कैटल इंश्योरेंस पॉलिसीकैटल इंश्योरेंस पॉलिसी

कैटल इंश्योरेंस पॉलिसी

  • विशेषताएं
  • प्रीमियम
  • क्या शामिल नहीं है?
  • आवश्यक डॉक्यूमेंट
  • क्लेम प्रोसेस
  • एचडीएफसी एर्गो ही क्यों चुनें?

कैटल इंश्योरेंस पॉलिसी

 

भारतीय कृषी उद्योग एक और हरित क्रांति की कगार पर है, जो इसे और अधिक आकर्षक और लाभदायक बनाता है, क्योंकि अगले दस सालों में भारत का कुल कृषि उत्पादन दोगुना होने की संभावना है, और वह भी ऑर्गेनिक (जैविक) तरीके से. एचडीएफसी एर्गो ग्रामीण लोगों को उनके पशुओं की, जो कि ग्रामीण समाज की महत्त्वपूर्ण संपत्तियों में से एक है, होने वाली मृत्यु से होने वाले फाइनेंशियल नुकसान से सुरक्षा प्रदान करने के लिए कैटल इंश्योरेंस पॉलिसी ऑफर करता है.

इस पॉलिसी के तहत उन व्यक्तियों को कवर किया जाता है जिनके पास किसी भी लिंग की गाय, बैल या भैंसे हों, जो कि वेटनरी डॉक्टर / सर्जन द्वारा जारी किए प्रमाण पत्र के आधार पर पूरी तरह से सेहतमंद हों और किसी भी प्रकार की चोट या बीमारी से ग्रस्त न हों, साथ ही संबंधित व्यक्ति (सामूहिक रूप से) ग्रामीण और सामाजिक सैक्टर के माइक्रो फाइनेंस संस्थानों, गैर सरकारी आर्गेनाइजेशन, सरकार द्वारा प्रायोजित आर्गेनाइजेशन और इसी तरह के अफिनिटी ग्रुप्स का सदस्य हो.

विशेषताएं
  • पशुओं की मृत्यु (डेथ ऑफ़ कैटल) इस के तहत इंश्योर्ड पशुओं को ऐसी दुर्घटना या बीमारी या सर्जिकल ऑपरेशन के मामले में कवर किया जाता है जिनमें उनकी जान चली जाए, जब तक कि वे पॉलिसी शिड्यूल में बताए गए भौगोलिक क्षेत्र के अंदर हों. इस पॉलिसी के तहत पशुओं की निर्दिष्ट भौगोलिक क्षेत्र से बाहर होने वाली उस मृत्यु को भी कवर किया जाता जो इंश्योरेंस के अंतर्गत आती, जिसका कारण सूखा पड़ना, महामारी और अन्य प्राकृतिक आपदाएं हों.

वैकल्पिक लाभ

  • स्थायी विकलांगता इसके तहत पशुओं की स्थायी और पूर्ण विकलांगता के जोखिम को कवर किया जाता है.

कृपया ध्यान दें कि सभी लाभ पॉलिसी में दी गई अधिकतम राशि के अधीन हैं. रिलीज़ की गई किसी भी कोटेशन या जारी की गई किसी भी पॉलिसी में यह यह स्पष्ट रूप से दिए गए होंगे.

पॉलिसी, समूह के नाम पर जारी की जाएगी जिसमें सदस्यों / क्लाइंट्स के नाम होंगें, साथ ही उनके पशुओं का विवरण होगा जिन्हें "इंश्योर्ड कैटल" कहा जाता है. बछड़े (गाय / भैंस के) की उम्र 90 दिनों से अधिक होनी चाहिए और दूध देने वाले पशुओं (गाय / भैंस) की 4 दुग्ध स्रवण अवधि तक.

प्रीमियम
  • पॉलिसी का देय प्रीमियम खरीदे गए लाभों पर निर्भर होगा.

क्या शामिल नहीं है?

पॉलिसी निम्नलिखित कारकों को कवर नहीं करती है:

  • बुरा या जान-बूझकर किया गया दुर्व्यवहार या लापरवाही, अधिक भार लादना, अकुशल व्यक्ति द्वारा किया गया उपचार.

  • कंपनी की लिखित सहमति के बिना प्रपोजल फॉर्म में बताए गए उद्देश्य के अलावा किसी और उद्देश्य के लिए पशु का उपयोग.

  • जान-बूझकर किए गए कार्य या पूर्ण लापरवाही

  • पशुओं को मृत्यु से बचाने में विफलता

  • जोखिम शुरू करने से पहले होने वाली दुर्घटनाएं या रोग. पॉलिसी की अवधि शुरू होने से 15 दिनों के भीतर होने वाली बीमारी.

