Knowledge Centre
Happy Customer
#1.4 करोड़+

संतुष्ट कस्टमर

Cashless network
लगभग 15000+

कैशलेस नेटवर्क

Customer Ratings
प्रीमियम शुरू

मात्र ₹26/दिन में **

2 Claims settled every minute
2 क्लेम सेटल किए गए

हर मिनट*

होम / हेल्थ इंश्योरेंस

हेल्थ इंश्योरेंस

हेल्थ इंश्योरेंस आपको मेडिकल एमरजेंसी के समय फाइनेंशियल समस्याओं से बचाता है, जो आपकी पॉलिसी में बताए गए सभी खर्चों को कवर करता है. कॉम्प्रिहेंसिव हेल्थ इंश्योरेंस प्लान में इन्वेस्ट करने से कैशलेस हॉस्पिटलाइज़ेशन, आउटपेशेंट डिपार्टमेंट (OPD) के खर्चों, दैनिक कैश अलाउंस, डायग्नोस्टिक लागतों आदि सहित कई लाभ मिलते हैं. आप पॉलिसी में परिवार के सभी सदस्यों शामिल करके अपने प्लान को और बेहतर बनाने के लिए ऐड-ऑन या राइडर का विकल्प भी चुन सकते हैं.

एचडीएफसी एर्गो में, हम हमारी सेवाओं के साथ आपके जीवन को आसान बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपको सही सपोर्ट मिले, हम हर मिनट एक क्लेम सेटल करके क्लेम का आसान सेटलमेंट सुनिश्चित करते हैं*. हमारे हेल्थ इंश्योरेंस प्लान की रेंज ने 1.4 करोड़ खुशहाल कस्टमर्स के चेहरे पर मुस्कान लाई है और यह संख्या रोज़ बढ़ रही है. हमारे माय:ऑप्टिमा सिक्योर प्लान के साथ, आपको बिना किसी अतिरिक्त लागत के 4X कवरेज मिलता है. इसके अलावा, हमारी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में कई लाभ मिलते हैं, जिसमें कैशलेस हॉस्पिटलाइज़ेशन, इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80D के तहत टैक्स सेविंग और नो-क्लेम बोनस शामिल हैं. इसलिए, अपने प्रियजनों के स्वास्थ्य और खुशहाली को प्राथमिकता देकर भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में एक कदम उठाएं.

Did you know
हेल्थ इंश्योरेंस होने के लाभों के बारे में अधिक जानना चाहते हैं?
हमारे विशेषज्ञों को 022-6242 6242 पर कॉल करें
हमारे विशेषज्ञों को 022-6242 6242 पर कॉल करें

हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के प्रकार

slider-right
नो कॉस्ट इंस्टॉलमेंट उपलब्ध है*^ my:Optima Secure Family Health Insurance Plans by HDFC ERGO

माय:ऑप्टिमा सिक्योर

हमने नए ऐड-ऑन पेश करके सुरक्षा को और बेहतर बना दिया है, जिसमें अतिरिक्त कवरेज मिलती है, जो आप हमेशा से चाहते थे. हमारा नया लॉन्च किया गया माय:ऑप्टिमा सिक्योर प्लान बिना किसी अतिरिक्त लागत के 4x हेल्थ कवरेज प्रदान करता है, जिसका मतलब है कि आपको अपने पसंदीदा सम इंश्योर्ड की लागत पर वास्तव में 4X हेल्थ कवर मिलता है.

अभी खरीदें अधिक जानें
हाल ही में लांच हुए Optima Lite

ऑप्टिमा लाइट

क्या आपको हमेशा से एक ऐसा हेल्थ इंश्योरेंस प्लान चाहिए था जो किफायती प्रीमियम पर पर्याप्त मूल सम इंश्योर्ड के साथ आवश्यक कवरेज प्रदान करता हो? तो हमने आपकी सुन ली. पेश है 5 लाख या 7.5 लाख के बेस सम इंश्योर्ड के साथ ऑप्टिमा लाइट. ताकि आपको अपने स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए कोई समझौता नहीं करना पड़े.

अभी खरीदें अधिक जानें
हाल ही में लांच हुए My:Optima Secure Global

माय:ऑप्टिमा सिक्योर ग्लोबल प्लान

4X हेल्थ कवरेज के साथ, यह प्लान एक ग्लोबल कवर प्रदान करता है जिसमें भारत में हॉस्पिटलाइज़ेशन के खर्चों के लिए कवरेज और विदेशों में केवल एमरजेंसी मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए कवरेज शामिल है. यह हेल्थ इंश्योरेंस प्लान सुनिश्चित करता है कि आपको विदेश की यात्रा करते समय अलग से मेडिकल इंश्योरेंस न खरीदनी पड़े.

अभी खरीदें अधिक जानें
health insurance policy for family

परिवार के लिए बेस्ट हेल्थ इंश्योरेंस

आपका जीवन आपके परिवार के इर्द-गिर्द घूमता है. फिर, उनके स्वास्थ्य को सुरक्षित क्यों न करें? हमसे हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदें और हमारे विशेष लाभ, जैसे अनलिमिटेड डे केयर ट्रीटमेंट और सम इंश्योर्ड रीस्टोर का लाभ पाएं, जो हर मेंबर की मेडिकल ज़रूरतों को पूरा करेगा.

प्लान देखें अधिक जानें
medical insurance policy for Individual

व्यक्तियों के लिए बेस्ट हेल्थ इंश्योरेंस

जब आप अपने लिए फाइनेंस की प्लानिंग करते हैं, तो अपने लिए हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदना न भूलें. फिटनेस डिस्काउंट और सम इंश्योर्ड रीबाउंड जैसे लाभ प्राप्त करें. इंडिविजुअल के लिए हमारे हेल्थ इंश्योरेंस प्लान आपकी बचत को प्रभावित किए बिना मेडिकल खर्चों की देखभाल करेंगे.

प्लान देखें अधिक जानें
online health insurance for ageing parents

माता-पिता के लिए बेस्ट हेल्थ इंश्योरेंस

आपके माता-पिता हमेशा आपकी देखभाल करते हैं. अब आपकी बारी है कि आप बढ़ते मेडिकल खर्चों से उनको सुरक्षित करके उनके स्वास्थ्य की देखभाल करें. माता-पिता के लिए हमारा हेल्थ इंश्योरेंस प्लान उनकी बढ़ती मेडिकल ज़रूरतों को पूरा करने के लिए आजीवन रिन्यूअल और आयुष लाभ प्रदान करता है.

प्लान देखें अधिक जानें
online health insurance for senior citizens

सीनियर सिटीज़न के लिए सर्वश्रेष्ठ हेल्थ इंश्योरेंस प्लान

जीवन की इस अवस्था में आपको सभी चिंताएं छोड़ देनी चाहिए और चिंतामुक्त जीवन व्यतीत करना चाहिए. फिर, आप मेडिकल बिलों के भुगतान की चिंता क्यों करें? अपने लिए एक हेल्थ इंश्योरेंस प्लान लें, जिसमें रूम रेंट की कोई लिमिट नहीं है तथा इसे जीवन भर रिन्यू कराया जा सकता है.

प्लान देखें अधिक जानें
online health insurance for employees

कॉर्पोरेट कर्मचारियों के लिए सर्वश्रेष्ठ हेल्थ इंश्योरेंस प्लान

अगर आपके पास पहले से ही कॉर्पोरेट हेल्थ इंश्योरेंस है, तो यह आपको केवल आपकी कार्य अवधि के दौरान कवर करता है और आपके इस्तीफे के बाद इसका कोई उपयोग नहीं रह जाता है. इसलिए, कर्मचारियों के लिए हमारे कॉम्प्रिहेंसिव हेल्थ कवर के तहत खुद को कवर करें और मेडिकल खर्चों के कारण पैदा होने वाली फाइनेंशियल चिंताओं से निजात पाएं.

प्लान देखें अधिक जानें
online health insurance for diabetic

डायबिटीज के लिए सर्वश्रेष्ठ हेल्थ इंश्योरेंस प्लान

यह तो सभी जानते हैं कि डायबिटीज के लिए विशेष चिकित्सकीय देखभाल की आवश्यकता पड़ती है! जब आप अपनी ब्लड शुगर पर निगरानी रख रहे होते हैं तथा डायबिटीज से जूझ रहे होते हैं, तो इनर्जी हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के साथ हॉस्पिटलाइजेशन के खर्चों की चिंता हम पर छोड़ दें.

प्लान देखें अधिक जानें
online health insurance for womens

महिलाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ हेल्थ इंश्योरेंस प्लान

इस बात में कोई संदेह नहीं है कि आप सुपर वुमन हैं, लेकिन जीवन में किसी न किसी समय पर आपको भी मेडिकल सहायता की आवश्यकता पड़ सकती है. माय:हेल्थ विमेन सुरक्षा लाइफ के साथ गंभीर बीमारियों के खिलाफ सुरक्षित रहें और फाइनेंशियल रूप से मज़बूत रहें.

प्लान देखें अधिक जानें
slider-left
Optima Secure Global
ऑप्टिमा सिक्योर के वादे के साथ अधिक लाभ, अधिक शांति पाएं

हमारे सर्वश्रेष्ठ हेल्थ इंश्योरेंस प्लान की तुलना पर एक नज़र डालें

  • नो कॉस्ट इंस्टॉलमेंट उपलब्ध है*^
    optima Secure health insurance policy

    ऑप्टिमा सिक्योर

  • हाल ही में लांच हुए
    Optima Lite

    ऑप्टिमा लाइट

  • हाल ही में लांच हुए
    optima Secure Global health insurance policy

    ऑप्टिमा सिक्योर ग्लोबल

  • optima restore health insurance policy

    ऑप्टिमा रिस्‍टोर

  • my:                                         health medisure super top-up plan

    माय:हेल्थ मेडिश्योर सुपर टॉप-अप

  • critical health insurance policy

    क्रिटिकल इलनेस इंश्योरेंस

  • iCan cancer insurance

    iCan कैंसर इंश्योरेंस

हाल ही में लांच हुए
tab1
ऑप्टिमा सिक्योर
Cashless hospitals network
4X कवरेज*
Wider Pre & Post Hospitalisation
प्री व पोस्ट हॉस्पिटलाइज़ेशन कवरेज में वृद्धि
free preventive health check-ups with optima restore
फ्री प्रिवेंटिव हेल्थ-चेक-अप

प्रमुख विशेषताएं

  • सिक्योर बेनिफिट: पहले दिन से 2X कवरेज पाएं.
  • रीस्टोर बेनिफिट: आपके बेस कवरेज को 100% रीस्टोर करता है
  • नो कॉस्ट इंस्टॉलमेंट*^ विकल्प: क्रेडिट और डेबिट कार्ड धारक अब नो कॉस्ट इंस्टॉलमेंट*^ का विकल्प चुन सकते हैं
  • एग्रीगेट डिडक्टिबल: आप थोड़ा अधिक भुगतान करने का विकल्प चुनकर हर साल 50% तक के डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं. इस पॉलिसी के तहत 5 वर्ष पूरे होने के बाद, रिन्यूअल के समय, आपके पास चुने गए डिडक्टिबल को छोड़ने की सुपर पावर भी है@
हाल ही में लांच हुए
tab1
ऑप्टिमा लाइट
Preferred Choice of Base Sum Insured – 5 Lac or 7.5 Lac
बेस सम इंश्योर्ड का पसंदीदा विकल्प - 5 लाख या 7.5 लाख
All Day Care Procedures Covered
सभी डे केयर प्रोसीज़र कवर किए जाते हैं
Unlimited Automatic Restore
अनलिमिटेड ऑटोमैटिक रीस्टोर

प्रमुख विशेषताएं

  • बेस सम इंश्योर्ड विकल्प: अपनी ज़रूरतों के अनुसार 5 लाख या 7.5 लाख का प्लान चुनें
  • ऑटोमैटिक रीस्टोर: सम इंश्योर्ड का पूरा या आंशिक इस्तेमाल पर, बेसिक SI को तुरंत 100% कर दिया जाएगा
  • संचयी बोनस: पॉलिसी को रिन्यू करने के बाद हर वर्ष बेस SI के 10% का बोनस अधिकतम 100% तक
  • प्रोटेक्ट बेनिफिट: IRDAI द्वारा सूचीबद्ध 68 नॉन-मेडिकल खर्चों के लिए कवरेज
हाल ही में लांच हुए
tab1
ऑप्टिमा सिक्योर ग्लोबल
Cashless hospitals network
भारत में किए गए क्लेम के लिए 4X कवरेज
Wider Pre & Post Hospitalisation
विदेशी में इलाज को कवर किया जाता है
free preventive health check-ups with optima restore
फ्री प्रिवेंटिव हेल्थ-चेक-अप

प्रमुख विशेषताएं

  • ग्लोबल हेल्थ कवर: भारत के मेडिकल खर्चों के साथ-साथ विदेशी के मेडिकल खर्चों के खर्चों के लिए कॉम्प्रिहेंसिव हेल्थ कवर
  • प्लस बेनिफिट: 2 वर्षों के बाद कवरेज में 100% वृद्धि
  • नो कॉस्ट इंस्टॉलमेंट*^ विकल्प: क्रेडिट और डेबिट कार्ड धारक अब नो कॉस्ट इंस्टॉलमेंट*^ विकल्प का विकल्प चुन सकते हैं
  • सुरक्षा लाभ: लिस्टेड नॉन-मेडिकल खर्चों पर शून्य कटौती
tab1
ऑप्टिमा रिस्‍टोर
Cashless hospitals network
16000+ˇ कैशलेस नेटवर्क
Cashless Claims Settled in 20 Mins
38 मिनट में कैशलेस क्लेम का सेटलमेंट*~
free preventive health check-ups with optima restore
फ्री प्रिवेंटिव हेल्थ-चेक-अप

प्रमुख विशेषताएं

  • 100% रीस्टोर बेनिफिट: अपने पहले क्लेम के तुरंत बाद अपने कवर का 100% रीस्टोर पाएं.
  • 2X मल्टीप्लायर लाभ: नो क्लेम बोनस के रूप में 100% तक अतिरिक्त पॉलिसी कवर प्राप्त करें.
  • आपके हॉस्पिटलाइज़ेशन से 60 दिन पहले और 180 दिन बाद तक पूरा कवरेज. यह आपकी हॉस्पिटलाइज़ेशन आवश्यकताओं के लिए बेहतर प्लानिंग सुनिश्चित करता है.
tab4
माय:हेल्थ मेडिश्योर सुपर टॉप-अप
higher cover at low premium with my: health medisure super top-up plan
कम प्रीमियम पर उच्च कवर
compliments existing health insurance with my: health medisure super top-up plan
मौजूदा हेल्थ इंश्योरेंस को बेहतर बनाता है
no premium hike post 61 years with my: health medisure super top-up plan
61 वर्षों के बाद प्रीमियम में कोई बढ़ोत्तरी नहीं

