होम / होम इंश्योरेंस / किरायेदारों के लिए होम शील्ड
  • परिचय
  • इसमें क्या शामिल है?
  • इसमें क्या शामिल नहीं है?
  • एचडीएफसी एर्गो ही क्यों चुनें?
  • FAQ

टेनेंट्स इंश्योरेंस

लाखों चीजें हैं जो एक किराए के मकान को आपका घर बनाती हैं. जैसे दादी से मिला कारपेट, अपनी पहली सेलरी से खरीदा हुआ सोफा, या मम्मी-पापा से शादी में मिला टीवी. अपने घर को सुरक्षित करने साथ उस सब सामान को भी सुरक्षित करें, जिनसे आपका घर बनता है. किराएदारों के लिए एचडीएफसी एर्गो के होम इंश्योरेंस के साथ मन की शांति प्राप्त करें ताकि आपकी बहुमूल्य संपत्तियों की देखभाल की जा सके.

एचडीएफसी एर्गो होम इंश्योरेंस खरीदने की वजह

Short Stay? Long Benefits
छोटी अवधि? बड़े फायदे

आप सोच रहे हैं कि आपकी होम इंश्योरेंस बेकार हो जाएगी? हमारे होम इंश्योरेंस प्लान्स में आपको आपकी आवश्यकताओं के अनुसार इंश्योरेंस की अवधि चुनने की सुविधा मिलती है. यह 1 साल से 5 साल की अवधि के लिए उपलब्ध है.

Enjoy upto 45% Discounts
45%* तक का डिस्काउंट पाएं
यह उन लोगों के लिए है, जो हर चीज की कीमत को महत्व देते हैं! एचडीएफसी एर्गो रेंटर होम इंश्योरेंस से, आपको कई डिस्काउंट मिलते हैं - सिक्योरिटी डिस्काउंट, सेलरीड डिस्काउंट, इंटरकॉम डिस्काउंट, लॉन्ग-टर्म डिस्काउंट आदि.
Contents covered upto Rs. 25 lakhs
₹ 25 लाख तक का सामान कवर किया जाता है
यह सिर्फ ईंट और सीमेंट की इमारत ही नहीं, बल्कि. यह आपकी यादों और भावनाओं के संजोए रखने वाला आपका प्यारा घर है. एचडीएफसी एर्गो आपको घर के सामान की कोई विशेष सूची शेयर किए बिना आपके सभी पज़ेशन (रु. 25 लाख तक) को कवर करने का विकल्प देता है.
Portable Electronics Covered
पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक्स कवर किए जाते हैं
कभी सोचा है कि बिना इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के जिंदगी कितनी मुश्किल हो जाएगी? हम आपको उस मुश्किल का सामना करने से बचाते हैं. चाहें बात आपके दशकों की यादों और ज़रूरी जानकारी वाले लैपटॉप की हो या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की हो, अधिक पढ़ें...

इसमें क्या शामिल है?

Fire
आग

सीमेंट और ईंट से बना आपका घर, केवल आपका घर नहीं है, बल्कि आपके सपनों के सच होने का प्रतीक है. आग से होने वाले किसी भी नुकसान से इस सपने को सुरक्षित रखें.

Burglary & Theft
चोरी और सेंधमारी

अपने घर के टूट जाने के बारे में सोचना भी बेहद दुःखद है. चोरी/सेंधमारी से अपने पज़ेशन को सुरक्षा प्रदान करके चिंता मुक्त रहें.

Electrical Breakdown
इलेक्ट्रिकल ब्रेकडाउन

एप्लायंस के खराब होने से हमारे दैनिक जीवन में असर पड़ सकता है, और उसे ठीक कराने में काफी खर्च उठाना पड़ सकता है. अचानक आने वाले खर्च से बचने के लिए उन्हें इंश्योरेंस करें.

Natural Calamities
प्राकृतिक आपदा

क्या आप जानते हैं कि भारत की 68% भूमि सूखे से, 60% भूकंप से, 12% बाढ़ से और 8% चक्रवात से ग्रस्त है? आप अधिक पढ़ें...

Manmade Hazards
मानव जनित आपदाएं

मुश्किल समय आपके घर के साथ-साथ आपके मन की शांति को भी प्रभावित कर सकता है. इसे हड़ताल, दंगों, आतंकवादी गतिविधियों और दुर्भाग्यपूर्ण कृत्यों से सुरक्षित रखें.

