• परिचय
  • क्या-क्या शामिल है
  • इसमें क्या शामिल नहीं है?
  • एचडीएफसी एर्गो ही क्यों चुनें?
  • FAQ

ट्रैक्टर और अन्य कमर्शियल वाहन

ट्रैक्टर और अन्य कमर्शियल मजबूत वाहन किसी भी परिवहन प्रणाली में अनिवार्य होते हैं.. सुनिश्चित करें कि ये मजबूत, भरोसेमंद वाहन हमेशा सड़कों पर चलने के लिए तैयार हैं.. एचडीएफसी एर्गो के साथ सबसे किफायती, समय पर और पेशेवर देखभाल सुनिश्चित करें.

इसमें क्या शामिल है?

Accidents
दुर्घटनाएं

आर्थिक प्रभाव को कम करने के लिए हम दुर्घटना से होने वाले नुकसान को कवर करते हैं.

Burglary
बर्गलरी

कॉम्प्रिहेंसिव मोटर इंश्योरेंस प्लान आपके ट्रैक्टर की चोरी से होने वाले नुकसान या घाटे को कवर करेगा.

Calamities
आपदाएं

अगर आपके पास कॉम्प्रिहेंसिव कवरेज है, तो आपके वाहन को बाढ़, भूकंप और भू-स्खलन जैसी आपदाओं से होने वाले नुकसान के लिए कवर किया जाएगा. हम आपके वाहन को दंगों जैसे मानव निर्मित खतरों में भी सुरक्षा देते हैं.

Personal Accident Cover
पर्सनल एक्सीडेंट कवर

यह ड्राइवर के उपचार की लागत को कवर करता है. उसमें सवार लोगों या यात्रियों को भी कवर किया जा सकता है, लेकिन कुछ अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करके.

Third Party Person Liability
थर्ड पार्टी पर्सन लायबिलिटी

पॉलिसीधारक द्वारा तृतीय पक्ष के व्यक्ति को होने वाली किसी भी दुर्घटनात्मक मृत्यु या शारीरिक चोट.

Third Party Property Liability
थर्ड पार्टी प्रॉपर्टी लायबिलिटी

पॉलिसी थर्ड पार्टी की संपत्ति या किसी भी प्रकार की संपत्ति को हुए सभी नुकसानों को भी कवर करती है.

इसमें क्या शामिल नहीं है?

Depreciation
डेप्रिसिएशन

हम समय के साथ ट्रैक्टर के मूल्य में हुए डेप्रिसिएशन को कवर नहीं करते हैं.

Electrical & Mechanical Breakdown
इलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल ब्रेकडाउन

किसी भी इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल ब्रेकडाउन हमारी MIS D ट्रैक्टर ट्रैक्टर इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत कवर नहीं रहते हैं.

Illegal Driving
अवैध ड्राइविंग

अगर आपके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है, तो आपका Mis डी ट्रैक्टर इंश्योरेंस कार्रवाई से बाहर निकल जाता है. ड्रग्स/अल्कोहल के प्रभाव में वाहन चलाना अधिक पढ़ें...

awards
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

1.6+ करोड़ मुस्कान को सुरक्षित किया गया!@

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.
awards
awards
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय तुरंत सहायता की आवश्यकता पड़ती है. हमारी इन-हाउस क्लेम टीम आसान क्लेम प्रोसेसिंग के लिए चौबीस घंटे सहायता प्रदान करती है. हम आपकी ज़रूरत के समय में आपको निरंतर सहायता प्रदान करना सुनिश्चित करते हैं.
awards
awards
awards
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

कस्टमर की ज़रूरतों के साथी

हम पिछले 20 वर्षों से, कस्टमर की ज़रूरतों को बिना किसी परेशानी के पूरा कर रहे हैं, इसके लिए हम हर पोर्टफोलियो के लिए प्लान और ऐड-ऑन कवर की विस्तृत रेंज देते हैं.
awards
awards
awards
awards
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

