आपके लिए जानकारी
अपनी ज़रूरत के अनुसार कस्टमाइज़ करें
अपनी आवश्यकतानुसार

कस्टमाइज़ करें

कोई डिडक्टिबल नहीं
ज़ीरो

डिडक्टिबल

परिवार को कवर में शामिल करें
परिवार को

कवर में शामिल करें

 कई डिवाइस कवर करें
कई

डिवाइस कवर करें

होम / एचडीएफसी एर्गो साइबर सैशे इंश्योरेंस

भारत में साइबर इंश्योरेंस

साइबर इंश्योरेंस

साइबर इंश्योरेंस पॉलिसी, बिज़नेस संस्थानों और व्यक्तियों को मालवेयर और रैंसमवेयर जैसे साइबर-अटैक से सुरक्षा प्रदान करती है. इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के इन्फ्रास्ट्रक्चर और उससे जुड़ी गतिविधियों के तहत होने वाली धोखाधड़ी के कारण होने वाले फाइनेंशियल नुकसान को भी इसके तहत कवर किया जाता है. नेशनल साइबर एजेंसी CERT-IN गूगल क्रोम और एप्पल iOS, आईपैड OS और एप्पल सफारी के वर्ज़न में कई खामियों के चलते साइबर सिक्योरिटी से संबंधित चेतावनी जारी कर चुकी है.

क्योंकि आज के समय में लोग डिजिटल माध्यमों पर अधिक निर्भर हो गए हैं, इसलिए देश में साइबर अपराध की संख्या में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. बिज़नेस से जुड़ा ट्रांज़ैक्शन हो या शादी तय करना, अब लगभग प्रत्येक चीज़ वर्चुअल रूप से की जा सकती है. ऐसे समय में जब डिजिटल निर्भरता सामान्य बात हो चुकी है, तो यह आवश्यक है कि आप ऐप और वेबसाइटों पर पर्सनल जानकारी शेयर करते समय सावधानी बरतें. अपने पासवर्ड शेयर न करना और पर्सनल अकाउंट से पब्लिक सिस्टम का उपयोग करने के बाद लॉग-आउट करना आदि जैसी बुनियादी सावधानियां बरतने के साथ-साथ, यह भी आवश्यक है कि आप खुद को सुरक्षित करने के लिए एक सर्वश्रेष्ठ साइबर इंश्योरेंस पॉलिसी लें. एचडीएफसी एर्गो स्टूडेंट्स, इंटरप्रेन्योर, वर्किंग प्रोफेशनल आदि के लिए साइबर इंश्योरेंस प्लान की एक विस्तृत रेंज प्रदान करता है. हम डिजिटल दुनिया में सभी प्रकार के लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से, एक पूरी तरह से कस्टमाइज़ेबल इंश्योरेंस प्लान 'साइबर सैशे' भी लेकर आए हैं.

आपको साइबर इंश्योरेंस की आवश्यकता क्यों है?

आपको साइबर सैशे इंश्योरेंस की आवश्यकता क्यों है?

हम एक ऐसे डिजिटल युग में रहते हैं, जहां हम इंटरनेट के बिना अपने एक दिन की भी कल्पना नहीं कर सकते. खास तौर पर कोरोनावायरस महामारी के बाद, हम अभी भी बिज़नेस से जुड़े रोज़मर्रा के कामों के लिए वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर निर्भर हैं. इसलिए इंटरनेट का व्यापक उपयोग किए जाने के चलते यह आवश्यक है कि हम साइबर अटैक से अपने डेटा को सुरक्षित रखें.

मौजूदा समय में अधिकतर भुगतान डिजिटल रूप से ही किए जा रहे हैं, पर साथ ही संदिग्ध ऑनलाइन सेल्स और धोखाधड़ी वाले ट्रांज़ैक्शन भी बढ़ते जा रहे हैं. साइबर इंश्योरेंस आपको ऑनलाइन नुकसान से सुरक्षा प्रदान करता है और यह सुनिश्चित करता है कि कोई गलत घटना होने की स्थिति में आप सुरक्षित रहें. इसकी मदद से आप साइबर खतरों से होने वाले फाइनेंशियल नुकसान की चिंता किए बिना अपने ऑनलाइन काम आसानी से कर सकते हैं. ऑनलाइन सर्फिंग करते हुए, आपको अपनी गतिविधियों के आधार पर कई तरह के जोखिमों का सामना करना पड़ता है. इसलिए, एचडीएफसी एर्गो ने साइबर सैशे इंश्योरेंस डिज़ाइन किया है, जो आपकी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पूरी तरह से कस्टमाइज़ किया जा सकता है और इसकी मदद से आप बिना किसी तनाव या चिंता के अपने डिजिटल काम पूरे कर सकते हैं.

