Buy Skoda Car Insurance
MOTOR INSURANCE
Premium starting at Just ₹2094*

प्रीमियम शुरू

मात्र ₹2094 में*
9000+ Cashless Network Garages ^

9000+ कैशलेस

गैरेज का नेटवर्क**
Overnight Car Repair Services ^

ओवरनाइट कार

रिपेयर सर्विसेज़
4.4 Customer Ratings ^

4.4

कस्टमर रेटिंग्स
होम / मोटर इंश्योरेंस / कार इंश्योरेंस / मेक और मॉडल के लिए कार इंश्योरेंस / स्कोडा
आपके कार इंश्योरेंस के लिए तुरंत कोटेशन

मैं एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस को 10pm से पहले मुझसे संपर्क करने के लिए अधिकृत करता/करती हूं. मैं समझता/समझती हूं कि यह सहमति मेरे NDNC रजिस्ट्रेशन को ओवरराइड करेगी.

Call Icon
सहायता चाहिए? हमारे एक्सपर्ट से 022-62426242 पर बात करें

स्कोडा कार इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदें/रिन्यू करें

Skoda Car Insurance
स्कोडा ऑटो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नए मिलेनियम में भारतीय मार्केट में प्रवेश करने वाली पहली यूरोपीय कार कंपनियों में से एक है. कंपनी ने नवंबर 2001 में कार्य शुरू किया और तब से वह कुछ ऐसी कंपनियों में से एक रही है जो भारत में पैसेंजर कार मार्केट में खुद के लिए एक जगह बनाने में सफल रही हैं. समय के साथ, उन्होंने अत्याधुनिक डिज़ाइन और अच्छे लुक वाली कारें पेश की हैं. दो दशकों के दौरान, कंपनी ने अपनी इमेज हाई-एंड कारों के मेकर के रूप में बनाई है जो मजबूत और टिकाऊ होती हैं.

लोकप्रिय स्कोडा कार मॉडल

1
स्कोडा न्यू कुशाक
अधिक से अधिक लोग अब अपर-मिडिल क्लास में जा रहे हैं, इसलिए कम्पैक्ट साइज़ SUV की मांग में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए, स्कोडा ने भारत में कुशाक कॉम्पैक्ट SUV को लॉन्च किया है. यह कार उन लोगों के लिए है जो कॉम्पैक्ट SUV खरीदना चाहते हैं लेकिन घिसे-पिटे मॉडल के साथ नहीं जाना चाहते हैं. यह कार बहुत सी सुरक्षा सुविधाओं से भरपूर है और इंजन और ट्रांसमिशन दोनों विकल्पों में एक बड़ी रेंज के साथ आती है. दिल्ली में वाहन की एक्स-शोरूम कीमत ₹10.5 लाख से ₹17.6 लाख के बीच है.
2
स्कोडा न्यू ऑक्टाविया
ऑक्टाविया स्कोडा की वह कार थी जो भारत में उनकी सफलता की पहली वजह थी. यह मिड-रेंज सेडान की कमी से जूझ रहे देश के मार्केट में ताज़ी हवा के झोंके की तरह आई और कई वर्षों तक लोगों की पसंद बनी रही. लंबे समय के बाद कंपनी ने वही जादू दोहराने का निर्णय लिया है और न्यू ऑक्टाविया को ₹26 लाख की कीमत में लॉन्च किया है. यह कार मार्केट में पहले से लोकप्रिय रही है और ओरिजिनल ऑक्टाविया को पसंद करने वाले लोगों ने इसे सहज रूप से स्वीकार किया है.
3
स्कोडा न्यू सुपर्ब
नई सुपर्ब ओरिजिनल स्कोडा सुपर्ब की विरासत को सच में आगे ले जाती है. जब ओरिजिनल सुपर्ब को लॉन्च किया गया था, तब देश में लिमोजिन की लंबाई के लग्जरी सेडान के लिए ज़्यादा विकल्प उपलब्ध नहीं थे. ओरिजिनल सुपर्ब आते ही छा गई थी. नई सुपर्ब ने भी भारतीय कार मार्केट में वही जादू चलाने की कोशिश की है. ₹32 लाख के बेस प्राइस पर, इस कार के पास ओरिजिनल मॉडल की लॉन्चिंग के समय उपलब्ध मार्केट की तुलना में एक बहुत बड़ा मार्केट है. यह काफी बेहतर इक्विपमेंट विकल्पों के साथ भी आती है.
4
स्कोडा रैपिड 1.0 TSI
स्कोडा रैपिड 1.0 TSI एंट्री-लेवल सेडान और अभी भारत में उपलब्ध कारों में से सबसे सस्ती कार है. किसी ऐसे व्यक्ति के लिए जो यूरोपीय कंपनी से अपनी पहली सेडान और विशेष रूप से, अपनी पहली कार खरीदना चाहते हैं, उनके लिए स्कोडा के मुकाबले कोई बेहतर विकल्प नहीं है. ₹7.79 लाख की कम शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध यह कार सभी के लिए सही विकल्प है. यह ट्रिम और ट्रांसमिशन में कई विकल्प प्रदान करती है और 999 CC इंजन और दमदार 175HP के साथ आती है.
5
स्कोडा रैपिड मैट एडिशन
यह कंपनी का उन सभी लोगों को तोहफा है जो मैट पेंट को पसंद करते हैं. स्कोडा रैपिड मैट एडिशन एक कार है जो स्कोडा रैपिड की दमदार विरासत पर निर्मित है, लेकिन ब्लैक कलर में एक विशेष नए मैट पेंट के साथ आती है. आकर्षक कलर के साथ ही साथ यह सबसे समर्पित कार प्रेमियों के लिए बनी है क्योंकि इसे साफ और अच्छे लुक में रखने के लिए काफी मेहनत लगने वाली है. कार के मोटिव सिस्टम और इंटरनल ट्रिम स्कोडा रैपिड 1.0 के अन्य एडिशन की तरह ही हैं, इसलिए आप वाकई एक दमदार परफॉर्मेंस की उम्मीद कर सकते हैं.

