टाटा कार इंश्योरेंस खरीदें
प्रीमियम केवल ₹2094 से शुरू*

प्रीमियम शुरू

मात्र ₹2094 में*
8000+ कैशलेस नेटवर्क गैरेज ^

8000+ कैशलेस

गैरेज का नेटवर्क**
ओवरनाइट कार रिपेयर सर्विसेज़ ^

ओवरनाइट कार

रिपेयर सर्विसेज़
4.4 कस्टमर रेटिंग्स ^

4.4

कस्टमर रेटिंग्स

टाटा कार इंश्योरेंस

टाटा कार इंश्योरेंस
फिलहाल 'वोकल फॉर लोकल' बहुत सुनने में आ रहा है, लेकिन भारतीय ऑटोमोटिव मार्केट हमेशा से टाटा मोटर जैसे घरेलू ब्रांड के प्रति प्रतिबद्ध रहा है.
पहले टाटा इंजीनियरिंग और लोकोमोटिव कंपनी लिमिटेड के नाम से जानी जाने वाली टाटा मोटर्स ने 1954 में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में प्रवेश किया. इसकी शुरुआत से अब तक इसने कमर्शियल वाहन निर्माता के रूप में लंबा सफर तय किया है. 1991 में, उपभोक्ताओं की बढ़ती मांग को देखते हुए, टाटा मोटर्स ने अपने पहले SUV, टाटा सिएरा की मदद से पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में कदम रखा. इसके बाद टाटा एस्टेट, टाटा सुमो और टाटा सफारी जैसे PV वाहनों की रेंज बाज़ार में आई.

अपनी सफलता के दिनों में, टाटा मोटर्स ने कई बार भारतीय ऑटोमोटिव इंडस्ट्री को नई चीज़ें दी हैं. 2007-2008 में, इस ब्रांड ने विश्व की सबसे सस्ती कार के रूप में टाटा नैनो पेश की, जिसका अनावरण विभिन्न ऑटो एक्सपो में किया गया था और इसने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा भी प्राप्त की. इसी तरह 2011 में, इसने जगुआर लैंड रोवर (JLR) के बिज़नेस को अधिग्रहित करके और JLR स्टेबल से रेंज रोवर इवोक जैसी कारों का निर्माण करके एक और माइलस्टोन प्राप्त कर लिया.

आज भी, टाटा मोटर बिज़नेस में बने रहने के लिए अपडेटेड स्टाइलिंग और सबसे बेहतरीन ऑटोमोबाइल जैसी विशेषताओं वाले मॉडल निकालती रहती है. हाल ही में टाटा एल्ट्रोज़ और टाटा नेक्सॉन में दी गई 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग की वजह से इस ऑटोमेकर ने पैसेंजर व्हीकल के बारे में लोगों के ख्याल को पूरी तरह से बदल दिया है, और सभी चीज़ों से ज़्यादा सुरक्षा पर बल दिया है.

और हमारा मानना है कि टाटा मोटर्स की तरफ़ से आरामदायक और सुरक्षित सफ़र के लिए इसे इतनी ही विश्वसनीय इंश्योरेंस पॉलिसी द्वारा इंश्योर्ड किया जाना चाहिए!

