honda two wheeler insurance
Two Wheeler Insurance with HDFC ERGO
Annual Premium starting at just ₹538*

वार्षिक प्रीमियम शुरू

मात्र ₹538 में*
7400+ Cashless Network Garages ^

2000+ कैशलेस

गैरेज का नेटवर्क**
Emergency Roadside Assistance

एमरजेंसी रोडसाइड

सहायता
4.4 Customer Ratings ^

4.4

कस्टमर रेटिंग्स
होम / टू व्हीलर इंश्योरेंस / होंडा टू व्हीलर इंश्योरेंस

हौंडा टू व्हीलर इंश्योरेंस

honda bike  insurance online

पिछले दशक में, होंडा मोटर कंपनी ने लगातार भारतीय खरीददारों के भरोसे और अपेक्षाओं को बनाए रखा है. इसकी स्थापना 1948 में की गई और इसने 1949 में अपनी पहली मोटरसाइकिल - द 'ड्रीम' D-टाइप निकाली. होंडा ने 1984 में हीरो ग्रुप के सहयोग से भारत में अपना संचालन शुरू किया.. 2001 में, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की गई और अपने पहले मॉडल - होंडा ऐक्टिवा के साथ, कंपनी की भारतीय मार्केट में एक मज़बूत पहचान बनना शुरू हो गई.. दस वर्ष बाद, 2011 में, यह औपचारिक रूप से हीरो ग्रुप से अलग हो गई.. कम मेंटेनेंस लागत पर विचार करते हुए, होंडा मोटरसाइकिल को खरीदना फायदेमंद है, और अगर आप होंडा मोटरसाइकिल खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो होंडा टू-व्हीलर इंश्योरेंस लेने की सलाह दी जाती है.

अब भारत में होंडा के चार निर्माण केन्द्र हैं और यह देश में टू-व्हीलर का दूसरा सबसे बड़ा और दुनिया का सबसे बड़ा निर्माता है. ऐक्टिवा के अलावा, होंडा के प्रसिद्ध मॉडल यूनिकॉर्न, डियो, शाइन आदि हैं. एचडीएफसी एर्गो नो क्लेम बोनस प्रोटेक्शन, ज़ीरो डेप्रिसिएशन आदि जैसे विभिन्न ऐड-ऑन कवर के साथ होंडा बाइक इंश्योरेंस प्रदान करता है.

लोकप्रिय होंडा टू व्हीलर मॉडल

1
होंडा ऐक्टिवा
ऐक्टिवा को 2001 में लॉन्च किया गया था, यह होंडा बैज वाला पहला मॉडल था, और यह आज भी स्कूटर में पसंदीदा बना हुआ है. वर्तमान में इसका सिक्स्थ जनरेशन मार्केट में है. ऐक्टिवा में पूरी तरह से नए इंजन प्लेटफॉर्म, होंडा की बेहतरीन ESP टेक्नोलॉजी, एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन के साथ बड़े फ्रंट व्हील आदि जैसी विशेषताएं हैं.
2
होंडा SP125
होंडा की पहली BS VI-कम्प्लायंट मोटरसाइकिल के रूप में, यह सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड मोटर वाली 125 cc बाइक है, जो 7,500 RPM पर 10.8 PS जनरेट करती है. इसमें ACG स्टार्टर है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि इसमें शुरू करते समय कोई शोर नहीं होगा. इसमें ड्रम और डिस्क ब्रेक के विकल्पों के साथ टेलिस्कोपिक फोर्क और ट्विन शॉक अब्सॉर्बर मौजूद हैं.
3
होंडा यूनिकॉर्न
यह 150-180 cc सेगमेंट का एक नो-नॉनसेंस कम्यूटर बाइक है. 160-cc मोटर द्वारा संचालित, इसमें 7,500 RPM पर 12.73 PS का पावर जेनरेट होता है. होंडा के प्रोप्राइटरी HET इंजन के साथ, आप आसान, विश्वसनीय प्रदर्शन का आनंद ले सकते हैं. PGM-FI सिस्टम बेहतर दहन और कम उत्सर्जन के लिए, इंजन में अधिकतम फ्यूल डिलीवरी सुनिश्चित करता है. लंबे व्हीलबेस सड़कों पर अधिक स्थिरता और आराम सुनिश्चित करते हैं.
4
होंडा हॉर्नेट 2.0
मोटो GP से प्रेरित हॉर्नेट 2.0 के माध्यम से होंडा ने 180-200cc सेगमेंट में अपनी शुरुआत की. PGM-FI सिस्टम के साथ सिंगल-सिलेंडर 185 cc मोटर द्वारा संचालित, यह बाइक अधिकांश सड़कों पर बेहतरीन चलती है. बाइक प्रेमी युवा स्पोर्टी और मस्क्यूलर डिज़ाइन से बहुत आकर्षित होते हैं. इसके अलावा, यह USD सस्पेंशन वाली सबसे किफायती बाइक है, जो आपकी खरीदारी को अधिक बेहतर बनाते हैं.
5
होंडा शाइन
होंडा 100-125 cc, के रेंज के कई टू-व्हीलर के साथ मार्केट को लीड करता है, और इसका एक कारण होंडा शाइन भी है. 124 cc BS VI-कम्प्लायंट इंजन द्वारा संचालित, यह 7,500 RPM पर 10.59 PS पावर जेनरेट करता है. यह एक नो-फ्रिल्स, कम्यूटर बाइक है, जिसे आम आदमी के लिए बनाया गया है, जिनको फ्यूल एफिशिएंसी की विशेषता के साथ विश्वसनीय और बेहतरीन परफॉर्मर की तलाश है.
6
Honda डियो
इस बेहद लोकप्रिय स्कूटर को मेकओवर के साथ पेश किया गया है, जिसमें युवा पीढ़ी को आकर्षित करने के लिए कई बदलाव किए गए हैं. इसमें PGM-FI फ्यूल सिस्टम और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली 110-cc मोटर है. टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और बड़े फ्रंट व्हील्स को जुड़ने से पिछले एडिशन की तुलना में राइडिंग को और अधिक आरामदायक बना दिया गया है.एक्सटर्नल फ्यूल लिड यह सुनिश्चित करती है कि आप रिफ्यूलिंग के दौरान बैठे रहें.