सभी के लिए साइबर इंश्योरेंस

slider-right
स्टूडेंट प्लान

स्टूडेंट के लिए साइबर इंश्योरेंस प्लान

विश्वविद्यालय/कॉलेज के छात्र निरंतर ऑनलाइन हैं. सोशल मीडिया, ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन या फाइल ट्रांसफर हो. हमारे कस्टमाइज़्ड एचडीएफसी एर्गो साइबर सैशे इंश्योरेंस प्लान के साथ धोखाधड़ी के ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन, साइबर बुलीइंग और सोशल मीडिया लायबिलिटी से खुद को सुरक्षित रखें.

प्लान खरीदें अधिक जानें
फैमिली प्लान

परिवार के लिए साइबर इंश्योरेंस प्लान

अप्रत्याशित और भारी नुकसान करने वाले साइबर जोखिमों से अपने परिवार को सुरक्षित करने के लिए कॉम्प्रिहेंसिव कवरेज चुनें. हमारे कस्टमाइज़्ड एचडीएफसी एर्गो साइबर सैशे इंश्योरेंस प्लान के साथ ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन से जुड़ी धोखाधड़ी, पहचान की चोरी, डिवाइस या स्मार्ट होम डिवाइस पर मालवेयर अटैक आदि के मामले में सुरक्षित रहें

प्लान खरीदें अधिक जानें
वर्किंग प्रोफेशनल प्लान

वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए साइबर इंश्योरेंस प्लान

एक वर्किंग प्रोफेशनल के रूप में, साइबर सुरक्षा से जुड़ी आपकी आवश्यकताएं लगातार बढ़ती जाती हैं. अपने कस्टमाइज़्ड एचडीएफसी एर्गो साइबर सैशे इंश्योरेंस प्लान के साथ हम आपको ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन से संबंधित धोखाधड़ी, पहचान की चोरी, आपके डिवाइस पर मालवेयर अटैक आदि के मामले में सुरक्षा प्रदान करते हैं

प्लान खरीदें अधिक जानें
इंटरप्रेन्योर प्लान

इंटरप्रेन्योर के लिए साइबर इंश्योरेंस प्लान

एक उभरते इंटरप्रेन्योर के रूप में, आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपके पास बढ़ते साइबर जोखिमों के लिए सम्पूर्ण सुरक्षा हो. हमारे कस्टमाइज़्ड एचडीएफसी एर्गो साइबर सैशे इंश्योरेंस प्लान के साथ ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन से संबंधित धोखाधड़ी, पहचान की चोरी, प्राइवेसी का उल्लंघन आदि के मामले में सुरक्षा पाएं

प्लान खरीदें अधिक जानें
शॉपाहॉलिक प्लान

शॉपाहॉलिक के लिए साइबर इंश्योरेंस प्लान

ऑनलाइन शॉपिंग में अपना अधिक समय बिताने वाले शॉपिंग प्रेमियों के लिए भी साइबर सुरक्षा आवश्यक है. हमारे कस्टमाइज़्ड एचडीएफसी एर्गो साइबर सैशे इंश्योरेंस प्लान के साथ ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन से संबंधित धोखाधड़ी, नकली वेबसाइट से खरीदारी और सोशल मीडिया लायबिलिटी के मामले में सुरक्षा पाएं

प्लान खरीदें अधिक जानें
अपना खुद का प्लान बनाएं

अपना खुद का साइबर इंश्योरेंस प्लान बनाएं

एचडीएफसी एर्गो की साइबर सैशे इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ, आप अपने हिसाब से साइबर प्लान को कस्टमाइज़ भी कर सकते हैं, जिसके तहत आप अपनी पसंद का कवर चुन सकते हैं और अपनी पसंद के अनुसार सम इंश्योर्ड राशि भी चुन सकते हैं. इसके अलावा, इसमें आपको अपने परिवार को भी शामिल करने का विकल्प भी मिलता है.

