Standalone Two Wheeler Insurance with HDFC ERGO
Standalone Two Wheeler Insurance with HDFC ERGO
Premium starts at just ₹538*

वार्षिक प्रीमियम शुरू

मात्र ₹538 में*
2000+ cashless Garagesˇ

2000+

9. कैशलैस गैराजˇ
Emergency Roadside Assistance°°

एमरजेंसी रोडसाइड

असिस्टेंस°°
4.4 Customer Ratings ^

4.4

ग्राहकों की रेटिंग्स
होम / टू व्हीलर इंश्योरेंस / टू व्हीलर स्टैंडअलोन ओन डैमेज कवर

स्टैंडअलोन ओन डैमेज बाइक इंश्योरेंस

Standalone own damage two-wheeler insurance
बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी आपके वाहन को हुए नुकसान के खर्चों से आपको सुरक्षा प्रदान करती है. हालांकि आप जो पॉलिसी चुनते हैं, उसके आधार पर तय किया जाता है कि उस विशिष्ट क्षति के लिए आप कवरेज प्राप्त करेंगे या नहीं. मोटर वाहन अधिनियम 1988 के अनुसार, प्रत्येक वाहन मालिक के पास थर्ड पार्टी कवर होना आवश्यक है, हालांकि यहां आपको केवल थर्ड पार्टी लायबिलिटी के लिए कवरेज मिलेगी. अगर आप बाइक के लिए ओन डैमेज इंश्योरेंस चुनते हैं, तो इंश्योरेंस प्रदाता दुर्घटना, आग, चोरी, सेंधमारी, प्राकृतिक आपदा, मानव-निर्मित आपदा इत्यादि से होने वाले नुकसान से आपको कवर प्रदान करेंगे. इसलिए मरम्मत के दौरान होने वाले खर्च और क्षति के कारण पार्ट्स को बदलने में आने वाले खर्चों से कवरेज प्राप्त करने के लिए, आपको थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के साथ स्टैंडअलोन ओन डैमेज बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी भी खरीदनी चाहिए. एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट पर जाकर आप आसानी से बाइक के लिए ओन डैमेज इंश्योरेंस खरीद या रिन्यू कर सकते हैं.

आपके ओन डैमेज इंश्योरेंस के साथ कौन से ऐड-ऑन लिए जा सकते हैं?

अपनी डैमेज इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ आपको जो ऐड-ऑन मिल सकते हैं, वे अलग-अलग इंश्योरर के मुताबिक अलग-अलग हो सकते हैं. हालांकि, कुछ सबसे उपयोगी ऐड-ऑन नीचे दिए गए हैं:

ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवरेज

इसे ज़ीरो-डेप ऐड-ऑन भी कहा जाता है, यह वैकल्पिक कवर यह सुनिश्चित करता है कि समय के साथ आपकी बाइक की घटती कीमत का खर्च आपको खुद वहन नहीं करना पड़े. जब क्लेम किया जाता है, तो डेप्रिसिएशन की कोई कटौती नहीं होती.

रिटर्न टू इनवॉइस (आरटीआई) कवर

एक अन्य ऐड-ऑन जो सुनिश्चित करता है कि अगर आपकी बाइक चोरी हो जाती है या इतनी क्षतिग्रस्त हो जाती है कि रिपेयर संभव नहीं है, तो आपको अपने टू-व्हीलर की ओरिजिनल बिल राशि के बराबर क्लेम राशि प्रदान की जाती है.

नो क्लेम बोनस (एनसीबी) प्रोटेक्शन

अगर आप अपनी पॉलिसी अवधि के दौरान क्लेम फाइल करते हैं, तब भी यह कवर आपको अपना नो क्लेम बोनस बरकरार रखने की सुविधा देता है.

इंजन सुरक्षा

इंजन आपकी बाइक का दिल होता है. इस कवर के साथ, आपको इंजन के नुकसान के कारण होने वाली महंगी मरम्मत से सुरक्षित किया जाएगा. यह ऐड-ऑन आपको अपनी जेब से होने वाले बड़े खर्चों से बचा सकता है.

