10,000 + कैशलेस नेटवर्क हॉस्पिटल्स के साथ, क्लेम सेटलमेंट आसान हो जाता है !

होम / हेल्थ इंश्योरेंस / पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस पॉलिसी
Call Icon
सहायता चाहिए? हमारे एक्सपर्ट से 022-62426242 पर बात करें
  • परिचय
  • इसमें क्या शामिल है?
  • इसमें क्या शामिल नहीं है?
  • FAQ

पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस

दुर्घटनाएं, लोगों को शारीरिक, मानसिक और फाइनेंशियल रूप से तोड़कर रख देती है और जीवनभर की सेविंग को समाप्त कर देती हैं. अचानक आपके जीवन की सभी खुशियां समाप्त हो जाती हैं और आप निराशा और फाइनेंशियल बोझ में दब जाते हैं. एचडीएफसी एर्गो, इन विपरीत परिस्थितियों में आपकी मदद के लिए पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस लाया है. यह हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी पॉलिसी दुर्घटना के कारण होने वाले मेडिकल खर्च को कवर करने के लिए एक ही ट्रांज़ैक्शन में लंपसम मुआवजा प्रदान करती है. आपकी अनुपस्थिति में आपके परिवार की रोजमर्रा की जिंदगी वैसी ही बनी रहे, इसके लिए पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस लेना आवश्यक है.

एचडीएफसी एर्गो पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस चुनने के कारण

Worldwide Coverage
विश्वव्यापी कवरेज
क्या आपको यह चिंता सता रही है कि आपकी पॉलिसी भौगोलिक सीमाओं के अनुसार प्रतिबंधित होगी? चिंता न करें, हमारी पॉलिसी दुनियाभर में विश्वव्यापी कवरेज प्रदान करती है.
Option to cover family
परिवार को कवर करने का विकल्प
क्या आप अपने बढ़ते परिवार को कवर करने के लिए चिंतित हैं? ठीक है, हम भी परिवार में आपसी प्यार में विश्वास करते हैं और आपके पूरे परिवार को एक ही पॉलिसी के तहत कवर करते हैं.
Lifelong Renewability
लाइफटाइम रिन्यूअबिलिटी
आयु सीमा आपकी पॉलिसी रिन्यू करने से रोक रही है? हमारे साथ, आप इन उम्र के बंधनों को तोड़ सकते हैं और जीवन भर पॉलिसी रिन्यू कर सकते हैं.
No medical checkups
कोई मेडिकल चेकअप नहीं
क्या आप अपनी पॉलिसी लेने के लिए बार-बार मेडिकल चेक-अप करवाने से तंग आ चुके हैं? आपके लिए अच्छी खबर है, अब आपको मेडिकल चेकअप करवाने की आवश्यकता नहीं है.

इसमें क्या शामिल है?

Accidental Death
दुर्घटना के कारण मौत

गंभीर दुर्घटनाएं मृत्यु का कारण बन सकती हैं. अगर इंश्योर्ड व्यक्ति की किसी दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो हमारी पॉलिसी सम इंश्योर्ड के 100% तक की क्षतिपूर्ति प्रदान करती है.

Permanent Total Disability
स्थायी रूप से पूर्ण विकलांगता

बड़ी दुर्घटनाएं आपके भविष्य का फैसला करती हैं. अगर इंश्योर्ड व्यक्ति किसी दुर्घटना में स्थायी रूप से विकलांग हो जाता है तो हम उसे सम इंश्योर्ड के बराबर का लाभ प्रदान करते हैं.

Broken Bones
हड्डियों का टूटना

हड्डियों के बिना मूवमेंट असंभव है. अगर किसी दुर्घटना में हड्डियां टूट जाती है तो हमारी पॉलिसी सम इंश्योर्ड के आधार पर लाभ प्रदान करती है.

