Knowledge Centre
Additional 5% Online Discount
अतिरिक्त 5% ऑनलाइन

डिस्काउंट

15,000+ Cashless Network**
15000+

कैशलेस नेटवर्क**

99% क्लेम

सेटलमेंट रेशियो^

₹17,750+ Cr claims Settled till now^*
₹17,750+ करोड़ के क्लेम

सेटल किए गए^*

होम / हेल्थ इंश्योरेंस / माता-पिता के लिए हेल्थ इंश्योरेंस

माता-पिता के लिए हेल्थ इंश्योरेंस प्लान

Health Insurance Plans For Parents by HDFC ERGO

जैसे-जैसे हमारे माता-पिता की आयु बढ़ती है, वे विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं, चोटों और इन्फेक्शन के प्रति अधिक संवेदनशील हो जाते हैं, जिससे अप्रत्याशित हॉस्पिटलाइज़ेशन या प्लान किए गए मेडिकल प्रोसीज़र करवाने पड़ सकते हैं. ऐसे समय में, हेल्थकेयर की बढ़ती लागत आपके और आपके माता-पिता दोनों के लिए काफी अधिक फाइनेंशियल दबाव पैदा कर सकती है. माता-पिता के लिए हेल्थ इंश्योरेंस प्लान होने से इस बोझ को कम करने में मदद मिल सकती है.

माता-पिता के लिए डिज़ाइन किए गए अधिकांश हेल्थ इंश्योरेंस प्लान हॉस्पिटलाइज़ेशन के खर्च, डे-केयर ट्रीटमेंट, डायग्नोस्टिक टेस्ट और एम्बुलेंस फीस सहित कई मेडिकल खर्चों को कवर करते हैं और वे अक्सर कैशलेस हॉस्पिटलाइज़ेशन प्रदान करते हैं, साथ ही अन्य लाभ भी प्रदान करते हैं. एचडीएफसी एर्गो में आपको माता-पिता के लिए तैयार किए गए विभिन्न प्रकार के हेल्थ इंश्योरेंस प्लान देखने को मिलते हैं, जिससे आपकी और उनकी मन की शांति सुनिश्चित होती है.

माता-पिता हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के लिए हमारे सुझाव

slider-right
नो कॉस्ट इंस्टॉलमेंट उपलब्ध है*^ my:Optima Secure Health Insurance Plan for Parents by HDFC ERGO

ऑप्टिमा सिक्योर

एचडीएफसी एर्गो का यह हेल्थ इंश्योरेंस प्लान, बिना किसी अतिरिक्त लागत के 4X हेल्थ कवरेज प्रदान करता है, जिसका अर्थ है कि आपको अपने पसंदीदा सम इंश्योर्ड पर 4 गुना अधिक हेल्थ कवरेज मिलता है. क्वालिटी मेडिकल ट्रीटमेंट का लाभ पाने के लिए अन्य लाभों के बारे में जानें, जैसे बीमारी से संंबंधित कोई सीमा नहीं और रूम रेंट पर कोई प्रतिबंध नहीं.

अभी खरीदें अधिक जानें
Medisure Super Top Up for Health Insurance by HDFC ERGO

मेडिश्योर सुपर टॉप-अप

क्या आप अपने मौजूदा हेल्थ कवर को अपग्रेड करना चाहते हैं? अगर हां, तो मेडिश्योर सुपर टॉप-अप खरीदें और कम प्रीमियम पर अधिक कवर प्राप्त करें.

अभी खरीदें अधिक जानें
Optima Restore Health Insurance Plan for Parents by HDFC ERGO

ऑप्टिमा रिस्‍टोर

जब आप अपने लिए फाइनेंस की प्लानिंग करते हैं, तो अपने लिए हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदना न भूलें. फिटनेस डिस्काउंट और सम इंश्योर्ड रीबाउंड जैसे लाभ प्राप्त करें. इंडिविजुअल के लिए हमारे हेल्थ इंश्योरेंस प्लान आपकी बचत को प्रभावित किए बिना मेडिकल खर्चों की देखभाल करेंगे.

