Knowledge Centre
Customise as per your need
अपनी आवश्यकतानुसार

as per your need

Zero deductibles
ज़ीरो

7. डिडक्टिबल

Extend
                            Cover to family
परिवार को

कवर में शामिल करें

 Multiple Devices Covered
कई

डिवाइस कवर करें

होम / एचडीएफसी एर्गो साइबर सैशे इंश्योरेंस

भारत में साइबर इंश्योरेंस

Cyber Insurance

साइबर इंश्योरेंस व्यक्तियों को साइबर अटैक और ऑनलाइन धोखाधड़ी के विरुद्ध सुरक्षा कवच प्रदान करता है. आज की डिजिटल दुनिया में, व्यक्तियों को साइबर अटैक के बढ़ते खतरे का सामना करना पड़ रहा है, जिससे संवेदनशील व्यक्तिगत डेटा को खतरा हो सकता है और महत्वपूर्ण फाइनेंशियल नुकसान हो सकता है. साइबर इंश्योरेंस एक महत्वपूर्ण सुरक्षा कवच के रूप में उभरा है, जो डेटा उल्लंघन, साइबर एक्सटॉर्शन और बिज़नेस संबंधी बाधाओं सहित विभिन्न साइबर जोखिमों के लिए कॉम्प्रिहेंसिव कवरेज प्रदान करता है.

हम विभिन्न व्यक्तियों की विशेष आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अनुकूल पॉलिसी प्रदान करते हैं, जिससे मज़बूत सुरक्षा और मन की शांति सुनिश्चित होती है. संभावित साइबर खतरों को कम करने के लिए सही साइबर इंश्योरेंस पॉलिसी चुनना महत्वपूर्ण है. हमारे कस्टमाइज़ेबल समाधान साइबर घटनाओं के कारण होने वाली कई चुनौतियों का समाधान करते हैं, अपने एसेट की सुरक्षा करते हैं और तेज़ी से परस्पर जुड़ती दुनिया में साइबर सुरक्षा बनाए रखते हैं.

आपको साइबर इंश्योरेंस की आवश्यकता क्यों है?

Why Do You Need Cyber Sachet Insurance?

हम एक ऐसे डिजिटल युग में रहते हैं, जहां हम इंटरनेट के बिना अपने एक दिन की भी कल्पना नहीं कर सकते. विशेष रूप से कोरोनावायरस महामारी के कारण, हम अभी भी दैनिक गतिविधियों के लिए वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर भरोसा करते हैं. इसलिए इंटरनेट का व्यापक उपयोग किए जाने के चलते यह आवश्यक है कि हम साइबर अटैक से अपने डेटा को सुरक्षित रखें.

मौजूदा समय में अधिकतर भुगतान डिजिटल रूप से ही किए जा रहे हैं, पर साथ ही संदिग्ध ऑनलाइन सेल्स और धोखाधड़ी वाले ट्रांज़ैक्शन भी बढ़ते जा रहे हैं. साइबर इंश्योरेंस आपको ऑनलाइन नुकसान से सुरक्षा प्रदान करता है और यह सुनिश्चित करता है कि कोई गलत घटना होने की स्थिति में आप सुरक्षित रहें. इसकी मदद से आप साइबर खतरों से होने वाले फाइनेंशियल नुकसान की चिंता किए बिना अपने ऑनलाइन काम आसानी से कर सकते हैं. ऑनलाइन सर्फिंग करते हुए, आपको अपनी गतिविधियों के आधार पर कई तरह के जोखिमों का सामना करना पड़ता है. इसलिए, एचडीएफसी एर्गो ने साइबर सैशे इंश्योरेंस डिज़ाइन किया है, जो आपकी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पूरी तरह से कस्टमाइज़ किया जा सकता है और इसकी मदद से आप बिना किसी तनाव या चिंता के अपने डिजिटल काम पूरे कर सकते हैं.

सभी के लिए साइबर इंश्योरेंस

slider-right
Student Plan

स्टूडेंट के लिए साइबर इंश्योरेंस प्लान

विश्वविद्यालय/कॉलेज के छात्र निरंतर ऑनलाइन हैं. सोशल मीडिया, ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन या फाइल ट्रांसफर हो. हमारे कस्टमाइज़्ड एचडीएफसी एर्गो साइबर सैशे इंश्योरेंस प्लान के साथ धोखाधड़ी के ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन, साइबर बुलीइंग और सोशल मीडिया लायबिलिटी से खुद को सुरक्षित रखें.