  • हवा या समुद्र द्वारा यातायात.

  • जान-बूझकर किया कत्ल. जब तक तक कि कत्ल करने के लिए वेटरनेरी डॉक्टर या उपयुक्त सरकारी प्राधिकरण द्वारा निर्देशित न किया गया हो.

  • चोरी या अवैध विक्री.

  • इंश्योर्ड पशु का गुम हो जाना

  • आतंकवाद, युद्ध, रेडियो एक्टिविटी और परमाणु संबंधी जोखिम

  • परिणामी नुकसान

यह बाहर रखी गयी चीज़ों की एक व्याख्यात्मक लिस्ट है. विस्तृत लिस्ट के लिए कृपया पॉलिसी पढ़ें.

आवश्यक डॉक्यूमेंट

इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट:

  • पूरी तरह से भरा हुआ और हस्ताक्षरित प्रपोजल फॉर्म

  • पशु की स्वास्थ्य स्थिति और मार्किट मूल्य की पुष्टि करता, वेटरनेरी डॉक्टर द्वारा निर्धारित रूप में जारी किया सर्टिफिकेट

  • पशु खरीदते समय किए गए भुगतान की रसीद

  • पशु का फोटो

क्लेम प्रोसेस

हर क्लेम का मूल्यांकन और भुगतान कंपनी के पास जमा करवाए गए संबंधित डॉक्यूमेंट्स के आधार पर किया जाएगा. निम्नलिखित डॉक्यूमेंट दिखाने पर ही पॉलिसी के तहत भुगतान पर विचार किया जाएगा.

  • सही से भरा हुआ क्लेम फॉर्म.

  • किसी योग्य वेटरनेरी सर्जन द्वारा जारी किया गया मृत्यु का प्रमाणपत्र.

  • पॉलिसी / सर्टिफिकेट.

  • ईयर टैग.

पूरी तरह से ऑनलाइन कैटल टैगिंग, और क्लेम मोड्यूल. इंटीग्रेटेड मोबाइल ऐप के माध्यम से, पॉलिसी लेने से लेकर क्लेम्स तक, पूरी तरह से कागज़ रहित प्रोसेस, जो कि पशुधन संबंधी इंश्योरेंस मार्किट में अपनी तरह का पहला प्रोसेस है.

यह कंटेंट केवल वर्णनात्मक है. वास्तविक कवरेज जारी की गई पॉलिसी में दिए गए नियम व शर्तों के अधीन है.

एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

1 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स!

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय सहायता की ज़रूरत तुरंत होती है. हमारी इन-हाउस क्लेम टीम आसान क्लेम प्रोसेस के लिए चौबीसों घंटें सहायता प्रदान करती है. हम आपकी ज़रूरत के समय में आपको सहायता देने के लिए तत्पर रहते हैं.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

कस्टमर की ज़रूरतों के साथी

पिछले 16 वर्षों से, हम कस्टमर्स की अनंत आवश्यकताओं को बिना थके पूरा करते आ रहे हैं. हर पोर्टफोलियो के लिए विस्तृत प्लान प्रदान करके.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

पूरी तरह से पारदर्शी

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस क्लेम को बेहद पारदर्शी और आसानी तरीके से सेटल करता है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

अवॉर्ड

हमें FY वर्ष 18-19 का ICAI अवॉर्ड और फाइनेंशियल रिपोर्टिंग के लिए उत्कृष्टता अवॉर्ड प्राप्त हुआ है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

1 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय सहायता की ज़रूरत तुरंत होती है. हमारी इन-हाउस क्लेम टीम आसान क्लेम प्रोसेस के लिए चौबीसों घंटें सहायता प्रदान करती है. हम आपकी ज़रूरत के समय में आपको सहायता देने के लिए तत्पर रहते हैं.

कस्टमर की ज़रूरतों के साथी

पिछले 16 वर्षों से, हम कस्टमर्स की अनंत आवश्यकताओं को बिना थके पूरा करते आ रहे हैं. हर पोर्टफोलियो के लिए विस्तृत प्लान प्रदान करके.

पूरी तरह से पारदर्शी

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस क्लेम को बेहद पारदर्शी और आसानी तरीके से सेटल करता है.

अवॉर्ड

हमें FY वर्ष 18-19 का ICAI अवॉर्ड और फाइनेंशियल रिपोर्टिंग में उत्कृष्टता अवॉर्ड प्राप्त हुआ है.
अवॉर्ड और सम्मान
x