अभी खरीदें अधिक जानें
slider-left
Buy HDFC ERGO Health Insurance Plan
अपने माता-पिता की खुशियों को बरकरार रखने के लिए - अधिक सुरक्षा के साथ एक हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी का उपहार दें

माता-पिता के लिए हेल्थ इंश्योरेंस क्यों चुनें?

Why Choose HDFC ERGO health insurance

हमारे पेरेंट्स हेल्थ इंश्योरेंस प्लान बढ़ती मेडिकल आवश्यकताओं और महंगाई को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किए गए हैं.

Cashless Claim Service by HDFC ERGO
कैशलेस क्लेम सर्विस
16000+ Network Hospitals** by HDFC ERGO
16000+ कैशलेस नेटवर्क**
4.4 Customer Rating for HDFC ERGO
4.4 कस्टमर रेटिंग
2 Decades of Serving Insurance by HDFC ERGO
2 दशकों से इंश्योरेंस सर्विस में
#1.6 Crore+ Happy Customers of HDFC ERGO
#1.6 करोड़+ संतुष्ट कस्टमर्स
इंश्योरेंस कराएं

15,000+
पूरे भारत में कैशलेस नेटवर्क

अपने नज़दीकी कैशलेस नेटवर्क खोजें

search-icon
याअपने नज़दीक हॉस्पिटल खोजें
Find 16,000+ network hospitals across India
जसलोक मेडिकल सेंटर
call
navigator

पता

C-1/15A यमुना विहार, पिनकोड-110053

रूपाली मेडिकल
सेंटर प्राइवेट लिमिटेड
call
navigator

पता

C-1/15A यमुना विहार, पिनकोड-110053

जसलोक मेडिकल सेंटर
call
navigator

पता

C-1/15A यमुना विहार, पिनकोड-110053

माता-पिता हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी द्वारा दी जाने वाली कवरेज को समझें

Hospitalization Expenses Coverage by HDFC ERGO Health Insurance

हॉस्पिटलाइज़ेशन के खर्चे

वृद्धावस्था में, कई बार हॉस्पिटलाइजे़शन की ज़रूरत पड़ सकती है, जिसके लिए नर्सिंग फीस, ICU फीस और कमरे के खर्च जैसे अनेक अलग-अलग खर्च भी हो सकते हैं. यह पॉलिसी हॉस्पिटलाइज़ेशन के दौरान हुए सभी खर्चों को कवर करती है.

Mental Healthcare Coverage by HDFC ERGO Health Insurance

मेंटल हेल्थ केयर

हमारा मानना है कि माता-पिता के लिए मानसिक हेल्थकेयर भी उतनी ही ज़रूरी है, जितना कि शारीरिक बीमारी या चोट के कारण हॉस्पिटलाइज़ेशन; इसलिए, हम मानसिक बीमारी के कवरेज के तहत कराए गए इलाज के लिए हॉस्पिटलाइज़ेशन के खर्चों को कवर करते हैं.

Pre & Post Hospitalisation Coverage by HDFC ERGO Health Insurance

प्री और पोस्ट हॉस्पिटलाइज़ेशन

कई बार इलाज निर्धारित करने के लिए कई प्रकार के डायग्नोस्टिक टेस्ट कराने पड़ते हैं, इन खर्चों से परिवार पर फाइनेंशियल बोझ पड़ सकता है. बोझ को कम करने के लिए, यह पॉलिसी हॉस्पिटलाइज़ेशन से पहले और हॉस्पिटलाइज़ेशन के बाद के खर्च के लिए क्रमशः 60 दिन और 180 दिन के लिए सभी खर्चों को कवर करती है.

Day Care Treatments Coverage by HDFC ERGO Health Insurance

डे-केयर ट्रीटमेंट

मेडिकल टेक्नोलॉजी की उन्नति के कारण पहले की तुलना में कुछ प्रोसीज़र के लिए अब कम लगता है. यह पॉलिसी ऐसे मेडिकल ट्रीटमेंट को कवर करती है, जिसके लिए 24 घंटे से कम समय के लिए हॉस्पिटलाइज़ेशन की आवश्यकता होती है.