प्लान खरीदें अधिक जानें
Family Plan

परिवार के लिए साइबर इंश्योरेंस प्लान

अप्रत्याशित और भारी नुकसान करने वाले साइबर जोखिमों से अपने परिवार को सुरक्षित करने के लिए कॉम्प्रिहेंसिव कवरेज चुनें. हमारे कस्टमाइज़्ड एचडीएफसी एर्गो साइबर सैशे इंश्योरेंस प्लान के साथ ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन से जुड़ी धोखाधड़ी, पहचान की चोरी, डिवाइस या स्मार्ट होम डिवाइस पर मालवेयर अटैक आदि के मामले में सुरक्षित रहें

प्लान खरीदें अधिक जानें
Working Professional Plan

वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए साइबर इंश्योरेंस प्लान

एक वर्किंग प्रोफेशनल के रूप में, साइबर सुरक्षा से जुड़ी आपकी आवश्यकताएं लगातार बढ़ती जाती हैं. अपने कस्टमाइज़्ड एचडीएफसी एर्गो साइबर सैशे इंश्योरेंस प्लान के साथ हम आपको ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन से संबंधित धोखाधड़ी, पहचान की चोरी, आपके डिवाइस पर मालवेयर अटैक आदि के मामले में सुरक्षा प्रदान करते हैं

प्लान खरीदें अधिक जानें
Entrepreneur Plan

इंटरप्रेन्योर के लिए साइबर इंश्योरेंस प्लान

एक उभरते इंटरप्रेन्योर के रूप में, आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपके पास बढ़ते साइबर जोखिमों के लिए सम्पूर्ण सुरक्षा हो. हमारे कस्टमाइज़्ड एचडीएफसी एर्गो साइबर सैशे इंश्योरेंस प्लान के साथ ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन से संबंधित धोखाधड़ी, पहचान की चोरी, प्राइवेसी का उल्लंघन आदि के मामले में सुरक्षा पाएं

प्लान खरीदें अधिक जानें
Shopaholic Plan

शॉपाहॉलिक के लिए साइबर इंश्योरेंस प्लान

ऑनलाइन शॉपिंग में अपना अधिक समय बिताने वाले शॉपिंग प्रेमियों के लिए भी साइबर सुरक्षा आवश्यक है. हमारे कस्टमाइज़्ड एचडीएफसी एर्गो साइबर सैशे इंश्योरेंस प्लान के साथ ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन से संबंधित धोखाधड़ी, नकली वेबसाइट से खरीदारी और सोशल मीडिया लायबिलिटी के मामले में सुरक्षा पाएं

प्लान खरीदें अधिक जानें
Make Your Own Plan

अपना खुद का साइबर इंश्योरेंस प्लान बनाएं

एचडीएफसी एर्गो की साइबर सैशे इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ, आप अपने हिसाब से साइबर प्लान को कस्टमाइज़ भी कर सकते हैं, जिसके तहत आप अपनी पसंद का कवर चुन सकते हैं और अपनी पसंद के अनुसार सम इंश्योर्ड राशि भी चुन सकते हैं. इसके अलावा, इसमें आपको अपने परिवार को भी शामिल करने का विकल्प भी मिलता है.

प्लान खरीदें अधिक जानें
slider-left

साइबर इंश्योरेंस में हमारे द्वारा प्रदान किए जाने वाले कवरेज को समझें

Theft of Funds - Unauthorized Digital Transactions

पैसे की चोरी - अनधिकृत डिजिटल ट्रांज़ैक्शन

हम आपके बैंक अकाउंट, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, डिजिटल वॉलेट में होने वाली ऑनलाइन धोखाधड़ी,जैसे-अनधिकृत एक्सेस, फिशिंग, स्पूफिंग के कारण पहुंचने वाले फाइनेंशियल नुकसान को कवर करते हैं. यह हमारा बेस ऑफर है (न्यूनतम आवश्यक कवरेज). विकल्प के साथ तुलना करें

