Comprehensive Bike Insurance
Standalone Two Wheeler Insurance with HDFC ERGO
Annual Premium starting at just ₹538*

वार्षिक प्रीमियम शुरू

मात्र ₹538 में*
2000+ Cashless Network Garages ^

2000+ कैशलेस

गैरेजˇ
Emergency Roadside Assistance°°

एमरजेंसी रोडसाइड

असिस्टेंस°°
4.4 Customer Ratings ^

4.4

कस्टमर रेटिंग्स
होम / टू व्हीलर इंश्योरेंस / कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस

कॉम्प्रीहेंसिव बाइक इंश्योरेंस

Comprehensive Bike Insurance

कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस आपके टू व्हीलर को किसी अनचाही घटना के कारण होने वाले नुकसान से बचाता है. यह नुकसान आग लगने, सड़क दुर्घटनाओं, तोड़फोड़, सेंधमारी, चोरी और प्राकृतिक आपदाओं के कारण हो सकता है. ओन डैमेज के लिए कवरेज प्रदान करने के अलावा, कॉम्प्रिहेंसिव टू व्हीलर इंश्योरेंस थर्ड पार्टी लायबिलिटी को भी कवर करता है, इसमें थर्ड पार्टी प्रॉपर्टी/व्यक्ति को होने वाले नुकसान शामिल हैं. कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस खरीदने का एक और महत्वपूर्ण कारण यह है कि भूकंप, तूफान, चक्रवात और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं के कारण टूट-फूट होने की स्थिति में आपके टू व्हीलर को काफी नुकसान पहुंच सकता है जिससे मरम्मत का खर्चा भी बढ़ जाता है. इसलिए, अपने टू व्हीलर के लिए पूरी कवरेज प्राप्त करने के लिए कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस में इन्वेस्ट करना एक बुद्धिमानी भरा निर्णय है. एचडीएफसी एर्गो का ऑल-इन-वन कॉम्प्रिहेंसिव टू व्हीलर इंश्योरेंस लेकर आप मज़े से अपनी बाइक चला सकते हैं.

आप ₹15 लाख का पर्सनल एक्सीडेंट कवर खरीदकर अपने कॉम्प्रीहेंसिव टू व्हीलर इंश्योरेंस का दायरा बढ़ा सकते हैं. यह इंश्योर्ड बाइक से हुई दुर्घटना के कारण लगने वाली चोटों पर आने वाले मेडिकल खर्चों या मृत्यु को कवर करेगा. आप ज़ीरो डेप्रिसिएशन, एमरजेंसी रोडसाइड असिस्टेंस, इंजन और गियरबॉक्स प्रोटेक्शन जैसे ऐड-ऑन कवर खरीदकर अपनी कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी को कस्टमाइज़ भी कर सकते हैं.

कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस की विशेषताएं

यहां देखें कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस से संबंधित कुछ दिलचस्प विशेषताएं:

1. ओन डैमेज कवर: कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस के साथ, दुर्घटना, आग, चोरी और प्राकृतिक आपदाओं के कारण इंश्योर्ड वाहन को होने वाले नुकसान के लिए खर्च इंश्योरर द्वारा उठाया जाएगा

2. थर्ड-पार्टी डैमेज: यह पॉलिसी इंश्योर्ड टू-व्हीलर से हुई दुर्घटना में शामिल किसी भी थर्ड पार्टी को लगी चोट या उनकी प्रॉपर्टी को हुए नुकसान के लिए फाइनेंशियल लायबिलिटी को भी कवर करती है.

3. नो क्लेम बोनस: कॉम्प्रिहेंसिव टू व्हीलर इंश्योरेंस के साथ आपको नो क्लेम बोनस के लाभ मिलते हैं, जिसमें इंश्योर्ड व्यक्ति पॉलिसी रिन्यूअल के दौरान प्रीमियम पर डिस्काउंट का लाभ उठा सकता है. लेकिन, NCB लाभों का फायदा इंश्योर्ड व्यक्ति को तभी मिलता है, जब उसने पिछली पॉलिसी अवधि के दौरान कोई क्लेम न किया हो.

4. कैशलेस गैरेज: कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ आपको 2000+ कैशलेस गैरेज के नेटवर्क का एक्सेस मिलता है.

5. राइडर: आप एमरजेंसी रोडसाइड असिस्टेंस, इंजन गियरबॉक्स प्रोटेक्टर, EMI प्रोटेक्टर आदि जैसे अनूठे ऐड-ऑन कवर्स के साथ कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस को कस्टमाइज़ कर सकते हैं.

कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस के इन्क्लूज़न और एक्सक्लूज़न

Accidents

दुर्घटनाएं

कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत, आपको दुर्घटना के कारण वाहन को हुए नुकसान के लिए कवरेज मिलेगा. आप हमारे कैशलेस गैरेज के विस्तृत नेटवर्क के किसी भी गैरेज से अपने टू व्हीलर की मरम्मत करा सकते हैं.

Fire & Explosion

आग व विस्फोट

आग और विस्फोट के कारण होने वाले नुकसान को भी कॉम्प्रिहेंसिव टू व्हीलर इंश्योरेंस के तहत कवर किया जाता है.




Theft

चोरी

चोरी के मामले में, पॉलिसीधारक को आपके टू व्हीलर के कुल नुकसान के लिए कवरेज दिया जाएगा.




Calamities

आपदाएं

कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ, आपको भूकंप और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं के कारण आपके वाहन को होने वाले नुकसान के लिए कवरेज मिलता है.

Personal Accident

पर्सनल एक्सीडेंट

हम कस्टमर्स को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता मानते हैं और इसलिए 15 लाख का कवरेज देने वाला एक अनिवार्य पर्सनल एक्सीडेंट कवर प्रदान करते हैं



Third Party Liability

थर्ड पार्टी लायबिलिटी

पॉलिसीधारक को थर्ड पार्टी लायबिलिटी के लिए भी कवरेज मिलेगा, जिसमें थर्ड पार्टी की प्रॉपर्टी या व्यक्ति को हुआ नुकसान शामिल है.

एचडीएफसी एर्गो कॉम्प्रिहेंसिव टू व्हीलर इंश्योरेंस के ऐड-ऑन कवर

Zero Depreciation Cover

ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर

जीरो डेप्रिशिएशन कवर के साथ पूरी राशि पाएं!

आमतौर पर, इंश्योरेंस पॉलिसी डेप्रिसिएशन की कटौती के बाद क्लेम राशि को कवर करती है. लेकिन, ज़ीरो-डेप्रिसिएशन कवर लेने पर इस प्रकार की कोई कटौती नहीं की जाती है तथा आपको पूरी राशि प्राप्त होती है! हालांकि, बैटरी और टायर का खर्च ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर में नहीं आते हैं.

