NCB in car insurance
MOTOR INSURANCE
Premium starts at ₹2094 ^

प्रीमियम शुरू होता है

₹2094 से*
9000+ cashless Garagesˇ

9000+ कैशलेस

गैरेजˇ
Over Night Vehicle Repairs¯

ओवर नाइट

व्हीकल रिपेयर
4.4 Customer Ratings ^

4.4

कस्टमर रेटिंग्स
होम / मोटर इंश्योरेंस / कार इंश्योरेंस / स्टैंडअलोन ओन डैमेज कार इंश्योरेंस
आपके कार इंश्योरेंस के लिए तुरंत कोटेशन

मैं एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस को 10pm से पहले मुझसे संपर्क करने के लिए अधिकृत करता/करती हूं. मैं समझता/समझती हूं कि यह सहमति मेरे NDNC रजिस्ट्रेशन को ओवरराइड करेगी.

Call Icon
सहायता चाहिए? हमारे एक्सपर्ट से 022-62426242 पर बात करें

कार के लिए स्टैंडअलोन ओन डैमेज इंश्योरेंस

Standalone Own Damage Car Insurance

स्टैंडअलोन ओन डैमेज कार इंश्योरेंस के साथ, आपको अपने वाहन को होने वाले नुकसान के लिए कवरेज मिलता है. इस पॉलिसी के बिना, इंश्योरर इंश्योर्ड व्यक्ति के वाहन के कारण उत्पन्न थर्ड पार्टी लायबिलिटी से संबंधित खर्चों को कवर करेगा. मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के अनुसार प्रत्येक वाहन मालिक के पास थर्ड पार्टी कवर होना अनिवार्य है, हालांकि, किसी अप्रत्याशित घटना के कारण वाहन को होने वाले नुकसान के खर्चों से पूरी तरह सुरक्षित होने के लिए, स्टैंडअलोन ओन डैमेज इंश्योरेंस लेना बुद्धिमानी है. भूकंप, बाढ़, चक्रवात या दंगे, आतंकवाद जैसी कोई भी मानव-निर्मित आपदा आपकी कार को बहुत अधिक नुकसान पहुंचा सकती है, जिससे मरम्मत का बिल काफी बड़ा हो सकता है. इसलिए, अपने वाहन की सुरक्षा करने और पार्ट्स को रिपेयर करने व रिप्लेसमेंट के लिए या स्पेयर पार्ट्स की खरीद के खर्चों को कवर करने के लिए आपको ओन डैमेज इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदनी होगी.

स्टैंडअलोन ओन डैमेज पॉलिसी कैसे काम करती है?

कार इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते समय या रिन्यूअल के समय, यह जानना आवश्यक है कि इसके प्रीमियम की गणना कैसे की जाती है. कार इंश्योरेंस प्रीमियम की गणना करने के लिए, चरण-दर-चरण गाइड यहां दी गई है

स्टैंडअलोन ओन डैमेज कार इंश्योरेंस एक वैकल्पिक कवर है, जिसे आप थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के साथ खरीद सकते हैं. थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस आपको आपके इंश्योर्ड वाहन के कारण थर्ड पार्टी को होने वाले किसी भी नुकसान के लिए कवरेज प्रदान करेगा, हालांकि, यह आपको खुद के नुकसान के लिए कवर नहीं करता है. कभी न कभी, आपको अप्रत्याशित घटनाओं के कारण होने वाले नुकसान से अपनी कार की सुरक्षा करनी होगी और इसलिए, आपके पास स्टैंडअलोन ओन डैमेज पॉलिसी होनी चाहिए.

कार के लिए OD इंश्योरेंस आपकी कार को कई प्रकार के ऐसे नुकसानों से सुरक्षित कर सकता है - जो कि थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस द्वारा कवर नहीं किए जाते हैं - और आप ओन डैमेज कार इंश्योरेंस पॉलिसी के कवरेज को बढ़ाने के लिए ऐड-ऑन का विकल्प भी चुन सकते हैं.

उदाहरण - श्रीमान A अपने वाहन के लिए कार इंश्योरेंस खरीदना चाहते हैं. जब वे इंश्योरर की वेबसाइट पर जाते हैं, तो उनके पास थर्ड पार्टी कवर के साथ ओन डैमेज इंश्योरेंस पॉलिसी चुनने का विकल्प होता है. अगर वे इस विकल्प को चुनते हैं, तो उन्हें अपने नुकसान और थर्ड पार्टी देयताओं के लिए कवरेज मिलेगा. हालांकि, अगर वे केवल थर्ड पार्टी कवर लेना चाहते हैं, तो उन्हें बाढ़, भूकंप, आग, चोरी या किसी भी अवांछित घटना के कारण वाहन को होने वाले नुकसान के लिए कवरेज नहीं मिलेगा.

