इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस आपको चिंतामुक्त होकर और आराम से किसी देश की यात्रा करने के लिए सुरक्षा और मन की शांति देता है. जब आप किसी विदेशी भूमि पर वहां की संस्कृति और लोगों की खासियतों का अनुभव लेते हुए यादें संजोते हैं, तो यह सुनिश्चित कर लें कि आप किसी भी अप्रत्याशित घटना के विरुद्ध फाइनेंशियल तौर पर सुरक्षित हों. याद रखें, मेडिकल और डेंटल एमरजेंसी जैसी परेशानियां हमेशा बिना बुलाए ही आ जाती हैं और हो सकता है कि आपकी छुट्टियों के दौरान ऐसी एमरजेंसी आ जाए. विदेश में ऐसे खर्चों से आप पर बहुत भारी लागत आ सकती है. इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस या ओवरसीज़ ट्रैवल इंश्योरेंस होने से आप ऐसे संकट से बच सकते हैं.
मेडिकल एमरजेंसी के अलावा, अन्य दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं, जैसे उड़ान या सामान में देरी भी आपकी खुशी में बाधा पहुंचा सकती हैं. अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के दौरान चेक-इन किए गए सामान का खो जाना काफी सामान्य बात है. इन परिस्थितियों में अतिरिक्त खर्च हो सकता है और आपकी यात्रा का बजट बहुत ज़्यादा बढ़ सकता है. लेकिन फॉरेन ट्रेवेल इंश्योरेंस के भरोसे के साथ, आप ऐसी दुर्घटनाओं की परवाह किए बिना अपनी छुट्टियां बिता सकते हैं. इसके अलावा, पासपोर्ट जैसे आवश्यक डॉक्यूमेंट के खोने या चोरी या सेंधमारी जैसे मामलों में, इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस आपको ऐसे समय पर आवश्यक कवर और सुरक्षा प्रदान करता है. अगर आप काम के लिए या छुट्टियों पर विदेश यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो एचडीएफसी एर्गो की इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी ऑनलाइन चुनें और अपने घर बैठे आराम से अपनी यात्रा सुरक्षित करें.
इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस एक ऐसी पॉलिसी है जो विभिन्न आपकी विदेश यात्रा को दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं से फाइनेंशियल रूप से कवर करती है. आसान शब्दों में, यह एक फाइनेंशियल सुरक्षा जाल की तरह काम करता है, जो अचानक आने वाले खर्चों को कवर करता है, जैसे कि फ्लाइट लेट होना, मेडिकल एमरजेंसी, यात्रा का बीच में रुक जाना, चेक-इन बैगेज का खो जाना आदि. इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस के साथ, यात्री अपनी विदेश यात्रा के दौरान मन की शांति का आनंद ले सकते हैं. यह आपको एमरजेंसी मेडिकल, सामान और यात्रा से संबंधित परेशानियों से आसानी से निपटने की सुविधा देता है, जिससे आपकी यात्रा आसानी से चलती रहती है. यह विदेश में पर्सनल लायबिलिटी के लिए भी कवरेज प्रदान करता है.
वर्तमान समय में, कुछ देशों में पर्यटन के उद्देश्य से प्रवेश करने के लिए इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस को अनिवार्य बना दिया गया है, जबकि अन्य देशों में यह स्वैच्छिक विकल्प है. इसके अनिवार्य होने या न होने के बावजूद, आपकी विदेशी यात्रा के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस ज़रूर लेना चाहिए, क्योंकि यह व्यापक सुरक्षा लाभ प्रदान करता है.
विदेश यात्रा करते समय, अगर पहले से निर्धारित किया गया यात्रा कार्यक्रम काम नहीं करता है, तो अपने समय का अधिकतम फायदा उठाने के लिए एक बैकअप योजना तैयार रखें. एक ओवरसीज़ ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान सामान के खोने, फ्लाइट की देरी, सामान की देरी या किसी भी अप्रत्याशित घटना के कारण होने वाले नुकसान के लिए कवरेज प्रदान करेगा. एचडीएफसी एर्गो का इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस क्लेम को आसानी से सेटल करने के लिए 1 लाख+ कैशलेस हॉस्पिटल्स का नेटवर्क और 24x7 सहायता प्रदान करता है.
हमारा ट्रैवल इंश्योरेंस आवश्यक रूप से आपको निम्नलिखित परिस्थितियों में सुरक्षित करेगा:
प्रमुख विशेषताएं | लाभ |
कैशलेस हॉस्पिटल्स | दुनिया भर में 1,00,000+ कैशलेस हॉस्पिटल्स. |
कवर किए जाने वाले देश | 25 शेंगेन देश + 18 अन्य देश. |
कवरेज राशि | $40K से $1000K |
हेल्थ चेक-अप की आवश्यकता | यात्रा से पहले किसी हेल्थ चेक-अप की आवश्यकता नहीं होती है. |
कोविड-19 कवरेज | कोविड-19 के कारण हॉस्पिटल में भर्ती होने पर कवरेज. |
इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस होने के कुछ लाभ इस प्रकार हैं -
यह लाभ हॉस्पिटलाइज़ेशन, रूम रेंट, OPD उपचार और रोड एम्बुलेंस की लागतें कवर करता है. यह एमरजेंसी मेडिकल निकासी, मेडिकल स्वदेश-वापसी और शव स्वदेश-वापसी के खर्चे भी रीइम्बर्स करता है.