प्लान खरीदें अधिक जानें
slider-left

साइबर इंश्योरेंस में हमारे द्वारा प्रदान किए जाने वाले कवरेज को समझें

पैसे की चोरी - अनधिकृत डिजिटल ट्रांज़ैक्शन

पैसे की चोरी - अनधिकृत डिजिटल ट्रांज़ैक्शन

हम आपके बैंक अकाउंट, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, डिजिटल वॉलेट में होने वाली ऑनलाइन धोखाधड़ी,जैसे-अनधिकृत एक्सेस, फिशिंग, स्पूफिंग के कारण पहुंचने वाले फाइनेंशियल नुकसान को कवर करते हैं.

पहचान की चोरी

पहचान की चोरी

हम साइबर हमले से पीड़ित व्यक्ति के साइकोलॉजिकल कंसल्टेशन में आने वाली लागतों के अलावा किसी थर्ड पार्टी द्वारा इंटरनेट पर आपकी व्यक्तिगत जानकारी के दुरुपयोग के कारण होने वाले फाइनेंशियल नुकसान, क्रेडिट मॉनिटरिंग लागत, कानूनी मुकदमे के खर्च को भी कवर करते हैं

डेटा रीस्टोरेशन/मालवेयर से सुरक्षा

डेटा रीस्टोरेशन/मालवेयर से सुरक्षा

हम आपके डिवाइस पर मालवेयर अटैक होने के कारण खोए हुए या करप्ट डेटा की रिकवरी में आने वाली लागत को कवर करते हैं.

हार्डवेयर बदलने से जुड़े खर्च

हार्डवेयर बदलने से जुड़े खर्च

हम आपके मालवेयर से प्रभावित पर्सनल डिवाइस या उसके पार्ट्स को बदलने में आने वाली लागत को कवर करते हैं.

साइबर बुलीइंग, साइबर स्टॉकिंग और प्रतिष्ठा की क्षति

साइबर बुलीइंग, साइबर स्टॉकिंग और प्रतिष्ठा की क्षति

हम साइबर-बुलीइंग करने वाले लोगों द्वारा पोस्ट की गई आपत्तिजनक सामग्री को हटाने में आने वाली कानूनी लागत और साइबर अटैक के शिकार व्यक्ति के साइकोलॉजिकल कंसल्टेशन की लागत को भी कवर करते हैं

ऑनलाइन खरीदारी

ऑनलाइन खरीदारी

हम धोखाधड़ी करने वाली वेबसाइट पर ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान पहुंचे फाइनेंशियल नुकसान को भी कवर करते हैं, जैसे- ऑनलाइन पूरे भुगतान के बाद भी प्रोडक्ट प्राप्त न होने से हुआ नुकसान

ऑनलाइन सेल

ऑनलाइन सेल

हम खरीदार को प्रोडक्ट की ऑनलाइन बिक्री करने पर भुगतान न मिलने या प्रोडक्ट वापस न मिलने जैसी धोखाधड़ी से पहुंचने वाले फाइनेंशियल नुकसान को भी कवर करते हैं.

सोशल मीडिया और मीडिया लायबिलिटी

सोशल मीडिया और मीडिया लायबिलिटी

हम आपकी सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़े प्राइवेसी उल्लंघन या कॉपी राइट उल्लंघन के मामले में, आपको थर्ड पार्टी क्लेम से बचाने में आने वाली कानूनी लागत को कवर करते हैं.

नेटवर्क सिक्योरिटी लायबिलिटी

नेटवर्क सिक्योरिटी लायबिलिटी

अगर थर्ड पार्टी और आपके डिवाइस समान नेटवर्क पर कनेक्ट हैं और आपके डिवाइस में उत्पन्न मालवेयर से थर्ड पार्टी के डिवाइस को कोई नुकसान होता है, तो इस स्थिति में उत्पन्न होने वाले कानूनी खर्चों को हम कवर करते हैं

प्राइवेसी और डेटा का उल्लंघन

प्राइवेसी और डेटा का उल्लंघन

हम आपके डिवाइस/अकाउंट से गोपनीय डेटा के अनजाने में लीक होने पर किए जाने वाले थर्ड पार्टी क्लेम से बचाने में आने वाली कानूनी लागत को कवर करते हैं.