 ओन डैमेज कवर उपयोगी क्यों है?

जब आपकी इंश्योर्ड टू-व्हीलर को आग, दुर्घटना, प्राकृतिक आपदा, सेंधमारी, चोरी या किसी अप्रत्याशित घटना से नुकसान पहुंचता है, तो ओन डैमेज बाइक इंश्योरेंस आपके लिए फायदेमंद साबित होती है. बाइक ओन डैमेज इंश्योरेंस कवर आपके टू-व्हीलर वाहन को अप्रत्याशित घटनाओं के कारण होने वाले नुकसान से वाहन की मरम्मत के लिए कवरेज प्रदान करेगा. यह लाभ अनिवार्य थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस के साथ उपलब्ध नहीं है, क्योंकि वह केवल थर्ड-पार्टी लायबिलिटी को कवर करता है. बाइक के लिए ओन डैमेज इंश्योरेंस में निवेश करके आप न केवल बेफिक्र होकर अपनी टू-व्हीलर की सवारी कर पाएंगे, बल्कि इससे आपके टू-व्हीलर को हर तरह के गंभीर नुकसान से सुरक्षा भी मिलेगी.

अपना ओन डैमेज बाइक इंश्योरेंस ऑनलाइन कैसे खरीदें?

अपना डैमेज बाइक इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदना या रिन्यू करना तेज़ और आसान प्रक्रिया है. आपको बस इन चरणों का पालन करना होगा:

• बस अपनी विश्वसनीय इंश्योरेंस कंपनी की वेबसाइट या ऐप पर जाएं. आपके पास यह स्वतंत्रता होती है कि आप थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस प्रदाता और OD कवर के लिए अलग-अलग बीमा कंपनियों को चुन सकते हैं.

• बाइक इंश्योरेंस पर जाएं. अपनी बाइक का विवरण जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, मॉडल और वर्ष दर्ज करें.

• ओन डैमेज कवर चुनें, ज़रूरत पड़ने पर कोटेशन की तुलना करें और अपने लिए उपयुक्त विकल्प चुनें.

• अपना पर्सनल विवरण भरें और आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें. इस चरण में नो क्लेम बोनस, अगर कोई हो, अप्लाई करें और छूट प्राप्त करें.

• ऑनलाइन भुगतान करें. भुगतान हो जाने के बाद, पॉलिसी तुरंत आपके ईमेल पर भेज दी जाएगी. यह बहुत आसान और झंझट-मुक्त काम है!

स्टैंडअलोन ओन डैमेज टू व्हीलर इंश्योरेंस किसे लेना चाहिए?

अगर आपने हाल ही में थर्ड-पार्टी बाइक इंश्योरेंस प्लान खरीदा है, तो आपको अपने वाहन को नुकसान और हानि से बचाने के लिए स्टैंडअलोन OD बाइक इंश्योरेंस खरीदना चाहिए. एक ही इंश्योरेंस प्रदाता से दोनों पॉलिसी खरीदना आवश्यक नहीं है. इसका मतलब यह है कि अगर आपने किसी अन्य इंश्योरर से अपना थर्ड पार्टी इंश्योरेंस खरीद लिया है, तब भी आप एचडीएफसी एर्गो और अपनी पसंद के किसी भी अन्य इंश्योरर से स्टैंडअलोन OD इंश्योरेंस प्लान खरीद सकते हैं. अपना प्लान और इंश्योरेंस प्रदाता चुनने से पहले जांच कर लें कि प्लान के कवरेज में क्या शामिल है और क्या नहीं, प्लान की विशेषताएं क्या हैं व प्लान किन नियम और शर्तों के साथ आता है.

स्टैंडअलोन टू व्हीलर पॉलिसी में क्या शामिल है और क्या शामिल नहीं है

अच्छा प्लान, उन जोखिमों और खतरों को ध्यान में रखता है, जिससे आपके वाहन को नुकसान पहुंच सकता है, और इनसे होने वाले खर्चों से आपको सुरक्षित रखता है. इनमें शामिल हैं:

Accidents

दुर्घटनाएं

आपके वाहन के साथ होने वाली दुर्घटनाएं और उनसे होने वाली क्षति

Fire & Explosion

आग व विस्फोट

आग या विस्फोट आपकी मशीन को राख में बदल सकता है. लेकिन हमारी पॉलिसी आपके ऊपर फाइनेंस का बोझ नहीं पड़ने देगी.