यह कैसे काम करता है?
up-arrow

मान लीजिए कि आपका टू-व्हीलर क्षतिग्रस्त हो जाता है और क्लेम की राशि ₹15,000 है, जिसमें से इंश्योरेंस कंपनी कहती है कि आपको पॉलिसी एक्सेस/डिडक्टिबल को छोड़कर डेप्रिसिएशन राशि के रूप में 7000 का भुगतान करना होगा अगर आप इस ऐड-ऑन कवर को खरीदते हैं, तो इंश्योरेंस कंपनी पूरी मूल्यांकित राशि का भुगतान करेगी.. हालांकि, पॉलिसी अतिरिक्त/कटौती योग्य राशि का ग्राहक द्वारा भुगतान किए जाने जाने की आवश्यकता होती है, जो बहुत ही मामूली है.

Emergency Assistance Cover

एमरजेंसी असिस्टेंस कवर

कोई चिंता नहीं, हम आपको कवर करते हैं!

हम आपातकालीन ब्रेकडाउन समस्याओं से निपटने के लिए आपको संपूर्ण सहायता प्रदान करते हैं. एमरजेंसी असिस्टेंस कवर में साइट पर छोटा-मोटा रिपेयर, चाबी खोने पर सहायता, डुप्लीकेट चाबी संबंधी समस्याओं, टायर बदलना, बैटरी जंप स्टार्ट होना, फ्यूल टैंक खाली होना और टोइंग शुल्क को कवर किया जाता है!

यह कैसे काम करता है?
up-arrow

इस ऐड-ऑन कवर के तहत, आप कई लाभ प्राप्त कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, अगर आप अपने वाहन को चला रहे हैं और उसमें कुछ खराबी आ जाती है, तो उसे गैरेज तक टो करके लाना होगा. यह ऐड-ऑन कवर होने पर, आप इंश्योरर को कॉल कर सकते हैं और वे आपके वाहन को सबसे नजदीकी गैरेज में टो करके ले जाएंगे

Accessories Cover

रिटर्न टू इनवॉइस कवर

अगर आपकी बाइक चोरी हो जाती है या पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाती है, तो अपने कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस के साथ रिटर्न-टू-इनवॉइस ऐड-ऑन कवर से आप अपनी बाइक की इनवॉइस लागत पा सकते हैं. किसी भी इंश्योरेंस योग्य जोखिम के कारण आपके वाहन की चोरी या पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में, आप बाइक की ‘इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू’ पाने के हकदार होते हैं.

Accessories Cover

पर्सनल एक्सीडेंट

कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस के साथ आने वाला पर्सनल एक्सीडेंट कवर केवल मालिक-ड्राइवर के लिए होता है. बाइक के मालिक के अलावा अन्य यात्रियों या राइडरों को भी यह लाभ देने के लिए आप इस ऐड-ऑन का विकल्प चुन सकते हैं.

Accessories Cover

नो क्लेम बोनस (NCB) प्रोटेक्शन कवर

इस ऐड-ऑन कवर के साथ, आप NCB का कोई भी लाभ खोए बिना पॉलिसी अवधि में कई क्लेम कर सकते हैं. यह ऐड-ऑन कवर सुनिश्चित करेगा कि कई क्लेम करने के बावजूद कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस के रिन्यूअल प्रीमियम पर मिलने वाला कोई भी डिस्काउंट आपके हाथ से जाने न पाए.

Accessories Cover

इंजन गियरबॉक्स प्रोटेक्शन

यह ऐड-ऑन कवर आपके टू व्हीलर इंजन को हुए नुकसान से होने वाली हानि से आपको बचाता है.

Cost of Consumables

कंज्यूमेबल्स की लागत

कॉम्प्रिहेंसिव टू व्हीलर इंश्योरेंस के साथ उपलब्ध कंज़्यूमेबल ऐड-ऑन कवर, स्टैंडर्ड टू व्हीलर इंश्योरेंस प्लान के तहत कवर नहीं किए जाने वाले कंज़्यूमेबल आइटम (जैसे बोल्ट, नट, इंजन ऑयल, पाइप, ग्रीस आदि) के लिए कवरेज प्रदान करता है

Cash Allowance

कैश अलाउंस

इस ऐड-ऑन कवर के साथ, अगर वाहन रिपेयर के लिए गैरेज में जाता है, तो हम आपको प्रति दिन ₹200 के कैश अलाउंस का भुगतान करेंगे. केवल आंशिक नुकसान की मरम्मत के मामले में कैश अलाउंस का भुगतान अधिकतम 10 दिनों के लिए किया जाएगा.

EMI Protector

EMI प्रोटेक्टर

अगर इंश्योर्ड व्यक्ति के वाहन को एक्सीडेंटल रिपेयर के लिए 30 दिनों से अधिक समय तक गैरेज में रखा जाता है, तो हम पॉलिसी में उल्लिखित अनुसार समान मासिक किश्त राशि (EMI) का भुगतान करेंगे.

did you know
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, 2022 में कुल 4,61,312 सड़क दुर्घटनाओं की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. अभी भी लगता है कि कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस आवश्यक नहीं है?

एचडीएफसी एर्गो बाइक इंश्योरेंस के बारे में कुछ महत्वपूर्ण आंकड़े

एचडीएफसी एर्गो बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के बारे में कुछ महत्वपूर्ण आंकड़े इस प्रकार हैं:

1. कैशलेस गैरेज – एचडीएफसी एर्गो बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ आपको 2000+ कैशलेस गैरेज के नेटवर्क का एक्सेस मिलता है.

2. क्लेम सेटलमेंट रेशियो – एचडीएफसी एर्गो का 99.8% क्लेम सेटलमेंट रेशियो का रिकॉर्ड है.

3. कस्टमर - हमारे पास 1.6+ करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर का परिवार है.

4. पर्सनल एक्सीडेंट कवर – एचडीएफसी एर्गो की कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी में ₹15 लाख के PA कवर भी शामिल होता है.

एचडीएफसी एर्गो का कॉम्प्रिहेंसिव टू व्हीलर इंश्योरेंस क्यों चुनें

Comprehensive Two Wheeler Insurance
Unbelievable discounts

अविश्वसनीय डिस्काउंट

एचडीएफसी एर्गो की कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी ऑनलाइन खरीदने पर आप आकर्षक डिस्काउंट पा सकते हैं.

Get The Coverage You Need!

अपनी ज़रूरत के अनुसार कवरेज पाएं!

कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत आपको अपने टू व्हीलर को किसी भी अप्रत्याशित घटना से हुए नुकसान के लिए कवरेज मिलेगा. साथ ही, इंश्योर्ड व्यक्ति के वाहन को थर्ड पार्टी लायबिलिटी के लिए भी कवर किया जाएगा.

Reasons to Choose Comprehensive Two Wheeler Insurance
No Limits on Claims

क्लेम के लिए कोई लिमिट नहीं

आप हमारी कॉम्प्रिहेंसिव टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत अनलिमिटेड क्लेम कर सकते हैं. इसलिए, हमारी पॉलिसी लें और बिना किसी चिंता के अपने टू व्हीलर की सवारी करें.