टाटा बेस्ट सेलिंग मॉडल

1
टाटा टियागो
टाटा टियागो भारत के इस ऑटोमेकर की बहुत ही किफ़ायती हैचबैक कार है. इसकी कीमत सिर्फ ₹4.85 लाख से शुरू होती है, और टियागो, अपनी 4-स्टार सुरक्षा रेटिंग और कई प्रीमियम फीचर के साथ आपके पैसे वसूल करवा देती है. यह कार बहुत कॉम्पैक्ट है, जिससे यह भारत की पतली सड़कों पर भी शान से चलने के लिए बिल्कुल सही है. भले ही यह कार छोटी है, लेकिन दो फ्रंटल एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा और EBD के साथ ABS और CSC के साथ सुरक्षा फीचर्स के मामले में आगे है.
2
टाटा एल्ट्रोज़
प्रीमियम सेगमेंट में एल्ट्रोज़ टाटा की एक और बेहतरीन हैचबैक कार है. इसका सुपर स्टाइलिश डिज़ाइन लोगों को मुड़कर देखने पर मजबूर करता है, और इस एल्ट्रोज़ में बेहतरीन फीचर हैं और 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग है, जिससे यह भारत की सबसे सुरक्षित कारों में से एक बन जाती है. यह कार ना केवल सुरक्षा के मामले में, बल्कि प्रदर्शन, आराम और टेक्नोलॉजी के मामले में भी अधिकांश वाहनों से बेहतर है. टाटा एल्ट्रोज़ में स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, पार्किंग असिस्टेंस, हाइट एडजस्टेबल सीट बेल्ट, 90-डिग्री डोर, प्रोजेक्टर हेडलैम्प और LED डे-टाइम रनिंग लाइट जैसे फीचर्स की भरमार है.
3
टाटा टिगोर
टाटा टिगोर टाटा टियागो की बड़ी बहन है. टियागो से बहुत कुछ अपनाते हुए, टिगोर को सेडान के रूप में इसीलिए बनाया गया था ताकि यह कस्टमर्स को बेहतर आराम और ज़्यादा लेग रूम प्रदान कर सके. कटिंग-एज डिज़ाइन, फीचर-रिच इन्फोटेनमेंट सिस्टम और मज़बूत इंजन परफ़ॉर्मेंस, ये सभी टिगोर को शहर और हाईवे के लिए एक बेहतरीन वाहन बनाते हैं. सभी संगीत प्रेमियों को इस कार में बेहतरीन अनुभव देने के लिए टाटा ने हार्मन कार्डन का 8-स्पीकर सराउंड साउंड सिस्टम प्रदान किया है.
4
टाटा नेक्सॉन
टाटा नेक्सॉन भारत की पहली 5-स्टार रेटेड कार है. टाटा की मिनी-SUV ने अपनी बिल्कुल अलग स्टाइलिंग और टेढ़ी-मेढ़ी सड़कों पर आसानी से चलने की क्षमता से अपनी एक ख़ास जगह बना ली है. कार की हाई ग्राउंड क्लियरेंस से आपको बेहतरीन ड्राइविंग पोज़ीशन और अधिकतम विजिबिलिटी मिलती है. नेक्सॉन में टर्बो-चार्ज्ड पेट्रोल इंजन और डीजल इंजन दिया गया है, जो शहर में ड्राइव के लिए पर्याप्त है और इसे लंबे हाईवे की ड्राइव में भी आराम से चलाया जा सकता है. थ्री-टोन इंटीरियर फिनिश, इलेक्ट्रिक सनरूफ, LED DRLs, स्टाइलिश सेंट्रल कंसोल और पूरा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर इस कार की कुछ ख़ास विशेषताओं में शामिल हैं.
5
टाटा हैरियर
टाटा की फुल-फ्लेज्ड SUV, हैरियर, बहुत आकर्षक कार है जो सड़क पर चलने के हिसाब से मज़बूत बनाई गई है. जब आराम की बात आती है, तो बहुत कम कारें हैरियर का मुक़ाबला कर पाती हैं. स्विचेबल ड्राइव मोड वाली हैरियर में मज़बूत KRYOTEC डीज़ल इंजन इसे बेहतरीन ऑफ-रोडिंग कार बनाता है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि यह कार आम सड़कों पर अच्छी नहीं चलेगी. डेडिकेटेड क्रूज़ कंट्रोल, आरामदायक सस्पेंशन और बड़े 17-इंच के टायर यह सुनिश्चित करते हैं कि हाईवे की आपकी लंबी ड्राइव भी आरामदायक रहे.

आपकी टाटा कार के लिए कार इंश्योरेंस की ज़रूरत क्यों है?


हमें यक़ीन है कि आप एक सुरक्षित और सावधानीपूर्ण ड्राइवर हैं. लेकिन आप भी यह बात मानेंगे कि पूरी सावधानियों और देख-भाल के बावजूद भी दुर्घटनाओं को टाला नहीं जा सकता. वह अचानक हो जाती हैं, और आपकी कार को स्थायी नुकसान पहुँचा देती हैं. ऐसी घटनाओं पर आपका ज़ोर नहीं है, फिर भी एक चीज़ है जो आप कर सकते हैं. आप कार इंश्योरेंस प्लान से अपने वाहन को सुरक्षित कर सकते हैं.

कार इंश्योरेंस आपकी टाटा कार के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह आपको और आपके वाहन को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता है. और यही नहीं. थर्ड पार्टी इंश्योरेंस, एक ऐसा कार इंश्योरेंस है जो भारतीय सड़कों पर गाड़ी चलाने के लिए कानूनी तौर पर अनिवार्य है. मोटर वाहन अधिनियम के तहत भारत में चल रहे सभी वाहनों के लिए एक थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कवर होना अनिवार्य है. इसलिए, अपनी टाटा कार को इंश्योर्ड रखना केवल एक विकल्प ही नहीं है, बल्कि कार के स्वामित्व के साथ आने वाली एक अनिवार्य ज़िम्मेदारी भी है.

यहां कुछ अन्य कारण दिए गए हैं जो बताते हैं कि कार इंश्योरेंस महत्वपूर्ण क्यों है:

यह आपकी देयता को कम करता है

यह आपकी देयता को कम करता है

अगर कोई दुर्घटना हो जाती है, तो न केवल आपकी टाटा कार को बल्कि थर्ड-पार्टी व्यक्ति या प्रॉपर्टी को भी नुकसान पहुंच सकता है. परिणामस्वरूप आपके ऊपर थर्ड पार्टी देयताएं आ जाएंगी. और यहीं आपका थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस उपयोगी साबित होगा. दुर्घटना में, अन्य व्यक्ति द्वारा किए गए क्लेम को यह पॉलिसी कवर कर सकती है, जिससे आपका फाइनेंशियल बोझ कम हो जाएगा.

