एचडीएफसी एर्गो के बारे में

हमारा विज़न

सबसे बेहतरीन इंश्योरेंस कंपनी बनना, जो कस्टमर की ज़रूरतों को पूरा करके उनको आगे बढ़ने में मदद करती है.

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को पूर्ववर्ती हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचडीएफसी), भारत के प्रमुख हाउसिंग फाइनेंस संस्थान और एर्गो इंटरनेशनल एजी, म्यूनिख रे ग्रुप की प्राइमरी इंश्योरेंस कंपनी द्वारा प्रमोट किया गया था. भारत के अग्रणी प्राइवेट सेक्टर के बैंकों (बैंक) में से एक एचडीएफसी बैंक लिमिटेड के साथ एचडीएफसी के विलय की योजना के कार्यान्वयन के परिणामस्वरूप, यह कंपनी बैंक की सहायक कंपनी बन गई है. कंपनी रिटेल सेक्टर में मोटर, हेल्थ, ट्रैवल, होम और पर्सनल एक्सीडेंट और कॉर्पोरेट सेक्टर में प्रॉपर्टी, मरीन और लायबिलिटी इंश्योरेंस जैसे प्रोडक्ट की पूरी रेंज प्रदान करती है. विस्तृत वितरण नेटवर्क में व्यापक ब्रांच नेटवर्क और 24x7 सपोर्ट टीम के साथ, कंपनी अपने कस्टमर्स को आसान कस्टमर सर्विस और नए प्रोडक्ट प्रदान करती है.

ब्रांच

200+

शहर

170+

कर्मचारी

9700+

HDFC ERGO+HDFC ERGO
iAAA rating

ICRA द्वारा दी गई 'iAAA' रेटिंग इसकी उच्चतम क्लेम भुगतान क्षमता दर्शाती है.

ISO certification

हमारी क्लेम सर्विस, पॉलिसी जारी करने, कस्टमर सर्विसिंग व मानकीकरण और सभी ब्रांच तथा लोकेशन पर सूचना सुरक्षा प्रक्रियाओं की एकरूपता के लिए ISO सर्टिफिकेशन.

हमारे वैल्यूज़

 

अपने विज़न को सच करने के लिए, हम अपनी वैल्यूज़ के अनुसार काम करने और रोज़ उसका पालन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. नैतिक दृष्टिकोण और हमारी ईमानदारी, हमें 'विश्वास की परंपरा को बनाए रखने' में मदद करती है. यह हमें मूल कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड से विरासत में मिली है.

हम यह सुनिश्चित करते हैं कि हमारे प्रदर्शन और सभी फैसलों में इसकी झलक दिखाई दे. यह हमारी सभी स्टेकहोल्डर, कस्टमर, बिज़नेस पार्टनर, री-इंश्योरर, शेयर होल्डर और सबसे महत्वपूर्ण, कर्मचारियों को एक टीम के रूप में काम करने और निरंतर मूल्य बनाए रखने में मदद करता है.

संवेदनशीलता
हम अपने इंटरनल और एक्सटर्नल कस्टमर की ज़रूरतों को समझकर, अपने बिज़नेस को सहानुभूति और स्वाभाविक तालमेल से बना रहे हैं.
उत्कृष्टता
हम हमेशा नए बेंचमार्क सेट करने के लिए नए प्रोडक्ट और सर्विस प्रदान करने और हर बार बेहतर चीजों को लाने का प्रयास करते हैं.
नैतिकता
हम अपने वायदों को पूरा करते हैं और सभी स्टेकहोल्डर के साथ की जाने वाली डीलिंग को पारदर्शी रखते हैं.
गतिशीलता
हम हर मुश्किल का हल निकालने के लिए आतुर रहेंगे.
seed

seed

संवेदनशीलता

हम अपने बिज़नेस को, अपने आंतरिक और बाहरी ग्राहकों की ज़रूरतों के प्रति सद्भावना रखते हुए, विकसित करेंगे.

उत्कृष्टता

हम हमेशा नए बेंचमार्क सेट करने के लिए नए प्रोडक्ट और सर्विस प्रदान करने और हर बार बेहतर चीजों को लाने का प्रयास करते हैं.

नैतिकता

हम अपने वायदों को पूरा करते हैं और सभी स्टेकहोल्डर के साथ की जाने वाली डीलिंग को पारदर्शी रखते हैं.

गतिशीलता

हम हर मुश्किल का हल निकालने के लिए आतुर रहेंगे.