Identity Theft

पहचान की चोरी

हम साइबर हमले से पीड़ित व्यक्ति के साइकोलॉजिकल कंसल्टेशन में आने वाली लागतों के अलावा किसी थर्ड पार्टी द्वारा इंटरनेट पर आपकी व्यक्तिगत जानकारी के दुरुपयोग के कारण होने वाले फाइनेंशियल नुकसान, क्रेडिट मॉनिटरिंग लागत, कानूनी मुकदमे के खर्च को भी कवर करते हैं

Data Restoration/ Malware Decontamination

डेटा रीस्टोरेशन/मालवेयर से सुरक्षा

हम आपके डिवाइस पर मालवेयर अटैक होने के कारण खोए हुए या करप्ट डेटा की रिकवरी में आने वाली लागत को कवर करते हैं.

Replacement of Hardware

हार्डवेयर बदलने से जुड़े खर्च

हम आपके मालवेयर से प्रभावित पर्सनल डिवाइस या उसके पार्ट्स को बदलने में आने वाली लागत को कवर करते हैं.

Cyber Bullying, Cyber Stalking and Loss of Reputation

साइबर बुलीइंग, साइबर स्टॉकिंग और प्रतिष्ठा की क्षति

हम साइबर-बुलीइंग करने वाले लोगों द्वारा पोस्ट की गई आपत्तिजनक सामग्री को हटाने में आने वाली कानूनी लागत और साइबर अटैक के शिकार व्यक्ति के साइकोलॉजिकल कंसल्टेशन की लागत को भी कवर करते हैं

Online Shopping

ऑनलाइन खरीदारी

हम धोखाधड़ी करने वाली वेबसाइट पर ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान पहुंचे फाइनेंशियल नुकसान को भी कवर करते हैं, जैसे- ऑनलाइन पूरे भुगतान के बाद भी प्रोडक्ट प्राप्त न होने से हुआ नुकसान

Online Sales

ऑनलाइन सेल

हम खरीदार को प्रोडक्ट की ऑनलाइन बिक्री करने पर भुगतान न मिलने या प्रोडक्ट वापस न मिलने जैसी धोखाधड़ी से पहुंचने वाले फाइनेंशियल नुकसान को भी कवर करते हैं.

Social Media and Media Liability

सोशल मीडिया और मीडिया लायबिलिटी

हम आपकी सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़े प्राइवेसी उल्लंघन या कॉपी राइट उल्लंघन के मामले में, आपको थर्ड पार्टी क्लेम से बचाने में आने वाली कानूनी लागत को कवर करते हैं.

Network Security Liability

नेटवर्क सिक्योरिटी लायबिलिटी

अगर थर्ड पार्टी और आपके डिवाइस समान नेटवर्क पर कनेक्ट हैं और आपके डिवाइस में उत्पन्न मालवेयर से थर्ड पार्टी के डिवाइस को कोई नुकसान होता है, तो इस स्थिति में उत्पन्न होने वाले कानूनी खर्चों को हम कवर करते हैं

Privacy Breach and Data Breach Liability

प्राइवेसी और डेटा का उल्लंघन

हम आपके डिवाइस/अकाउंट से गोपनीय डेटा के अनजाने में लीक होने पर किए जाने वाले थर्ड पार्टी क्लेम से बचाने में आने वाली कानूनी लागत को कवर करते हैं.

Privacy Breach by a third Party

थर्ड पार्टी द्वारा प्राइवेसी का उल्लंघन

हम आपकी गोपनीय जानकारी या डेटा को लीक करने के लिए थर्ड पार्टी के खिलाफ मामला दर्ज करने में आने वाली कानूनी लागत को कवर करते हैं

Smart Home Cover

स्मार्ट होम कवर

हम मालवेयर अटैक के कारण प्रभावित होने वाले आपके स्मार्ट होम डिवाइस को रीस्टोर करने या उसे मालवेयर से मुक्त करने में आने वाली लागत को कवर करते हैं

Liability arising due to Underage Dependent Children

नाबालिग आश्रित बच्चों से संबंधित लायबिलिटी

हम नाबालिग बच्चों की साइबर गतिविधियों के कारण होने वाले थर्ड पार्टी क्लेम से आपको सुरक्षित करने में आने वाली कानूनी लागत को कवर करते हैं