इसमें नुकसान की लागत शामिल है

इसमें नुकसान की लागत शामिल है

दुर्घटनाएँ, प्राकृतिक आपदाएँ अचानक आ सकती हैं, या आपकी कार की चोरी भी अचानक हो सकती है. इन सभी की वजह से आपके ऊपर अचानक बड़ा खर्चा पड़ सकता है जिसे उठाने के लिए शायद आप तैयार ना हों. कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस पॉलिसी ऐसी स्थितियों में बहुत उपयोगी साबित होती है. इस प्रकार के संपूर्ण कवर में खराब पार्ट्स की मरम्मत या रिप्लेसमेंट की लागत, ब्रेकडाउन के लिए एमरजेंसी असिस्टेंस, और आपकी टाटा कार के मरम्मत की स्थिति में वैकल्पिक यात्राओं की लागत भी शामिल होती है.

इससे आपकी चिंताएं खत्म होंगी

इससे आपकी चिंताएं खत्म होंगी

अगर आप भारतीय सड़कों पर वाहन चलाने वाले नए ड्राइवर हैं, तो आपको कम से कम थर्ड पार्टी कवर के साथ इंश्योर्ड होना चाहिए. इससे आपको सड़क पर बिना भय के ड्राइविंग करने का आत्मविश्वास आएगा. और अगर आप एक अनुभवी ड्राइवर हैं, तो आप में पहले से ही आत्मविश्वास होगा और खुद को किसी भी प्रकार के आकस्मिक खतरे से बचाने के लिए इंश्योरेंस की अतिरिक्त सुरक्षा प्राप्त करके आप अपनी टाटा कार के साथ यात्रा को और भी आनंददायक बना सकते हैं.

टाटा कार इंश्योरेंस प्लान

अगर आपको ऑल-राउंड प्रोटेक्शन की तलाश है, लेकिन आपको यह पता नहीं है कि कौन सी पॉलिसी लेनी चाहिए, तो एचडीएफसी एर्गो का सिंगल ईयर कॉम्प्रिहेंसिव कवर आपकी तलाश खत्म करेगा. इस प्लान में आपकी कार के नुकसान के साथ-साथ थर्ड-पार्टी व्यक्ति या प्रॉपर्टी को होने वाले नुकसान के लिए कवर भी शामिल है. आप अतिरिक्त सुरक्षा के लिए अपनी पसंद के ऐड-ऑन से कवर को कस्टमाइज़ भी कर सकते हैं.

X
सभी प्रकार की सुरक्षा चाहने वाले कार प्रेमियों के लिए उपयुक्त यह प्लान निम्न को कवर करता है:

दुर्घटना

पर्सनल एक्सीडेंट कवर

प्राकृतिक आपदा

थर्ड-पार्टी लायबिलिटी

ऐड-ऑन का विकल्प

चोरी

और अधिक जानें

मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के तहत थर्ड-पार्टी कवर एक अनिवार्य कवर है. थर्ड-पार्टी कवर के तहत, हम आपको थर्ड-पार्टी को हुए नुकसान या चोट से उत्पन्न देयताओं से सुरक्षा के साथ-साथ पर्सनल एक्सीडेंट कवरेज भी प्रदान करते हैं. अगर आप कभी-कभी ही अपनी टाटा कार को ड्राइव पर ले जाते हैं, तो इस बेसिक कवर को चुनना अच्छा रहेगा. इस कवर के साथ, आप इंश्योर्ड न होने पर लगने वाली किसी भी पेनल्टी का भुगतान करने से बच सकते हैं.

X
कभी-कभार कार का उपयोग करने वाले लोगों के लिए उपयुक्त यह प्लान निम्न को कवर करता है:

पर्सनल एक्सीडेंट कवर

थर्ड पार्टी की प्रॉपर्टी का नुकसान

थर्ड-पार्टी व्यक्ति को चोट

थर्ड-पार्टी कवर आपको अन्य लायबिलिटीज़ से बचाता है. लेकिन एक्सीडेंट में आपके फाइनेंशियल नुकसान को कौन संभालेगा? यहीं हमारा स्टैंडअलोन ओन डैमेज कवर आपकी ज़रूरतों में आपकी मदद करेगा. यह दुर्घटनाओं, प्राकृतिक आपदाओं, आग और चोरी की वजह से हुए आपकी कार के नुकसान की मरम्मत के खर्च को कवर करता है. अगर आप अतिरिक्त सुरक्षा का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आप अनिवार्य थर्ड-पार्टी कवर के अलावा इस वैकल्पिक कवर को चुन सकते हैं.