पूरी तरह से पारदर्शी

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस क्लेम को बेहद पारदर्शी और आसानी तरीके से सेटल करता है.
awards
awards
awards
awards
awards
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

awards

एचडीएफसी एर्गो ने फिक्की इंश्योरेंस इंडस्ट्री अवॉर्ड, 2021 में "क्लेम और कस्टमर सर्विस एक्सीलेंस" कैटेगरी में अवॉर्ड जीता है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?
awards

1.6+ करोड़ लोग हुए सुरक्षित

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.
awards

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय सहायता की ज़रूरत तुरंत होती है. हमारी इन-हाउस क्लेम टीम आसान क्लेम प्रोसेस के लिए चौबीसों घंटें सहायता प्रदान करती है. हम आपकी ज़रूरत के समय में आपको सहायता देने के लिए तत्पर रहते हैं.
awards

कस्टमर की ज़रूरतों के साथी

हम पिछले 20 वर्षों से, कस्टमर की ज़रूरतों को बिना किसी परेशानी के पूरा कर रहे हैं, इसके लिए हम हर पोर्टफोलियों के लिए प्लान और ऐड-ऑन कवर की विस्तृत रेंज देते हैं.
awards

पूरी तरह से पारदर्शी

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस क्लेम को बेहद पारदर्शी और आसानी तरीके से सेटल करता है.
awards

awards

एचडीएफसी एर्गो ने फिक्की इंश्योरेंस इंडस्ट्री अवॉर्ड, 2021 में "क्लेम और कस्टमर सर्विस एक्सीलेंस" कैटेगरी में अवॉर्ड जीता है.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी आग, चोरी, भूकंप आदि के कारण आपके वाहन को होने वाले किसी भी नुकसान के लिए सुरक्षा प्रदान करती है. इसके अलावा, यह पॉलिसी थर्ड पार्टी की मृत्यु, शारीरिक चोट और प्रॉपर्टी को होने वाले नुकसान को भी कवर करती है.
कानून के अनुसार, केवल थर्ड पार्टी की लायबिलिटी ओनली पॉलिसी होना ज़रूरी होता है, जिसके बिना कोई सड़क पर वाहन का उपयोग नहीं कर सकता है. हालांकि, थर्ड पार्टी की लायबिलिटी ओनली पॉलिसी के तहत, आग, चोरी, भूकंप, आतंकवाद आदि के कारण आपके वाहन को होने वाले किसी भी नुकसान को कवर नहीं किया जाता है और इसके परिणामस्वरूप बड़ा फाइनेंशियल नुकसान हो सकता है. इसलिए, एक कॉम्प्रिहेंसिव कवर खरीदने की सलाह दी जाती है, क्योंकि यह थर्ड पार्टी लायबिलिटी से सुरक्षा के साथ फाइनेंशियल सुरक्षा भी प्रदान करता है.
दो प्रकार की इंश्योरेंस पॉलिसी होती हैं - कॉम्प्रिहेंसिव और लायबिलिटी ओनली पॉलिसी.
हां, मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार, प्रत्येक मोटर वाहन, जो सड़क पर चल रहा है, उसका कम से कम लायबिलिटी ओनली इंश्योरेंस होना अनिवार्य है.

आसान शब्दों में, जब आप अपनी पॉलिसी को एक वर्ष बाद बिना कोई क्लेम लिए रिन्यू करते हैं तो ओन डैमेज के लिए देय प्रीमियम में यह डिस्काउंट मिलता है. यह सावधानीपूर्वक ड्राइविंग करने और दुर्घटनाओं से बचने के लिए दिया जाने वाला एक रिवॉर्ड है.

