Call Icon
सहायता चाहिए? हमारे एक्सपर्ट से 022-62426242 पर बात करें
होम / होम इंश्योरेंस / होम कंटेंट इंश्योरेंस

आपके घर के लिए होम कंटेंट इंश्योरेंस कवरेज

इस त्योहारों के मौसम में अपने घर की उन चीज़ों की सुरक्षा करें जो इसे घर बनाती हैं. हमारा होम कंटेंट इंश्योरेंस आपके कीमती आइटम, जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स सामान से लेकर कीमती विरासत तक के लिए कवरेज प्रदान करता है, ताकि आप मन की शांति पा सकें और हर समय सुरक्षित रह सकें. हमारे अनुकूल प्लान और कई ऐड-ऑन के साथ आप घर के कीमती सामान किसी भी अप्रत्याशित घटना से सुरक्षित हो सकते हैं.

एचडीएफसी एर्गो के होम कंटेंट इंश्योरेंस प्लान के तहत होम स्ट्रक्चर और सामान के लिए ₹10 करोड़ तक का कवरेज प्रदान किया जाता है, जिसमें किराया न मिलने की भरपाई, वैकल्पिक आवास के खर्च आदि जैसे उपयोगी ऐड-ऑन कवर भी लिए जा सकते हैं. इसके अलावा, एचडीएफसी एर्गो होम शील्ड इंश्योरेंस पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए ऑल-रिस्क कवर भी प्रदान करता है.

होम इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत कवर किए गए सामान की लिस्ट

Insurance for Furnitures and Fixtures
फर्नीचर और फिक्सचर
अपने होम इंश्योरेंस कवर को घर के स्ट्रक्चर को ही सुरक्षित रखने तक ही सीमित न करें, आपके फर्नीचर और फिक्सचर भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं. हमारा होम शील्ड इंश्योरेंस आपके फर्नीचर, जैसे सोफा, TV यूनिट, वॉर्डरोब, बेड आदि को कवर करता है. यह आपको मन की शांति प्रदान करता है, क्योंकि इंश्योर्ड किए गए आइटम पर निर्माता की वारंटी समाप्त होने के बाद भी प्रोडक्ट में समस्या होने पर आपको इसे ठीक कराने में कोई पैसे खर्च नहीं करने पड़ते हैं. चोरी होने या पूरी तरह/आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में फर्नीचर इंश्योरेंस आपके फर्नीचर की लॉन्ग-टर्म वैल्यू को सुरक्षित करने का एक बेहतर उपाय है. ध्यान दें कि इसके अंदर पहले से मौजूद दोष या निर्माण संबंधी दोष को कवरेज में शामिल नहीं किया जाएगा.
Insurance for Electronics Equipment
इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
अगर आपकी वॉशिंग मशीन या वैक्यूम क्लीनर बंद हो जाए, तो दिन-प्रतिदिन के काम करना बहुत मुश्किल हो जाता है. ऐसा है तो फिर, अपने ज़रूरी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को असुरक्षित क्यों छोड़ दें? होम शील्ड इंश्योरेंस के साथ आप इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर, टेलीविजन आदि को आसानी से सुरक्षित कर सकते हैं. अगर आपका कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब हो जाए, तो हमारी होम शील्ड इंश्योरेंस इसकी मरम्मत के सभी खर्चे उठाएगी.
Insurance for Jewellerys Valuables
ज्वेलरी एंड वैल्यूएबल
आपकी ज्वेलरी खरीदने में काफी पैसे लगे होंगे और इनसे यादें भी जुड़ी होती हैं. चोरी के बढ़ते मामलों को देखते हुए इंश्योरेंस कवर की मदद से अपनी ज्वेलरी को सुरक्षित करना बहुत ज़रूरी हो गया है. चोरी से अपनी ज्वेलरी को सुरक्षित ना करना कोई बुद्धिमानी की बात नहीं है, इसलिए हम आपकी मूल्यवान ज्वेलरी को सुरक्षित करने के लिए होम इंश्योरेंस खरीदने की सलाह देते हैं.
Insurance for Portables Electronics
पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक्स
लैपटॉप, टैबलेट और गेमिंग कंसोल के बिना जीवन की कल्पना करना मुश्किल है क्योंकि उनका काम ना केवल हमें मनोरंजन प्रदान करना है बल्कि वे हमें दुनिया से भी जोड़े रखते हैं. लेकिन, अगर आपका लैपटॉप या कैमरा खो जाए या अचानक खराब हो जाए, तो क्या होगा? अपने महंगे गैजेट को दोबारा खरीदने से आपके फाइनेंस पर गहरा असर पड़ेगा; इसीलिए होम इंश्योरेंस प्लान की मदद से अपने पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक्स को सुरक्षित करें जो इन चीज़ों को भी कवर करता है.
Insurance For Pedals Cycle
पैडल साइकल
साइक्लिंग सच में मज़ेदार होती है और यह प्रदूषण स्तर को भी कम करने में योगदान देती है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि आपकी साइकल चोरी या क्षतिग्रस्त हो सकती है? बिल्कुल आपके घर के सामान और स्ट्रक्चर की तरह ही, आपकी पैडल वाली साइकल को भी देखभाल और ध्यान की ज़रूरत होती है. एचडीएफसी एर्गो के होम शील्ड इंश्योरेंस प्लान के साथ, हम आपके घर के सभी सामान और पैडल वाली साइकल को भी एक प्लान के तहत कवर करते हैं.