प्रमुख विशेषताएं

  • कुल डिडक्टिबल पर काम करता है: जब आपकी कुल क्लेम राशि किसी वर्ष में कुल डिडक्टिबल तक पहुंच जाती है, तब यह हेल्थ प्लान काम करता है. अन्य टॉप-अप प्लान की तुलना में डिडक्टिबल को पूरा करने के लिए सिंगल क्लेम की आवश्यकता नहीं होती है.
  • 55 साल की उम्र तक कोई हेल्थ चेकअप नहीं : बाद में पछताने से अच्छा है पहले ही काम कर लिया जाए! जब आप युवा हैं तभी बिना किसी मेडिकल टेस्ट के अपना स्वास्थ्य सुरक्षित करें.
  • कम भुगतान करें, अधिक पाएं: 2 वर्षों की लॉन्ग-टर्म पॉलिसी का विकल्प चुनें और 5% छूट पाएं.
critical health insurance policy
क्रिटिकल इलनेस इंश्योरेंस
covers 15 critical illnesses
15 गंभीर बीमारियों तक के लिए कवरेज
lumpsum payouts benefit
लंपसम भुगतान
affordable premiums
किफायती प्रीमियम

प्रमुख विशेषताएं

  • कोई मेडिकल चेक-अप नहीं: 45 वर्ष की आयु तक मेडिकल चेक-अप की कोई आवश्यकता नहीं.
  • लाइफटाइम रिन्यूएबिलिटी: पॉलिसी को लाइफटाइम पीरियड के लिए रिन्यू किया जा सकता है.
  • फ्री लुक पीरियड: हम पॉलिसी डॉक्यूमेंट प्राप्त होने की तिथि से 15 दिनों की फ्री लुक पीरियड प्रदान करते हैं.
iCan cancer insurance
iCan कैंसर इंश्योरेंस
all stages cancer cover
कैंसर के सभी स्टेज के लिए कवरेज
lumpsum payouts with iCan plan
लंपसम भुगतान
lifelong renewable
आजीवन रिन्यूअल करने की सुविधा

प्रमुख विशेषताएं

  • माय केयर के लाभ:कीमोथेरेपी से लेकर स्टेम सेल ट्रांसप्लांटेशन तक, ICAN परंपरागत और आधुनिक ट्रीटमेंट के लिए पूरा कवर प्रदान करता है.
  • क्रिटिकेयर लाभ: अगर निर्दिष्ट गंभीरता के कैंसर का पता चलता है, तो एकमुश्त भुगतान के रूप में सम इंश्योर्ड का अतिरिक्त 60% पाएं.
  • फॉलो-अप केयर: कैंसर के इलाज में अक्सर साइड-इफेक्ट होते हैं. फॉलो-अप केयर लाभ आपको वर्ष में दो बार ₹3,000 तक का रीइम्बर्समेंट देता है.
कोटेशन की तुलना करें
buy a health insurance plan
क्या आप एक बार में प्रीमियम का भुगतान करने को लेकर चिंतित हैं? ऑप्टिमा सिक्योर के नो कॉस्ट इंस्टॉलमेंट *^ प्लान्स के बारे में जानें
अपने प्लान को कस्टमाइज़ करें

अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए आज ही अपने स्वास्थ्य में इन्वेस्ट करें

यहां कुछ डेटा दिए गए हैं, जिनसे आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि आपको सचेत होकर स्वस्थ रहने के विकल्पों को क्यों प्राथमिकता देनी चाहिए

India’s Load of Chronic Diseases
भारत में गंभीर बीमारियों में वृद्धि

क्रॉनिक बीमारियों से लगभग 53% मौतें होती हैं और 44% लोग विकलांगता के कारण सेहतमंद ज़िंदगी का बहुत बड़ा हिस्सा खो देते हैं. शहरों में हृदय संबंधी बीमारियां और डायबिटीज़ काफी ज्यादा फैली हुई हैं. तंबाकू से होने वाले कैंसर के मामले, बाकी तरह के कैंसर के मामलों से कहीं ज़्यादा हैं.
अधिक पढ़ें

India’s Cancer Risk
भारत में कैंसर का जोखिम

एक अनुमान के मुताबिक, 2022 में भारत में कैंसर के करीब 14,61,427 मामले थे. भारत में, हर नौ में से एक व्यक्ति को अपने जीवनकाल में कभी ना कभी कैंसर होने का खतरा बना रहता है. पुरुषों में लंग कैंसर और महिलाओं में स्तन कैंसर के मामले ज़्यादा देखे जाते हैं. माना जा रहा है कि 2020 के मुकाबले 2025 में कैंसर के मामले तकरीबन 12.8% बढ़ जाएंगे.
अधिक पढ़ें

Viral Hepatitis Becoming a Public Health Threat
वायरल हेपेटाइटिस का सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए खतरा बनना

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की 2024 की ग्लोबल हेपेटाइटिस रिपोर्ट के अनुसार, 2022 में दुनियाभर के हेपेटाइटिस मामलों में से 11.6 प्रतिशत मामले भारत में थे, जिनमें 29.8 मिलियन हेपेटाइटिस B और 5.5 मिलियन हेपेटाइटिस C के मामले थे. रिपोर्ट के अनुसार, क्रोनिक हेपेटाइटिस B और C संक्रमण के आधे मामले 30-54 साल की उम्र के लोगों के हैं और 58 प्रतिशत मामले पुरुषों में पाए गए हैं.
अधिक पढ़ें

Accelerated Cost of Living with Diabetes
डायबिटीज़ के साथ जीवनयापन की बढ़ती लागत

भारत को दुनिया की डायबिटीज़ की राजधानी माना जाता है, जहां 18 साल से ऊपर उम्र के अनुमानित 77 मिलियन लोगों को डायबिटीज़ (टाइप 2) है और लगभग 25 मिलियन लोग प्रीडायबिटीज की स्थिति में हैं. भारत में, डायबिटीज़ की देखभाल से जुड़ी औसत वार्षिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष लागत क्रमशः ₹ 25,391 और ₹ 4,970 आंकी गई है. भारत की जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए, 2010 में डायबिटीज़ की अनुमानित वार्षिक लागत 31.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर मानी गई थी.
अधिक पढ़ें

India’s threat to Communicable Diseases
भारत में संक्रामक रोगों का खतरा

2021 में, भारत में संक्रामक बीमारियों से होने वाली मौतों में निमोनिया सबसे ज्यादा जानलेवा साबित हुआ है. इसकी वजह से 14,000 से अधिक लोगों लोगों की मृत्यु हुई. एक्यूट रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन मौत का दूसरा बड़ा कारण रहा, जिससे लगभग 9,000 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी.
अधिक पढ़ें

The Burden Of Cardiovascular Diseases
कार्डियोवैस्कुलर रोगों में वृद्धि

दुनिया भर में हृदय रोग (CVD) के सबसे अधिक मरीज भारत में हैं. अनुमान है कि भारत में CVD से मरने वालों की संख्या हर साल बढ़ती जा रही है. 1990 में ये संख्या 2.26 मिलियन थी जो 2020 में बढ़कर 4.77 मिलियन हो गई. पिछले कुछ दशकों से भारत में कोरोनरी हृदय रोग की व्यापकता दर का अनुमान लगाया जाता रहा है. यह ग्रामीण आबादी में 1.6% से 7.4% और शहरी आबादी में 1% से 13.2% तक रही है.
अधिक पढ़ें

एचडीएफसी एर्गो की हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के लाभ

प्रमुख विशेषताएं लाभ
कैशलेस हॉस्पिटल नेटवर्क पूरे भारत में 16000+ˇ
टैक्स सेविंग ₹ 1 लाख तक****
रिन्यूअल लाभ रिन्यूअल के 60 दिनों के भीतर मुफ्त हेल्थ चेक-अप
क्लेम सेटलमेंट रेट 2 क्लेम/मिनट*
क्लेम अप्रूवल 38*~ मिनट में
कवरेज हॉस्पिटलाइज़ेशन के खर्च, डे केयर ट्रीटमेंट, होम ट्रीटमेंट, आयुष ट्रीटमेंट, ऑर्गन डोनर के खर्च
प्री और पोस्ट-हॉस्पिटलाइज़ेशन भर्ती होने के पहले के 60 दिनों तक और डिस्चार्ज के बाद 180 दिनों तक के खर्चों को कवर करता है

हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज: हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में क्या कवर किया जाता है

hospitalization expenses covered by hdfc ergo

हॉस्पिटलाइज़ेशन के खर्चे

दूसरे हेल्थ इंश्योरेंस प्लान की तरह हम भी, दुर्घटना या प्लान की गई सर्जरी के लिए हॉस्पिटल में भर्ती होने पर, हॉस्पिटलाइज़ेशन के खर्चों को कवर करते हैं, जैसे कि रूम रेंट, ICU शुल्क, जांच, सर्जरी, डॉक्टर कंसल्टेशन आदि.

mental healthcare covered in HDFC ERGO health insurance

मेंटल हेल्थ केयर

हमारा मानना है कि मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल भी उतनी ही ज़रूरी है, जितनी शारीरिक बीमारी या चोट की होती है. हमारे हेल्थ इंश्योरेंस प्लान इस तरह बनाए गए हैं कि इनमें मानसिक बीमारियों के इलाज के लिए होने वाले हॉस्पिटलाइज़ेशन के खर्चों को भी कवर किया जाता है.

pre & post hospitalisation covered

प्री और पोस्ट हॉस्पिटलाइज़ेशन

हमारी मेडिकल इंश्योरेंस पॉलिसी में हॉस्पिटलाइज़ेशन से पहले और बाद के आपके सभी खर्चों को कवर किया जाता है, जिसमें भर्ती होने के पहले के 60 दिनों तक के खर्च और डिस्चार्ज के बाद के 180 दिनों तक के खर्च शामिल हैं

daycare procedures covered

डे-केयर ट्रीटमेंट

मेडिकल साइंस में उन्नति की वजह से ज़रूरी सर्जरी और ट्रीटमेंट आज 24 घंटों के अंदर ही हो जाते हैं, और पता है क्या? हमने अपने हेल्थ इंश्योरेंस प्लान में आपको इसके लिए भी कवर करने के लिए डेकेयर ट्रीटमेंट शामिल किए हैं.

cashless home health care covered by hdfc ergo

होम हेल्थकेयर

हॉस्पिटल बेड उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में, अगर डॉक्टर घर पर इलाज के लिए अनुमति देते हैं, तो हमारी मेडिकल इंश्योरेंस पॉलिसी आपको लिए इसे भी कवर करती है. ताकि, आप अपने घर पर ही आराम से मेडिकल इलाज करवा सकें.

sum insured rebound covered

सम इंश्योर्ड रीबाउंड

यह लाभ एक जादुई बैकअप की तरह काम करता है, जो क्लेम लेने के बाद आपके समाप्त हो चुके हेल्थ कवर भी सम इंश्योर्ड तक रीचार्ज करता है. इस अनोखी विशेषता से ज़रूरत पड़ने पर आपको निरंतर मेडिकल कवरेज मिलती है.

organ donor expenses

ऑर्गन डोनर के खर्च

अंग दान एक महान कार्य है और कई बार यह जीवन बचाने वाली सर्जरी भी हो सकती है. इसलिए हमारे हेल्थ इंश्योरेंस में डोनर के शरीर से मुख्य अंग हार्वेस्ट करते समय ऑर्गन डोनर के मेडिकल और सर्जिकल खर्चों को कवर किया जाता है.

recovery benefits covered

रिकवरी लाभ

अगर आप 10 दिनों से अधिक समय तक हॉस्पिटल में रहते हैं, तो हम घर में आपकी अनुपस्थिति के कारण होने वाले अन्य फाइनेंशियल नुकसान का भुगतान करते हैं. हमारे प्लान्स की यह सुविधा सुनिश्चित करती है कि हॉस्पिटलाइज़ेशन के दौरान भी आप अपने दूसरे खर्चों को संभाल पाएं.

ayush benefits covered

आयुष (AYUSH) के लाभ

अगर आप आयुर्वेद, यूनानी, सिद्ध और होमियोपैथी जैसी वैकल्पिक इलाज में विश्वास रखते हैं, तो अपने विश्वास को बनाए रखें, क्योंकि हम अपने हेल्थ इंश्योरेंस प्लान में आयुष ट्रीटमेंट के लिए हॉस्पिटलाइज़ेशन के खर्चों को भी कवर करते हैं.

free renewal health check-up

फ्री रिन्यूअल हेल्थ चेक-अप

हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी अक्सर आपको फिट रहने और ऐक्टिव रहने और बीमारियों को रोकने में मदद करने के लिए कॉम्प्लीमेंटरी वार्षिक हेल्थ चेकअप प्रदान करती हैं. इन चेकअप में कई डायग्नोस्टिक टेस्ट शामिल हैं, जैसे लिवर फंक्शन टेस्ट, लिपिड प्रोफाइल और विटामिन की कमी के लिए टेस्ट.

lifetime renewability

लाइफटाइम रिन्यूअबिलिटी

एक बार अगर आप हमारे हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के साथ खुद को सुरक्षित कर लेते हैं, तो पीछे मुड़कर देखने की ज़रूरत ही नहीं होती है. ब्रेक फ्री रिन्यूअल होने पर हमारे हेल्थ इंश्योरेंस प्लान आपके पूरे जीवनकाल के मेडिकल खर्चों से आपकी सुरक्षा करता है.

lifetime
                                                    renewability

मल्टीप्लायर लाभ

पॉलिसी अवधि के दौरान किए गए किसी भी क्लेम के बावजूद, समाप्त होने वाली पॉलिसी से बेस सम इंश्योर्ड के 50% के बराबर मल्टीप्लायर लाभ रिन्यूअल पर प्रदान किया जाएगा. यह लाभ बेस सम इंश्योर्ड का अधिकतम 100% तक जमा हो सकता है.

उपरोक्त कवरेज हमारे कुछ हेल्थ प्लान में उपलब्ध नहीं हो सकती है. हमारे हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया पॉलिसी वर्डिंग, ब्रोशर और प्रॉस्पेक्टस पढ़ें.

adventure sport injuries

एडवेंचर स्पोर्ट में लगने वाली चोटें

एडवेंचर्स आपको भले ही उत्तेजित करते हैं और मनोरंजन प्रदान करते हैं, लेकिन अगर इन खेलों के दौरान कोई दुर्घटना हो जाए, तो वह काफी खतरनाक हो सकती है. हमारे हेल्थ इंश्योरेंस प्लान एडवेंचर स्पोर्ट्स में भाग लेते समय हुई दुर्घटनाओं को कवर नहीं करते हैं.

self-inflicted injuries not covered

स्वयं द्वारा लगाई गई चोटें

अगर आप कभी भी स्वयं को चोट पहुंचाते हैं, तो दुर्भाग्यवश हमारा हेल्थ इंश्योरेंस प्लान स्वयं को पहुंचाई गई चोटों के लिए कवर नहीं करेगा.

injuries in war is not covered

युद्ध

युद्ध की स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण और विनाशक हो सकती है. लेकिन, हमारे हेल्थ इंश्योरेंस प्लान युद्ध के कारण होने वाले किसी भी क्लेम को कवर नहीं करते.

