व्यक्तियों के लिए - कोई भी भारतीय निवासी, जो किसी प्रॉपर्टी का मालिक और/या किरायेदार हो, होम इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद सकता है. हालांकि, होम इंश्योरेंस - मल्टीईयर पॉलिसी केवल घर/फ्लैट के मालिक के लिए ही जारी की जा सकती है, किरायेदार के लिए जारी नहीं की जा सकती है. सोसायटी के लिए - सोसायटी की मैनेजिंग कमिटी का कोई भी अधिकृत सदस्य सोसायटी बिल्डिंग और सामान्य उपयोगिताओं को कवर करने के लिए पॉलिसी खरीद सकता है, जिसमें पॉलिसी को सोसायटी के नाम पर जारी किया जाना चाहिए.
आपका इंश्योरेंस कवर, पॉलिसी शिड्यूल पर दी गई प्रारंभिक तिथि से शुरू होता है, यह तिथि प्रीमियम का भुगतान होने की तिथि के बाद की कोई भी चुनिंदा तिथि (15 दिन के अंदर) हो सकती है.
प्रॉपर्टी का मूल्यांकन करने के लिए प्रॉपर्टी के बिल्ट अप एरिया को प्रति वर्ग फीट में निर्माण की लागत से गुणा किया जाता है. वर्तमान में, निर्माण की लागत को प्रॉपर्टी की लोकेशन और निर्माण के प्रकार के आधार पर, लगभग 1500 से 2000 के बीच रखा जाता है.
आप अपने बैंक द्वारा जारी किए गए डेबिट और क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, वॉलेट/कैश कार्ड, EMI, UPI (जीपे, फोनपे, पेटीएम आदि), QR कोड से अपनी पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं. कृपया ध्यान दें, हम किसी भी क्लब कार्ड या डाइनर कार्ड से भुगतान स्वीकार नहीं करते हैं.