स्टैंडअलोन ओन डैमेज कार इंश्योरेंस - क्या शामिल है और क्या नहीं

एक खरीदार के रूप में, यह जानना महत्वपूर्ण है कि स्टैंडअलोन ओन डैमेज कार इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत क्या कवर किया जाता है

Covered in Car insurance policy - Accidents

दुर्घटनाएं

ओन डैमेज इंश्योरेंस दुर्घटना या टक्कर के कारण होने वाले नुकसान को कवर करेगा.

Covered in Car insurance policy - fire explosion

आग व विस्फोट

OD इंश्योरेंस में आग या विस्फोट के कारण वाहन को होने वाले नुकसान को भी कवर किया जाता है.

Covered in Car insurance policy - theft

चोरी

आपकी कार की चोरी के कारण बहुत ज़्यादा फाइनेंशियल बोझ बढ़ सकता है, लेकिन अगर आपके पास स्टैंडअलोन ओन डैमेज इंश्योरेंस पॉलिसी है, तो आप चैन की सांस ले सकते हैं, क्योंकि आपके नुकसान को कवर किया जाएगा.

Covered in Car insurance policy - Calamities

प्राकृतिक और मानव-निर्मित आपदाएं

भूकंप, बाढ़ आदि जैसी प्राकृतिक आपदाओं और दंगों और विध्वंस जैसी मानव-निर्मित दुर्घटनाओं, दोनों को ओन डैमेज कार इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत कवर किया जाता है.

Did you know
कॉम्प्रिहेंसिव पॉलिसी न होने पर आपबड़े फाइनेंशियल नुकसान होने के जोखिमों की वजह से असुरक्षित रह सकते हैं!

ओन डैमेज (OD) इंश्योरेंस पॉलिसी के लाभ

जानना चाहते हैं कि आपका ओन डैमेज कार इंश्योरेंस आपकी मदद कैसे कर सकता है? नीचे इसके सर्वश्रेष्ठ लाभ दिए गए हैं:

एक्सीडेंटल डैमेज: OD इंश्योरेंस दुर्घटना के कारण होने वाले नुकसान से आपको और आपकी कार को सुरक्षित रखता है

अप्रत्याशित घटनाओं के कारण नुकसान: स्टैंडअलोन ओन डैमेज पॉलिसी में आपकी कार को आग, चोरी, प्राकृतिक आपदाओं, विध्वंस, दंगे आदि जैसी अप्रत्याशित घटनाओं के लिए भी कवर किया जाता है.

ऐड-ऑन: आप अपनी ओन डैमेज इंश्योरेंस पॉलिसी को विभिन्न ऐड-ऑन के साथ कस्टमाइज़ कर सकते हैं. 'नो क्लेम बोनस प्रोटेक्शन' और 'पे एज यू ड्राइव' जैसे कुछ ऐड-ऑन आपकी कार इंश्योरेंस पॉलिसी रिन्यूअल के दौरान आपको लाभ प्राप्त करने में मदद कर सकते हैं.

थर्ड पार्टी लायबिलिटी: स्टैंडअलोन ओन डैमेज कार इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ आपको इंश्योर्ड व्यक्ति के वाहन से संबंधित थर्ड पार्टी लायबिलिटी के लिए भी कवरेज मिलता है.

एचडीएफसी एर्गो से कार के लिए ओन डैमेज (OD) इंश्योरेंस आपको क्यों खरीदना चाहिए?

एचडीएफसी एर्गो एक प्रसिद्ध और प्रतिष्ठित इंश्योरेंस प्रदाता है, जिसकी सर्विसेज़ पर 1.6 करोड़ से अधिक खुशहाल कस्टमर@ भरोसा करते हैं. एचडीएफसी एर्गो के वाहन इंश्योरेंस की अपार लोकप्रियता को कई कारकों के लिए जिम्मेदार माना सकता है, जिनमें से कुछ में शामिल हैं:

Cashless Garages

कैशलैस गैरेज

9000 से अधिक कैशलेस गैरेज ˇ जो पूरे भारत में आपको सर्विस प्रदान करने के लिए तैयार रहते हैं और आपको इन सर्विसेज़ के लिए किसी भी अपफ्रंट राशि का भुगतान अपनी जेब से नहीं करना पड़ता.

Overnight service

ओवरनाइट सर्विस

कई मामलों में ओवर नाईट व्हीकल रिपेयर¯ की सुविधा मिलती है, जिसमें आपके वाहन की मरम्मत रातोंरात कर दी जाती है और अगली सुबह वह उपयोग करने के लिए तैयार होता है.