थर्ड पार्टी द्वारा प्राइवेसी का उल्लंघन

थर्ड पार्टी द्वारा प्राइवेसी का उल्लंघन

हम आपकी गोपनीय जानकारी या डेटा को लीक करने के लिए थर्ड पार्टी के खिलाफ मामला दर्ज करने में आने वाली कानूनी लागत को कवर करते हैं

स्मार्ट होम कवर

स्मार्ट होम कवर

हम मालवेयर अटैक के कारण प्रभावित होने वाले आपके स्मार्ट होम डिवाइस को रीस्टोर करने या उसे मालवेयर से मुक्त करने में आने वाली लागत को कवर करते हैं

नाबालिग आश्रित बच्चों से संबंधित लायबिलिटी

नाबालिग आश्रित बच्चों से संबंधित लायबिलिटी

हम नाबालिग बच्चों की साइबर गतिविधियों के कारण होने वाले थर्ड पार्टी क्लेम से आपको सुरक्षित करने में आने वाली कानूनी लागत को कवर करते हैं

पैसे की चोरी - अनाधिकृत फिज़िकल ट्रांज़ैक्शन

पैसे की चोरी - अनाधिकृत फिज़िकल ट्रांज़ैक्शन

आपके क्रेडिट/डेबिट/प्रीपेड कार्ड से जुड़ी फिज़िकल धोखाधड़ी, जैसे- एटीएम से निकासी, पीओएस धोखाधड़ी आदि की वजह से होने वाले किसी भी नुकसान को कवर नहीं किया जाएगा

साइबर एक्सटॉर्शन

साइबर एक्सटॉर्शन

हम साइबर एक्सटॉर्शन को सुलझाने के लिए भुगतान की गई राशि के कारण हुए फाइनेंशियल नुकसान को कवर करते हैं

कार्यस्थल के लिए कवरेज

कार्यस्थल के लिए कवरेज

एक कर्मचारी या स्व-व्यवसायी व्यक्ति के रूप में आपकी क्षमता और प्रोफेशनल या बिज़नेस से जुड़ी गतिविधियों से संबंधित किसी काम को करते समय किसी कार्यवाही या चूक के कारण होने वाले नुकसान को कवर नहीं किया जाएगा

इन्वेस्टमेंट से जुड़ी गतिविधियों के लिए कवरेज

इन्वेस्टमेंट से जुड़ी गतिविधियों के लिए कवरेज

सिक्योरिटीज़ को बेचने, ट्रांसफर करने या उनके निपटान की सीमा या अक्षमता सहित इन्वेस्टमेंट या ट्रेडिंग में होने वाले नुकसान को कवर नहीं किया जाता है

परिवार के सदस्य पर किए गए कानूनी मुकदमे से संबंधित सुरक्षा

परिवार के सदस्य पर किए गए कानूनी मुकदमे से संबंधित सुरक्षा

आपके साथ रहने वाले किसी भी व्यक्ति या आपके परिवार के सदस्यों पर कानूनी मुकदमा होने पर बचाव में किए गए खर्च के लिए कोई कवर प्रदान नहीं किया जाएगा

डिवाइस अपग्रेड करने में आने वाली लागत

डिवाइस अपग्रेड करने में आने वाली लागत

जब तक आवश्यक न हो, किसी इंश्योर्ड घटना के होने से पहले आपके पर्सनल डिवाइस के अपग्रेड में आने वाली कोई भी लागत कवर नहीं की जाएगी

क्रिप्टो-करेंसी में होने वाले नुकसान

क्रिप्टो-करेंसी में होने वाले नुकसान

Any loss/ misplacement/ destruction/ modification / unavailability/ inaccessibility of and/ or delay in trading with cryptocurrencies, consisting of coins, tokens or public /private keys being used in conjunction with aforementioned, is not covered

प्रतिबंधित वेबसाइट का उपयोग

प्रतिबंधित वेबसाइट का उपयोग

संबंधित प्राधिकरण द्वारा इंटरनेट पर प्रतिबंधित या किसी वर्जित वेबसाइट को एक्सेस करने पर आपको होने वाले किसी भी नुकसान को कवर नहीं किया जाता है

जुआ खेलना

जुआ खेलना

ऑनलाइन या अन्यथा खेले गए जुआ को कवर नहीं किया जाता है

"क्या कवर किया जाता है/क्या कवर नहीं किया जाता है" के तहत बताई गई चीज़ें सिर्फ उदाहरण के लिए हैं और ये पॉलिसी के नियम, शर्तों और एक्सक्लूज़न के तहत हैं. अधिक जानकारी के लिए, कृपया पॉलिसी डॉक्यूमेंट देखें