Participation in defence operations not covered

रक्षा कार्यों में भागीदारी

हमारा हेल्थ इंश्योरेंस प्लान डिफेन्स (आर्मी/नेवी/एयर फोर्स) ऑपरेशन में हुई एक्सीडेंटल चोट को कवर नहीं करता है.

venereal or sexually transmitted diseases

यौन रोग या यौन संचारित रोग

हम आपकी बीमारी की गंभीरता को समझते हैं. हालांकि, हमारा हेल्थ इंश्योरेंस प्लान यौन रोगों या यौन संचारित रोगों को कवर नहीं करता है.

treatment of obesity or cosmetic surgery not covered

मोटापे का उपचार या कॉस्मेटिक सर्जरी

मोटापे के उपचार या कॉस्मेटिक सर्जरी को आपकी इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत कवर नहीं किया जाता है.

Get hdfc ergo health insurance plan
बस कुछ क्लिक में, एचडीएफसी एर्गो के कस्टमाइज़्ड हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के साथ खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित करें

13,000+
कैशलेस नेटवर्क
पूरे भारत में

अपने नज़दीकी कैशलेस नेटवर्क खोजें

search-icon
याअपने नज़दीक हॉस्पिटल खोजें
Find 13,000+ network hospitals across India
जसलोक मेडिकल सेंटर

पता

C-1/15A यमुना विहार, पिनकोड-110053

रूपाली मेडिकल
सेंटर प्राइवेट लिमिटेड

पता

C-1/15A यमुना विहार, पिनकोड-110053

जसलोक मेडिकल सेंटर

पता

C-1/15A यमुना विहार, पिनकोड-110053

अपने एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस के लिए क्लेम कैसे करें

हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदने का एकमात्र उद्देश्य मेडिकल एमरज़ेंसी के समय फाइनेंशियल सहायता प्राप्त करना है. इसलिए, यह जानने के लिए नीचे दिए गए चरणों को पढ़ना महत्वपूर्ण है कि कैशलेस क्लेम और रिम्बर्समेंट क्लेम अनुरोध के लिए, हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम प्रोसेस अलग-अलग तरीके से काम करता है.

हेल्थ इंश्योरेंस कैशलेस क्लेम 38*~ मिनट के भीतर अप्रूव हो जाते हैं

Fill pre-auth form for cashless approval
1

सूचना

कैशलेस अप्रूवल के लिए नेटवर्क हॉस्पिटल पर प्री-ऑथ फॉर्म भरें

approval status for health claim
2

अप्रूवल/रिजेक्शन

हॉस्पिटल जैसे ही हमें सूचित करता है, हम आपको स्टेटस के बारे में अपडेट भेजते हैं

Hospitalization after approval
3

हॉस्पिटलाइज़ेशन

प्री-ऑथ अप्रूवल के आधार पर हॉस्पिटल में भर्ती हुआ जा सकता है

medical claims settlement with the hospital
4

क्लेम सेटलमेंट

डिस्चार्ज के समय, हम सीधे हॉस्पिटल के साथ क्लेम सेटल करते हैं

हम 2.9 दिनों के भीतर~* रीइम्बर्समेंट क्लेम सेटल कर देते हैं

Hospitalization
1

नॉन-नेटवर्क हॉस्पिटल में हॉस्पिटलाइज़ेशन

आपको शुरुआत में बिल का भुगतान करना होगा और ओरिजिनल बिल सुरक्षित रखना होगा

claim registration
2

क्लेम रजिस्टर करें

हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद, हमें अपने सभी बिल और इलाज के डॉक्यूमेंट भेजें

claim verifcation
3

‌ वेरिफिकेशन ‌

हम आपके क्लेम से संबंधित बिल और इलाज के डॉक्यूमेंट वेरिफाई करते हैं

claim approval
4

क्लेम सेटलमेंट

हम अप्रूव्ड क्लेम राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में भेजते हैं.

हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम रीइम्बर्समेंट के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

अपनी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए क्लेम करते समय आपको नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट तैयार रखने होंगे. फिर भी, कोई भी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट छूट न जाए, इस संभावना से बचने के लिए पॉलिसी के नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़ें.

  • आपके हस्ताक्षर और मान्य पहचान प्रमाण के साथ क्लेम फॉर्म.
  • डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन जिसमें हॉस्पिटलाइज़ेशन, डायग्नोस्टिक टेस्ट और दवाओं के बारे में बताया गया हो.
  • रसीदों के साथ हॉस्पिटल, डायग्नोस्टिक, डॉक्टर और दवाओं के ओरिजिनल बिल.
  • डिस्चार्ज विवरण, केस के पेपर, जांच रिपोर्ट.
  • अगर लागू हो, तो पुलिस FIR/मेडिको लीगल केस रिपोर्ट (MLC) या पोस्ट-मॉर्टम रिपोर्ट .
  • नामित बैंक अकाउंट का प्रमाण, जैसे चेक की कॉपी/पासबुक/बैंक स्टेटमेंट
Get health insurance plan for your family
क्या आप जानते हैं कि आपका BMI आपको कुछ बीमारियों के जोखिम का पता लगाने में मदद कर सकता है?

हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ टैक्स बचाएं

dual benefit on health insurance policy

डुअल बेनिफिट

हेल्थ इंश्योरेंस प्लान not only covers your medical expenses but also offers tax benefits ताकि आप सेक्शन 80D के तहत ₹1 लाख**** तक की बचत कर सकें, जिसे संभव बनाता है इनकम टैक्स एक्ट 1961. यह आपके फाइनेंस की योजना बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

tax deduction on medical insurance premium paid

भुगतान किए गए मेडिकल इंश्योरेंस प्रीमियम के आधार पर टैक्स कटौती

हेल्थ इंश्योरेंस प्लान लेकर, आप इनकम टैक्स ऐक्ट 1961 के सेक्शन 80D के तहत मेडिकल इंश्योरेंस प्रीमियम के लिए, हर बजट वर्ष में ₹25,000 तक की टैक्स कटौती प्राप्त कर सकते हैं.

deduction on preventive                                         health check-ups

माता-पिता के लिए भुगतान किए गए मेडिकल इंश्योरेंस प्रीमियम पर कटौती

अगर आप माता-पिता के लिए मेडिकल इंश्योरेंस प्रीमियम का भुगतान कर रहे हैं, तो आप हर बजट वर्ष ₹25,000 तक की अतिरिक्त टैक्स कटौती का भी क्लेम कर सकते हैं. अगर आपके माता-पिता या उनमें से कोई एक सीनियर सिटीज़न है, तो यह लिमिट ₹50,000 तक हो सकती है.

save tax on medical insurance premium paid for parents

प्रिवेंटिव हेल्थ चेक-अप पर कटौती

आप इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80D के तहत वार्षिक रूप से प्रिवेंटिव हेल्थ चेक-अप पर भी टैक्स लाभ क्लेम कर सकते हैं. आप क्लेम कर सकते हैं प्रत्येक बजट वर्ष में ₹5,000 तक के खर्च incurred for preventive health check-ups, while filing your इनकम टैक्स रिटर्न.

कृपया ध्यान दें कि उपरोक्त लाभ देश में प्रचलित वर्तमान टैक्स कानूनों के अनुसार हैं. आपके टैक्स लाभ टैक्स कानूनों के हिसाब से बदल सकते हैं. इसे आपके टैक्स कंसल्टेंट के साथ दोबारा कन्फर्म करने की सलाह दी जाती है. यह आपके हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम वैल्यू से अलग है.

हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ टैक्स बचाएं जितना पहले खरीदें, उतना बेहतर लाभ पाएंगे

आपको हमेशा जल्द से जल्द एक अच्छा हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदने की सलाह दी जाती है क्योंकि हेल्थ एमरजेंसी बिना किसी पूर्व सूचना के किसी भी समय आ सकती है. निम्नलिखित बिंदुओं से आप और भी स्पष्ट तरीके से समझ पाएंगे कि कम आयु में हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना क्यों महत्वपूर्ण है:

1

तुलनात्मक रूप से कम प्रीमियम

कम आयु में हेल्थ पॉलिसी लेने पर प्रीमियम तुलनात्मक रूप से कम होता है. इसका कारण यह है कि इंश्योरेंस कंपनी मानती है कि आयु कम होने पर स्वास्थ्य से संबंधित जोखिम कम होते हैं.

2

अनिवार्य हेल्थ चेक-अप से बचें

कुछ निश्चित मामलों में, आप उन अनिवार्य हेल्थ चेकअप से बच सकते हैं, जिन्हें एक निश्चित आयु के लोगों को हेल्थ इंश्योरेंस प्राप्त करने के लिए अनिवार्य रूप से करवाना पड़ता है.

3

कम प्रतीक्षा अवधि

हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में कुछ स्वास्थ्य समस्याओं के लिए प्रतीक्षा अवधि होती है. अगर आप युवा अवस्था में मेडिक्लेम पॉलिसी खरीदते हैं, तो यह प्रतीक्षा अवधि जल्दी पूरी हो जाती है.

लोग हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने से बचते क्यों हैं

बात जब मेडिकल खर्चों की आती है, तो हममें से बहुत से लोग कर्मचारी हेल्थ इंश्योरेंस को एक सुरक्षित कवर मानते हैं. आपको यह समझने की आवश्यकता है कि कर्मचारी हेल्थ इंश्योरेंस केवल अपनी नौकरी की अवधि के दौरान आपको कवर करता है. कंपनी छोड़ने या नौकरी बदलने के बाद, आप अपने हेल्थ इंश्योरेंस के लाभ को खो देते हैं. कुछ कंपनियां शुरुआत की प्रोबेशन अवधि के दौरान हेल्थ कवर नहीं देती हैं. अगर आपके पास मान्य कॉर्पोरेट हेल्थ कवर है, तो भी यह कम सम इंश्योर्ड प्रदान कर सकता है, इसमें मॉडर्न मेडिकल कवरेज पूरी तरह से कवर नहीं हो सकती है और क्लेम के दौरान को-पे (सह-भुगतान) की मांग भी हो सकती है. इसलिए, हमेशा अपने और अपने परिवार की सुरक्षा को अधिक सुनिश्चित करने के लिए पर्सनल हेल्थ इंश्योरेंस प्लान लें.

जिस तरह आप EMI, क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करते हैं, म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करते हैं या सही फाइनेंशियल प्लानिंग सुनिश्चित करने के लिए लाइफ इंश्योरेंस प्लान के प्रीमियम का भुगतान करते हैं, उसी तरह आपको अपनी सेविंग को लंबे समय तक सुरक्षित करने के लिए, हेल्थ इंश्योरेंस खरीदना ज़रूरी है. क्योंकि, हममें से अधिकांश लोग तब तक हेल्थ इंश्योरेंस के महत्व को नहीं समझते हैं, जब तक कि हमें कोई जोखिम न हो या हमारे आसपास किसी की मृत्यु न हो जाए. अगर उम्मीद से अधिक मेडिकल खर्च आ जाए, तो जागरूकता की कमी के चलते आपकी सेविंग पर असर पड़ सकता है.

अगर आप मेट्रो शहर में रहते हैं, तो वहां मेडिकल उपचार के खर्च अधिक होते हैं, ऐसे में आपको अधिक सम इंश्योर्ड की आवश्यकता होती है. अगर वर्ष में एक हॉस्पिटलाइजेशन से आपका सम इंश्योर्ड खत्म हो जाता है, तो आपको अधिक सम इंश्योर्ड वाला प्लान लेने के बारे में विचार करना चाहिए. केवल हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने से आपको लंबे समय तक मदद नहीं मिलेगी. अपने मेडिकल खर्चों को कवर करने के लिए पर्याप्त सम इंश्योर्ड लेना भी आवश्यक है. इसके अलावा, अगर आप परिवार के सदस्यों को भी कवर कर रहे हैं, तो 10 लाख से अधिक के सम इंश्योर्ड के साथ हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लेने पर विचार करें.

अगर आप हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदना चाहते हैं, तो केवल प्रीमियम देखकर फैसला न करें. हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदने से पहले कवरेज और लाभों की लिस्ट देखना आवश्यक है और उन्हें अनदेखा नहीं करना चाहिए. अगर आप कम प्रीमियम के साथ हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो इससे क्रिटिकल कवरेज नहीं मिलने की संभावना बढ़ जाती है. भविष्य में, आपको यह एहसास हो सकता है कि आपको किसी विशेष कवरेज की आवश्यकता है और आपकी पॉलिसी वह कवर नहीं करती है. इसलिए, ऐसे हेल्थ इंश्योरेंस प्लान को खोजें, जो न केवल पॉकेट फ्रेंडली हो, बल्कि उससे आपको पूरी मदद मिल सके.

हममें से बहुत से लोग केवल सेक्शन 80D के तहत टैक्स बचाने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते हैं. हेल्थ इंश्योरेंस प्लान आपको ₹1 लाख तक का टैक्स बचाने में मदद करता है****. हालांकि, टैक्स बचाने के अलावा अन्य बहुत लाभ भी हैं. आपको एक ऐसा हेल्थ इंश्योरेंस प्लान लेना चाहिए जो क्रिटिकल इलनेस या गंभीर बीमारियों के समय में आपकी मदद करे और लंबी अवधि में आपके पैसे की बचत करे. पूरी फाइनेंशियल सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आपको अपने माता-पिता, पति/पत्नी और बच्चों के लिए भी हेल्थ इंश्योरेंस प्लान लेना चाहिए.

अगर आप कम उम्र के हैं और स्वस्थ हैं, तो भी आपको कम प्रीमियम के लिए हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदना चाहिए. दूसरा लाभ, अगर आप क्लेम नहीं करते हैं, तो आपको हेल्थ इंश्योरेंस कवर खरीदने पर संचयी बोनस मिलता है, जो आपको फिट रहने के लिए, अतिरिक्त प्रीमियम शुल्क लिए बिना रिवॉर्ड के रूप में सम इंश्योर्ड में बढ़ोतरी करता है. तीसरा लाभ, प्रत्येक हेल्थ पॉलिसी प्रतीक्षा अवधि के साथ आती है. इसलिए, अगर आप युवावस्था में ही हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते हैं, तो आपकी शुरुआती वर्षों की प्रतीक्षा अवधि आसानी से समाप्त हो जाती है. बाद में, अगर आपको कोई बीमारी होती है, तो आपकी पॉलिसी आपको बिना किसी झंझट के आसानी से कवर करती है. अंत में, महामारी की स्थिति को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि दुर्घटना से होने वाली चोट या बीमारी के कारण हॉस्पिटल में भर्ती होने की आवश्यकता किसी भी समय पड़ सकती है; इसलिए तैयार रहना आवश्यक है.

सही हेल्थ इंश्योरेंस प्लान कैसे चुनें

जब भी आप हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खोजते हैं, तो आप सोचते हैं कि सबसे अच्छा हेल्थ इंश्योरेंस प्लान कौन सा है? ऑनलाइन सर्वश्रेष्ठ हेल्थ प्लान कैसे चुनें? इसमें क्या कवरेज होना चाहिए? अपने सभी प्रश्नों का उत्तर पाने और सही हेल्थ इंश्योरेंस प्लान चुनने के लिए नीचे विवरण पढ़ें.