Theft of Funds - Unauthorized Physical Transactions

पैसे की चोरी - अनाधिकृत फिज़िकल ट्रांज़ैक्शन

आपके क्रेडिट/डेबिट/प्रीपेड कार्ड से जुड़ी फिज़िकल धोखाधड़ी, जैसे- एटीएम से निकासी, पीओएस धोखाधड़ी आदि की वजह से होने वाले किसी भी नुकसान को कवर नहीं किया जाएगा

Cyber Extortion

साइबर एक्सटॉर्शन

हम साइबर एक्सटॉर्शन को सुलझाने के लिए भुगतान की गई राशि के कारण हुए फाइनेंशियल नुकसान को कवर करते हैं

Coverage to work place

कार्यस्थल के लिए कवरेज

एक कर्मचारी या स्व-व्यवसायी व्यक्ति के रूप में आपकी क्षमता और प्रोफेशनल या बिज़नेस से जुड़ी गतिविधियों से संबंधित किसी काम को करते समय किसी कार्यवाही या चूक के कारण होने वाले नुकसान को कवर नहीं किया जाएगा

Coverage for investment activities

इन्वेस्टमेंट से जुड़ी गतिविधियों के लिए कवरेज

सिक्योरिटीज़ को बेचने, ट्रांसफर करने या उनके निपटान की सीमा या अक्षमता सहित इन्वेस्टमेंट या ट्रेडिंग में होने वाले नुकसान को कवर नहीं किया जाता है

Protection from legal suits from a family member

परिवार के सदस्य पर किए गए कानूनी मुकदमे से संबंधित सुरक्षा

any claim arising to defend against legal suits from your family members, any person residing with you is not covered

Cost of upgrading devices

डिवाइस अपग्रेड करने में आने वाली लागत

जब तक आवश्यक न हो, किसी इंश्योर्ड घटना के होने से पहले आपके पर्सनल डिवाइस के अपग्रेड में आने वाली कोई भी लागत कवर नहीं की जाएगी

losses incurred in crypto-currency

losses incurred in crypto-currency

Any loss/ misplacement/ destruction/ modification / unavailability/ inaccessibility of and/ or delay in trading with cryptocurrencies, consisting of coins, tokens or public /private keys being used in conjunction with aforementioned, is not covered

Use of restricted websites

प्रतिबंधित वेबसाइट का उपयोग

संबंधित प्राधिकरण द्वारा इंटरनेट पर प्रतिबंधित या किसी वर्जित वेबसाइट को एक्सेस करने पर आपको होने वाले किसी भी नुकसान को कवर नहीं किया जाता है

Gambling

जुआ खेलना

ऑनलाइन या अन्यथा खेले गए जुआ को कवर नहीं किया जाता है

क्या कवर किया जाता है/क्या कवर नहीं किया जाता है" के तहत बताई गई चीज़ें सिर्फ उदाहरण के लिए हैं और ये पॉलिसी के नियम, शर्तों और एक्सक्लूज़न के तहत हैं. अधिक जानकारी के लिए, कृपया पॉलिसी डॉक्यूमेंट देखें

एचडीएफसी एर्गो की साइबर इंश्योरेंस पॉलिसी की प्रमुख विशेषताएं

प्रमुख विशेषताएं लाभ
पैसों की चोरी ऑनलाइन धोखाधड़ी के कारण होने वाले फाइनेंशियल नुकसान को कवर करती है.
कोई डिडक्टिबल नहीं कवर की जाने वाली चीज़ों से संबंधित क्लेम के लिए किसी भी राशि का अपफ्रंट भुगतान करने की कोई आवश्यकता नहीं.
कवर किए जाने वाले डिवाइस कई डिवाइसों के जोखिम को कवर करने की सुविधा.
किफायती प्रीमियम प्लान ₹2/ दिन से शुरू*.
पहचान की चोरी इंटरनेट पर पर्सनल जानकारी के दुरुपयोग के कारण होने वाले फाइनेंशियल नुकसान के लिए कवरेज.
पॉलिसी अवधि 1 वर्ष
सम इंश्योर्ड ₹10,000 से ₹5 करोड़
डिस्क्लेमर - हो सकता है कि उपरोक्त विशेषताएं हमारे कुछ साइबर इंश्योरेंस प्लान में उपलब्ध न हों. कृपया हमारे साइबर इंश्योरेंस प्लान के बारे में अधिक जानने के लिए पॉलिसी की नियमावली, ब्रोशर और प्रॉस्पेक्टस पढ़ें.