हम डेंटल हेल्थकेयर को भी शारीरिक बीमारी या चोट के कारण हॉस्पिटलाइज़ेशन जितना ही महत्वपूर्ण मानते हैं; इसलिए, हम आपकी यात्रा के दौरान होने वाले डेंटल खर्चों को कवर करते हैं. पॉलिसी के नियम व शर्तों के अधीन.
हम आपके हर अच्छे बुरे वक्त में आपका साथ देने में विश्वास रखते हैं. विदेश यात्रा के दौरान कोई दुर्घटना होने पर हमारा इंश्योरेंस प्लान दुर्घटना से हुई स्थायी अशक्तता या मृत्यु से उत्पन्न किसी भी फाइनेंशियल बोझ में सहायता के लिए आपके परिवार को एकमुश्त भुगतान देता है.
हम हर उतार-चढ़ाव में आपका साथ देने में विश्वास करते हैं. इसलिए, किसी सार्वजनिक परिवहन के साधन पर होने के दौरान दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों में दुर्घटना से हुई मृत्यु या स्थायी अशक्तता के मामले में एकमुश्त भुगतान दिया जाएगा.
अगर किसी व्यक्ति को चोट या बीमारी के कारण हॉस्पिटल में भर्ती किया जाता है, तो हम पॉलिसी शिड्यूल के अनुसार अधिकतम दिनों तक, हॉस्पिटल में भर्ती हुए हर पूरे दिन के लिए दैनिक सम इंश्योर्ड का भुगतान करेंगे.
फ्लाइट में देरी या कैंसलेशन हमारे नियंत्रण से बाहर हो सकते हैं, लेकिन चिंता न करें, हमारी रीइम्बर्समेंट सुविधा से आप इन समस्याओं से होने वाले किसी भी आवश्यक खर्च को पूरा कर सकते हैं.
यात्रा में देरी या कैंसलेशन के मामले में, हम आपकी पहले से बुक ठहराव-व्यवस्था और गतिविधियों के नॉन-रिफंडेबल हिस्से का रिफंड देंगे. पॉलिसी की शर्तों और वर्णन के अधीन.
विदेश में ज़रूरी कागज़ खोने से आप फंस सकते हैं. ऐसे में हम नया या डुप्लीकेट पासपोर्ट और/या इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने से संबंधित खर्चों को रीइम्बर्स करेंगे.
अगर आपको अनदेखी अनचाही परिस्थितियों के कारण अपनी ट्रिप को जल्दी समाप्त करना पड़े, तो चिंता न करें. पॉलिसी शिड्यूल के अनुसार हम आपको आपकी नॉन-रिफंडेबल ठहराव-व्यवस्था और पहले से बुक गतिविधियों का रीइम्बर्समेंट देंगे.
अगर आपको कभी किसी विदेशी भूमि पर थर्ड पार्टी के नुकसान के लिए देयता का सामना करना पड़ता है, तो हमारा ट्रैवल इंश्योरेंस आपको उस नुकसान की क्षतिपूर्ति करने में मदद करता है. पॉलिसी के नियम व शर्तों के अधीन.
मेडिकल एमरजेंसी का मतलब है कि आपको कुछ दिनों के लिए अपनी होटल बुकिंग बढ़ानी पड़ सकती है. इस अतिरिक्त खर्च को लेकर चिंतित हैं? आप ठीक होने पर ध्यान दें, और बाकी सब हम देख लेंगे. शर्तें लागू
कनेक्टिंग फ्लाइट मिस होने के कारण अनापेक्षित खर्चों के बारे में चिंता न करें; हम आपके गंतव्य तक पहुंचने के लिए ठहराव-व्यवस्था और वैकल्पिक उड़ान की बुकिंग पर हुए खर्चों के लिए आपको रीइम्बर्समेंट देंगे.
फ्लाइट का हाइजैक होना एक बहुत तनावपूर्ण अनुभव हो सकता है. और जहां एक ओर अधिकारी इस समस्या को हल करने में मदद करेंगे, वहीं दूसरी ओर हम अपने हिस्से की मदद करेंगे और इस समस्या से पैदा हुए संकट के लिए आपको भरपाई देंगे.
यात्रा के दौरान चोरी या लूटपाट के कारण कैश की तंगी हो सकती है. लेकिन चिंता न करें ; एचडीएफसी एर्गो भारत में इंश्योर्ड के परिवार से फंड ट्रांसफर की सुविधा प्रदान कर सकता है. पॉलिसी के नियम व शर्तें लागू.
आपका चेक-इन बैगेज खो गया है?? चिंता न करें ; हम आपको नुकसान की भरपाई देंगे, ताकि आपको अपनी ज़रूरी चीज़ों और छुट्टियों की बुनियादी चीज़ों के बिना न जाना पड़े. पॉलिसी के नियम व शर्तें लागू.
इंतजार करना किसी को पसंद नहीं है. अगर आपका सामान मिलने में देरी हो जाती है, तो हम आपके कपड़ों, पर्सनल केयर और दवाओं जैसे आवश्यक सामान के लिए प्रतिपूर्ति करेंगे, ताकि आप चिंतामुक्त होकर अपनी छुट्टी शुरू कर सकें.
सामान चोरी होना आपकी ट्रिप का मज़ा किरकिरा कर सकती है. इसलिए, सामान चोरी के मामले में हम आपको रीइम्बर्समेंट देंगे ताकि आपकी यात्रा पटरी से उतरने न पाए. पॉलिसी के नियम व शर्तें लागू.
हो सकता है कि ऊपर दी गई कवरेज हमारे कुछ ट्रैवल प्लान्स में उपलब्ध न हो. कृपया हमारे ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान के बारे में अधिक जानकारी के लिए पॉलिसी की शब्दावली, ब्रोशर और प्रॉस्पेक्टस देखें.