X
जिन लोगों के पास पहले से ही मान्य थर्ड-पार्टी कवर है, उनके लिए उपयुक्त, यह प्लान कवर करता है:

दुर्घटना

प्राकृतिक आपदा

आग

ऐड-ऑन का विकल्प

चोरी

अगर आपने अभी-अभी नई टाटा कार खरीदी है, तो हम आपके लिए उत्साहित हैं! ज़ाहिर है, आप भी अपनी नई कार को लेकर बहुत सावधानी बरत रहे होंगे. क्यों न आप नई कारों के हमारे कवर को चुनकर अपनी सुरक्षा बढ़ा लें? इस कवर में दुर्घटनाओं, प्राकृतिक आपदाओं और चोरी की वजह से आपकी कार को होने वाले नुकसान का 1-वर्ष का कवर शामिल है. यह आपकी टाटा कार की वजह से किसी थर्ड-पार्टी व्यक्ति या प्रॉपर्टी को हुए किसी भी नुकसान के लिए 3 वर्ष का कवर भी देता है.

X
जिन लोगों ने नई कार खरीदी है, उनके लिए उपयुक्त, यह प्लान कवर करता है:

दुर्घटना

प्राकृतिक आपदा

पर्सनल एक्सीडेंट

थर्ड-पार्टी लायबिलिटी

ऐड-ऑन का विकल्प

चोरी


टाटा कार इंश्योरेंस पॉलिसी में क्या शामिल है और क्या नहीं

कार इंश्योरेंस पॉलिसी में कवर किया जाता है - आग से विस्फोट

आग व विस्फोट

आग या विस्फोट के कारण आपकी टाटा कार जल सकती है और इसमें नुकसान हो सकता है. लेकिन हम यह सुनिश्चित करेंगे कि इस तरह की परेशानी से आपके फाइनेंस को बिल्कुल दूर रखा जाए.

कार इंश्योरेंस पॉलिसी में कवर किया जाता है - आपदाएं

प्राकृतिक आपदा

प्राकृतिक आपदाओं की वजह से आपकी कार को अप्रत्याशित रूप से क्षति पहुंच सकती है. लेकिन जब आपके पास टाटा कार इंश्योरेंस प्लान हो, तो आप निश्चिंत रह सकते हैं, क्योंकि ऐसी घटना आपके फाइनेंस को प्रभावित नहीं करेगी.

कार इंश्योरेंस पॉलिसी में कवर किया जाता है - चोरी

चोरी

कार की चोरी बहुत भारी फाइनेंशियल नुकसान है. लेकिन हमारी इंश्योरेंस पॉलिसी से, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि अगर ऐसी दिक्कत खड़ी भी हो जाए, तो आपके फाइनेंस पर इसका कोई प्रभाव ना पड़े.

कार इंश्योरेंस पॉलिसी में कवर किया जाता है - एक्सीडेंट

दुर्घटनाएं

कार दुर्घटनाएं आपकी कार को काफी नुकसान पहुंचा सकती हैं. लेकिन नुकसान चाहे कितना भी बड़ा हो, हमारी टाटा कार इंश्योरेंस पॉलिसी इसकी देखभाल करेगी.

कार इंश्योरेंस पॉलिसी में कवर किया जाता है - व्यक्तिगत दुर्घटना

पर्सनल एक्सीडेंट

दुर्घटनाएं न केवल आपकी कार को नुकसान पहुंचाती हैं, बल्कि ये आपको भी चोट पहुंचा सकती हैं. टाटा कार इंश्योरेंस प्लान आपकी चोटों का भी खयाल रखता है. चोट लगने पर आपका इंश्योरेंस प्लान किसी भी मेडिकल ट्रीटमेंट में आए खर्च को भी कवर करता है.

कार इंश्योरेंस पॉलिसी में कवर किया जाता है - थर्ड पार्टी लायबिलिटी

थर्ड-पार्टी लायबिलिटी

अगर आपकी कार से कोई दुर्घटना होती है, तो इसमें थर्ड पार्टी को भी नुकसान हो सकता है, चाहे वह कोई व्यक्ति हो या प्रॉपर्टी. ऐसे मामलों में, आपको उन देयताओं का भुगतान अपनी जेब से नहीं करना होगा क्योंकि हमारा कार इंश्योरेंस उन देयताओं के लिए आपको कवर करता है.


टाटा कार इंश्योरेंस ऐड-ऑन

आप निम्नलिखित ऐड-ऑन के साथ हमारे कार इंश्योरेंस द्वारा प्रदान की जाने वाली सुरक्षा को बढ़ा सकते हैं और अपनी टाटा कार के लिए कवर को कस्टमाइज़ कर सकते हैं.

ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर - वाहन के लिए इंश्योरेंस
ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर
आपकी कार एक एसेट है, जो आसानी से डेप्रिशिएट करती है. इसलिए, आपकी कार को हुए नुकसान के क्लेम के मामले में, आपको मिलने वाली राशि में से डेप्रिसिएशन की कटौती की जा सकती है. हमारे ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर के साथ, आपको इस बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि यह ऐसी स्थिति में आपके फाइनेंस को सुरक्षित करता है.
अगर आप साफ-सुथरे रिकॉर्ड वाले एक सतर्क ड्राइवर हैं, तो आपको रिवॉर्ड तो मिलना ही चाहिए. हमारा नो क्लेम बोनस प्रोटेक्शन ऐड-ऑन यह सुनिश्चित करता है कि आपने इतने वर्षों के दौरान जो नो क्लेम बोनस (NCB) जमा किया है, वह सुरक्षित रहे और अगले स्लैब में ट्रांसफर हो जाए.
इमरजेंसी असिस्टेंस कवर- कार इंश्योरेंस क्लेम
एमरजेंसी असिस्टेंस कवर
जब कोई एमरजेंसी आती है, तो आपके पास हमारे एमरजेंसी असिस्टेंस ऐड-ऑन के जैसा एक दोस्त होना चाहिए. यह कवर आपको रिफ्यूलिंग करने, टायर बदलने, टो करने, चाबी खो जाने और मैकेनिक बुलाने सहित कई अन्य समस्याओं के लिए 24x7 एमरजेंसी असिस्टेंस सर्विस प्रदान करता है.
अगर आपकी कार चोरी या इतनी क्षतिग्रस्त हो जाती है कि उसकी मरम्मत संभव नहीं है, तो उस स्थिति में यह वैकल्पिक ऐड-ऑन आपके बहुत काम आएगा. यह सुनिश्चित करता है कि कुल नुकसान के मामले में; इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते समय, आपके द्वारा भुगतान की गई रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन फीस सहित आपको अपनी कार के मूल बिल में दर्ज पूरी राशि मिले.
सर्वश्रेष्ठ कार इंश्योरेंस प्रदाता द्वारा इंजन और गियर बॉक्स प्रोटेक्टर
इंजन और गियर बॉक्स प्रोटेक्टर
आपकी कार के इंजन की देखभाल केवल समय-समय पर ऑइल बदलने या फ्यूल फिल्टर को रिप्लेस करने तक ही सीमित नहीं है. आपको इसे फाइनेंशियल रूप से सुरक्षित करने की भी आवश्यकता है, जिसके लिए आप इस ऐड-ऑन की मदद ले सकते हैं. इंजन और गियरबॉक्स प्रोटेक्टर आपको कार के ज़रूरी पार्ट्स खराब होने पर इसके फाइनेंशियल बोझ से सुरक्षित रखता है.
दुर्घटनाओं या आपकी कार को हुए नुकसान के मामले में, आपको अस्थायी डाउनटाइम का सामना करना पड़ सकता है, जब आपको परिवहन के सार्वजनिक साधनों पर निर्भर होना पड़ सकता है. आपके परिवहन की आवश्यकताओं के आधार पर, यह महंगा भी हो सकता है. डाउनटाइम प्रोटेक्शन ऐड-ऑन आपको आपकी कार के ठीक होने तक आपके परिवहन खर्च के एवज़ में वैकल्पिक परिवहन या दैनिक फाइनेंशियल सहायता प्रदान करता है.

एचडीएफसी एर्गो की टाटा कार इंश्योरेंस आपकी पहली पसंद क्यों होनी चाहिए

ओवरनाइट रिपेयर सर्विस
ओवरनाइट रिपेयर सर्विस¯
हम आपकी सहायता के लिए 24x7 मौजूद हैं, और आपकी सेवा के लिए तत्पर हैं!
8000+ कैशलेस गैरेज
8000+ कैशलेस गैरेज**
पूरे देश में कैशलेस गैरेजों का हमारा विशाल नेटवर्क यह सुनिश्चित करता है कि आपको जहां भी ज़रूरत होगी, हम वहां उपलब्ध रहेंगे.
प्रीमियम केवल ₹2094 से शुरू
प्रीमियम केवल ₹2094 से शुरू*
हमारे प्रीमियम इतने आकर्षक हैं कि आप इन्हें लेने से खुद को रोक नहीं पाएंगे.
तुरंत पॉलिसी और शून्य डॉक्यूमेंटेशन
तुरंत पॉलिसी और शून्य डॉक्यूमेंटेशन
आपकी कार को सुरक्षित करना तेज़ और आसान है और इसमें कोई पेपरवर्क नहीं होता है.
अनलिमिटेड क्लेम°
अनलिमिटेड क्लेम°
एचडीएफसी एर्गो कार इंश्योरेंस खरीदने का एक और कारण चाहिए? हम अनलिमिटेड क्लेम भी प्रदान करते हैं!

अपना प्रीमियम जानें: थर्ड-पार्टी प्रीमियम बनाम ओन डैमेज प्रीमियम


थर्ड-पार्टी (TP) प्लान: दुर्घटना के मामले में, अगर आपकी टाटा कार थर्ड पार्टी को कोई नुकसान पहुंचाती है, तो आपको अप्रत्याशित देयताओं का सामना करना पड़ सकता है. थर्ड पार्टी (TP) प्लान आपको दुर्घटना से उत्पन्न होने वाली ऐसी फाइनेंशियल और कानूनी देयताओं से सुरक्षा प्रदान करता है. अपनी टाटा कार के लिए थर्ड पार्टी प्लान खरीदकर, आप जुर्माना भरने से बच सकते हैं और किसी भी थर्ड पार्टी क्लेम से अपने फाइनेंस को सुरक्षित रख सकते हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि यह पॉलिसी सभी के लिए काफी किफायती कीमत पर आती है. जानना चाहते हैं क्यों?? क्योंकि IRDAI ने प्रत्येक वाहन की क्यूबिक क्षमता के आधार पर थर्ड पार्टी प्लान के लिए प्रीमियम को पहले से निर्धारित कर रखा है. इस वजह से थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस की कीमत क्यूबिक क्षमता के आधार पर एकसमान रहती है और यह सभी टाटा कार मालिकों के लिए किफायती होता है.