एचडीएफसी एर्गो द्वारा ऑफर किए जाने वाले होंडा टू व्हीलर इंश्योरेंस के प्रकार

बाइक खरीदना ही पर्याप्त नहीं है, आपके पास बाइक इंश्योरेंस भी होना चाहिए. आसान शब्दों में कहें, तो आपको भारत की सड़कों पर अपने सपनों के टू-व्हीलर को चलाने के लिए होंडा बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी की आवश्यकता है. यह केवल कानूनी आवश्यकता ही नहीं; बल्कि फाइनेंशियल रूप से एक सही निर्णय भी है. बेसिक थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस से लेकर लॉन्ग टर्म टू व्हीलर कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस पैकेज तक, आपकी पॉलिसी अप्रत्याशित घटना के मामले में आपको आवश्यक फाइनेंशियल सुरक्षा प्रदान करेगी. अपने विकल्प यहां देखें:

इस विकल्प का सबसे अधिक सुझाव दिया जाता है क्योंकि इसमें थर्ड-पार्टी लायबिलिटी, पर्सनल एक्सीडेंट कवर और महत्वपूर्ण रूप से ओन डैमेज बाइक इंश्योरेंस कवर शामिल हैं. अगर आपकी गलती से कोई दुर्घटना होती है, तो यह आपको और आपकी बाइक को पूरी सुरक्षा प्रदान करता है और आपकी थर्ड पार्टी लायबिलिटी को भी कवर करता है. आप चुनिंदा ऐड-ऑन लेकर अपने कवरेज को बढ़ा भी सकते हैं.

X
ऑल-राउंडेड प्रोटेक्शन चाहने वाले बाइक प्रेमियों के लिए उपयुक्त यह प्लान निम्न को कवर करता है:
bike accident

दुर्घटना, चोरी, आग आदि.

पर्सनल एक्सीडेंट कवर

प्राकृतिक आपदा

थर्ड-पार्टी लायबिलिटी

ऐड-ऑन का विकल्प

और अधिक जानें

यह ऐसी इंश्योरेंस है, जो मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के तहत अनिवार्य है. यह आपको किसी थर्ड पार्टी व्यक्ति को चोट, मृत्यु या अक्षमता या उनकी प्रॉपर्टी को हुए नुकसान के लिए फाइनेंशियल रूप से कवर करता है. यह दुर्घटना की वजह से आपको होने वाली किसी भी कानूनी देयता के लिए भी कवर करता है.

X
अक्सर बाइक का उपयोग करने वाले लोगों के लिए उपयुक्त यह प्लान निम्न को कवर करता है:

पर्सनल एक्सीडेंट कवर

थर्ड पार्टी की प्रॉपर्टी का नुकसान

थर्ड-पार्टी व्यक्ति को चोट

स्टैंडअलोन ओन डैमेज पॉलिसी उन लोगों के लिए आदर्श है, जिनके पास पहले से ही थर्ड पार्टी लायबिलिटी इंश्योरेंस पॉलिसी है और वे कवरेज का दायरा बढ़ाना चाहते हैं. यह आपको दुर्घटना की वजह से, आपके खुद के वाहन को होने वाले नुकसान के लिए कवर करती है. इसके अलावा, आप अपने कवरेज को बढ़ाने के लिए ऐड-ऑन का विकल्प चुन सकते हैं.

