विशेषताएं | विवरण |
ओन डैमेज के लिए कवरेज | ओन डैमेज बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी वाहन को पहुंची क्षति को कवर करती है due to theft, fire, accidental damages, floods, earthquakes and damage to any other insurable peril. |
नो क्लेम बोनस | आपको मिल सकता है नो क्लेम बोनस, बाइक ओन डैमेज insurance renewal if you do not make any claim during the policy tenure. |
किफायती प्रीमियम | एचडीएफसी एर्गो ओन डैमेज बाइक इंश्योरेंस आपके बजट के अनुकूल होने के साथ किफायती भी है. |
9. कैशलैस गैराज | एचडीएफसी एर्गो के 2000 से भी अधिक नेटवर्क गैरेज हैं, जो मुफ्त में रिपेयरिंग और रिप्लेसमेंट की सेवा प्रदान करते हैं. |
ऐड-ऑन्स | अगर आप एचडीएफसी एर्गो से ओन डैमेज टू व्हीलर इंश्योरेंस खरीदते हैं, you get to choose from add-ons like no claim bonus protection, zero depreciation, emergency roadside assistance, etc. |
विशेषताएं | लाभ |
4. कॉम्प्रिहेंसिव कवरेज | बाइक के लिए ओन डैमेज इंश्योरेंस असंख्य दुर्घटना परिस्थितियों के लिए कवरेज प्रदान करता है that can cause damage to your insured vehicle. |
वैधता | आप एक वर्ष की वैधता वाला ओन डैमेज बाइक इंश्योरेंस खरीद सकते हैं, thereby you will have to pay less premium in comparison to comprehensive cover where the minimum validity is three years. |
परेशानी मुक्त क्लेम | एचडीएफसी एर्गो में आप आसानी से क्लेम कर सकते हैं, और हमारा क्लेम सेटलमेंट रेशियों 99.8% है. |
सुविधाजनक | आप अपनी कवरेज को बढ़ाने के लिए appropriate add on cover like no claim bonus protection, emergency roadside assistance, etc. |
• ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवरेज
इसे ज़ीरो-डेप ऐड-ऑन भी कहा जाता है, यह वैकल्पिक कवर यह सुनिश्चित करता है कि समय के साथ आपकी बाइक की घटती कीमत का खर्च आपको खुद वहन नहीं करना पड़े. जब क्लेम किया जाता है, तो डेप्रिसिएशन की कोई कटौती नहीं होती.
• रिटर्न टू इनवॉइस (आरटीआई) कवर
एक अन्य ऐड-ऑन जो सुनिश्चित करता है कि अगर आपकी बाइक चोरी हो जाती है या इतनी क्षतिग्रस्त हो जाती है कि रिपेयर संभव नहीं है, तो आपको अपने टू-व्हीलर की ओरिजिनल बिल राशि के बराबर क्लेम राशि प्रदान की जाती है.
• नो क्लेम बोनस (एनसीबी) प्रोटेक्शन
अगर आप अपनी पॉलिसी अवधि के दौरान क्लेम फाइल करते हैं, तब भी यह कवर आपको अपना नो क्लेम बोनस बरकरार रखने की सुविधा देता है.
• इंजन सुरक्षा
इंजन आपकी बाइक का दिल होता है. इस कवर के साथ, आपको इंजन के नुकसान के कारण होने वाली महंगी मरम्मत से सुरक्षित किया जाएगा. यह ऐड-ऑन आपको अपनी जेब से होने वाले बड़े खर्चों से बचा सकता है.
अपना डैमेज बाइक इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदना या रिन्यू करना तेज़ और आसान प्रक्रिया है. आपको बस इन चरणों का पालन करना होगा:
• बस अपनी विश्वसनीय इंश्योरेंस कंपनी की वेबसाइट या ऐप पर जाएं. आपके पास यह स्वतंत्रता होती है कि आप थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस प्रदाता और OD कवर के लिए अलग-अलग बीमा कंपनियों को चुन सकते हैं.
• बाइक इंश्योरेंस पर जाएं. अपनी बाइक का विवरण जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, मॉडल और वर्ष दर्ज करें.
• ओन डैमेज कवर चुनें, ज़रूरत पड़ने पर कोटेशन की तुलना करें और अपने लिए उपयुक्त विकल्प चुनें.
• अपना पर्सनल विवरण भरें और आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें. इस चरण में नो क्लेम बोनस, अगर कोई हो, अप्लाई करें और छूट प्राप्त करें.
• ऑनलाइन भुगतान करें. भुगतान हो जाने के बाद, पॉलिसी तुरंत आपके ईमेल पर भेज दी जाएगी. यह बहुत आसान और झंझट-मुक्त काम है!