1

पर्याप्त सम इंश्योर्ड सुनिश्चित करें

अगर आपको खुद के लिए इंश्योरेंस लेना है, तो 7 लाख से 10 लाख तक के सम इंश्योर्ड के साथ हेल्थ इंश्योरेंस प्लान लें. परिवार के लिए पॉलिसी लेने पर फ्लोटर बेसिस पर 8 से 15 लाख के बीच का सम इंश्योर्ड लेना ठीक रहेगा. याद रहे, आपका हेल्थ इंश्योरेंस प्लान कम से कम इतना होना चाहिए कि यह एक साल में एक से अधिक हॉस्पिटलाइज़ेशन को कवर करने के लिए पर्याप्त हो.

2

सही प्रीमियम चुनें

हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम बहुत किफायती होते हैं. इसलिए जब आप प्लान चुन रहे हों, तब जल्दबाज़ी में कम सम इंश्योर्ड देने वाला कम प्रीमियम का प्लान न चुनें, जिसमें आपको बाद में हॉस्पिटल के बिल का सह-भुगतान करना पड़े. इससे आपको अपने मेडिकल बिल के लिए बड़ी राशि का भुगतान करना पड़ सकता है. इसके बजाय, ऐसी सह-भुगतान शर्त चुनें जो आपके लिए किफायती हो.

3

हॉस्पिटल नेटवर्क चेक करें

हमेशा चेक करें कि जिस इंश्योरेंस कंपनी से आप हेल्थ इंश्योरेंस प्लान ले रहे हैं, उनके नेटवर्क हॉस्पिटल की लिस्ट विस्तृत लिस्ट है या नहीं. यह भी चेक करें, क्या आपकी इंश्योरेंस कंपनी की लिस्ट में आपका नज़दीकी हॉस्पिटल या मेडिकल सुविधा शामिल है, ताकि आप कैशलेस उपचार करवा सकें. एचडीएफसी एर्गो में, हमारे पास 12,000+ कैशलेस हेल्थ केयर सेंटर का विशाल नेटवर्क है.

4

कोई सब-लिमिट नहीं

आमतौर पर आपके मेडिकल खर्च आपके कमरे के प्रकार और रोग पर निर्भर करते हैं. इसलिए आपको ऐसा हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदने की सलाह दी जाती है, जिसमें हॉस्पिटल रूम के किराए पर सब-लिमिट नहीं होती है, ताकि आप अपनी सुविधा के अनुसार हॉस्पिटल रूम चुन सकें. अधिकांश पॉलिसी बीमारियों की सब-लिमिट को नहीं दर्शाती हैं; यह एक महत्वपूर्ण कारक है, जो हर किसी को ध्यान में रखना चाहिए.

5

प्रतीक्षा अवधि चेक करें

जब तक आपकी प्रतीक्षा अवधि पूरी नहीं होती है, तब तक आपका हेल्थ इंश्योरेंस प्लान ऐक्शन में नहीं आता है. हेल्थ इंश्योरेंस प्लान ऑनलाइन खरीदने से पहले, हमेशा पहले से मौजूद बीमारियों और मैटरनिटी कवर के लाभों के लिए कम प्रतीक्षा अवधि वाली हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी चेक करें.

6

एक भरोसेमंद ब्रांड चुनें

हमेशा ऐसी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी चुनें जिसकी मार्केट में अच्छी प्रतिष्ठा हो. आपको कस्टमर की संख्या और क्लेम पेइंग क्षमता भी देखना चाहिए, ताकि आप जान सकें कि क्या यह ब्रांड आपके भविष्य के क्लेम का भुगतान करेगा या नहीं. हेल्थ इंश्योरेंस प्लान में पॉलिसीधारक और इंश्योरर दोनों की प्रतिबद्धता होती है, इसलिए सोच समझकर फैसला लें.

protect against coronavirus hospitalization expenses
लगभग 28% भारतीय घरों को अत्यधिक स्वास्थ्य खर्चों या कैटेस्ट्रोफिक हेल्थ एक्स्पेंडिचर (CHE) का सामना करना पड़ता है. हेल्थ इंश्योरेंस के साथ अपने परिवार को ऐसे फाइनेंशियल संकट से सुरक्षित करें

आज की दुनिया में मेडिकल इंश्योरेंस प्लान होना क्यों महत्वपूर्ण है

टेक्नोलॉजी में हुए विकास तथा अधिक प्रभावी उपचारों और दवाओं की उपलब्धता ने हेल्थकेयर की लागतों में बहुत अधिक वृद्धि कर दी है.
यह वृद्धि लोगों के लिए एक बोझ बन जाती है, जिससे लोग महंगे इलाज को कराने में खुद को असमर्थ पाते हैं. यहां पर एचडीएफसी एर्गो की हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी काम आती है, क्योंकि यह पॉलिसी हॉस्पिटलाइज़ेशन और उपचार के खर्चों का भुगतान कर देती है और कंज्यूमर को फाइनेंशियल चिंताओं से मुक्त कर देती है.

टेक्नोलॉजी में हुए विकास तथा अधिक प्रभावी उपचारों और दवाओं की उपलब्धता ने हेल्थ केयर की लागतों में बहुत अधिक वृद्धि कर दी है. यह बढ़ोत्तरी कंज्यूमर्स के लिए एक बोझ बन जाती है, और बहुत से लोग इस महंगे उपचार को करवाने में खुद को असमर्थ पाते हैं. यहां पर एचडीएफसी एर्गो की हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी काम आती है, यह पॉलिसी हॉस्पिटलाइज़ेशन और उपचार के खर्चों का भुगतान कर देती है और कंज्यूमर को फाइनेंशियल चिंताओं से मुक्त कर देती है. अभी एक हेल्थ इंश्योरेंस प्लान प्राप्त करें.

my: health Suraksha silver health insurance plan

हम आपको ECB और रीबाउंड सुविधा युक्त माय: हेल्थ सुरक्षा इंश्योरेंस सिल्वर लेने की सलाह देते हैं

यह किफायती हेल्थ इंश्योरेंस प्लान आपको बड़ा कवरेज प्रदान करेगा. इससे आपको टैक्स बचाने में भी मदद मिलेगी. भविष्य में, आप इस प्लान में अपने पति/पत्नी और बच्चे को भी जोड़ सकते हैं.

रीबाउंड लाभ

यह एक जादुई टूल की तरह काम करता है, जो पॉलिसी अवधि के दौरान हॉस्पिटलाइज़ेशन के लिए आपकी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में समाप्त हो चुके सम इंश्योर्ड को वापस बहाल करता है. इसलिए, आपके पास हमेशा दोहरी सुरक्षा होती है, हालांकि आप केवल एक ही सम इंश्योर्ड के लिए भुगतान करते हैं.

बेहतर संचयी बोनस

अगर आप कोई क्लेम नहीं करते हैं, तो बोनस या रिवॉर्ड के रूप में आपकी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में आपके सम इंश्योर्ड को 10% तक बढ़ा दिया जाता है , जो अधिकतम 100% तक होता है.

यह हमारा सबसे अच्छा प्लान उन लोगों के लिए है, जो पहली बार इंश्योरेंस प्लान खरीदना चाहते हैं.

इस हेल्थ इंश्योरेंस प्लान में आपको क्या मिलता है?

  • हॉस्पिटल के किसी भी रूम रेंट के लिए कोई प्रतिबंध नहीं
  • कैशलेस क्लेम 38*~ मिनट के भीतर अप्रूव हो जाते हैं

हालांकि आपका एम्प्लॉयर आपको कवर करता है, लेकिन आपकी बढ़ती आवश्यकता के अनुसार इसे कस्टमाइज़ करने की स्वतंत्रता आपके हाथों में नहीं रहती है; इसके अतिरिक्त, अगर आप कभी अपना काम छोड़ देते हैं, तो आपका हेल्थ इंश्योरेंस कवर समाप्त हो जाता है. तो, एम्प्लॉयर के साथ अपने हेल्थ कवर का जोखिम क्यों लेना, जब आप आसानी से अपने लिए कवर पा सकते हैं.

my: health Suraksha silver health insurance plan

हम आपको माय:हेल्थ सुरक्षा सिल्वर स्मार्ट लेने की सलाह देते हैं

अगर आपको अभी भी लगता है कि आपके एम्प्लॉयर का हेल्थ कवर या मौजूदा हेल्थ कवर बेहतर है, तो इसे कम प्रीमियम पर उच्च कवर के लिए टॉप करने में कोई बुराई नहीं है.

medisure super Top-up health insurance plan

हम आपको हेल्थ मेडिश्योर सुपर टॉप-अप: लेने की सलाह देते हैं

यह हेल्थ इंश्योरेंस प्लान आपको कम प्रीमियम पर अधिक कवर देता है. यह आपके मौजूदा हेल्थ इंश्योरेंस के टॉप-अप के रूप में कार्य करता है.

मेडिश्योर सुपर टॉप-अप हेल्थ इंश्योरेंस ही क्यों चुनें?

  • हॉस्पिटलाइज़ेशन कवर
  • डे-केयर प्रोसीज़र
  • कम प्रीमियम पर उच्च कवर

अगर आप फैमिली हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खोज रहे हैं, तो हमारा बेस्ट सेलिंग हेल्थ इंश्योरेंस प्लान चुनें. इसका उद्देश्य आपके परिवार की बढ़ती मेडिकल ज़रूरतों को पूरा करना है.

my: health suraksha gold insurance plan

हम आपको ऑप्टिमा रीस्टोर फैमिली हेल्थ इंश्योरेंस लेने की सलाह देते हैं

यह हेल्थ इंश्योरेंस प्लान सम इंश्योर्ड रीस्टोरेशन लाभ प्रदान करके, आपके परिवार की बढ़ती मेडिकल आवश्यकताओं को पूरा करेगा, ताकि आपका हेल्थ कवर कभी भी खत्म न हो. जब आप क्लेम नहीं करते हैं, तो सम इंश्योर्ड को बढ़ाने के लिए, यह 2 x मल्टीप्लायर लाभ भी देता है.

ऑप्टिमा रीस्टोर फैमिली हेल्थ इंश्योरेंस क्यों चुनें?

  • 12,000+ कैशलेस नेटवर्क हॉस्पिटल
  • 60 दिनों के लिए प्री-हॉस्पिटलाइज़ेशन और 180 दिनों के लिए प्रोस्ट-हॉस्पिटलाइज़ेशन कवर होता है
  • 1 लाख तक की टैक्स बचत****

हम समझते हैं कि आप अपने माता-पिता की बढ़ती उम्र के बारे में बेहद चिंतित हैं और उन्हें कवर करना चाहते हैं. ऐसे में हेल्थ इंश्योरेंस प्लान गिफ्ट करना महत्वपूर्ण होता है, ताकि वे हॉस्पिटल के बिलों का भुगतान करने के लिए अपनी जिंदगी भर की सेविंग न खोएं.

my: health suraksha silver insurance plan

हम आपको माय:हेल्थ सुरक्षा सिल्वर लेने की सलाह देते हैं

आपके माता-पिता के लिए, चाहे वे सीनियर सिटीज़न हों या न हों. यह एक सामान्य व बिना झंझट वाला हेल्थ इंश्योरेंस प्लान है, जो प्रीमियम पर सभी बेसिक कवरेज देता है और पॉकेट फ्रेंडली है.

माता-पिता के लिए माय: हेल्थ सुरक्षा सिल्वर हेल्थ इंश्योरेंस ही क्यों चुनें?

  • रूम रेंट पर कोई प्रतिबंध नहीं है
  • होम हेल्थ केयर की सुविधा
  • आयुर्वेद, होमियोपैथी, यूनानी और सिद्ध जैसे वैकल्पिक उपचार भी कवर किए जाते हैं
  • लगभग 12,000+ कैशलेस हॉस्पिटल्स
  • प्री और पोस्ट हॉस्पिटलाइज़ेशन खर्च कवर किए जाते हैं.

उन सभी आत्मविश्वासी और आत्मनिर्भर महिलाओं के लिए,

my: women health Suraksha silver health insurance plan recommendation

हमने आपके लिए माय:हेल्थ विमेन सुरक्षा डिज़ाइन किया है

महिलाओं से संबंधित 41 गंभीर बीमारियों, हृदय रोगों और कैंसर जैसी बीमारियों से सुरक्षित रखने के लिए.

माय:हेल्थ विमेन सुरक्षा को ही क्यों चुनें?

  • लंपसम लाभ प्रदान करता है
  • मामूली बीमारी के क्लेम के भुगतान के बाद भी कवर जारी रहता है.
  • महिलाओं से संबंधित लगभग सभी बीमारियां शामिल हैं.
  • बेहद किफायती प्रीमियम.
  • नौकरी खोने, गर्भावस्था और नवजात शिशु की जटिलताओं और डायग्नोसिस के बाद सपोर्ट जैसे वैकल्पिक कवर.

एक गंभीर बीमारी में होने वाले लंबे समय तक इलाज या फाइनेंशियल ज़रूरतों के कारण आपकी ज़िंदगी पर ब्रेक लग सकती है. हम मेडिकल खर्चों को कवर करने में आपकी मदद करते हैं, ताकि आप केवल रिकवरी करने पर ध्यान केंद्रित कर सकें.

critical health insurance plan

हम आपको क्रिटिकल इलनेस हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदने की सलाह देते हैं

15 प्रमुख गंभीर बीमारियों को सुरक्षित करने के लिए, जिनमें स्ट्रोक, कैंसर, किडनी-लिवर फेलियर व अन्य बीमारियां शामिल हैं.

एचडीएफसी एर्गो क्रिटिकल इलनेस इंश्योरेंस क्यों चुनें?

  • एक ही ट्रांज़ैक्शन में लंपसम भुगतान
  • जॉब लॉस के मामले में सहायता करता है
  • आप अपने क़र्ज़ का भुगतान कर सकते हैं और फाइनेंशियल ज़िम्मेदारियों को पूरा कर सकते हैं.
  • टैक्स लाभ.

क्या मैं पात्र हूं हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने के लिए

हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदते समय, सामान्य रूप से पात्रता, आवश्यक मेडिकल टेस्ट और आयु संबंधी मानदंड से जुड़े प्रश्न मन में आते हैं. अब ऑनलाइन खरीदारी करने से पहले भारत में एक विशिष्ट हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के लिए अपनी पात्रता चेक करना आसान हो गया है.
मेडिक्लेम पॉलिसी खरीदते समय, आपको पहले से हुई किसी भी बीमारी का खुलासा करना आवश्यक है. इसमें गंभीर बीमारियां, जन्म दोष, सर्जरी या कैंसर जैसी बीमारियों का खुलासा करना होता है और इसमें फ्लू या सिरदर्द जैसी सामान्य बीमारियां शामिल नहीं है. ऐसा न करने से कवरेज से कुछ शर्तों को स्थायी रूप से बाहर रखा जा सकता है या प्रतीक्षा अवधि या अतिरिक्त प्रीमियम के साथ कवर किया जा सकता है. पूरा कवरेज सुनिश्चित करने के लिए, पहले से मौजूद किसी भी स्थिति के बारे में अपनी इंश्योरेंस कंपनी को सूचित करना महत्वपूर्ण है.