Home Healthcare Coverage by HDFC ERGO Health Insurance

होम हेल्थकेयर

हॉस्पिटल में बेड उपलब्ध न होने पर, यदि डॉक्टर घर पर ट्रीटमेंट करवाने के लिए मंजूरी देते हैं, तो इन खर्चों को प्लान में कवर किया जाता है. ताकि, आप अपने घर पर ही आराम से मेडिकल ट्रीटमेंट करवा सकें.

Sum Insured Rebound Coverage by HDFC ERGO Health Insurance

सम इंश्योर्ड रीबाउंड

यह लाभ एक जादुई बैकअप की तरह काम करता है, जो अगले हॉस्पिटलाइज़ेशन के लिए आपके समाप्त हो चुके हेल्थ कवर को रीचार्ज करता है. इससे आवश्यकता के समय परेशानी-मुक्त मेडिकल कवरेज सुनिश्चित होती है.

Organ Donor Expenses Coverage by HDFC ERGO Health Insurance

ऑर्गन डोनर के खर्च

अगर आपको उपयुक्त ऑर्गन डोनर मिलता है, तो खर्च की चिंता किए बिना अपना इलाज कराएं, क्योंकि यह पॉलिसी ऑर्गन डोनर के खर्चों को कवर करती है.

Recovery Benefit Coverage by HDFC ERGO Health Insurance

रिकवरी लाभ

अगर हॉस्पिटलाइजे़शन 10 दिनों से अधिक समय के लिए होता है, तो प्लान आपके हॉस्पिटलाइज़ेशन के कारण घर पर होने वाले अन्य फाइनेंशियल नुकसानों का भुगतान करता है. यह हॉस्पिटलाइज़ेशन के अलावा अन्य खर्चों को पूरा करने में मदद करता है.

AYUSH Benefits Coverage by HDFC ERGO Health Insurance

आयुष (AYUSH) के लाभ

अगर आप अपने माता-पिता के लिए आयुर्वेद, यूनानी, सिद्ध और होमियोपैथी जैसी वैकल्पिक चिकित्साएं चुनना चाहते हैं, तो आप ये उपचार करवा सकते हैं क्योंकि हम आयुष ट्रीटमेंट के खर्चों को भी कवर करते हैं.

Free Renewal Health Check-up Coverage by HDFC ERGO Health Insurance

फ्री रिन्यूअल हेल्थ चेक-अप

आपके माता-पिता अपनी सेहत से जुड़े लक्ष्यों को प्राप्त करें, यह सुनिश्चित करने के लिए हम आपकी पॉलिसी को रिन्यू करने के 60 दिनों के भीतर मुफ्त हेल्थ चेक-अप प्रदान करते हैं.

Lifelong Renewability Coverage by HDFC ERGO Health Insurance

लाइफटाइम रिन्यूअबिलिटी

एक बार जब आप हमारे हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के साथ खुद को सुरक्षित कर लेते हैं तो पीछे मुड़कर देखने का सवाल ही नहीं है. ब्रेक फ्री रिन्यूअल होने के कारण हमारा हेल्थ प्लान आपके पूरे जीवनकाल के मेडिकल खर्चों से आपकी सुरक्षा करता है.

Multiplier Benefit Coverage by HDFC ERGO Health Insurance

मल्टीप्लायर लाभ

अगर पहले वर्ष में कोई क्लेम नहीं होता है, तो अगले पॉलिसी वर्ष में सम इंश्योर्ड 50% तक बढ़ जाएगा. इसका मतलब है, अब आपका सम इंश्योर्ड, ₹ 5 लाख के बजाय, दूसरे वर्ष में ₹ 7.5 लाख हो जाएगा.

उपरोक्त कवरेज हमारे कुछ हेल्थ प्लान में उपलब्ध नहीं हो सकती है. हमारे हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया पॉलिसी वर्डिंग, ब्रोशर और प्रॉस्पेक्टस पढ़ें.

Adventure Sport Injuries Coverage by HDFC ERGO Health Insurance

एडवेंचर स्पोर्ट में लगने वाली चोटें

कई लोग एड्रेनलिन रश के लिए एडवेंचर स्पोर्ट्स में भाग लेते हैं. पॉलिसी एडवेंचर स्पोर्ट्स के कारण लगने वाली चोटों को कवर नहीं करती है.