ओन डैमेज (OD) इंश्योरेंस: आपकी टाटा कार के लिए ओन डैमेज (OD) इंश्योरेंस वैकल्पिक, लेकिन बहुत ज़्यादा लाभदायक है. अगर दुर्घटना या भूकंप, आग या तूफान जैसी प्राकृतिक आपदाओं की वजह से आपकी टाटा कार क्षतिग्रस्त हो जाती है, तो ऐसे नुकसान को सही करने में भारी खर्च हो सकता है. ओन डैमेज इंश्योरेंस इन खर्चों को कवर करता है.

थर्ड-पार्टी प्रीमियम के विपरीत, आपकी टाटा कार के ओन डैमेज इंश्योरेंस का प्रीमियम अलग-अलग चीज़ों पर आधारित होता है. क्या आप इसकी वजह सोच रहे हैं? हम समझाते हैं. आपकी टाटा कार के लिए ओन डैमेज इंश्योरेंस प्रीमियम की गणना आमतौर पर इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू (IDV), ज़ोन और क्यूबिक क्षमता के आधार पर की जाती है. इस तरह से, आपका प्रीमियम आपकी कार की स्पेसिफिकेशन और उस शहर पर भी निर्भर करता है, जहां आपकी कार रजिस्टर्ड है. यह प्रीमियम आपके चुने गए कवरेज के प्रकार से भी प्रभावित होता है - जो बंडल्ड कवर या स्टैंडअलोन ओन-डैमेज कवर को ऐड-ऑन के साथ बढ़ाए जाने पर निर्भर करता है. इसके अलावा, ध्यान रखें कि आपकी टाटा कार में किसी भी मॉडिफिकेशन की वजह से प्रीमियम में बदलाव हो सकता है.

अपनी टाटा कार के इंश्योरेंस प्रीमियम की गणना आसानी से करें

आपकी टाटा कार के लिए कार इंश्योरेंस खरीदना आसान है. आपको बस कुछ आसान और तेज़ चरणों का पालन करना होगा. यहां देखें कि आपको क्या करना है.

अपनी टाटा कार का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें.

चरण 1

अपनी टाटा कार का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें.

चरण 2 - पॉलिसी कवर चुनें- कार इंश्योरेंस प्रीमियम की गणना करें

चरण 2

अपना पॉलिसी कवर* चुनें (अगर हम
आपकी टाटा कार का विवरण ऑटोमैटिक रूप से प्राप्त करने में असमर्थ हैं, तो हमें
कार के कुछ विवरणों जैसे मेक, मॉडल, वेरिएंट आदि की आवश्यकता होगी
रजिस्ट्रेशन का वर्ष, और शहर).

 

अपनी पिछली पॉलिसी और नो क्लेम बोनस (NCB) के स्टेटस की जानकारी प्रदान करें.

चरण 3

अपनी पिछली पॉलिसी
और नो क्लेम बोनस (NCB) का स्टेटस प्रदान करें.

अपनी टाटा कार के लिए तुरंत कोटेशन पाएं.

चरण 4

अपनी टाटा कार के लिए तुरंत कोटेशन पाएं.

Scroll Right
Scroll Left

टाटा कार इंश्योरेंस को ऑनलाइन कैसे खरीदें/रिन्यू करें

आप एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट पर जाकर निम्नलिखित चरणों का पालन करते हुए आसानी से ऑनलाइन टाटा कार इंश्योरेंस खरीद सकते हैं:

1. Visit HDFC ERGO’s website home page and click on car insurance icon.

2.Once you land on car insurance page, fill in the details,including your Tata car’s registration number, your mobile number and email address.

3. Choose a plan from comprehensive cover, standalone own damage cover and third party cover. If you opt for comprehensive or own damage plan, you can enhance the coverage by choosing add-on covers like zero depreciation, emergency roadside assistance, etc.

4. After choosing the plan, you can click on submit button and view quote.

1 ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से प्रीमियम की राशि का भुगतान करके प्रोसेस पूरा करें.

पॉलिसी के साथ कन्फर्मेशन मेल आपकी रजिस्टर्ड ईमेल ID पर भेज दी जाएगी.

टाटा कार इंश्योरेंस का क्लेम कैसे दर्ज करें

टाटा कार इंश्योरेंस में क्लेम दर्ज करने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना चाहिए:

• आकस्मिक/प्रॉपर्टी के नुकसान, शारीरिक चोट, चोरी और किसी बड़े नुकसान के मामले में नज़दीकी पुलिस स्टेशन में FIR करवाना अनिवार्य है. अगर बड़ा नुकसान हुआ है, तो दुर्घटना स्थल से वाहन हटाने से पहले दुर्घटना की सूचना दी जा सकती है ताकि बीमाकर्ता नुकसान के स्थान पर निरीक्षण की व्यवस्था कर सकें.