अच्छा प्लान, उन जोखिमों और खतरों को ध्यान में रखता है, जिससे आपके वाहन को नुकसान पहुंच सकता है, और इनसे होने वाले खर्चों से आपको सुरक्षित रखता है. इनमें शामिल हैं:
आपके वाहन के साथ होने वाली दुर्घटनाएं और उनसे होने वाली क्षति
आग या विस्फोट आपकी मशीन को राख में बदल सकता है. लेकिन हमारी पॉलिसी आपके ऊपर फाइनेंस का बोझ नहीं पड़ने देगी.
हम आपकी बाइक की चोरी को नहीं रोक सकते हैं, लेकिन हम चोरी से संबंधित नुकसान को कवर करके आपके फाइनेंस को सुरक्षित कर सकते हैं.
कुछ परिस्थितियां हमारे नियंत्रण से बाहर हैं जैसे प्राकृतिक आपदाएं. लेकिन हम आपके फाइनेंस को नुकसान पहुंचाए बिना अपने वाहन को रीस्टोर करने में आपकी मदद करते हैं.
एचडीएफसी एर्गो एक प्रसिद्ध और लोकप्रिय इंश्योरेंस प्रदाता है, और 1.6 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर इसकी सर्विसेज़ का लाभ उठाते हैं. ऐसे कई कारण है, जिससे एचडीएफसी एर्गो का वाहन इंश्योरेंस लोगों के बीच लोकप्रिय है, उनमें से कुछ निम्न हैं:
ऐसे कुछ कारक हैं, जो आपकी OD इंश्योरेंस प्रीमियम राशि की गणना को प्रभावित करते हैं, और जिनकी चर्चा यहां की गई है. इन कारकों को ध्यान में रखते हुए, आप अपने OD प्रीमियम को कम कर सकते हैं:
● स्वैच्छिक डिडक्टिबल्स वह राशि है, जिसका चुनाव आप कर सकते हैं. आपको क्लेम फाइल करते समय अपने इंश्योरर के साथ इसका भुगतान करना होता है. स्वैच्छिक डिडक्टिबल्स का प्रतिशत बढ़ाकर, आप अपने ओन डैमेज प्रीमियम को कम कर सकते हैं. इसके लिए आपको पहले से कॉस्ट बेनिफिट एनालिसिस करने की आवश्यकता होती है.
● यह सलाह दी जाती है कि वाहन का सटीक इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू (IDV) प्रदान करें, क्योंकि यह OD प्रीमियम और भविष्य के डिस्बर्सल राशि को सीधे प्रभावित करता है.
● नो क्लेम बोनस के साथ ली गई पिछली OD या कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के मामले में, सुनिश्चित करें कि उसके लाभ आपकी नई पॉलिसी में ट्रांसफर किए जाएं ताकि आप संचयी लाभों का फायदा उठा सकें.
● जिन लोगों के पास पुराने वाहन हैं, उन्हें अपना OD प्रीमियम कम करने के लिए ज़ीरो डेप्रिसिएशन बाइक इंश्योरेंस कवर प्राप्त करने की सलाह दी जाती है.
पिछले सेक्शन में कुछ कारकों की जानकारी दी गई है, जो आपके OD प्रीमियम को प्रभावित करते हैं, ऐसे ही कुछ और कारकों की जानकारी यहां दी गई है.
टू व्हीलर इंश्योरेंस में IDV का इस्तेमाल OD प्रीमियम की गणना में किया जाता है. इस वैल्यू को बढ़ा-चढ़ाकर बताना हानिकारक हो सकता है.
बाइक की आयु एक और महत्वपूर्ण कारक है, क्योंकि नियमित उपयोग से पुरानी बाइक में हमेशा टूट-फूट होता रहता है, इसलिए प्रीमियम ज़्यादा लिया जाता है.
NCB का मतलब नो कॉस्ट बोनस है और आमतौर पर उच्च प्रीमियम के साथ मिलता है. लेकिन इसका लाभ यह है कि अगर कोई क्लेम नहीं किया जाता है, तो आपके बाद के प्रीमियम कम हो जाते हैं.
बाइक का मेक मॉडल भी प्रीमियम की गणना को प्रभावित करता है. हाई-एंड बाइक्स के प्रीमियम अधिक होते हैं. दूसरी ओर, अधिक सुरक्षा फीचर वाली बाइक के प्रीमियम कम होते हैं, क्योंकि उनमें इंश्योरेंस जोखिम कम माना जाता है.
आइए, तीन सबसे आम प्रकार के इंश्योरेंस प्लान के विभिन्न पहलुओं पर एक नज़र डालें.