24x7 roadside assistance °°

24x7 रोडसाइड असिस्टेंस °°

छुट्टियों पर भी मिलने वाली 24x7 रोडसाइड असिस्टेंस °° की सुविधा अत्यंत उपयोगी साबित होती है, जब आपकी गाड़ी अचानक खराब हो जाती है या आप किसी दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं.

स्टैंडअलोन ओन डैमेज पॉलिसी के लिए ऐड-ऑन

आप निम्नलिखित ऐड-ऑन कवर के साथ अपने स्टैंडअलोन ओन डैमेज इंश्योरेंस प्लान को कस्टमाइज़ कर सकते हैं

Boost your coverage
Zero Depreciation Cover in Car Insurance

अपने OD इंश्योरेंस और ज़ीरो डेप्रिसिएशन ऐड-ऑन कवर के साथ आप अपनी कार की कीमत में आने वाली कमी से बच सकते हैं, जिसका मतलब है कि रिपेयर की पूरी लागत को कवर किया जाएगा और आपको डेप्रिसिएशन के कारण होने वाले नुकसान के लिए भुगतान नहीं करना होगा.

Return to Invoice Cover in Car Insurance

RTI ऐड-ऑन कवर के तहत, आपको अपने वाहन के खरीदे जाने के समय की इनवॉइस मूल्य के बराबर कवरेज राशि मिलेगी. ऐसा तब होगा, जब आपकी कार चोरी हो जाती है या इसकी मरम्मत नहीं हो सकती है.

No Claim Bonus in Car Insurance

इस ऐड-ऑन कवर के साथ, आपको NCB लाभ मिलते रहेंगे, भले ही आप पॉलिसी अवधि के दौरान क्लेम करें. इससे आपको पॉलिसी रिन्यूअल के दौरान डिस्काउंट प्राप्त करने में मदद मिलेगी.

Car Insurance Add On Coverage
Engine and gearbox protector cover in car insurance

इंजन और गियरबॉक्स कवर आपको कार के इंजन को हुए नुकसान के कारण होने वाले फाइनेंशियल नुकसान से बचाता है. कार के इंजन को हुए नुकसान के कारण बड़ी रिपेयर लागत आ सकती है, इसलिए, इस ऐड-ऑन कवर को खरीदना उपयोगी है.

Downtime protection cover in car insurance

इस ऐड-ऑन कवर के साथ, अगर आपका वाहन सर्विसिंग के लिए चला गया है, तो आपको यात्रा खर्च के लिए कवरेज मिलता है.

Pay as you drive cover

पे एज़ यू ड्राइव ऐड ऑन कवर के साथ, आपका प्रीमियम आपकी कार के वास्तविक इस्तेमाल पर आधारित होता है. इस कवर के तहत, अगर आप 10,000 किलोमीटर से कम ड्राइव करते हैं, तो पॉलिसी अवधि के अंत में आप बेसिक ओन-डैमेज प्रीमियम के 25% तक का लाभ क्लेम कर सकते हैं.

तुलना: कार के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस, OD इंश्योरेंस और कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस

पैरामीटर थर्ड पार्टी इंश्योरेंस स्टैंडअलोन ओन डैमेज इंश्योरेंस कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस
बीमा कवरेजयह केवल थर्ड पार्टी लायबिलिटी को कवर करता है.स्टैंडअलोन ओन डैमेज इंश्योरेंस, आपके इंश्योर्ड वाहन को हुए नुकसान के लिए कवरेज प्रदान करता है.कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस वाहन को खुद को होने वाले नुकसान और थर्ड पार्टी की क्षति, दोनों के लिए कवरेज प्रदान करता है.
परिभाषाथर्ड पार्टी इंश्योरेंस, इंश्योर्ड व्यक्ति के वाहन से थर्ड पार्टी वाहन या प्रॉपर्टी को होने वाले नुकसान और थर्ड पार्टी व्यक्ति को लगी चोट/ मृत्यु तक को कवर करता है.OD इंश्योरेंस आपके इंश्योर्ड वाहन को सुरक्षा प्रदान करता हैयह पॉलिसी एक ही पॉलिसी प्रीमियम के तहत थर्ड-पार्टी लायबिलिटी और ओन डैमेज को कवर करती है.
लाभमोटर वाहन अधिनियम के अनुसार अनिवार्य कवर होने के कारण, थर्ड पार्टी इंश्योरेंस आपको ट्रैफिक ज़ुर्माने और थर्ड पार्टी लायबिलिटी लागतों से बचाता है.स्टैंडअलोन ओन डैमेज पॉलिसी प्राकृतिक आपदाओं और मानव निर्मित दुर्घटनाओं के कारण वाहन के नुकसान की मरम्मत की लागत को कवर करेगी. आप विभिन्न ऐड-ऑन कवर खरीदकर इस पॉलिसी को कस्टमाइज़ भी कर सकते हैं.कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस थर्ड पार्टी और अपने नुकसान के खर्चों को कवर करता है. यह आपको नो क्लेम बोनस प्रोटेक्शन, ज़ीरो डेप्रिसिएशन आदि जैसे ऐड-ऑन के साथ कवरेज को बढ़ाने में भी सक्षम करता है.
डेप्रिसिएशन दरइंश्योरेंस प्रीमियम IRDAI के मानदंडों के अनुसार है और इस पर डेप्रिसिएशन का प्रभाव नहीं पड़ता है.ओन डैमेज इंश्योरेंस प्रीमियम पर डेप्रिसिएशन दर का प्रभाव पड़ता है.कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस के तहत क्लेम के समय भी डेप्रिसिएशन दर महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं.
इंश्योरेंस प्रीमियम राशिइंश्योरेंस प्रीमियम सबसे कम है, हालांकि, यहां कवरेज भी सीमित है.कार के लिए ओन डैमेज इंश्योरेंस शुरू में अधिक होता है, लेकिन कार के पुरानी होने के साथ-साथ कम होता जाता है.इस इंश्योरेंस कवर का प्रीमियम सबसे अधिक होता है, क्योंकि इसमें थर्ड-पार्टी और ओन डैमेज प्रीमियम शामिल होते हैं.