हमें क्यों चुनें एचडीएफसी एर्गो

Reasons To Choose HDFC ERGO

हमारा साइबर इंश्योरेंस प्लान, साइबर जोखिमों की विस्तृत रेंज को ध्यान में रखते हुए सबसे किफायती प्रीमियम के साथ डिज़ाइन किया गया है.

Flexibility to choose your plan
अपना खुद का प्लान चुनने की सुविधा
 No deductibles
कोई डिडक्टिबल नहीं
Zero sectional sub-limits
कोई सब-लिमिट नहीं
Keeps you stress-free
आपकी सभी डिवाइस के लिए कवरेज
 Keeps you stress-free
आपको रखे तनाव-मुक्त
Protection against cyber risks
साइबर जोखिमों से सुरक्षा

साइबर डिफेंस में साइबर इंश्योरेंस की भूमिका

साइबर इंश्योरेंस कोई जादुई ढाल नहीं है जो खतरों को दूर रखती हो. आपदा आने पर- इसे उस आपदा की मार को धीमा करने वाला सुरक्षा कवच मानें-लेकिन ठोस साइबर सुरक्षा रणनीति का विकल्प नहीं. हालांकि कंपनियों के लिए साइबर इंश्योरेंस होना महत्वपूर्ण है, लेकिन इसे सिर्फ साइबर अटैक के बाद प्रभाव को कम करने के लिए उठाया गया एक कदम होना चाहिए. आपकी इंश्योरेंस पॉलिसी तब सबसे बेहतर काम करती है, जब यह आपके द्वारा अपनाए गए सुरक्षा उपायों के अनुरूप हो.

साइबर इंश्योरेंस लेते समय, इंश्योरर कवरेज प्रदान करने से पहले आपकी कंपनी की साइबर सुरक्षा स्थिति का आकलन करते हैं. मजबूत सुरक्षा में इन्वेस्ट करना सिर्फ एक सर्वश्रेष्ठ आदत नहीं—इससे समझौता नहीं किया जाना चाहिए. वैसे तो इंश्योरेंस जोखिमों को मैनेज करने में मदद करता है, लेकिन वास्तव में आपको नुकसान से आपकी सुरक्षा रणनीति ही बचाती है.

लेटेस्ट साइबर इंश्योरेंस न्यूज़

slider-right
Scattered Spider Launches High-Stakes Cyber Wave2 मिनट का आर्टिकल

स्कैटर्ड स्पाइडर के गंभीर साइबर हमले

साइबर अपराधियों के ग्रुप स्कैटर्ड स्पाइडर (जिसे UNC3944 नाम से भी जाना जाता है) ने अप्रैल 2025 में UK के दो बड़े रिटेलर्स मार्क और स्पेंसर और को-ऑप पर बड़े हमले किए। इन हमलों से उन्हें कुल मिलाकर £440 मिलियन (लगभग $$592 मिलियन) का नुकसान हुआ है. अब, वे सोशल इंजीनियरिंग के जरिए हेल्पडेस्क स्कैम और MFA हमले कर अमेरिकी बीमा कंपनियों को निशाना बना रहे हैं.

अधिक पढ़ें
जून 25, 2025 को प्रकाशित
China’s Salt Typhoon Hackers Infiltrate Canadian Telcos2 मिनट का आर्टिकल

चीन के सॉल्ट टाइफून हैकर्स ने कनाडाई टेल्कोस में घुसपैठ की

फरवरी 2025 के मध्य में, चीन से जुड़े एक हैकर ग्रुप सॉल्ट टाइफून ने एक क्रिटिकल सिस्को IOS XE वलनरेबिलिटी (CVE-2023-20198) का फायदा उठाकर एक अनाम कनेडियन टेलीकॉम फर्म के तीन नेटवर्क डिवाइसों में सेंध लगाई थी. उन्होंने ट्रैफिक को रोकने और कॉल मेटाडेटा को एक्सेस करने के लिए GRE टनल स्थापित किए थे. US और कनाडा की एजेंसियों ने चेतावनी दी कि यह जासूसी अभियान कई सालों तक जारी रह सकता है.