आपकी स्कोडा को क्यों चाहिए कार इंश्योरेंस?


कार इंश्योरेंस पॉलिसी आपके वाहन को आग, चोरी, भूकंप, बाढ़ आदि जैसी अप्रत्याशित घटनाओं के कारण होने वाले नुकसान के लिए कवरेज प्रदान करती है. मोटर वाहन अधिनियम 1988 के अनुसार, कार इंश्योरेंस पॉलिसी लेना कानूनी आवश्यकता भी है. कानूनी मानदंड के अनुसार, प्रत्येक वाहन मालिक के पास कम से कम एक थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कवर होना ही चाहिए. हालांकि, आपके वाहन की पूरी सुरक्षा के लिए, कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस पॉलिसी लेने की सलाह दी जाती है. स्कोडा के लिए कार इंश्योरेंस क्यों खरीदना चाहिए, इसके लिए कुछ कारणों पर नज़र डालते हैं.

It Diminishes Owner’s Liability

नुकसान के खर्च को कवर करता है

स्कोडा जैसी शानदार कार की मेंटेनेंस की लागत अधिक होती है. अगर किसी दुर्घटना या किसी प्राकृतिक या मानव निर्मित आपदा के कारण यह क्षतिग्रस्त हो जाती है, इसे रिपेयर करवाने का बहुत बिल हो जाएगा. कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस पॉलिसी से, आपकी स्कोडा कार को अप्रत्याशित घटनाओं के कारण होने वाले नुकसान से पूरी तरह से सुरक्षा मिलेगी. आप एचडीएफसी एर्गो कैशलेस गैरेज में भी स्कोडा की रिपेयर सेवाओं का फायदा उठा सकते हैं.

It Covers Cost of Damage

मालिक की देयता को कम करता है

कार इंश्योरेंस पॉलिसी के थर्ड पार्टी कवर से आपको थर्ड पार्टी लायबिलिटी से सुरक्षा मिलेगी. अगर आपकी स्कोडा कार से थर्ड पार्टी वाहन या प्रॉपर्टी को नुकसान या क्षति पहुंचती है, तो इसके लिए आपको कवरेज मिलेगा.