ओन डैमेज इंश्योरेंस प्रीमियम को प्रभावित करने वाले कारक

स्टैंडअलोन ओन डैमेज कार इंश्योरेंस प्रीमियम को प्रभावित करने वाले कुछ कारक इस प्रकार हैं

1
वाहन की IDV (इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू)

आपके वाहन की IDV (इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू) उसकी वर्तमान मार्केट वैल्यू है. यह ओन डैमेज इंश्योरेंस का प्रीमियम निर्धारित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कारक है. अगर आप अपनी कार के लिए अधिक IDV चुनते हैं, तो आपका स्टैंडअलोन ओन डैमेज इंश्योरेंस अधिक होगा.

2
कार कितनी पुरानी है

स्टैंडअलोन ओन डैमेज इंश्योरेंस प्रीमियम का निर्धारण इस बात पर भी निर्भर करता है कि कार कितनी पुरानी है. कार जितनी पुरानी होगी, प्रीमियम उतना ही कम होगा. पुरानी कार की कीमत कम हो जाती है, क्योंकि इस पर डेप्रिसिएशन लागू होता है.

3
NCB

अगर आप पॉलिसी वर्ष के दौरान अपनी कार के लिए कोई क्लेम नहीं करते हैं, तो आप कार इंश्योरेंस पॉलिसी के रिन्यूअल पर अपने प्रीमियम पर नो क्लेम बोनस डिस्काउंट के लिए पात्र होंगे. इसलिए, क्लेम को फाइल न करने से आपको अपने स्टैंडअलोन ओन डैमेज इंश्योरेंस प्रीमियम को कम करने में मदद मिलती है, लेकिन NCB लाभ न खोने के लिए यह सुनिश्चित करें कि आप अपनी पॉलिसी को अपनी समाप्ति तिथि के 90 दिनों के भीतर रिन्यू करते हैं.

4
कार का मेक व मॉडल

अगर आप महंगी या लक्जरी कार के मालिक हैं, तो ऐसी कार के लिए प्रीमियम अधिक होगा. इस कार के किसी भी एक्सीडेंटल नुकसान में रिपेयर की लागत बहुत अधिक आएगी, इसलिए सामान्य मिड-साइज़ या हैचबैक वाहन की तुलना में महंगी कार के लिए प्रीमियम अधिक होता है.

5
कार की क्यूबिक क्षमता

आपकी कार के इंजन की क्यूबिक क्षमता OD इंश्योरेंस प्रीमियम निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. 1500cc से अधिक क्यूबिक क्षमता वाली कारों का ओन डैमेज इंश्योरेंस प्रीमियम, 1500cc से कम इंजन क्षमता वाली कारों की तुलना में अधिक होगा.

6
ऐड-ऑन्स

आप ज़ीरो डेप्रिसिएशन, इंजन गियरबॉक्स प्रोटेक्शन, रोडसाइड असिस्टेंस आदि जैसे ऐड-ऑन के साथ अपने स्टैंडअलोन ओन डैमेज इंश्योरेंस को कस्टमाइज़ कर सकते हैं. लेकिन ये ऐड-ऑन अतिरिक्त प्रीमियम पर आते हैं, इसलिए आपको इन ऐड-ऑन को समझदारी से चुनना चाहिए.

7
आपकी लोकेशन

आपकी कार की लोकेशन भी ओन डैमेज इंश्योरेंस प्रीमियम को निर्धारित करती है. अगर आप ऐसे क्षेत्र में रहते हैं, जहां प्राकृतिक आपदाओं या सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है, तो आपका प्रीमियम अधिक होगा.

