third party bike insurance
Standalone Two Wheeler Insurance with HDFC ERGO
Annual Premium starting at just ₹538*

वार्षिक प्रीमियम शुरू

मात्र ₹538 में*
7400+ Cashless Network Garages ^

2000+ कैशलेस

गैरेज का नेटवर्क**
Emergency Roadside Assistance

एमरजेंसी रोडसाइड

सहायता
4.4 Customer Ratings ^

4.4

कस्टमर रेटिंग्स
होम / टू व्हीलर इंश्योरेंस / थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस

थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस

Third Party Two Wheeler Insurance

थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस, पॉलिसीधारक के वाहन से हुई दुर्घटना के कारण उत्पन्न होने वाली थर्ड पार्टी लायबिलिटी के लिए कवरेज प्रदान करता है. टू व्हीलर थर्ड पार्टी इंश्योरेंस, इंश्योर्ड व्यक्ति के वाहन से हुई दुर्घटना की स्थिति में थर्ड पार्टी प्रॉपर्टी/व्यक्ति को होने वाले नुकसान को कवर करता है. इसमें थर्ड पार्टी व्यक्ति की स्थायी विकलांगता या मृत्यु भी शामिल है. 1988 के मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार, टू व्हीलर मालिक के पास थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस होना अनिवार्य है. थर्ड पार्टी कवर के बिना भारत में बाइक या स्कूटर चलाना गैरकानूनी है और इसके बिना वाहन चलाने पर, ट्रैफिक पुलिस आपको ₹2000 तक का दंड लगा सकती है. एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट से थर्ड पार्टी टू व्हीलर इंश्योरेंस खरीदना आसान है, आज ही अपनी राइड को सुरक्षित बनाएं.

थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस की विशेषताएं

थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस खरीदने से पहले, आपको इसकी कुछ विशेषताओं के बारे में जानकारी होनी चाहिए

विशेषताएं विवरण
कम प्रीमियम थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस का प्रीमियम ₹538 से शुरू होता है और यह कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस की तुलना में बेहद किफायती है.
लायबिलिटी कवर प्रदान करता है 3rd पार्टी बाइक इंश्योरेंस किसी थर्ड पार्टी प्रॉपर्टी/व्यक्ति को होने वाले नुकसान के कारण उत्पन्न होने वाली वित्तीय और कानूनी देयताओं को कवर करता है. इसमें आपके इंश्योर्ड टू-व्हीलर के कारण थर्ड पार्टी को लगी चोट या मृत्यु शामिल हैं.
खरीदने में आसान थर्ड पार्टी टू व्हीलर इंश्योरेंस को बिना किसी डॉक्यूमेंटेशन के, आसानी से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है.
कानूनी आवश्यकताओं को पूरा करता है थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदकर, आप मोटर वाहन अधिनियम 1988 के अनुसार अनिवार्य आवश्यकता को पूरा करेंगे.

थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस के लाभ

लाभ विवरण
कानूनी जटिलताओं से बचें मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के अनुसार थर्ड पार्टी इंश्योरेंस अनिवार्य है. अगर आप मान्य थर्ड पार्टी इंश्योरेंस पॉलिसी के बिना टू-व्हीलर चलाते हुए पाए जाते हैं, तो आपको दंडित किया जाएगा.
थर्ड पार्टी लायबिलिटी के लिए कवरेज अगर इंश्योर्ड बाइक के कारण किसी थर्ड पार्टी को चोट लगती है या उसकी दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हो जाती है, तो इस पॉलिसी के तहत फाइनेंशियल क्षतिपूर्ति को कवर किया जाएगा.
किफायती पॉलिसी थर्ड-पार्टी बाइक इंश्योरेंस कॉम्प्रिहेंसिव और स्टैंडअलोन ओन-डैमेज पॉलिसी से ज़्यादा किफायती है. IRDAI अपने प्रीमियम का निर्धारण क्यूबिक क्षमता के आधार पर करती है.
थर्ड-पार्टी वाहन के लिए कवरेज अगर इंश्योर्ड बाइक के कारण किसी थर्ड पार्टी को नुकसान पहुंचता है, तो थर्ड पार्टी इंश्योरेंस पॉलिसी कवरेज प्रदान करती है.
पेपरलेस प्रक्रिया चाहे आप थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस का क्लेम दर्ज करें या प्लान को रिन्यू करें, आपको किसी कागज़ी कार्यवाही की आवश्यकता नहीं होगी. आपको बस सभी संबंधित डॉक्यूमेंट ऑनलाइन अपलोड करने होंगे.

थर्ड पार्टी टू व्हीलर इंश्योरेंस में क्या शामिल है और क्या नहीं

Personal Accident Cover for Bikes

पर्सनल एक्सीडेंट कवर

हम अपनी थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी में आपको किसी भी मेडिकल एमरजेंसी से सुरक्षित रखने के लिए ₹ 15 लाख की अनिवार्य पर्सनल एक्सीडेंट (CPA) पॉलिसी प्रदान करते हैं.

Third Party Property Damage

थर्ड पार्टी की प्रॉपर्टी का नुकसान

थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस में, इंश्योरर इंश्योर्ड व्यक्ति के वाहन से होने वाली दुर्घटना में थर्ड पार्टी की प्रॉपर्टी को होने वाले नुकसान के खर्चों का भुगतान करेगा.

Third Party Injury

थर्ड पार्टी को चोट

अगर इंश्योर्ड व्यक्ति के वाहन के कारण थर्ड पार्टी व्यक्ति को चोट लगती है या उसकी मृत्यु हो जाती है, तो इंश्योरर मेडिकल ट्रीटमेंट या अन्य नुकसान के लिए कवरेज प्रदान करेगा.

थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस के फायदे और नुकसान

कानून के अनुसार प्रत्येक बाइक/स्कूटर के मालिक के लिए टू व्हीलर थर्ड पार्टी इंश्योरेंस खरीदना अनिवार्य है. आप 3rd पार्टी बाइक इंश्योरेंस के फायदे और नुकसान को अच्छी तरह समझने के बाद एक कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी चुन सकते हैं. आइए नीचे दी गई टेबल पर एक नज़र डालें

लाभ नुकसान

बाइक के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस, थर्ड पार्टी को चोट लगने या उनकी मृत्यु होने सहित थर्ड पार्टी व्यक्ति को होने वाले नुकसान के लिए इंश्योरर को कवरेज प्रदान करता है. उदाहरण के लिए, मान लीजिए श्री ए अपने टू व्हीलर की सवारी करते समय दुर्घटनावश श्री बी को चोट पहुंचाते हैं, तो इस मामले में इंश्योरर श्री बी के ट्रीटमेंट की लागत का भुगतान करेगा.

थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी में इंश्योर्ड व्यक्ति या उनके वाहन को हुए किसी भी नुकसान या हानि को कवर नहीं किया जाएगा. उदाहरण के लिए, अगर श्री A ने यह पॉलिसी ली है और वे एक दुर्घटना के शिकार हो जाते है जिसमें उनका स्कूटर क्षतिग्रस्त हो जाता है, तो ऐसे में, मरम्मत की लागत का भुगतान श्री A को ही करना होगा..

थर्ड पार्टी लायबिलिटी के लिए कवरेज

इस पॉलिसी में, पॉलिसीधारक की बाइक की चोरी होने पर इंश्योरर उसकी क्षतिपूर्ति नहीं करेगा. 

कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी की तुलना में थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस का प्रीमियम किफायती होता है. 

टू व्हीलर थर्ड पार्टी इंश्योरेंस की लागत कम होती है, हालांकि, आपको सीमित कवरेज मिलता है. 

इस पॉलिसी को खरीदना आसान है और इसके प्रीमियम की दर का निर्धारण, इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) द्वारा किया जाता है. 

थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस के साथ कोई राइडर उपलब्ध नहीं होते. इसके अलावा, आप इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू (IDV) को कस्टमाइज़ भी नहीं कर सकते. 

कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस बनाम. थर्ड पार्टी टू व्हीलर इंश्योरेंस

थर्ड पार्टी टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसीधारक को सबसे बुनियादी प्रकार का कवरेज प्रदान करता है. यह किसी वाहन, प्रॉपर्टी या व्यक्ति को होने वाले किसी भी नुकसान/क्षति के लिए आपको कवर करता है. थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस सभी टू व्हीलर मालिकों के लिए अनिवार्य भी है, जिसके न होने पर उन पर ₹2000 का जुर्माना लगाया जा सकता है और/या 3 महीने तक की जेल हो सकती है.

पैरामीटर कॉम्प्रीहेंसिव बाइक इंश्योरेंस थर्ड पार्टी टू व्हीलर इंश्योरेंस
कवरेजएक कॉम्प्रिहेंसिव टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी ओन डैमेज के साथ-साथ थर्ड पार्टी लायबिलिटी के लिए भी कवरेज प्रदान करती है. थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी केवल थर्ड पार्टी लायबिलिटी के लिए ही कवरेज प्रदान करती है. इसमें इंश्योर्ड व्यक्ति के वाहन के कारण थर्ड पार्टी की चोट, मृत्यु और प्रॉपर्टी का नुकसान शामिल है.
आवश्यकता का प्रकार यह अनिवार्य नहीं है, लेकिन अपने और आपके वाहन की पूरी सुरक्षा के लिए लेने की सलाह दी जाती है. मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार कम से कम थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कवर होना अनिवार्य है
ऐड-ऑन की उपलब्धता एचडीएफसी एर्गो के कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस के साथ आप ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर और एमरजेंसी असिस्टेंस कवर का लाभ उठा सकते हैं. थर्ड पार्टी टू व्हीलर इंश्योरेंस के साथ ऐड-ऑन कवर का विकल्प नहीं चुना जा सकता.
कीमत यह तुलनात्मक रूप से महंगा होता है, क्योंकि यह व्यापक कवरेज प्रदान करता है. यह कम महंगा होता है, क्योंकि यह केवल थर्ड पार्टी लायबिलिटी के लिए कवरेज प्रदान करता है.
बाइक वैल्यू का कस्टमाइज़ेशन आप अपनी इंश्योरेंस की आवश्यकताओं के अनुसार कॉम्प्रिहेंसिव टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी को कस्टमाइज़ कर सकते हैं. थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी को कस्टमाइज़ नहीं किया जा सकता. यह एक मानक पॉलिसी है जिसकी लागत IRDAI द्वारा घोषित वार्षिक बाइक इंश्योरेंस दरों और आपकी बाइक के इंजन की क्यूबिक क्षमता के आधार पर निर्धारित की जाती है.

थर्ड पार्टी बनाम ओन डैमेज

विशेषताएं Third Party खुद का नुकसान
कवरेजइंश्योर्ड व्यक्ति के वाहन से दुर्घटनावश थर्ड पार्टी को होने वाले नुकसान और चोटों को कवर करता है. आग, चोरी, प्राकृतिक आपदाओं आदि से आपके वाहन को कवर करता है.
प्रीमियमप्रीमियम कम है.प्रीमियम निश्चित और कम है. प्रीमियम IRDAI द्वारा निर्धारित किया जाता है.
ऐड ऑनआप अपनी पॉलिसी में राइडर जोड़कर प्लान को कस्टमाइज़ नहीं कर सकते हैं.आप ज़ीरो डेप्रिसिएशन, इंजन प्रोटेक्ट कवर आदि जैसे ऐड-ऑन जोड़कर कस्टमाइज़ कर सकते हैं.
डेप्रिसिएशनइंश्योरेंस प्रीमियम डेप्रिसिएशन दर से प्रभावित नहीं होता है.इंश्योरेंस प्रीमियम डेप्रिसिएशन दर से प्रभावित होता है.

थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस के तहत मुआवज़ा

थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस के तहत मुआवज़ा मालिक-ड्राइवर को दिया जाता है. लेकिन, मालिक-ड्राइवर के पास इंश्योर्ड बाइक के लिए एक मान्य ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट होना चाहिए. नीचे दी गई टेबल में, आप पॉलिसीधारक को थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस कवर के तहत ऑफर किए गए मुआवज़े की जानकारी देख सकते हैं:

चोट का प्रकार मुआवज़े का स्तर
मृत्यु के मामले में 100%
दो अंग खोने या दो आंखों की दृष्टि खोने के मामले में 100%
एक अंग को खोने और एक आंख की दृष्टि को खोने के मामले में 50%
चोट के कारण स्थायी पूर्ण विकलांगता के मामले में 100%

थर्ड पार्टी टू व्हीलर इंश्योरेंस के प्रीमियम की दरें

थर्ड पार्टी टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसीधारक को सबसे बुनियादी प्रकार का कवरेज प्रदान करता है. यह किसी वाहन, प्रॉपर्टी या व्यक्ति को होने वाले किसी भी नुकसान/क्षति के लिए आपको कवर करता है. थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस लेना सभी टू व्हीलर मालिकों के लिए अनिवार्य भी है. मान्य थर्ड पार्टी कवर लिए बिना ड्राइविंग करने पर ₹ 2000 का जुर्माना लग सकता है और/ 3 महीने तक की जेल भी हो सकती है. टू व्हीलर थर्ड पार्टी इंश्योरेंस का प्रीमियम, इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) द्वारा निर्धारित किया जाता है.

इंजन क्षमता मौजूदा वाहन के रिन्यूअल के लिए TP प्रीमियम (वार्षिक)*
75 CC से अधिक नहीं ₹538
75 CC से अधिक और 150 CC तक ₹714
150 CC से अधिक और 350 CC तक रु. 1,366
350 CC से अधिक रु. 2,804

नई बाइक के मालिकों के लिए लॉन्ग टर्म थर्ड पार्टी पॉलिसी

सुप्रीम कोर्ट के आर्डर के अनुसार, सभी जनरल इंश्योरेंस कंपनियों को नई बाइकों के लिए लॉन्ग टर्म थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी ऑफर करनी होगी. IRDAI ने इंश्योरेंस कंपनियों को टू व्हीलर्स के लिए अनिवार्य रूप से पांच वर्षीय पॉलिसी ऑफर करने का निर्देश दिया है. इसलिए, प्रत्येक नए बाइक मालिक को अपने वाहन के लिए पांच वर्ष की अवधि वाली थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी ज़रूर लेनी चाहिए. इस नई पॉलिसी की शुरुआत की वजह से, हर साल पॉलिसी को रिन्यू करने का कोई झंझट नहीं रह गया है. इस पॉलिसी में प्रीमियम पांच वर्षों के लिए निर्धारित होता है, इसलिए इस पॉलिसी को लेने पर पॉलिसीधारक प्रीमियम में होने वाली वार्षिक वृद्धि से भी बच सकते हैं.

1 जून, 2022 से लॉन्ग टर्म थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए नीचे दी गई दरें लागू हैं

इंजन क्षमता (cc) 5 वर्षों के लिए थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस की दरें
75cc तक रु 2901
75 से 150 cc के बीच रु 3851
150 से 350 cc के बीच रु 7365
350 CC से अधिक रु 15117

थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम को प्रभावित करने वाले कारक

IRDAI टू-व्हीलर की इंजन क्षमता के आधार पर थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस का प्रीमियम निर्धारित करता है. इसलिए, टू-व्हीलर इंजन की क्यूबिक क्षमता (cc) अकेला कारक है, जिससे थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम प्रभावित होता है.

थर्ड पार्टी टू व्हीलर इंश्योरेंस प्रीमियम की गणना कैसे करें?

थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस को ऑनलाइन खरीदते समय, यह जानना आवश्यक है कि इसके प्रीमियम की गणना कैसे की जाती है. अपने बाइक इंश्योरेंस की प्रीमियम की गणना करने के लिए चरण-दर-चरण गाइड यहां दी गई है

 

• चरण 1 – एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट पर जाएं और अपनी बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और कीमतें देखने के लिए आगे बढ़ें.

 

• चरण 2- आपको अपनी बाइक का मेक और मॉडल दर्ज करना होगा.

 

• चरण 3 – आपको थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस प्लान को चुनना चाहिए.

 

• चरण 4 – अपनी पिछली बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के बारे में विवरण प्रदान करें - समाप्ति की तिथि. अपना मोबाइल नंबर और ईमेल ID दर्ज करें.

 

• चरण 5 - अब आप अपनी थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस की कीमत देख सकते हैं.

 

थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस क्षतिपूर्ति: यह कैसे काम करता है?

थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी, पॉलिसीधारक के वाहन से दुर्घटना होने की स्थिति में थर्ड पार्टी को होने वाले नुकसान या चोट को कवर करती है. जो कवरेज के नियम और शर्तों के अनुसार कवर होती है. थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस आपको या आपके वाहन को होने वाली किसी भी चोट या क्षति को कवर नहीं करेगा.

थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस में निम्न को कवर किया जाएगा:

• थर्ड पार्टी की स्थायी विकलांगता या मृत्यु.

• थर्ड पार्टी की प्रॉपर्टी का नुकसान.

• इंश्योर्ड वाहन के मालिक/ड्राइवर की दुर्घटना में मृत्यु (केवल तभी जब थर्ड पार्टी इंश्योरेंस पॉलिसी में पर्सनल एक्सीडेंट विशेषता उपलब्ध हो.

थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस के तहत क्षतिपूर्ति राशि परिस्थितियों के आधार पर अलग-अलग हो सकती है. इसके अलावा, अगर आप मान्य ड्राइविंग लाइसेंस, मान्य बाइक इंश्योरेंस के साथ ड्राइविंग करते हैं और ट्रैफिक नियमों का पालन करते हैं, तो ही इंश्योरर द्वारा क्षतिपूर्ति प्रदान की जाएगी. इंश्योरर को आपके क्लेम को अन्यथा अस्वीकार करने का अधिकार है.

बाइक की CC (क्यूबिक क्षमता) थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम को कैसे प्रभावित करती है?

बाइक की क्यूबिक क्षमता (CC) इंजन का अधिकतम पावर आउटपुट है. इंश्योरेंस रेगुलेटर एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) द्वारा थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी का प्रीमियम निर्धारित करने के लिए बाइक की क्यूबिक क्षमता भी मुख्य कारक है. इंश्योरेंस इंडस्ट्री रेगुलेटर ने बाइक की इंजन क्षमता के आधार पर दरें निर्धारित की हैं.

इंश्योरर अधिक CC इंजन वाली बाइक के लिए अधिक प्रीमियम लेते हैं. अधिक CC वाली बाइक को अधिक जोखिम वाला माना जाता है, क्योंकि इसमें अधिक स्पीड तक हो सकती है और इसका इस्तेमाल अक्सर अधिक एडवेंचर राइडिंग के लिए किया जाता है. इससे दुर्घटनाओं या नुकसान की संभावना बढ़ जाती है, इसलिए अधिक CC वाली बाइक के लिए थर्ड पार्टी टू व्हीलर इंश्योरेंस प्रीमियम अधिक होता है. इसके अलावा, अधिक CC इंजन वाली बाइक में आमतौर पर अधिक महंगे पार्ट्स होते हैं और दुर्घटना के मामले में मरम्मत की लागत महंगी होती है.

आपको थर्ड-पार्टी टू व्हीलर इंश्योरेंस की आवश्यकता क्यों है?

मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार थर्ड पार्टी टू व्हीलर इंश्योरेंस होना अनिवार्य तो है ही, लेकिन इसके अलावा आपके पास यह कवर होने के अन्य कारण भी हैं:

    ✔ कानून के अनुसार अनिवार्य: थर्ड पार्टी टू व्हीलर इंश्योरेंस एक आवश्यक ही नहीं, बल्कि अनिवार्य कवर है, जिसे भारत में सभी बाइक मालिकों के पास होना ही चाहिए. अगर जांच के दौरान ट्रैफिक पुलिस को आपके पास थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस नहीं मिलता है, तो आप पर ₹ 2000/ तक जुर्माना लगाया जा सकता है.


    ✔ 3rd पार्टी वाहन को होने वाले किसी भी नुकसान को कवर करता है: इंश्योर्ड बाइक द्वारा थर्ड पार्टी वाहन या उनकी प्रॉपर्टी को होने वाली दुर्घटना के मामले में, आपका थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस कवरेज आपको इसके बारे में चिंता किए बिना नुकसान की लागत की क्षतिपूर्ति करेगा.


    ✔ 3rd पार्टी वाहन के मालिक-ड्राइवर की किसी भी चोट या मृत्यु के लिए कवरेज: अगर इंश्योर्ड बाइक से हुई दुर्घटना में किसी थर्ड पार्टी वाहन के मालिक घायल हो जाते हैं, तो थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस, ऐसी व्यक्तिगत चोट के कारण होने वाले फाइनेंशियल नुकसान को वहन करेगा. साथ ही, अगर दुर्घटना के कारण थर्ड पार्टी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो थर्ड पार्टी टू व्हीलर इंश्योरेंस, इंश्योर्ड व्यक्ति को कानूनी और फाइनेंशियल नुकसान से बचाएगा.


    ✔ तेज़ और आसान खरीदारी: इंश्योरेंस खरीदने की लंबी और थकाऊ प्रक्रिया अब पुरानी बात हो गई है. अब आप हमारी वेबसाइट पर जाकर न्यूनतम डॉक्यूमेंटेशन के साथ बस कुछ ही क्लिक में अपना पसंदीदा थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस खरीद सकते हैं

    ✔ किफायती इंश्योरेंस पॉलिसी: क्योंकि सभी थर्ड पार्टी टू व्हीलर इंश्योरेंस प्रीमियम IRDAI द्वारा पूर्वनिर्धारित किए जाते हैं ; इसलिए यह पॉलिसी सभी के लिए किफायती बन जाती है. आप न्यूनतम कीमत देकर, सड़क पर होने वाली दुर्घटना की स्थिति में थर्ड पार्टी के खर्चों के प्रति कवरेज प्राप्त कर सकते हैं.
    यह भी पढ़ें: थर्ड पार्टी टू व्हीलर इंश्योरेंस के लाभ

वो क्या है जो बनाता है एचडीएफसी एर्गो के टू व्हीलर इंश्योरेंस को सबसे खास

 

ये मुख्य विशेषताएं एचडीएफसी एर्गो के टू व्हीलर इंश्योरेंस को सबसे खास बनाती हैं:

• इंश्योरेंस खरीदने की तेज़, पेपरलेस प्रक्रिया

• प्रीमियम ₹ 538 से शुरू*

• एमरजेंसी डोरस्टेप या रोडसाइड असिस्टेंस ऐड-ऑन कवर का विकल्प

• 2000+ कैशलेस गैरेज का एक व्यापक नेटवर्क

• अनलिमिटेड क्लेम दर्ज करने की सुविधा

• 99.8% क्लेम सेटलमेंट अनुपात^

• निरीक्षण के बिना रिन्यूअल करने का विकल्प

थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस ऑनलाइन कैसे खरीदें?