Accidental Damage
दुर्घटनावश नुकसान

क्या फिक्सचर और सैनिटरी फिटिंग पर बहुत खर्च किया है? आकस्मिक क्षति के लिए उन्हें सुरक्षित करके चिंता मुक्त रहें.

Alternate Accommodation
वैकल्पिक निवास

शिफ्ट करने का खर्च, वैकल्पिक घर/होटल का किराया, आपातकालीन खरीदारी, और ब्रोकरेज प्राप्त करें अधिक पढ़ें...

इसमें क्या शामिल नहीं है?

War
युद्ध

युद्ध, आक्रमण, विदेशी शत्रु के कार्य, हमले से हुई हानि या नुकसान को कवर नहीं किया जाता है.

Precious collectibles
मूल्यवान वस्तुओं का संग्रह

सोने/चांदी की ईंट, स्टाम्प, कलाकृतियां, कीमती सिक्के आदि का नुकसान कवर नहीं किया जाएगा.

Old Content
पुराना सामान

हम जानते हैं कि आपकी सभी कीमती संपत्ति आपके लिए भावनात्मक रूप से महत्व रखती है, लेकिन 10 वर्ष से अधिक पुरानी कोई भी चीज कवर नहीं की जाएगी.

Consequential Loss
परिणामी नुकसान

परिणामी नुकसान वे नुकसान होते हैं जो चीज़ों की सामान्य प्रक्रिया के उल्लंघन के प्राकृतिक परिणाम नहीं होते हैं. ऐसे नुकसान को कवर नहीं किया जाता है

Willful Misconduct
जानबूझकर किया गया नुकसान

हम यह सुनिश्चित करते हैं कि अप्रत्याशित घटना के कारण हुए आपके नुकसान को कवर किया जाए, हालांकि अगर प्रॉपर्टी को जानबूझकर कोई नुकसान पहुंचाया जाता है, तो यह पॉलिसी के अंदर कवर नहीं किया जाता है.

Third party construction loss
थर्ड पार्टी कंस्ट्रक्शन लॉस

थर्ड पार्टी कंस्ट्रक्शन के कारण आपकी प्रॉपर्टी को हुआ कोई नुकसान कवर नहीं किया जाता है.

Wear & Tear
टूट-फूट

आपके होम इंश्योरेंस में सामान्य टूट-फूट या मेंटेनेंस/रिन्यूअल को कवर नहीं किया जाता है.

Cost of land
भूमि की कीमत

किसी भी परिस्थिति में यह पॉलिसी भूमि की लागत को कवर नहीं करेगी.

Under costruction
निर्माणाधीन

होम इंश्योरेंस कवर उस घर के लिए होता है जिसमें आप रहते हैं, इसके तहत किसी भी निर्माणाधीन प्रॉपर्टी को कवर नहीं किया जाता है.

वैकल्पिक कवर

पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट कवर
चाहे आप एक जगह से दूसरी जगह सफर कर रहे हों, तब भी अपने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को सुरक्षित रखें.

यह कवर आपको सभी पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे लैपटॉप, कैमरा, दूरबीन, म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट, स्पोर्ट्स गियर व अन्य पोर्टेबल सामान के लिए कवरेज देता है. यह पॉलिसी 10 वर्ष से ज्यादा पुराने इक्विपमेंट को कवर नहीं करती है.


मान लीजिए कि आप छुट्टी पर गए हैं और आपका कैमरा गलती से क्षतिग्रस्त हो जाता है, तो हम कैमरे के इस नुकसान को कवर करेंगे (लेकिन यह जानबूझकर किया गया नुकसान नहीं होना चाहिए). ज्वेलरी और कीमती सामान पर एक मामूली पॉलिसी एक्सेस शुल्क और डिडक्टिबल लागू होगा.
ज्वेलरी एंड वैल्यूएबल
अब, आपकी कीमती ज्वेलरी चोरी के किसी भी जोखिम से सुरक्षित है

