आपका इंश्योरेंस कवर, पॉलिसी शिड्यूल पर दी गई प्रारंभिक तिथि से शुरू होता है, यह तिथि प्रीमियम का भुगतान होने की तिथि के बाद की कोई भी चुनिंदा तिथि (15 दिन के अंदर) हो सकती है.
हॉस्पिटल में भर्ती होने के 7 दिनों के अंदर अपना क्लेम रजिस्टर करें और हमें 15 दिनों में उल्लिखित सभी डॉक्यूमेंट के साथ विधिवत रूप से हस्ताक्षरित क्लेम फॉर्म भेजें और आपका काम हो जाएगा. अप्रूव किए गए क्लेम का भुगतान 30 दिनों के अंदर किया जाएगा.
मालिकाना हक के ट्रांसफर होते ही, पॉलिसी कैंसल हो जाती है और यह पॉलिसी इंश्योर्ड व्यक्ति के लिए समाप्त हो जाती है. फिर हम इंश्योरेंस की बची हुई अवधि की प्रीमियम राशि को रिफंड कर देंगे.
आप अपने बैंक द्वारा जारी किए गए डेबिट और क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, वॉलेट/कैश कार्ड, EMI, UPI (जीपे, फोनपे, पेटीएम आदि), QR कोड से अपनी पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं. कृपया ध्यान दें, हम किसी भी क्लब कार्ड या डाइनर कार्ड से भुगतान स्वीकार नहीं करते हैं.