थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस
एचडीएफसी एर्गो का स्टैंडअलोन टू व्हीलर इंश्योरेंस
प्रीमियम ₹538 से शुरू*

वार्षिक प्रीमियम शुरू

मात्र ₹538 में*
2000+ कैशलेस नेटवर्क गैरेज ^

2000+ कैशलेस

गैरेज का नेटवर्कˇ
इमरजेंसी रोडसाइड असिस्टेंस

एमरजेंसी रोडसाइड

असिस्टेंस
4.4 कस्टमर रेटिंग्स ^

4.4

कस्टमर रेटिंग्स
होम / टू व्हीलर इंश्योरेंस / थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस

थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस

थर्ड पार्टी टू व्हीलर इंश्योरेंस ऑनलाइन

थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस, इंश्योर्ड व्यक्ति के वाहन द्वारा दुर्घटना के कारण आने वाली थर्ड पार्टी देयताओं के लिए कवरेज प्रदान करता है. टू व्हीलर थर्ड पार्टी इंश्योरेंस, थर्ड पार्टी प्रॉपर्टी/व्यक्ति को होने वाले नुकसान को कवर करता है. इसमें पॉलिसीधारक के वाहन से होने वाली दुर्घटना में थर्ड पार्टी व्यक्ति की मृत्यु भी शामिल है. 1988 के मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार, टू व्हीलर मालिक के पास थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस ज़रूर होना चाहिए. थर्ड पार्टी टू व्हीलर इंश्योरेंस के बिना भारत में बाइक या स्कूटर चलाना गैरकानूनी है और इसके बिना वाहन चलाने पर ट्रैफिक पुलिस आप पर जुर्माना लगा सकती है. एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट से थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस बिना किसी झंझट के और आसानी से खरीदा जा सकता है, आज ही अपनी राइड को सुरक्षित करें.

आपको क्यों चाहिए थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस?

मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार थर्ड पार्टी टू व्हीलर इंश्योरेंस होना अनिवार्य तो है ही, लेकिन इसके अलावा आपके पास यह कवर होने के अन्य कारण भी हैं:

    ✔ कानून के अनुसार अनिवार्य: थर्ड पार्टी टू व्हीलर इंश्योरेंस एक आवश्यक ही नहीं, बल्कि अनिवार्य कवर है, जिसे भारत में सभी बाइक मालिकों के पास होना ही चाहिए. अगर जांच के दौरान ट्रैफिक पुलिस को आपके पास थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस नहीं मिलता है, तो आप पर ₹ 2000/ तक जुर्माना लगाया जा सकता है.


    ✔ 3rd पार्टी वाहन को होने वाले किसी भी नुकसान को कवर करता है: अगर इंश्योर्ड बाइक की किसी थर्ड पार्टी वाहन या प्रॉपर्टी के साथ टक्कर हो जाती है, तो आपका थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस कवरेज नुकसान की लागत की क्षतिपूर्ति करेगा और आपको इसके बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं होगी.


    ✔ 3rd पार्टी वाहन के मालिक-ड्राइवर की किसी भी चोट या मृत्यु के लिए कवरेज: अगर इंश्योर्ड बाइक से हुई दुर्घटना में किसी थर्ड पार्टी वाहन के मालिक घायल हो जाते हैं, तो थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस, ऐसी व्यक्तिगत चोट के कारण होने वाले फाइनेंशियल नुकसान को वहन करेगा. साथ ही, अगर दुर्घटना के कारण थर्ड पार्टी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो थर्ड पार्टी टू व्हीलर इंश्योरेंस, इंश्योर्ड व्यक्ति को कानूनी और फाइनेंशियल नुकसान से बचाएगा.