Burns
बर्न (जलना)

आग आपको काफी हद तक प्रभावित कर सकती है. इंश्योर्ड व्यक्ति को अधिक जानें... होने पर हमारी पॉलिसी सम इंश्योर्ड तक लाभ प्रदान करती है

Ambulance costs
एम्बुलेंस का खर्च

समय पर सहायता का न मिलना जानलेवा साबित हो सकता है. हमारी पॉलिसी नज़दीकी हॉस्पिटल तक पहुंचने में मदद करने के लिए परिवहन से संबंधित खर्चों का भुगतान करती है, अधिक जानें...

Hospital Cash
हॉस्पिटल कैश

दुर्घटनाएं आपके लिए पैसे की किल्लत का कारण बन सकती हैं. हम दुर्घटनाओं के कारण होने वाले हॉस्पिटलाइज़ेशन के लिए डेली कैश अलाउंस प्रदान करते हैं.

क्रिटिकल इलनेस इंश्योरेंस क्या कवर नहीं करती?

Adventure Sport injuries
एडवेंचर स्पोर्ट में लगने वाली चोटें

एडवेंचर स्पोर्ट्स आपको भले ही उत्तेजित करते हैं और मनोरंजन प्रदान करते हैं, लेकिन ये खतरनाक होते हैं, और दुर्घटना का कारण भी बन सकते हैं. हमारी पॉलिसी एडवेंचर स्पोर्ट्स में भाग लेते समय हुई दुर्घटनाओं को कवर नहीं करती है.

Self-inflicted injuries
स्वयं द्वारा लगाई गई चोटें

आप अपने बहुमूल्य शरीर को चोट पहुंचाने के बारे में सोच सकते हैं, लेकिन हम ऐसा कभी नहीं चाहेंगे. हमारी पॉलिसी स्वयं द्वारा लगाई गई चोटों को कवर नहीं करती है.

War
युद्ध

युद्ध की स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण और विनाशक हो सकती है. लेकिन, हमारी पॉलिसी युद्ध के कारण होने वाले किसी भी क्लेम को कवर नहीं करती.

Participation in defense operations
डिफेन्स ऑपरेशन्स में भाग लेना

हमारी पॉलिसी डिफेन्स (सेना/नेवी/एयर फोर्स) ऑपरेशन में भाग लेते समय हुई दुर्घटनाओं को कवर नहीं करती है.

Venereal or Sexually transmitted diseases
यौन रोग या यौन संचारित रोग

हम आपकी बीमारी की गंभीरता को समझते हैं, लेकिन हमारी पॉलिसी यौन रोगों या यौन संबंधों से संचारित होने वाले रोगों को कवर नहीं करती.

Treatment of Obesity or Cosmetic Surgery
मोटापे का उपचार या कॉस्मेटिक सर्जरी

मोटापे के उपचार या कॉस्मेटिक सर्जरी को आपकी इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत कवर नहीं किया जाता है.

इन्क्लूज़न और एक्सक्लूज़न की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया सेल्स ब्रोशर/पॉलिसी शब्दावली देखें

पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस क्यों खरीदना ज़रूरी है?

Round the clock coverage
राउंड द क्लॉक कवरेज

सारी दुनिया रात में चैन की नींद सो रही होती है, लेकिन हम यह सुनिश्चित करते हैं कि आप 24 घंटे कवर रहें, दिन और रात, हर समय

Covers Age 18-70 Years
18-70 वर्ष की आयु कवर

हम जानते हैं कि आपको अपने माता-पिता की फिक्र है. हम आपके माता-पिता की सुरक्षा को बढ़ाते हुए, उन्हें 70 साल तक और अन्य किसी व्यक्ति को 65 साल तक का कवर प्रदान करते हैं.

Worldwide Coverage
विश्वव्यापी कवरेज

हम भौगोलिक सीमाओं में नहीं बंधते हैं और आपको विश्वव्यापी कवरेज प्रदान करते हैं.

Lifelong Renewability
लाइफटाइम रिन्यूअबिलिटी

हम आजीवन रिन्यू करने योग्य पॉलिसी प्रदान करते हैं और आपकी उम्र बढ़ने पर, हम आपकी पॉलिसी को रिन्यू करने में आपकी मदद करते हैं.