एचडीएफसी एर्गो की साइबर इंश्योरेंस पॉलिसी की प्रमुख विशेषताएं

प्रमुख विशेषताएं लाभ
पैसों की चोरी ऑनलाइन धोखाधड़ी के कारण होने वाले फाइनेंशियल नुकसान को कवर करती है.
कोई डिडक्टिबल नहीं कवर की जाने वाली चीज़ों से संबंधित क्लेम के लिए किसी भी राशि का अपफ्रंट भुगतान करने की कोई आवश्यकता नहीं.
कवर किए जाने वाले डिवाइस कई डिवाइसों के जोखिम को कवर करने की सुविधा.
किफायती प्रीमियम प्लान ₹2/ दिन से शुरू*.
पहचान की चोरी इंटरनेट पर पर्सनल जानकारी के दुरुपयोग के कारण होने वाले फाइनेंशियल नुकसान के लिए कवरेज.
पॉलिसी अवधि 1 वर्ष
सम इंश्योर्ड ₹10,000 से ₹5 करोड़
डिस्क्लेमर - हो सकता है कि उपरोक्त विशेषताएं हमारे कुछ साइबर इंश्योरेंस प्लान में उपलब्ध न हों. कृपया हमारे साइबर इंश्योरेंस प्लान के बारे में अधिक जानने के लिए पॉलिसी की नियमावली, ब्रोशर और प्रॉस्पेक्टस पढ़ें.

हमें क्यों चुनें एचडीएफसी एर्गो

एचडीएफसी एर्गो क्यों चुनें

हमारा साइबर इंश्योरेंस प्लान, साइबर जोखिमों की विस्तृत रेंज को ध्यान में रखते हुए सबसे किफायती प्रीमियम के साथ डिज़ाइन किया गया है.

अपना प्लान चुनने की सुविधा
अपना खुद का प्लान चुनने की सुविधा
 कोई डिडक्टिबल नहीं
कोई डिडक्टिबल नहीं
कोई सेक्शनल सब-लिमिट नहीं
कोई सब-लिमिट नहीं
आपको रखे तनाव-मुक्त
आपकी सभी डिवाइस के लिए कवरेज
 आपको रखे तनाव-मुक्त
आपको रखे तनाव-मुक्त
साइबर जोखिमों से सुरक्षा
साइबर जोखिमों से सुरक्षा

लेटेस्ट साइबर इंश्योरेंस न्यूज़

slider-right
Ransomware Task Force Report Reveals Alarming Trends and Unaddressed Challenges2 मिनट का आर्टिकल

Ransomware Task Force Report Reveals Alarming Trends and Unaddressed Challenges

The Ransomware Task Force (RTF) reports a surge in ransomware attacks, surpassing $1 billion in payments in 2023. Despite partial progress on recommendations, half remain unaddressed, urging a 'doubling down' on efforts. Key concerns include rising attacks on critical infrastructure, urging enhanced collaboration and financial commitment to deter ransomware.

अधिक पढ़ें
25 अप्रैल, 2024 को प्रकाशित
TikTok CEO Responds to US Senate's Move to Ban App2 मिनट का आर्टिकल

TikTok CEO Responds to US Senate's Move to Ban App

TikTok CEO Shou Zi Chew vows to fight US Senate's move to ban the app unless its Chinese parent company, ByteDance, divests within 270 days. Chew stresses TikTok's role in fostering community and voices of millions of Americans. The battle underscores concerns over data security and the ongoing tech rivalry between Washington and Beijing.

अधिक पढ़ें
25 अप्रैल, 2024 को प्रकाशित
Google Delays Deprecation of Third-Party Cookies Amid U.K. Regulatory Scrutiny2 मिनट का आर्टिकल

Google Delays Deprecation of Third-Party Cookies Amid U.K. Regulatory Scrutiny

Google postpones the phasing out of third-party cookies in Chrome until early next year, aiming to address concerns from U.K. regulators regarding its Privacy Sandbox initiative. The delay marks the third extension since 2020. Meanwhile, the Information Commissioner's Office reveals gaps in Google's proposed alternatives, potentially compromising user privacy.