• Locate our wide network of 8000+ cashless garages on our website.

• अपने वाहन को चला कर या खिंचवा कर नज़दीकी नेटवर्क गैरेज तक लाएं.

• हमारे सर्वेक्षक सभी नुकसान/क्षतियों का आकलन करेंगे.

• क्लेम फॉर्म भरें और फॉर्म में उल्लिखित संबंधित डॉक्यूमेंट प्रदान करें.

• क्लेम के प्रत्येक चरण पर आपको SMS/ईमेल के माध्यम से अद्यतित किया जाएगा.

• एक बार वाहन तैयार हो जाने के बाद, गैरेज को अनिवार्य डिडक्टिबल, डेप्रिसिएशन आदि का भुगतान करें अपने वाहन के साथ सैर पर निकल पड़ें. बकाया राशि का सीधे नेटवर्क गैरेज को हम भुगतान करेंगे.

• अपने तैयार रिकॉर्ड के लिए पूरे ब्रेकअप के साथ क्लेम कंप्यूटेशन शीट प्राप्त करें.

टाटा कार इंश्योरेंस क्लेम दर्ज करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

दुर्घटना के क्लेम

1. Copy of Registration Certificate (RC)

2. Driver's license copy of the individual driving the insured vehicle at the time of the accident.

3. Copy of FIR filed at the nearest station. If the accident has risen out of a mutinous act, strikes or riots, then filing an FIR is mandatory.

4. गैरेज में होने वाली मरम्मत के खर्च का अनुमान

5. नो योर कस्टमर(KYC) डॉक्यूमेंट

चोरी होने पर क्लेम

1. RC Book copy and the original key of your vehicle.

2. FIR filed at the nearest police station as well as the final police report

3. RTO ट्रांसफर पेपर

4. KYC डॉक्यूमेंट

5. क्षतिपूर्ति और प्रस्थापन (Indemnity and Subrogation) लेटर

 

जहां भी जाएं हमें अपने पास पाएं

एचडीएफसी एर्गो कार इंश्योरेंस के साथ, आप सड़कों पर और नई राहों पर बेझिझक जाएं, क्योंकि हमारा कार इंश्योरेंस कवरेज आपकी टाटा कार को हर समय सुरक्षित रखेगा. आपकी टाटा कार के लिए बने हमारे इंश्योरेंस प्लान यह सुनिश्चित करते हैं कि आपको अपनी यात्रा के दौरान कोई भी चिंता करने की कोई ज़रूरत न पड़े, क्योंकि हमारे 8000+ विशेष कैशलेस गैरेज का नेटवर्क आपकी सेवा के लिए हमेशा मौजूद है. देश भर में फैले हुए ये कैशलेस गैरेज आपको एक्सपर्ट सहायता प्रदान करने के लिए बने हैं, फिर चाहें आप कहीं भी हों. अचानक आई एमरजेंसी में सहायता या मरम्मत के लिए अब आपको कैश में भुगतान करने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी.

एचडीएफसी एर्गो की कैशलेस गैरेज सुविधा के साथ, आप निश्चिंत रह सकते हैं कि आपकी टाटा कार के साथ हमेशा एक विश्वसनीय दोस्त आपके पास होगा, फिर चाहें आप कहीं भी हों, इसलिए कोई भी दिक्कत या एमरजेंसी में तुरंत, कहीं भी और किसी भी, आपको सहायता उपलब्ध होगी.

आपकी टाटा कार के लिए टॉप टिप्स

कम इस्तेमाल की जाने वाली कारों के लिए टिप्स
कम इस्तेमाल की जाने वाली कारों के लिए टिप्स
• अपनी कार को हफ्ते में कम से कम एक बार चलाएं; इससे आपके टायर पर फ्लैट स्पॉट नहीं बनेंगे.
• कार अगर उपयोग में नहीं है तो भी इंजन ऑयल डिग्रेड हो सकता है. इसलिए, आपको अपनी कार में लगभग हर 6 महीने में ऑयल बदल देना चाहिए.
• इंजन बेल्ट और रबर होस की स्थिति को नियमित रूप से चेक करें क्योंकि यह भी कुछ समय में डिग्रेड हो सकते हैं.
यात्राओं के लिए टिप्स
यात्राओं के लिए टिप्स
• लंबी ड्राइव पर कार ले जाने से पहले इंजन कूलेंट लेवल को चेक करें. कूलेंट का स्तर कम होने से इंजन ज़्यादा गर्म हो सकता है.
• टायर की स्थिति को चेक करें. जब आप हाई स्पीड पर गाड़ी चला रहे हों तो असमान ट्रेड, उभार और किसी तरह की टायर संबंधी दिक्कतें बहुत महंगी पड़ सकतीं हैं.
• अपनी कार के लिए हमेशा अतिरिक्त फ्यूज़ तैयार रखें. अचानक भी आपको कभी ब्लोन फ्यूज़ बदलना पड़ सकता है.
प्रिवेंटिव रखरखाव
प्रिवेंटिव रखरखाव
• टायर को समय-समय पर रोटेट करें. इससे यह सुनिश्चित होगा कि टायर समान रूप से घिसेंगे.
• नियमित रूप से अपना ट्रांसमिशन चेक करें. खराब ट्रांसमिशन को बदलने से बहुत खर्चा आ सकता है.
• अपने ब्रेक पैड की स्थिति पर नज़र रखें. पुराने ब्रेक पैड का उपयोग करने से आपके ब्रेकिंग सिस्टम को नुकसान पहुंच सकता है, जिससे आपके लिए ख़तरा बढ़ सकता है.
हर दिन क्या करें और क्या न करें
हर दिन क्या करें और क्या न करें
• अगर आप टर्बोचार्ज इंजन चला रहे हैं, तो इंजन बंद करने से पहले कार को कुछ समय के लिए ऐसे ही छोड़ दें.
• गियर शिफ्टर पर अपना हाथ रखे रहना सही नहीं है.
• हमेशा यह सुनिश्चित करें कि आपकी कार का गियर उसकी स्पीड के अनुसार हो.