X
पहले ही एक मान्य थर्ड पार्टी कवर ले चुके लोगों के लिए उपयुक्त यह प्लान निम्न को कवर करता है:
bike accident

दुर्घटना, चोरी, आग आदि

प्राकृतिक आपदा

ऐड-ऑन का विकल्प

ऐसा प्लान, जो आपकी सुविधाओं को बेहतर बनाता है और बाइक के मालिक के रूप से आपके अनुभव को बेहतर बनाने और हर तरह की सुरक्षा को जोड़ने के लिए डिज़ाइन किया गया है, मल्टी-ईयर होंडा बाइक इंश्योरेंस पैकेज में पांच साल के लिए थर्ड-पार्टी लायबिलिटी और वार्षिक रूप से रिन्यूएबल की विशेषता के साथ ओन डैमेज इंश्योरेंस शामिल हैं. अगर आप समय पर अपने ओन डैमेज इंश्योरेंस को रिन्यू करना भूल भी जाते हैं, तो भी आपको फाइनेंशियल रूप से कवर किया जाएगा.

X
नया टू व्हीलर खरीदने वाले लोगों के लिए उपयुक्त यह प्लान निम्न को कवर करता है:
bike accident

दुर्घटना, चोरी, आग आदि

प्राकृतिक आपदा

पर्सनल एक्सीडेंट

थर्ड-पार्टी लायबिलिटी

ऐड-ऑन का विकल्प

होंडा टू व्हीलर इंश्योरेंस में क्या शामिल है और क्या नहीं

आपकी होंडा बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी आपकी पॉलिसी के प्रकार के आधार पर कवरेज प्रदान करती है. जहां थर्ड-पार्टी लायबिलिटी इंश्योरेंस केवल थर्ड-पार्टी व्यक्ति या प्रॉपर्टी को हुए नुकसान के लिए ही कवरेज प्रदान करता है, वहीं होंडा के लिए कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी निम्नलिखित को कवर करती है:

Accidents

दुर्घटनाएं

दुर्घटना की वजह से आपकी बाइक को हुए नुकसान के कारण उत्पन्न होने वाले फाइनेंशियल नुकसान को कवर किया जाता है.

Fire & Explosion

आग व विस्फोट

आग या विस्फोट की वजह से आपकी बाइक को हुए नुकसान को कवर किया जाता है.

Theft

चोरी

अगर आपकी बाइक चोरी हो जाती है, तो आपको बाइक की IDV के रूप में क्षतिपूर्ति दी जाएगी.

Calamities

आपदाएं

भूकंप, तूफान, बाढ़, दंगे और तोड़-फोड़ जैसी प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं को कवर किया जाता है.

Personal Accident

पर्सनल एक्सीडेंट

आपके ₹15 लाख तक के इलाज से संबंधित शुल्क का भुगतान किया जाएगा.

Third Party Liability

थर्ड पार्टी लायबिलिटी

थर्ड पार्टी व्यक्ति को चोट, विकलांगता या मृत्यु और उनकी प्रॉपर्टी को होने वाले नुकसान को भी कवर किया जाता है.

आपकी होंडा बाइक इंश्योरेंस के लिए ऐड-ऑन

Zero Depreciation Cover - Insurance for Vehicle
ज़ीरो डेप्रिसिएशन
ज़ीरो डेप्रिसिएशन ऐड-ऑन कवर के साथ, इंश्योरर क्लेम सेटल करते समय बाइक या स्कूटर के पार्ट्स के डेप्रिसिएशन पर विचार नहीं करता है. पॉलिसीधारक को डेप्रिसिएशन वैल्यू की कटौती के बिना क्षतिग्रस्त पार्ट्स की पूरी क्लेम राशि मिलती है.
No Claim Bonus Protection - Car insurance renewal
नो क्लेम बोनस (एनसीबी) प्रोटेक्शन
अगर पॉलिसीधारक ने पिछली पॉलिसी अवधि में कोई क्लेम रजिस्टर नहीं किया है, तो नो क्लेम बोनस (NCB) ऐड-ऑन कवर उन्हें NCB का लाभ उठाने का हकदार बनाएगा.
Emergency Assistance Cover - Car insurance claim
एमरजेंसी असिस्टेंस कवर
यह ऐड-ऑन कवर रोडसाइड असिस्टेंस कवर के रूप में भी जाना जाता है. यह इंश्योरर द्वारा पॉलिसीधारक को इंश्योर्ड टू-व्हीलर के हाइवे के बीच खराब होने पर एमरजेंसी सहायता के लिए दिया जाता है.
Return to Invoice - insurance policy of car
रिटर्न टू इनवॉइस
अगर आपकी बाइक या स्कूटर चोरी हो जाती है या इसकी मरम्मत संभव नहीं है, तो रिटर्न टू इनवॉइस ऐड-ऑन कवर आपको आपके टू-व्हीलर की इनवॉइस वैल्यू के बराबर राशि क्लेम करने का पात्र बनाएगा.
Engine and gearbox protector by best car insurance provider
इंजन और गियर बॉक्स प्रोटेक्टर
इंजन और गियरबॉक्स प्रोटेक्टर ऐड-ऑन कवर, इंजन और गियरबॉक्स के चाइल्ड पार्ट्स की मरम्मत और रिप्लेसमेंट के खर्च के लिए कवरेज प्रदान करेगा. अगर पानी पड़ने, तेल की लीकेज और गियरबॉक्स को क्षति के कारण नुकसान होता है, तो कवरेज प्रदान की जाएगी.