अधिक पढ़ें
25 अप्रैल, 2024 को प्रकाशित
एंड्रॉयड मालवेयर कैंपेन 'एक्सोटिक विज़िट' का लक्ष्य हैं दक्षिण एशियाई उपयोगकर्ता2 मिनट का आर्टिकल

एंड्रॉयड मालवेयर कैंपेन ने "एक्सोटिक विज़िट" के ज़रिए किया गया दक्षिण एशियाई यूज़र को टारगेट

स्लोवाक की साइबर सुरक्षा फर्म ESET द्वारा की गई ट्रेकिंग के अनुसार, एक्सोटिक विज़िट एंड्रॉयड मालवेयर कैंपेन ने दक्षिण एशिया के उपयोगकर्ताओं, विशेषकर भारत और पाकिस्तान को लक्ष्य बनाया है. नवंबर 2021 से जारी यह कैंपेन, जासूसी के उद्देश्य से एंड्रॉयड एक्सप्लॉइट-स्पाई RAT को डिस्ट्रीब्यूट करने के लिए नकली मैसेजिंग ऐप और अन्य सेवाओं का उपयोग करता है.

अधिक पढ़ें
12 अप्रैल, 2024 को प्रकाशित
गूगल डीपमाइंड के प्रशिक्षण से मिनिएचर ह्यूमनॉइड रोबोट को सॉकर में मास्टर बनाने की हो रही कोशिश2 मिनट का आर्टिकल

गूगल डीपमाइंड के प्रशिक्षण से मिनिएचर ह्यूमनॉइड रोबोट को सॉकर में मास्टर बनाने की हो रही कोशिश

गूगल डीपमाइंड के वैज्ञानिकों द्वारा मिनिएचर ह्यूमनॉइड रोबोट को सॉकर के खेल में प्रशिक्षित करने के लिए डीप रीइनफोर्समेंट लर्निंग का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे उन्हें तेज़ी से किक मारने, डिफेंड करने और रिकवर करने में सक्षम बनाया जा सके. इन AI-संचालित रोबोट्स ने तेज़ समय और बेसिक खेल की समझ का प्रदर्शन करके सिमुलेशन और रियलिटी के अंतर को कम किया है. रिसर्च का उद्देश्य स्क्रिप्टेड स्थितियों से अलग व्यापक अनुप्रयोगों के लिए सामान्य रोबोट प्रशिक्षण को बेहतर बनाना है.

अधिक पढ़ें
12 अप्रैल, 2024 को प्रकाशित
अमेरिकी कानून ने AI प्रशिक्षण में कॉपीराइट सामग्री के प्रयोग पर पारदर्शिता की मांग की2 मिनट का आर्टिकल

अमेरिकी कानून ने AI प्रशिक्षण में कॉपीराइट सामग्री के प्रयोग पर पारदर्शिता की मांग की

प्रतिनिधि एडम शिफ द्वारा प्रस्तावित नए अमेरिकी कानून के अनुसार AI कंपनियों को जनरेटिव AI मॉडल को ट्रेन करने के लिए उपयोग की गई कॉपीराइटेड जानकारी का खुलासा करने होगा या न्यूनतम $5000 का जुर्माना भरना होगा. जनरेटिव AI कॉपीराइट डिस्क्लोज़र एक्ट का उद्देश्य है AI डेवलपमेंट में पारदर्शिता को बढ़ाना और क्रिएटर्स के अधिकारों की रक्षा करना.

अधिक पढ़ें
12 अप्रैल, 2024 को प्रकाशित
slider-left

लेटेस्ट साइबर इंश्योरेंस ब्लॉग पढ़ें

slider-right
Cyber Insurance Checklist 2024 - Things to Keep in Mind

Cyber Insurance Checklist 2024 - Things to Keep in Mind

अधिक पढ़ें
19 अप्रैल, 2024 को प्रकाशित
साइबर सिक्योरिटी इंश्योरेंस: क्या इसमें इन्वेस्ट करना लाभदायक है?

साइबर सिक्योरिटी इंश्योरेंस: क्या इसमें इन्वेस्ट करना लाभदायक है?

अधिक पढ़ें
19 अप्रैल, 2024 को प्रकाशित
डिजिटल मार्केटिंग स्कैम से बचने के लिए एक संपूर्ण गाइड

डिजिटल मार्केटिंग स्कैम से बचने के लिए एक संपूर्ण गाइड

अधिक पढ़ें
11 अप्रैल, 2024 को प्रकाशित
डिजिटल बैंकिंग धोखाधड़ी और इनसे सावधान रहने के लिए सुझाव

डिजिटल बैंकिंग धोखाधड़ी और इनसे सावधान रहने के लिए सुझाव

अधिक पढ़ें
11 अप्रैल, 2024 को प्रकाशित
PAN कार्ड स्कैम, जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए

PAN कार्ड स्कैम, जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए

अधिक पढ़ें
08 अप्रैल, 2024 को प्रकाशित
slider-left

और तो और

वर्किंग प्रोफेशनल
वर्किंग प्रोफेशनल

बिना जोखिम उठाए ऑनलाइन काम करें

स्टूडेंट
स्टूडेंट

अतिरिक्त सुरक्षा के साथ ऑनलाइन पढ़ाई करें

एंट्रीप्रीन्योर
एंट्रीप्रीन्योर

सुरक्षित ऑनलाइन बिज़नेस के लिए

अपना खुद का प्लान बनाएं
अपना खुद का प्लान बनाएं

अपनी ज़रूरतों के अनुसार प्लान को कस्टमाइज़ करें

साइबर इंश्योरेंस के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

18 वर्ष या उससे अधिक आयु वाला कोई भी व्यक्ति इस पॉलिसी को खरीद सकता है. आप अपने नाबालिग बच्चों को भी फैमिली कवर में शामिल कर सकते हैं

यह 1 वर्ष की अवधि वाली पॉलिसी (वार्षिक पॉलिसी) है

डिजिटल दुनिया के सभी प्रकार के साइबर जोखिमों से निपटने के लिए, यह पॉलिसी बहुत से सेक्शन को कवर करती है. ये सेक्शन निम्नलिखित हैं:

1. पैसों की चोरी (अनधिकृत डिजिटल ट्रांज़ैक्शन और अनधिकृत फिज़िकल ट्रांज़ैक्शन)

2. पहचान की चोरी

3. डेटा रीस्टोरेशन/मालवेयर से मुक्त करना

4. हार्डवेयर बदलने से जुड़े खर्च

5. साइबर बुलीइंग, साइबर स्टॉकिंग और प्रतिष्ठा की क्षति

6. साइबर एक्सटॉर्शन

7. ऑनलाइन खरीदारी

8. ऑनलाइन सेल

9. सोशल मीडिया और मीडिया लायबिलिटी

10. नेटवर्क सिक्योरिटी लायबिलिटी

11. प्राइवेसी और डेटा का उल्लंघन

12. थर्ड पार्टी द्वारा प्राइवेसी और डेटा का उल्लंघन

13. स्मार्ट होम कवर

14. नाबालिग आश्रित बच्चों से संबंधित लायबिलिटी

आप अपनी साइबर इंश्योरेंस संबंधी आवश्यकताओं के अनुसार उपलब्ध कवर का कोई भी कॉम्बिनेशन चुन सकते हैं.

आप निम्नलिखित चरणों का पालन करके अपना खुद का प्लान तैयार कर सकते हैं:

• अपनी पसंद के कवर चुनें

• अपनी पसंद का सम इंश्योर्ड चुनें

• आवश्यकता होने पर अपने परिवार को कवर में शामिल करें

• आपका कस्टमाइज़्ड साइबर प्लान तैयार है

पॉलिसी के तहत उपलब्ध सम इंश्योर्ड की राशि ₹10,000 से लेकर ₹5 करोड़ तक है. यह अंडरराइटिंग दिशानिर्देशों के अधीन है. नए दिशानिर्देशों के बारे में जानने के लिए कृपया हमसे संपर्क करें

आप निम्नलिखित आधार पर सम इंश्योर्ड का विकल्प चुन सकते हैं:

• प्रति सेक्शन: इसके तहत प्रत्येक चुने गए सेक्शन के लिए अलग सम इंश्योर्ड मिलता है या

• फ्लोटर: इसमें चुने गए सेक्शन के लिए अलग-अलग सम इंश्योर्ड मिलने के बजाय एक फिक्स्ड सम इंश्योर्ड मिलता है

अगर आप प्रति सेक्शन सम इंश्योर्ड का विकल्प चुनते हैं, तो निम्नलिखित डिस्काउंट मिल सकता है:

• मल्टीपल कवर डिस्काउंट: अगर आप अपनी पॉलिसी में 3 या उससे अधिक सेक्शन/कवर चुनते हैं, तो 10% का डिस्काउंट लागू होगा

अगर आप फ्लोटर सम इंश्योर्ड का विकल्प चुनते हैं, तो निम्नलिखित डिस्काउंट लागू होगा:

• फ्लोटर डिस्काउंट: जब आप अपनी पॉलिसी के तहत फ्लोटर सम इंश्योर्ड के आधार पर एक से अधिक कवर चुनते हैं, तो आपको निम्नलिखित डिस्काउंट प्रदान किया जाएगा:

कवर की संख्या % डिस्काउंट
2 10%
3 15%
4 25%
5 35%
>=6 40%

नहीं. पॉलिसी के तहत कोई कटौती नहीं की जाती है

नहीं. इस पॉलिसी पर कोई प्रतीक्षा अवधि लागू नहीं है

नहीं. पॉलिसी के किसी भी सेक्शन के तहत कोई सब-लिमिट लागू नहीं है

आप सभी साइबर अपराधों के लिए क्लेम फाइल कर सकते हैं, बशर्ते कि आपने संबंधित कवर/सेक्शन चुने हों. यह चुने गए सम इंश्योर्ड पर निर्भर करता है

हां. आप पॉलिसी के तहत अपने परिवार के अधिकतम 4 सदस्यों (पॉलिसी प्रपोज़र सहित) को कवर कर सकते हैं. फैमिली कवर में आप खुद को, अपने पति/पत्नी को, अपने बच्चों को, बहन-भाई को, माता-पिता को शामिल कर सकते हैं. इसके अलावा, एक ही घर में रहने वाले सास-ससुर को भी पॉलिसी में शामिल किया जा सकता है. इसमें अधिकतम 4 सदस्य शामिल किए जा सकते हैं

हां. आप हमारे साथ कंसल्टेशन के बाद, कानूनी कार्यवाही के लिए अपना खुद का वकील नियुक्त कर सकते हैं.

हां. अगर आप सीधे हमारी वेबसाइट से पॉलिसी खरीदते हैं, तो आपको 5% का डिस्काउंट मिलेगा

कवर किए जाने वाले डिवाइस की संख्या पर कोई सीमा नहीं है

आप इन 5 प्रभावी और आसान सुझावों के माध्यम से साइबर अटैक से बच सकते हैं:

• हमेशा एक मज़बूत पासवर्ड का उपयोग करें और नियमित रूप से पासवर्ड बदलते रहें

• आप जिस सॉफ्टवेयर का उपयोग कर रहे हैं, उसे अपडेट रखें

• अपने सोशल मीडिया की प्राइवेसी सेटिंग को मैनेज करें

• सुनिश्चित करें कि आपका होम नेटवर्क सुरक्षित हो

• सुरक्षा में होने वाली बड़ी सेंधमारियों की जानकारी प्राप्त करते रहें

आप हमारी कंपनी की वेबसाइट से इस पॉलिसी को खरीद सकते हैं. इसे खरीदने का प्रोसेस पूरी तरह डिजिटल है और इस पॉलिसी को खरीदने के लिए किसी भी अतिरिक्त डॉक्यूमेंटेशन की आवश्यकता नहीं है

हां. आप पॉलिसी लेने के बाद उसे कैंसल कर सकते हैं. आप नीचे दिए गए टेबल के अनुसार प्रीमियम के रिफंड के लिए पात्र होंगे:

अवधि के अनुसार रिफंड का टेबल
जोखिम की अवधि (अधिकतम) वार्षिक प्रीमियम का रिफंड (% में)
1 महीना 85%
2 महीने 70%
3 महीने 60%
4 महीने 50%
5 महीने 40%
6 महीने 30%
7 महीने 25%
8 महीने 20%
9 महीने 15%
9 महीनों से अधिक की अवधि के लिए 0%

अवॉर्ड और सम्मान

फोटो

BFSI लीडरशिप अवॉर्ड्स 2022 -
प्रोडक्ट इनोवेटर ऑफ द इयर (साइबर सैशे)

ETBFSI एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2021

FICCI इंश्योरेंस इंडस्ट्री
अवॉर्ड्स सितंबर 2021

ICAI अवार्ड 2015-16

SKOCH ऑर्डर-ऑफ-मेरिट

बेस्ट कस्टमर एक्सपीरियंस
अवॉर्ड ऑफ द इयर

ICAI अवार्ड 2014-15

फोटो

CMS उत्कृष्ट संबद्ध विश्व-क्लास सेवा अवॉर्ड 2015

फोटो

iAAA रेटिंग

फोटो

ISO प्रमाणन

फोटो

बेस्ट इंश्योरेंस कंपनी इन प्राइवेट सेक्टर - जनरल 2014

slider-right
slider-left
सभी अवॉर्ड देखें