टाटा की लेटेस्ट न्यूज़

अपने $1 बिलियन के प्लांट में जगुआर लैंड रोवर का निर्माण करेगी टाटा

टाटा मोटर्स ने $1 बिलियन के प्लांट में जगुआर लैंड रोवर (JLR) लग्जरी कारों का निर्माण करने की योजना बनाई है. कंपनी की दक्षिण के राज्य तमिलनाडु में इस प्लांट के निर्माण की योजना है. मनी कंट्रोल को यह महत्वपूर्ण जानकारी कंपनी की सूचना रखने वाले दो स्रोतों से मिली है. टाटा मोटर्स ने JLR का अधिग्रहण 2008 में किया था. टाटा मोटर्स ने मार्च में तमिलनाडु में एक नए प्लांट में इन्वेस्ट करने की घोषणा की है, लेकिन इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि वहां पर कौन से मॉडल्स का निर्माण किया जाएगा. इस विषय में भी अभी पूरी जानकारी नहीं कि फैक्टरी में कौन से JLR मॉडल्स का निर्माण किया जाएगा.

प्रकाशन तिथि: 18 अप्रैल, 2024

भारत में जल्द ही लॉन्च होगा टाटा अल्ट्रोज़ रेसर

अल्ट्रोज़ हैचबैक के स्पोर्टी वर्ज़न टाटा अल्ट्रोज़ रेसर को 2023 के ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया. नई रिपोर्ट के अनुसार यह कार आगामी हफ्तों में लॉन्च हो सकती है. अल्ट्रोज़ रेसर को अल्ट्रोज़ लाइन-अप में टॉप पर रखा जाएगा और हुंडई i20 N लाइन के साथ इसकी प्रतिस्पर्धा होगी. टाटा अल्ट्रोज़ रेसर में बाहरी हिस्से पर कुछ स्पोर्टी बिट्स होंगे, जिसमें रेसिंग स्ट्राइप्स और 16 इंच के अलॉय व्हील के साथ डुअल टोन कलर स्कीम शामिल है. टाटा अल्ट्रोज़ रेसर में नेक्सॉन के 1.2 लीटर वाले टर्बो पेट्रोल इंजन का उपयोग करने की उम्मीद है.

प्रकाशन: 27 मार्च, 2024

पूरे भारत में 8000+ कैशलेस गैरेज

टाटा कार इंश्योरेंस पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न


आपके टाटा कार इंश्योरेंस की कीमतें कई कारकों से प्रभावित होती हैं, जैसे:
1. आपकी टाटा कार की आयु
2. इंश्योरेंस डिक्लेयर्ड वैल्यू (IDV)
3. आपकी टाटा कार का मॉडल
4. आपका भौगोलिक स्थान
5. आपकी टाटा कार में इस्तेमाल होने वाले फ्यूल का प्रकार
6. आपकी कार के साथ आने वाली सुरक्षा विशेषताएं
अपनी टाटा कार को सुरक्षित रखने के लिए और ज़रूरी मरम्मत, क्षति या अन्य घटनाओं की वजह से खुद पर आने वाली फाइनेंशियल लायबिलिटीज़ से खुद को सुरक्षित रखने के लिए, आप निम्नलिखित प्लान में से चुनाव कर सकते हैं.
a. थर्ड पार्टी कवर
b. स्टैंडअलोन ओन डैमेज कवर
c. सिंगल इयर कॉम्प्रिहेंसिव कवर
d. नई कारों के लिए कवर
इनमें से, थर्ड पार्टी कवर अनिवार्य है, जबकि अन्य वैकल्पिक हैं.

अवॉर्ड और सम्मान

Scroll Right
Scroll Left

अंतिम अपडेट: 2023-02-20

सभी अवॉर्ड देखें