होंडा बाइक इंश्योरेंस ऑनलाइन कैसे खरीदें

अगर आप होंडा मोटरसाइकिल के मालिक हैं, तो टू व्हीलर इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदना या रिन्यू करना बुद्धिमानी है. ऑनलाइन होंडा बाइक इंश्योरेंस आप इस प्रकार खरीद सकते हैं:
चरण 1. हमारी एचडीएफसी एर्गो वेबसाइट पर बाइक इंश्योरेंस प्रोडक्ट पर जाएं और अपनी बाइक रजिस्ट्रेशन नंबर सहित सभी मांगे गए विवरण भरें और फिर 'कोटेशन प्राप्त करें' पर क्लिक करें.
चरण 2: कॉम्प्रिहेंसिव और थर्ड पार्टी लायबिलिटी कवर में से चुनें. आप एक वर्ष से लेकर तीन वर्ष तक के प्लान चुन सकते हैं.
चरण 3: आप यात्री और पेड ड्राइवर के लिए पर्सनल एक्सीडेंट कवर भी जोड़ सकते हैं. इसके अलावा, आप नो क्लेम बोनस प्रोटेक्शन कवर, ज़ीरो डेप्रिसिएशन आदि जैसे ऐड-ऑन चुनकर पॉलिसी को कस्टमाइज़ कर सकते हैं
चरण 4: अपनी पिछली बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी का विवरण प्रदान करें. जैसे- पिछली पॉलिसी का प्रकार (कॉम्प्रिहेंसिव या थर्ड पार्टी), पॉलिसी की समाप्ति तिथि, अगर आपने कोई क्लेम किया है, तो उसका विवरण आदि
चरण 5: अब आप अपना होंडा बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम देख सकते हैं
सुरक्षित पेमेंट गेटवे के माध्यम से प्रीमियम का भुगतान करें.
होंडा टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी आपके रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस या व्हॉट्सऐप के माध्यम से भेजी जाएगी.

सेकेंड-हैंड होंडा बाइक के लिए टू व्हीलर इंश्योरेंस कैसे खरीदें

यदि आप सेकेंड हैंड होंडा बाइक खरीदते हैं, तो भी आपके पास इसके लिए एक टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी होनी चाहिए. 1988 के मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार, वैध बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के बिना वाहन चलाना गैरकानूनी है.

सेकेंड-हैंड बाइक इंश्योरेंस खरीदने से पहले, निम्नलिखित चीज़ें याद रखें:

• सुनिश्चित करें कि नया RC नए मालिक के नाम पर है

• इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू (IDV) चेक करें

• अगर आपके पास मौजूदा बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी है, तो छूट पाने के लिए नो क्लेम बोनस (NCB) ट्रांसफर कराएं

• कई ऐड-ऑन कवर में से चुनें, जैसे - एमरजेंसी रोडसाइड असिस्टेंस, नो क्लेम बोनस प्रोटेक्शन, ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर आदि

अब आइए सेकेंड हैंड होंडा बाइक के लिए होंडा टू व्हीलर इंश्योरेंस खरीदने के चरण के बारे में जानते हैं

चरण 1. एचडीएफसी एर्गो वेबसाइट के बाइक इंश्योरेंस सेक्शन पर जाएं, अपनी सेकेंड हैंड होंडा बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें, और 'कोटेशन प्राप्त करें' पर क्लिक करें.

चरण 2: अपनी सेकेंड हैंड बाइक का निर्माता और मॉडल दर्ज करें.

चरण 3: अपनी पिछली सेकेंड हैंड बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी का विवरण प्रदान करें.

चरण 4: थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस और कॉम्प्रिहेंसिव कवर में से चुनें.

चरण 5: अब आप अपना होंडा बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम देख सकते हैं.

होंडा टू व्हीलर इंश्योरेंस को रिन्यू कैसे करें?

आपके होंडा बाइक इंश्योरेंस के रिन्यूअल में कुछ मिनट लगेंगे. इसे अपने घर के आराम से बस कुछ क्लिक के साथ पूरा किया जा सकता है. नीचे दिए गए चार-चरणों के प्रोसेस का पालन करें और तुरंत खुद को कवर करें!