8
कार फ्यूल का प्रकार

पेट्रोल कारों को आसानी से मेन्टेन किया जा सकता है. CNG और डीज़ल कारों के मामले में मेंटेनेंस की लागत अधिक होती है और इसलिए इन प्रकार के वाहनों के लिए स्टैंडअलोन ओन डैमेज कार इंश्योरेंस का प्रीमियम अधिक होगा.

स्टैंडअलोन ओन डैमेज (OD) कार इंश्योरेंस प्रीमियम की गणना कैसे करें?

स्टैंडअलोन ओन डैमेज इंश्योरेंस के प्रीमियम की गणना आप हमारे कार इंश्योरेंस प्रीमियम कैलकुलेटर के माध्यम से कर सकते हैं. अपने ओन डैमेज इंश्योरेंस का प्रीमियम जानने के लिए, आपको अपनी कार की इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू (IDV) जाननी होगी, जो आपकी कार की वर्तमान मार्केट वैल्यू है. आप निम्नलिखित फॉर्मूला के साथ अपनी कार की IDV की गणना कर सकते हैं:

IDV = (वाहन की शोरूम कीमत - डेप्रिसिएशन लागत) + (किसी भी कार एक्सेसरीज़ की लागत - डेप्रिसिएशन लागत)

जब आपको आपकी कार की IDV पता चल जाए, तो आप नीचे दिए गए फॉर्मूले का उपयोग करके स्टैंडअलोन ओन डैमेज पॉलिसी प्रीमियम की गणना कर सकते हैं:

ओन डैमेज प्रीमियम = IDV X (प्रीमियम दर) + ऐड-ऑन कवर - पॉलिसी पर डिस्काउंट और लाभ

ओन डैमेज इंश्योरेंस प्रीमियम को कम करने के सुझाव

1
समझदारी से करें IDV का चुनाव

स्टैंडअलोन ओन डैमेज इंश्योरेंस प्रीमियम राशि पर IDV का प्रभाव पड़ता है. इसलिए, IDV को कम करने से प्रीमियम कम होगा, लेकिन क्लेम सेटलमेंट के दौरान देय राशि में वृद्धि होगी और इसके विपरीत भी होगा. इसलिए, कवरेज और प्रीमियम राशि को संतुलित करने के लिए IDV राशि को सोच-समझकर चुनना आवश्यक है.

2
डिडक्टिबल

स्वैच्छिक डिडक्टिबल्स ओन डैमेज इंश्योरेंस प्रीमियम राशि को प्रभावित करते हैं. अगर आप स्वैच्छिक डिडक्टिबल राशि को बढ़ाते हैं, तो इससे प्रीमियम राशि कम हो जाएगी. हालांकि, इससे कार इंश्योरेंस क्लेम सेटलमेंट के दौरान अतिरिक्त खर्चे भी बढ़ जाएंगे.

3
उपयुक्त ऐड-ऑन चुनें

ऐसे ऐड-ऑन कवर चुनें, जो आपकी आवश्यकता के अनुसार हों. अनावश्यक ऐड-ऑन कवर चुनने से स्टैंडअलोन ओन डैमेज कार इंश्योरेंस की प्रीमियम राशि बढ़ जाएगी.

4
NCB डिस्काउंट का उपयोग करें

अगर आपने पॉलिसी अवधि के दौरान कोई क्लेम नहीं किया है, तो नो क्लेम बोनस लाभ का उचित उपयोग करें. NCB लाभ से आपको पॉलिसी रिन्यूअल पर छूट प्राप्त करने में मदद मिलेगी, और इस प्रकार कार के OD इंश्योरेंस का प्रीमियम कम होगा. अगर लगातार पांच वर्षों तक कोई क्लेम नहीं किया जाता है, तो यह डिस्काउंट 50% तक हो सकता है.

Did you know
आपकी कार पर चिप्ड पेंट को ठीक करने का सबसे अच्छा तरीका है
with nail polish.

स्टैंडअलोन ओन डैमेज कार इंश्योरेंस पॉलिसी किसे लेनी चाहिए?