होम कंटेंट इंश्योरेंस खरीदने के मुख्य लाभ

इसमें लगभग सब कुछ कवर किया जाता है
होम कंटेंट इंश्योरेंस ना केवल आपके घर में मौजूद सामान को कवर करता है, बल्कि यह आपके पर्सनल सामान जैसे ज्वेलरी या मूल्यवान वस्तुओं को भी कवर करता है, जिन्हें लेकर आप बाहर जाते होंगे. आपको अपने सभी पोर्टेबल उपकरणों और ज्वेलरी की लिस्ट और वैल्यू इंश्योरर के साथ शेयर करनी होगी ताकि उन्हें कवर किया जा सके. लेकिन, इसमें दोस्तों या आगंतुकों द्वारा आपके घर पर लाए गए आइटम को कवर नहीं किया जाता है, जबतक कि आपने अपनी लिस्ट में उनकी जानकारी नहीं दी हो.
किराएदार भी कवर प्राप्त कर सकते हैं
अगर आपका अपना मकान नहीं है और आप किराए पर रह रहे हैं तो चिंता ना करें क्योंकि आपके लिए भी हमारे पास कुछ है. आप प्रॉपर्टी में शामिल अपनी चीज़ों, जैसे कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, फर्नीचर और फिक्सचर, को कवर करने के लिए कंटेंट ओनली इंश्योरेंस ले सकते हैं. जब आपके अलावा किसी अन्य कारण से प्रॉपर्टी को नुकसान होता है, तो इसे आपके घर के मालिक के होम स्ट्रक्चर इंश्योरेंस द्वारा कवर किया जाएगा. लेकिन, अगर अपना घर नहीं है, यह सोचकर आप होम कंटेंट इंश्योरेंस नहीं लेते हैं, तो यह सही सोच नहीं है. आपके घर के सामान को होने वाला कोई भी नुकसान आपका नुकसान होगा ना कि घर के मालिक का. इसलिए, आपको कंटेंट इंश्योरेंस के साथ अपने घर के सामान को सुरक्षित करना चाहिए. इंश्योरेंस प्रीमियम.
कवर का विस्तृत स्कोप
एचडीएफसी एर्गो का होम शील्ड इंश्योरेंस कवरेज बेहद विस्तृत स्कोप प्रदान करता है. यह प्राकृतिक आपदाओं या आग लगने से चीज़ों को होने वाले नुकसान को कवर करने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह पॉलिसी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की चोरी और दुर्घटनावश नुकसान या खराबी को भी कवर करती है. है ना शानदार ? इसका मतलब है कि आपके घर के सामान को अब प्राकृतिक अनिश्चितताओं, मानव जनित आपदाओं, दुर्घटनावश नुकसान और चोरी के नुकसान के लिए भी कवर किया जाता है.