  • Step #1
    चरण #1
    एचडीएफसी एर्गो वेबसाइट पर जाएं और अपनी पॉलिसी खरीदने या रिन्यू करने का विकल्प चुनें
  • Step #2
    चरण #2
    अपनी बाइक का विवरण, रजिस्ट्रेशन, शहर और अगर कोई पिछली पॉलिसी हो तो उसका विवरण दर्ज करें
  • Step #3
    चरण #3
    कोटेशन प्राप्त करने के लिए अपनी ईमेल ID और फोन नंबर प्रदान करें
  • Step #4
    चरण #4
    ऑनलाइन भुगतान करें और तुरंत कवर पाएं!

अपने होंडा टू-व्हीलर के लिए समाप्त हो चुकी पॉलिसी को कैसे रिन्यू करें?

अगर आपकी होंडा बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी समाप्त हो गई है, तो इसे रिन्यू करवाने की सलाह दी जाती है, ताकि आपको RTO को भारी ज़ुर्माना न देना पड़े. 1988 के मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार, प्रत्येक वाहन मालिक के पास मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए कम से कम थर्ड पार्टी कवर होना चाहिए.
अब आइए होंडा टू व्हीलर इंश्योरेंस को रिन्यू कराने के चरणों के बारे में जानते हैं.

चरण1: एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट पर 'बाइक इंश्योरेंस' सेक्शन पर जाएं और अगर आपकी पिछली पॉलिसी एचडीएफसी एर्गो के साथ थी, तो 'पॉलिसी रिन्यू करें' चुनें. अगर आपकी होंडा बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी किसी अन्य इंश्योरर के साथ थी, तो आपको अपना टू-व्हीलर रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा.
चरण 2: अपनी उस एचडीएफसी एर्गो पॉलिसी से संबंधित विवरण दर्ज करें, जिसे आप रिन्यू करना चाहते हैं, फिर मन हो तो ऐड-ऑन कवर जोड़ें या छोड़ दें, और फिर बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम का ऑनलाइन भुगतान करके रिन्यूअल पूरा करें. अगर आपकी पॉलिसी किसी अन्य इंश्योरेंस प्रदाता की है, तो कॉम्प्रिहेंसिव या थर्ड-पार्टी कवर चुनें. इसके बाद, अगर आप कॉम्प्रिहेंसिव कवर का विकल्प चुनते हैं, तो आप ऐड-ऑन चुन सकते हैं.
चरण 3: रिन्यू की गई बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी आपके रजिस्टर्ड ईमेल पर मेल कर दी जाएगी या व्हॉट्सऐप पर भेज दी जाएगी.

होंडा कैशलेस बाइक इंश्योरेंस की क्लेम प्रोसेस

अगर आप अपनी होंडा टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए कैशलेस क्लेम दर्ज करना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:
• घटना की सूचना देने के लिए एचडीएफसी एर्गो क्लेम टीम को हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें या व्हॉट्सऐप नंबर 8169500500 पर मैसेज भेजें.
• अपने टू-व्हीलर को एचडीएफसी एर्गो के कैशलेस नेटवर्क गैरेज में ले जाएं. यहां, इंश्योरेंस प्रदाता द्वारा नियुक्त व्यक्ति आपके वाहन का इंस्पेक्शन करेंगे.
• हमसे अप्रूवल मिलने के बाद, गैरेज आपकी बाइक की मरम्मत शुरू करेगा.
• इस बीच, पूरी तरह भरे से हुए क्लेम फॉर्म और सभी ज़रूरी डॉक्यूमेंट को हमारे पास जमा करें. अगर किसी खास डॉक्यूमेंट की ज़रूरत होगी, तो हम आपको इस बारे में सूचित करेंगे.
• एचडीएफसी एर्गो की क्लेम टीम बाइक इंश्योरेंस के कैशलेस क्लेम के विवरण की जांच करेगी और क्लेम को स्वीकार या अस्वीकार करेगी.
• अच्छी तरह से जांच करने के बाद, हम मरम्मत के खर्च का भुगतान सीधे गैरेज को करेंगे और आपके कैशलेस बाइक इंश्योरेंस क्लेम को सेटल कर देंगे. याद रखें कि आपको अपनी जेब से निर्धारित डिडक्टेबल राशि का भुगतान करना पड़ सकता है.
ध्यान दें: थर्ड-पार्टी को हुए नुकसान के मामले में, आप दुर्घटना में शामिल हुए वाहन के मालिक की जानकारी ले सकते हैं. हालांकि, अगर आपका वाहन अत्यधिक क्षतिग्रस्त है या किसी ने आपका वाहन चुरा लिया है, तो कैशलेस बाइक इंश्योरेंस क्लेम प्रोसेस को शुरू करने से पहले आपको नज़दीकी पुलिस स्टेशन में FIR रिपोर्ट दर्ज करनी होगी.