युद्ध या कानून के उल्लंघन के कारण होने वाली बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को प्लान द्वारा कवर नहीं किया जाता है.
अगर आप किसी नशीले या प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन करते हैं, तो पॉलिसी किसी भी क्लेम को स्वीकार नहीं करेगी.
अगर आप इंश्योर्ड की गई यात्रा से पहले किसी भी बीमारी से पीड़ित हैं और अगर आप पहले से मौजूद बीमारी के लिए कोई इलाज करवा कर रहे हैं, तो पॉलिसी इन घटनाओं से संबंधित खर्चों को कवर नहीं करती है.
यदि आप या आपके परिवार का कोई भी सदस्य आपके द्वारा इंश्योर्ड की गई यात्रा के दौरान किसी भी कॉस्मेटिक या मोटापे के उपचार का विकल्प चुनता है, तो ऐसे खर्चों को कवर नहीं किया जाता है.
हमारे किसी भी इंश्योरेंस प्लान में खुद के द्वारा लगाई गई चोटों के कारण होने वाले हॉस्पिटलाइज़ेशन या मेडिकल खर्च को कवर नहीं किया जाता है.
आपकी इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी का प्रीमियम कई कारकों पर निर्भर करता है, जैसे:
1. आपकी यात्रा का गंतव्य: यात्रा का गंतव्य आपके ट्रैवल इंश्योरेंस के प्रीमियम को प्रभावित करने वाले प्रमुख कारकों में से एक है. उदाहरण के लिए, अगर आप किसी सुरक्षित देश की यात्रा कर रहे हैं, तो यात्रा को कम जोखिम भरा माना जाएगा और लिया जाने वाला प्रीमियम भी कम होगा. इसी तरह, उच्च जोखिम वाले देशों के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस प्रीमियम अधिक होंगे.
2. कुल यात्री और उनकी आयु: यात्रियों की कुल संख्या भी आपके इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस के प्रीमियम को प्रभावित करती है. उदाहरण के लिए, इंडिविजुअल ट्रैवल इंश्योरेंस की लागत ग्रुप ट्रैवल इंश्योरेंस से कम है. साथ ही, यात्रियों की आयु पॉलिसी प्रीमियम को प्रभावित करती है. उदाहरण के लिए, बुजुर्गों के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस की लागत अधिक हो सकती है, क्योंकि उनके बीमार होने की संभावना अधिक होती है.
3. पहले से मौजूद स्वास्थ्य समस्याएं: मेडिकल हिस्ट्री और व्यक्तियों की वर्तमान मेडिकल बीमारियां भी इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस प्रीमियम को प्रभावित करती हैं. आमतौर पर, अधिकांश इंश्योरर पहले से मौजूद बीमारियों को कवर नहीं करते हैं और जो कवर करते हैं, वे अधिक जोखिम के कारण अधिक प्रीमियम लेते हैं.
4. चुना गया इंश्योरेंस प्लान: इंश्योरर कई प्रकार के इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान ऑफर करते हैं. आप जिन लाभों की तलाश कर रहे हैं, उसके आधार पर आप अपना विकल्प चुन सकते हैं. लेकिन, ध्यान दें कि अधिक लाभ प्रदान करने वाले प्लान के लिए आपको अधिक प्रीमियम का भुगतान करना होगा.
5. यात्रा की अवधि: कुल यात्रा अवधि आपके इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस प्रीमियम को प्रभावित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. आप जितना ज़्यादा दिन बाहर रहेंगे, आपके साथ कोई घटना होने की संभावना उतनी ही ज़्यादा होगी. आसान शब्दों में, जितनी लंबी यात्रा की अवधि उतना ही ज़्यादा इंश्योरर का ट्रैवल इंश्योरेंस का शुल्क होता है.
6. चुना गया सम इंश्योर्ड: एचडीएफसी एर्गो के साथ, आप अपनी आवश्यकताओं के आधार पर अपने इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस में $40k से $1000k के बीच कवरेज चुन सकते हैं. हालांकि अधिक सम इंश्योर्ड का अर्थ बेहतर कवरेज होता है, लेकिन इसका मतलब यह भी है कि इंश्योरर द्वारा ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी का प्रीमियम भी अधिक लिया जाएगा.
अगर आप सुरक्षित या आर्थिक रूप से अधिक स्थिर देश की यात्रा कर रहे हैं, तो इंश्योरेंस प्रीमियम संभावित तौर पर कम होगा. साथ ही, गंतव्य आपके घर से जितना दूर होगा, इंश्योरेंस प्रीमियम उतना ही अधिक होगा.
आप जितने ज़्यादा समय तक बाहर रहेंगे, आपके बीमार पड़ने या चोटिल होने की संभावना उतनी ही ज़्यादा होगी. इसलिए, आपकी यात्रा अवधि जितनी अधिक होगी, उतना ही अधिक प्रीमियम लिया जाएगा.
इंश्योर्ड की आयु प्रीमियम निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. सीनियर सिटीज़न के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस का प्रीमियम थोड़ा अधिक हो सकता , क्योंकि उनकी आयु के साथ बीमारी और चोट का जोखिम बढ़ जाता है.
इंश्योर्ड व्यक्ति द्वारा चुना गया ट्रैवल इंश्योरेंस कवरेज का प्रकार उनकी पॉलिसी का प्रीमियम निर्धारित करता है. एक अधिक कॉम्प्रिहेंसिव ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान स्पष्ट रूप से साधारण कवरेज देने वाले प्लान की तुलना में महंगा होगा.
इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस बस एक क्लिक में खरीदा जा सकता है और आप अपनी सुविधानुसार इसे अपने घर या ऑफिस से आराम से खरीद सकते हैं इसलिए, ओवरसीज़ ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान की ऑनलाइन खरीदारी में तेज़ी आई है और हर गुजरते दिन के साथ ऑनलाइन खरीदने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है.
• हमारी पॉलिसी खरीदने के लिए यहां क्लिक करें लिंक, या एचडीएफसी एर्गो ट्रैवल इंश्योरेंस वेबपेज पर जाएं.
• यात्री का विवरण, लोकेशन की जानकारी और यात्रा शुरू होने और समाप्त होने की तिथि दर्ज करें.
• हमारे तीन विशेष विकल्पों में से अपना पसंदीदा प्लान चुनें.
• अपने पर्सनल विवरण प्रदान करें.
• यात्रियों के बारे में अतिरिक्त विवरण भरें और ऑनलाइन भुगतान विधियों का उपयोग करके भुगतान करें.
• आखिरी काम है- अपनी पॉलिसी तुरंत डाउनलोड करें!
एचडीएफसी एर्गो ट्रैवल इंश्योरेंस की क्लेम प्रोसेस सरल है. आप अपने ट्रैवल इंश्योरेंस पर कैशलेस के साथ-साथ रीइम्बर्समेंट के आधार पर ऑनलाइन क्लेम कर सकते हैं.
travelclaims@hdfcergo.com पर क्लेम की सूचना दें और TPA से नेटवर्क हॉस्पिटल्स की लिस्ट प्राप्त करें.
Medical.services@allianz.com कैशलेस क्लेम के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट शेयर करेंगे.
travelclaims@hdfcergo.com पर क्लेम की सूचना दें या ग्लोबल टोल-फ्री नंबर पर कॉल करें : +800 08250825
Travelclaims@hdfcergo.com रीइम्बर्समेंट के लिए आवश्यक चेकलिस्ट/डॉक्यूमेंट शेयर करेंगे
क्लेम डॉक्यूमेंट सहित क्लेम फॉर्म travelclaims@hdfcergo.com या processing@hdfergo.com पर भेजें
एचडीएफसी एर्गो के कॉल सेंटर एग्जीक्यूटिव क्लेम सिस्टम पर क्लेम रजिस्टर्ड करेंगे.
एचडीएफसी एर्गो के साथ इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस क्लेम फाइल करते समय, आपको क्लेम प्रोसेस के हिस्से के रूप में कुछ डॉक्यूमेंट सबमिट करने होंगे. हालांकि सबमिट किए जाने वाले सटीक डॉक्यूमेंट फाइल किए गए क्लेम के प्रकार या घटना की प्रकृति पर निर्भर करते हैं. आमतौर पर इनमें ये डॉक्यूमेंट शामिल होते हैं:
• ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी नंबर
• बीमारी या चोट की प्रकृति और उसकी गंभीरता बताने वाली और एक स्पष्ट डायग्नोसिस प्रदान करने वाली शुरुआती मेडिकल रिपोर्ट
• ID और आयु का प्रमाण
• प्रिस्क्रिप्शन, हॉस्पिटल की लागत, रिपोर्ट आदि से संबंधित सभी बिल और इनवॉइस.
• आधिकारिक मृत्यु प्रमाणपत्र (मृत्यु की स्थिति में)
• कानूनी उत्तराधिकारी का प्रमाण (अगर लागू हो)
• थर्ड-पार्टी संपर्क विवरण (थर्ड-पार्टी के नुकसान की स्थिति में)
• अतिरिक्त डॉक्यूमेंटेशन (जैसा क्लेम अधिकारी द्वारा निर्देशित ).
ट्रैवल इंश्योरेंस के तहत कवर की गई बीमारी के मामले में, आपको इन्हें सबमिट करना होगा:
• बीमारी के लक्षण शुरू होने की तिथि
• इलाज के लिए डॉक्टर से परामर्श करने की तिथि
• डॉक्टर की संपर्क जानकारी.
ट्रैवल इंश्योरेंस के तहत कवर की गई दुर्घटना के मामले में, आपको ये सबमिट करना होगा:
• दुर्घटना का पूरा विवरण और गवाहों की जानकारी (अगर कोई हो)
• चोट/चोटों के लिए डॉक्टर से परामर्श करने की तिथि
• दुर्घटना के संबंध में पुलिस रिपोर्ट की कॉपी (अगर कोई हो)
• डॉक्टर की संपर्क जानकारी.
यहां कुछ ऐसे देश हैं जिन्हें अनिवार्य विदेशी ट्रैवेल इंश्योरेंस की आवश्यकता होती है: यह एक सांकेतिक सूची है. यात्रा से पहले हर देश की वीजा आवश्यकता को स्वतंत्र रूप से चेक करने की सलाह दी जाती है.
