होम / हेल्थ इंश्योरेंस / एनर्जी हेल्थ इंश्योरेंस
Call Icon
सहायता चाहिए? हमारे एक्सपर्ट से 022-62426242 पर बात करें
  • परिचय
  • इसमें क्या शामिल है?
  • इसमें क्या शामिल नहीं है?
  • FAQ

एनर्जी- आपकी डायबिटीज के लिए बना एक खास प्लान

 

सब कुछ शुगर-फ़्री, पार्टियां में न जाना, चाय कम करना, ऑर्थोपेडिक शूज़ पहनना, इंसुलिन बैग का उपयोग करना, करेले का रस (करेला) पीना और पता नहीं क्या-क्या करना पड़ता है. हम समझते हैं कि डायबिटीज के साथ रहना कभी-कभी आपके अकेलेपन और दुख की वजह बन सकता है. लेकिन अब ऐसा करने की कोई ज़रूरत नहीं है. एचडीएफसी एर्गो का एनर्जी हेल्थ प्लान खास तौर पर डायबिटीज और हाइपरटेंशन वाले लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है. एनर्जी प्लान आपकी डायबिटीज और इससे होने वाली परेशानियों को कवर करता है; यह डायबिटीज के साथ खुश रहने में भी आपका साथ देता है. यह एक ऐसा हेल्थ इंश्योरेंस प्लान है, जो डायबिटीज के बारे में अच्छे से समझता है. क्या यह अच्छा नहीं है?

अपने डायबिटीज के लिए एनर्जी हेल्थ इंश्योरेंस चुनने के कारण

Active Wellness Program
ऐक्टिव वेलनेस प्रोग्राम
वेलनेस प्रोग्राम और पर्सनलाइज़्ड हेल्थ कोच आपकी हेल्थ पर नज़र रखने और देख-रेख करने में आपकी मदद के लिए मौजूद है. यह प्लान रिवॉर्ड पॉइंट भी प्रदान करता है जो आपको स्वस्थ रहने पर रिन्यूअल प्रीमियम 25% का डिस्काउंट प्रदान कर सकता है.
No Waiting Periods
इसमें कोई प्रतीक्षा अवधि नहीं है
एनर्जी हेल्थ प्लान आपको डायबिटीज और हाइपरटेंशन से होने वाले सभी हॉस्पिटलाइज़ेशन के लिए 1 दिन से ही कवरेज प्रदान करता है.
Reward Bucket
रिवॉर्ड बकेट
आपके मेडिकल टेस्ट और क्रिटिकल हेल्थ पैरामीटर जैसे BMI, BP, HbA1c, और कोलेस्ट्रॉल के परिणामों के आधार पर, हम आपको स्वस्थ रहने के लिए इंसेंटिव प्रदान करते हैं.
Sum Insured Restore
सम इंश्योर्ड रीस्टोर
बीमारियों के इलाज के समय सम इंश्योर्ड कम पड़ जाने को लेकर चिंतित हैं? सम इंश्योर्ड रीबाउंड के साथ, आप अपने पहले क्लेम पर अपने कवर में तुरंत 100% सम इंश्योर्ड जोड़ सकते हैं.

डायबिटीज हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में क्या कवर किया जाता है?

Hospitalization expenses

हॉस्पिटलाइज़ेशन के खर्चे

अन्य सभी हेल्थ इंश्योरेंस प्लान की तरह, हम बीमारियों और चोटों के कारण होने वाले हॉस्पिटलाइज़ेशन के खर्चों को कवर करते हैं.

Pre and post-hospitalisation

हॉस्पिटलाइज़ेशन से पहले और बाद में

डायग्नोसिस, जांच में होने वाले खर्चों को भी कवर किया जाता है. इसमें हॉस्पिटल में भर्ती होने से 30 दिन पहले तक के आपके सभी खर्च और डिस्चार्ज के बाद के 60 दिनों तक के खर्चे शामिल हैं.