 

सभी प्रकार के वाहनओन डैमेज प्रीमियम पर % डिस्काउंट
इंश्योरेंस के पिछले पूरे वर्ष के दौरान कोई क्लेम नहीं किया गया और न ही कोई क्लेम लंबित है20%
इंश्योरेंस के पिछले 2 वर्षों के दौरान कोई क्लेम नहीं किया गया है और न ही कोई क्लेम लंबित है25%
इंश्योरेंस के पिछले 3 वर्षों के दौरान कोई क्लेम नहीं किया गया है और न ही कोई क्लेम लंबित है35%
इंश्योरेंस के पिछले 4 वर्षों के दौरान कोई क्लेम नहीं किया गया है और न ही कोई क्लेम लंबित है45%
इंश्योरेंस के पिछले 5 वर्षों के दौरान कोई क्लेम नहीं किया गया है और न ही कोई क्लेम लंबित है50%
पिछली पॉलिसी की समाप्ति तिथि से 90 दिन तक के लिए नो क्लेम बोनस मान्य है. अगर पॉलिसी 90 दिनों के भीतर रिन्यू नहीं की जाती है, तो नो क्लेम बोनस 0% हो जाएगा और रिन्यू की गई पॉलिसी पर कोई पुराना लाभ नहीं दिया जाएगा.

वाहन की इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू (IDV) को 'सम इंश्योर्ड' माना जाएगा और यह हर इंश्योर्ड वाहन के लिए प्रत्येक पॉलिसी अवधि की शुरुआत में निर्धारित किया जाएगा.
The IDV of the vehicle is to be fixed on the basis of the manufacturer’s listed selling price of the brand and the model of the vehicle proposed for insurance at the commencement of insurance /renewal and adjusted for depreciation (as per schedule specified below). The IDV of the side car(s) और/या accessories, if any, fitted to the vehicle but not included in the manufacturer’s listed selling price of the vehicle is also likewise to be fixed.

 

वाहन कितना पुराना हैIDV निर्धारित करने के लिए डेप्रिसिएशन का %
6 महीने से कम5%
6 महीने से अधिक लेकिन 1 वर्ष से कम15%
1 वर्ष से अधिक लेकिन 2 वर्ष से कम20%
2 वर्ष से अधिक लेकिन 3 वर्ष से कम30%
3 वर्ष से अधिक लेकिन 4 वर्ष से कम40%
4 वर्ष से अधिक लेकिन 5 वर्ष से कम50%
कोई कागज़ी कार्रवाई और भौतिक डॉक्यूमेंटेशन आवश्यक नहीं है और आपको तुरंत पॉलिसी मिलेगी.
मौजूदा इंश्योरेंस पॉलिसी को खरीदार के नाम पर एक एन्डोर्समेंट पास करके ट्रांसफर किया जा सकता है. मौजूदा पॉलिसी के तहत एंडोर्समेंट पारित करने के लिए विक्रेता/NCB रिकवरी के सेल डीड/फॉर्म 29/30/NOC जैसे सहायक डॉक्यूमेंट की ज़रूरत होगी. या आप मौजूदा पॉलिसी को कैंसल कर सकते हैं. पॉलिसी निरस्त करने के लिए सेल डीड/फॉर्म 29/30 जैसे सहायक डॉक्यूमेंट की ज़रूरत होगी.
मौजूदा वाहन को बेचना होगा जिसके आधार पर मौजूदा इंश्योरर द्वारा NCB आरक्षण पत्र जारी किया जाएगा. NCB आरक्षण पत्र के आधार पर निरंतरता लाभ का लाभ उठाने के लिए इस लाभ को नए वाहन पर हस्तान्तरित किया जा सकता है.
इंश्योरेंस हस्तान्तरित करने के लिए आपको सहायक डॉक्यूमेंट्स के साथ इंश्योरर से संपर्क करना होगा. सहायक डॉक्यूमेंट्स में विक्रेता का सेल डीड/फॉर्म 29/30/NOC शामिल होंगे.
आप एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट पर या कॉल सेंटर के माध्यम से एक क्लेम रजिस्टर कर सकते/सकती हैं.
अवॉर्ड और सम्मान