Theft

चोरी

हम आपकी बाइक की चोरी को नहीं रोक सकते हैं, लेकिन हम चोरी से संबंधित नुकसान को कवर करके आपके फाइनेंस को सुरक्षित कर सकते हैं.

Calamities

आपदाएं

कुछ परिस्थितियां हमारे नियंत्रण से बाहर हैं जैसे प्राकृतिक आपदाएं. लेकिन हम आपके फाइनेंस को नुकसान पहुंचाए बिना अपने वाहन को रीस्टोर करने में आपकी मदद करते हैं.

एचडीएफसी एर्गो को आपकी पहली पसंद बनाने वाले 4 कारण!

एचडीएफसी एर्गो एक प्रसिद्ध और लोकप्रिय इंश्योरेंस प्रदाता है, और 1.6 करोड़ से अधिक संतुष्‍ट कस्टमर इसकी सर्विसेज़ का लाभ उठाते हैं. ऐसे कई कारण है, जिससे एचडीएफसी एर्गो का वाहन इंश्योरेंस लोगों के बीच लोकप्रिय है, उनमें से कुछ निम्न हैं:

100% Claim Settlement Ratio^
99.8% क्लेम सेटलमेंट अनुपात^
ओन डैमेज कवर दरों पर पूर्व की टैरिफ तुलना में, आपको प्रभावी और किफायती कवरेज प्रदान किया जाता है.
2000+ cashless Garagesˇ
2000+ कैशलेस गैराज
पूरे भारत में सर्विसेज़ प्रदान करने के लिए इसकी गिनती लगातार बढ़ रही है और आपको किसी अग्रिम राशि का भुगतान किए बिना सर्विस प्रदान की जाती है.
24x7 roadside assistance °°
24x7 रोडसाइड असिस्टेंस °°
छुट्टियों के दिनों में भी जब आप कहीं फंस जाएंगे या दिन के ऐसे समय दुर्घटना का शिकार हो जाएंगे, जब सहायता उपलब्ध नहीं हो पाएगी और सहायता की आवश्यकता होगी, तो यह अत्यंत उपयोगी साबित होगा.
Door Step Two Wheeler repairs°
डोर स्टेप टू व्हीलर रिपेयर्स°
अब अपने घर पर सुविधाजनक रूप से कार रिपेयर सर्विस प्राप्त करें.

ओन डैमेज बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम कैलकुलेशन

एचडीएफसी एर्गो द्वारा एक बहुत ही उपयोगी फीचर बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम कैलकुलेटर ऑफर किया जाता है. यह एक आसान और प्रभावी साधन है, जो आपको पॉलिसी द्वारा प्रदान किए जाने वाले सभी लाभों के बदले में भुगतान की जाने वाली प्रीमियम राशि के बारे में पर्याप्त जानकारी देता है. आवश्यक विवरण भरने के बाद, आपको अनुमानित प्रीमियम राशि जानने के लिए, बस बटन पर क्लिक करना होगा और उसके अनुसार अपने फाइनेंस को प्लान करना होगा.

अपने ओन डैमेज (OD) प्रीमियम को कैसे कम करें

ऐसे कुछ कारक हैं, जो आपकी OD इंश्योरेंस प्रीमियम राशि की गणना को प्रभावित करते हैं, और जिनकी चर्चा यहां की गई है. इन कारकों को ध्यान में रखते हुए, आप अपने OD प्रीमियम को कम कर सकते हैं:

● स्वैच्छिक डिडक्टिबल्स वह राशि है, जिसका चुनाव आप कर सकते हैं. आपको क्लेम फाइल करते समय अपने इंश्योरर के साथ इसका भुगतान करना होता है. स्वैच्छिक डिडक्टिबल्स का प्रतिशत बढ़ाकर, आप अपने ओन डैमेज प्रीमियम को कम कर सकते हैं. इसके लिए आपको पहले से कॉस्‍ट बे‍निफिट एना‍लिसिस करने की आवश्यकता होती है.