Go Paperless! Go Boundless!

पेपरलेस प्रोसेस! असीमित एक्सेस!

आप एचडीएफसी एर्गो का कॉम्प्रिहेंसिव टू व्हीलर इंश्योरेंस बिना किसी पेपरवर्क के ऑनलाइन खरीद सकते हैं.

एचडीएफसी एर्गो का कॉम्प्रिहेंसिव टू-व्हीलर इंश्योरेंस औरों से कैसे अलग है?

     ✔ प्रीमियम पर पैसे बचाएं : एचडीएफसी एर्गो से कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदने पर आपको कई तरह के डिस्काउंट मिलते हैं जिससे प्रीमियम में बचत होती है.

    ✔ डोरस्टेप रिपेयर सर्विस : टू व्हीलर के लिए एचडीएफसी एर्गो की बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ आपको हमारे कैशलेस गैरेज के विस्तृत नेटवर्क से डोरस्टेप रिपेयर सर्विस की सुविधा मिलती है.

    ✔ AI सक्षम मोटर क्लेम सेटलमेंट : एचडीएफसी एर्गो की कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी क्लेम सेटलमेंट के लिए AI टूल IDEAS (इंटेलिजेंट डैमेज डिटेक्शन एस्टिमेशन एंड असेसमेंट सॉल्यूशन) प्रदान करती है. यह IDEAS तुरंत नुकसान का पता लगाकर सर्वेयर के लिए अनुमानित क्लेम राशि की गणना करता है जिससे उन्हें मोटर क्लेम के तुरंत सेटलमेंट में मदद मिलती है.

    ✔ एमरजेंसी रोडसाइड असिस्टेंस : एचडीएफसी एर्गो की कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ आप एमरजेंसी रोडसाइड असिस्टेंस ऐड-ऑन कवर का विकल्प चुन सकते हैं, जिसके होने पर वाहन को कभी भी और कहीं भी रिपेयर करने की सुविधा प्रदान की जाती है.

    ✔ तुरंत पॉलिसी खरीदें : आप एचडीएफसी एर्गो से कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदकर बस कुछ क्लिक में अपने टू व्हीलर को सुरक्षित कर सकते हैं

कॉम्प्रिहेंसिव टू व्हीलर इंश्योरेंस प्रीमियम की गणना कैसे की जाती है?

कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए प्रीमियम की गणना निम्नलिखित तरीकों से की जाती है:

Insured Declared Value of Bike

बाइक की 'इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू'

आपकी बाइक की 'इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू' (IDV) वह अधिकतम राशि है जिसका भुगतान आपका इंश्योरर आपकी बाइक के पूर्ण नुकसान (टोटल लॉस) की स्थिति में कर सकता है, जिसमें गैर-मरम्मत योग्य नुकसान और चोरी शामिल हैं आपकी बाइक की IDV संबंधित एक्सेसरीज़ की कीमत के साथ बाइक की कीमत को जोड़कर प्राप्त की जाती है.

'No Claim Bonus' (NCB) and other discounts

'नो क्लेम बोनस '(NCB) और अन्य छूट

आपके नए बाइक इंश्योरेंस की गणना करते समय NCB व इंश्योरर द्वारा प्रदान किए जाने वाले अन्य छूट को ध्यान में रखा जाता है हालांकि, यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि NCB की छूट आपके बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम के केवल डैमेज कंपोनेंट पर लागू होती है.

Third Party Bike Insurance Cover

थर्ड-पार्टी कवर

थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस कवर के प्रीमियम का निर्धारण बाइक की इंजन क्षमता के आधार पर इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) के द्वारा घोषित वार्षिक इंश्योरेंस प्रीमियम दरों के अनुसार किया जाता है.

The premium of add-ons

ऐड-ऑन का प्रीमियम

आपकी कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी में शामिल हर ऐड-ऑन, कुल बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम को प्रभावित करता है. इसलिए, आपको हर ऐड-ऑन की लागत या चुने गए सभी ऐड-ऑन की कुल लागत को ध्यान में रखना चाहिए.

कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम को निर्धारित करने वाले कारक

1

बाइक की IDV/मार्केट वैल्यू

आपकी बाइक की IDV डेप्रिसिएशन को घटाने के बाद उसकी मार्केट वैल्यू होती है क्योंकि नई बाइक पर कोई डेप्रिसिएशन लागू नहीं होता है, इसलिए नई बाइक की IDV पुरानी बाइक की तुलना में अधिक होती है इसलिए, आपकी बाइक की IDV वह अधिकतम राशि है, जिसका भुगतान इंश्योरर आपकी बाइक के गैर-मरम्मत योग्य नुकसान या उसकी चोरी के मामले में कर सकता है.
2

बाइक की आयु

आपकी बाइक की आयु कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस का प्रीमियम निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. आमतौर पर, पुरानी बाइक की तुलना में नई बाइक का प्रीमियम अधिक होता है.
3

टू व्हीलर का प्रकार

बाइक के इंजन की क्यूबिक क्षमता से कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस का प्रीमियम प्रभावित होता है. क्यूबिक क्षमता जितनी अधिक होगी, इंश्योरेंस प्रीमियम भी उतना ही अधिक होगा. बाइक मॉडल का प्रकार और वाहन की कैटेगरी, रजिस्ट्रेशन का स्थान और फ्यूल का प्रकार भी कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस के प्रीमियम को निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
4

रजिस्ट्रेशन की लोकेशन

अगर आपकी बाइक मेट्रो शहर या उच्च जोखिम और ज़्यादा ट्रैफिक वाले एरिया में रजिस्टर्ड है, तो आपके कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस का प्रीमियम अधिक हो सकता है दूसरी ओर, सड़क दुर्घटना की कम संख्या वाले दूर-दराज़ के शहरों और गांवों में रजिस्टर्ड बाइक का इंश्योरेंस प्रीमियम कम हो सकता है.
5

नो क्लेम बोनस (NCB)

आपकी कॉम्प्रिहेंसिव टू-व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी में 'नो क्लेम बोनस' किसी विशेष वर्ष के दौरान एक भी क्लेम नहीं करने के लिए दिया जाने वाला रिवॉर्ड है अगर आपने अपनी बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी पर NCB जमा किया है और समय पर रिन्यूअल करते आ रहे हैं, तो आप अपने नए बाइक इंश्योरेंस के प्रीमियम पर छूट का लाभ उठा सकते हैं उदाहरण के लिए, पहले क्लेम-मुक्त वर्ष के बाद, आपको 20% की NCB छूट मिलती है, और लगातार पांच क्लेम-मुक्त वर्षों के बाद, आप 50% NCB छूट के लिए पात्र हो जाते हैं.

कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम को कैसे कम करें?