होंडा रीइम्बर्समेंट बाइक इंश्योरेंस क्लेम प्रोसेस

होंडा बाइक इंश्योरेंस या होंडा स्कूटी इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए रीइम्बर्समेंट क्लेम दाखिल करते समय, आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा
• चरण 1: घटना के बारे में जानकारी देने के लिए एचडीएफसी एर्गो क्लेम टीम से कॉल के माध्यम से संपर्क करें या हमारी वेबसाइट पर रजिस्टर करके क्लेम की सूचना दें. हमारे हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके या 8169500500 पर व्हॉट्सऐप मैसेज भेजकर हमारी क्लेम टीम से संपर्क करें. हमारे एजेंट द्वारा प्रदान किए गए लिंक पर, आप डॉक्यूमेंट ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं. आप सेल्फ-इंस्पेक्शन या सर्वेक्षक या वर्कशॉप पार्टनर द्वारा ऐप से किए जाने वाले डिजिटल इंस्पेक्शन का विकल्प चुन सकते हैं.
• चरण 2: दुर्घटना में शामिल वाहन/वाहनों का रजिस्ट्रेशन नंबर नोट करें.
• चरण 3: अगर ज़रूरी हो, तो नज़दीकी पुलिस स्टेशन में FIR फाइल करें. क्लेम को फाइल करने के लिए FIR की कॉपी आवश्यक हो सकती है.
• चरण 4: दुर्घटना के विवरण जैसे समय और स्थान को नोट करें. किसी भी गवाह के नाम और संपर्क विवरण को नोट करें.
• चरण 5: क्लेम ट्रैकर के माध्यम से अपने क्लेम स्टेटस को ट्रैक करें.
• चरण 6: जब आपका क्लेम अप्रूव हो जाता है, तो आपको मैसेज के माध्यम से सूचना मिलेगी.

एचडीएफसी एर्गो को आपकी पहली पसंद क्यों होनी चाहिए?

बाइक के मालिक के रूप में आपके पास बाइक इंश्योरेंस का होना आवश्यक है. आपको कानूनी रूप से सवारी करने के लिए ही इंश्योरेंस खरीदना ज़रूरी नहीं है, बल्कि यह एक फाइनेंशियल रूप से समझदारी वाला निर्णय भी है, क्योंकि एक्सीडेंट बिना चेतावनी के हो जाते हैं. इसके अलावा, भले ही आप वाहन को सुरक्षित रूप से चलाते हैं, फिर भी आपकी सुरक्षा सड़क पर मौजूद दूसरे लोगों पर भी निर्भर करती है. किसी भी एक्सीडेंट में आपको मरम्मत के लिए बहुत खर्च करना पड़ सकता है. ऐसे में, बाइक इंश्योरेंस इन अप्रत्याशित खर्चों को बचाकर आपकी मदद करती है. आपके लिए सही इंश्योरर चुनना बहुत महत्वपूर्ण है. यहां बताया गया है कि आपको अपनी होंडा बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए एचडीएफसी एर्गो क्यों चुनना चाहिए

Extensive services

विस्तृत सर्विस

आपको ऐसा इंश्योरर चाहिए, जिसकी आपके क्षेत्र या देश में पर्याप्त उपस्थिति हो. और पूरे भारत में 7100 से अधिक कैशलेस गैरेज के साथ, एचडीएफसी एर्गो यह सुनिश्चित करता है कि हमेशा मदद मिलती रहे.

24x7 roadside assistance

24x7 रोडसाइड असिस्टेंस

24x7 रोडसाइड असिस्टेंस सुविधा यह सुनिश्चित करती है कि किसी भी तरह के ब्रेकडाउन के मामले में आपको कभी असहाय न होना पड़े.

Over one crore customers

एक करोड़ से अधिक कस्टमर

एचडीएफसी एर्गो के पास 1.6 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर हैं, जिसका मतलब है कि आपकी हर ज़रूरत को पूरा किया जाएगा.

Overnight repairs

ओवरनाइट सर्विसेज़

अपनी कार सर्विस में हो, तो आपका रुटीन बिगाड़ सकता है. लेकिन, मामूली दुर्घटना की मरम्मत के लिए हमारी ओवरनाइट सर्विस के साथ, आपको बस अपनी रात की नींद पूरी करनी है और फिर अगली सुबह के लिए कार आपके घर पर डिलीवर हो जाएगी.

honda two wheeler insurance claims

आसान क्लेम प्रोसेस

आदर्श इंश्योरर को क्लेम तेज़ी और आसानी से प्रोसेस करना चाहिए. एचडीएफसी एर्गो यह करता है, क्योंकि हम अपने पॉलिसीधारकों के क्लेम को कुशलतापूर्वक प्रोसेस करते हैं. हमारा 100% क्लेम सेटलमेंट रेशियो का रिकॉर्ड है.