थर्ड पार्टी इंश्योरेंस | स्टैंडअलोन ओन डैमेज इंश्योरेंस | कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस |
अनिवार्य कानूनी आवश्यकता | यह अनिवार्य नहीं है, लेकिन इंश्योरर अपने वाहन की सुरक्षा के लिए चुन सकते हैं | यह अनिवार्य नहीं है, लेकिन इंश्योरर अपने वाहन की सुरक्षा के लिए चुन सकते हैं |
थर्ड पार्टी को हुए नुकसान के खर्च को वहन करने के लिए सबसे सामान्य पॉलिसी | अपने वाहन को होने वाले नुकसान से सुरक्षा के लिए नई पॉलिसी | यह दोनों का कॉम्बिनेशन हैं, जो संचयी विशेषताओं के साथ एक पूरा पैकेज है |
सभी बाइक के लिए यह इंश्योरेंस लिया जा सकता है | जिनके पास पहले से ही थर्ड पार्टी इंश्योरेंस है, केवल वे OD खरीद सकते हैं | थर्ड पार्टी चुनने के बजाय, आप सीधे कॉम्प्रिहेंसिव कवर खरीद सकते हैं |
चरण 1- हमारी वेबसाइट पर क्लेम रजिस्टर करके हमारी क्लेम टीम से संपर्क करें. हमारी क्लेम टीम आपको एक लिंक प्रदान करेगी जहां आप अपने डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं.
चरण 2- आप सेल्फ-इंस्पेक्शन या सर्वेक्षक या वर्कशॉप पार्टनर द्वारा ऐप से किए जाने वाले डिजिटल इंस्पेक्शन का विकल्प चुन सकते हैं.
चरण 3 - क्लेम ट्रैकर के माध्यम से अपने क्लेम स्टेटस को ट्रैक करें.
चरण 4 - जब आपका क्लेम अप्रूव होगा, तो आपको मैसेज के द्वारा सूचित किया जाएगा और इसे कैशलेस नेटवर्क गैरेज के माध्यम से सेटल किया जाएगा.
नहीं, ऐसा नहीं है. मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के अनुसार, प्रत्येक मोटर वाहन के लिए कम से कम थर्ड-पार्टी देयता कवर होना अनिवार्य है. हालांकि, OD कवर होना पूरी तरह से वैकल्पिक है और अगर वाहन मालिक चाहता है, तो इसे खरीदा जा सकता है.
इंश्योरेंस खरीदते समय, अक्सर यह सलाह दी जाती है कि आप कॉम्प्रिहेंसिव कवर के साथ ओन डैमेज कवरेज चुनें. ऐसा इसलिए है, क्योंकि थर्ड-पार्टी लायबिलिटी इंश्योरेंस आपके वाहन को कोई सुरक्षा प्रदान नहीं करता है. यह केवल आपकी देयताओं को कवर करेगा और थर्ड पार्टी को क्षतिपूर्ति करेगा. आपके वाहन को होने वाले नुकसान को कवर नहीं किया जाएगा. बेहतर कवरेज के लिए, ओन-डैमेज बाइक इंश्योरेंस का सुझाव दिया जाता है
निम्नलिखित परिस्थितियों में, बाइक के लिए ओन डैमेज इंश्योरेंस क्लेम करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट की लिस्ट इस प्रकार से है:
• ओन डैमेज बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी का प्रमाण
• सत्यापन के लिए बाइक की RC और ओरिजिनल टैक्स रसीदों की कॉपी
• पुलिस की FIR रिपोर्ट
• आपके ओरिजिनल ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी
• मरम्मत का अनुमान.
• मरम्मत के बिलों की रसीदें
• बाइक के लिए ओन डैमेज इंश्योरेंस की ओरिजिनल कॉपी
• संबंधित रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस से थेफ्ट एंडोर्समेंट
• ओरिजिनल RC की टैक्स भुगतान रसीद
• सर्विस बुकलेट/बाइक की चाबी और वारंटी कार्ड
• पिछले टू व्हीलर इंश्योरेंस के विवरण, जैसे- टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी का नंबर, इंश्योरेंस कंपनी के विवरण और पॉलिसी अवधि की जानकारी
• पुलिस FIR/ JMFC रिपोर्ट/ अंतिम जांच रिपोर्ट
• चोरी के बारे में संबंधित RTO को संबोधित करके लिखे गए लेटर की एक अप्रूव्ड कॉपी, जिसमें बाइक को "नॉन-यूज़" घोषित किया गया हो
• ओरिजिनल ओन डैमेज बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के डॉक्यूमेंट
• बाइक के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की सॉफ्ट कॉपी
• राइडर के ड्राइविंग लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी
• फोटो या वीडियो के माध्यम से घटना के प्रमाण दें
• FIR (अगर आवश्यक हो)
• फायर ब्रिगेड की रिपोर्ट (अगर हो तो)
हां, आप कर सकते हैं. अगर आपके पास केवल मान्य थर्ड-पार्टी लायबिलिटी इंश्योरेंस पॉलिसी है, तो आप अलग-अलग डैमेज कवर भी प्राप्त कर सकते हैं.
इसके अलावा, अपनी नई बाइक के लिए अनिवार्य 5-वर्ष का थर्ड-पार्टी बाइक इंश्योरेंस प्लान खरीदना आवश्यक है, जो एक कानूनी आवश्यकता है. इसके लिए, आप हर साल अपने ओन डैमेज कवरेज को रिन्यू कर सकते हैं.