अधिक पढ़ें
जून 25, 2025 को प्रकाशित
16 Billion Credentials Leak Sparks Global Security Concerns2 मिनट का आर्टिकल

16 बिलियन क्रेडेंशियल्स लीक से वैश्विक सुरक्षा चिंताएं बढ़ीं

साइबर न्यूज़ ने 30 ऐसे डेटाबेस खोजे हैं जिनमें लगभग 16 अरब लॉगिन क्रेडेंशियल हैं. ये क्रेडेंशियल गूगल, फेसबुक, एप्पल, टेलीग्राम, गिटहब और सरकारी पोर्टलों जैसी सेवाओं से लिए गए हैं. हालांकि अधिकांश डेटा पुराने लीक से आया है, लेकिन इसकी विशालता और नए मालवेयर लॉग्स के शामिल होने से फिशिंग, पहचान की चोरी और अकाउंट टेकओवर होने का गंभीर खतरा है.

अधिक पढ़ें
जून 25, 2025 को प्रकाशित
Rise in Cyber Crime: Panchkula Targeted with New Scams2 मिनट का आर्टिकल

Rise in Cyber Crime: Panchkula Targeted with New Scams

Panchkula is seeing a significant surge in cybercrime, with fraudsters employing new tactics like 'digital arrest,' fake government website links, and investment frauds. Cases have soared, making the elderly and pensioners prime targets. Authorities urge extreme caution and immediate reporting to combat these evolving threats.

अधिक पढ़ें
जून 17, 2025 को प्रकाशित
SEBI Mandates Verified UPI IDs for Public Issues2 मिनट का आर्टिकल

SEBI Mandates Verified UPI IDs for Public Issues

SEBI has mandated that investors use verified UPI IDs for payments in public issues like IPOs, effective July 1, 2025. This move aims to curb cyber frauds, where scammers use fake UPI IDs to block funds. The new rule enhances security and protects investors by ensuring legitimate transactions.

अधिक पढ़ें
जून 17, 2025 को प्रकाशित
MSC Bank Inaugurates India's First Cyber Security Operations Centrel2 मिनट का आर्टिकल

MSC Bank Inaugurates India's First Cyber Security Operations Centre

The Maharashtra State Co-operative (MSC) Bank has launched India's first Cyber Security Operations Centre (CSOC) at its Mumbai headquarters. This pioneering initiative aims to bolster the bank's digital defenses, protect customer data, and enhance real-time threat detection, setting a new benchmark for cybersecurity in the cooperative banking sector.

अधिक पढ़ें
जून 17, 2025 को प्रकाशित
slider-left

लेटेस्ट साइबर इंश्योरेंस ब्लॉग पढ़ें

slider-right
Staying Cyber Vigilant: Protect Yourself from Online Scams This Diwali

इस दिवाली ऑनलाइन धोखाधड़ी से खुद को सुरक्षित करें

अधिक पढ़ें
24 अक्टूबर, 2024 को प्रकाशित
Importance Of Cyber Insurance During The Festive Season

त्यौहार के इस मौसम में साइबर इंश्योरेंस क्यों आवश्यक है

अधिक पढ़ें
24 अक्टूबर, 2024 को प्रकाशित
Cybersecurity Vulnerabilities: 6 Key Types & Risk Reduction

साइबर सिक्योरिटी की कमियां: 6 मुख्य प्रकार और जोखिम को कम करना

अधिक पढ़ें
10 अक्टूबर, 2024 को प्रकाशित
Common Types of Cybercrimes: Threats & Solutions

सामान्य प्रकार के साइबरक्राइम: खतरे और समाधान

अधिक पढ़ें
10 अक्टूबर, 2024 को प्रकाशित
Cyber Extortion: What Is It and How to Prevent It?

साइबर एक्सटॉर्शन: यह क्या है और इसे कैसे रोकें?