पढ़ें लेटेस्ट होंडा टू व्हीलर इंश्योरेंस के ब्लॉग

Honda Bikes Price List in India

भारत में होंडा बाइक की कीमत की लिस्ट

पूरा आर्टिकल देखें
10 मार्च, 2025 को प्रकाशित
Which Type of Insurance Is Best for Honda Activa 6G?

होंडा ऐक्टिवा 6G के लिए किस प्रकार का इंश्योरेंस सबसे अच्छा है?

पूरा आर्टिकल देखें
27 फरवरी, 2025 को प्रकाशित
Is the Honda Dio Worth Buying?

क्या होंडा डियो खरीदना सही है?

पूरा आर्टिकल देखें
फरवरी 27, 2025 को प्रकाशित
Access 125 vs Honda Activa 125: Compare Price and Specifications

एक्सेस 125 बनाम होंडा ऐक्टिवा 125: कीमत और विशेषताओं की तुलना करें

पूरा आर्टिकल देखें
फरवरी 27, 2025 को प्रकाशित
blog right slider
blog left slider
और ब्लॉग देखें
GET A FREE QUOTE NOW
क्या आप टू व्हीलर इंश्योरेंस प्लान खरीदने के लिए तैयार हैं
2000+<sup>**</sup> Network Garages Across India

होंडा से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज़

होंडा ने ₹96,749 में लॉन्च की नई डियो

होंडा ने ₹96,749 (एक्स-शोरूम पुणे) की शुरुआती कीमत पर डियो 125 का 2025 वर्ज़न लॉन्च किया. नई डियो 125 अब OBD2B कम्प्लायंट है और उसे उसी 125cc सिंगल-सिलिंडर इंजन से पावर मिलता है, जो 10.4Nm का टॉर्क बनाता है. ब्रेकिंग हार्डवेयर में 12-इंच एलॉय पर माउंटेड फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम यूनिट शामिल है. अपनी विशेषताओं के बारे में बात करें, तो डियो 125 में स्मार्ट फाइंड, कीलेस स्टार्ट और सुरक्षा के लिए साइड स्टैंड कट-ऑफ सेंसर, सीबीएस और एच-स्मार्ट टेक्नोलॉजी है. न्यू डियो 125 मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक, पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे, पर्ल इग्नियस ब्लैक, इम्पीरियल रेड और पर्ल स्पोर्ट्स येलो रगों में उपलब्ध है.
सोर्स: टाइम्स ऑफ इंडिया

प्रकाशन तिथि: 25 अप्रैल, 2025

होंडा 27 नवंबर को अपना पहला ई-स्कूटर लॉन्च करेगी

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया 27 नवंबर को अपना पहला ई-स्कूटर लॉन्च करने की योजना बना रही है. उम्मीद है कि यह नया ई-स्कूटर एक्टिवा का इलेक्ट्रिक वेरिएंट होगा, जिसमें रेक्टैंगुलर LED हेडलैंप जैसे अपडेटेड फीचर होंगे. होंडा के टीजर की टाइटल "इलेक्ट्रिफाई योर ड्रीम्स" है, जिसमें ई-स्कूटर के LED हेडलैंप और प्रतिष्ठित लोगो की झलक है, जो ऐक्टिवा का स्टाइलिश डिज़ाइन पेश करता है. उम्मीद है कि होंडा लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी का इस्तेमाल करेगी, जो एक बार चार्ज करने पर 100km की रेंज देगी.




