनी आधुनिक टेक्नोलॉजी और पर्यावरण के अनुकूल समाधानों के साथ ऑटोमोटिव इनोवेशन पर काम कर रही है. फाइल किए गए रिकॉर्ड ब्रेकिंग पेटेंट से वाहन के प्रदर्शन और सुरक्षा को बढ़ाने के लिए कंपनी की योजना के बारे में संकेत मिलते हैं. ब्रांड ग्रीन, स्मार्ट और अधिक कनेक्टेड दुनिया बनाने का भी दावा करता है.
सोर्स: द इकोनोमिक टाइम्स

प्रकाशन तिथि: 25 अप्रैल, 2025

टाटा कर्व EV अब चार सप्ताह की प्रतीक्षा अवधि के साथ उपलब्ध है

डीलर सूत्रों के अनुसार, टाटा कर्व EV अब चार सप्ताह तक की प्रतीक्षा अवधि के साथ मिल रही है. टाटा शोरूम में लगातार स्टॉक आने के कारण, EV कस्टमर तक तेज़ी से पहुंच रही है. टाटा कर्व EV दो बैटरी विकल्पों के साथ कई वेरिएंट में उपलब्ध है: एंट्री-लेवल ट्रिम्स के लिए 40.5kWh पैक और प्रीमियम वेरिएंट के लिए 55 kWh पैक. फ्रंट व्हील्स पर 167-हॉर्सपावर मोटर की विशेषता के साथ, कर्व EV 8.6 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर/घंटे तक की गति पकड़ सकती है.

प्रकाशन की तिथि: 14 नवंबर, 2024

9000+ cashless Garagesˇ Across India

टाटा कार इंश्योरेंस पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न


आपकी टाटा कार इंश्योरेंस की कीमतें कई कारकों से प्रभावित होती हैं, जैसे:
1. आपकी टाटा कार की आयु
2. इंश्योरेंस डिक्लेयर्ड वैल्यू (IDV)
3. आपकी टाटा कार का मॉडल
4. आपका लोकेशन
5. आपकी टाटा कार के उपयोग में आने वाले फ्यूल का प्रकार
6. आपकी कार के साथ आने वाली सुरक्षा विशेषताएं
अपनी टाटा कार को सुरक्षित रखने के लिए और ज़रूरी मरम्मत, क्षति या अन्य घटनाओं की वजह से खुद पर आने वाली फाइनेंशियल लायबिलिटीज़ से खुद को सुरक्षित रखने के लिए, आप निम्नलिखित प्लान में से चुनाव कर सकते हैं.
a. थर्ड पार्टी कवर
b. स्टैंडअलोन ओन डैमेज कवर
c. सिंगल इयर कॉम्प्रिहेंसिव कवर
d. नई कारों के लिए कवर
इनमें से, थर्ड पार्टी कवर अनिवार्य है, जबकि अन्य वैकल्पिक हैं.

अवॉर्ड और सम्मान

Scroll Right
Scroll Left

अंतिम अपडेट: 2023-02-20

सभी अवॉर्ड देखें