अगर आपने हाल ही में एक थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्लान खरीदा है, तो आपको अपने वाहन को क्षति और हानि से बचाने के लिए स्टैंडअलोन ओन डैमेज कार इंश्योरेंस खरीदना चाहिए. एक ही इंश्योरेंस प्रदाता से दोनों पॉलिसी खरीदना आवश्यक नहीं है. दूसरे शब्दों में, अगर आपने किसी अन्य इंश्योरर से अपना थर्ड पार्टी इंश्योरेंस खरीद लिया है, तब भी आप आगे जाकर एचडीएफसी एर्गो और अपनी पसंद के किसी अन्य इंश्योरर से स्टैंडअलोन ओडी इंश्योरेंस प्लान खरीद सकते हैं. अपने प्लान और इंश्योरेंस प्रदाता को चुनने से पहले सभी इनक्लूज़न, एक्सक्लूज़न, फीचर और अन्य नियम व शर्तें सावधानी से पढ़ें. इसके अलावा, जिन लोगों को एचडीएफसी एर्गो का स्टैंडअलोन OD कार इंश्योरेंस खरीदना चाहिए, उनकी कैटेगरी इस प्रकार है.

1
नए कार मालिक

अगर आप नई कार के मालिक बने हैं, तो स्टैंडअलोन ओन डैमेज इंश्योरेंस खरीदना बुद्धिमानी है. अगर नई कार में कोई नुकसान हो जाता है, तो स्टैंडअलोन OD इंश्योरेंस पॉलिसी की मदद से आप रिपेयर के समय बिल की बचत कर सकते हैं

2
नए ड्राइवर

नए कार ड्राइवरों को, स्टैंडअलोन ओन डैमेज कार इंश्योरेंस के साथ खुद को सुरक्षित करने की सलाह दी जाती है ताकि उन्हें मन की शांति मिल सके.

3
महंगी कार के मालिक

दुर्घटना होने पर लक्ज़री कार के पार्ट्स को रिपेयर करना बहुत अधिक महंगा पड़ सकता है. इसलिए, इस कैटेगरी के लोगों के पास ओन डैमेज कार इंश्योरेंस प्लान होना चाहिए, ताकि वे रिपेयर के भारी बिल का भुगतान करने से बच सकें.

एचडीएफसी एर्गो से OD इंश्योरेंस पॉलिसी कैसे खरीदें/रिन्यू करें?

ओन डैमेज कार इंश्योरेंस पॉलिसी ऑनलाइन खरीदने के लिए आपको निम्नलिखित आसान चरणों का पालन करना होगा:

1. हमारी वेबसाइट पर जाएं, अपनी कार के रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस सहित अन्य विवरण भरें.

2. आपके पास कॉम्प्रिहेंसिव, स्टैंडअलोन ओन डैमेज और थर्ड पार्टी कवर के बीच चुनने का विकल्प होगा. अगर आपके पास पहले से ही थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस पॉलिसी है, तो स्टैंडअलोन ओन डैमेज कार इंश्योरेंस प्लान चुनें.

2. पॉलिसी के विवरण के साथ आप जिस ऐड-ऑन कवर का विकल्प चुनना चाहते हैं, उसे दर्ज करें.

3. ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से प्रीमियम की राशि का भुगतान करके प्रोसेस पूरा करें.

पॉलिसी के साथ कन्फर्मेशन मेल आपको मेल कर दिया जाएगा.

मौजूदा ओन डैमेज इंश्योरेंस पॉलिसी को ऑनलाइन रिन्यू करने के लिए निम्न चरणों का पालन करें

1. हमारी वेबसाइट पर जाएं और 'पॉलिसी रिन्यू करें' को चुनें.

2. विवरण दर्ज करें, ऐड-ऑन कवर को शामिल करें/हटाएं और प्रीमियम का ऑनलाइन भुगतान करके प्रोसेस पूरा करें.

3. रिन्यू की गई पॉलिसी आपकी रजिस्टर्ड ईमेल ID पर मेल कर दी जाएगी.

स्टैंडअलोन ओन डैमेज कार इंश्योरेंस क्लेम कैसे फाइल करें?

क्लेम प्रोसेस को यूज़र को सरल और आसान अनुभव देने के लिए डिज़ाइन किया गया है. क्लेम फाइलिंग शुरू करने से पहले, आपको अपनी RC बुक, अपना ड्राइविंग लाइसेंस और इंश्योरेंस प्रूफ डॉक्यूमेंट तैयार रखने होंगे. स्टैंडअलोन ओन डैमेज कवर के लिए क्लेम फाइल करने के लिए, आप नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:

1. दुर्घटना के बाद, पर्याप्त प्रमाण जमा करें, जैसे कि घटना और नुकसान के फोटो और वीडियो, इससे आपको अपनी बात कहने के लिए FIR फाइल करने में मदद मिलेगी, और आप इसे आसान सेटलमेंट के लिए क्लेम फाइलिंग करते समय जोड़ भी सकते हैं.

2. पर्याप्त प्रमाण जमा करने और FIR फाइल करने के बाद, एचडीएफसी एर्गो की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना क्लेम रजिस्टर करें, आप कस्टमर सपोर्ट सर्विस की सहायता भी ले सकते हैं.