हमारी लीडरशिप

Mr. Keki M Mistry

श्री केकी एम मिस्त्रीचेयरमैन
श्री केकी एम मिस्त्री (DIN: 00008886) कंपनी के नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन हैं. . वे भारत के इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के फेलो हैं. वे हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन (एचडीएफसी) से 1981 में जुड़े थे और उन्हें 1993 में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, 1999 में डेप्युटी मैनेजिंग डायरेक्टर और 2000 में मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया. अक्टूबर 2007 में उन्हें एचडीएफसी का वाइस-चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया और 1 जनवरी, 2010 को वे वाइस-चेयरमैन और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर बनाए गए. वर्तमान में वे कॉर्पोरेट गवर्नेंस पर CII नेशनल काउंसिल के चेयरमैन हैं और भारतीय सिक्योरिटीज़ और एक्सचेंज बोर्ड (SEBI) के द्वारा गठित प्राइमरी मार्केट एडवाइजरी कमिटी के सदस्य हैं. वे SEBI द्वारा गठित की गई कॉर्पोरेट गवर्नेंस कमिटी के सदस्य भी रह चुके हैं.

Ms. Renu Sud Karnad

कुमारी रेणु सूद कर्नाडनॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
मिस रेणु सूद कर्नाड (DIN: 00008064) कंपनी की एक नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. सुश्री कर्नाड हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचडीएफसी) की मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में मास्टर्स किया है और उनके पास मुंबई यूनिवर्सिटी से लॉ में बैचलर्स की डिग्री है. वे वुडरो विल्सन स्कूल ऑफ पब्लिक एंड इंटरनेशनल अफेयर्स, प्रिंसटन यूनिवर्सिटी, USA की परविन फेलो हैं. वे एचडीएफसी से 1978 में जुड़ी थीं और वर्ष 2000 में उन्हें एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया गया, और अक्टूबर 2007 में उन्हें एचडीएफसी का जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया. सुश्री कर्नाड एचडीएफसी की प्रबंध निदेशक रही हैं, जिसकी प्रभावी तिथि है. जनवरी 1, 2010. सुश्री कर्नाड वर्तमान में इंटरनेशनल यूनियन फॉर हाउसिंग फाइनेंस (IUHF) की अध्यक्ष हैं, जो वैश्विक हाउसिंग फाइनेंस फर्मों का एक एसोसिएशन है.

Mr. Bernhard Steinruecke

श्री बर्नहार्ड स्टीनरुकेइंडिपेंडेंट डायरेक्टर
श्री बर्नहार्ड स्टेइनरूइके (DIN: 01122939) 2003 से 2021 तक इंडो-जर्मन चैंबर ऑफ कॉमर्स के डायरेक्टर जनरल रह चुके हैं. उन्होंने विएना, बॉन, जिनेवा और हीडलबर्ग में लॉ और इकोनॉमिक्स की पढ़ाई की और 1980 में हीडलबर्ग यूनिवर्सिटी से लॉ में डिग्री (ऑनर्स डिग्री) प्राप्त की. उन्होंने 1983 में अपनी बार परीक्षा पास की. श्री स्टेइनरूइके ड्यूश बैंक इंडिया के पूर्व CO-CEO और ABC-प्राइवेटकुंडेन बैंक, बर्लिन के को-ओनर और बोर्ड स्पीकर रह चुके हैं. श्री स्टेइनरूइके को 5 वर्षों की अवधि के लिए कंपनी का इंडिपेंडेंट डायरेक्टर नियुक्त किया गया. यह नियुक्ति 9 सितंबर 2016 से प्रभावी हुई थी. उन्हें 9 सितंबर, 2021 की प्रभावी तिथि से 5 वर्षों के दूसरे कार्यकाल के लिए एक बार पुनः इंडिपेंडेंट डायरेक्टर नियुक्त किया गया है