Self-inflicted Injuries Coverage by HDFC ERGO Health Insurance

स्वयं द्वारा लगाई गई चोटें

खुद को नुकसान पहुंचाने से पूरे परिवार को दुख पहुंचता है, लेकिन यह पॉलिसी खुद को पहुंचाई गई चोटों को कवर नहीं करती है.

War Coverage by HDFC ERGO Health Insurance

युद्ध

युद्ध कई कारणों से हो सकता है और इसके लिए कभी भी एक व्यक्ति ज़िम्मेवार नहीं होता है. युद्ध में लगी कोई भी चोट पॉलिसी द्वारा कवर नहीं की जाती है.

Participation in Defence Operations Coverage by HDFC ERGO Health Insurance

रक्षा कार्यों में भागीदारी

हमारा हेल्थ इंश्योरेंस प्लान डिफेन्स (आर्मी/नेवी/एयर फोर्स) ऑपरेशन में हुई एक्सीडेंटल चोट को कवर नहीं करता है.

Venereal or Sexually Transmitted Diseases Coverage by HDFC ERGO Health Insurance

यौन रोग या यौन संचारित रोग

हम यौन रोग और यौन संचारित रोग की गंभीरता को समझते हैं, लेकिन ऐसी बीमारियों के इलाज को पॉलिसी के तहत कवर नहीं किया जाता है.

Treatment of Obesity or Cosmetic Surgery Coverage by HDFC ERGO Health Insurance

मोटापे का उपचार या कॉस्मेटिक सर्जरी

कुछ लोगों के लिए मोटापा कम करने का इलाज कराना अनिवार्य हो जाता है. यह पॉलिसी मोटापे कम करने के इलाज और कॉस्मेटिक सर्जरी को कवर नहीं करती है.

आपको अपने माता-पिता के लिए हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी क्यों खरीदनी चाहिए?

यहां बताया गया है कि अपने माता-पिता के लिए हेल्थ इंश्योरेंस प्लान होने से आप हॉस्पिटलाइज़ेशन या एमरजेंसी के दौरान फाइनेंशियल बोझ से कैसे बच सकते हैं

1

हेल्थकेयर की बढ़ती लागतें

मेडिकल साइंस में तकनीकी उन्नति के साथ, मेडिकल ट्रीटमेंट और सुविधाओं की लागत भी बढ़ी है. यह लागत किसी अप्रत्याशित मेडिकल एमरजेंसी के दौरान आपकी बचत पर बड़ा प्रभाव डाल सकती है. ऐसी स्थितियों से बचने के लिए, आपको कम आयु में अपने माता-पिता के लिए विस्तृत रेंज वाले हेल्थ इंश्योरेंस प्लान में इन्वेस्ट करने की सलाह दी जाती है.

2

व्यापक कवरेज

सर्वश्रेष्ठ हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के कवर में सिर्फ हॉस्पिटलाइज़ेशन खर्च ही नहीं बल्कि कई अन्य सुविधाएं भी दी जाती हैं. यह हॉस्पिटलाइज़ेशन से पहले और बाद में किए गए खर्चों को भी कवर करता है. साथ ही एम्बुलेंस खर्च, डे-केयर सर्जरी और समय-समय पर होने वाले हेल्थ चेक-अप आदि पर किए गए खर्चों को भी कवर किया जाता है. कुछ कॉम्प्रिहेंसिव हेल्थ प्लान, प्लान के एक हिस्से के रूप में डायग्नोस्टिक टेस्ट और दवाओं के खर्च को भी कवर करते हैं.

3

लाइफस्टाइल से संबंधित बीमारियों में वृद्धि

लाइफस्टाइल में बदलाव के कारण तनाव बढ़ गया है और आजकल के आधुनिक जीवन में दबाव भी बहुत ज़्यादा होता है. इससे बीमारियों की संभावना बढ़ गई है और इस कारण आयु बढ़ने पर व्यक्ति को कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसलिए, अपने प्रियजनों की सुरक्षा के लिए शुरुआती चरण में ही हेल्थ इंश्योरेंस प्लान में इन्वेस्ट करना ज़रूरी है.