3. क्लेम रजिस्टर्ड होने के बाद, क्लेम रेफरेंस/रजिस्ट्रेशन नंबर जनरेट हो जाता है, और इसके बाद एचडीएफसी एर्गो के कस्टमर सपोर्ट द्वारा आपकी कार की रिपेयरिंग के लिए नज़दीकी नेटवर्क गैरेज के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी. अगर आपकी कार गैरेज ले जाने की स्थिति में नहीं है, तो वे कार को नेटवर्क गैरेज में ले जाने में मदद करेंगे.

4. नेटवर्क गैरेज में, आपको अपनी कार की रिपेयरिंग के अनुमानित खर्च के बारे में एक रसीद प्राप्त होगी, जहां आप कैशलेस क्लेम का लाभ उठा सकते हैं.

5. अगर आप कार को नेटवर्क गैरेज में नहीं ले सकते हैं, तो सभी रिपेयरिंग शुल्क का भुगतान करें. इन्हें बाद में रीइम्बर्स किया जा सकता है. याद रखें कि सभी रसीदें, बिल और अन्य डॉक्यूमेंट को संभालकर रखना है.

6. जारी किए गए क्लेम रजिस्ट्रेशन नंबर के लिए सभी डॉक्यूमेंट अटैच करें और क्लेम पोर्टल पर सबमिट करें

7. कार इंश्योरेंस कंपनी आपके क्लेम को वेरिफाई करेगी और इसे सेटल करते समय, डेप्रिसिएशन से संबंधित कोई भी शुल्क, दुर्घटना से संबंधित नहीं हुई रिपेयरिंग और अन्य अनिवार्य कटौतियां आपके फाइल किए गए क्लेम से काट ली जाएंगी.

8. आपको नेटवर्क गैरेज में रिपेयरिंग के साथ अपनी संतुष्टि बताते हुए एक फीडबैक लेटर पर हस्ताक्षर करना होगा.

9. कृपया ध्यान दें कि अगर आप चोरी के कारण अपनी कार खो देते हैं, तो क्लेम सेटलमेंट में लगभग 60 दिन लग सकते हैं, क्योंकि एचडीएफसी एर्गो को डॉक्यूमेंट को वेरिफाई करने और कन्फर्म करने के लिए जांचकर्ता की आवश्यकता होती है

GET A FREE QUOTE NOW
कार इंश्योरेंस प्लान खरीदने के लिए तैयार हैं? इसमें बस कुछ ही मिनट लगेंगे!

स्टैंडअलोन OD कार इंश्योरेंस में IDV क्या है?

स्टैंडअलोन ओन डैमेज कार इंश्योरेंस पॉलिसी में इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू (IDV) आपके वाहन की वर्तमान मार्केट वैल्यू को दर्शाती है. यह पॉलिसी की सम इंश्योर्ड राशि और OD इंश्योरेंस खरीदते समय वाहन के अनुमानित मूल्य को निर्दिष्ट करता है. अगर आपकी कार चोरी हो गई है या इसकी मरम्मत नहीं हो पा रही है, तो आपको डेप्रिसिएशन लागत की कटौती के बाद क्लेम सेटलमेंट के रूप में IDV राशि मिलेगी. इसके अलावा, IDV राशि का असर आपके स्टैंडअलोन ओन डैमेज इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रीमियम पर पड़ता है. IDV जितना अधिक होगा, प्रीमियम भी उतना ही अधिक होगा.

9000+ cashless Garagesˇ Across India

देखें हमारे लेटेस्ट कार इंश्योरेंस ब्लॉग

Third Party Car Insurance & Own Damage Insurance: What You Need to Know

थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस और ओन डैमेज इंश्योरेंस: आपको क्या पता होना चाहिए

पूरा आर्टिकल देखें
10 मार्च, 2025 को प्रकाशित
A guide to filing own damage claim in case you meet with an accident

दुर्घटना होने पर ओन डैमेज क्लेम फाइल करने के लिए गाइड

पूरा आर्टिकल देखें
प्रकाशन: अगस्त 6, 2021
Understanding IDV in car insurance and why more is better

कार इंश्योरेंस में IDV को समझें और जानें कि ज़्यादा राशि बेहतर क्यों है

पूरा आर्टिकल देखें
1 मार्च, 2021 को प्रकाशित
All You Should Know about IRDAI’s withdrawal of long-term own damage cover for motor insurance

IRDAI द्वारा मोटर इंश्योरेंस के लॉन्ग-टर्म ओन डैमेज कवर को वापस लेने के बारे में जानने लायक बातें

पूरा आर्टिकल देखें
13 जुलाई, 2020 को प्रकाशित
slider-right
slider-left
और ब्लॉग देखें

स्टैंडअलोन ओन डैमेज पॉलिसी के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न