Mr. Mehernosh B. Kapadia

श्री मेहरनोश बी. कपाड़िया इंडिपेंडेंट डायरेक्टर
श्री मेहरनोश बी. कपाड़िया (DIN: 00046612) के पास कॉमर्स (ऑनर्स) में मास्टर्स डिग्री है और वे इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया व इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज़ ऑफ इंडिया के सदस्य हैं. अपने 34 वर्षों के कॉर्पोरेट करियर में से उन्होंने अधिकांश समय तक ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (GSK) में काम किया है, जहां उन्होंने 27 वर्षों से अधिक समय तक काम किया है. वे GSK के सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के रूप में रिटायर हुए. दिसंबर 1, 2014. कई वर्षों से, वे फाइनेंस और कंपनी सेक्रेटरियल मामलों की विस्तृत ज़िम्मेदारी संभालते आ रहे हैं. उन्होंने GSK के साथ अपने कार्यकाल के दौरान निवेशक संबंध, कानूनी और अनुपालन, कॉर्पोरेट मामलों, कॉर्पोरेट संचार, प्रशासन और सूचना प्रौद्योगिकी सहित अन्य कार्यों के लिए मैनेजमेंट की ज़िम्मेदारी भी निभाई है और कई वर्षों तक कंपनी सेक्रेटरी का पदभार संभाला है. श्री कपाड़िया को 5 वर्षों की अवधि के लिए. यह नियुक्ति 9 सितंबर 2016 से प्रभावी हुई थी. उन्हें 9 सितंबर, 2021 की प्रभावी तिथि से 5 वर्षों के दूसरे कार्यकाल के लिए एक बार पुनः इंडिपेंडेंट डायरेक्टर नियुक्त किया गया है.

Mr. Arvind Mahajan

श्री अरविंद महाजनइंडिपेंडेंट डायरेक्टर

श्री अरविंद महाजन (DIN: 07553144) कंपनी के इंआश्रित डायरेक्टर हैं. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से (B.Com. ऑनर्स) में ग्रेजुएशन और IIM अहमदाबाद से मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया है.

श्री महाजन के पास मैनेजमेंट कंसल्टिंग और इंडस्ट्री में 35 वर्ष से अधिक का अनुभव है. अपने मैनेजमेंट कंसल्टिंग अनुभव में उन्होंने 22 वर्ष से अधिक समय तक AF फर्गुसन & कंपनी, प्राइस वाटरहाउस कूपर, IBM ग्लोबल बिज़नेस सर्विसेज़़ और हाल ही में KPMG के साथ पार्टनर के रूप में काम किया है. इसके अलावा, उनके पास फाइनेंशियल मैनेजमेंट और मैनेजमेंट रिपोर्टिंग में प्रॉक्टर एंड गैंबल कंपनी का अनुभव है.

श्री महाजन को 14 नवंबर 2016 की प्रभावी तिथि से 5 वर्षों के दूसरे कार्यकाल के लिए कंपनी का इंडिपेंडेंट डायरेक्टर बनाया गया था और 14 नवंबर 2021 की प्रभावी तिथि से उन्हें एक बार फिर 5 वर्षों के एक अन्य कार्यकाल के लिए इंडिपेंडेंट डायरेक्टर बनाया गया है

Mr. Ameet P. Hariani

श्री अमीत पी. हरियाणीइंआश्रित डायरेक्टर
श्री अमीत पी. हरियाणी (DIN:00087866) के पास कॉर्पोरेट और कमर्शियल कानून, विलय और अधिग्रहण, रियल एस्टेट और रियल एस्टेट फाइनेंस ट्रांज़ैक्शन के मामलों पर क्लाइंट को सलाह देने का 35 वर्षों से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय रियल एस्टेट ट्रांज़ैक्शन, मध्यस्थता और प्रमुख मुकदमों में बड़े संगठनों का प्रतिनिधित्व किया है. वे अम्बुभाई और दिवानजी, मुंबई, एंडरसन लीगल इंडिया, मुंबई में भागीदार रह चुके हैं और हरियाणी एंड कंपनी के संस्थापक और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. अब वे सीनियर लीगल काउंसल के रूप में प्रैक्टिस कर रहे हैं और रणनीतिक कानूनी सलाह देने के लिए जाने जाते हैं. वे मध्यस्थ के रूप में भी कार्य करते हैं. उन्होंने गवर्नमेंट लॉ कॉलेज, मुंबई से लॉ की डिग्री प्राप्त की है और मुंबई यूनिवर्सिटी से लॉ में मास्टर्स किया है. वह बॉम्बे इन्कॉर्पोरेटेड लॉ सोसाइटी और इंग्लैंड एंड वेल्स की लॉ सोसाइटी में सोलिसिटर के रूप में शामिल हैं. इसके अलावा, वह सिंगापुर की लॉ सोसाइटी, महाराष्ट्र की बार काउंसिल और बॉम्बे बार एसोसिएशन के मेंबर भी है. श्री हरियाणी को 16 जुलाई, 2018 से 5 वर्ष की अवधि के लिए कंपनी के इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया है.