होम कंटेंट इंश्योरेंस प्लान के प्रकार

Home Contents Insurance for Owners
मालिकों के लिए होम कंटेंट इंश्योरेंस
अगर आपका अपना घर है और इसमें इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, फर्नीचर और अन्य ज़रूरी घरेलू सामान हैं, तो आपको अपने घर की चीज़ों को सुरक्षित करना चाहिए. एक मालिक के रूप में आप अपने घर के स्ट्रक्चर को सुरक्षित कर सकते हैं और इसे प्राकृतिक आपदाओं और चोरी से भी सुरक्षित कर सकते हैं, आप अपने घर की मूल्यवान चीज़ों को भी सुरक्षित कर सकते हैं. अतिरिक्त प्रीमियम पर, आप अपनी ज्वेलरी और साइकल को भी सुरक्षित कर सकते हैं.
Home Contents Insurance for Renters
किराएदारों के लिए होम कंटेंट इंश्योरेंस
अगर आप घर के मालिक नहीं है, तो भी आपके पास अपनी चीज़ें या वस्तुएं ज़रूर होंगी. इसलिए, आपको होम इंश्योरेंस खरीदना चाहिए जो आपके घर के महंगे सामान को कवर करता है. अपने लिए सही कंटेंट इंश्योरेंस कवर चुनना मुश्किल काम हो सकता है. अपनी चिंताओं को कम करने और अपने घर के सामान को पूरी सुरक्षा प्रदान करने के लिए, एचडीएफसी एर्गो का होम शील्ड इंश्योरेंस चुनें, क्योंकि यह किराएदारों और रेंटर के लिए भी घर के सामान को सुरक्षित करता है. अतिरिक्त प्रीमियम देकर, आप अपनी ज्वेलरी, पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक्स और पैडल साइकल भी सुरक्षित कर सकते हैं.
Home Content Insurance - As 'new' or new for 'old'
होम कंटेंट इंश्योरेंस - 'पुराने' के लिए 'नए' के जैसा या नया
अगर आपके घर का इंश्योर्ड सामान खराब हो जाता है, तो इस प्रकार का होम कंटेंट इंश्योरेंस आपको मरम्मत की पूरी लागत की प्रतिपूर्ति करेगा. चोरी के मामले में, उस जैसी नई चीज़ें खरीदने के लिए पर्याप्त रीइम्बर्समेंट किया जाएगा. फिर भी, इस होम कंटेंट इंश्योरेंस के तहत कवर की जाने वाली चीज़ों की लिस्ट हर इंश्योरर के हिसाब से अलग हो सकती है. उदाहरण के लिए, इस प्रकार के होम कंटेंट इंश्योरेंस के तहत कपड़े कवर नहीं किए जा सकते हैं. इस तरह के इंश्योरेंस प्लान का प्रीमियम भी ज़्यादा होगा.
Home Contents Insurance on Indemnity Basis
क्षतिपूर्ति के आधार पर होम कंटेंट इंश्योरेंस
इस तरह के होम कंटेंट इंश्योरेंस प्लान सस्ते होते हैं क्योंकि इस कैटेगरी में रीइम्बर्समेंट चीज़ों के टूटने या डेप्रिसिएशन पर विचार करने के बाद निर्धारित किया जाता है. जैसे, अगर कोई पांच वर्ष पुराना डिजिटल कैमरा हो तो क्लेम उसकी वर्तमान मार्केट वैल्यू पर निर्भर करेगा और खरीद मूल्य या बिल की वैल्यू पर नहीं. हमारा होम शील्ड इंश्योरेंस प्लान आंशिक नुकसान के मामले में मरम्मत के खर्चों को कवर करता है और कुल नुकसान के मामले में आपकी चीज़ों की डेप्रिसिएटेड वैल्यू का भुगतान करता है.

कृपया ध्यान दें कि उपरोक्त लाभ सिर्फ़ उदाहरण के तौर पर दिखाए गए हैं, अधिक जानकारी के लिए होम शील्ड इंश्योरेंस के पॉलिसी डॉक्यूमेंट को ध्यान से देखें

-

होम कंटेंट इंश्योरेंस के लिए एचडीएफसी एर्गो क्यों चुनें?

