Rainfall Index InsuranceRainfall Index Insurance

रेनफॉल इंडेक्स इंश्योरेंस

  • विशेषताएं
  • प्रीमियम
  • क्या शामिल नहीं है?
  • क्लेम प्रोसेस
  • एचडीएफसी एर्गो ही क्यों चुनें?

रेनफॉल इंडेक्स इंश्योरेंस

 

भारत में, किसान समुदाय को हर साल मौसम में आने वाले उतार-चढ़ाव के कारण बहुत अधिक नुकसान उठाना पड़ता है. सिंचाई की सुविधाओं में कमी और आधुनिक कृषि तकनीकों की उपलब्धता के अभाव के कारण यह समस्या और गंभीर हो जाती है. इससे ग्रामीण स्तर पर क्रेडिट पर भी बुरा असर पड़ता है. जब सूखा पड़ता है, तो उस वर्ष किसानों को लगता है कि वे क्रॉप लोन पर देय ब्याज नहीं दे पाएंगे, और ऐसी स्थिती में वे मूल राशि की रीपेमेंट को पुनर्योजित करना चाहते हैं. मौसम से संबंधित जोखिम भी अपने बिज़नेस में अस्थिरता बढ़ाकर प्रदाताओं को प्रभावित करता है और इसके परिणामस्वरूप बिज़नेस से होने वाला लाभ प्रभावित होता है.

एचडीएफसी एर्गो कॉम्प्रिहेंसिव रेनफॉल इंडेक्स इंश्योरेंस पॉलिसी प्रदान करता है, जो उन लोगों और संस्थानों को किफायती लागत पर प्रभावी जोखिम प्रबंधन से संबंधित सहायता प्रदान करने का एक साधन है, जिन्हें बहुत अधिक बारिश के कारण प्रभावित होने का जोखिम होता है.

यह पॉलिसी उन किसान समुदायों के लिए उपलब्ध है, जिनकी आय खेती के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रफल पर आधारित है और जिन पर बारिश की कमी का बहुत बुरा प्रभाव पड़ सकता है. वे माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूशन, नॉन-गवर्नमेंट आर्गेनाइजेशन्स, सरकार द्वारा प्रायोजित आर्गेनाइजेशन्स और ग्रामीण और सामाजिक क्षेत्र में ऐसे संबद्ध समूहों/संस्थाओं के सदस्य होने चाहिए.

विशेषताएं
  • खेती की कम आउटपुट/उपज: किसी विशिष्ट भौगोलिक स्थान पर निर्दिष्ट समय अवधि के भीतर, सामान्य अनुमान से कम बारिश होने की के कारण होने वाली खेती की उपज में कमी को करवर करती है.

रेनफॉल इंडेक्स इंश्योरेंस के सबसे महत्वपूर्ण लाभ इस प्रकार हैं:

  • रेनफॉल इंश्योरेंस भारतीय कृषि समुदाय द्वारा भोजन, अनाज और रोपण फसलों के लिए बरसात से संबंधित जोखिम को प्रतिस्पर्धी शर्तों पर वैश्विक मौसम बाज़ारों में ट्रांसफर कर सकता है. यह नोट किया जाना चाहिए कि भौगोलिक रूप से विविधतापूर्ण पोर्टफोलियो वाले अंतर्राष्ट्रीय वैदर री-इंश्योरर्स तक की पहुंच, लागत कम करने की सुविधा प्रदान करती है

  • रेनफॉल इंश्योरेंस इंश्योर्ड किसानी समुदायों को तुरंत और पारदर्शी क्लेम सेटलमेंट प्रदान कर सकता है.

  • इसकी कम प्रशासनिक लागतों के कारण, रेनफॉल इंश्योरेंस इंश्योरर के लिए किफायती भी है, जिस से इंश्योरर को परंपरागत क्रॉप इंश्योरेंस की तुलना में कम प्रीमियम देना पड़ता है

कृपया ध्यान दें कि सभी लाभ पॉलिसी में दी गई अधिकतम राशि के अधीन हैं. रिलीज़ की गई किसी भी कोटेशन या जारी की गई किसी भी पॉलिसी में यह यह स्पष्ट रूप से दिए गए होंगे.

प्रीमियम
  • प्रीमियम शुल्क विभिन्न कारकों पर निर्भर करता है जैसे कि फसल का प्रकार, स्थान, बारिश से संबंधित ऐतिहासिक डेटा, निर्दिष्ट क्षेत्र में खेती की लागत और खेती के अधीन आने वाला क्षेत्रफल.