सोर्स: VisaGuide.World
नीचे दिए गए विकल्पों से अपना विकल्प चुनें, ताकि आप अपनी विदेश यात्रा के लिए बेहतर ढंग से तैयार हो सकें
अब, जब दुनिया सामान्य स्थिति में लौट रही है और इंटरनेशनल ट्रैवल फिर से आगे बढ़ रहा है, तो भी कोविड-19 का डर अभी भी हम पर मंडरा रहा है. हाल ही में वायरस के एक नए वेरिएंट – आर्कटुरस कोविड वेरिएंट – ने लोगों और हेल्थकेयर एक्सपर्ट, दोनों के मन में काफी चिंता पैदा कर दी है. अधिकांश देशों ने कोविड-19 से संबंधित अपने ट्रैवल प्रोटोकॉल में ढील दी है, लेकिन सावधानी और सतर्कता से हमें दूसरी लहर को दूर रखने में मदद मिल सकती है. इससे संबंधित चिंता यह है कि किसी भी वेरिएंट को, पिछले स्ट्रेनों की तुलना में अधिक तेज़ी से फैलने वाला बताया गया है. इस अनिश्चितता का एक अर्थ यह भी है कि अभी वह समय नहीं आया है कि हम चीज़ों को भाग्य पर छोड़ दें; यानी हमें इसे फैलने से रोकने के लिए बुनियादी सावधानी जारी रखनी होगी. मास्क, सैनिटाइज़र और अनिवार्य रूप से साफ-सफाई अभी भी हमारे मुख्य उपाय होने चाहिए.
जब भी कोरोना का कोई नया वेरिएंट आता है, कोविड के मामले जो भारत तथा दुनिया भर में तेजी से बढ़ते हैं, वैक्सीन लगवाने और बूस्टर डोज़ के महत्व को दर्शाते हैं. अगर आपने भी अब तक वैक्सीन नहीं लगवाई है, तो बेहतर होगा कि आप इसे जल्द से जल्द लगवा लें. समय पर बूस्टर डोज़ लगवाना भी न भूलें. अगर आपने ज़रूरी डोज़ नहीं लगवाई है, तो हो सकता है कि आपके इंटरनेशनल ट्रैवल में बाधा आए, क्योंकि यह विदेश यात्रा करने के लिए अनिवार्य आवश्यकताओं में से एक है. खांसी, बुखार, थकान, गंध या स्वाद न आना और सांस लेने में कठिनाई जैसे लक्षणों का ध्यान रखें, जो चिंता का कारण हो सकते हैं और ऐसे लक्षण दिखने पर जल्द से जल्द चेकअप करवाएं, विशेष रूप से तब जब आप अंतर्राष्ट्रीय यात्रा की योजना बना रहे हैं या विदेश में हैं. विदेश में मेडिकल खर्च बहुत महंगे हो सकते हैं, इसलिए ऐसे में इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस का सहारा होने से काफी मदद मिल जाती है. एचडीएफसी एर्गो की इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी यह सुनिश्चित करती है कि अगर आपको कोविड-19 हो जाए, तो भी आप सुरक्षित रहें.
यहां देखें कि कोविड-19 के लिए ट्रैवल मेडिकल इंश्योरेंस के अंतर्गत क्या-क्या कवर किया जाता है -
• हॉस्पिटलाइज़ेशन के खर्चे
• नेटवर्क हॉस्पिटल्स में कैशलेस ट्रीटमेंट
• हॉस्पिटलाइज़ेशन के दौरान दैनिक कैश अलाउंस
• मेडिकल निकासी
• इलाज के लिए होटल में लंबे समय तक रहना
• मेडिकल सहायता व बॉडी वापस लाना
विदेश यात्रा करते समय, इन बातों पर ज़रूर विचार करें:
विदेश यात्रा पर जाने से पहले, हमारा सुझाव है कि आप अपनी डेस्टिनेशन की अच्छी तरह से रिसर्च करें. इस प्रकार, आप स्थानीय नियमों और कानूनों को समझ सकेंगे और अपनी यात्रा के दौरान उनका पालन सुनिश्चित कर सकेंगे. इससे आपको विदेश में छुट्टियां बिताने के दौरान अनावश्यक समस्या से बचने में मदद मिलेगी.
विदेश में छुट्टियां मनाने के लिए अपने सामान को पैक करते समय, सुनिश्चित करें कि आप यात्रा से जुड़े अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट साथ ले जा रहे हैं. इसमें मान्य फोटो ID प्रूफ, पासपोर्ट, वीज़ा पेपर, ट्रैवल इंश्योरेंस, बुकिंग स्लिप आदि शामिल हैं. ये डॉक्यूमेंट आपको फिज़िकल और/या डिजिटल कॉपी दोनों रूप में आपके पास होने चाहिए.
अचानक से छुट्टियों पर जाना रोमांचक लग सकता है, फिर भी पहले से प्लानिंग और बुकिंग करना इंटरनेशनल ट्रिप पर जाने का सही तरीका है. इंटरनेशनल ट्रैवल लेने की तरह ही, यह जानना कि अपने आवास, फ्लाइट, गतिविधियों आदि को पहले से बुक हैं, आपको बहुत ज़रूरी मानसिक शांति देता है.
ध्यान दें कि रूस, शेंगेन देशों, क्यूबा, UAE आदि जैसे कई देशों में प्रवेश के लिए इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस अनिवार्य है. ट्रैवल इंश्योरेंस के कवरेज लाभों की वजह से ऐसे देशों की यात्रा करते हुए भी यह लेने की सलाह दी जाती है जहां जाने के लिए इंश्योरेंस होना अनिवार्य नहीं है, जैसे USA. यह आपकी यात्रा को अप्रत्याशित घटनाओं से फाइनेंशियल रूप से सुरक्षित करता है.
विदेश यात्रा करते समय, सुनिश्चित करें कि आप सामान्य सुरक्षा उपायों का पालन करें, जैसे केवल अधिकृत डीलरों से करंसी एक्सचेंज करना, एकांत स्थानों पर एटीएम से पैसे न निकालना, अपने होटल के कमरे के बाहर कीमती वस्तुएं न ले जाना, स्थान और मौसम के अनुसार सामान पैक करना, आदि.