अधिक पढ़ें
08 अक्टूबर, 2024 को प्रकाशित
slider-left

और तो और

Working Professional
वर्किंग प्रोफेशनल

बिना जोखिम उठाए ऑनलाइन काम करें

Student
स्टूडेंट

अतिरिक्त सुरक्षा के साथ ऑनलाइन पढ़ाई करें

Entrepreneur
एंट्रीप्रीन्योर

सुरक्षित ऑनलाइन बिज़नेस के लिए

Make Your Own Plan
अपना खुद का प्लान बनाएं

अपनी ज़रूरतों के अनुसार प्लान को कस्टमाइज़ करें

साइबर इंश्योरेंस के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

18 वर्ष या उससे अधिक आयु वाला कोई भी व्यक्ति इस पॉलिसी को खरीद सकता है. आप अपने नाबालिग बच्चों को भी फैमिली कवर में शामिल कर सकते हैं

यह 1 वर्ष की अवधि वाली पॉलिसी (वार्षिक पॉलिसी) है

डिजिटल दुनिया के सभी प्रकार के साइबर जोखिमों से निपटने के लिए, यह पॉलिसी बहुत से सेक्शन को कवर करती है. ये सेक्शन निम्नलिखित हैं:

1. पैसों की चोरी (अनधिकृत डिजिटल ट्रांज़ैक्शन और अनधिकृत फिज़िकल ट्रांज़ैक्शन)

2. पहचान की चोरी

3. डेटा रीस्टोरेशन/मालवेयर से मुक्त करना

4. हार्डवेयर बदलने से जुड़े खर्च

5. साइबर बुलीइंग, साइबर स्टॉकिंग और प्रतिष्ठा की क्षति

6. साइबर एक्सटॉर्शन

7. ऑनलाइन खरीदारी

8. ऑनलाइन सेल

9. सोशल मीडिया और मीडिया लायबिलिटी

10. नेटवर्क सिक्योरिटी लायबिलिटी

11. प्राइवेसी और डेटा का उल्लंघन

12. थर्ड पार्टी द्वारा प्राइवेसी और डेटा का उल्लंघन

13. स्मार्ट होम कवर

14. नाबालिग आश्रित बच्चों से संबंधित लायबिलिटी

आप अपनी साइबर इंश्योरेंस संबंधी आवश्यकताओं के अनुसार उपलब्ध कवर का कोई भी कॉम्बिनेशन चुन सकते हैं.

आप निम्नलिखित चरणों का पालन करके अपना खुद का प्लान तैयार कर सकते हैं:

• अपनी पसंद के कवर चुनें

• अपनी पसंद का सम इंश्योर्ड चुनें

• आवश्यकता होने पर अपने परिवार को कवर में शामिल करें

• आपका कस्टमाइज़्ड साइबर प्लान तैयार है

पॉलिसी के तहत उपलब्ध सम इंश्योर्ड की राशि ₹10,000 से लेकर ₹5 करोड़ तक है. यह अंडरराइटिंग दिशानिर्देशों के अधीन है. नए दिशानिर्देशों के बारे में जानने के लिए कृपया हमसे संपर्क करें

आप निम्नलिखित आधार पर सम इंश्योर्ड का विकल्प चुन सकते हैं:

• प्रति सेक्शन: इसके तहत प्रत्येक चुने गए सेक्शन के लिए अलग सम इंश्योर्ड मिलता है या

• फ्लोटर: इसमें चुने गए सेक्शन के लिए अलग-अलग सम इंश्योर्ड मिलने के बजाय एक फिक्स्ड सम इंश्योर्ड मिलता है

अगर आप प्रति सेक्शन सम इंश्योर्ड का विकल्प चुनते हैं, तो निम्नलिखित डिस्काउंट मिल सकता है:

• मल्टीपल कवर डिस्काउंट: अगर आप अपनी पॉलिसी में 3 या उससे अधिक सेक्शन/कवर चुनते हैं, तो 10% का डिस्काउंट लागू होगा

अगर आप फ्लोटर सम इंश्योर्ड का विकल्प चुनते हैं, तो निम्नलिखित डिस्काउंट लागू होगा:

• फ्लोटर डिस्काउंट: जब आप अपनी पॉलिसी के तहत फ्लोटर सम इंश्योर्ड के आधार पर एक से अधिक कवर चुनते हैं, तो आपको निम्नलिखित डिस्काउंट प्रदान किया जाएगा:

