अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

विदेश में अध्ययन करने का प्लान बना रहे 16 से 35 वर्ष के स्टूडेंट पॉलिसी खरीद सकते हैं.
हां, पॉलिसी 30 दिन से 2 वर्ष तक की अवधि के लिए दुनियाभर में कवर प्रदान करती है.
नहीं. आपकी पॉलिसी शुरू होने की तिथि और खरीद की तिथि, आपकी यात्रा शुरू होने की तिथि से बाद की नहीं हो सकती है.
हां, आप पहले से मौजूद बीमारी के बारे में बताकर, स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस खरीद सकते हैं. हालांकि, पहले से मौजूद बीमारी के कारण होने वाले मेडिकल खर्च पॉलिसी में शामिल नहीं होंगे.
प्रायोजक की आकस्मिक मृत्यु के मामले में, शेष अवधि के लिए ट्यूशन अवधि अधिकतम लिमिट तक रिइम्बर्स किया जाएगा, जैसा कि पॉलिसी ​शिड्यूल में दिया गया है.
चोट या बीमारी के कारण, एक महीने से अधिक समय के लिए हॉस्पिटल में भर्ती होने की वजह से या प्रायोजक की आकस्मिक मृत्यु के कारण, आपकी शेष सेमेस्टर की पढ़ाई छूट जाए, तो शिक्षण संस्थान को दी गई एडवांस ट्यूशन फीस में से वास्तविक रिफंड को काटकर राशि रीइम्बर्स की जाएगी.
अगर बीमित व्यक्ति लगातार 7 दिनों से अधिक समय के लिए अस्पताल में भर्ती हो जाता है, और परिवार का कोई वयस्क सदस्य उसकी देखरेख के लिए मौजूद नहीं है, तो कंपनी तुरंत परिवार के किसी सदस्य के लिए इकोनॉमी क्लास की राउंड ट्रिप के एयर टिकट की व्यवस्था करेगी. बीमित व्यक्ति को किसी कम्पेनियन की आवश्यकता है, इस बात का हमारे पैनल डॉक्टर से कन्फर्मेशन मिलने के बाद ट्रिप की व्यवस्था की जाती है.
हां, 'प्लस प्लान' में ऐड-ऑन कवरेज उपलब्ध है. इसमें गर्भावस्था से संबंधित हॉस्पिटल में भर्ती होने के खर्च, शराब और नशीली दवाओं पर निर्भरता सहित मानसिक और तंत्रिका संबंधी विकारों का उपचार, कैंसर की जांच और मैमोग्राफी टेस्ट और चाइल्डकेयर लाभ शामिल हैं.
आप अपने बैंक द्वारा जारी किए गए डेबिट और क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, वॉलेट/कैश कार्ड, EMI, UPI (जीपे, फोनपे, पेटीएम आदि), QR कोड से अपनी पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं. कृपया ध्यान दें, हम किसी भी क्लब कार्ड या डाइनर कार्ड से भुगतान स्वीकार नहीं करते हैं..
अवॉर्ड और सम्मान
best_bfsi_2011 best_employer_brand best_employer_brand_2012 best_employer_brand_besi_2012 bfsi_2014 cfo_2014 iaaa icai_2013 icai_2014 icai_2015 icai_2016 iir_2012 iir_2016
x