Day-care procedures

डे-केयर प्रोसीज़र

टेक्नोलॉजिकल एडवांसमेंट के कारण 24 घंटे से कम समय वाले हॉस्पिटल/डे केयर सेंटर में लिए गए डे केयर ट्रीटमेंट को कवर करता है.

Emergency Road Ambulance

इमरजेंसी रोड एम्बुलेंस

अगर आपको किसी एमरज़ेंसी के कारण हॉस्पिटल में भर्ती होना है, तो आपके एंबुलेंस का खर्च प्रति हॉस्पिटलाइज़ेशन ₹ 2000 तक कवर किया जाता है.

Organ Donor Expenses

ऑर्गन डोनर के खर्च

अंग दान एक महान कार्य है. किसी प्रमुख ऑर्गन ट्रांसप्लांट के लिए, हम हार्वेस्टिंग में होने वाले मेडिकल और सर्जिकल खर्चों को कवर करते हैं.

Lifelong renewability

लाइफटाइम रिन्यूअबिलिटी

एक बार जब आप हमारे हेल्थ इंश्योरेंस प्लान से सुरक्षित हो जाते हैं, तो आपको पीछे मुड़कर देखने की ज़रूरत नहीं पड़ती. यह हेल्थ इंश्योरेंस प्लान ब्रेक फ्री रिन्यूअल सुविधा के साथ जीवन भर आपके लिए जारी रहता है.

Save Tax

टैक्स बचाएं

क्या आप जानते हैं कि हेल्थ इंश्योरेंस प्लान केवल आपकी सेविंग को सुरक्षित नहीं रखता है, बल्कि टैक्स बचाने में भी आपकी मदद करता है? हां, आप एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस प्लान की मदद से ₹ 75,000 तक टैक्स सेविंग कर सकते हैं.

HbA1C Benefit

HbA1C के लाभ

आपके HbA1C टेस्ट में होने वाले खर्चों को हर पॉलिसी वर्ष में ₹ 750 तक कवर किया जाता है. गोल्ड प्लान के तहत, वेलनेस टेस्ट के रूप में दो कम्प्लीट मेडिकल चेक-अप के लिए भी कैशलेस आधार पर ₹2000 तक भुगतान किया जाएगा.

Personalized wellness portal

पर्सनलाइज़्ड वेलनेस पोर्टल

पर्सनल वेलनेस वेब पोर्टल का एक्सेस प्राप्त करें, जो आपके सभी मेडिकल रिकॉर्ड को ट्रैक करता है और स्टोर करता है. यह आपकी सेहत पर नज़र रखने में मदद करता है और आपकी ज़रूरत के अनुसार, आपको खास हेल्थ प्रॉडक्ट खरीदने के लिए विशेष ऑफर प्रदान करता है.

Health Coach

हेल्थ कोच

अपने न्यूट्रिशन और फिटनेस प्लान पर गाइड करने, याद दिलाने और प्लान बनाने के लिए पर्सनलाइज़्ड ट्रेंड हेल्थ कोच की सुविधा प्राप्त करें.

Wellness Support

वेलनेस सपोर्ट

किसी भी प्रश्न के उत्तर प्राप्त करने के लिए उपलब्ध सेंट्रलाइज्ड हेल्पलाइन को एक्सेस करें. आपको हेल्थकेयर और मैनेजमेंट के बारे में ज़रूरी जानकारी प्रदान करने के लिए मासिक न्यूज़लेटर भेजा जाएगा

Reward points

रिवॉर्ड प्वाइंट

आपके मेडिकल टेस्ट और क्रिटिकल हेल्थ पैरामीटर जैसे BMI, BP, HbA1c और कोलेस्ट्रॉल के परिणामों के आधार पर, हम आपको रिन्यूअल प्रीमियम पर 25% तक डिस्काउंट प्रदान करते हैं.

डायबिटीज हेल्थ इंश्योरेंस प्लान में क्या शामिल नहीं है?