विश्वसनीय ब्रांड
जब आपके घर के सामान को सुरक्षित करने की बात आती है तो एक ऐसा ब्रांड चुनें जिसमें क्लेम भुगतान की क्षमता हो और जो ज़रूरत के समय आपका साथ दे सके. एचडीएफसी एर्गो ने सही इंश्योरेंस प्लान देकर #1.3 करोड़, खुशहाल कस्टमर्स को सुरक्षित किया है और क्लेम बहुत ही आसानी और पारदर्शिता के साथ सेटल किए हैं. 24x7 कस्टमर सपोर्ट और इन-हाउस क्लेम सेटलमेंट टीम के साथ, जब आपके प्रश्नों का समाधान करने की बात आती है तो आपकी मदद करने के लिए हम हमेशा तैयार होते हैं.
ऑल इन 1 कवर ऑफर करता है
एचडीएफसी एर्गो में आप एक इंश्योरेंस प्लान के तहत स्ट्रक्चर और सामान दोनों को कवर करते हैं, इसलिए आपको घर के स्ट्रक्चर और सामानों को अलग से कवर नहीं करना होगा. एचडीएफसी एर्गो का होम शील्ड इंश्योरेंस एक कॉम्प्रिहेंसिव कवर है और आपके घर को पूरी तरह से सुरक्षित करता है. हमारे साथ एक ही छत के नीचे हर तरह की शॉपिंग का आनंद लें.
प्रीमियम पर 45% तक का डिस्काउंट
अगर आपको लगता है कि आपका होम कंटेंट इंश्योरेंस प्रीमियम ज़्यादा है, तो आपको गलत लग रहा है. हम आपके होम कंटेंट इंश्योरेंस पर 45% तक का डिस्काउंट प्रदान करते हैं, जो आपके प्रीमियम को किफायती बनाता है. अब आप एचडीएफसी एर्गो के साथ किफायती प्रीमियम पर अपने घर के सभी सामान को सुरक्षित कर सकते हैं.
₹25 लाख तक का सामान कवर किया जाता है
आप एचडीएफसी एर्गो के होम शील्ड इंश्योरेंस प्लान के तहत अपने ₹25 लाख तक के सामानों को आसानी से सुरक्षित कर सकते हैं. आपके सामान की कुल वैल्यू ₹25 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए.
आकर्षक वैकल्पिक कवर
आपके घर के लिए कवरेज के दायरे को बढ़ाने के लिए, हम वैकल्पिक कवर प्रदान करते हैं ताकि आपके प्यारे से घर में कुछ भी अनकवर न रह जाए. होम शील्ड इंश्योरेंस के साथ, आप अतिरिक्त प्रीमियम पर पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, ज्वेलरी और साइकल को कवर करने का भी विकल्प चुन सकते हैं. अगर आतंकवादी या सरकार की डिफेंस सर्विसेज़ के प्रोटेक्शन स्क्वाड आपके घर को नुकसान पहुंचाते हैं, तो हम इसके लिए टेररिज्म कवर भी प्रदान करते हैं.

होम कंटेंट इंश्योरेंस खरीदने के मुख्य लाभ

पूर्ण सुरक्षा
आपको पूरी सुरक्षा के लिए ऑल-राउंड होम कंटेंट इंश्योरेंस प्लान के साथ अपने घर के सामान को कवर करने की सलाह दी जाती है. होम कंटेंट इंश्योरेंस आपके घर के महंगे सामान की सुरक्षा करने के लिए एक सेफ्टी शील्ड की तरह कार्य करता है. आपको बस घर के सामान की लिस्ट तैयार करनी होगी, जिसे आप इंश्योर करना चाहते हैं, और उनकी वर्तमान मार्केट वैल्यू सेट करनी होगी. इससे आपके होम कंटेंट इंश्योरेंस प्रीमियम की गणना में मदद मिलेगी. भले ही हम आपके घर के स्ट्रक्चर को सुरक्षित करने पर ज़ोर देते हैं, लेकिन आपके घर के महंगे सामान की सुरक्षा करना भी उतना ही ज़रूरी है.
किफायती प्रीमियम
एचडीएफसी एर्गो के होम शील्ड इंश्योरेंस के साथ अब महंगे प्रीमियम को कहें बाय-बाय. हां, हम आपके घर के स्ट्रक्चर और सामान, दोनों को ही कवर करते हैं. लेकिन, इसका मतलब यह नहीं है कि आपको अपने महंगे एसेट को सुरक्षित करने के लिए बहुत बड़ी राशि खर्च करनी होगी. चाहें घर आपका हो या आप किराए पर रहते हों, हम सुविधाजनक और उचित प्रीमियम पर आपके घर के सामान और स्ट्रक्चर को कवर करते हैं.
मन की शांति अब पक्की
प्राकृतिक आपदाएं पहले से बताकर नहीं आती हैं. अचानक आपदा आ जाए और इसमें अगर आपके घर का सामान खराब हो जाता है, तो आपको पूरी मरम्मत और रिप्लेसमेंट के लिए अपनी तरफ से कोई खर्च नहीं करना पड़ेगा. जिसकी वजह से, आपके पैसे, जिन्हें आपने भविष्य में किसी काम के लिए बचाकर रखा है, सुरक्षित रहेंगे क्योंकि सामान को हुए नुकसान को अब हम कवर करेंगे.
कम तनाव
आपको अपने घर के महंगे सामान की चिंता करने की ज़रूरत नहीं है. प्राकृतिक आपदा या आग या चोरी जैसी अन्य घटनाओं के मामले में, आपका होम कंटेंट इंश्योरेंस आपके सामान को होने वाले नुकसान को कवर करेगा, और इसका मतलब है कि आपको अपने घर के सामान और इसे ठीक करने या बदलने के बारे में चिंता नहीं करनी पड़ेगी. आपकी पॉलिसी कितनी कॉम्प्रिहेंसिव है, इस आधार पर आपके घर के पुनर्निर्माण और उस अवधि के दौरान अस्थायी निवास के लिए भुगतान के खर्च को कवर किया जा सकता है.