It Gives Peace Of Mind

यह आपको मन की शांति देता है

स्कोडा की कार इंश्योरेंस पॉलिसी होने पर, आप मन की शांति के साथ ड्राइविंग कर सकते हैं. कार इंश्योरेंस पॉलिसी, वाहन चलाने के लिए कानूनी अनुपालन को पूरा करेगी और दुर्घटना के कारण होने वाले नुकसान से होने वाले आपके खर्चों की भी सुरक्षा करेगी, जिसकी वजह से इंश्योर्ड व्यक्ति तनाव-मुक्त रह सकते हैं. इसके अलावा,मेट्रो और नॉन-मेट्रो शहरों में दुर्घटना होने की अधिक संभावना होती है, अगर आपकी स्कोडा कार इंश्योर्ड है, तो आपको किसी भी दुर्घटना के कारण होने वाले नुकसान के लिए निश्चित रूप से कवरेज मिलेगा.

एचडीएफसी एर्गो द्वारा ऑफर किए जाने वाले स्कोडा कार इंश्योरेंस के प्रकार

ओन डैमेज कवर, थर्ड-पार्टी लायबिलिटी और पर्सनल एक्सीडेंट कवर सहित, सिंगल-इयर कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी आपको और आपके वाहन को हर तरह से सुरक्षित करती है. इसके अलावा,आप बहुत सारे ऐड-ऑन के साथ अपने कार इंश्योरेंस के कवरेज को और भी बढ़ा सकते हैं.

X
सभी प्रकार की सुरक्षा चाहने वाले कार प्रेमियों के लिए उपयुक्त यह प्लान निम्न को कवर करता है:

दुर्घटना

पर्सनल एक्सीडेंट कवर

प्राकृतिक आपदा

थर्ड-पार्टी लायबिलिटी

ऐड-ऑन का विकल्प

चोरी

और अधिक जानें

भारत में गाड़ी चलाने के लिए थर्ड-पार्टी लायबलिटी इंश्योरेंस कानूनी रूप से अनिवार्य है. यह पॉलिसी, आपके वाहन से किसी भी दुर्घटना की स्थिति में किसी भी थर्ड-पार्टी व्यक्ति या प्रॉपर्टी से संबंधित किसी भी फाइनेंशियल देयता को कवर करती है.

X
कभी-कभार कार का उपयोग करने वाले लोगों के लिए उपयुक्त यह प्लान निम्न को कवर करता है:

पर्सनल एक्सीडेंट कवर

थर्ड पार्टी की प्रॉपर्टी का नुकसान

थर्ड-पार्टी व्यक्ति को चोट

स्टैंडअलोन ओन डैमेज कवर, दुर्घटना या प्राकृतिक अथवा मानव निर्मित आपदा की स्थिति में आपके वाहन को हुए नुकसान के लिए फाइनेंशियल कवरेज प्रदान करता है. कार चोरी होने की स्थिति में भी यह सुरक्षा प्रदान करता है. इसे थर्ड-पार्टी कार इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ संयुक्त रूप से लेना बेहतर होता है. ऐड-ऑन का विकल्प आपके कवरेज को और अधिक बढ़ा देता है.

X
जिन लोगों के पास पहले से ही मान्य थर्ड-पार्टी कवर है, उनके लिए उपयुक्त, यह प्लान कवर करता है:

दुर्घटना

प्राकृतिक आपदा

आग

ऐड-ऑन का विकल्प

चोरी

विशेषज्ञों द्वारा यह प्लान आपकी सुविधा के लिए डिज़ाइन किया गया है. एक ही पैकेज में 3-वर्ष के लिए थर्ड-पार्टी कवर और एक वर्ष के लिए ओन डैमेज कवर पाएं, ताकि ओन डैमेज कवर समाप्त होने पर भी आप सुरक्षित रहें. बस अपने ओन डैमेज कवर को रिन्यू करें और कॉम्प्रिहेंसिव प्रोटेक्शन का लाभ उठाएं.

X
जिन लोगों ने नई कार खरीदी है, उनके लिए उपयुक्त, यह प्लान कवर करता है:

दुर्घटना

प्राकृतिक आपदा

पर्सनल एक्सीडेंट

थर्ड-पार्टी लायबिलिटी

ऐड-ऑन का विकल्प

चोरी

स्कोडा कार इंश्योरेंस में क्या शामिल है और क्या नहीं

आपको मिलने वाले कवरेज की सीमा आपके द्वारा अपनी स्कोडा कार के लिए चुने गए प्लान पर निर्भर करती है. कॉम्प्रिहेंसिव स्कोडा कार इंश्योरेंस पॉलिसी आमतौर पर निम्नलिखित को कवर करेगी

Covered in Car insurance policy - fire explosion

दुर्घटनाएं

हम दुर्घटना के कारण होने वाले फाइनेंशियल नुकसान को कवर करते हैं.