● यह सलाह दी जाती है कि वाहन का सटीक इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू (IDV) प्रदान करें, क्योंकि यह OD प्रीमियम और भविष्य के डिस्बर्सल राशि को सीधे प्रभावित करता है.

● नो क्लेम बोनस के साथ ली गई पिछली OD या कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के मामले में, सुनिश्चित करें कि उसके लाभ आपकी नई पॉलिसी में ट्रांसफर किए जाएं ताकि आप संचयी लाभों का फायदा उठा सकें.

● जिन लोगों के पास पुराने वाहन हैं, उन्हें अपना OD प्रीमियम कम करने के लिए ज़ीरो डेप्रिसिएशन बाइक इंश्योरेंस कवर प्राप्त करने की सलाह दी जाती है.

स्टैंडअलोन OD टू व्हीलर इंश्योरेंस प्रीमियम को प्रभावित करने वाले कारक

पिछले सेक्शन में कुछ कारकों की जानकारी दी गई है, जो आपके OD प्रीमियम को प्रभावित करते हैं, ऐसे ही कुछ और कारकों की जानकारी यहां दी गई है.

IDV

IDV

टू व्हीलर इंश्योरेंस में IDV का इस्तेमाल OD प्रीमियम की गणना में किया जाता है. इस वैल्यू को बढ़ा-चढ़ाकर बताना हानिकारक हो सकता है.

Age of Bike

बाइक की आयु

बाइक की आयु एक और महत्वपूर्ण कारक है, क्योंकि नियमित उपयोग से पुरानी बाइक में हमेशा टूट-फूट होता रहता है, इसलिए प्रीमियम ज़्यादा लिया जाता है.

NCB

NCB

NCB का मतलब नो कॉस्ट बोनस है और आमतौर पर उच्च प्रीमियम के साथ मिलता है. लेकिन इसका लाभ यह है कि अगर कोई क्लेम नहीं किया जाता है, तो आपके बाद के प्रीमियम कम हो जाते हैं.

Bike Make Model

बाइक का मेक मॉडल

बाइक का मेक मॉडल भी प्रीमियम की गणना को प्रभावित करता है. हाई-एंड बाइक्स के प्रीमियम अधिक होते हैं. दूसरी ओर, अधिक सुरक्षा फीचर वाली बाइक के प्रीमियम कम होते हैं, क्योंकि उनमें इंश्योरेंस जोखिम कम माना जाता है.

ओन-डैमेज बाइक इंश्योरेंस के लिए क्लेम कैसे दर्ज करें?

टू व्हीलर के लिए ओन डैमेज इंश्योरेंस क्लेम दर्ज करना बहुत आसान है. इन निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

 

चरण 1- हमारी वेबसाइट पर क्लेम रजिस्टर करके हमारी क्लेम टीम से संपर्क करें. हमारी क्लेम टीम आपको एक लिंक प्रदान करेगी जहां आप अपने डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं.

चरण 2- आप सेल्फ-इंस्पेक्शन या सर्वेक्षक या वर्कशॉप पार्टनर द्वारा ऐप से किए जाने वाले डिजिटल इंस्पेक्शन का विकल्प चुन सकते हैं.

चरण 3 - क्लेम ट्रैकर के माध्यम से अपने क्लेम स्टेटस को ट्रैक करें.

चरण 4 - जब आपका क्लेम अप्रूव होगा, तो आपको मैसेज के द्वारा सूचित किया जाएगा और इसे कैशलेस नेटवर्क गैरेज के माध्यम से सेटल किया जाएगा.

क्या ओन-डैमेज बाइक इंश्योरेंस अनिवार्य है?

नहीं, ऐसा नहीं है. मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के अनुसार, प्रत्येक मोटर वाहन के लिए कम से कम थर्ड-पार्टी देयता कवर होना अनिवार्य है. हालांकि, OD कवर होना पूरी तरह से वैकल्पिक है और अगर वाहन मालिक चाहता है, तो इसे खरीदा जा सकता है.