स्थानीय एमरजेंसी और महत्वपूर्ण नंबर के संपर्क विवरण तैयार रखें, जिसमें विदेश में भारतीय दूतावास के नंबर और स्थानीय फायर डिपार्टमेंट, पुलिस डिपार्टमेंट, एम्बुलेंस सेवा आदि शामिल हैं.
भारत से विदेश यात्रा करना आपके बैंक अकाउंट पर भारी नहीं पड़नी चाहिए. यहां, भारत से घूमने के लिए कुछ सबसे लोकप्रिय और किफायती विदेशी देश हैं:
देश का नाम | भारतीयों के लिए वीज़ा का विवरण | राउंड-ट्रिप फ्लाइट की औसत लागत | दैनिक बजट | टॉप आकर्षण | ट्रैवल इंश्योरेंस टिप्स |
---|---|---|---|---|---|
नेपाल | वीज़ा-फ्री एंट्री ; मान्य फोटो ID आवश्यक है | ₹12,000 - 15,000 | ₹1,200 - 4,000 | पशुपतिनाथ मंदिर, स्वयंभूनाथ मंदिर, पोखरा, लुंबिनी, सागरमाथा नेशनल पार्क, मुस्तांग आदि. | अनिवार्य नहीं है, लेकिन इसे लेने का सुझाव दिया जाता है. |
श्रीलंका | प्री-अप्रूव्ड टूरिस्ट वीज़ा आवश्यक है | ₹22,000 - 30,000 | ₹2,000 - 4,000 | कैंडी, कोलंबो, एल्ला, सिगिरिया, बेंटोटा, नुवारा एलिया आदि. | अनिवार्य नहीं है, लेकिन इसे लेने का सुझाव दिया जाता है. |
भूटान | आगमन पर जारी किए गए प्रवेश परमिट के साथ वीज़ा-फ्री | ₹20,000 - 35,000 | ₹2,500 - 5,000 | थिम्फू, परो, परो तक्तसंग, पुनाखा, बुद्ध दोर्डेन्मा आदि. | अब अनिवार्य नहीं, लेकिन इसे लेने की सलाह दी जाती है. |
थाईलैंड | वीज़ा-फ्री एंट्री (पर्यटन के लिए 60 दिनों तक) | ₹18,000 - 40,000 | ₹2,000 - 5,000 | पट्टाया, फुकेत, बैंकॉक, फी फी द्वीप, क्राबी, आयुथया, कोह समुई आदि. | अनिवार्य नहीं, लेकिन लेने की सलाह दी जाती है. |
वियतनाम | ई-वीज़ा | ₹20,000 - 25,000 | ₹2,500 - ₹6,000 | होई एएन, हालोंग बे, हो ची मिन्ह सिटी, हनोई, दा नांग, फोंग ना-के बैंग नेशनल पार्क आदि. | अनिवार्य नहीं है, लेकिन इसे लेने का सुझाव दिया जाता है. |
2025 में घूमने के लिए कुछ सबसे लोकप्रिय हॉलिडे डेस्टिनेशन यहां देखें:
रैंक | गंतव्य का नाम | विजिट क्यों करें | जाने का सर्वश्रेष्ठ समय |
---|---|---|---|
1 | बाकू, अज़रबैजान | अज़रबैजान की समृद्ध ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत के बारे में गहराई से जानने के लिए बाकू जाएं. इसके मुख्य पर्यटक आकर्षणों और खिले हुए जंगली फूलों को देखें. | अप्रैल और जून के बीच |
2 | टोक्यो, जापान | जापानी पॉप कल्चर यादों को ताज़ा करने के लिए टोक्यो के रंगीन शहर जाएं. अपने आइकॉनिक लोकेशन, स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड और भी बहुत कुछ देखें. | मार्च और मई और अक्टूबर और नवंबर के बीच |
3 | ट्रॉम्सो, नॉर्वे | नॉर्वे के खूबसूरत शहर ट्रोम्सो में राजसी फ्योर्ड और नार्दन लाइट्स देखने जाएं. | अक्टूबर और अप्रैल के बीच |
4 | अल-उला, सऊदी अरब | केएसए में अल-उला पर जाकर इतिहास में लौट जाएं. क्षेत्र की प्राचीन सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत के बारे में जानें, मज़ेदार एडवेंचर करें, प्राकृतिक मरुस्थल की सुंदरता का आनंद लें, और भी बहुत कुछ करें. | नवंबर और फरवरी के बीच |
5 | क्राबी, थाईलैंड | थाईलैंड में ट्रॉपिकल छुट्टियों का आनंद लेने, लुभावने नज़ारों, वाटर स्पोर्ट्स और शानदार वाटरफ्रंट रिसॉर्ट्स के लिए क्राबी जाएं. | नवंबर और मार्च के बीच |
एचडीएफसी एर्गो के ओवरसीज़ ट्रैवल इंश्योरेंस की एक विशिष्ट विशेषता है इसकी 24x7 इन-हाउस क्लेम सेटलमेंट सेवा, जिसे 1 लाख+ कैशलेस हॉस्पिटल्स के विशाल नेटवर्क द्वारा पूरा किया जाता है
आपके ट्रैवल इंश्योरेंस का प्रीमियम आपके गंतव्य और यात्रा की अवधि पर निर्भर करता है. इंश्योर्ड व्यक्ति की आयु और चुने गए विभिन्न प्रकार के प्लान इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी की लागत निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
आपका पॉलिसी कवर आपके देश के इमिग्रेशन काउंटर से शुरू होता है और तब तक जारी रहता है, जब कि आप छुट्टियों से अपने देश लौटकर अपनी इमिग्रेशन औपचारिकताओं को पूरा नहीं कर लेते हैं. इसलिए जब आप विदेश में होते हैं, तो आप ट्रैवल इंश्योरेंस नहीं खरीद सकते हैं. इसलिए, यात्रा शुरू होने के बाद खरीदे गए ट्रैवल इंश्योरेंस को मान्य नहीं माना जाता है.