यहां जानें कि कॉम्प्रिहेंसिव बाइक प्रीमियम कैसे कम किया जाए:

'No Claim Bonus' (NCB) and other discounts

नो क्लेम बोनस कमाएं

अगर आप सभी ट्रैफिक नियमों का पालन करने हुए अपनी बाइक को सुरक्षित रूप से चलाते हैं, तो आपकी इंश्योर्ड बाइक के साथ दुर्घटना होने की संभावना कम है. इससे बाइक इंश्योरेंस क्लेम करने की संभावना कम हो जाएगी. साथ ही, मामूली दुर्घटनाओं के लिए क्लेम करने से बचें. इससे आप 'नो क्लेम बोनस' अर्जित कर सकते हैं और अपनी कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी रिन्यूअल पर 20% का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं. अगर आप लगातार पांच वर्षों तक बाइक इंश्योरेंस क्लेम फाइल नहीं करते हैं, तो डिस्काउंट 50% तक हो सकता है.

Insured Declared Value of Bike

उचित IDV का विकल्प चुनें

आपको अपनी बाइक की IDV सावधानीपूर्वक चुननी चाहिए, क्योंकि यह सीधे आपके कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम को प्रभावित करता है, और आपकी बाइक का पूरा नुकसान होने की स्थिति में यही राशि आपको अपने इंश्योरर से प्राप्त होती है. कम IDV रखने से आपकी बाइक इंश्योरेंस कवरेज कम हो जाएगी, जबकि अधिक रखने से बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम आवश्यकता से अधिक हो जाएगा. इसलिए, अपनी बाइक के लिए सटीक IDV फिक्स करना आवश्यक है.

Avoid Choosing Unnecessary Add on Covers

अनावश्यक ऐड-ऑन कवर हटाएं

अपनी कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए ऐड-ऑन कवर चुनना महत्वपूर्ण है. प्रत्येक ऐड-ऑन की कीमत होती है, जो आपके बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम को बढ़ाती है. इसलिए, आवश्यक ऐड-ऑन चुनने से पहले अपनी बाइक इंश्योरेंस आवश्यकताओं का आकलन करना महत्वपूर्ण है. हमारे बाइक इंश्योरेंस कैलकुलेटर का उपयोग करके, आप अपने बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम पर प्रत्येक ऐड-ऑन फीचर के प्रभाव को निर्धारित कर सकते हैं.

Renew Your Policy on Time

समय पर अपनी पॉलिसी रिन्यू करें

आप पॉलिसी की समाप्ति से कम से कम कुछ सप्ताह पहले अपनी कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यू करना सुनिश्चित करें. इससे आपको अपनी पिछली पॉलिसी पर जमा 'नो क्लेम बोनस' का नुकसान नहीं होगा. इससे आपको अपनी नई पॉलिसी में शामिल ऐड-ऑन का दोबारा मूल्यांकन करने का पर्याप्त समय भी मिलता है.

कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम की गणना करें

आप किस प्रकार के बाइक इंश्योरेंस प्लान को चुनते हैं, इसे प्रभावित करने वाले सबसे महत्वपूर्ण कारकों में से एक आपके द्वारा भुगतान किया जाने वाला प्रीमियम है. आप एक आसान टूल 'प्रीमियम कैलकुलेटर' का उपयोग करके यह जान सकते हैं कि आपको अपनी पसंद की टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए वास्तव में कितने प्रीमियम का भुगतान करना होगा.

यहां जानें कि अपने बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम का पता लगाने के लिए आप कॉम्प्रिहेंसिव टू-व्हीलर इंश्योरेंस कैलकुलेटर का उपयोग कैसे कर सकते हैं:

  • Visit HDFC ERGO website
    अपनी बाइक के बारे में बुनियादी जानकारी प्रदान करें, जैसे- मेक, मॉडल, रजिस्ट्रेशन का स्थान और रजिस्ट्रेशन का वर्ष.
  • No Claim Bonus Add on Cover
    अपनी पसंद के ऐड-ऑन को चुनें, और अगर लागू हो, तो नो क्लेम बोनस (NCB) अप्लाई करें.
  • Bike Insurance Price
    "कीमत प्राप्त करें" चुनें.
  • Bike Insurance Policy
    बाइक इंश्योरेंस कैलकुलेटर, टू-व्हीलर इंश्योरेंस की कीमत को प्रदर्शित करेगा और अपने बजट के अनुसार प्लान चुनने में आपकी सहायता करेगा
did you know
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, 2022 में कुल 4,61,312 सड़क दुर्घटनाओं की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. अभी भी लगता है कि कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस आवश्यक नहीं है?

कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस किसे खरीदनी चाहिए?

Who should buy Comprehensive Bike Insurance?

नई बाइक के मालिक

नई बाइक के मालिकों को कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने की सलाह दी जाती है. अप्रत्याशित घटनाओं से आपके नए टू व्हीलर को नुकसान हो सकता है, जिससे भारी खर्च हो सकते हैं. कॉम्प्रिहेंसिव टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ, आप किसी भी ओन डैमेज नुकसान से अपनी नई बाइक को सुरक्षित कर सकते हैं.

नौसिखिये ड्राइवर

नौसिखिये ड्राइवरों द्वारा दुर्घटना होने की संभावना अधिक होती है. इसलिए, इन ड्राइवरों को सड़क दुर्घटनाओं से होने वाले किसी भी नुकसान से सुरक्षा पाने के लिए कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी लेनी चाहिए.

मेट्रो शहरों में रहने वाले लोग

नौसिखिये ड्राइवरों द्वारा दुर्घटना होने की संभावना अधिक होती है. इसलिए, इन ड्राइवरों को सड़क दुर्घटनाओं से होने वाले किसी भी नुकसान से सुरक्षा पाने के लिए कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी लेनी चाहिए.

कॉम्प्रिहेंसिव टू व्हीलर इंश्योरेंस ऑनलाइन क्यों खरीदें?

एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट से कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी ऑनलाइन खरीदने के कई लाभ हैं. आइए कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी को ऑनलाइन खरीदने के कुछ लाभ देखें

✔ तुरंत कोटेशन पाएं : बाइक इंश्योरेंस कैलकुलेटर की मदद से आप अपनी कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए प्रीमियम कोटेशन तुरंत प्राप्त कर सकते हैं. अपनी बाइक का विवरण दर्ज करें, और टैक्स के साथ, एवं बिना टैक्स के प्रीमियम को प्रदर्शित किया जाएगा.

✔ तुरंत जारी होना : अगर आप ऑनलाइन खरीदते हैं, तो आप बस कुछ मिनटों के भीतर ही कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी प्राप्त कर सकते हैं.

✔ आसान प्रोसेस और पारदर्शिता : एचडीएफसी एर्गो की कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी को खरीदने की प्रोसेस आसान और पारदर्शी है. इंश्योरेंस पॉलिसी ऑनलाइन खरीदने के लिए आपको बस कुछ आसान चरणों का पालन करना होगा, और इसमें कोई छिपे हुए शुल्क शामिल नहीं होते हैं.

कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस ऑनलाइन कैसे खरीदें?

एचडीएफसी एर्गो से कॉम्प्रिहेंसिव टू व्हीलर इंश्योरेंस को ऑनलाइन खरीदना आसान और सुविधाजनक है. अभी अपना कॉम्प्रिहेंसिव टू-व्हीलर इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदने के लिए इन चरणों का पालन करें.

    ✔ चरण 1 : एचडीएफसी एर्गो की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और अपना बाइक रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और कोटेशन प्राप्त करें पर क्लिक करके आगे बढ़ें

    ✔ चरण 2 : आपको अपनी बाइक के निर्माता और मॉडल का विवरण दर्ज करना होगा.

    ✔ चरण 3 : पॉलिसी कवरेज के रूप में कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस चुनें.

    ✔ चरण 4: अपनी बाइक के रजिस्ट्रेशन विवरण और उपयोग के अनुसार उपयुक्त IDV चुनें.

    ✔ चरण 5: अपने लिए आवश्यक ऐड-ऑन चुनें

    ✔ चरण 6: किसी भी उपलब्ध भुगतान विधि का उपयोग करके सुरक्षित रूप से भुगतान करें

    ✔ चरण 7: अपनी रजिस्टर्ड ईमेल ID पर भेजे गए पॉलिसी डॉक्यूमेंट को सेव करें

कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस को ऑनलाइन कैसे रिन्यू करें

आप अपनी कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी को निम्नलिखित तरीके से रिन्यू कर सकते हैं:

✔ चरण 1: एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट पर टू व्हीलर इंश्योरेंस प्रोडक्ट पर जाएं. बाइक इंश्योरेंस पेज पर जाने के बाद, आप मौजूदा पॉलिसी रिन्यू करें बटन पर क्लिक कर सकते हैं. अगर समाप्त हो चुकी पॉलिसी एचडीएफसी एर्गो से संबंधित नहीं है, तो कृपया अपना टू व्हीलर रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और निर्देशित चरणों का पालन करें.

✔ चरण 2: कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस कवर चुनें.

✔ चरण 3: आप यात्री और पेड ड्राइवर के लिए पर्सनल एक्सीडेंट कवर भी जोड़ सकते हैं. इसके अलावा, आप नो क्लेम बोनस प्रोटेक्शन, ज़ीरो डेप्रिसिएशन आदि जैसे ऐड-ऑन चुनकर पॉलिसी को कस्टमाइज़ कर सकते हैं.

✔ चरण 4: अपनी पिछली बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के बारे में विवरण दें.

✔ चरण 5: अब आप अपना कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम देख सकते हैं

सुरक्षित पेमेंट गेटवे के माध्यम से प्रीमियम का भुगतान करें.

कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी आपके रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस पर या व्हॉट्सऐप के माध्यम से भेजी जाएगी.

कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस के साथ एमरज़ेंसी असिस्टेंस कवर का विकल्प कैसे चुनें

टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते समय, पहले आपको वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, मेक और मॉडल, रजिस्ट्रेशन का वर्ष आदि जैसे मूल विवरण भरने होंगे. इसके बाद, आपको कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस कवर चुनना होगा. कॉम्प्रिहेंसिव कवर चुनने के बाद, आप एमरज़ेंसी असिस्टेंस ऐड-ऑन कवर जोड़कर पॉलिसी को कस्टमाइज़ कर सकते हैं. प्रीमियम उसके अनुसार निर्धारित किया जाएगा, जिसे कोटेशन से देखा जा सकता है. अंत में, भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है और रोडसाइड असिस्टेंस कवर के साथ आपकी कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी आपको मेल कर दी जाएगी.

Buy Comprehensive Two Wheeler Insurance
वर्ष 2021 में हुई कुल सड़क दुर्घटनाओं में से 44.5% का कारण टू- व्हीलर थीं. इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, अभी टू व्हीलर इंश्योरेंस खरीदें!

कॉम्प्रिहेंसिव टू व्हीलर इंश्योरेंस के लिए क्लेम कैसे दर्ज करें?

हमारी 4 चरण की प्रोसेस और बेहतर क्लेम सेटलमेंट रिकॉर्ड के साथ कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए क्लेम फाइल करना आसान हो गया है और अब आपको क्लेम के बारे में चिंता नहीं करनी पड़ती है!

    चरण 1: इंश्योर्ड घटना के कारण होने वाले नुकसान की स्थिति में, हमें तुरंत सूचित किया जाना चाहिए. हमारे संपर्क विवरण इस प्रकार हैं: कस्टमर सर्विस नंबर: 022 6158 2020. आप हमारे हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके या 8169500500 पर व्हॉट्सऐप पर मैसेज भेजकर भी हमारी क्लेम टीम से संपर्क कर सकते हैं. हमारा एजेंट आपको एक लिंक देगा, जिसकी मदद से आप डॉक्यूमेंट ऑनलाइन अपलोड कर सकेंगे.

    चरण 2: आप सेल्फ-इंस्पेक्शन या सर्वेक्षक या वर्कशॉप पार्टनर द्वारा ऐप से किए जाने वाले डिजिटल इंस्पेक्शन का विकल्प चुन सकते हैं.

    चरण 3: क्लेम ट्रैकर के माध्यम से अपने क्लेम का स्टेटस ट्रैक करें.

    चरण 4: आपका क्लेम अप्रूव होने पर आपको मैसेज के माध्यम से सूचित किया जाएगा और इसे नेटवर्क गैरेज के माध्यम से सेटल कर दिया जाएगा.

बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते समय IDV और इसका महत्व क्या है

IDV, या इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू, वह सबसे अधिक राशि है जिसके लिए आपकी मोटरसाइकिल को कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत इंश्योर्ड किया जा सकता है. अगर टू-व्हीलर खो जाता है या चोरी हो जाता है, तो आपको अधिकतम इसी राशि के बराबर इंश्योरेंस क्लेम मिलेगा. दूसरे शब्दों में, आपकी बाइक की इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू वह कीमत है, जिस पर आप उसे अभी बेच सकते हैं. अगर इंश्योरेंस कंपनी और इंश्योर्ड व्यक्ति अधिक IDV पर सहमत होते हैं, तो आपको टोटल लॉस या चोरी की भरपाई के लिए अधिक राशि मिलेगी.
बाइक इंश्योरेंस में IDV की गणना पॉलिसी शुरू होने के समय टू व्हीलर की मार्केट वैल्यू के आधार पर की जाती है, और यह वैल्यू समय व डेप्रिसिएशन के साथ बदलती रहती है. नीचे दी गई टेबल में आप देख सकते हैं कि टू व्हीलर इंश्योरेंस में IDV पर लागू डेप्रिसिएशन वैल्यू समय के साथ कैसे बदलती है:

टू व्हीलर की उम्र IDV की गणना करने के लिए डेप्रिसिएशन प्रतिशत
अधिकतम 6 महीने पुराना टू-व्हीलर 5%
6 महीनों से एक वर्ष तक 15%
1 वर्ष से 2 वर्ष तक 20%
2 वर्ष से 3 वर्ष तक 30%
3 वर्ष से 4 वर्ष तक 40%
4 वर्ष से 5 वर्ष तक 50%

कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी में IDV एक अहम भूमिका निभाती है. ध्यान दें कि IDV जितनी कम होगी, आपको अपनी बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए उतना ही कम प्रीमियम चुकाना होगा. फिर भी, अपने टू-व्हीलर की मार्केट वैल्यू के निकटतम IDV चुनने में ही समझदारी है. ऐसा करने पर आप अपने बाइक इंश्योरेंस क्लेम से उचित भरपाई पा सकते हैं.

कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत क्लेम करने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है?

कॉम्प्रिहेंसिव टू व्हीलर इंश्योरेंस में क्लेम करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट इस प्रकार हैं:

एक्सीडेंटल डैमेज और चोरी से संबंधित क्लेम

टू व्हीलर इंश्योरेंस का प्रमाण

• सत्यापन के लिए बाइक की RC और ओरिजिनल टैक्स रसीदों की कॉपी

• थर्ड पार्टी की मृत्यु, क्षति और शारीरिक चोटों के मामले में पुलिस FIR की रिपोर्ट

• आपके ओरिजिनल ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी

• मरम्मत का अनुमान.

• मरम्मत के बिलों की रसीदें

• ओरिजिनल RC की टैक्स भुगतान रसीद

• सर्विस बुकलेट/बाइक की चाबी और वारंटी कार्ड

चोरी के मामले में, सब्रोगेशन लेटर की आवश्यकता होती है.

• पुलिस FIR/ JMFC रिपोर्ट/ अंतिम जांच रिपोर्ट

• चोरी के बारे में संबंधित RTO को संबोधित करके लिखे गए लेटर की एक अप्रूव्ड कॉपी, जिसमें बाइक को "नॉन-यूज़" घोषित किया गया हो


आग के कारण नुकसान:

• बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के ओरिजिनल डॉक्यूमेंट

• बाइक के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की सॉफ्ट कॉपी

• फोटो या वीडियो के माध्यम से घटना के प्रमाण दें

• FIR (अगर आवश्यक हो)

• फायर ब्रिगेड की रिपोर्ट (अगर हो तो)

2000+ Network Garages Across India

हमारे संतुष्ट कस्टमर्स की राय जानें

4.4 स्टार

star हमारे कस्टमर्स ने हमें रेटिंग दी है सभी 1,54,266 रिव्यू देखें
Quote icon
मैंने हाल ही में एचडीएफसी एर्गो के लिए क्लेम रजिस्टर किया. क्लेम सेटलमेंट का समय केवल 3-4 कार्य दिवस था. एचडीएफसी एर्गो द्वारा दी जाने वाली कीमतों और प्रीमियम की दरों से मैं खुश हूं. आपकी टीम का सपोर्ट और सहायता सराहनीय है.
Quote icon
एचडीएफसी एर्गो अद्भुत ग्राहक सेवा प्रदान करता है, और आपके सभी एग्जीक्यूटिव बेहतरीन हैं. आपसे अनुरोध है कि एचडीएफसी एर्गो ऐसी ही उत्तम सेवाएं प्रदान करना जारी रखे और जैसे आप कई सालों से अपने ग्राहकों की शंकाओं का समाधान तुरंत करते आ रहे हैं, वैसे ही आगे भी करते रहें.
Quote icon
एचडीएफसी एर्गो बेहतरीन सर्विसेज़ प्रदान करता है. मैं दूसरी इंश्योरेंस पॉलिसी भी इसी इंश्योरर से खरीदूंगा. अच्छी सर्विसेज़ के लिए, एचडीएफसी एर्गो टीम का धन्यवाद. मैं अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को, बाइक इंश्योरेंस और अन्य इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने के लिए एचडीएफसी एर्गो को चुनने का सुझाव देता हूं.
Quote icon
आपकी कस्टमर केयर टीम की तेज़ और अच्छी सेवा मुझे बहुत पसंद आई. साथ ही आपके कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव बहुत प्रशिक्षित हैं और उन्होंने सेवा भाव के साथ मेरे सभी सवालों का जवाब दिया. वे कस्टमर की समस्या को ध्यान से सुनते हैं और उसका सही समाधान देते हैं.
Quote icon
मैं अपनी पॉलिसी का विवरण सही करना चाहती थी और मुझे आश्चर्य हुआ कि एचडीएफसी एर्गो टीम की सर्विस अन्य इंश्योरर्स और एग्रीगेटर्स की तुलना में काफी तेज़ और सहायक था. मेरा विवरण उसी दिन सही किया गया और मैं कस्टमर केयर टीम को अपना धन्यवाद देना चाहती हूं. मैं हमेशा एचडीएफसी एर्गो के कस्टमर के रूप में बने रहने का वादा करती हूं.
testimonials right slider
testimonials left slider

देखें लेटेस्ट कॉम्प्रिहेंसिव टू व्हीलर इंश्योरेंस के ब्लॉग

Is it Good to Have a Higher IDV?

क्या ज़्यादा IDV होना अच्छा है?

पूरा आर्टिकल देखें
23 जनवरी, 2025 को प्रकाशित
Is Tyre Covered in Zero Depreciation Insurance?

क्या ज़ीरो डेप्रिसिएशन इंश्योरेंस में टायर को कवर किया जाता है?

पूरा आर्टिकल देखें
23 जनवरी, 2025 को प्रकाशित
Does Bike Insurance Cover Riot Damages?

क्या बाइक इंश्योरेंस दंगों से होने वाले नुकसान को कवर करता है?

पूरा आर्टिकल देखें
23 जनवरी, 2025 को प्रकाशित
Is Comprehensive Insurance Mandatory for New Bikes?

क्या नई बाइक के लिए कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस अनिवार्य है?