कंटेंट इंश्योरेंस क्या कवर करता है?

आग
अगर आग, बिजली, पानी टंकी के फटने या ओवरफ्लो होने जैसी अप्रत्याशित या आकस्मिक स्थितियों के कारण आपके घर के सामान को नुकसान होता है, तो हम इसे आसानी से कवर करेंगे. हम नुकसान और क्षति की प्रकृति के आधार पर फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मरम्मत और रिप्लेसमेंट के खर्च को कवर करते हैं.
चोरी और सेंधमारी
अगर आपके यहां कोई चोरी हो जाती है, तो चिंता न करें क्योंकि चोरी, सेंधमारी, डकैती, अवैध घुसपैठ और गैर-सामाजिक गतिविधियों जैसे दंगों और हड़ताल आदि के कारण होने वाले फाइनेंशियल नुकसान को हम कवर करते हैं. आपके घर का सामान चोरी और सेंधमारी से सुरक्षित रहेगा. अगर आपके घर या अपार्टमेंट में उन्नत सुरक्षा विशेषताएं हैं, तो आपका प्रीमियम कम हो सकता है.
दुर्घटनावश नुकसान
कुछ नुकसान दुर्घटनावश होते हैं और जानबूझकर नहीं किए जाते हैं. इसीलिए, बाहरी दुर्घटना या घर के सामान के ट्रांजिट के दौरान होने वाले किसी भी नुकसान को होम कंटेंट कवर के तहत कवर किया जाता है. होम शील्ड इंश्योरेंस दुर्घटनावश नुकसान के खर्चों को भी कवर करता है.
मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल ब्रेकडाउन कवरेज
अगर आप अपने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को इंश्योर करने का विकल्प चुनते हैं, तो हम किसी भी मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल समस्या की वजह से हुई टूट - फूट को कवर करते हैं. हम आपके इलेक्ट्रॉनिक होम उपकरणों की मरम्मत और रिप्लेसमेंट का खर्च प्रदान करते हैं.

कंटेंट इंश्योरेंस पॉलिसी में क्या कवर नहीं किया जाता है?

हालांकि यह आपके द्वारा चुने गए कवर के प्रकार पर निर्भर करता है, लेकिन होम कंटेंट इंश्योरेंस पॉलिसी आमतौर पर निम्न के लिए कवरेज प्रदान नहीं करती है;

Property under construction

निर्माणाधीन प्रॉपर्टी

निर्माणाधीन प्रॉपर्टी या कच्चे निर्माण को इस पॉलिसी के तहत कवर नहीं किया जा सकता है. आप इस पॉलिसी के लिए पात्र हो जाएं, इसलिए सुनिश्चित करें कि आपका घर “निर्माणाधीन” नहीं है, ताकि आप इस पॉलिसी के लिए अप्लाई कर पाएं और अपने घर के सामान को सुरक्षित कर सकें.