इंश्योरेंस खरीदते समय, अक्सर यह सलाह दी जाती है कि आप कॉम्प्रिहेंसिव कवर के साथ ओन डैमेज कवरेज चुनें. ऐसा इसलिए है, क्योंकि थर्ड-पार्टी लायबिलिटी इंश्योरेंस आपके वाहन को कोई सुरक्षा प्रदान नहीं करता है. यह केवल आपकी देयताओं को कवर करेगा और थर्ड पार्टी को क्षतिपूर्ति करेगा. आपके वाहन को होने वाले नुकसान को कवर नहीं किया जाएगा. बेहतर कवरेज के लिए, ओन-डैमेज बाइक इंश्योरेंस का सुझाव दिया जाता है

ओन-डैमेज टू व्हीलर इंश्योरेंस क्लेम के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

निम्नलिखित परिस्थितियों में, बाइक के लिए ओन डैमेज इंश्योरेंस क्लेम करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट की लिस्ट इस प्रकार से है:

1

दुर्घटनावश नुकसान

• ओन डैमेज बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी का प्रमाण
• सत्यापन के लिए बाइक की RC और ओरिजिनल टैक्स रसीदों की कॉपी
• पुलिस की FIR रिपोर्ट
• आपके ओरिजिनल ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी
• मरम्मत का अनुमान.
• मरम्मत के बिलों की रसीदें

2

चोरी संबंधी क्लेम

• बाइक के लिए ओन डैमेज इंश्योरेंस की ओरिजिनल कॉपी
• संबंधित रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस से थेफ्ट एंडोर्समेंट
• ओरिजिनल RC की टैक्स भुगतान रसीद
• सर्विस बुकलेट/बाइक की चाबी और वारंटी कार्ड
• पिछले टू व्हीलर इंश्योरेंस के विवरण, जैसे- टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी का नंबर, इंश्योरेंस कंपनी के विवरण और पॉलिसी अवधि की जानकारी
• पुलिस FIR/ JMFC रिपोर्ट/ अंतिम जांच रिपोर्ट
• चोरी के बारे में संबंधित RTO को संबोधित करके लिखे गए लेटर की एक अप्रूव्ड कॉपी, जिसमें बाइक को "नॉन-यूज़" घोषित किया गया हो

3

आग के कारण नुकसान:

• ओरिजिनल ओन डैमेज बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के डॉक्यूमेंट
• बाइक के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की सॉफ्ट कॉपी
• राइडर के ड्राइविंग लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी
• फोटो या वीडियो के माध्यम से घटना के प्रमाण दें
• FIR (अगर आवश्यक हो)
• फायर ब्रिगेड की रिपोर्ट (अगर हो तो)

2000+ Network Garages Across India

लेटेस्ट स्टैंडअलोन ओन डैमेज बाइक इंश्योरेंस ब्लॉग पढ़ें

What Is 1 Year Own Damage Insurance?

1 वर्ष का ओन डैमेज इंश्योरेंस क्या है?

पूरा आर्टिकल देखें
18 जून, 2025 को प्रकाशित
What is 1-year OD and 5-year TP?

1-वर्ष का OD और 5-वर्ष का TP क्या है?

पूरा आर्टिकल देखें
20 दिसंबर, 2024 को प्रकाशित
Can I Claim Insurance for Bike Scratches Under Own Damage Cover

क्या ओन डैमेज कवर के तहत बाइक में स्क्रैच के लिए इंश्योरेंस क्लेम किया जा सकता है?