Covered in Car insurance policy - Calamities

आग और विस्फोट

आप आग लगने या विस्फोट से अपनी कार को होने वाले नुकसान से सुरक्षित होते हैं.

Covered in Car insurance policy - theft

चोरी

आपकी कार का चोरी होना, किसी बुरे सपने की तरह है. हम सुनिश्चित करते हैं कि इससे आपकी मन की शांति भंग न हो.

Covered in Car insurance policy - Accidents

आपदाएं

आपदा प्राकृतिक हो या मानव निर्मित, हम कई तरह की आपदाओं के लिए फाइनेंशियल कवरेज प्रदान करते हैं.

Covered in Car insurance policy - Personal accident

पर्सनल एक्सीडेंट

दुर्घटना की स्थिति में, आपके इलाज पर होने वाले खर्च का वहन करते हैं.

Covered in Car insurance policy - third party liability

थर्ड पार्टी लायबिलिटी

किसी भी थर्ड-पार्टी व्यक्ति को लगी चोट या उनकी प्रॉपर्टी को हुए नुकसान को भी कवर किया जाता है.

आपकी स्कोडा कार इंश्योरेंस के लिए परफेक्ट साथी - हमारे ऐड-ऑन कवर

ज़ीरो डेप्रिसिएशन ऐड-ऑन कवर के कारण क्लेम करते समय इंश्योर्ड व्यक्ति को फायदा मिलेगा. इस ऐड-ऑन कवर के साथ, इंश्योर्ड व्यक्ति को डेप्रिसिएशन वैल्यू की कटौती किए बिना क्षतिग्रस्त पार्ट्स के लिए पूरी क्लेम राशि मिलेगी.
अगर आप अपनी स्कोडा कार इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ नो क्लेम बोनस प्रोटेक्शन ऐड-ऑन कवर का विकल्प चुनते हैं, तो भले ही पॉलिसी अवधि के दौरान आपने कुछ क्लेम किए हों, तो भी आपका बोनस लाभ बरकरार रहता है. इस ऐड-ऑन कवर के साथ, आप जमा किए हुए NCB को खोए बिना एक पॉलिसी वर्ष में दो क्लेम कर सकते हैं.
इमरजेंसी असिस्टेंस कवर एक अतिरिक्त कवर है, जो स्टैंडअलोन ओन-डैमेज और कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ खरीदा जा सकता है. यह ऐड-ऑन कवर इस प्रकार डिज़ाइन किया गया है कि किसी हाइवे के बीच अचानक दुर्घटना या ब्रेकडाउन हो जाने पर आपको सहायता मिलेगा.
यह ऐड-ऑन कवर वाहन मालिक को बड़े फाइनेंशियल नुकसान से उबरने में मदद करता है. रिटर्न टू इनवॉइस कवर के साथ, अगर कार चोरी हो जाती है या इतनी क्षतिग्रस्त हो जाती है कि उसकी रिपेयर नहीं की जा सकती है, तो इंश्योर्ड कस्टमर को पूरी क्षतिपूर्ति के लिए क्लेम करने का अधिकार है.
Engine and gearbox protector by best car insurance provider
इंजन और गियर बॉक्स प्रोटेक्टर
इंजन और गियर बॉक्स प्रोटेक्टर ऐड-ऑन कवर, इंजन और गियर बॉक्स के रिपेयर में किए गए खर्चों के लिए कवरेज देता है. यह कवरेज तब लागू होता है, जब नुकसान लुब्रिकेटिंग ऑयल के लीक होने, पानी घुसने और गियर बॉक्स को क्षति पहुंचने के कारण होता है.
अगर आपकी स्कोडा कार से कोई दुर्घटना हो जाती है, तो इसे रिपेयर कराने में कई दिन लग सकते हैं. उस अवधि के दौरान, आपको यात्रा के लिए अस्थायी रूप से सार्वजनिक परिवहन पर निर्भर करना पड़ सकता है, जिससे आपको असुविधा हो सकती है. लेकिन अगर आपके पास डाउनटाइम प्रोटेक्शन ऐड-ऑन कवर है, तो जब तक आपकी कार उपयोग के लिए तैयार नहीं हो जाती, तब तक इंश्योरर आपकी परिवहन लागतों के लिए दैनिक कवरेज प्रदान करेगा.