ज्वेलरी और मूल्यवान वस्तुओं का आशय उन आभूषणों और वस्तुओं से है जो सोने या चांदी या हीरे सहित किसी भी अन्य कीमती धातु से बनी हैं और इनमें मूर्तियां और घड़ियां भी शामिल हैं. आपके घर के सामान के सम इंश्योर्ड के अधिकतम 20% तक के लिए इस ऐड-ऑन कवर का विकल्प चुना जा सकता है. ज्वेलरी और मूल्यवान वस्तुओं के नुकसान को प्रचलित मार्केट वैल्यू के आधार पर कवर किया जाएगा


अगर आपके सामान का सम इंश्योर्ड ₹5 लाख है, तो आप अपने ₹1 लाख तक की ज्वेलरी और कीमती वस्तुओं को सुरक्षित कर सकते हैं. मान लीजिए कि आपकी अनुपस्थिति में आपके घर में चोरी हो जाती है और आप उसमें अपनी कीमती इंश्योर्ड ज्वेलरी खो देते हैं, ऐसी स्थिति में, आपको अपने क्लेम को प्रोसेस करने के लिए ज्वेलरी का ओरिजिनल बिल सबमिट करना होगा. पॉलिसी एक्सेस शुल्क और डिडक्टिबल लागू.
पैडल साइकल
अपनी ₹ 5 लाख तक की पैडल साइकल को कवर करें

इस कवर के तहत हम स्टैटिक एक्सरसाइज़ साइकल के साथ-साथ गियर या बिना गियर वाली आपकी पैडल साइकल के नुकसान को कवर करते हैं. इसमें आग, आपदा, चोरी और दुर्घटनाओं से होने वाले नुकसान शामिल हैं. हम आपकी इंश्योर्ड पैडल साइकल के कारण थर्ड पार्टी व्यक्ति या उसकी प्रॉपर्टी के नुकसान को कवर करते हैं. हालांकि, अगर आपकी पैडल साइकल के केवल टायर चोरी या क्षतिग्रस्त हो गए हैं, तो इन्हें कवर नहीं किया जाता है.


यह कैसे काम करता है?: अगर आपके अगले साइकल अभियान में सड़क दुर्घटना के कारण आपकी साइकल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाती है, तो ऐसी स्थिति में, हम नुकसान को कवर करेंगे. इसके अलावा, अगर इंश्योर्ड साइकल से हुई दुर्घटना की वजह से थर्ड पार्टी का कोई व्यक्ति घायल हो जाता है, तो हम उसका क्लेम भी कवर करेंगे. पॉलिसी एक्सेस और डिडक्टिबल लागू.
टेररिज्म कवर
आतंकवादी गतिविधियों के कारण आपके घर में हुए नुकसान को कवर करता है

आतंकवादी गतिविधियों के कारण अगर आपके घर की इमारत या सामान को नुकसान पहुंचता है, तो हम इसे कवर करते हैं


यह कैसे काम करता है?: आतंकवादी गतिविधियों के कारण आपके घर को होने वाला कोई भी नुकसान कवर किया जाता है. यह नुकसान आतंकवादियों द्वारा या सरकार की डिफेंस सेवाओं के प्रोटेक्शन स्क्वाड, दोनों के कारण दोनों हो सकता है.
awards
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

1.6+ करोड़ मुस्कान को सुरक्षित किया गया!@

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.
awards
awards
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय तुरंत सहायता की आवश्यकता पड़ती है. हमारी इन-हाउस क्लेम टीम आसान क्लेम प्रोसेसिंग के लिए चौबीस घंटे सहायता प्रदान करती है. हम आपकी ज़रूरत के समय में आपको निरंतर सहायता प्रदान करना सुनिश्चित करते हैं.
awards
awards
awards
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

कस्टमर की ज़रूरतों के साथी

हम पिछले 20 वर्षों से, कस्टमर की ज़रूरतों को बिना किसी परेशानी के पूरा कर रहे हैं, इसके लिए हम हर पोर्टफोलियो के लिए प्लान और ऐड-ऑन कवर की विस्तृत रेंज देते हैं.
awards
awards
awards
awards
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

पूरी तरह से पारदर्शी

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस क्लेम को बेहद पारदर्शी और आसानी तरीके से सेटल करता है.
awards
awards
awards
awards
awards
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

awards

एचडीएफसी एर्गो ने फिक्की इंश्योरेंस इंडस्ट्री अवॉर्ड, 2021 में "क्लेम और कस्टमर सर्विस एक्सीलेंस" कैटेगरी में अवॉर्ड जीता है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?
awards