Old content

पुराना सामान

घर में पुरानी और ब्रांड न्यू, दोनों ही तरह की चीज़ें होती हैं. हालांकि, 10 वर्ष से अधिक पुराने सामान को होने वाले नुकसान या हानि को इस प्लान के तहत कवर नहीं किया जाएगा.

Willful misconduct

जानबूझकर किया गया नुकसान

हम यह सुनिश्चित करते हैं कि दुर्घटना के कारण होने वाले नुकसान, चाहे वह मानव-निर्मित हो या प्राकृतिक, को होम कंटेंट प्लान के तहत कवर किया जाए. हालांकि, जानबूझकर किए गए दुरुपयोग के कारण आपके कीमती सामान को हुए नुकसान या हानि को पॉलिसी के तहत कवर नहीं किया जाता है.

Loss due to overloading

ओवरलोडिंग के कारण हुआ नुकसान

ओवरलोडिंग या स्ट्रेन, अत्यधिक दबाव या इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल आइटम के कारण होने वाले नुकसान या क्षति को होम कंटेंट इंश्योरेंस के तहत कवर नहीं किया जा सकता है. यह ध्यानपूर्वक पढ़ लें कि पॉलिसी के तहत क्या कवर किया जाता है और क्या नहीं.

Precious collectibles

मूल्यवान वस्तुओं का संग्रह

आर्टवर्क, विंटेज कॉइन, पुराने स्टाम्प आदि जैसे कीमती संग्रहणीय वस्तुओं की अपनी वैल्यू होती है. हालांकि, ऐसे सामान को होने वाले नुकसान को आमतौर पर इस पॉलिसी के तहत कवर नहीं किया जाता है.

एचडीएफसी एर्गो से होम कंटेंट इंश्योरेंस कैसे खरीदें?

अगर आप एचडीएफसी एर्गो से होम कंटेंट इंश्योरेंस खरीदना चाहते हैं, तो आप इन आसान चरणों का पालन करके ऑनलाइन खरीद सकते हैं;

1. एचडीएफसी एर्गो के ऑफिशियल होम कंटेंट इंश्योरेंस पेज पर जाएं,

2. पेज में ऊपर "अभी खरीदें" पर क्लिक करें,

3. "होम कवर" सेक्शन में जाकर, "होम ओनर" और "टेनेंट" में से, जो भी लागू हो उसे चुनें,

4. "मुझे इन्हें कवर करना है" सेक्शन में जाकर "सामान" या "स्ट्रक्चर और सामान" में से कोई एक चुनें और फिर "जारी रखें" दबाएं,

5. अपने सामान की कीमत कितनी है, आप वेतनभोगी हैं या नहीं और आपके घर में सुरक्षा के क्या उपाय हैं आदि सहित, सभी ज़रूरी जानकारी दें और फिर "आगे बढ़ें" पर क्लिक करें,

6. अपना नाम, ईमेल एड्रेस और फोन नंबर सहित अपनी संपर्क जानकारी भरें और "आगे बढ़ें" विकल्प दबाएं,

7. अपने पसंदीदा होम प्लान का प्रकार चुनें, पॉलिसी की अवधि और वैकल्पिक कवर चुनें (अगर आवश्यक हो) और "आगे बढ़ें" पर क्लिक करें,

8. पैन कार्ड नंबर, अपना पूरा नाम, प्रॉपर्टी का एड्रेस आदि जैसी अतिरिक्त जानकारी दर्ज करें और "आगे बढ़ें" पर क्लिक करें

9. अंत में, होम कंटेंट इंश्योरेंस पॉलिसी को वेरिफाई करें और प्लान खरीदने के लिए प्रीमियम का ऑनलाइन भुगतान करें.

एचडीएफसी एर्गो से होम कंटेंट इंश्योरेंस को कैसे रिन्यू करें?

अगर आपके पास एचडीएफसी एर्गो का मौजूदा होम कंटेंट इंश्योरेंस प्लान है और इसे रिन्यू करना चाहते हैं, तो आपको इन चरणों का पालन करना होगा;

1. एचडीएफसी एर्गो के ऑफिशियल होमपेज पर जाएं,

2. "रिन्यू" टैब पर जाएं और क्लिक करें,

3. मौजूदा होम कंटेंट इंश्योरेंस प्लान का पॉलिसी नंबर दर्ज करें,

4. आवश्यक जानकारी भरें,

5. प्लान की जानकारी को अच्छी तरह पढ़ लें और फिर वेरिफाई करें,

6. होम कंटेंट इंश्योरेंस रिन्यूअल को पूरा करने के लिए प्रीमियम का ऑनलाइन भुगतान करें.