Free Look Cancellation
फ्री लुक कैंसलेशन

हालांकि हम चाहेंगे कि आप हमारी सेवाओं का उपयोग करें, लेकिन पॉलिसी कैंसल करने का फैसला पूरी तरह से आपका है. हम फ्री लुक कैंसलेशन की अनुमति देते हैं.

Long Term Discount
लॉन्ग टर्म डिस्काउंट

हम आपके विश्वास का सम्मान करते हैं और लॉन्ग टर्म पॉलिसी में डिस्काउंट देने का वादा करते हैं.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

अब पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर के साथ आप अपने पूरे परिवार को दुर्घटना से होने वाली चोट से बचा सकते हैं. यह पॉलिसी आपको और आपके परिवार को आकस्मिक मृत्यु, स्थायी विकलांगता, हड्डियों के टूटने और दुर्घटना के कारण जल जाने पर लाभ प्रदान करती है. इसके अलावा, यह एम्बुलेंस के खर्च और हॉस्पिटल कैश का लाभ भी प्रदान करती है.
फैमिली प्लान में आप अपने जीवनसाथी के साथ दो आश्रित बच्चों को शामिल कर सकते हैं.
हां, आप अपने 70 वर्ष तक के डिपेंडेंट माता-पिता को शामिल कर सकते हैं. पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस आपके डिपेंडेंट माता-पिता के लिए किफायती फ्लैट दर के साथ ऐड-ऑन लाभ प्रदान करता है. जैसे उन्होंने आपको प्यार और सुरक्षा प्रदान की, अब आप भी आगे बढ़कर उनको सुरक्षा का उपहार दे सकते हैं.
एचडीएफसी एर्गो आपको ₹2.5 लाख से 15 लाख तक के चार सम इंश्योर्ड प्लान की सुविधा प्रदान करता है, आप इन विकल्पों में से अपने लिए प्लान चुन सकते हैं.
  1. सेल्फ प्लान
  2. सेल्फ और फैमिली प्लान
  3. स्वयं+आश्रित माता-पिता के लिए ऐड-ऑन.
  4. स्वयं और फैमिली प्लान+आश्रित माता-पिता के लिए ऐड-ऑन
आश्रित बच्चे का अर्थ होता है, 91 दिन से 25 वर्ष के बीच की आयु का अविवाहित बच्चा (प्राकृतिक या कानूनी रूप से गोद लिया हुआ), जो प्राथमिक इंश्योर्ड या प्रपोज़र पर फाइनेंशियल रूप से निर्भर है और उसके पास इनकम के स्वतंत्र स्रोत नहीं हैं.
पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस, 18 वर्ष से 65 वर्ष तक की आयु वाले व्यक्तियों के लिए उपलब्ध है.
आप 022-6234 6234 (केवल भारत के लिए उपलब्ध) या 022 66384800 (लोकल/STD शुल्क लागू) पर कॉल करके क्लेम कर सकते हैं. हम आपको आवश्यक डॉक्यूमेंट सबमिट करने के बारे में बताएंगे और सभी डॉक्यूमेंट सबमिट होने के बाद प्रोसेस 7 कार्य दिवसों के भीतर पूरा हो जाएगा.
पॉलिसी, फॉर्म और प्रीमियम भुगतान प्राप्त होने की तिथि से 15 दिनों के भीतर शुरू हो जाएगी.
इस पॉलिसी की सबसे अच्छी बात यह है कि आपको कोई डॉक्यूमेंट जमा करने की आवश्यकता नहीं है. आपको बस संबंधित विवरण के साथ प्रपोज़ल फॉर्म को भर कर हस्ताक्षर करना है. किसी भी एक प्लान को चुनें और चेक से भुगतान करें या फॉर्म में क्रेडिट कार्ड का विवरण भरें.
अगर दुर्घटना के कारण हड्डियां टूटती हैं, तो सम इंश्योर्ड का 10%, अधिकतम 50,000 (आश्रित माता-पिता के लिए) का भुगतान किया जाता है.
अवॉर्ड और सम्मान
x