Mr. Sanjib Chaudhuri

श्री संजीब चौधुरीइंडिपेंडेंट डायरेक्टर
श्री संजीब चौधुरी (DIN: 09565962) के पास भारतीय नॉन-लाइफ इंश्योरेंस और री-इंश्योरेंस इंडस्ट्री का चालीस वर्षों से अधिक का अनुभव है. उन्होंने 1979 से 1997 तक नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के साथ काम किया और 1997 से 2014 तक म्यूनिख रीइंश्योरेंस कंपनी के लिए चीफ रिप्रेजेंटेटिव, इंडिया रह चुके हैं. 2015 से 2018 तक उन्होंने जनरल इंश्योरेंस काउंसिल की एग्जीक्यूटिव कमिटी के सदस्य के रूप में कार्य किया, जिसके लिए उन्हें IRDAI द्वारा पॉलिसीधारकों के प्रतिनिधि के रूप में नामित किया गया था. श्री चौधरी वर्ष 2018 से हेल्थ इंश्योरेंस फोरम IRDAI के भी सदस्य हैं, जिसके लिए उन्हें बतौर कंज़्यूमर रिप्रेजेंटेटिव IRDAI द्वारा नामित किया गया था. साथ ही, वे रीइंश्योरेंस, इन्वेस्टमेंट, FRB और लॉयड्स इंडिया से संबंधित नियमों में संशोधन का सुझाव देने के लिए IRDAI द्वारा बनाई गई कमिटी के सदस्य भी रह चुके हैं.

Dr. Rajgopal Thirumalai

डॉ. राजगोपाल तिरुमलैइंडिपेंडेंट डायरेक्टर
डॉ. राजगोपाल तिरुमलै (DIN: 02253615) एक योग्य हेल्थकेयर प्रोफेशनल हैं, जिनके पास प्रिवेंटिव मेडिसिन, पब्लिक हेल्थ, ऑक्यूपेशनल हेल्थ और हेल्थ व हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन के साथ-साथ हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट, ब्रोकर्स और प्रोवाइडर्स के साथ डील करने का तीन दशकों से अधिक समय का अनुभव है. उन्होंने यूनीलीवर ग्रुप के साथ लगभग तीस वर्षों तक काम किया है और वे यूनीलीवर PLC में 'वाइस प्रेसिडेंट, ग्लोबल मेडिकल और ऑक्यूपेशनल हेल्थ' के पद पर आसीन थे, जिसके अंतर्गत वे दुनियाभर में 155,000 से अधिक कर्मचारियों के लिए महामारी प्रबंधन, ग्लोबल हेल्थ इंश्योरेंस, मेडिकल और ऑक्यूपेशनल हेल्थ सर्विसेज़ (फिज़िकल और मेंटल देखभाल) सहित कॉम्प्रिहेंसिव हेल्थ केयर के संबंध में रणनीतिक सलाह और नेतृत्व प्रदान करने का काम करते थे. डॉ. राजगोपाल ने वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम के वर्कप्लेस वेलनेस अलायंस के लीडरशिप बोर्ड के सदस्य के रूप में यूनीलीवर का प्रतिनिधित्व किया है. उनके नेतृत्व में ही यूनीलीवर ने 2016 में ग्लोबल हेल्दी वर्कप्लेस अवॉर्ड जीता था. वे अगस्त 2017 से मार्च 2021 तक अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज़ लिमिटेड और अपोलो सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल्स लिमिटेड में इंडिपेंडेंट डायरेक्टर रह चुके हैं. उन्होंने अप्रैल 2021 से मार्च 2022 तक मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल के लिए COO के रूप में भी कार्य किया है. डॉ. राजगोपाल को डॉ. बी सी रॉय नेशनल अवॉर्ड (मेडिकल फील्ड) से सम्मानित किया जा चुका है. यह अवॉर्ड उन्हें भारत के राष्ट्रपति द्वारा वर्ष 2016 में दिया गया था.