    ✔ तेज़ और आसान खरीदारी: इंश्योरेंस खरीदने की लंबी और थकाऊ प्रक्रिया अब पुरानी बात हो गई है. अब आप हमारी वेबसाइट पर जाकर न्यूनतम डॉक्यूमेंटेशन के साथ बस कुछ ही क्लिक में अपना पसंदीदा थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस खरीद सकते हैं

    ✔ किफायती इंश्योरेंस पॉलिसी: क्योंकि सभी थर्ड पार्टी टू व्हीलर इंश्योरेंस के प्रीमियम IRDAI द्वारा पहले से निर्धारित किए जा चुके होते हैं; इसलिए यह पॉलिसी सभी के लिए किफायती बन जाती है. इस प्रकार, मामूली प्रीमियम चुकाकर, आप सड़क पर वाहन चलाते समय अप्रत्याशित रूप से उत्पन्न होने वाले किसी भी थर्ड पार्टी खर्च के लिए कवरेज पा सकते हैं.
    इसे भी पढ़ें: थर्ड पार्टी टू व्हीलर इंश्योरेंस के लाभ

थर्ड पार्टी टू व्हीलर इंश्योरेंस में क्या शामिल है और क्या नहीं

पर्सनल एक्सीडेंट कवर

पर्सनल एक्सीडेंट कवर

हम अपनी थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी में आपको किसी भी मेडिकल एमरजेंसी से सुरक्षित रखने के लिए ₹ 15 लाख की अनिवार्य पर्सनल एक्सीडेंट (CPA) पॉलिसी प्रदान करते हैं.

थर्ड पार्टी की प्रॉपर्टी का नुकसान

थर्ड पार्टी की प्रॉपर्टी का नुकसान

थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस में, इंश्योरर इंश्योर्ड व्यक्ति के वाहन से होने वाली दुर्घटना में थर्ड पार्टी की प्रॉपर्टी को होने वाले नुकसान के खर्चों का भुगतान करेगा.

थर्ड पार्टी को चोट

थर्ड पार्टी को चोट

अगर इंश्योर्ड व्यक्ति के वाहन के कारण थर्ड पार्टी व्यक्ति को चोट लगती है या उसकी मृत्यु हो जाती है, तो इंश्योरर मेडिकल ट्रीटमेंट या अन्य नुकसान के लिए कवरेज प्रदान करेगा.

थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस के फायदे और नुकसान

कानून के अनुसार प्रत्येक बाइक/स्कूटर के मालिक के लिए टू व्हीलर थर्ड पार्टी इंश्योरेंस खरीदना अनिवार्य है. आप 3rd पार्टी बाइक इंश्योरेंस के फायदे और नुकसान को अच्छी तरह समझने के बाद एक कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी चुन सकते हैं. आइए नीचे दी गई टेबल पर एक नज़र डालें

लाभ नुकसान

बाइक के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस, थर्ड पार्टी को चोट लगने या उनकी मृत्यु होने सहित थर्ड पार्टी व्यक्ति को होने वाले नुकसान के लिए इंश्योरर को कवरेज प्रदान करता है. उदाहरण के लिए, मान लीजिए श्री ए अपने टू व्हीलर की सवारी करते समय दुर्घटनावश श्री बी को चोट पहुंचाते हैं, तो इस मामले में इंश्योरर श्री बी के ट्रीटमेंट की लागत का भुगतान करेगा.

थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी में इंश्योर्ड व्यक्ति या उनके वाहन को हुए किसी भी नुकसान या हानि को कवर नहीं किया जाएगा. उदाहरण के लिए, अगर श्री A ने यह पॉलिसी ली है और वे एक दुर्घटना के शिकार हो जाते है जिसमें उनका स्कूटर क्षतिग्रस्त हो जाता है, तो ऐसे में, मरम्मत की लागत का भुगतान श्री A को ही करना होगा..

थर्ड पार्टी लायबिलिटी के लिए कवरेज

इस पॉलिसी में, पॉलिसीधारक की बाइक की चोरी होने पर इंश्योरर उसकी क्षतिपूर्ति नहीं करेगा. 

कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी की तुलना में थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस का प्रीमियम किफायती होता है. 

टू व्हीलर थर्ड पार्टी इंश्योरेंस की लागत कम होती है, हालांकि, आपको सीमित कवरेज मिलता है. 

इस पॉलिसी को खरीदना आसान है और इसके प्रीमियम की दर का निर्धारण, इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) द्वारा किया जाता है. 

थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस के साथ कोई राइडर उपलब्ध नहीं होते. इसके अलावा, आप इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू (IDV) को कस्टमाइज़ भी नहीं कर सकते. 

वो क्या है जो बनाता है एचडीएफसी एर्गो के टू व्हीलर इंश्योरेंस को सबसे खास

 

ये मुख्य विशेषताएं एचडीएफसी एर्गो के टू व्हीलर इंश्योरेंस को सबसे खास बनाती हैं:

• इंश्योरेंस खरीदने की तेज़, पेपरलेस प्रक्रिया

• प्रीमियम ₹ 538 से शुरू*

• एमरजेंसी डोरस्टेप या रोडसाइड असिस्टेंस ऐड-ऑन कवर का विकल्प

• 2000+ कैशलेस गैरेज का एक व्यापक नेटवर्क

• अनलिमिटेड क्लेम दर्ज करने की सुविधा

• 100% क्लेम सेटलमेंट अनुपात^

• निरीक्षण के बिना रिन्यूअल करने का विकल्प

कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस बनाम. थर्ड पार्टी टू व्हीलर इंश्योरेंस

थर्ड पार्टी टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसीधारक को सबसे बुनियादी प्रकार का कवरेज प्रदान करता है. यह किसी वाहन, प्रॉपर्टी या व्यक्ति को होने वाले किसी भी नुकसान/क्षति के लिए आपको कवर करता है. थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस सभी टू व्हीलर मालिकों के लिए अनिवार्य भी है, जिसके न होने पर उन पर ₹2000 का जुर्माना लगाया जा सकता है और/या 3 महीने तक की जेल हो सकती है.

पैरामीटर कॉम्प्रीहेंसिव बाइक इंश्योरेंस थर्ड पार्टी टू व्हीलर इंश्योरेंस
कवरेजएक कॉम्प्रिहेंसिव टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी ओन डैमेज के साथ-साथ थर्ड पार्टी लायबिलिटी के लिए भी कवरेज प्रदान करती है. थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी केवल थर्ड पार्टी लायबिलिटी के लिए ही कवरेज प्रदान करती है. इसमें इंश्योर्ड व्यक्ति के वाहन के कारण थर्ड पार्टी की चोट, मृत्यु और प्रॉपर्टी का नुकसान शामिल है.
आवश्यकता का प्रकार यह अनिवार्य नहीं है, लेकिन अपने और आपके वाहन की पूरी सुरक्षा के लिए लेने की सलाह दी जाती है. मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार कम से कम थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कवर होना अनिवार्य है
ऐड-ऑन की उपलब्धता एचडीएफसी एर्गो के कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस के साथ आप ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर और एमरजेंसी असिस्टेंस कवर का लाभ उठा सकते हैं. थर्ड पार्टी टू व्हीलर इंश्योरेंस के साथ ऐड-ऑन कवर का विकल्प नहीं चुना जा सकता.
कीमत यह तुलनात्मक रूप से महंगा होता है, क्योंकि यह व्यापक कवरेज प्रदान करता है. यह कम महंगा होता है, क्योंकि यह केवल थर्ड पार्टी लायबिलिटी के लिए कवरेज प्रदान करता है.
बाइक वैल्यू का कस्टमाइज़ेशन आप अपनी इंश्योरेंस की आवश्यकताओं के अनुसार कॉम्प्रिहेंसिव टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी को कस्टमाइज़ कर सकते हैं. थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी को कस्टमाइज़ नहीं किया जा सकता. यह एक मानक पॉलिसी है जिसकी लागत IRDAI द्वारा घोषित वार्षिक बाइक इंश्योरेंस दरों और आपकी बाइक के इंजन की क्यूबिक क्षमता के आधार पर निर्धारित की जाती है.

थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस के तहत मुआवज़ा

थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस के तहत मुआवज़ा मालिक-ड्राइवर को दिया जाता है. लेकिन, मालिक-ड्राइवर के पास इंश्योर्ड बाइक के लिए एक मान्य ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट होना चाहिए. नीचे दी गई टेबल में, आप पॉलिसीधारक को थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस कवर के तहत ऑफर किए गए मुआवज़े की जानकारी देख सकते हैं:

चोट का प्रकार मुआवज़े का स्तर
मृत्यु के मामले में 100%
दो अंग खोने या दो आंखों की दृष्टि खोने के मामले में 100%
एक अंग को खोने और एक आंख की दृष्टि को खोने के मामले में 50%
चोट के कारण स्थायी पूर्ण विकलांगता के मामले में 100%

थर्ड पार्टी टू व्हीलर इंश्योरेंस के प्रीमियम की दरें

थर्ड पार्टी टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसीधारक को सबसे बुनियादी प्रकार का कवरेज प्रदान करता है. यह किसी वाहन, प्रॉपर्टी या व्यक्ति को होने वाले किसी भी नुकसान/क्षति के लिए आपको कवर करता है. थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस लेना सभी टू व्हीलर मालिकों के लिए अनिवार्य भी है. मान्य थर्ड पार्टी कवर लिए बिना ड्राइविंग करने पर ₹ 2000 का जुर्माना लग सकता है और/ 3 महीने तक की जेल भी हो सकती है. टू व्हीलर थर्ड पार्टी इंश्योरेंस का प्रीमियम, इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) द्वारा निर्धारित किया जाता है.

इंजन क्षमता मौजूदा वाहन के रिन्यूअल के लिए TP प्रीमियम (वार्षिक)*
75 CC से अधिक नहीं ₹538
75 CC से अधिक और 150 CC तक ₹714
150 CC से अधिक और 350 CC तक रु. 1,366
350 CC से अधिक रु. 2,804

नई बाइक के मालिकों के लिए लॉन्ग टर्म थर्ड पार्टी पॉलिसी

सुप्रीम कोर्ट के आर्डर के अनुसार, सभी जनरल इंश्योरेंस कंपनियों को नई बाइकों के लिए लॉन्ग टर्म थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी ऑफर करनी होगी. IRDAI ने इंश्योरेंस कंपनियों को टू व्हीलर्स के लिए अनिवार्य रूप से पांच वर्षीय पॉलिसी ऑफर करने का निर्देश दिया है. इसलिए, प्रत्येक नए बाइक मालिक को अपने वाहन के लिए पांच वर्ष की अवधि वाली थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी ज़रूर लेनी चाहिए. इस नई पॉलिसी की शुरुआत की वजह से, हर साल पॉलिसी को रिन्यू करने का कोई झंझट नहीं रह गया है. इस पॉलिसी में प्रीमियम पांच वर्षों के लिए निर्धारित होता है, इसलिए इस पॉलिसी को लेने पर पॉलिसीधारक प्रीमियम में होने वाली वार्षिक वृद्धि से भी बच सकते हैं.

1 जून, 2022 से लॉन्ग टर्म थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए नीचे दी गई दरें लागू हैं

इंजन क्षमता (cc) 5 वर्षों के लिए थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस की दरें
75cc तक रु 2901
75 से 150 cc के बीच रु 3851
150 से 350 cc के बीच रु 7365
350 CC से अधिक रु 15117

थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम को प्रभावित करने वाले कारक

IRDAI टू-व्हीलर की इंजन क्षमता के आधार पर थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस का प्रीमियम निर्धारित करता है. इसलिए, टू-व्हीलर इंजन की क्यूबिक क्षमता (cc) अकेला कारक है, जिससे थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम प्रभावित होता है.

थर्ड पार्टी टू व्हीलर इंश्योरेंस प्रीमियम की गणना कैसे करें?

थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस को ऑनलाइन खरीदते समय, यह जानना आवश्यक है कि इसके प्रीमियम की गणना कैसे की जाती है. अपने बाइक इंश्योरेंस की प्रीमियम की गणना करने के लिए चरण-दर-चरण गाइड यहां दी गई है

 

• चरण 1 – एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट पर जाएं और अपनी बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और कीमतें देखने के लिए आगे बढ़ें.

 

• चरण 2- आपको अपनी बाइक का मेक और मॉडल दर्ज करना होगा.

 

• चरण 3 – आपको थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस प्लान को चुनना चाहिए.