होम कंटेंट इंश्योरेंस के लिए क्लेम कैसे फाइल करें?

एचडीएफसी एर्गो के साथ होम कंटेंट इंश्योरेंस क्लेम फाइल करने की प्रोसेस बहुत आसान है. इसे पूरा करने के लिए आपको इन चरणों का पालन करना होगा;

1. ऑफिशियल हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से इंश्योरेंस प्रदाता से संपर्क करके होम कंटेंट इंश्योरेंस क्लेम शुरू करें/रजिस्टर करें. 022 6158 2020 या care@hdfcergo.com पर ईमेल करें,

2. एचडीएफसी एर्गो की हमारी टीम द्वारा दिए गए आगे के निर्देशों का पालन करें,

3. आपको क्लेम प्रोसेस के तौर पर कुछ डॉक्यूमेंट देने होंगे, जिसमें विधिवत भरा हुआ और हस्ताक्षर किया हुआ क्लेम फॉर्म, पॉलिसी बुकलेट, नुकसान दर्शाने वाले फोटो, मरम्मत के बिल, पहली रिपोर्ट की कॉपी (अगर लागू हो) आदि शामिल हो सकते हैं.,

4. अगर नुकसान/क्षति का सर्वे और मूल्यांकन करने के लिए इंश्योरेंस प्रदाता द्वारा सर्वेक्षक को नियुक्त किया जाता है, तो कृपया उन्हें सहयोग दें और उनके काम में मदद करें,

5. आगे के निर्देशों की प्रतीक्षा करें और सही तरीके से इनका पालन करें.

क्लेम के अप्रूवल के बाद, कंपनी आपको आपके नुकसान के लिए रीइंबर्समेंट देगी.

सस्ता होम कंटेंट इंश्योरेंस ऑनलाइन कैसे खरीदें?

Home Contents Insurance Quotes

कोटेशन की तुलना करें

आप अपने लिए सबसे सही प्लान चुनने के लिए अलग-अलग होम कंटेंट इंश्योरेंस कंपनियों द्वारा ऑफर किए गए कोटेशन की तुलना कर सकते हैं. तुलना करते समय केवल प्रीमियम पर ही ध्यान ना दें, बल्कि आपको क्लेम के मामले में प्राप्त होने वाले कवर और वैल्यू के स्कोप पर भी ध्यान देना चाहिए.

High-End Security Measures

उच्च क्वालिटी के सुरक्षा उपाय

अगर आपके घर में CCTV कैमरा, 24-x7-house गार्ड और इंटरकॉम कॉलिंग सुविधा आदि जैसे आधुनिक सुरक्षा सिस्टम मौजूद हैं, तो होम कंटेंट इंश्योरेंस के लिए आपका प्रीमियम थोड़ा कम हो जाएगा.

Salaried Discount

सैलरीड डिस्काउंट

आपका व्यवसाय भी डिस्काउंट प्राप्त करने में आपकी मदद करता है. हम ऐसे सैलरीड व्यक्तियों को डिस्काउंट देते हैं जो हमसे होम कंटेंट इंश्योरेंस लेना चाहते हैं. इसका मतलब यह नहीं है कि अगर आप स्व-व्यवसायी व्यक्ति हैं या बिज़नेस चलाने वाले व्यक्ति हैं, तो आपको होम कंटेंट इंश्योरेंस नहीं लेना चाहिए.

Discounts On Home Content Insurance Plan

ऑनलाइन डिस्काउंट

गो डिजिटल. होम कंटेंट इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदें और पैसों की बचत करें. हम आपके होम कंटेंट इंश्योरेंस प्लान पर ऑनलाइन डिस्काउंट प्रदान करते हैं. है ना शानदार ?

Skip optional covers

वैकल्पिक कवर छोड़ें

अगर आपके पास महंगी ज्वेलरी या साइकल नहीं है, तो आप होम कंटेंट इंश्योरेंस में प्रीमियम थोड़ा कम करने के लिए वैकल्पिक कवर छोड़ सकते हैं.