निम्नलिखित चरणों का पालन करके आप थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीद सकते हैं.

  • Visit our Website HDFCErgo.com
    चरण 1
    हमारी वेबसाइट HDFCErgo.come पर जाएं
  • Third Party Bike Insurance Quotes
    चरण 2
    अपना बाइक रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और 'अपना कोटेशन प्राप्त करें' पर क्लिक करें'. या 'बाइक नंबर के बिना आगे बढ़ें' पर क्लिक करके आगे बढ़ें'.
  • Third Party Bike Insurance Plan
    चरण 3
    अपना विवरण दर्ज करें (नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल ID). आपकी कैटेगरी के सभी कोटेशन आपकी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेंगे.
  • Third Party Bike Insurance Policy
    चरण 4
    टू-व्हीलर के विवरणों को वेरिफाई करें, थर्ड पार्टी प्लान चुनें, और थर्ड पार्टी बाइक पॉलिसी को तुरंत खरीदने या रिन्यू करने के लिए प्रीमियम का ऑनलाइन भुगतान करें.

सुरक्षित पेमेंट गेटवे के माध्यम से प्रीमियम का भुगतान करें. टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी आपको रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस या व्हॉट्सऐप के माध्यम से भेजी जाएगी.

थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस को ऑनलाइन कैसे रिन्यू करें?

अगर आप थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यू करना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:

चरण 1: इंश्योरेंस प्रदाता की वेबसाइट पर जाएं, वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और 'पॉलिसी रिन्यू करें' चुनें.

चरण 2: उस पॉलिसी से संबंधित विवरण दर्ज करें, जिसे आप रिन्यू करना चाहते हैं. थर्ड पार्टी कवर प्लान चुनें.

चरण 3: रिन्यू की गई बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी आपकी रजिस्टर्ड ईमेल-ID पर भेज दी जाएगी.

थर्ड-पार्टी से कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस में कैसे स्विच करें?

भारत की सड़कों पर बाइक चलाना खतरनाक हो सकता है, क्योंकि यहां हादसों की संभावना बहुत अधिक होती है. सभी टू-व्हीलर मालिकों के लिए इंश्योरेंस लेना ज़रूरी है, ताकि नुकसान होने पर उन्हें क्षतिपूर्ति मिल सके और एक आदर्श प्लान में वाहन से जुड़े हर तरह के नुकसान के लिए कवरेज मिलनी चाहिए. अगर आपने सामान्य थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी ले रखी है, तो आपको केवल थर्ड पार्टी लायबिलिटी के लिए कवरेज मिलती है, जबकि कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस में आपको ओन डैमेज और थर्ड पार्टी लायबिलिटी के लिए कवरेज मिलती है. अगर अपनी बाइक के लिए आपने केवल बेसिक थर्ड पार्टी इंश्योरेंस ले रखा है, तो कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस में स्विच करने के चरण यहां दिए गए हैं:

• इंश्योरर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

• टू-व्हीलर इंश्योरेंस खरीदें पर क्लिक करें.

• अपनी मौजूदा थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस पॉलिसी के विवरण वाले सभी आवश्यक फॉर्म जमा करें

• आप अपने टू-व्हीलर के लिए सेल्फ इंस्पेक्शन का विकल्प चुन सकते हैं.

• सर्वेक्षक द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर, पॉलिसी प्लान अपग्रेड किया जाएगा

• पिछला थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस प्लान कैंसल कर दिया जाएगा और नई पॉलिसी शुरू की जाएगी

थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस क्लेम करते समय महत्वपूर्ण कारक

    ✔ मान्य साक्ष्य इंश्योर्ड बाइक से थर्ड पार्टी व्यक्ति, उनकी कार, या उनकी प्रॉपर्टी को हुए नुकसान के लिए क्लेम करने से पहले थर्ड पार्टी व्यक्ति के पास उपयुक्त, सटीक और विश्वसनीय साक्ष्य अवश्य होने चाहिए.

    ✔ इंश्योरेंस कंपनी और पुलिस को सूचना देना: अगर आपकी इंश्योर्ड बाइक से कोई दुर्घटना होती है, तो अपनी इंश्योरेंस कंपनी और पुलिस को तुरंत सूचना दें ताकि थर्ड पार्टी को हुए नुकसान की स्थिति में आप आसानी से आगे के कदम उठा सकें.

    ✔ नुकसान की लिमिट मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल एक आदेश पारित करेगा, जिसमें नुकसान के लिए अधिकतम राशि की जानकारी दी जा सकती है. क्षतिपूर्ति राशि IRDAI के दिशानिर्देशों के अनुसार दी जाती है. वर्तमान में, थर्ड पार्टी की प्रॉपर्टी को हुए नुकसान के लिए अधिकतम देय राशि ₹7.5 लाख है. हालांकि, थर्ड पार्टी को चोट लगने पर, मुआवजे की राशि पर कोई लिमिट नहीं है.

थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस क्लेम के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

 

• थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी की कॉपी

• सत्यापन के लिए बाइक की RC और ओरिजिनल टैक्स रसीदों की कॉपी.