विदेश में पहुंच जाने पर, अगर आपकी ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी अभी भी मान्य है, तो आप इसे बढ़वा सकते हैं. हालांकि, याद रखें कि आप केवल अपनी मौजूदा पॉलिसी को बढ़ा सकते हैं. जब आप वहां जाने पर इसे खरीद नहीं सकते हैं.
हां, आप आखिरी मिनट में भी ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद सकते हैं. चाहे वह आपके प्रस्थान का दिन क्यों न हो, अगर आप इंश्योर्ड नहीं हैं, तो आप ट्रैवल इंश्योरेंस कवर खरीद सकते हैं.
हां, आप विदेश में होने पर डॉक्टर की मदद ले सकते हैं, क्योंकि इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी मेडिकल खर्चों को कवर करती हैं.
अगर आप शेंगेन देशों की यात्रा कर रहे हैं, तो वीज़ा लेने के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस खरीदना ज़रूरी है. इसके अलावा, कई देशों में वीज़ा लेने के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस लेना ज़रूरी है. इसलिए, यात्रा करने से पहले प्रत्येक देश की वीज़ा आवश्यकता की जांच करने की सलाह दी जाती है.
हां, अगर आप घर पर आपातकालीन स्थिति, जैसे परिवार के सदस्य की अचानक मृत्यु, राजनीतिक उथल-पुथल या आतंकवादी हमले के कारण प्रस्थान की तिथि से पहले यात्रा को कैंसल करते हैं, तो आप यात्रा कैंसल करने पर रिफंड प्राप्त कर सकते हैं. पॉलिसी कैंसल होने के बाद ऐसी स्थितियों में आपको प्रीमियम का पूरा रिफंड मिलना संभव है.
एक्सटेंशन समेत कुल पॉलिसी अवधि 360 दिनों से अधिक नहीं होगी.
हां, विदेश के लिए फ्लाइट बुक करने से पहले, ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ यात्रा को सुरक्षित करने की सलाह दी जाती है. आप मल्टी ट्रिप इंश्योरेंस प्लान के साथ जाकर ऐसा कर सकते हैं, जो हर बार ट्रिप करते समय ट्रैवल इंश्योरेंस खरीदने की परेशानी से आपको बचाएगा. साथ ही, यह भी किफायती भी साबित होता है.
हां, आप फ्लाइट बुक करने के बाद और यहां तक कि अपने प्रस्थान के दिन भी ओवरसीज़ ट्रैवल इंश्योरेंस खरीद सकते हैं. फिर भी, अपनी छुट्टियों की बुकिंग करने के 14 दिनों के भीतर ही ट्रैवल इंश्योरेंस कवर खरीदने की सलाह दी जाती है.
आप अपनी पॉलिसी को मुफ्त में रीशिड्यूल कर सकते हैं; लेकिन, पॉलिसी की अवधि बढ़ने से लागत प्रभावित होगी. लागत में वृद्धि आपके द्वारा बढ़ाए गए दिनों की संख्या पर निर्भर करेगी.
नहीं, अगर आप निर्धारित तिथि से पहले भारत वापस आते हैं, तो आपको आंशिक रिफंड नहीं मिलेगा.
हां, यह डेंटल ट्रीटमेंट की लागत को कवर करता है. इसके अलावा, इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस दुर्घटना में चोट के कारण आवश्यक होने वाले एमरजेंसी डेंटल ट्रीटमेंट की लागत को $500* तक कवर करता है.
हां, यह विदेश में शिप या ट्रेन की यात्रा के दौरान लगने वाली चोट के लिए कवरेज प्रदान करेगा.
मान लीजिए कि आप मेडिकल एमरजेंसी, दुर्घटना या चोट के कारण अपनी यात्रा के अंतिम दिन अपनी यात्रा की अवधि को बढ़ाते हैं. इस मामले में, आप बिना किसी प्रीमियम का भुगतान किए अपनी ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी को 7 से 15 दिनों के लिए बढ़ा सकते हैं.
हां, भारत वापस आने के बाद क्लेम दर्ज करना संभव है. हालांकि, याद रखें कि आपको मेडिकल एमरजेंसी या डॉक्यूमेंट खोने जैसी किसी भी दुर्भाग्यपूर्ण घटना के 90 दिनों के भीतर क्लेम दर्ज करना होगा, बशर्ते कि अगर आपके इंश्योरर द्वारा अन्यथा निर्दिष्ट न किया गया हो.
इंश्योरर द्वारा आपको ईमेल पर भेजी गई सॉफ्ट कॉपी आपके ट्रैवल इंश्योरेंस के प्रमाण के लिए पर्याप्त है. फिर भी, आपको सलाह दी जाती है कि आप अपना पॉलिसी नंबर नोट कर लें और 24-घंटे सहायता प्रदान करने वाला हमारा टेलीफोन नंबर अपने पास रखें, ताकि विदेश यात्रा के दौरान हमारी मदद की ज़रूरत पड़ने पर आप हमसे संपर्क कर सकें.