कवर की संख्या % डिस्काउंट
2 10%
3 15%
4 25%
5 35%
>=6 40%

नहीं. पॉलिसी के तहत कोई कटौती नहीं की जाती है

नहीं. इस पॉलिसी पर कोई प्रतीक्षा अवधि लागू नहीं है

नहीं. पॉलिसी के किसी भी सेक्शन के तहत कोई सब-लिमिट लागू नहीं है

आप सभी साइबर अपराधों के लिए क्लेम फाइल कर सकते हैं, बशर्ते कि आपने संबंधित कवर/सेक्शन चुने हों. यह चुने गए सम इंश्योर्ड पर निर्भर करता है

हां. आप पॉलिसी के तहत अपने परिवार के अधिकतम 4 सदस्यों (पॉलिसी प्रपोज़र सहित) को कवर कर सकते हैं. फैमिली कवर में आप खुद को, अपने पति/पत्नी को, अपने बच्चों को, बहन-भाई को, माता-पिता को शामिल कर सकते हैं. इसके अलावा, एक ही घर में रहने वाले सास-ससुर को भी पॉलिसी में शामिल किया जा सकता है. इसमें अधिकतम 4 सदस्य शामिल किए जा सकते हैं

हां. आप हमारे साथ कंसल्टेशन के बाद, कानूनी कार्यवाही के लिए अपना खुद का वकील नियुक्त कर सकते हैं.

हां. अगर आप सीधे हमारी वेबसाइट से पॉलिसी खरीदते हैं, तो आपको 5% का डिस्काउंट मिलेगा

कवर किए जाने वाले डिवाइस की संख्या पर कोई सीमा नहीं है

आप इन 5 प्रभावी और आसान सुझावों के माध्यम से साइबर अटैक से बच सकते हैं:

• हमेशा एक मज़बूत पासवर्ड का उपयोग करें और नियमित रूप से पासवर्ड बदलते रहें

• आप जिस सॉफ्टवेयर का उपयोग कर रहे हैं, उसे अपडेट रखें

• अपने सोशल मीडिया की प्राइवेसी सेटिंग को मैनेज करें

• सुनिश्चित करें कि आपका होम नेटवर्क सुरक्षित हो

• सुरक्षा में होने वाली बड़ी सेंधमारियों की जानकारी प्राप्त करते रहें

आप हमारी कंपनी की वेबसाइट से इस पॉलिसी को खरीद सकते हैं. इसे खरीदने का प्रोसेस पूरी तरह डिजिटल है और इस पॉलिसी को खरीदने के लिए किसी भी अतिरिक्त डॉक्यूमेंटेशन की आवश्यकता नहीं है

हां. आप पॉलिसी लेने के बाद उसे कैंसल कर सकते हैं. आप नीचे दिए गए टेबल के अनुसार प्रीमियम के रिफंड के लिए पात्र होंगे:

अवधि के अनुसार रिफंड का टेबल
जोखिम की अवधि (अधिकतम) वार्षिक प्रीमियम का रिफंड (% में)
1 महीना 85%
2 महीने 70%
3 महीने 60%
4 महीने 50%
5 महीने 40%
6 महीने 30%
7 महीने 25%
8 महीने 20%
9 महीने 15%
9 महीनों से अधिक की अवधि के लिए 0%

अवॉर्ड और सम्मान

Image

BFSI लीडरशिप अवॉर्ड्स 2022 -
प्रोडक्ट इनोवेटर ऑफ द इयर (साइबर सैशे)

ETBFSI एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2021

FICCI इंश्योरेंस इंडस्ट्री
अवॉर्ड्स सितंबर 2021

आईसीएआई अवार्ड्स 2015-16

SKOCH ऑर्डर-ऑफ-मेरिट

बेस्ट कस्टमर एक्सपीरियंस
अवॉर्ड ऑफ द इयर

आईसीएआई अवार्ड्स 2014-15

Image

CMS उत्कृष्ट संबद्ध विश्व-स्तर सेवा अवॉर्ड 2015

Image

iAAA रेटिंग

Image

ISO प्रमाणन

Image

बेस्ट इंश्योरेंस कंपनी इन प्राइवेट सेक्टर - जनरल 2014

slider-right
slider-left
सभी अवॉर्ड देखें