Mr. Vinay Sanghi

श्री विनय संघी इंडिपेंडेंट डायरेक्टर
श्री विनय संघी (DIN: 00309085) के पास ऑटो इंडस्ट्री का तीन दशकों से अधिक समय का अनुभव है. श्री संघी कारट्रेड टेक के फाउंडर और चेयरमैन हैं और उन्होंने कारवाले, बाइकवाले, एड्रॉयट ऑटो और श्रीराम ऑटोमॉल का अधिग्रहण करके इस सेक्टर में मार्केट लीडरशिप स्थापित करने और इसे मजबूती प्रदान करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. इससे पहले, वे महिंद्रा फर्स्ट चॉइस व्हील्स लिमिटेड के CEO थे, और उसे यूज्ड-कार सेगमेंट में भारत की अग्रणी कंपनियों में से एक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. वे साह एंड संघी ग्रुप ऑफ कंपनीज़ में पार्टनर भी हैं.

Mr. Edward Ler

Mr. Edward Ler Non-Executive Director
श्री एडवर्ड लेर (DIN: 10426805) कंपनी के नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर है. उन्होंने UK के ग्लासगो कैलेडोनियन विश्वविद्यालय से रिस्क मैनेजमेंट में बैचलर ऑफ आर्ट्स (डिस्टिंक्शन के साथ) के साथ स्नातक किया है और चार्टर्ड इंश्योरेंस इंस्टीट्यूट, U.K से चार्टर्ड इंश्योरर का डेजीग्नेशन प्राप्त किया है. वर्तमान में वे एर्गो ग्रुप AG ("ERGO") के मैनेजमेंट बोर्ड के सदस्य और चीफ अंडरराइटिंग ऑफिसर हैं, जो एर्गो के कंज्यूमर इंश्योरेंस पोर्टफोलियो और कमर्शियल प्रॉपर्टी/कैजुअल्टी पोर्टफोलियो, ग्लोबल कॉम्पटेंस सेंटर फॉर लाइफ, हेल्थ एंड ट्रैवेल, प्रॉपर्टी/कैजुअल्टी प्रोडक्ट मैनेजमेंट, क्लेम और रीइंश्योरेंस को संभालते हैं.

Mr. Theodoras Kokkalas

श्री थियोडोरोस कोक्कलसनॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
श्री थियोडोरोस कोक्कलस (DIN: 08093899) के पास प्रॉपर्टी, हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर में बिज़नेस स्ट्रेटजी और बिज़नेस मॉडलिंग में व्यापक अनुभव है और उन्होंने पूर्व में लेकर वर्तमान तक विभिन्न डायरेक्टर के पदों पर काम किया है. वे 2004 से एर्गो में मैनेजमेंट स्तर पर कई भूमिकाएं निभा रहे हैं. उन्होंने 2004 में ग्रीस में और 2012 से 2020 तक तुर्की में एर्गो की गतिविधियों को संभाला है. मई 2020 से दिसंबर 2024 तक, उन्होंने एग्जीक्यूटिव बोर्ड ऑफ एर्गो ड्यूशलैंड एजी के ("एर्गो") के चेयरमैन के रूप में कार्य किया, जहां उन्होंने इन वर्षों के दौरान जर्मनी में प्रभावी रूप से और सफलतापूर्वक बिज़नेस विकसित किया, जिससे यह अधिक गतिशील और सुविधाजनक बन गया है. जनवरी 2025 से श्री कोक्कलास को एर्गो इंटरनेशनल एजी के मैनेजमेंट बोर्ड के चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया है.
इसके अलावा, श्री कोक्कलास एर्गो ग्रुप के भीतर विभिन्न कंपनियों में डायरेक्टरशिप/सुपरवाइज़र पदों पर कार्यरत हैं. उन्होंने ग्रीस के नेशनल और कपोडिस्ट्रियन यूनिवर्सिटी ऑफ एथेंस से वकालत (LL.M) ग्रेजुएशन पूरी की है और ग्रीस के पिरेयस यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में डिग्री भी प्राप्त की है.

Mr. Samir H. Shah

श्री समीर एच. शाहएग्जीक्यूटिव डायरेक्टर व CFO
श्री समीर एच. शाह (DIN: 08114828) इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (FCA) का एक मेंबर हैं. इसके अलावा, वह इंस्टिट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ACS) और इंस्टिट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (AMCA) के एसोसिएट मेंबर हैं. वे वर्ष 2006 में कंपनी से जुड़े थे और उनके पास लगभग 31 वर्षों का कार्य अनुभव है, जिसमें से 15 वर्षों का अनुभव जनरल इंश्योरेंस सेक्टर का है. श्री शाह को 1 जून, 2018 की प्रभावी तिथि से 5 वर्षों की अवधि के लिए कंपनी का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और CFO नियुक्त किया गया था और वर्तमान में वे कंपनी के फाइनेंस, अकाउंट्स, टैक्स, सेक्रेटरी संबंधी मामले, कानूनी और अनुपालन के मामले, रिस्क मैनेजमेंट व इंटरनल ऑडिट कार्यों को संभालते हैं.