पूरा आर्टिकल देखें
5 दिसंबर, 2024 को प्रकाशित
two wheeler own damage cover

ओन डैमेज कवरेज पर टू-व्हीलर की आयु और स्थिति के प्रभाव को समझें

पूरा आर्टिकल देखें
नवंबर 13, 2024 को प्रकाशित
और ब्लॉग देखें

बाइक के लिए स्टैंडअलोन ओन डैमेज इंश्योरेंस के बारे में सामान्य प्रश्न


नहीं, आप स्टैंडअलोन OD प्लान ऑफर करने वाले किसी भी इंश्योरर से इसे खरीद सकते हैं. चुनने से पहले, आपको मार्केट में लोकप्रिय प्लान का सावधानीपूर्वक मूल्यांकन और तुलना करना चाहिए.
किसी भी वाहन के लिए, जिसके लिए पहले से ही एक मान्य थर्ड पार्टी इंश्योरेंस पॉलिसी है, उसके लिए स्टैंडअलोन OW प्लान खरीदा जा सकता है.
तीन सबसे आम प्रकार की बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी में थर्ड पार्टी, स्टैंडअलोन ओन डैमेज और कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस प्लान शामिल हैं.
थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्लान, सबसे बेसिक और सबसे कम प्रीमियम के साथ आता है. भारतीय कानूनों का पालन करने के लिए यह न्यूनतम आवश्यकता है.
नए नियमों ने पर्सनल एक्सीडेंट कवर को अनिवार्य बना दिया है. आप अपनी OD पॉलिसी खरीदते समय इसे शामिल करने का विकल्प चुन सकते हैं, लेकिन यह जांच लें कि कहीं यह आपके थर्ड पार्टी कवर में पहले से ही शामिल तो नहीं है, ताकि इसके लिए दो बार भुगतान न करना पड़े.
आप पॉलिसी रिन्यूअल के समय NCB का क्लेम कर सकते हैं. अगर आपने इस पॉलिसी वर्ष के दौरान कोई क्लेम नहीं किया है, तो आपको आगामी वर्ष में डिस्काउंट मिलेगा. हर लगातार क्लेम-फ्री वर्ष के साथ, आपका NCB बढ़ सकता है. आप अधिकतम 50% NCB प्राप्त कर सकते हैं.

हां, आप कर सकते हैं. अगर आपके पास केवल मान्य थर्ड-पार्टी लायबिलिटी इंश्योरेंस पॉलिसी है, तो आप अलग-अलग डैमेज कवर भी प्राप्त कर सकते हैं.

इसके अलावा, अपनी नई बाइक के लिए अनिवार्य 5-वर्ष का थर्ड-पार्टी बाइक इंश्योरेंस प्लान खरीदना आवश्यक है, जो एक कानूनी आवश्यकता है. इसके लिए, आप हर साल अपने ओन डैमेज कवरेज को रिन्यू कर सकते हैं.

हां, पूरी तरह. आपका ओन डैमेज कवरेज आपके द्वारा मामूली खरोंच के लिए किए गए क्लेम को कवर करेगा ; हालांकि, आमतौर पर यह सलाह दी जाती है कि आप छोटे-छोटे क्लेम न करें. ऐसा इसलिए है, क्योंकि अगर आप क्लेम करेंगे, तो आपको NCB का लाभ नहीं मिलेगा. ऐसी स्थिति में, अपनी जेब से मरम्मत के लिए भुगतान करना लंबे समय में अधिक लाभदायक हो सकता है.
अगर आपके पास वर्तमान में थर्ड-पार्टी लायबिलिटी इंश्योरेंस है, तो आप स्टैंडअलोन ओन डैमेज कवर का विकल्प चुन सकते हैं. हालांकि, थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस के बिना ओन डैमेज इंश्योरेंस खरीदने की अनुमति नहीं है.
हां, इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया आपको OD और TP पॉलिसी के लिए अलग इंश्योरर चुनने की अनुमति देता है. हालांकि, आसान खरीदारी और क्लेम सेटलमेंट के लिए, लोग अक्सर एक ही इंश्योरर से OD और थर्ड-पार्टी लायबिलिटी इंश्योरेंस खरीदना पसंद करते हैं. अधिकांश इंश्योरेंस कंपनियां OD और TP को एक ही प्रॉडक्ट बनाकर बेचती हैं.
हां, अवधि समाप्त होने से पहले आपको अपनी OD पॉलिसी कैंसल करने की अनुमति मिलती है. हालांकि, ऐसा करने के लिए, आपको इंश्योरेंस प्रदाता से संपर्क करना होगा और इसके नियम व शर्तों का पालन करना होगा.

अवॉर्ड और सम्मान

सभी अवॉर्ड देखें