प्रकाशन की तिथि: 14 नवंबर, 2024

होंडा बाइक इंश्योरेंस के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न


हां, मोटर वाहन अधिनियम 1988 के अनुसार प्रत्येक होंडा मोटरसाइकिल मालिक के पास होंडा थर्ड पार्टी टू व्हीलर इंश्योरेंस होना अनिवार्य है.
आप एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट पर और फिर टू व्हीलर इंश्योरेंस पेज पर जाकर अपनी होंडा बाइक के लिए बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद सकते हैं. आप उस पेज के ऊपर मौजूद बॉक्स में अपना वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर सकते हैं. इसके बाद आप आगे बढ़ सकते हैं और बस निर्देशित चरणों का पालन कर सकते हैं. आप बस कुछ ही क्लिक में कुछ मिनटों के भीतर होंडा टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद सकते हैं.
होंडा बाइक इंश्योरेंस की एकदम सही लागत निश्चित नहीं है, क्योंकि प्रीमियम मॉडल के प्रकार और इसके इंजन की क्यूबिक क्षमता पर निर्भर करता है. वहीं, एचडीएफसी एर्गो में बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रीमियम की शुरुआत ₹538 से होती है.
भारत में होंडा बाइक की कीमत आमतौर पर ₹91,000 से ₹11,00,000 तक की रेंज में होती है. लेकिन, होंडा गोल्ड विंग जैसी प्रीमियम होंडा बाइक की कीमत लगभग ₹40,00,000 हो सकती है.
आप हमारे हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके या 8169500500 पर व्हॉट्सऐप पर मैसेज भेजकर घटना के संबंध में एचडीएफसी एर्गो क्लेम टीम को सूचना देकर अपने होंडा बाइक इंश्योरेंस के लिए क्लेम की शुरुआत कर सकते हैं.
हां, होंडा बाइक इंश्योरेंस मालिक की मृत्यु को कवर करता है, क्योंकि कॉम्प्रिहेंसिव या थर्ड पार्टी इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ पर्सनल एक्सीडेंट कवर लेना अनिवार्य है.
हां, बाइक इंश्योरेंस मालिक/ड्राइवर की मृत्यु के लिए कवरेज प्रदान करता है.
हां, आप एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट के माध्यम से कुछ मिनटों के भीतर होंडा टू व्हीलर इंश्योरेंस को ऑनलाइन रिन्यू कर सकते हैं.
टू व्हीलर इंश्योरेंस पेज पर जाकर आप एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट के माध्यम से होंडा बाइक इंश्योरेंस को रिन्यू कर सकते हैं.
हां, मोटर वाहन अधिनियम 1988 के अनुसार, बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी में प्रत्येक वाहन मालिक के पास थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कवर होना अनिवार्य है. इसलिए, प्रत्येक होंडा बाइक या स्कूटर मालिक के लिए टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना आवश्यक है.
अगर किसी ऐसी दुर्घटना के कारण बाइक को नुकसान होता है, जिसमें राइडर ड्राइविंग लाइसेंस के बिना या शराब/ड्रग के प्रभाव में गाड़ी चला रहा था, तो होंडा टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए इंश्योरर द्वारा कोई कवरेज प्रदान नहीं किया जाता है. इसके अलावा, ड्राइवर की लापरवाही के कारण बाइक और इंजन की सामान्य टूट-फूट को कवर नहीं किया जाता है.
होंडा बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ आप ज़ीरो डेप्रिसिएशन, नो क्लेम बोनस प्रोटेक्शन, एमरज़ेंसी रोडसाइड असिस्टेंस आदि जैसे ऐड-ऑन कवर का विकल्प चुन सकते हैं. अगर आपने कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदी है, तो आप इन कवर का विकल्प चुन सकते हैं.
हां, अगर आपने स्टैंडअलोन ओन डैमेज बाइक इंश्योरेंस कवर खरीदा है, तो आप ओन डैमेज के लिए क्लेम कर सकते हैं.
हां, होंडा बाइक इंश्योरेंस अपने 2000+ नेटवर्क गैरेज में बाइक के रिपेयर के लिए कवरेज प्रदान करता है. इसके लिए आपके पास एक कॉम्प्रिहेंसिव टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी होनी चाहिए.
एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट के माध्यम से तीन मिनट के भीतर होंडा बाइक इंश्योरेंस को ऑनलाइन रिन्यू किया जा सकता है.
हां, आप एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट के माध्यम से समाप्त हो चुके होंडा बाइक इंश्योरेंस को रिन्यू कर सकते हैं.
होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया विभिन्न इंजन क्षमताओं वाले स्कूटी और बाइक ऑफर करती है. खरीदार होंडा यूनिकॉर्न या होंडा शाइन जैसी स्ट्रीट बाइक खरीद सकते हैं. होंडा CB350, CB650R आदि जैसे CB (सिटी बाइक) भी बेचती है. होंडा ऐक्टिवा भारतीय खरीदारों का सबसे पसंदीदा स्कूटर है, जिसका उपयोग अधिकांश लोग दैनिक रूप से आने-जाने के लिए करते हैं क्योंकि यह बहुत फ्यूल-एफिशिएंट है और इसे राइड करना बेहद आसान है.
हां, कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस कवर के साथ आप खोई हुई होंडा बाइक के लिए क्लेम कर सकते हैं. साथ ही, अगर आपके पास रिटर्न टू इनवॉइस ऐड-ऑन कवर है, तो आप अपने टू-व्हीलर को खरीदने के समय इसकी इनवॉइस वैल्यू के बराबर राशि का क्लेम कर सकते हैं.
होंडा बाइक का इंश्योरेंस करने के लिए आवश्यक कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट हैं- बाइक का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, आधार कार्ड और ड्राइवर का ड्राइविंग लाइसेंस.
एचडीएफसी एर्गो क्लेम टीम से संपर्क करके होंडा बाइक इंश्योरेंस के लिए क्लेम फाइल किया जा सकता है. हमारी हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके या 8169500500 पर व्हॉट्सऐप पर मैसेज भेजकर घटना की रिपोर्ट की जा सकती है. आप अपने टू-व्हीलर को एचडीएफसी एर्गो कैशलेस नेटवर्क गैरेज में भी ले जा सकते हैं. यहां, इंश्योरेंस प्रदाता द्वारा नियुक्त व्यक्ति आपके वाहन का इंस्पेक्शन करेंगे.