महत्वपूर्ण बातें, जो हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदने के लिए आपकी पात्रता तय करते हैं

1

पुरानी/पहले से मौजूद बीमारियां

मेडिक्लेम पॉलिसी खरीदते समय, आपको पहले से मौजूद अपनी सभी बीमारियों के बारे में ईमानदारी से बता देना चाहिए. ये बीमारियां आपके सामान्य बुखार, फ्लू या सिरदर्द को छोड़कर होनी चाहिए. हालांकि, अगर अतीत में आपको कोई भी बीमारी हुई है, जन्म विकार रहा है, कोई सर्जरी हुई है या किसी गंभीरता का कैंसर हुआ है, तो मेडिकल इंश्योरेंस कंपनी को इसकी जानकारी देना महत्वपूर्ण है. क्योंकि कई बीमारियों को स्थायी रूप से कवर नहीं किया जाता है, जबकि कुछ को प्रतीक्षा अवधि के बाद कवर किया जाता है और कुछ अन्य बीमारियों को प्रतीक्षा अवधि के साथ-साथ अतिरिक्त प्रीमियम पर कवर किया जाता है. यह भी पढ़ें : क्या हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय आपको पहले से मौजूद बीमारियों की जानकारी देनी चाहिए?

2

आयु

अगर आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक है, तो आप आसानी से अपने लिए हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीद सकते हैं. हम नवजात शिशुओं को भी कवर करते हैं, पर इसके लिए माता-पिता की मेडिक्लेम इंश्योरेंस पॉलिसी हमारे साथ होनी चाहिए. अगर आप सीनियर सिटीज़न हैं, तो आप 65 वर्ष की आयु तक खुद को इंश्योर कर सकते हैं. यह भी पढ़ें : क्या हेल्थ इंश्योरेंस का लाभ उठाने के लिए कोई आयु सीमा है?

हेल्थ इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदें – बस कुछ क्लिक में खुद को सुरक्षित करें

buy health insurance policy from anywhere, anytime

सुविधा

पॉलिसी खरीदने से पहले किसी व्यक्ति का आपसे मिलना और आपको पॉलिसी के बारे में समझाना बीते दिनों की बात हो गई है. दुनिया भर में डिजिटल ट्रेंड बढ़ने के साथ, आप कहीं से भी हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीद सकते हैं और इससे आपका समय, आपकी ऊर्जा और आपकी मेहनत भी बचती है.

secured payment mode

सुरक्षित भुगतान विकल्प

आपको अपने हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के लिए, कैश या चेक में प्रीमियम का भुगतान नहीं करना होगा! डिजिटल रूप से भुगतान करें! अनेक सुरक्षित भुगतान माध्यमों द्वारा ऑनलाइन भुगतान करने के लिए, बस अपने क्रेडिट/डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करें.

instant quotes & policy issuance

तुरंत कोटेशन और पॉलिसी जारी किया जाना

आप तुरंत ऑनलाइन हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदने के लिए, अपनी उंगलियों पर प्रीमियम की गणना कर सकते हैं, सदस्यों को जोड़ या हटा सकते हैं, प्लान कस्टमाइज़ कर सकते हैं और कवरेज चेक कर सकते हैं.

 get instant policy documents

जो आपको दिखता है, वही मिलता है

आपको हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के डॉक्यूमेंट का इंतजार नहीं करना होगा. जैसे ही आप ऑनलाइन प्रीमियम का भुगतान करते हैं, आपकी पॉलिसी की PDF की कॉपी आपके मेलबॉक्स में आ जाती है और आपको कुछ सेकंड के भीतर अपनी पॉलिसी मिल जाती है.

instant quotes & policy issuance

वेलनेस और वैल्यू एडेड सर्विसेज़ अब आपकी उंगलियों पर

हमारे माय:हेल्थ सर्विसेज़ मोबाइल एप्लीकेशन में अपने पॉलिसी डॉक्यूमेंट, ब्रोशर आदि का एक्सेस पाएं. ऑनलाइन कंसल्टेशन बुक करने, अपने कैलोरी लेने पर नज़र रखने और अपने BMI को ट्रैक रखने के लिए, हमारी वेलनेस एप्लीकेशन डाउनलोड करें.

हेल्थ इंश्योरेंस ऑनलाइन कैसे खरीदें?

सर्वश्रेष्ठ हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने का सबसे आसान और सुविधाजनक तरीका यह है कि इसे ऑनलाइन खरीदा जाए. यहां बताया गया है कि आप एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी ऑनलाइन कैसे खरीद सकते हैं:

  • एचडीएफसी एर्गो के हेल्थ इंश्योरेंस पेज पर जाएं.
  • ऊपरी भाग में, आपको फॉर्म मिलेगा. अपनी बुनियादी जानकारी, जैसे संपर्क विवरण, प्लान का प्रकार आदि दर्ज करें. फिर 'प्लान देखें' बटन पर क्लिक करें
  • प्लान देखने के बाद, पसंदीदा सम इंश्योर्ड, पॉलिसी की शर्तें और अन्य जानकारी चुनकर अपनी पॉलिसी को कस्टमाइज़ करें.
  • ऑनलाइन भुगतान विकल्प चुनें और हमारे सुरक्षित पेमेंट गेटवे के माध्यम से भुगतान करें.
Explore our health insurance premium rates
हेल्थ इंश्योरेंस को अपनी प्राथमिकताओं में जोड़ने के लिए प्लानिंग की आवश्यकता होती है. हमें आपकी सहायता करने दें.

मेडिक्लेम पॉलिसी क्या है?

Mediclaim insurance

मेडिक्लेम पॉलिसी एक प्रकार का इंश्योरेंस है, जो मेडिकल खर्चों के लिए फाइनेंशियल कवरेज प्रदान करता है. यह पॉलिसी रूम शुल्क, दवा और अन्य उपचार लागत सहित हॉस्पिटलाइज़ेशन के सभी खर्चों को कवर करती है. हालांकि, मेडिक्लेम पॉलिसी में सम इंश्योर्ड हेल्थ इंश्योरेंस प्लान की तुलना में सीमित होता है. आपको मिलने वाले कवरेज की राशि आपके द्वारा चुने गए सम इंश्योर्ड पर निर्भर करती है, जो आमतौर पर कुछ लाख तक होती है. क्लेम के दौरान, कुछ मामलों में, आपको रीइम्बर्स करने के लिए हॉस्पिटल बिल या डिस्चार्ज रिपोर्ट जैसे खर्चों का प्रमाण प्रदान करना पड़ सकता है.
मेडिक्लेम इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस के समान हेल्थकेयर खर्चों के लिए फाइनेंशियल कवरेज प्रदान करता है. हालांकि, मेडिक्लेम पॉलिसी के तहत, आपको हॉस्पिटल में भर्ती होने पर इसका लाभ प्राप्त हो पाता है. इसका मतलब है कि आप हॉस्पिटल में भर्ती हुए बिना होम हेल्थकेयर का लाभ प्राप्त नहीं कर सकते हैं. इसके अलावा, मेडिक्लेम पॉलिसी आमतौर पर परिवार के सदस्यों को जोड़ने, सम इंश्योर्ड बढ़ाने या आवश्यकतानुसार अतिरिक्त लाभ जोड़ने की सुविधा प्रदान नहीं करती हैं. कुल मिलाकर, मेडिक्लेम पॉलिसी आमतौर पर कस्टमाइज़ नहीं की जा सकती है. यह भी पढ़ें: हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी और मेडिक्लेम के बीच अंतर जानें.

भारत में सर्वश्रेष्ठ हेल्थ इंश्योरेंस प्लान द्वारा प्रदान की जाने वाली विशेषताएं और लाभ

जब हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने की बात आती है तो मार्केट में कई विकल्प उपलब्ध हैं, लेकिन भारत में सर्वश्रेष्ठ हेल्थ इंश्योरेंस प्लान चुनना आपके हाथों में है. क्या आपने कभी सोचा है कि कुछ इंश्योरेंस प्लान में अधिक प्रीमियम और कम कवरेज क्यों होती हैं, जबकि कुछ प्लान में उच्च कवरेज होती है, लेकिन क्लेम सेटलमेंट रेशियो कम क्यों होते हैं? कॉम्प्रिहेंसिव कवरेज और किफायती प्रीमियम प्रदान करने वाला हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खोजना आदर्श है, आप ऑनलाइन रिसर्च करके उन्हें खोज सकते हैं. सर्वश्रेष्ठ हेल्थ इंश्योरेंस प्लान में ये सभी खूबियां शामिल होनी चाहिए:

1

नेटवर्क हॉस्पिटल की विशाल संख्या

जब आप नेटवर्क हॉस्पिटल में भर्ती होते हैं, तो आपका क्लेम प्रोसेस बहुत आसान और तेज़ हो जाता है. हमेशा चेक करें कि इंश्योरेंस कंपनी के पास नेटवर्क हॉस्पिटल्स की विस्तृत लिस्ट है या नहीं. अगर निकटतम हॉस्पिटल या मेडिकल सुविधा, इंश्योरेंस कंपनी द्वारा सूचीबद्ध है, तो यह आपको कैशलेस उपचार का लाभ उठाने में मदद करेगा.

2

कैशलेस हॉस्पिटलाइज़ेशन की सुविधा

होना कैशलेस हेल्थ इंश्योरेंस आज के समय में भारत में बेहद महत्वपूर्ण है. आपको बिलों के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं होती क्योंकि हॉस्पिटल और इंश्योरेंस कंपनी इसे आंतरिक रूप से सेटल करते हैं.

3

बेहतर क्लेम सेटलमेंट रेशियो

हेल्थ इंश्योरेंस लेने का फायदा ही क्या, अगर बार-बार क्लेम अस्वीकार हों? इसलिए, भारत के सर्वश्रेष्ठ हेल्थ इंश्योरेंस प्लान में अच्छा क्लेम सेटलमेंट रेशियो होना चाहिए.

4

सम इंश्योर्ड की रेंज

सम इंश्योर्ड राशि की विस्तृत रेंज होना उपयोगी हो सकता है क्योंकि आप अपनी आवश्यकता के आधार पर राशि चुन सकते हैं. मेडिकल एमरजेंसी के समय आपका सम इंश्योर्ड आपको सपोर्ट करने में सक्षम होना चाहिए.

5

कस्टमर रिव्यू

सर्वश्रेष्ठ हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को सभी कस्टमर द्वारा अत्यधिक प्रशंसाएं प्राप्त होती हैं, और साथ ही अच्छी रेटिंग भी मिलती हैं. बेहतर निर्णय लेने के लिए आपको ऑनलाइन उपलब्ध रेटिंग और रिव्यू देखना चाहिए.

6

होम केयर सुविधा

मेडिकल साइंस ने बहुत तरक्की की है और आज घर पर ही विभिन्न रोगों का इलाज किया जा सकता है. इसलिए, भारत के सर्वश्रेष्ठ हेल्थ इंश्योरेंस प्लान में होम केयर सुविधा होनी चाहिए ताकि घर पर किए गए मेडिकल खर्चों को भी कवर किया जाए.

हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी डॉक्यूमेंट

ब्रोशर क्लेम फॉर्म पॉलिसी नियमावली
Get details on various health insurance plans with their key features and benefits. Visit the Health category to know more about HDFC ERGO health insurance policy covers. Want to claim your health insurance? Download the health policy claim form and fill in the required details for faster claim approval and settlement. हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के तहत नियम और शर्तों के बारे में अधिक जानने के लिए कृपया पॉलिसी नियमावली देखें. एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस द्वारा प्रदान की जाने वाली कवरेज और विशेषताओं के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करें.
Willing to Buy A medical insurance Plan?
अभी सुरक्षा पाएं. अभी अपने हेल्थ इंश्योरेंस प्लान को कस्टमाइज़ करें!

हेल्थ इंश्योरेंस से जुड़ी शर्तें जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए

1

आश्रित

हेल्थ इंश्योरेंस में आश्रित वह व्यक्ति है, जो पॉलिसीधारक से संबंधित होता है. परिवार के ऐसे किसी भी सदस्य को आश्रित के रूप में शामिल किया जा सकता है, जिसे इंश्योर्ड व्यक्ति अपने हेल्थ इंश्योरेंस प्लान में हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज प्रदान करना चाहता है. आसान शब्दों में, आश्रित व्यक्ति वह व्यक्ति होता है जो इंश्योर्ड व्यक्ति के परिवार का सदस्य या रिश्तेदार होता है.

2

डिडक्टिबल

हेल्थ इंश्योरेंस में इसकी उपस्थिति से आपकी पॉलिसी का प्रीमियम कम हो सकता है, लेकिन इसका यह भी अर्थ है कि आपको इंश्योरेंस क्लेम के समय एक निश्चित राशि का भुगतान करना होगा. इसलिए, डिडक्टिबल से संबंधित शर्तों के लिए पॉलिसी डॉक्यूमेंट पढ़ें और वह विकल्प चुनें, जिसमें यह शामिल न हो, जबतक कि आप उपचार की लागत सहन करने के लिए तैयार न हों.

3

सम इंश्योर्ड

सम इंश्योर्ड वह अधिकतम राशि है, जो इंश्योरेंस कंपनी पॉलिसी अवधि के भीतर इंश्योर्ड व्यक्ति के कवर किए गए मेडिकल खर्चों के लिए भुगतान करेगी. उदाहरण के लिए, अगर आपका सम इंश्योर्ड ₹5 लाख है, तो इंश्योरर ₹5 लाख तक के हॉस्पिटल के बिल और ट्रीटमेंट को कवर करेगा. अगर आपके बिल इससे अधिक हो जाते हैं, तो आपको खुद से अतिरिक्त राशि का भुगतान करना होगा.

4

को-पेमेंट

कुछ हेल्थ इंश्योरेंस प्लान में को-पेमेंट या को-पे क्लॉज होता है. यह एक राशि का एक निश्चित प्रतिशत होता है, जिसका भुगतान पॉलिसीधारक को हेल्थकेयर सर्विस प्राप्त करने से पहले इंश्योरेंस कंपनी को करना होता है. यह राशि पहले से निर्धारित होती है और पॉलिसी नियमावली में इसका उल्लेख किया जाता है, उदाहरण के लिए - अगर कोई व्यक्ति क्लेम के समय 20% को-पे करने के लिए सहमत है, तो प्रत्येक बार मेडिकल सर्विस का लाभ उठाते समय, उसे इस राशि का भुगतान करना होगा.

5

क्रिटिकल इलनेस

क्रिटिकल इलनेस मेडिकल कंडीशन का अर्थ है कैंसर, किडनी फेलियर और कार्डियोवैस्कुलर रोग जैसे जानलेवा मेडिकल रोगों का होना. इन बीमारियों को कवर करने के लिए अलग हेल्थ इंश्योरेंस प्लान होते हैं. उन्हें राइडर या ऐड-ऑन कवर के रूप में भी खरीदा जा सकता है.