1.6+ करोड़ लोग हुए सुरक्षित

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.
awards

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय सहायता की ज़रूरत तुरंत होती है. हमारी इन-हाउस क्लेम टीम आसान क्लेम प्रोसेस के लिए चौबीसों घंटें सहायता प्रदान करती है. हम आपकी ज़रूरत के समय में आपको सहायता देने के लिए तत्पर रहते हैं.
awards

कस्टमर की ज़रूरतों के साथी

हम पिछले 20 वर्षों से, कस्टमर की ज़रूरतों को बिना किसी परेशानी के पूरा कर रहे हैं, इसके लिए हम हर पोर्टफोलियों के लिए प्लान और ऐड-ऑन कवर की विस्तृत रेंज देते हैं.
awards

पूरी तरह से पारदर्शी

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस क्लेम को बेहद पारदर्शी और आसानी तरीके से सेटल करता है.
awards

awards

एचडीएफसी एर्गो ने फिक्की इंश्योरेंस इंडस्ट्री अवॉर्ड, 2021 में "क्लेम और कस्टमर सर्विस एक्सीलेंस" कैटेगरी में अवॉर्ड जीता है.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

घर के मालिक बिल्डिंग और सामान दोनों को कवर करने का विकल्प चुन सकते हैं, और किरायेदार अपने घर के सामान को कवर करने का विकल्प चुन सकते हैं.
अगर आपने आपना घर किराए पर दिया हुआ है, तो आप उसके स्ट्रक्चर को कवर कर सकते हैं. इसके अलावा, अगर घर में आपका सामान है, तो आप सामान के लिए होम इंश्योरेंस भी चुन सकते हैं.
आग लगने या बाढ़ की स्थिति में, आपका होम स्ट्रक्चर और घर का सामान, दोनों ही जोखिम में होते हैं. आग, प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूकंप और बाढ़, दंगे आदि के कारण होने वाले नुकसान से अपने आपको सुरक्षित रखने के लिए इंश्योर करें.
आपकी प्रॉपर्टी एक रजिस्टर्ड आवासीय परिसर होनी चाहिए, जिसका निर्माण पूरा हो चुका होना चाहिए.
व्यक्तिगत मालिक / किराएदार इस पॉलिसी को खरीद सकते हैं. पॉलिसी केवल 5 वर्ष तक की सामग्री के लिए किराएदार द्वारा खरीदी जा सकती है.
होम शील्ड पॉलिसी 5 वर्ष तक के लिए जारी की जा सकती है. लंबी अवधि की पॉलिसी लेने पर 3% से 12% तक का डिस्काउंट प्राप्त हो सकता है.
आप आधार सुरक्षा सुविधाओं, वेतनभोगी वर्ग के इंश्योर्ड व्यक्तियों और दीर्घकालिक कवरेज पर प्रीमियम में 37% तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं.
क्लेम रजिस्टर होने और आवश्यक डॉक्यूमेंट सबमिट करने के बाद, क्लेम के विवरण को वेरिफाई करने के लिए एचडीएफसी एर्गो द्वारा एक सर्वेक्षक नियुक्त किया जाएगा. सर्वेक्षण रिपोर्ट प्राप्त करने पर, क्लेम की राशि निर्धारित की जाती है और इंश्योर्ड को भुगतान किया जाता है. कृपया ध्यान दें कि, इस पॉलिसी के तहत इंश्योर्ड द्वारा प्रत्येक क्लेम के लिए ₹5000/- की अतिरिक्त राशि का भुगतान किया जाता है.
अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करके सम इंश्योर्ड को बढ़ाया जा सकता है लेकिन इसे कम करने की अनुमति नहीं है. इंश्योर्ड व्यक्ति द्वारा अनुरोध किए जाने पर, कम अवधि के अनुसार प्रीमियम की रिटेंशन के अधीन कैंसलेशन संभव है.
पूर्व सहमति के बिना कंपनी, इंश्योरेंस के किसी भी असाइनमेंट के लिए बाध्य नहीं होगी.
अवॉर्ड और सम्मान
x