पूरा आर्टिकल देखें
7 जनवरी, 2025 को प्रकाशित
Slider Right
Slider Left
और ब्लॉग देखें

कॉम्प्रीहेंसिव बाइक इंश्योरेंस FAQ

टू व्हीलर इंश्योरेंस, एक इंश्योरेंस पॉलिसी है, जो किसी भी क्षति से आपके टू व्हीलर को सुरक्षा प्रदान करने के लिए आवश्यक है, जिसके परिणामस्वरूप फाइनेंशियल नुकसान हो सकता है. इसके अलावा, टू व्हीलर चलाते समय होने वाले किसी भी थर्ड पार्टी नुकसान को भी बाइक इंश्योरेंस में कवर किया जाता है. मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार, लायबिलिटी ओनली पॉलिसी खरीदना अनिवार्य है जिसके बिना कोई भी व्यक्ति सड़क पर वाहन का उपयोग नहीं कर सकता.
कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी, आग, चोरी, भूकंप आदि किसी भी तरह से होने वाले नुकसान से आपके टू व्हीलर को सुरक्षा प्रदान करती है. इसके अलावा, यह पॉलिसी थर्ड पार्टी की मृत्यु, शारीरिक चोट और प्रॉपर्टी को होने वाले नुकसान को भी कवर करती है.
यहां दो प्रकार की इंश्योरेंस पॉलिसी उपलब्ध हैं - कॉम्प्रिहेंसिव और थर्ड पार्टी लायबिलिटी. कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस, आग, चोरी, भूकंप आदि किसी भी तरह के नुकसान से आपके टू व्हीलर को पूरी सुरक्षा देता है. इसके अलावा, यह पॉलिसी थर्ड पार्टी की मृत्यु, शारीरिक चोट और प्रॉपर्टी को होने वाले नुकसान को भी कवर करती है. थर्ड पार्टी लायबिलिटी इंश्योरेंस को लेना अनिवार्य है. यह इंश्योरेंस आपके वाहन के कारण थर्ड पार्टी व्यक्ति और प्रॉपर्टी को हुए नुकसान को कवर करता है.
कॉम्प्रिहेंसिव टू व्हीलर इंश्योरेंस बाढ़, भूकंप, दंगे, चोरी, सेंधमारी, आग आदि जैसी अप्रत्याशित घटनाओं के कारण होने वाले नुकसान के विरुद्ध कवरेज प्रदान करके आपके वाहन को संपूर्ण सुरक्षा प्रदान करता है. कॉम्प्रिहेंसिव टू-व्हीलर पॉलिसी दुर्घटना के समय थर्ड पार्टी के प्रति उत्पन्न होने वाली आपकी कानूनी देयताओं को भी कवर करती है. यह इंश्योर्ड वाहन से हुई दुर्घटना के परिणामस्वरूप थर्ड पार्टी की प्रॉपर्टी को हुए नुकसान, वाहन के नुकसान, वाहन के पार्ट्स को हुए नुकसान की देयताओं सहित थर्ड पार्टी की शारीरिक चोटों और मृत्यु को भी कवर करती है. कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदकर, आप मात्र कुछ क्लिक में ही पॉलिसी प्राप्त कर सकते हैं और समय बचा सकते हैं. इसके अलावा, पेपरवर्क कम होता है और आपको भुगतान का सुरक्षित तरीका मिलता है.
नहीं, कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी होना अनिवार्य नहीं है. मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के अनुसार, किसी भी वाहन को चलाने के लिए मान्य थर्ड पार्टी इंश्योरेंस पॉलिसी का होना अनिवार्य है. फिर भी, अपने वाहन के लिए संपूर्ण कवरेज प्राप्त करने के लिए आपको कॉम्प्रिहेंसिव टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी लेने की सलाह दी जाती है. साथ ही, कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी चोरी, आग, प्राकृतिक आपदा और अन्य अप्रत्याशित घटनाओं के लिए कवरेज के अलावा थर्ड पार्टी टू व्हीलर इंश्योरेंस द्वारा प्रदान किए जाने वाले लाभ भी प्रदान करती है.
ज़ीरो डेप्रिसिएशन एक ऐड-ऑन कवर है और इसे अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करके खरीदा जा सकता है. यह डेप्रिसिएशन के बिना आपके टू व्हीलर को पूरा कवरेज प्रदान करता है. जैसे, अगर आपका वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाता है, तो आपको किसी भी डेप्रिसिएशन शुल्क के लिए भुगतान नहीं करना होता है और पॉलिसी के नियम व शर्तों के अनुसार, आप पूर्ण क्लेम राशि के लिए पात्र होंगे. 1 वर्ष की पॉलिसी के लिए मान्य.
इमरजेंसी असिस्टेंस एक ऐड-ऑन कवर है और इसे अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करके खरीदा जा सकता है. इसमें कई लाभ मिलते हैं, जैसे ब्रेकडाउन के समय सहायता, टायर रिप्लेसमेंट, टोइंग, फ्यूल रिप्लेसमेंट आदि, जो पॉलिसी अवधि के दौरान लिए जा सकते हैं. इन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए कस्टमर को पॉलिसी पर दिए गए कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करना होगा. यह 1 वर्ष की पॉलिसी के लिए मान्य है.
आप अपनी समाप्त हो चुकी पॉलिसी को आसानी से ऑनलाइन रिन्यू कर सकते हैं. किसी निरीक्षण की आवश्यकता नहीं है और आप आसानी से ऑनलाइन पॉलिसी खरीद सकते हैं. भुगतान हो जाने के बाद, आपको पॉलिसी की कॉपी मिल जाएगी.
पिछली पॉलिसी की समाप्ति तिथि से 90 दिन तक के लिए नो क्लेम बोनस मान्य है. अगर पॉलिसी 90 दिनों के भीतर रिन्यू नहीं की जाती है, तो नो क्लेम बोनस 0% हो जाएगा और रिन्यू की गई पॉलिसी पर कोई पुराना लाभ नहीं दिया जाएगा.
यह ऐड-ऑन कवर बाहरी प्रभाव या बाढ़, आग आदि जैसी किसी आपदा के कारण आपके पार्क किए गए वाहन को हुए नुकसान के लिए क्लेम करने के बाद भी आपके नो क्लेम बोनस को बनाए रखता है. यह कवर न केवल आपके अभी तक के NCB को सुरक्षित रखता है, बल्कि इसे अगले NCB स्लैब में भी ले जाता है. इसे पॉलिसी अवधि के दौरान अधिकतम 3 बार क्लेम किया जा सकता है.
इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू (IDV), वाहन की वर्तमान मार्केट वैल्यू के अनुसार इंश्योरेंस कंपनी द्वारा निर्धारित सम अश्योर्ड की अधिकतम राशि है. कभी-कभी, रिपेयर में आने वाली कुल लागत वाहन की IDV के 75% से अधिक हो जाती है, और फिर, इंश्योर्ड बाइक को कंस्ट्रक्टिव टोटल लॉस क्लेम माना जाता है.
रोडसाइड असिस्टेंस एक ऐड-ऑन कवर है जो बीच रास्ते पर मैकेनिकल ब्रेकडाउन हो जाने पर आपकी मदद करता है. आपको यह कवर अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करके खरीदना होगा. आप कस्टमर केयर से संपर्क करके ब्रेकडाउन, टायर रिप्लेसमेंट, टोइंग, फ्यूल रिप्लेसमेंट आदि के लिए 24*7 रोड साइड असिस्टेंस का लाभ उठा सकते हैं.