• थर्ड पार्टी की मृत्यु, क्षति और शारीरिक चोटों के मामले में पुलिस FIR की रिपोर्ट.

• आपके ओरिजिनल ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी.

• मरम्मत का अनुमान.

• मरम्मत के बिलों की रसीदें.

 

एचडीएफसी एर्गो के साथ थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस का क्लेम कैसे करें

आप इन तरीकों से एचडीएफसी एर्गो के साथ थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस का क्लेम कर सकते हैं

चरण 1- अगर आपने अपने टू व्हीलर से थर्ड पार्टी व्यक्ति/प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचा है, तो थर्ड पार्टी को अपनी थर्ड पार्टी टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए क्लेम फाइल करना होगा और स्थानीय पुलिस स्टेशन पर FIR रजिस्टर करना होगा.

चरण 2- संबंधित पार्टी के साथ अपने 3rd पार्टी बाइक इंश्योरेंस का विवरण प्रदान करें.

चरण 3- घटना के बारे में तुरंत एचडीएफसी एर्गो को सूचित करें.

चरण 4 - एक बार संबंधित पार्टी द्वारा एचडीएफसी एर्गो को सूचित करने के बाद, हम मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल में केस ट्रांसफर करेंगे.

चरण 5- अगर ट्रिब्यूनल आपको कानूनी नोटिस भेजता है, तो हमें तुरंत सूचित करें. एचडीएफसी एर्गो की टीम नियम और शर्तों के अनुसार आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी.

चरण 6 - एक बार ट्रिब्यूनल द्वारा मुआवजे की राशि निर्धारित करने के बाद, एचडीएफसी एर्गो संबंधित पार्टी को क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान करेगा.

पॉलिसी डॉक्यूमेंट डाउनलोड करें

1

ब्रोशर

ब्रोशर में थर्ड पार्टी इंश्योरेंस पॉलिसी की प्रमुख विशेषताओं और अन्य विवरणों के बारे में जानें. टू व्हीलर इंश्योरेंस ब्रोशर आपको हमारी पॉलिसी के बारे में गहराई से जानने में मदद करेगा.
2

क्लेम फॉर्म

टू व्हीलर इंश्योरेंस क्लेम फॉर्मलेकर अपनी क्लेम प्रोसेस को आसान बनाएं.
3

पॉलिसी नियमावली

उन शर्तों के बारे में जानना आवश्यक है, जिनके तहत टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी कवरेज प्राप्त किया जाता है. नियम और शर्तों के बारे में जानने के लिए कृपया टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी की नियमावली देखें.
2000+<sup>**</sup> Network Garages Across India

हमारे संतुष्ट कस्टमर्स की राय जानें

4.4 स्टार

star हमारे कस्टमर्स ने हमें रेटिंग दी है सभी 1,54,266 रिव्यू देखें
Quote icon
मैंने हाल ही में एचडीएफसी एर्गो के लिए क्लेम रजिस्टर किया. क्लेम सेटलमेंट का समय केवल 3-4 कार्य दिवस था. एचडीएफसी एर्गो द्वारा दी जाने वाली कीमतों और प्रीमियम की दरों से मैं खुश हूं. आपकी टीम का सपोर्ट और सहायता सराहनीय है.
Quote icon
एचडीएफसी एर्गो अद्भुत ग्राहक सेवा प्रदान करता है, और आपके सभी एग्जीक्यूटिव बेहतरीन हैं. आपसे अनुरोध है कि एचडीएफसी एर्गो ऐसी ही उत्तम सेवाएं प्रदान करना जारी रखे और जैसे आप कई सालों से अपने ग्राहकों की शंकाओं का समाधान तुरंत करते आ रहे हैं, वैसे ही आगे भी करते रहें.
Quote icon
एचडीएफसी एर्गो बेहतरीन सर्विसेज़ प्रदान करता है. मैं दूसरी इंश्योरेंस पॉलिसी भी इसी इंश्योरर से खरीदूंगा. अच्छी सर्विसेज़ के लिए, एचडीएफसी एर्गो टीम का धन्यवाद. मैं अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को, बाइक इंश्योरेंस और अन्य इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने के लिए एचडीएफसी एर्गो को चुनने का सुझाव देता हूं.
Quote icon
आपकी कस्टमर केयर टीम की तेज़ और अच्छी सेवा मुझे बहुत पसंद आई. साथ ही आपके कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव बहुत प्रशिक्षित हैं और उन्होंने सेवा भाव के साथ मेरे सभी सवालों का जवाब दिया. वे कस्टमर की समस्या को ध्यान से सुनते हैं और उसका सही समाधान देते हैं.
Quote icon
मैं अपनी पॉलिसी का विवरण सही करना चाहती थी और मुझे आश्चर्य हुआ कि एचडीएफसी एर्गो टीम की सर्विस अन्य इंश्योरर्स और एग्रीगेटर्स की तुलना में काफी तेज़ और सहायक था. मेरा विवरण उसी दिन सही किया गया और मैं कस्टमर केयर टीम को अपना धन्यवाद देना चाहती हूं. मैं हमेशा एचडीएफसी एर्गो के कस्टमर के रूप में बने रहने का वादा करती हूं.
testimonials right slider
testimonials left slider

लेटेस्ट थर्ड पार्टी टू व्हीलर इंश्योरेंस ब्लॉग पढ़ें

A Guide for Choosing the Best Insurance for your Electric bike

अपनी इलेक्ट्रिक बाइक के लिए बेहतरीन इंश्योरेंस चुनने के लिए गाइड

पूरा आर्टिकल देखें
14 जनवरी, 2025 को प्रकाशित
Tips to Lower Your Two Wheeler Insurance Premium in 2025

2025 में अपने टू व्हीलर इंश्योरेंस प्रीमियम को कम करने के सुझाव

पूरा आर्टिकल देखें
23 दिसंबर, 2024 को प्रकाशित
Validity of the New Bike PUC Certificate: All You Need to Know

नई बाइक के PUC सर्टिफिकेट की वैधता: सभी आवश्यक जानकारी

पूरा आर्टिकल देखें
23 दिसंबर, 2024 को प्रकाशित
What is 1-year OD and 5-year TP?