अपनी स्कोडा कार के इंश्योरेंस प्रीमियम की गणना आसानी से करें

Step 1 to calculate car insurance premium

चरण 1

अपनी स्कोडा कार का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें.

Step 2 - Select policy cover- calculate car insurance premium

चरण 2

अपना पॉलिसी कवर चुनें*
(अगर हम आपकी स्कोडा के विवरण को ऑटोमेटिक रूप से प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं
car details, we will need a few details of the car such as make,
model, variant, registration year, and city)

 

Step 3- Previous car insurance policy details

चरण 3

अपनी पिछली पॉलिसी प्रदान करें
नो क्लेम बोनस (NCB) का स्टेटस प्रदान करें.

Step 4- Get you car insurace premium

चरण 4

अपनी स्कोडा कार के लिए तुरंत कोटेशन पाएं.

हमारे साथ क्लेम करना आसान है!

दुनिया डिजिटल हो गई है, इसलिए हमने इन चार तेज़, आसान चरणों के साथ अपने क्लेम सेटलमेंट प्रोसेस को भी डिजिटल बना दिया है.

  • Step #1
    चरण #1
    पेपरवर्क को अलविदा कहें और अपना क्लेम रजिस्टर करने के लिए अपने डॉक्यूमेंट हमारी वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन शेयर करें.
  • Step #2
    चरण #2
    अपनी स्कोडा के लिए सेल्फ-इंस्पेक्शन या किसी सर्वेक्षक या वर्कशॉप पार्टनर के द्वारा डिजिटल इंस्पेक्शन का विकल्प चुनें.
  • Step #3
    चरण #3
    हमारे स्मार्ट AI-सक्षम क्लेम ट्रैकर के माध्यम से अपने क्लेम स्टेटस को ट्रैक करें.
  • Step #4
    चरण #4
    क्लेम अप्रूव होने और हमारे व्यापक नेटवर्क गैरेज के साथ सेटल होने तक, आराम करें!

स्कोडा कार इंश्योरेंस को कैसे रिन्यू करें?

नई स्कोडा कार इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यू करना या खरीदना बहुत आसान और तेज़ है. और आप इसे कुछ क्लिक के साथ अपने आप ही कर सकते हैं. वास्तव में, अपनी पॉलिसी प्राप्त करना अब बस कुछ ही मिनटों की बात है. नीचे दिए गए चार चरणों का पालन करके खुद को कवर करें.

  • Step #1
    चरण #1
    एचडीएफसी एर्गो वेबसाइट पर जाएं और अपनी पॉलिसी खरीदने या रिन्यू करने का विकल्प चुनें
  • Step #2
    चरण #2
    अपनी कार का विवरण, रजिस्ट्रेशन, शहर और अगर कोई पिछली पॉलिसी हो, तो उसका विवरण दर्ज करें
  • Step #3
    चरण #3
    कोटेशन प्राप्त करने के लिए अपनी ईमेल ID और फोन नंबर प्रदान करें
  • Step #4
    चरण #4
    ऑनलाइन भुगतान करें और तुरंत कवर पाएं!

एचडीएफसी एर्गो को आपकी पहली पसंद क्यों होनी चाहिए?

एचडीएफसी एर्गो आपकी स्कोडा कार इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने के विभिन्न कारण ऑफर करता है. इस तरह, आप न केवल अनिश्चित घटनाओं के लिए फाइनेंशियल तौर पर कवर रहेंगे, बल्कि कानून का पालन भी कर सकेंगे. एचडीएफसी एर्गो कार इंश्योरेंस पॉलिसी से जुड़े कई फायदों के साथ, आपको हमेशा सर्वश्रेष्ठ डील मिलेगी. हमारे प्रमुख लाभों में शामिल हैं:

Convenient and extensive service

आसान और विस्तृत सर्विस

सीधे वर्कशॉप से कैशलेस सेटलमेंट करके, आपके अतिरिक्त खर्चे को कम किया जाता है. और देश भर में 9000 से अधिक कैशलेस गैरेज होने के कारण, मदद आपसे ज़्यादा दूर नहीं है. 24x7 रोडसाइड असिस्टेंस केवल एक फोन कॉल की दूरी पर है, जो यह सुनिश्चित करता है कि आप कभी भी असहाय रूप से न फंसें.