6

पहले से मौजूद बीमारी

COPD, हाइपरटेंशन, डायबिटीज, किडनी की समस्या, कार्डियोवैस्कुलर रोगों और अन्य अंतर्निहित बीमारियों जैसी स्वास्थ्य समस्याओं को हेल्थ इंश्योरेंस के मामले में जोखिम कारक माना जाता है. अगर मरीज में ऊपर बताई गई बीमारियां पहले से हैं, तो उन्हें उच्च जोखिम में माना जाता है और इसलिए उनसे अधिक प्रीमियम लिया जाता है.

एचडीएफसी एर्गो की हियर - सचमुच मददगार.

Here by HDFC ERGO

क्या आप अपनी शंकाओं को दूर करने के लिए कई लोगों के पास जाकर थक गए हैं? कैसा रहेगा अगर हम ऐसा समाधान बताएं, जो आपको जीवन में बेहतर निर्णय लेने में मदद कर सकता है.

 

हियर. ऐप की मुख्य हेल्थ विशेषताएं

Trending Healthcare Content

ट्रेंडिंग हेल्थकेयर कंटेंट

दुनिया भर के हेल्थकेयर एक्सपर्ट्स और डॉक्टरों द्वारा बनाए गए हेल्थ टॉपिक्स पर वेरिफाइड आर्टिकल और वीडियो देखें.

Exclusive Discounts on Medicines & Diagnostic Tests

दवाओं और डायग्नोस्टिक टेस्ट पर विशेष डिस्काउंट

ई-फार्मेसी पार्टनर और डायग्नोस्टिक सेंटर के अनेक ऑफर के साथ हेल्थकेयर को किफायती बनाएं.

Talk To Someone Who Has Recently Been Through a Similar Surgery

किसी ऐसे व्यक्ति से बात करें, जिनकी हाल ही में इसी तरह की सर्जरी हुई हो

उन वेरिफाइड वॉलंटियर्स से जुड़ें, जो ऐसे ही मेडिकल अनुभव से गुज़र चुके हैं.

हेल्थ इंश्योरेंस के लिए रिव्यू और रेटिंग

4.4/5 स्टार
rating

हमारे कस्टमर्स ने हमें रेटिंग दी है

slider-right
quote-icons
male-face
साकेत शर्मा

ऑप्टिमा सिक्योर फैमिली फ्लोटर

जनवरी 2025

गुड़गांव / हरियाणा

मैं एचडीएफसी एर्गो के हेल्थ इंश्योरेंस एडवाइज़र जीशान काज़ी (EMP ID: 19004) की प्रशंसा में कुछ कहना चाहता हूं. उनका धीरज, प्रोफेशनलिज्म और समर्पण उस समय सामने आया, जब उन्होंने मेरी हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने की यात्रा में मेरा मार्गदर्शन किया. जीशान ने मेरे प्रश्नों का बहुत सावधानी से समाधान किया, और समस्याओं को शांति और कुशलतापूर्वक हल करने की उनकी क्षमता प्रभावशाली थी. उन्होंने सारी सीमाओं से आगे बढ़कर आसान अनुभव सुनिश्चित किया. मेरा मानना है कि वे आपकी टीम के लिए एक मूल्यवान एसेट है और अपनी भूमिका की उत्कृष्टता बनाए रखेंगे

quote-icons
male-face
अरुण ए

एचडीएफसी इंडिविजुअल एनर्जी मेडिकल इंश्योरेंस प्लान

दिसंबर 2024

मैं अपनी मां के लिए एचडीएफसी इंडिविजुअल एनर्जी मेडिकल इंश्योरेंस प्लान प्राप्त करने में मेरी मदद करने के लिए श्री कमलेश के (एम्प्लॉई ID: 24668) द्वारा प्रदान की गई उत्कृष्ट सर्विस सराहना करने के लिए लिख रहा हूं. पिछले दो महीनों में, श्री कमलेश ने असाधारण प्रोफेशनलिज्म और समर्पण का प्रदर्शन किया है. उन्होंने पूरी प्रोसेस के दौरान पूरे धैर्य के साथ मेरा मार्गदर्शन किया, मेरे सभी सवालों का तुरंत जवाब दिया और मेरे साथ लगातार फॉलो-अप किया. इंश्योरेंस प्रोडक्ट के बारे में उनकी पूरी जानकारी और कस्टमर सर्विस के प्रति प्रतिबद्धता ने प्रोसेस को बेहद आसान और सीधा बना दिया है. कृपया श्री कमलेश को मेरा आभार दें. कस्टमर सर्विस के ऐसे उच्च स्टैंडर्ड बनाए रखने के लिए धन्यवाद.

quote-icons
male-face
नीलांजन कला

ऑप्टिमा सुपर सिक्योर 

दिसंबर 2024

साउथ दिल्ली, दिल्ली

मैं श्री अरविंद को धन्यवाद देना चाहूंगा, जो मेरी इंश्योरेंस खरीदने की यात्रा के दौरान काफी मददगार रहे, उन्हीं की मदद से मैं इंश्योरेंस प्रदाता के रूप में एचडीएफसी एर्गो को चुनने का मन बना पाया. उन्होंने हर बारीक जानकारी को पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ समझाया. यह उनका ही मार्गदर्शन था जिसने मुझे 3 वर्षों के लिए 50 लाख का कवर प्राप्त करने का निर्णय लेने में मदद की. हमें उनके काम पर पर अपार विश्वास दिखाया है और मैं तो कहूंगा कि वे एक महान सेल्समैन है.

quote-icons
male-face
संदीप अंगदी 

ऑप्टिमा सुपर सिक्योर

दिसंबर 2024

बेंगलुरु, कर्नाटक

मैं शहनाज बानो का हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहूंगा. मैं अपनी पॉलिसी लेने में उनकी मदद के लिए उनकी सराहना करता हूं. प्लान के बारे में उनकी जानकारी बहुत अच्छी है. उन्होंने पॉलिसी खरीदने से पहले स्पष्टता के साथ प्लान के विवरणों के बारे में बताया. मैं चाहूंगा कि उनके सुपरवाइजर उनके प्रयासों को सम्मान दें. अच्छा काम करते रहें. धन्यवाद!

quote-icons
male-face
मयूरेश अभ्यंकर 

ऑप्टिमा सिक्योर

दिसंबर 2024

मुंबई, महाराष्ट्र

इंश्योरेंस लेने में मेरी मदद करने के लिए मैं आपकी टीम के सदस्य पुनीत कुमार द्वारा किए गए प्रयासों को प्रकाश में लाना चाहूंगा. मुझे पूरे प्रोसेस और विभिन्न पॉलिसी के बारे में विस्तार से समझाने के लिए वे मेरे साथ 2 घंटों तक फोन पर बने रहे, ताकि मेरी ज़रूरत के अनुसार सही पॉलिसी चुनने में मेरी मदद हो सके. डील उसी कॉल पर पूरी हो जाए इसके लिए उन्होंने विशेष प्रयास किए. मुझे लगता है कि उनका वेतन बढ़ना चाहिए और प्रमोशन भी मिलना चाहिए. पुनीत, प्रयास जारी रखें और मैं आपको आपके भविष्य के प्रयासों के लिए आपको शुभकामनाएं देता हूं.

quote-icons
male-face
सनूब कुमार 

ऑप्टिमा सिक्योर

दिसंबर 2024

बेंगलुरु, कर्नाटक

मैं श्री मोहम्मद अली की प्रशंसा में लिख रहा हूं, जिन्होंने एचडीएफसी एर्गो के साथ अपने परिवार (जो मेरी सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता है) के लिए हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज प्राप्त करने में मेरी बहुत अधिक मदद की. पूरे प्रोसेस में उनकी विशेषज्ञता और मार्गदर्शन वास्तव में असाधारण था. उन्होंने धैर्य से अलग-अलग प्लान के बारे में समझाया, मेरे सभी प्रश्नों का अच्छी तरह से जवाब दिया, और हर पॉलिसी की बारीकियों को समझने में मेरी मदद की. उनके प्रयासों के कारण, अब मुझे विश्वास है कि मेरा परिवार कॉम्प्रिहेंसिव एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज के साथ अच्छी तरह से सुरक्षित है.

quote-icons
male-face
विजय कुमार सुखलेचा

ऑप्टिमा सिक्योर

दिसंबर 2024

बेंगलुरु, कर्नाटक

मैं शुभम की तारीफ में कुछ कहना चाहूंगा. उन्हें इंश्योरेंस की गहरी समझ है, मैंने कई बार अपने प्रश्नों को दोहराया भी लेकिन उन्होंने सभी प्रश्नों का उत्तर बड़े धैर्य के साथ दिया. वे एचडीएफसी परिवार के एक होनहार कर्मचारी है और मैं उनके उज्ज्वल एवं सफल करियर की कामना करता हूं.

quote-icons
male-face
बट्टा महेंद्र

ऑप्टिमा सिक्योर

दिसंबर 2024

अनंतपुर, आंध्र प्रदेश

अरविंद ने एचडीएफसी एर्गो की अलग-अलग पॉलिसी के बारे में मुझे अच्छे से समझाया और जानकारी भी दी, मैं इसके लिए उन्हें धन्यवाद कहना चाहूंगा. उन्होंने सभी पॉलिसी के बीच का अंतर समझाया जिससे मुझे सही पॉलिसी चुनने में बहुत मदद मिली. फिलहाल मैं एचडीएफसी ऑप्टिमा सिक्योर पॉलिसी ले रहा हूं.

slider-left

लेटेस्ट हेल्थ इंश्योरेंस ब्लॉग पढ़ें

slider-right
How is Osteoarthritis Detected?

ऑस्टियोआर्थराइटिस कैसे पता चला है?

अधिक जानें
8 मई 2025 को प्रकाशित
How is Typhoid Detected?

टाइफाइड का पता कैसे लगाया जाता है?

अधिक जानें
8 मई 2025 को प्रकाशित
How is Leprosy Detected and Diagnosed Early

कुष्ठ रोग का पता कैसे लगाया जाता है और जल्दी डायग्नोस कैसे किया जाता है

अधिक जानें
8 मई 2025 को प्रकाशित
How is Meningitis Detected? Key Tests Explained

मेनिंजाइटिस का पता कैसे लगाया जाता है? मुख्य टेस्ट के बारे में जानें

अधिक जानें
8 मई 2025 को प्रकाशित
How is Psoriasis Detected? Symptoms and Diagnosis

सोरायसिस का पता कैसे लगाया जाता है? लक्षण और डायग्नोसिस

अधिक जानें
8 मई 2025 को प्रकाशित
slider-left

लेटेस्ट हेल्थ न्यूज़

slider-right
IRDAI Asks Health Insurance Companies to Standardise Premium Rates For Seniors2 मिनट का आर्टिकल

IRDAI द्वारा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों को सीनियर्स के लिए प्रीमियम दरों को मानकीकृत करने के निर्देश

इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने इंश्योरेंस कंपनियों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) स्कीम मॉडल के बाद हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम दरों को मानकीकृत करने के उपाय अपनाने का निर्देश दिया है.

अधिक पढ़ें
28 फरवरी, 2025 को प्रकाशित
ICMR Warns Women are at Higher Risk of Cancer2 मिनट का आर्टिकल

ICMR की चेतावनी: महिलाओं पर है कैंसर का उच्च जोखिम

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) द्वारा जारी एक नवीनतम रिपोर्ट में यह नोट किया गया पिछले दशक में महिलाओं में पुरुषों के मुकाबले कैंसर के मामले में अधिक वृद्धि हुई है, इस रिपोर्ट को लैंसेट में प्रकाशित किया गया है, अध्ययनों के अनुसार अगले दो दशकों में यह ट्रेंड और भी बढ़ सकता है. शोधकर्ताओं ने अध्ययन ने ध्यान दिया कि भारत में कैंसर का निदान होने के बाद प्रत्येक 5 व्यक्तियों में से 3 की मृत्यु हो जाती है.

अधिक पढ़ें
28 फरवरी, 2025 को प्रकाशित
India’s First Bird Flu Case in Cats Raises Health Concerns Among Humans2 मिनट का आर्टिकल

बिल्लियों में पाए गए भारत के पहले बर्ड फ्लू केस के कारण मानव सेहत भी चिंता के घेरे में

हाल ही में भारत के महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान और आंध्र प्रदेश में फिर से बर्ड फ्लू का प्रकोप देखा गया है, जिसके बाद केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से मुर्गीपालन फार्मों पर निगरानी और जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल बढ़ाने का आग्रह किया है.

अधिक पढ़ें
28 फरवरी, 2025 को प्रकाशित
Screening For Cervical Cancer Should Be An Integral Part of The Ayushman Arogya Mandirs, Says Minister2 मिनट का आर्टिकल

सर्वाइकल कैंसर की जांच होनी चाहिए आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का अभिन्न हिस्सा: केन्द्रीय मंत्री

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव के अनुसार, भारत में सर्वाइकल कैंसर के कारण होने वाली मौतों की संख्या 2022 में 34,806, 2021 में 33,938, 2020 में 33,095 और 2019 में 32,246 थी. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च-नेशनल कैंसर रजिस्ट्री प्रोग्राम (ICMR-NCRP) द्वारा दिए गए हालिया डेटा के अनुसार, 2023 में देश में सर्वाइकल कैंसर के मामलों के कारण होने वाली अनुमानित मृत्यु की संख्या 35,691 थी.

अधिक जानें
6 फरवरी, 2025 को प्रकाशित
Researchers Praise India’s Food Assistance Program2 मिनट का आर्टिकल

शोधकर्ताओं ने भारत के खाद्य सहायता कार्यक्रम की प्रशंसा की

भारत में कुपोषण लंबे समय से चली आ रही समस्या है. हाल ही में UC सांता बारबरा, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड यूनिवर्सिटी ऑफ कैलगरी के शोधकर्ताओं ने दुनिया के सबसे बड़े खाद्य सहायता कार्यक्रम के प्रभावों की जांच की है, ताकि इसके प्रभाव को समझा जा सके. अमेरिकन इकोनॉमिक जर्नल में प्रकाशित उनके परिणाम यह बताते हैं कि सब्सिडी वाले भोजन के स्वास्थ्य और आर्थिक लाभ इसकी कैलोरी सामग्री से कहीं अधिक हैं.

अधिक जानें
6 फरवरी, 2025 को प्रकाशित
Budget 2025-26: Government Includes Gig Workers in Health Scheme2 मिनट का आर्टिकल

बजट 2025-26: सरकार ने गिग वर्कर्स को भी शामिल किया हेल्थ स्कीम्स में

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को अपने बजट भाषण में घोषणा की कि सरकार की प्रमुख हेल्थ एश्योरेंस स्कीम आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के तहत गिग कर्मियों को हेल्थकेयर प्रदान किया जाएगा.