Other Pre-existing diseases
पहले से मौजूद अन्य बीमारियां

पहले से मौजूद कोई भी बीमारी (डायबिटीज या हाइपरटेंशन के अलावा) को 2 वर्षों की प्रतीक्षा अवधि के बाद कवर किया जाएगा.

Self-inflicted injuries
स्वयं द्वारा लगाई गई चोटें

नशीले पदार्थों या मादक पदार्थों, जैसे नशीली दवाओं और अल्कोहल के उपयोग और दुरुपयोग के कारण खुद को चोट पहुंचाने की घटना घट सकती है. हमारी पॉलिसी खुद को पहुंचाई गई चोटों को कवर नहीं करती है.

War
युद्ध

युद्ध की स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण और विनाशक हो सकती है. लेकिन, हमारी पॉलिसी युद्ध के कारण होने वाले किसी भी क्लेम को कवर नहीं करती.

Treatment of obesity or cosmetic surgery
मोटापे का उपचार या कॉस्मेटिक सर्जरी

इस इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत मोटापे या कॉस्मेटिक सर्जरी के लिए उपचार शामिल नहीं है.

Venereal or Sexually transmitted diseases
यौन रोग या यौन संचारित रोग

हम आपकी बीमारी की गंभीरता को समझते हैं, लेकिन हमारी पॉलिसी यौन रोगों या यौन संबंधों से संचारित होने वाले रोगों को कवर नहीं करती.

इन्क्लूज़न और एक्सक्लूज़न की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया सेल्स ब्रोशर/पॉलिसी शब्दावली देखें

प्रतीक्षा अवधि

First 24 Months From Policy Inception
पॉलिसी शुरू होने के बाद पहले 24 महीने

डायबिटीज और हाइपरटेंशन के अलावा पहले से मौजूद बीमारियों को पॉलिसी जारी करने के दो वर्ष बाद कवर किया जाता है.

हमारा कैशलेस
हॉस्पिटल नेटवर्क

15000+

हॉस्पिटल खोजें
या
अपने नज़दीक के हॉस्पिटल्स खोजें

आश्वासन, सहज और आसान क्लेम का!