अपनी यात्रा के दौरान यात्रा, मेडिकल सलाह और सहायता से संबंधित पूछताछ के लिए 24-घंटे काम करने वाले अलार्म सेंटर पर हमारे एमरजेंसी ट्रैवल असिस्टेंस पार्टनर को कॉल करें.
• ई-मेल: travelclaims@hdfcergo.com
• टोल फ्री नंबर (वैश्विक): +80008250825
• लैंडलाइन (शुल्क लागू):+91-120-4507250
ध्यान दें: कृपया कॉन्टैक्ट नंबर डायल करते समय देश का कोड लगाना न भूलें.
ट्रैवल इंश्योरेंस कवरेज गृह देश के इमिग्रेशन काउंटर पर शुरू होता है और तब तक जारी रहता है जब तक कि गृह देश वापस आने के बाद इमिग्रेशन पूरा नहीं हो जाता.
हां, एचडीएफसी एर्गो आपको कोविड-19 से प्रभावित होने और मेडिकल प्रोफेशनल्स द्वारा क्वारंटाइन रहने की सलाह दिए जाने पर यात्रा कैंसल होने पर कवर करता है.
एचडीएफसी एर्गो 6 महीने से 70 वर्ष की आयु के व्यक्तियों के लिए सिंगल-ट्रिप ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान और 18 से 70 वर्ष की आयु के व्यक्तियों के लिए एनुअल मल्टी-ट्रिप ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान प्रदान करता है.
हां. एचडीएफसी एर्गो छुट्टियों (मनोरंजन) के साथ-साथ, रोजगार और बिज़नेस/आधिकारिक उद्देश्यों के लिए विदेश यात्रा की योजना बनाने वाले व्यक्तियों के लिए भी इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस भी प्रदान करता है.
अगर आप एक ही यात्रा में कई देशों को कवर करने की योजना बना रहे हैं, तो आपको उनके लिए अलग-अलग पॉलिसी खरीदने की आवश्यकता नहीं है. एचडीएफसी एर्गो से ओवरसीज़ ट्रैवल इंश्योरेंस खरीदते समय, आपके पास उन सभी देशों को चुनकर शामिल करने का विकल्प होगा जहां आप यात्रा पर जाने की योजना बना रहे हैं. इन सभी को चुनकर, आप एक ही पॉलिसी प्राप्त कर सकते हैं जो उस यात्रा पर आपकी पूरी यात्रा को कवर करती है.
हां. एचडीएफसी एर्गो का इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस कैशलेस और रीइम्बर्समेंट दोनों तरह के क्लेम प्रदान करता है.
नहीं. सभी विदेश यात्राओं के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस अनिवार्य नहीं है. हालांकि, कई देशों ने एंट्री वीज़ा के लिए अप्लाई करने वाले पर्यटकों के लिए इसे अनिवार्य बना दिया है. उदाहरण के लिए, शेंगेन क्षेत्र के 29 देशों ने अपने टूरिस्ट वीज़ा के लिए अप्लाई करने के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस को अनिवार्य कर दिया है.
हां. सीनियर सिटीज़न एचडीएफसी एर्गो से इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस खरीद सकते हैं. हम विशेष रूप से बुजुर्गों की विदेश यात्रा को कवर करने के लिए डिज़ाइन किए गए ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान प्रदान करते हैं. इसके बारे में अधिक जानकारी यहां देखें.
आमतौर पर, इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस खरीदते समय, आपको कोई मेडिकल फिटनेस प्रूफ सबमिट करने की आवश्यकता नहीं होती है. एचडीएफसी एर्गो में यात्रा से पहले अनिवार्य हेल्थ चेक-अप की भी आवश्यकता नहीं होती है. हालांकि, पॉलिसी खरीदते समय, आपको पहले से मौजूद किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य स्थिति का खुलासा करना चाहिए.
सिंगल-ट्रिप ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी एक ऐसा प्लान है जो एक विशिष्ट यात्रा को कवर करता है. इसका कवरेज उस एक यात्रा तक सीमित होता है और उस यात्रा अवधि के समाप्त होने पर समाप्त हो जाता है.
ये इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस के तहत मेडिकल एमरजेंसी से संबंधित कवरेज का हिस्सा हैं. उदाहरण के लिए, किसी मेडिकल एमरजेंसी की स्थिति में, अगर आपको मेडिकल इवैक्यूएशन की आवश्यकता है, तो पॉलिसी आपको नज़दीकी हॉस्पिटल में ले जाने के खर्चों का भुगतान करेगी. अगर आप हॉस्पिटलाइज़ेशन के बाद अपनी यात्रा जारी नहीं रख पा रहे हैं, तो यह आपको भारत वापस लाने के लिए किए गए खर्चों का भुगतान भी कर सकता है.
हां. एचडीएफसी एर्गो चुनी गई ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए फ्री-लुक पीरियड प्रदान करता है. हालांकि, ध्यान दें कि यह पॉलिसी के नियम और शर्तों के अधीन है. इस बारे में अधिक जानकारी के लिए, हमारे टोल-फ्री नंबर पर कॉल करके या care@hdfcergo.com पर ईमेल भेजकर हमारे एक्सपर्ट से संपर्क करें.
नहीं. अगर आप भारत से इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस खरीदना चाहते हैं, तो आपको अपनी यात्रा शुरू होने से पहले ऐसा करना होगा, जिसका मतलब है भारत छोड़ने से पहले. ओवरसीज़ ट्रैवल इंश्योरेंस खरीदना बहुत आसान और तेज़ प्रक्रिया है और एचडीएफसी एर्गो की आधिकारिक वेबसाइट या एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है.