अधिक जानें
6 फरवरी, 2025 को प्रकाशित
slider-left

हमारी वेलनेस टिप्स के साथ रहें स्वस्थ और फिट

slider-right
Managing Cold and Cough During Monsoon

मानसून के दौरान सर्दी और खांसी को संभालना

अधिक जानें
28 मार्च, 2025 को प्रकाशित
पढ़ने में अनुमानित समय: 3 मिनट
What are the Health Benefits of Blackberries

ब्लैकबेरी के स्वास्थ्य लाभ क्या हैं

अधिक जानें
28 मार्च, 2025 को प्रकाशित
पढ़ने में अनुमानित समय: 3 मिनट
Top 6 Benefits of Baobab Fruit and Powder

बाओबाब फल और पाउडर के 6 मुख्य लाभ

अधिक जानें
28 मार्च, 2025 को प्रकाशित
पढ़ने में अनुमानित समय: 3 मिनट
 Yoga for Breast Cancer Patients

स्तन कैंसर के मरीजों के लिए योग

अधिक जानें
28 मार्च, 2025 को प्रकाशित
पढ़ने में अनुमानित समय: 3 मिनट
How Yoga Can Help You Sleep Better?

योग आपकी नींद को बेहतर बनाने में कैसे मदद कर सकता है?

अधिक जानें
28 मार्च, 2025 को प्रकाशित
पढ़ने में अनुमानित समय: 3 मिनट
6 DHT Blocker Foods for Hair Loss

बाल गिरने के लिए 6 DHT ब्लॉकर खाने

अधिक जानें
28 मार्च, 2025 को प्रकाशित
पढ़ने में अनुमानित समय: 3 मिनट
All About Cyclical Ketogenic Diet (CKD)

साइक्लिकल कीटोजेनिक डाइट (CKD) के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी

अधिक जानें
28 मार्च, 2025 को प्रकाशित
पढ़ने में अनुमानित समय: 3 मिनट
slider-left

हेल्थ इंश्योरेंस के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

हां, एक अलग इंडिविजुअल हेल्थ इंश्योरेंस प्लान होना महत्वपूर्ण है. आपका एम्प्लॉई हेल्थ इंश्योरेंस आपके मेडिकल खर्चों को केवल तभी तक कवर करता है, जब तक आप उस संस्थान में काम कर रहे होते हैं. कंपनी छोड़ने के साथ ही, आपकी पॉलिसी की अवधि समाप्त हो जाती है. मेडिकल के क्षेत्र में बढ़ती महंगाई को ध्यान में रखते हुए, अपनी मेडिकल ज़रूरतों के अनुसार पर्सनल हेल्थ इंश्योरेंस खरीदना महत्वपूर्ण है. इसके अलावा, कॉर्पोरेट हेल्थ प्लान सभी कर्मचारियों के लिए डिज़ाइन किया गया एक कॉमन प्लान है.

हेल्थ इंश्योरेंस पोर्टेबिलिटी आपको नई प्रतीक्षा अवधि के बिना अपना हेल्थ इंश्योरेंस प्लान बदलने में मदद करती है. अगर आपका मौजूदा प्लान बढ़ते मेडिकल खर्चों को कवर करने के लिए पर्याप्त नहीं है, तो इसे आसानी से एक इंश्योरर से दूसरे इंश्योरर को ट्रांसफर किया जा सकता है.

नेटवर्क हॉस्पिटल्स को कैशलेस हॉस्पिटल्स के नाम से भी जाना जाता है. इनका आपकी इंश्योरेंस कंपनी के साथ एग्रीमेंट होता है, जिसके कारण आप कैशलेस हॉस्पिटलाइज़ेशन लाभ प्राप्त कर सकते हैं. दूसरी ओर, अगर आपका नॉन-नेटवर्क हॉस्पिटल में उपचार किया जाता है, तो आपको पहले बिल का भुगतान करना होगा और बाद में रीइम्बर्समेंट क्लेम के लिए अप्लाई करना होगा. इसलिए, एक ऐसी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी से इंश्योरेंस खरीदना बेहतर रहता है, जिसका बहुत सारे नेटवर्क हॉस्पिटल्स के साथ टाई-अप हो.

कैशलेस हॉस्पिटलाइज़ेशन एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें पॉलिसीधारक को हॉस्पिटल में भर्ती होने या सर्जरी होने पर अपनी जेब से मेडिकल खर्चों का भुगतान नहीं करना होता है. हालांकि, कुछ ऐसे डिडक्टिबल या नॉन-मेडिकल खर्च होते हैं, जिन्हें पॉलिसी की शर्तों में शामिल नहीं किया जाता है. आपको डिस्चार्ज के समय इन खर्चों का भुगतान करना होता है.

अगर आपको सर्जरी करवानी है, तो कुछ प्री-हॉस्पिटलाइज़ेशन खर्च जैसे डायग्नोसिस की लागत, कंसल्टेशन की फीस आदि होंगे. इसी प्रकार सर्जरी के बाद पॉलिसीधारक की हेल्थ की निगरानी रखने पर भी कुछ खर्च हो सकते हैं. इन खर्चों को हॉस्पिटलाइज़ेशन से पहले के खर्च और हॉस्पिटलाइज़ेशन के बाद के खर्च के रूप में जाना जाता है.

आप एक पॉलिसी अवधि के दौरान कई क्लेम फाइल कर सकते हैं, बशर्ते कि वे सम इंश्योर्ड की लिमिट में हो. एक पॉलिसीधारक को केवल सम इंश्योर्ड तक कवरेज मिल सकता है.

हां, एक से अधिक मेडिकल इंश्योरेंस प्लान खरीदना संभव है. यह व्यक्ति विशेष की आवश्यकताओं और कवरेज की ज़रूरतों पर निर्भर करता है.

हां, आप हेल्थ इंश्योरेंस में सम इंश्योर्ड की लिमिट तक मेडिकल बिल के लिए क्लेम कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए, पॉलिसी की नियमावली वाले डॉक्यूमेंट पढ़ें.

अगर डॉक्यूमेंट सही और व्यवस्थित हैं, तो क्लेम सेटल करने में आमतौर पर लगभग 7 कार्य दिवस लगते हैं.

आप इंश्योरर द्वारा प्रदान किए गए सेल्फ-हेल्प पोर्टल या मोबाइल ऐप के माध्यम से अपना क्लेम स्टेटस चेक कर सकते हैं.

हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने से पहले आपको कुछ मेडिकल टेस्ट करवाने पड़ सकते हैं. कुछ हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए, पहले से मौजूद कोई बीमारी होने पर या आयु 40 वर्ष से अधिक होने पर, मेडिकल टेस्ट करवाने पड़ सकते हैं.

अपनी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते समय या रिन्यू करते समय, आप अपने परिवार के सदस्यों को जोड़ सकते हैं.

हां, बच्चों को आपके हेल्थ इंश्योरेंस प्लान में जोड़ा जा सकता है. उन्हें जन्म के 90 दिनों के बाद से 21 या 25 वर्ष की आयु तक जोड़ा जा सकता है. यह हर कंपनी के मामले में अलग-अलग होता है, इसलिए कृपया प्रॉडक्ट ब्रोशर से प्लान की पात्रता देख लें.

आपको कम प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है और अधिक लाभ मिलते हैं. चूंकि पहले से मौजूद बीमारी होने की संभावना कम होती है, इसलिए प्रतीक्षा अवधि का आप पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता. इसके अलावा, फ्लू जैसी सामान्य बीमारियां या दुर्घटना में चोट जैसी स्थितियां किसी भी आयु में हो सकती हैं, इसलिए जब आप युवा होते हैं तो हेल्थ इंश्योरेंस खरीदना महत्वपूर्ण होता है.

हां. आवश्यकता और कवरेज के आधार पर आप हमेशा एक से अधिक हेल्थ इंश्योरेंस प्लान ले सकते हैं, क्योंकि हर प्लान अलग-अलग तरीके से काम करता है और विभिन्न लाभ प्रदान करता है.

प्रतीक्षा अवधि वह समय-अवधि है जिसके दौरान आप किसी निर्दिष्ट बीमारी के लिए अपने इंश्योरेंस प्रोवाइडर से हेल्थ इंश्योरेंस के कुछ या सभी लाभों का क्लेम नहीं कर सकते हैं. इसलिए, मूल रूप से, क्लेम का अनुरोध करने से पहले आपको एक निर्दिष्ट समय तक प्रतीक्षा करनी होगी.

इस फ्री लुक पीरियड के दौरान, अगर आपको लगता है कि आपकी पॉलिसी फायदेमंद नहीं है, तो आप बिना जुर्माने के अपनी पॉलिसी कैंसल कर सकते हैं. इंश्योरेंस कंपनी और ऑफर किए गए प्लान के आधार पर, फ्री लुक पीरियड 10-15 दिन या अधिक समय तक का हो सकता है. फ्री लुक पीरियड के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें: अधिक जानें.

नेटवर्क हॉस्पिटल्स को कैशलेस हॉस्पिटल्स के नाम से भी जाना जाता है. इनका आपकी इंश्योरेंस कंपनी के साथ एग्रीमेंट होता है, जिसके कारण आप कैशलेस हॉस्पिटलाइज़ेशन लाभ प्राप्त कर सकते हैं. दूसरी ओर, अगर आपका नॉन-नेटवर्क हॉस्पिटल में उपचार किया जाता है, तो आपको पहले बिल का भुगतान करना होगा और बाद में रीइम्बर्समेंट क्लेम के लिए अप्लाई करना होगा. इसलिए, एक ऐसी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी से इंश्योरेंस खरीदना बेहतर रहता है, जिसका बहुत सारे नेटवर्क हॉस्पिटल्स के साथ टाई-अप हो.

जब पॉलिसीधारक ऐसी स्थिति में होता है कि उसे हॉस्पिटल में भर्ती नहीं किया जा सकता है या हॉस्पिटल में कमरा उपलब्ध न होने के कारण उसका घर पर उपचार किया जाता है, तो इसे डोमिसिलियरी हॉस्पिटलाइज़ेशन के नाम से जाना जाता है

हॉस्पिटलाइज़ेशन कवर के मामले में, हम आपके डायग्नोस्टिक टेस्ट, कंसल्टेशन और दवा के खर्चों जैसे प्री और पोस्ट हॉस्पिटलाइज़ेशन खर्चों को कवर करते हैं. साथ ही हम ICU, बेड शुल्क, दवा की लागत, नर्सिंग शुल्क और ऑपरेशन थिएटर के खर्चों को भी व्यापक रूप से कवर करते हैं.

हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने के लिए कोई सही या गलत आयु नहीं है. हालांकि, आपको कम उम्र में हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने की सलाह दी जाती है, ताकि आपको कम प्रीमियम का भुगतान करना पड़े. 18 वर्ष के हो जाने के बाद, आप अपने लिए हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीद सकते हैं. इससे पहले फैमिली हेल्थ इंश्योरेंस प्लान आपके हेल्थकेयर खर्चों को कवर कर सकता है.

नहीं, नाबालिग व्यक्ति हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी नहीं खरीद सकता है. लेकिन उन्हें अपने माता-पिता द्वारा खरीदे गए फैमिली फ्लोटर हेल्थ इंश्योरेंस के तहत कवर किया जा सकता है

अगर आपको नॉन-नेटवर्क हॉस्पिटल में भर्ती किया जाता है, तो आपको पहले अपनी जेब से बिल का भुगतान करना होगा और बाद में अपनी इंश्योरेंस कंपनी से रीइम्बर्समेंट क्लेम दर्ज करना होगा. हालांकि, आपकी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी केवल सम इंश्योर्ड की राशि तक का रीइम्बर्समेंट प्रदान करेगी. 

वार्षिक सम इंश्योर्ड वह अधिकतम राशि है, जिस तक आपका हेल्थ इंश्योरेंस किसी पॉलिसी वर्ष के दौरान स्वीकार्य मेडिकल खर्चों के लिए भुगतान करेगा. उदाहरण के लिए, अगर वार्षिक सम इंश्योर्ड ₹5 लाख है और आपमें ऐसी बीमारी डायग्नोज होती है, जिसके लिए हॉस्पिटलाइज़ेशन की आवश्यकता है, और बिल की राशि लगभग ₹6 लाख है, तो इंश्योरर केवल ₹5 लाख का भुगतान करेगा.

हां, प्रतीक्षा अवधि सम इंश्योर्ड [SI] राशि के बढ़े हुए हिस्से के लिए फिर से शुरू होगी. मान लीजिए कि आपकी ओरिजिनल सम इंश्योर्ड ₹5 लाख है, और घोषित पहले से मौजूद बीमारियों स्थितियों [PED] के लिए योजना की प्रतीक्षा अवधि 3 वर्ष थी. एक वर्ष के बाद, अगर रिन्यूअल के समय आप सम इंश्योर्ड को ₹5 लाख से ₹15 लाख तक बढ़ाते हैं, तो ओरिजिनल SI ₹5 लाख के 2 वर्ष की PED प्रतीक्षा अवधि लागू होगी, जबकि नए सिरे से बढ़े हुए ₹10 लाख के बढ़े हुए हिस्से के लिए 3 वर्षों की नई PED प्रतीक्षा अवधि लागू होगी.

हां. अधिकांश हेल्थ इंश्योरेंस प्लान हॉस्पिटलाइज़ेशन के दौरान, हॉस्पिटलाइज़ेशन से पहले के और डिस्चार्ज के बाद के भी डायग्नोस्टिक शुल्क कवर करते हैं.

सभी एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस प्लान हॉस्पिटलाइज़ेशन और प्री-हॉस्पिटलाइज़ेशन के दौरान व डिस्चार्ज के बाद भी डायग्नोस्टिक शुल्क कवर करते हैं.

हां. आपकी निर्दिष्ट प्रतीक्षा अवधि समाप्त हो जाने के बाद आपको पहले से मौजूद बीमारियों के लिए कवरेज मिलेगा. पहले से मौजूद बीमारियों के लिए कवरेज के बारे में अधिक जानने के लिए इस ब्लॉग को पढ़ें.

आपको अपने पॉलिसी डॉक्यूमेंट चेक करने होंगे और अपने परिवार के सदस्यों को शामिल करने के लिए, उनके नाम और आयु का उल्लेख करना होगा.

ऑनलाइन हेल्थ इंश्योरेंस खरीदना, ऑफलाइन खरीदने से बहुत अलग नहीं है. वास्तव में ऑनलाइन हेल्थ इंश्योरेंस खरीदना तेज़ और आसान है. आपको कूरियर/पोस्टल सेवाओं के माध्यम से कैशलेस कार्ड प्रदान किया जाता है. अधिक जानकारी के लिए, कंपनी की वेबसाइट पर जाएं या कस्टमर केयर नंबर डायल करें.

ब्लड इन्वेस्टिगेशन, डायग्नोस्टिक शुल्क जैसे CT स्कैन, MRI, सोनोग्राफी आदि जैसे चिकित्सकीय रूप से आवश्यक खर्चे कवर किए जाते हैं. कुछ मामलों में, हॉस्पिटल रूम रेंट, बेड शुल्क, नर्सिंग शुल्क, दवाओं के खर्च और डॉक्टर की विज़िट के शुल्क आदि को भी कवर किया जा सकता है.