होम इंश्योरेंस के लेटेस्ट ब्लॉग पढ़ें

 

होम कंटेंट इंश्योरेंस के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

घर के लिए होम कंटेंट इंश्योरेंस या कंटेंट कवर की मदद से आप प्राकृतिक आपदाओं, चोरी, आग की घटना और ब्रेकडाउन से अपने मूल्यवान घर के सामान को इंश्योर कर सकते हैं. ताकि इंश्योर्ड क्षति या नुकसान के मामले में आपको मरम्मत या रिप्लेसमेंट की लागत का भुगतान अपनी जेब से ना करना पड़े.
होम इंश्योरेंस आपके घर के स्ट्रक्चर और सामान दोनों को सुरक्षित कर भी सकता है और नहीं भी. लेकिन आपका होम कंटेंट इंश्योरेंस केवल आपके सामान को ही सुरक्षित करेगा न कि आपके स्ट्रक्चर को. हमारा होम शील्ड इंश्योरेंस घर के स्ट्रक्चर और सामान दोनों को सुरक्षित करता है.

हां. होम कंटेंट इंश्योरेंस के तहत आपके कपड़े और अन्य चीज़ों को भी कवर किया जाता है.

जी हां, बिल्कुल. होम कंटेंट इंश्योरेंस घर के मालिकों तक ही सीमित नहीं है, भले ही आप किराए के घर में रहते हों, तब भी आप होम कंटेंट इंश्योरेंस के तहत अपने होम एसेट को कवर कर सकते हैं.

हमारे इंश्योरेंस प्लान आपकी ज़रूरतों के आधार पर इंश्योरेंस अवधि चुनने की सुविधा प्रदान करते हैं. यह 1 वर्ष से शुरू होती है और 5 वर्ष तक जाती है.
हां, बिल्कुल. आप अब आसानी से होम कंटेंट इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीद सकते हैं. अगर आपको कोई और जानकारी चाहिए, तो आप अधिक सहायता के लिए हमारे कस्टमर सपोर्ट नंबर पर कॉल कर सकते हैं.

 

आपकी होम कंटेंट इंश्योरेंस क्लेम प्रोसेस क्लेम के प्रकार और प्रकृति पर निर्भर करती है. किसी भी परिस्थिति में, हमें क्लेम के समय सिर्फ़ इंश्योर्ड कंटेंट डॉक्यूमेंट के साथ होने वाली घटना का साक्ष्य चाहिए होता है. हालांकि, अगर हमें अधिक डॉक्यूमेंट की ज़रूरत होगी, तो हमारी क्लेम टीम इसमें आपकी मदद करेगी.

 

असल में ऐसा नहीं है, मालिक स्ट्रक्चर कवर या होम कंटेंट कवर में से कोई एक भी ले सकता है. लेकिन, आपके मन की शांति और फाइनेंशियल सुरक्षा के लिए, स्ट्रक्चर और सामान, दोनों को ही कवर करने वाला इंश्योरेंस खरीदना बेहतर है. अगर आप घर के मालिक हैं, तो आप स्ट्रक्चर और सामान दोनों को अपनी इच्छा के अनुसार सुरक्षित कर सकते हैं.

 

एचडीएफसी एर्गो में, हम कवरेज के आधार पर होम कंटेंट पर 45% तक का डिस्काउंट प्रदान करते हैं. हम ऑनलाइन और वेतनभोगी प्रोफेशनल डिस्काउंट भी प्रदान करते हैं.

 

हां. अगर आपके पास मान्य डॉक्यूमेंट हैं, तो आप भी अपने पिता की प्रॉपर्टी को ऑनलाइन सुरक्षित कर सकते हैं.

 

कंटेंट (सामान) में फर्नीचर, फिक्सचर, फिटिंग, इनबिल्ट कबर्ड सहित कबर्ड, इलेक्ट्रिकल फिटिंग, सैनिटरी फिटिंग, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, क्रॉकरी, कटलरी, स्टील के बर्तन, कपड़े और पर्सनल इफेक्ट, ड्रेपरी, पैडल साइकल व इंश्योर्ड की "बिल्डिंग" में मौजूद या स्टोर की गई अन्य वस्तुएं शामिल हैं जो 10 वर्ष से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए”

 

अवॉर्ड और सम्मान
x