Extensive family

विस्तृत परिवार

1.6 करोड़ से अधिक संतुष्ट ग्राहकों के साथ, हम जानते हैं कि आपकी आवश्यकताएं क्या हैं और हम लाखों लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाते हैं. इसलिए, अब अपनी चिंताओं से मुक्ति पाएं और इस क्लब में शामिल हो जाएं!

Overnight service

ओवरनाइट सर्विस

एचडीएफसी एर्गो की ओवरनाइट सर्विस, दुर्घटना की स्थिति में मामूली क्षति या खराबी को तुरंत ठीक करती है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि अगले दिन आप अपनी कार चला सकें. इस तरह, आपकी दिनचर्या पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता. आप आराम से सोएं और हमें आपकी कार को रिपेयर करने दें, ताकि आप सुबह की यात्रा समय पर कर सकें.

Easy claim

आसान क्लेम प्रोसेस

आप आसानी से और तुरंत क्लेम कर सकते हैं. हम प्रोसेस को पेपरलेस बनाते हैं, सेल्फ-इंस्पेक्शन की अनुमति देते हैं और आप परेशान न हों, इसके लिए तेज़ सेटलमेंट ऑफर करते हैं.

जहां भी जाएंहमें पाएं

इसकी कल्पना करें. आप एक रोड ट्रिप पर निकल गए हैं, जहां आप शहर की भीड़भाड़ से दूर सुरम्य, बिना मैप की सड़कों पर गाड़ी चला रहे हैं. और अप्रत्याशित रूप से, आपको यात्रा में एक गड़बड़ी का सामना करना पड़ता है. ऐसी स्थितियों में, अक्सर, मदद मिलने की तुलना में मदद के भुगतान के लिए लिए नकदी मिलना कहीं ज्यादा कठिन है. हालांकि, कैशलेस गैरेज के नेटवर्क के साथ, आप कहीं भी खुद को अलग नहीं पाएंगे.

आपकी स्कोडा कार के लिए एचडीएफसी एर्गो कार इंश्योरेंस आपको 9000+ कैशलेस गैरेज के विशाल नेटवर्क का एक्सेस देता है. देश भर में स्थित, ये कैशलेस गैरेज यह निश्चित करते हैं कि एक्स्पर्ट मदद के लिए आपको पेमेंट करने के लिए कैश न होने के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है! हमने आपको पूरी तरह से कवर कर दिया है!