 

• चरण 4 – अपनी पिछली बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के बारे में विवरण प्रदान करें - समाप्ति की तिथि. अपना मोबाइल नंबर और ईमेल ID दर्ज करें.

 

• चरण 5 - अब आप अपनी थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस की कीमत देख सकते हैं.

 

थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस ऑनलाइन कैसे खरीदें?

निम्नलिखित चरणों का पालन करके आप थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीद सकते हैं.

  • हमारी वेबसाइट HDFCErgo.com पर जाएं
    चरण 1
    हमारी वेबसाइट HDFCErgo.com पर जाएं
  • थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस की कीमतें
    चरण 2
    अपना बाइक रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और 'अपना कोटेशन प्राप्त करें' पर क्लिक करें'. या 'बाइक नंबर के बिना आगे बढ़ें' पर क्लिक करके आगे बढ़ें'.
  • थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस प्लान
    चरण 3
    अपना विवरण दर्ज करें (नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल ID). आपकी कैटेगरी के सभी कोटेशन आपकी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेंगे.
  • थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी
    चरण 4
    टू-व्हीलर के विवरणों को वेरिफाई करें, थर्ड पार्टी प्लान चुनें, और थर्ड पार्टी बाइक पॉलिसी को तुरंत खरीदने या रिन्यू करने के लिए प्रीमियम का ऑनलाइन भुगतान करें.

सुरक्षित पेमेंट गेटवे के माध्यम से प्रीमियम का भुगतान करें. टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी आपको रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस या व्हॉट्सऐप के माध्यम से भेजी जाएगी.

थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस क्लेम करते समय महत्वपूर्ण कारक

    ✔ मान्य साक्ष्य इंश्योर्ड बाइक से थर्ड पार्टी व्यक्ति, उनकी कार, या उनकी प्रॉपर्टी को हुए नुकसान के लिए क्लेम करने से पहले थर्ड पार्टी व्यक्ति के पास उपयुक्त, सटीक और विश्वसनीय साक्ष्य अवश्य होने चाहिए.

    ✔ इंश्योरेंस कंपनी और पुलिस को सूचना देना: अगर आपकी इंश्योर्ड बाइक से कोई दुर्घटना होती है, तो अपनी इंश्योरेंस कंपनी और पुलिस को तुरंत सूचना दें ताकि थर्ड पार्टी को हुए नुकसान की स्थिति में आप आसानी से आगे के कदम उठा सकें.

    ✔ नुकसान की लिमिट मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल एक आदेश पारित करेगा, जिसमें नुकसान के लिए प्रदान की जाने वाली अधिकतम राशि का उल्लेख किया जाएगा. क्षतिपूर्ति की राशि IRDAI के दिशानिर्देशों के अनुसार होती है. वर्तमान में, थर्ड पार्टी की प्रॉपर्टी को हुए नुकसान के लिए अधिकतम देय राशि ₹7.5 लाख है. हालांकि, थर्ड पार्टी को आई चोटों के मामले में, क्षतिपूर्ति की राशि की कोई लिमिट नहीं है.

थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस क्लेम के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

 

• थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी की कॉपी

• सत्यापन के लिए बाइक की RC और ओरिजिनल टैक्स रसीदों की कॉपी.

• थर्ड पार्टी की मृत्यु, क्षति और शारीरिक चोटों के मामले में पुलिस FIR की रिपोर्ट.

• आपके ओरिजिनल ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी.

• मरम्मत का अनुमान.

• मरम्मत के बिलों की रसीदें.

 

पूरे भारत में फैले 2000+ कैशलेस गैरेज का विस्तृत नेटवर्क
2000+ˇ गैरेज का नेटवर्क
पूरे भारत में