जब पॉलिसीधारक, पॉलिसी अवधि के दौरान कोई क्लेम नहीं करता है, तो उसे नो क्लेम बोनस (NCB) के रूप में पुरस्कृत किया जाता है. अब, क्लेम नहीं करने के आपके ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर, यह छूट 15% से 50% तक हो सकती है. भारी क्षति के लिए क्लेम करना इंश्योरेंस के उद्देश्य की पूर्ति करता है, यदि आप छोटे मोटे नुकसान के लिए क्लेम नहीं करते हैं, तो आप NCB के रूप में एक अच्छा खासा डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं. इसलिए, हमारी सलाह है कि मामूली रिपेयर के लिए क्लेम करने और उसके साथ NCB खोने के बजाय अपनी जेब से भुगतान करने का विकल्प चुनें, क्योंकि आपके NCB में साल दर साल बढ़ोत्तरी होती है.
कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस के साथ, इंश्योर्ड व्यक्ति को मानव निर्मित दुर्घटनाओं या प्राकृतिक आपदाओं के कारण वाहन को होने वाले नुकसान के लिए कवरेज मिलती है. इसके अलावा, पॉलिसीधारक को थर्ड-पार्टी लायबिलिटी के लिए भी कवरेज मिलती है.
ज़ीरो डेप्रिसिएशन बाइक इंश्योरेंस के साथ, क्लेम सेटलमेंट के समय इंश्योरेंस प्रदाता बिना कोई डेप्रिसिएशन मूल्य काटे पूरी राशि का भुगतान करेगा. लेकिन, कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस के साथ, वाहन के पार्ट्स का डेप्रिसिएशन मूल्य काटा जाएगा. इसलिए, अपने वाहन के लिए ज़ीरो डेप्रिसिएशन बाइक इंश्योरेंस खरीदना बुद्धिमानी का काम है.
कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस के साथ आपको ओन डैमेज और थर्ड पार्टी लायबिलिटी के लिए कवरेज मिलती है, लेकिन थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस के साथ, इंश्योरेंस प्रदाता सिर्फ इंश्योर्ड वाहन से होने वाली दुर्घटना में थर्ड पार्टी व्यक्ति/प्रॉपर्टी को हुए नुकसान के लिए खर्च का भुगतान करता है.
कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस खरीदना अनिवार्य नहीं है. मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के अनुसार, थर्ड पार्टी कवर खरीदना अनिवार्य है.
हां, आप कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस को एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन रिन्यू कर सकते हैं, इसके लिए आपको बस अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके, पॉलिसी सहित ऐड-ऑन चुनने होंगे और पेमेंट-गेटवे सिस्टम के माध्यम से भुगतान करना होगा.
सबसे आम आवश्यक डॉक्यूमेंट हैं - टू व्हीलर रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, इंश्योरेंस पॉलिसी की कॉपी, FIR की कॉपी और सब्रोगेशन लेटर. इसके अलावा इंश्योर्ड व्यक्ति को क्लेम टीम द्वारा परिस्थितियों के आधार पर मांगे गए अन्य आवश्यक डॉक्यूमेंट भी देने होंगे.
हां, कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस भूकंप, बाढ़, चक्रवात आदि जैसी प्राकृतिक आपदाओं को कवर करता है.
आप एंटी थेफ्ट डिवाइस इंस्टॉल करवाकर बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम को कम कर सकते हैं और छोटे-मोटे क्लेम न करके पॉलिसी रिन्यूअल के दौरान NCB लाभों का उपयोग कर सकते हैं. इसके अलावा, आपको अनावश्यक ऐड-ऑन कवर चुनने से बचना चाहिए.
नई बाइक के मालिकों को कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस खरीदने की सलाह दी जाती है, ताकि आप अप्रत्याशित घटनाओं से अपने वाहन को होने वाले नुकसान से बच सकें, जिसके कारण रिपेयर पर भारी खर्च आ सकता है. इसके अलावा, महानगरों में रहने वाले लोगों के साथ सड़क दुर्घटनाएं होने की संभावना अधिक होती है. इसलिए, महानगरों में रहने वाले लोगों के लिए कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस खरीदना बुद्धिमानी का काम है.
अपने वाहन को नुकसान से पूरी तरह से सुरक्षित रखने के लिए, कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस में इन्वेस्ट करने की सलाह दी जाती है. कॉम्प्रिहेंसिव कवर, वाहन को होने वाले नुकसान और थर्ड पार्टी लायबिलिटी, दोनों को कवर करता है.
आप अपनी सुविधा के अनुसार एक वर्ष से तीन वर्ष तक की पॉलिसी अवधि के साथ, कॉम्प्रिहेंसिव टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद सकते हैं.
कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस एक प्रकार का इंश्योरेंस है जो ओन डैमेज और थर्ड पार्टी लायबिलिटी दोनों के लिए कवरेज प्रदान करता है. कॉम्प्रिहेंसिव कवर के साथ, आपके वाहन को चोरी, आग, तोड़फोड़, प्राकृतिक आपदाओं आदि के कारण होने वाले नुकसान के लिए कवर किया जाएगा.
फुली कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस थर्ड पार्टी लायबिलिटी के साथ ही आग, चोरी, बाढ़, भूकंप के कारण वाहन को होने वाले ओन डैमेज को कवर करता है. थर्ड पार्टी के लिए कवरेज में पॉलिसीधारक के वाहन से संबंधित थर्ड पार्टी प्रॉपर्टी/व्यक्ति को होने वाले नुकसान शामिल हैं.
अपने टू व्हीलर के लिए पूरी सुरक्षा प्राप्त करने के लिए, यह ओन डैमेज और थर्ड पार्टी लायबिलिटी दोनों के लिए कवरेज है, कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना बुद्धिमानी है. कॉम्प्रिहेंसिव कवर अनिवार्य थर्ड पार्टी लायबिलिटी कवर के साथ आता है. इसलिए, अगर आपके पास पहले से ही कॉम्प्रिहेंसिव कवर है, तो एक अलग थर्ड पार्टी इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने की आवश्यकता नहीं है.
हां, कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस आपकी बाइक के लिए पर्याप्त है, क्योंकि यह पॉलिसीधारक को पूरी कवरेज प्रदान करता है, जिसमें थर्ड पार्टी लायबिलिटी और ओन डैमेज कवरेज दोनों शामिल हैं.
हां, आप कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस के बिना ड्राइव कर सकते हैं, कानून के अनुसार केवल थर्ड पार्टी कवर अनिवार्य है. लेकिन, पूर्ण कवरेज के लिए अपने टू व्हीलर के लिए कॉम्प्रिहेंसिव कवर खरीदने की सलाह दी जाती है.
कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस ओन डैमेज इंश्योरेंस से अधिक महंगा हो सकता है, लेकिन यह पॉलिसीधारक को अधिक लाभ और अधिक कवरेज प्रदान करता है, जो लंबे समय में वास्तव में अधिक किफायती हो सकता है. इसलिए, अपने टू व्हीलर के लिए कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस खरीदना समझदारी है.

अवॉर्ड और सम्मान

Slider Right
Slider Left
सभी अवॉर्ड देखें