Mr. Anuj Tyagi

श्री अनुज त्यागीमैनेजिंग डायरेक्टर और CEO
श्री अनुज त्यागी (DIN: 07505313) 2008 में कमर्शियल बिज़नेस डिपार्टमेंट के हेड के तौर पर एचडीएफसी एर्गो से जुड़े थे और तब से बिज़नेस, अंडरराइटिंग, रीइंश्योरेंस, टेक्नोलॉजी और पीपल फंक्शन में सभी फ्रंट एंड और बैक एंड कार्यों में अपनी सेवाएं दी हैं. श्री अनुज 2016 से मैनेजमेंट बोर्ड के सदस्य रहे हैं और उन्हें जुलाई 1, 2024 से कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है. श्री अनुज ने देश के अग्रणी फाइनेंशियल संस्थानों और इंश्योरेंस समूहों के साथ 26 वर्षों से अधिक समय से बैंकिंग और इंश्योरेंस सेवाओं में काम किया है.
श्री अनुज फाइनेंशियल सुरक्षा जाल बनाने के उद्देश्य से देश के हर नागरिक तक इंश्योरेंस पहुंचाने के लिए बेहद उत्साही हैं और साथ ही साथ वे दक्षताओं की रचना करने और उससे भी महत्वपूर्ण, कंपनी से जुड़े सभी लोगों के लिए एक अलग अनुभव की रचना करने के लिए बिज़नेस/जीवन के हर पहलू में डिजिटल टेक्नॉलजी को लाने के लिए पूरे उत्साह से कार्यरत हैं.

Mr. Parthanil Ghosh

श्री पार्थनिल घोषएग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
श्री पार्थनील घोष (DIN : 11083324) L&T इंश्योरेंस के साथ समझौते के बाद कंपनी में शामिल हुए. वे L&T इंश्योरेंस के संस्थापकों में से एक थे. उनके पास IT, फाइनेंशियल सर्विसेज़ और इंश्योरेंस में जनरल मैनेजमेंट, सेल्स एवं डिस्ट्रीब्यूशन और प्रोडक्ट डेवलपमेंट क्षेत्रों में 30 वर्षों से अधिक का अनुभव है.
1 मई, 2025 से एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में अपनी नियुक्ति से पहले (आवश्यक अप्रूवल के अधीन), श्री घोष कंपनी में डायरेक्टर और चीफ बिज़नेस ऑफिसर के रूप में में कार्यरत थे.
वह इंश्योरेंस की पहुंच को बढ़ाने और उभरते कस्टमर की ज़रूरतों के अनुसार आधुनिक, स्केलेबल समाधान प्रदान करने के लिए टेक्नोलॉजी और इकोसिस्टम-आधारित प्लेटफॉर्म का लाभ उठाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.
उन्होंने कलकत्ता यूनिवर्सिटी से साइंस में बैचलर डिग्री और बिज़नेस मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री प्राप्त की है.

Mr. Anuj Tyagi

श्री अनुज त्यागीमैनेजिंग डायरेक्टर और CEO

Mr. Samir H. Shah

श्री समीर एच. शाहएग्जीक्यूटिव डायरेक्टर व CFO

Mr. Parthanil Ghosh

श्री पार्थनिल घोषएग्जीक्यूटिव डायरेक्टर

Mr. Ankur Bahorey

श्री अंकुर बहोरेडायरेक्टर और चीफ बिज़नेस ऑफिसर

Ms. Sudakshina Bhattacharya

कु. सुदक्षिणा भट्टाचार्यचीफ ह्यूमन रिसोर्सेस ऑफिसर

Mr. Chirag Sheth

श्री चिराग शेठचीफ रिस्क ऑफिसर

Mr. Sanjay Kulshrestha

श्री संजय कुलश्रेष्ठचीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर

Ms. Vyoma Manek

सुश्री व्योमा माणिककंपनी सेक्रेटरी और चीफ कंप्लायंस ऑफिसर

Mr. Sriram Naganathan

श्री श्रीराम नागानाथन चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर

Mr. Anshul Mittal

श्री अंशुल मित्तलअपॉइंटेड ऐक्चूएरी

अवॉर्ड और सम्मान
x