हमारी वेबसाइट के माध्यम से क्लेम रजिस्टर करें और ट्रैक करें

आपके नज़दीक के नेटवर्क हॉस्पिटल्स खोजें

अपने मोबाइल पर नियमित रूप से क्लेम अपडेट पाएं

अपने पसंदीदा माध्यम द्वारा क्लेम का सेटलमेंट पाएं

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

एचडीएफसी एर्गो का एनर्जी प्लान एक कॉम्प्रिहेंसिव हेल्थ इंश्योरेंस प्लान है जिसे डायबिटीज या हाइपरटेंशन से पीड़ित व्यक्तियों के लिए बनाया गया है.
एनर्जी प्लान के लाभ को दो कैटेगरी के तहत किया जा सकता है:
डायबिटीज/हाइपरटेंशन के विशेष लाभ- डायबिटीज या हाइपरटेंशन, पर्सनलाइज़्ड वेलनेस प्रोग्राम, वेलनेस इंसेंटिव, पर्सनल हेल्थ कोच, इंटीग्रेटेड वेब पोर्टल आदि से होने वाले इन-पेशेंट खर्चों के लिए कवरेज.
स्टैंडर्ड हेल्थ इंश्योरेंस के लाभ- एक्सीडेंटल चोटों, गंभीर बीमारियों, रीस्टोर बेनिफिट, नो क्लेम बोनस, टैक्स लाभ, अंग दाता के खर्च, को-पेमेंट (वैकल्पिक) और अन्य के लिए कवरेज.
एचडीएफसी एर्गो का एनर्जी प्लान 18-65 वर्ष की आयु के बीच वाले हर व्यक्ति के लिए बना है. यह डायबिटीज टाइप 1, डायबिटीज टाइप 2, मेलिटस, इम्पेयर्ड फास्टिंग ग्लूकोज (IFG), इम्पेयर्ड ग्लूकोज टॉलरेंस (IGT), प्री-डायबिटीज (IFG, IGT) या हाइपरटेंशन से पीड़ित लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है.
नहीं, टाइप 1 डायबिटीज, टाइप 2 डायबिटीज या हाइपरटेंशन से संबंधित किसी भी बीमारी, दिक्कतों या पीड़ा के लिए कोई प्रतीक्षा अवधि नहीं रखी गई है और इसे 1st दिन से कवर किया जाता है. इसके अलावा, इसमें:
  • निर्दिष्ट बीमारियों/सर्जरी के लिए 2 वर्षों की प्रतीक्षा अवधि
  • PEDs पर 2 वर्ष की प्रतीक्षा अवधि
हां, आपका एनर्जी प्लान अचानक लगी चोटों और अन्य गंभीर बीमारियों आदि की वजह से होने वाले आपके इन-पेशेंट हॉस्पिटलाइज़ेशन खर्चों को कवर करता है.
एनर्जी डायबिटीज या हाइपरटेंशन से पीड़ित व्यक्तियों के लिए एक कॉम्प्रिहेंसिव हेल्थ इंश्योरेंस प्लान है. इसके पास रेगुलर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के सभी लाभ हैं और डायबिटीज के लिए अतिरिक्त लाभ भी प्रदान करते हैं.
एनर्जी हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के दो वेरिएंट उपलब्ध हैं:
1. सिल्वर (वेलनेस टेस्ट की लागत को छोड़कर)
2. गोल्ड (वेलनेस टेस्ट की लागत शामिल है)
ऐक्टिव वेलनेस प्रोग्राम एनर्जी प्लान का ज़रूरी हिस्सा है. इसकी मदद से आप अपनी हेल्थ पर नज़र रख सकेंगे, अपने फिटनेस लक्ष्यों (डाइट और एक्सरसाइज़) को ट्रैक कर सकेंगे और पूरा कर सकेंगे, और साथ ही यह आपको स्वस्थ रहने के लिए रिवॉर्ड भी देता है. इसमें शामिल हैं:
वेलनेस टेस्ट
पॉलिसी वर्ष के दौरान दो कम्प्लीट मेडिकल चेकअप के साथ शुरू करें.
  • वेलनेस टेस्ट 1: HbA1c, ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग, BMI
  • वेलनेस टेस्ट 2: HbA1c, FBS, टोटल कोलेस्ट्रॉल, क्रिएटिनिन, हाई-डेंसिटी लाइपोप्रोटीन (HDL), लो-डेंसिटी लाइपोप्रोटीन (LDL), ट्राइग्लिसराइड्स (TG), टोटल प्रोटीन, सीरम एल्ब्यूमिन, गामा-ग्लूटामिल ट्रांसफरेज़ (GGT), सीरम ग्लूटामिक ऑक्सालोएसेटिक ट्रांसमिनेज (SGOT), सीरम ग्लूटामिक पायरुविक ट्रांसमिनेज (SGPT), बिलीरुबिन, टोटल कोलेस्ट्रॉल: HDL कोलेस्ट्रॉल, ECG, ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग, BMI, डॉक्टर कंसल्टेशन.