हां. यह पॉलिसी के नियम और शर्तों पर निर्भर करता है. हालांकि, अधिकांश हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां आधुनिक उपचारों और रोबोटिक सर्जरी के लिए कवरेज प्रदान करती हैं.

हां. आपकी एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी, कोरोना वायरस (कोविड-19) के लिए हॉस्पिटलाइज़ेशन के खर्चों को कवर करती है. हम पॉलिसी अवधि के दौरान, हॉस्पिटलाइज़ेशन की स्थिति में कोविड-19 के ट्रीटमेंट के लिए निम्नलिखित मेडिकल खर्चों का भुगतान करेंगे:

अगर आप 24 घंटे से अधिक समय के लिए हॉस्पिटल में भर्ती होते हैं, तो आपके मेडिकल बिल हमारे द्वारा कवर किए जाएंगे. हम निम्न को कवर करेंगे:

• हॉस्पिटल में रहने का शुल्क (आइसोलेशन रूम / ICU)

• नर्सिंग शुल्क

• इलाज करने वाले डॉक्टर के विज़िट का शुल्क

• जांच (लैब/रेडियोलॉजिकल)

• ऑक्सीजन/मैकेनिकल वेंटिलेशन शुल्क (अगर आवश्यक हो)

• ब्लड/प्लाज्मा शुल्क (अगर आवश्यक हो)

• फिजियोथेरेपी (अगर आवश्यक हो)

• फार्मेसी (नॉन-मेडिकल्स/कंज्यूमेबल को छोड़कर)

• PPE किट के शुल्क (सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार)

नहीं, हमारी हेल्थ पॉलिसी में होम आइसोलेशन को कवर नहीं किया जाता है. आप केवल हॉस्पिटल या नर्सिंग होम में किए गए मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए क्लेम फाइल कर सकते हैं. ट्रीटमेंट एक योग्य डॉक्टर की सलाह पर होना चाहिए और उसके द्वारा प्रभावी रूप से मैनेज किया जाना चाहिए.

टेस्टिंग शुल्क को तभी कवर किया जाएगा, जब पॉलिसी के अंतर्गत प्रत्येक इंश्योर्ड सदस्य के लिए हॉस्पिटलाइज़ेशन को कवर किया गया है.

आप अपने आश्रित बच्चे को उनके जन्म के 90 दिनों के बाद और 25 वर्ष की आयु तक फैमिली फ्लोटर पॉलिसी में शामिल कर सकते हैं.

हां, ऐसा किया जा सकता है. नॉमिनी के विवरण में बदलाव के लिए पॉलिसीधारक को एंडोर्समेंट अनुरोध दर्ज करना होगा.

अगर हॉस्पिटलाइज़ेशन के दौरान आपकी पॉलिसी समाप्त हो जाती है, तो चिंता न करें, क्योंकि आपको पॉलिसी समाप्त होने के बाद 30 दिनों का ग्रेस पीरियड मिलता है. हालांकि, अगर आप ग्रेस पीरियड के भीतर अपनी पॉलिसी को रिन्यू नहीं करते हैं और ग्रेस पीरियड के बाद हॉस्पिटलाइज़ेशन होता है, तो आपको मेडिकल खर्चों का भुगतान अपनी जेब से करना होगा.

प्रत्येक हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के शुरू होने पर, प्रतीक्षा अवधि लागू की जाती है. इसमें रिन्यूअल के साथ कोई बदलाव नहीं होता है. हालांकि, प्रत्येक रिन्यूअल के साथ, प्रतीक्षा अवधि में तब तक छूट दी जाती है, जब तक आप 'कोई प्रतीक्षा अवधि नहीं' तक नहीं पहुंच जाते हैं और अधिकांश उपचार कवरेज में शामिल हो जाते हैं.

अगर आपका बच्चा भारतीय नागरिक है, तो आप हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद सकते हैं. अगर नहीं है, तो आपको अपने बच्चे के लिए स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस चुनना चाहिए.

तंबाकू का सेवन करने वालों में हेल्थ से जुड़े जोखिमों की संभावना अधिक होती है. अगर आप किसी भी रूप में तंबाकू का सेवन करते हैं, तो आगे जीवन में आपको हेल्थ संबंधी समस्याएं आने की संभावना बढ़ जाती है, और इसका अर्थ यह है कि आपको उपचार की लागतों के लिए क्लेम करना पड़ सकता है. इसलिए, इस प्रकार के व्यक्तियों को इंश्योरेंस कंपनी उच्च जोखिम वाले व्यक्ति मानती है और उनसे अधिक प्रीमियम लेती है.

वह बोनस/रिवॉर्ड जो आपको फिट रहने के लिए और क्लेम फाइल नहीं करने के लिए मिलता है, संचयी बोनस के रूप में जाना जाता है. संचयी बोनस लाभ, हर क्लेम-फ्री वर्ष के लिए, एक निश्चित वर्षों की अवधि तक, रिन्यूअल के वर्ष में केवल सम इंश्योर्ड राशि में बढ़ोत्तरी करके प्रदान किए जाते हैं. यह आपको बिना किसी अतिरिक्त भुगतान के अधिक सम इंश्योर्ड प्राप्त करने में मदद करता है.

अगर आप इंडिविजुअल सम इंश्योर्ड के आधार पर एक ही हेल्थ प्लान के तहत 2 या अधिक परिवार के सदस्यों को कवर करते हैं, तो कई कंपनियां फैमिली डिस्काउंट प्रदान कर सकती हैं. 2-3 वर्षों से अधिक समय तक की हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने पर भी लॉन्ग टर्म पॉलिसी डिस्काउंट का लाभ उठाया जा सकता है. कुछ इंश्योरर रिन्यूअल पर फिटनेस डिस्काउंट भी देते हैं.

नहीं. केवल भारतीय नागरिक ही भारत में हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीद सकते हैं.

अगर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान को फ्री लुक पीरियड के भीतर कैंसल किया जाता है, तो अंडरराइटिंग लागत और प्री-एक्सेप्टेंस मेडिकल लागत आदि को एडजस्ट करने के बाद आपको बाकी का प्रीमियम रिफंड कर दिया जाएगा.

हां. आपकी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी और नेटवर्क हॉस्पिटल्स के बीच पूर्व-निर्धारित एग्रीमेंट है और इसलिए हर नेटवर्क हॉस्पिटल में कैशलेस ट्रीटमेंट सुविधा उपलब्ध है.

जब तक आपकी सम इंश्योर्ड राशि समाप्त नहीं हो जाती है, तब तक आप अपनी इच्छानुसार क्लेम दर्ज कर सकते हैं. सबसे अच्छा तरीका यह है कि सम इंश्योर्ड समाप्त होने के बाद आपकी मदद करने वाले प्लान खरीदें. यह आपको एक वर्ष की अवधि के दौरान अधिक क्लेम रजिस्टर करने में मदद करता है.

हां. अगर पॉलिसीधारक किसी ऐसी बीमारी/रोग के लिए क्लेम फाइल करता है, जो पॉलिसी में कवर नहीं है, या जो प्रतीक्षा अवधि के दायरे में आती है, या सम इंश्योर्ड का पहले से ही उपयोग किया जा चुका है, तो कैशलेस क्लेम के लिए प्री-ऑथोराइज़ेशन अनुरोध को अस्वीकार किया जा सकता है.

रीइम्बर्समेंट क्लेम के मामले में, डिस्चार्ज के बाद 30 दिनों की अवधि के भीतर इंश्योरेंस कंपनी को सूचित करना होगा.

किसी फाइनेंशियल वर्ष के दौरान, इंश्योरेंस कंपनी के यहां फाइल किए गए कुल क्लेम में से भुगतान किए गए क्लेम की संख्या का प्रतिशत क्लेम सेटलमेंट रेशियो (CSR) के रूप में जाना जाता है. यह दर्शाता है कि इंश्योरर अपने क्लेम का भुगतान करने के लिए फाइनेंशियल रूप से सक्षम है कि नहीं.

 

आपकी पॉलिसी अवधि सामान्य रूप से जारी रहती है, लेकिन आपके द्वारा क्लेम की गई राशि आपके सम इंश्योर्ड से काट ली जाती है. हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के रिन्यूअल के बाद, आपका सम इंश्योर्ड दोबारा रिन्यूअल के समय आपके द्वारा चुनी गई राशि पर वापस आ जाता है.

यह पॉलिसी के नियम और शर्तों पर निर्भर करता है. जैसे, अगर आपके पास ₹1 करोड़ का हेल्थ कवर है, तो यह आपके सभी संभावित मेडिकल खर्चों को कवर कर सकेगा.

नेटवर्क हॉस्पिटल में इंश्योरेंस विभाग से संपर्क करके या आपकी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी से संपर्क करके कैशलेस क्लेम अनुरोध दर्ज किया जा सकता है. रीइम्बर्समेंट क्लेम के लिए, डिस्चार्ज के बाद, आपको अपने इंश्योरेंस प्रोवाइडर को बिल भेजना होगा.

डिस्चार्ज के बाद 30 दिनों के भीतर. बिना किसी देरी के, जल्द से जल्द इंश्योरेंस प्रोवाइडर के पास क्लेम दर्ज किया जाना चाहिए.

मेडिक्लेम प्रोसेस आधुनिक रीम्बर्समेंट प्रोसेस है. इसमें आप ओरिजिनल बिल और उपचार डॉक्यूमेंट सबमिट करके, डिस्चार्ज के बाद क्लेम दर्ज करते हैं.

प्रतीक्षा अवधि, पॉलिसी के नियम और शर्तों पर निर्भर करती है. कुछ विशिष्ट बीमारियों/रोगों के लिए प्रतीक्षा अवधि होती है, जो 2-4 वर्ष तक की हो सकती है.

आप www.hdfcergo.com पर जा सकते हैं या हमारे हेल्पलाइन नंबर 022 62346234/0120 62346234 पर कॉल कर सकते हैं, कोविड-19 के लिए हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम कैसे करें, इस बारे में अधिक जानकारी यहां पाएं.

जब भी आप नॉन-नेटवर्क हॉस्पिटल में भर्ती होते हैं, तो आपको पहले बिल का भुगतान करना होगा और बाद में री-इम्बर्समेंट के लिए क्लेम करना होगा. एचडीएफसी एर्गो के पास लगभग 15000+ˇ कैशलेस हॉस्पिटल्स का नेटवर्क है.

ये डॉक्यूमेंट आवश्यक हैं:

1. टेस्ट रिपोर्ट (सरकार द्वारा अप्रूव्ड लैब से)

2. किए गए टेस्ट्स के बिल

3. डिस्चार्ज का विवरण

4. हॉस्पिटल के बिल

5. दवा के बिल

6. भुगतान की सभी रसीदें

7. क्लेम फॉर्म

ओरिजिनल डॉक्यूमेंट सबमिट करने होंगे

टेक्नोलॉजी में हुए विकास तथा अधिक प्रभावी उपचारों और दवाओं की उपलब्धता ने हेल्थ केयर की लागतों में बहुत अधिक वृद्धि कर दी है. यह बढ़ोत्तरी कंज्यूमर्स के लिए एक बोझ बन जाती है, और बहुत से लोग इस महंगे उपचार को करवाने में खुद को असमर्थ पाते हैं. यहां पर एचडीएफसी एर्गो की हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी काम आती है, यह पॉलिसी हॉस्पिटलाइज़ेशन और उपचार के खर्चों का भुगतान कर देती है और कंज्यूमर को फाइनेंशियल चिंताओं से मुक्त कर देती है. अभी एक हेल्थ इंश्योरेंस प्लान प्राप्त करें.

आप कुछ ही मिनट में हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी रिन्यू कर सकते हैं. तुरंत रिन्यू करने के लिए यहां क्लिक करें.

हां. आप अपनी प्रतीक्षा अवधि को प्रभावित किए बिना किसी अन्य इंश्योरर के साथ अपनी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को पोर्ट कर सकते हैं.

प्रतीक्षा अवधि, पॉलिसी की शुरुआत के समय तय की जाती है, यह सम इंश्योर्ड पर निर्भर नहीं होती है. इसलिए, अगर आप अपने सम इंश्योर्ड को बढ़ाते हैं, तो भी आपकी प्रतीक्षा अवधि तब तक जारी रहती है, जब तक आप प्रतीक्षा अवधि को समाप्त करने के लिए रिन्यू नहीं कराते हैं.

हां. अगर आपने क्लेम नहीं किए हैं, तो आपको एक संचयी बोनस मिलता है. इसका अर्थ है कि बिना कोई भुगतान किए आपके सम इंश्योर्ड में वृद्धि हो जाती है. अगर आपके हेल्थ पैरामीटर, जैसे BMI, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर में सुधार हो, तो आप फिटनेस डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकते हैं.

संभवतः हां. अगर आपने ग्रेस पीरियड के भीतर अपनी पॉलिसी रिन्यू नहीं की है, तो आपकी पॉलिसी समाप्त होने की संभावनाएं अधिक होती हैं.

हां. आप रिन्यूअल के समय ऑप्शनल/ऐड-ऑन कवर को जोड़ या हटा सकते हैं. पॉलिसी अवधि के दौरान इसकी अनुमति नहीं होती है. अधिक जानकारी के लिए इस ब्लॉग को पढ़ें.

आमतौर पर इसमें 5 मिनट से अधिक समय नहीं लगता है, लेकिन आपको अपना पॉलिसी नंबर और अन्य जानकारी तैयार रखनी होती है.

अपनी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यू करने के लिए आपको 15-30 दिनों का ग्रेस पीरियड मिलता है. आपको इस अवधि के भीतर पॉलिसी रिन्यू करनी होती है. लेकिन, अगर आपका ग्रेस पीरियड भी निकल जाता है, तो आपकी पॉलिसी समाप्त हो जाएगी. इसके बाद, आपको नई प्रतीक्षा अवधि और अन्य लाभों वाली नई पॉलिसी खरीदनी होगी.

अवॉर्ड और सम्मान

Image

BFSI लीडरशिप अवॉर्ड्स 2022 - प्रोडक्ट इनोवेटर ऑफ द ईयर (ऑप्टिमा सिक्योर)

ETBFSI एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2021

FICCI इंश्योरेंस इंडस्ट्री
अवॉर्ड्स सितंबर 2021

आईसीएआई अवार्ड्स 2015-16

SKOCH ऑर्डर-ऑफ-मेरिट

बेस्ट कस्टमर एक्सपीरियंस
अवॉर्ड ऑफ द इयर

आईसीएआई अवार्ड्स 2014-15

Image

CMS उत्कृष्ट संबद्ध विश्व-स्तर सेवा अवॉर्ड 2015

Image

iAAA रेटिंग

Image

ISO प्रमाणन

Image

बेस्ट इंश्योरेंस कंपनी इन प्राइवेट सेक्टर - जनरल 2014

Scroll Right
Scroll Left
सभी अवॉर्ड देखें
willing to buy a healthinsurance plan?
सभी जानकारी देख ली? अब हेल्थ प्लान खरीदने के लिए तैयार हैं?