9000+ cashless Garagesˇ Across India

आपकी स्कोडा कार के लिए टॉप टिप्स

Tips for long-parked car
लंबे समय तक पार्क होने वाली कार के लिए सुझाव
• अपनी स्कोडा कार को छत वाली पार्किंग में पार्क करें, इससे बरसात और धूप से नुकसान नहीं होगा. अगर आप अपनी स्कोडा कार को बाहर पार्क कर रहे हैं, तो इस पर कवर ज़रूर लगाएं.
• अगर आप लंबे समय तक अपने वाहन को पार्क करने की योजना बना रहे हैं, तो स्पार्क प्लग निकाल दें. इससे सिलिंडर के अंदर जंग नहीं लगेगी.
• अगर आप अपनी स्कोडा कार को लंबे समय तक पार्क करने वाले हैं, तो फ्यूल टैंक को पूरा भरवा दें. इससे फ्यूल टैंक में ज़ंग नहीं लगेगा.
• कार को हैंड ब्रेक पर रखने से बचें. जब आप अपनी कार की हैंड ब्रेक या पार्किंग ब्रेक लगाकर काफी देर तक इसे निष्क्रिय रखते हैं, तो ब्रेक पैड के ब्रेक रोटर से जुड़े होने के कारण, कभी-कभी ज़ंग लग सकती है.
Tips for trips
यात्राओं के लिए टिप्स
• लंबी यात्रा पर निकलने से पहले, यह सुनिश्चित करें कि फ्यूल टैंक भरा हुआ हो, रिज़र्व पर ड्राइविंग करने का खतरा कभी न उठाएं.
• लंबी यात्रा पर निकलने से पहले अपनी स्कोडा कार के टायर के प्रेशर, इंजन ऑयल को चेक कर लें.
• यात्रा के दौरान लंबे समय तक इलेक्ट्रिकल स्विच ऑन रखने से बचें, इससे आपकी स्कोडा कार की बैटरी लाइफ बढ़ जाएगी.
Preventive maintenance
प्रिवेंटिव रखरखाव
• आपकी स्कोडा कार अच्छे से कार्य करते रहे, इसके लिए ज़रूरी है कि आप समय-समय पर फ्लूइड की जांच करते रहें.
• नियमित रूप से अपनी स्कोडा कार का इंजन ऑयल बदलें.
• लुब्रिकेंट और ऑयल फिल्टर नियमित रूप से बदलें.
• एयर फिल्टर को नियमित रूप से बदलें और बाहरी स्वच्छता बनाए रखें.
Daily Dos and Don’ts
हर दिन क्या करें और क्या न करें
• अपनी कार को कार साफ करने वाले लिक्विड साबुन और पानी से धोएं. घरेलू बर्तन धोने वाले साबुन का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे पेंट खराब हो सकता है.
• गाड़ी को खड्डों में चलाने से बचें और स्पीड ब्रेकर पर धीमी गति से ड्राइव करें. गड्ढों और स्पीड ब्रेकर पर तेज़ी से चलाने से से टायर, सस्पेंशन और शॉक अब्सॉर्बर को नुकसान पहुंच सकता है.
• जब तक कि एमरजेंसी न हो, ज़ोर से ब्रेक न लगाएं. ज़ोर से ब्रेक लगाने से ब्रेकिंग सिस्टम गर्म हो जाता है और ब्रेक पैड और टायर को खराब करता है.
• अपनी स्कोडा कार को पार्क करते समय हैंड ब्रेक का उपयोग करें. अगर आप ढलान पर पार्किंग कर रहे हैं, तो गाड़ी को रिवर्स या 1st गियर में छोड़ना समझदारी होगी.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न


एचडीएफसी एर्गो के साथ, विकल्पों की कोई कमी नहीं है. आप निम्नलिखित प्रकार के प्लान के साथ अपनी स्कोडा कार को सुरक्षित कर सकते हैं और मरम्मत और नुकसान की लागत को पूरा करने के फाइनेंशियल बोझ से खुद को बचा सकते हैं.
a. थर्ड-पार्टी कवर
b. स्टैंडअलोन ओन डैमेज कवर
c. सिंगल इयर कॉम्प्रिहेंसिव कवर
d. नई कारों के लिए कवर
थर्ड पार्टी कवर अनिवार्य है, लेकिन अन्य प्लान वैकल्पिक हैं.
अगर आप अपना स्कोडा कार इंश्योरेंस प्लान ऑनलाइन खरीदने का चुनाव करते हैं, तो कई फायदे मिलते हैं. डॉक्यूमेंटेशन के बिना, पॉलिसी के तेजी से और लगभग तुरंत जारी होने और विभिन्न कार इंश्योरेंस प्लान की तुलना करने के विकल्प के साथ, ऑनलाइन कार इंश्योरेंस खरीदना सुविधाजनक और आसान है.
आपकी स्कोडा कार के इंश्योरेंस का प्रीमियम कई कारकों पर निर्भर करता है. थर्ड-पार्टी कवर के मामले में, प्रीमियम का निर्धारण वाहन की क्यूबिक क्षमता के आधार पर होता है. हालांकि, कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस के लिए, प्रीमियम इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू (IDV), क्यूबिक क्षमता, वह शहर जिसमें आपकी कार रजिस्टर्ड है, आपके द्वारा चुना गया कवरेज और आपकी कार में कोई बदलाव करवाए गए हैं या नहीं, उस पर निर्भर करता है. अपने प्रीमियम के लिए नंबर प्राप्त करने के लिए कार इंश्योरेंस प्रीमियम कैलकुलेटर का उपयोग करना सबसे अच्छा है!