1-वर्ष का OD और 5-वर्ष का TP क्या है?

पूरा आर्टिकल देखें
20 दिसंबर, 2024 को प्रकाशित
blog slider right
blog slider left
और ब्लॉग देखें

थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस FAQ

नहीं, आपकी बाइक के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस पर्याप्त नहीं है क्योंकि यह सीमित कवरेज प्रदान करता है. मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के तहत थर्ड पार्टी इंश्योरेंस अनिवार्य है.
लेकिन, यह किसी भी दुर्घटना या प्राकृतिक आपदा के मामले में बाइक के मालिक को कवरेज प्रदान नहीं करता है. यह थर्ड पार्टी के लिए नुकसान या मृत्यु या दुर्घटनाओं से संबंधित लागतों को कवर करता है.
थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस का प्रीमियम IRDAI के नियमों द्वारा निर्धारित किया जाता है. थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस के प्रीमियम की कीमत बाइक के CC पर निर्भर करती है. यह कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस की तुलना में बहुत सस्ता होता है. यहां थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस के लिए दरों की जानकारी दी गई है-

बाइक के इंजन की क्षमता प्रीमियम
75cc से कमINR482
75cc से अधिक लेकिन 150cc से कम INR752
150cc से अधिक लेकिन 350cc से कम INR1,193
350cc से अधिक INR2,323
एचडीएफसी एर्गो का थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस, बाइक मालिकों को दुर्घटना में किसी थर्ड पार्टी के चोटिल हो जाने पर अचानक उत्पन्न होने वाले खर्चों से बचाता है. यह स्थायी विकलांगता और दुर्घटना में होने वाली मृत्यु के लिए भी कवरेज प्रदान करता है.
थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदने से आपको घर बैठे आसानी से इंश्योरेंस पॉलिसी प्राप्त करने की सुविधा मिलती है. इसके लिए न्यूनतम डॉक्यूमेंटेशन की आवश्यकता होती है. बस बाइक नंबर की उपलब्धता के साथ, एचडीएफसी एर्गो थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस के लिए पूछताछ करने पर विस्तृत कोटेशन प्रदान करता है.
नहीं, अगर आपके पास एक्सक्लूसिव थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस है, तो NCB यहां लागू नहीं होता है.
अगर आपके पास कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस है, जिसमें थर्ड पार्टी कवर शामिल है, तो प्रत्येक क्लेम-मुक्त वर्ष के लिए आपको प्रीमियम पर डिस्काउंट मिलता है. इसे नो क्लेम बोनस कहा जाता है. यह आपकी प्रीमियम राशि का 20 से 50 प्रतिशत तक हो सकता है.
बाइक के थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस और कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस के बीच मुख्य अंतर कवरेज की सीमा है. थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस, थर्ड-पार्टी से जुड़ी सभी लायबिलिटी को कवर करता है, जिसमें दुर्घटना से लेकर मृत्यु और थर्ड पार्टी वाहन को होने वाला नुकसान तक शामिल है. दूसरी ओर, कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस बाइक मालिक को चोरी, आपदा या दुर्घटना के कारण बाइक को होने वाले नुकसान या क्षति के लिए कवरेज प्रदान करता है. यह समय के साथ बाइक में होने वाली प्राकृतिक टूट-फूट को कवर नहीं करता है. हमारे पास ऐड-ऑन की एक रेंज उपलब्ध है, जो कवरेज को और बेहतर बना सकती है.
थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस, मालिक को बाइक की चोरी या नुकसान के लिए कोई कवरेज प्रदान नहीं करता है. अगर मालिक शराब के नशे में बाइक चला रहा है, तो कोई थर्ड पार्टी क्लेम स्वीकार नहीं किया जाएगा. यह तब भी मान्य नहीं होगा, अगर आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस के बाइक चलाएंगे.
आपको अपनी बाइक के थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के तहत NCB का लाभ नहीं मिलता है. यह केवल कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए लागू होता है.
भारत में थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस के बिना ड्राइविंग करना गैर-कानूनी है और मालिक पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है. मृत्यु या दुर्घटना के मामले में, आपको घायल या पीड़ित परिवार के नुकसान की भरपाई अपने पर्सनल अकाउंट से करनी होगी. मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार, अगर आप बिना इंश्योरेंस के पकड़े जाते हैं, तो आपको तीन महीने तक की जेल और/या ₹2000 जुर्माना या दोनों का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा, आपको नई पॉलिसी खरीदते समय बोनस ट्रांसफर का लाभ भी नहीं मिलता है.
थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस, इंश्योर्ड व्यक्ति के वाहन के कारण थर्ड पार्टी व्यक्ति/प्रॉपर्टी के नुकसान से सुरक्षा प्रदान करता है. यह इंश्योर्ड बाइक के कारण थर्ड पार्टी को लगी चोटों, नुकसान और मृत्यु की घटना को कवर करता है.
थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम ₹ 538 से शुरू. IRDAI अपने प्रीमियम का निर्धारण क्यूबिक क्षमता के आधार पर करती है.
नहीं, आपके थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस को सीधे ज़ीरो डेप्रिसिएशन इंश्योरेंस में बदला नहीं जा सकता.
आप अपनी 10 वर्ष पुरानी बाइक के लिए 3rd पार्टी इंश्योरेंस बिना किसी डॉक्यूमेंटेशन के इंश्योरेंस प्रदाता की वेबसाइट से खरीद सकते हैं.
इंश्योरेंस प्रदाता की वेबसाइट पर जाकर आप थर्ड पार्टी टू व्हीलर इंश्योरेंस को कॉम्प्रिहेंसिव टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी में बदल सकते हैं. इंश्योरेंस प्रदाता की वेबसाइट पर पहुंचकर, बाइक इंश्योरेंस पेज पर जाएं, वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें, कॉम्प्रिहेंसिव प्लान चुनें और आप चाहें तो कुछ ऐड-ऑन भी चुन सकते हैं. आप ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं और पॉलिसी तुरंत आपको ईमेल कर दी जाएगी.
नहीं, थर्ड पार्टी इंश्योरेंस केवल इंश्योर्ड व्यक्ति के वाहन के कारण थर्ड पार्टी व्यक्ति/प्रॉपर्टी को होने वाले नुकसान को कवर करता है.
नहीं, थर्ड पार्टी टू व्हीलर इंश्योरेंस इंश्योर्ड व्यक्ति के टू-व्हीलर की चोरी के लिए कवरेज प्रदान नहीं करता है.
नहीं, थर्ड पार्टी टू व्हीलर इंश्योरेंस आपको केवल थर्ड पार्टी को होने वाले नुकसान से सुरक्षित करेगा, जबकि फायर कवर आपको आग के कारण आपकी टू-व्हीलर को होने वाले नुकसान से सुरक्षित रखेगा.
3rd पार्टी बाइक इंश्योरेंस किसी थर्ड पार्टी प्रॉपर्टी/व्यक्ति को होने वाले नुकसान के कारण उत्पन्न होने वाली वित्तीय और कानूनी देयताओं को कवर करता है. इसमें आपके इंश्योर्ड टू-व्हीलर के कारण थर्ड पार्टी को लगी चोट या मृत्यु शामिल हैं.
मोटर वाहन अधिनियम 1988 के अनुसार सभी वाहनों के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कवर अनिवार्य है.
फर्स्ट-पार्टी पॉलिसीधारक होते हैं, सेकेंड पार्टी इंश्योरेंस प्रदाता होते हैं, और थर्ड पार्टी वे व्यक्ति होते हैं, जिसके साथ दुर्घटना होने पर नुकसान का दायित्व फर्स्ट पार्टी पर होता है.
बाइक इंश्योरेंस के तीन प्रकार हैं स्टैंडअलोन ओन डैमेज बाइक इंश्योरेंस, कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस और थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस.
हां, आप थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के साथ अपना टू-व्हीलर ऑन रोड चला सकते हैं.
मोटर वाहन अधिनियम 1988 के अनुसार सभी प्रकार के टू-व्हीलर के लिए थर्ड पार्टी टू व्हीलर इंश्योरेंस आवश्यक है.
थर्ड पार्टी इंश्योरेंस की वैधता चेक करने के लिए आपको अपने इंश्योरेंस प्रदाता की वेबसाइट पर या VAHAN, IIB, परिवहन सेवा या RTO पोर्टल पर जाना होगा.
ओन डैमेज टू व्हीलर इंश्योरेंस के साथ पॉलिसीधारक को चोरी, दुर्घटना, आग आदि जैसी अप्रत्याशित दुर्घटनाओं के कारण वाहन को होने वाले नुकसान के लिए कवरेज मिलता है. दूसरी ओर, 3rd पार्टी इंश्योरेंस पॉलिसी, थर्ड पार्टी प्रॉपर्टी और व्यक्ति को होने वाले नुकसान/हानि/चोट/मृत्यु की स्थिति के लिए कवर करती है.
हां, आप मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के अनुसार केवल थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के साथ टू व्हीलर चला सकते हैं. हालांकि, अपने वाहन की पूर्ण सुरक्षा के लिए, कॉम्प्रिहेंसिव कवर खरीदना समझदारी है.
हां, भारत में थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस क्लेम के लिए फर्स्ट इन्फॉर्मेशन रिपोर्ट (FIR) फाइल करना अनिवार्य है.
थर्ड-पार्टी क्लेम, दुर्भावनापूर्ण कार्यों से हुए नुकसान, सड़क दुर्घटना और चोरी के लिए फर्स्ट इन्फॉर्मेशन रिपोर्ट (FIR) फाइल करवाना अनिवार्य है.
थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस थर्ड पार्टी लायबिलिटी के लिए कवरेज प्रदान करता है. इसमें इंश्योर्ड व्यक्ति के वाहन द्वारा थर्ड पार्टी प्रॉपर्टी/व्यक्ति को हुए नुकसान के लिए इंश्योरर द्वारा कवर प्रदान किया जाता है. मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार यह अनिवार्य है.
मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के अनुसार थर्ड पार्टी स्कूटर इंश्योरेंस होना अनिवार्य है. यहां इंश्योर्ड व्यक्ति के वाहन द्वारा थर्ड पार्टी व्यक्ति/प्रॉपर्टी को हुए नुकसान के लिए कवरेज इंश्योरर द्वारा दिया जाता है.
ओन डैमेज और थर्ड पार्टी लायबिलिटी दोनों के लिए कवरेज प्राप्त करने के लिए कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस खरीदना समझदारी है. कॉम्प्रिहेंसिव कवर के साथ, आपके वाहन को पूरी सुरक्षा मिलेगी.

अवॉर्ड और सम्मान

Slider Right
Slider Left
सभी अवॉर्ड देखें