हमारे संतुष्ट कस्टमर्स की राय जानें

4.4 स्टार

सितारा हमारे कस्टमर्स ने हमें रेटिंग दी है सभी 1,54,266 रिव्यू देखें
कोटेशन आइकॉन
मैंने हाल ही में एचडीएफसी एर्गो के लिए क्लेम रजिस्टर किया. क्लेम सेटलमेंट का समय केवल 3-4 कार्य दिवस था. एचडीएफसी एर्गो द्वारा दी जाने वाली कीमतों और प्रीमियम की दरों से मैं खुश हूं. आपकी टीम का सपोर्ट और सहायता सराहनीय है.
कोटेशन आइकॉन
एचडीएफसी एर्गो अद्भुत ग्राहक सेवा प्रदान करता है, और आपके सभी एग्जीक्यूटिव बेहतरीन हैं. आपसे अनुरोध है कि एचडीएफसी एर्गो ऐसी ही उत्तम सेवाएं प्रदान करना जारी रखे और जैसे आप कई सालों से अपने ग्राहकों की शंकाओं का समाधान तुरंत करते आ रहे हैं, वैसे ही आगे भी करते रहें.
कोटेशन आइकॉन
एचडीएफसी एर्गो बेहतरीन सर्विसेज़ प्रदान करता है. मैं दूसरी इंश्योरेंस पॉलिसी भी इसी इंश्योरर से खरीदूंगा. अच्छी सर्विसेज़ के लिए, एचडीएफसी एर्गो टीम का धन्यवाद. मैं अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को, बाइक इंश्योरेंस और अन्य इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने के लिए एचडीएफसी एर्गो को चुनने का सुझाव देता हूं.
कोटेशन आइकॉन
आपकी कस्टमर केयर टीम की तेज़ और अच्छी सेवा मुझे बहुत पसंद आई. साथ ही आपके कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव बहुत प्रशिक्षित हैं और उन्होंने सेवा भाव के साथ मेरे सभी सवालों का जवाब दिया. वे कस्टमर की समस्या को ध्यान से सुनते हैं और उसका सही समाधान देते हैं.
कोटेशन आइकॉन
मैं अपनी पॉलिसी का विवरण सही करना चाहती थी और मुझे आश्चर्य हुआ कि एचडीएफसी एर्गो टीम की सर्विस अन्य इंश्योरर्स और एग्रीगेटर्स की तुलना में काफी तेज़ और सहायक था. मेरा विवरण उसी दिन सही किया गया और मैं कस्टमर केयर टीम को अपना धन्यवाद देना चाहती हूं. मैं हमेशा एचडीएफसी एर्गो के कस्टमर के रूप में बने रहने का वादा करती हूं.
testimonials right slider
testimonials left slider

लेटेस्ट थर्ड पार्टी टू व्हीलर इंश्योरेंस ब्लॉग पढ़ें

थर्ड पार्टी टू व्हीलर इंश्योरेंस

थर्ड-पार्टी बाइक इंश्योरेंस के बारे में पूरी जानकारी

पूरा आर्टिकल देखें
08 अगस्त, 2023 को प्रकाशित
अपने थर्ड पार्टी टू-व्हीलर को नए मालिक को कैसे ट्रांसफर करें?

थर्ड पार्टी टू व्हीलर इंश्योरेंस ट्रांसफर के बारे में सभी आवश्यक जानकारी

पूरा आर्टिकल देखें
अक्टूबर 17, 2022 को प्रकाशित
क्या थर्ड पार्टी क्लेम मेरी बाइक इंश्योरेंस को प्रभावित करेगा?

क्या थर्ड पार्टी क्लेम मेरी बाइक इंश्योरेंस को प्रभावित करेगा?

पूरा आर्टिकल देखें
अक्टूबर 03, 2022 को प्रकाशित
बाइक इंश्योरेंस कवर

बाइक इंश्योरेंस के तहत ओन डैमेज बनाम थर्ड पार्टी कवर

पूरा आर्टिकल देखें
29 सितंबर, 2022 को प्रकाशित
थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस रिन्यू करें

थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस रिन्यू कर रहे हैं?? नए IRDAI नियमों के बारे में जानें

पूरा आर्टिकल देखें
21 सितंबर, 2022 को प्रकाशित
Scroll Right
Scroll Left
और ब्लॉग देखें

थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस FAQ

नहीं, आपकी बाइक के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस काफी नहीं है क्योंकि यह सीमित कवरेज प्रदान करती है. मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के तहत थर्ड पार्टी इंश्योरेंस अनिवार्य है.
लेकिन, यह किसी भी दुर्घटना या प्राकृतिक आपदा के मामले में बाइक के मालिक को कवरेज प्रदान नहीं करता है. यह थर्ड पार्टी के नुकसान या मृत्यु या दुर्घटनाओं से संबंधित लागतों को कवर करता है.
थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस का प्रीमियम IRDAI के नियमों द्वारा निर्धारित किया जाता है. थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस के प्रीमियम की कीमत बाइक के CC पर निर्भर करती है. यह कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस की तुलना में बहुत सस्ता होता है. यहां थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस के लिए दरों की जानकारी दी गई है-

बाइक के इंजन की क्षमता प्रीमियम
75cc से कम₹482
75cc से अधिक लेकिन 150cc से कम ₹752
150cc से अधिक लेकिन 350cc से कम ₹1,193
350cc से अधिक ₹2,323
एचडीएफसी एर्गो का थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस, बाइक मालिकों को दुर्घटना में किसी थर्ड पार्टी के चोटिल हो जाने पर अचानक उत्पन्न होने वाले खर्चों से बचाता है. यह स्थायी विकलांगता और दुर्घटना में होने वाली मृत्यु के लिए भी कवरेज प्रदान करता है.
थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदने से आपको घर बैठे आसानी से इंश्योरेंस पॉलिसी प्राप्त करने की सुविधा मिलती है. इसके लिए न्यूनतम डॉक्यूमेंटेशन की आवश्यकता होती है. बस बाइक नंबर की उपलब्धता के साथ, एचडीएफसी एर्गो थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस के लिए पूछताछ करने पर विस्तृत कोटेशन प्रदान करता है.
नहीं, अगर आपके पास एक्सक्लूसिव थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस है, तो NCB यहां लागू नहीं होता है.
अगर आपके पास कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस है जिसमें थर्ड पार्टी कवर शामिल है, तो, प्रत्येक क्लेम-मुक्त वर्ष के लिए आपको प्रीमियम पर छूट मिलती है. इसे नो क्लेम बोनस कहा जाता है. यह आंकड़ा आपकी प्रीमियम राशि का 20 से 50 प्रतिशत तक हो सकता है.
बाइक के थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस और कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस के बीच मुख्य अंतर कवरेज की सीमा है. थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस, थर्ड-पार्टी से जुड़ी सभी लायबिलिटी को कवर करता है, जिसमें दुर्घटना से लेकर मृत्यु और थर्ड पार्टी वाहन को होने वाला नुकसान तक शामिल है. दूसरी ओर, कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस बाइक मालिक को चोरी, आपदा या दुर्घटना के कारण बाइक को होने वाले नुकसान या क्षति के लिए कवरेज प्रदान करता है. यह समय के साथ बाइक में होने वाली प्राकृतिक टूट-फूट को कवर नहीं करता है. हमारे पास ऐड-ऑन की एक रेंज उपलब्ध है, जो कवरेज को और बेहतर बना सकती है.
थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस, मालिक को बाइक की चोरी या नुकसान के लिए कोई कवरेज प्रदान नहीं करता है. अगर मालिक शराब के नशे में बाइक चला रहा है, तो कोई थर्ड पार्टी क्लेम स्वीकार नहीं किया जाएगा. यह तब भी मान्य नहीं होगा, अगर आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस के बाइक चलाएंगे.
आपको अपनी बाइक के थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के तहत NCB का लाभ नहीं मिलता है. यह केवल कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए लागू होता है.
भारत में थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस के बिना ड्राइविंग करना गैर-कानूनी है और मालिक पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है. मृत्यु या दुर्घटना के मामले में, आपको घायल या पीड़ित परिवार के नुकसान की भरपाई अपने पर्सनल अकाउंट से करनी होगी. मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार, अगर आप बिना इंश्योरेंस के पकड़े जाते हैं, तो आपको तीन महीने तक की जेल और/या ₹2000 जुर्माना या दोनों का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा, आपको नई पॉलिसी खरीदते समय बोनस ट्रांसफर का लाभ भी नहीं मिलता है.

अवॉर्ड और सम्मान

Slider Right
Slider Left
सभी अवॉर्ड देखें