वेलनेस सपोर्ट
  • अपने हेल्थ रिकॉर्ड देखने के लिए वेब पोर्टल का एक्सेस
  • आपकी डाइट और फिटनेस लक्ष्यों को प्लान करने और पूरा करने के लिए पर्सनलाइज़्ड हेल्थ कोच प्राप्त करें
  • आपके सभी प्रश्नों के लिए सेंट्रलाइज़्ड हेल्पलाइन
वेलनेस रिवॉर्ड्स
  • हेल्थ कंडीशन के मैनेजमेंट के लिए रिन्यूअल प्रीमियम पर 25% तक का डिस्काउंट
  • आपके मेडिकल खर्चों (जैसे कि कंसल्टेशन शुल्क, दवाएं और ड्रग्स, डायग्नोसिस शुल्क, डेंटल खर्च और ऐसे खर्च, जिसे किसी भी मेडिकल इंश्योरेंस के तहत कवर नहीं किया जाता है) के लिए रिन्यूअल प्रीमियम का 25% तक रीइम्बर्समेंट
वेलनेस प्रोग्राम के हर फीचर का उद्देश्य आपके जीवन को बेहतर और स्वस्थ बनाना है.
  • वेलनेस टेस्ट के साथ अपने स्वास्थ्य को समझें और इस पर नज़र रखें
  • वेलनेस सपोर्ट के साथ स्वस्थ रहें
  • वेलनेस रिवॉर्ड के साथ अधिक बचत करें
हां, इस प्लान को खरीदने के लिए प्री-हेल्थ चेक-अप करवाना अनिवार्य है. एनर्जी प्लान डायबिटीज वाले लोगों के लिए बनाया गया है. यह उनकी हेल्थकेयर से संबंधित खास ज़रूरतों का ध्यान रखता है.
प्री-हेल्थ चेक-अप टेस्ट आपकी वर्तमान सेहत और बीमारियों की जानकारी देता है, जिससे हम आपको सबसे उपयुक्त कवर प्रदान कर सकेंगे.
नहीं, यह प्लान केवल उन लोगों के लिए उपलब्ध है जो डायबिटीज और हाइपरटेंशन से पीड़ित हैं.
हां, आप पूरे भारत में हमारे 16000+ कैशलेस नेटवर्क हॉस्पिटल्स में कैशलेस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
पॉलिसी के तहत, अपवाद जोखिमों के आधार पर कई उद्देश्य के लिए हैं. इस प्लान के लिए सामान्य अपवाद की लिस्ट इस प्रकार है:
  • पहले से मौजूद किसी भी बीमारी (डायबिटीज या हाइपरटेंशन के अलावा) के लिए 2 वर्षों की प्रतीक्षा अवधि
  • मोतियाबिंद, हर्निया, जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी, हाइड्रोसेल की सर्जरी आदि जैसी विशिष्ट बीमारियों में 2 वर्ष की प्रतीक्षा अवधि होती है.
  • HIV या AIDS और संबंधित बीमारियों पर आने वाले खर्च
  • बाहरी जन्मजात बीमारियां, मानसिक विकार या पागलपन, कॉस्मेटिक सर्जरी और वेट कंट्रोल ट्रीटमेंट
  • नशीली दवाओं और अल्कोहल जैसे नशीले पदार्थों या मादक पदार्थों का दुरुपयोग
  • युद्ध या युद्ध के कारण हॉस्पिटलाइजेशन. या किसी परमाणु, रासायनिक या जैविक हथियार और किसी रेडिएशन की वजह से
  • गर्भावस्था, डेंटल ट्रीटमेंट, बाहरी सहायता और उपकरण
  • पर्सनल कम्फर्ट और सुविधाओं के आइटम
  • प्रयोगात्मक, अनुसंधान और अप्रमाणित उपचार उपकरण और औषधीय उपचार
नहीं, इस प्लान में कोई सब-लिमिट नहीं है.
नहीं, अगर आप इसे अलग से नहीं चुनते हैं, तो इसमें कोई को-पेमेंट क्लॉज़ मौजूद नहीं होगा.
आप अपने प्रीमियम को कम करने के लिए अपनी पॉलिसी खरीदते समय 20% का को-पेमेंट विकल्प चुन सकते हैं.
हां, आप फ्रीलुक अवधि के दौरान अपना प्रीमियम वापस प्राप्त कर सकते हैं.
आइए हम बताते हैं कि आप ऐसा किस प्रकार से कर सकते हैं
पॉलिसी डॉक्यूमेंट प्राप्त होते ही, एचडीएफसी एर्गो आपको 15 दिनों की फ्रीलुक अवधि प्रदान करता है. इस अवधि में, अगर आप अपना मन बदल लेते हैं या किसी भी पॉलिसी के नियम और शर्तों से असंतुष्ट होते हैं, तो आप अपनी पॉलिसी को कैंसल कर सकते हैं.
अवॉर्ड और सम्मान
x