क्या शामिल नहीं है?

एचडीएफसी एर्गो पॉलिसी के तहत किसी भी भुगतान का ज़िम्मेदार नहीं होगा:

  • किसी भी खर्च के रीइम्बर्समेंट या नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए, चाहे उसका कारण कोई भी हो, पर इसमें बारिश की कमी से होने वाला नुकसान शामिल नहीं होगा चाहे उसकी वजह से निर्दिष्ट क्षेत्र में बोई गई निर्दिष्ट फसल की उपज कम ही क्यों न हुई हो.

  • जिस मामले में ऐक्चुअल टोटल रेनफॉल इंडेक्स सामान्य रेनफॉल इंडेक्स से अधिक हो.

  • किसी किसान के संबंध में, बारिश कम होने के मामले में, अगर उस किसान से संबंधित निर्दिष्ट क्षेत्र सिंचित हो या उस में किसी प्राकृतिक या मानव निर्मित स्रोत जैसे नदी, तालाब, कुएं, पानी के नाले, झील, टैंक, कैनाल आदि से सिंचाई का प्रबंध हो.

यह शामिल ना की गई चीज़ों की एक विस्तृत लिस्ट है. विस्तृत लिस्ट के लिए कृपया पॉलिसी पढ़ें.

क्लेम प्रोसेस
  • क्लेम का मूल्यांकन और भुगतान कंपनी के पास जमा किए गए डॉक्यूमेंट के आधार पर किया जाएगा. यह किसी विशिष्ट भौगोलिक स्थान पर और इस पॉलिसी के शिड्यूल में दी गई समय अवधि के दौरान होगा. अगर वास्तविक रेनफॉल इंडेक्स, सामान्य रेनफॉल इंडेक्स से कम हो, तो इंश्योर्ड व्यक्ति को देय लाभ होगा: स्टैण्डर्ड लॉस रेट को सामान्य रेनफॉल इंडेक्स और वास्तविक रेनफॉल इंडेक्स के बीच के अंतर से गुणा किया जाएगा, जो कुल इंश्योर्ड राशि (अधिकतम) के अधीन होगी.

यह कंटेंट केवल वर्णनात्मक है. वास्तविक कवरेज जारी की गई पॉलिसी में दिए गए नियम व शर्तों के अधीन है.

एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

1 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स!

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय सहायता की ज़रूरत तुरंत होती है. हमारी इन-हाउस क्लेम टीम आसान क्लेम प्रोसेस के लिए चौबीसों घंटें सहायता प्रदान करती है. हम आपकी ज़रूरत के समय में आपको सहायता देने के लिए तत्पर रहते हैं.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

कस्टमर की ज़रूरतों के साथी

पिछले 16 वर्षों से, हम कस्टमर्स की अनंत आवश्यकताओं को बिना थके पूरा करते आ रहे हैं. हर पोर्टफोलियो के लिए विस्तृत प्लान प्रदान करके.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

पूरी तरह से पारदर्शी

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस क्लेम को बेहद पारदर्शी और आसानी तरीके से सेटल करता है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

awards

हमें FY वर्ष 18-19 का ICAI अवॉर्ड और फाइनेंशियल रिपोर्टिंग के लिए उत्कृष्टता अवॉर्ड प्राप्त हुआ है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

1 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय सहायता की ज़रूरत तुरंत होती है. हमारी इन-हाउस क्लेम टीम आसान क्लेम प्रोसेस के लिए चौबीसों घंटें सहायता प्रदान करती है. हम आपकी ज़रूरत के समय में आपको सहायता देने के लिए तत्पर रहते हैं.

कस्टमर की ज़रूरतों के साथी

पिछले 16 वर्षों से, हम कस्टमर्स की अनंत आवश्यकताओं को बिना थके पूरा करते आ रहे हैं. हर पोर्टफोलियो के लिए विस्तृत प्लान प्रदान करके.

पूरी तरह से पारदर्शी

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस क्लेम को बेहद पारदर्शी और आसानी तरीके से सेटल करता है.

awards

हमें FY वर्ष 18-19 का ICAI अवॉर्ड और फाइनेंशियल रिपोर्टिंग में उत्कृष्टता अवॉर्ड प्राप्त हुआ है.
अवॉर्ड और सम्मान
x