नहीं, आप स्टैंडअलोन OD प्लान ऑफर करने वाले किसी भी इंश्योरर से इसे खरीद सकते हैं. चुनने से पहले, आपको मार्केट में लोकप्रिय प्लान का सावधानीपूर्वक मूल्यांकन और तुलना करना चाहिए.
किसी भी वाहन के लिए, जिसके लिए पहले से ही एक मान्य थर्ड पार्टी इंश्योरेंस पॉलिसी है, उसके लिए स्टैंडअलोन OW प्लान खरीदा जा सकता है.
कार इंश्योरेंस पॉलिसी के तीन सबसे आम प्रकारों में थर्ड पार्टी, स्टैंडअलोन ओन डैमेज और कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस प्लान शामिल हैं.
थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्लान, सबसे बेसिक और सबसे कम प्रीमियम के साथ आता है. भारतीय कानूनों का पालन करने के लिए यह न्यूनतम आवश्यकता है.
नए नियमों ने पर्सनल एक्सीडेंट कवर को अनिवार्य बना दिया है. आप अपनी OD पॉलिसी खरीदते समय इसे शामिल करने का विकल्प चुन सकते हैं, लेकिन यह जांच लें कि कहीं यह आपके थर्ड पार्टी कवर में पहले से ही तो शामिल नहीं है, ताकि इसके लिए दो बार भुगतान न करना पड़े.
स्टैंडअलोन ओन डैमेज कार इंश्योरेंस पॉलिसी अनिवार्य नहीं है. मोटर वाहन अधिनियम 1988 के अनुसार थर्ड पार्टी कवर होना अनिवार्य है. हालांकि, इंश्योरेंस के तहत कवर किए जाने वाले किसी भी जोखिम के कारण वाहन को होने वाले नुकसान के खर्चों से पूरी तरह सुरक्षित होने के लिए, अपने थर्ड पार्टी कवर के साथ ओन डैमेज इंश्योरेंस का विकल्प चुनना बुद्धिमानी है.
स्टैंडअलोन ओन डैमेज कार इंश्योरेंस पॉलिसी एक वर्ष के लिए मान्य है और इसे वार्षिक रूप से रिन्यू करवाना होगा. इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) के हाल ही के निर्देश के अनुसार, स्टैंडअलोन ओन डैमेज कवर वार्षिक आधार पर जारी किया जाता है और इसके बाद इसे हर साल रिन्यू करवाया जा सकता है.
ओन डैमेज (OD) इंश्योरेंस एक प्रकार का मोटर इंश्योरेंस है, जो प्राकृतिक या मानव निर्मित आपदा के कारण दुर्घटना, चोरी या क्षतिग्रस्त होने पर आपके वाहन की मरम्मत लागत के लिए कवरेज प्रदान करता है.
ओन डैमेज इंश्योरेंस, इंश्योरेबल जोखिम के कारण वाहन को होने वाले किसी भी प्रकार के नुकसान के लिए कवरेज प्रदान करता है. कॉम्प्रिहेंसिव कवर की तुलना में इसकी कीमत कम होती है. अगर आपके पास अपनी मारुति स्विफ्ट के लिए बस अनिवार्य थर्ड पार्टी कवर है, तो इसमें ओन डैमेज कवर जोड़ने की सलाह दी जाती है.
स्टैंडअलोन ओन डैमेज (OD) कार इंश्योरेंस पॉलिसी एक वर्ष के लिए वैध होती है और इसे वार्षिक रूप से रिन्यू करना होता है.
अपने इंश्योरर की वेबसाइट या ऐप के माध्यम से या वाहन पोर्टल के माध्यम से अपने ओन डैमेज इंश्योरेंस का स्टेटस ऑनलाइन चेक किया जा सकता है.
कार इंश्योरेंस के लिए ओन डैमेज (OD) प्रीमियम की गणना कार के इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू (IDV) के कुछ प्रतिशत के रूप में की जाती है. IDV की गणना करने के लिए, गाड़ी की शोरूम कीमत में एक्सेसरीज़ की लागत को जोड़कर फिर उसमें से डेप्रिसिएशन की कीमत को घटाया जाता है. इसके बाद, नीचे दिए गए फॉर्मूला की मदद से प्रीमियम की गणना की जाती है:
• OD प्रीमियम = IDV x (प्रीमियम दर + ऐड-ऑन) - (डिस्काउंट और लाभ)
अपने ओन डैमेज कवर का क्लेम करने के लिए, आपको पहले नज़दीकी पुलिस स्टेशन पर FIR फाइल करनी होगी और फिर दुर्घटना के बारे में अपने इंश्योरेंस प्रदाता को सूचित करना होगा.

अवॉर्ड और सम्मान

slider-right
slider-left
सभी अवॉर्ड देखें