4

टैक्स लाभ

माता-पिता की पॉलिसी के लिए चुकाया गया हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80D के तहत टैक्स छूट के लिए पात्र है. आप ₹50,000 तक बचा सकते हैं और इस प्रकार खुद के लिए और अपने 60 वर्ष से कम आयु के माता-पिता के लिए चुकाए गए हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर टैक्स लाभ पा सकते हैं. अगर आपके माता-पिता की आयु 60 वर्ष से अधिक है, तो यह लिमिट बढ़ कर ₹ 75,000 हो जाती है. हालांकि, यह लागू टैक्स लिमिट के अनुसार बदलाव के अधीन है.

अपने माता-पिता के लिए हेल्थ इंश्योरेंस कैसे चुनें?

एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के तहत कवरेज आपके द्वारा खरीदी गई पॉलिसी के प्रकार पर निर्भर करता है. आमतौर पर, आपको निम्नलिखित के लिए कवरेज मिलता है –

1

प्रतीक्षा अवधि

अधिकांश हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में पहले से मौजूद मेडिकल स्थितियों के लिए एक अनिवार्य प्रतीक्षा अवधि होती है. अगर आपके माता-पिता सीनियर सिटीज़न हैं, तो प्रतीक्षा अवधि लगभग 2-3 वर्ष की हो सकती है, जिस दौरान पहले से मौजूद मेडिकल स्थिति से जुड़ी कोई भी प्रोसीज़र कवर नहीं की जाएगी. इसलिए, अपने माता-पिता के लिए हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय, प्रतीक्षा अवधि का ध्यान अवश्य रखें.

2

रिन्यूअल लिमिट

हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी आमतौर पर एक अधिकतम आयु तक ही कवर करती है. पॉलिसी से बाहर निकलने की आयु आमतौर पर 75-80 वर्ष के आसपास होती है, जिसके बाद पॉलिसी को रिन्यू करने की अनुमति नहीं दी जाती. इसलिए, अपने माता-पिता के लिए हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय पॉलिसी की आयु सीमा का ध्यान अवश्य रखें.

3

नो क्लेम बोनस

हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में नो क्लेम बोनस (NCB) किसी विशेष अवधि तक क्लेम न करने पर मिलने वाला एक रिवॉर्ड है, जो देय प्रीमियम राशि को कम कर देता है. अगर निर्दिष्ट अवधि के दौरान कोई क्लेम नहीं किया जाता है, तो कई हेल्थ इंश्योरेंस प्रदाता देय प्रीमियम राशि को कम करने के बजाय सम इंश्योर्ड में वृद्धि करने का अवसर प्रदान करते हैं.

माता-पिता के लिए मेडिक्लेम पॉलिसी खरीदने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

माता-पिता के लिए हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदते समय लगने वाले डॉक्यूमेंट की लिस्ट यहां दी गई है:

1

आयु प्रमाण

क्योंकि अधिकांश इंश्योरेंस कंपनियां एक निर्धारित आयु तक ही इंश्योरेंस खरीदने की अनुमति देती हैं, इसलिए हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय यह एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट होता है. आप निम्नलिखित में से किसी भी डॉक्यूमेंट की कॉपी दे सकते हैं:

• पैन कार्ड

• मतदाता पहचान पत्र

• आधार कार्ड

• पासपोर्ट

• ड्राइविंग लाइसेंस

• बर्थ सर्टिफिकेट

2

एड्रेस प्रूफ

किसी भी तरह की सूचना देने के लिए, हेल्थ इंश्योरेंस प्रदाता को पॉलिसीधारक का पोस्टल एड्रेस पता होना चाहिए. पॉलिसीधारक निम्नलिखित डॉक्यूमेंट सबमिट कर सकते हैं:

• ड्राइविंग लाइसेंस

• राशन कार्ड

• पैन कार्ड

• आधार कार्ड

• यूटिलिटी बिल जैसे टेलीफोन बिल, बिजली बिल आदि.

• अगर लागू हो, तो किराए का एग्रीमेंट

3

पहचान प्रमाण

पहचान प्रमाण पॉलिसीधारक को प्रस्तावित इन्क्लूज़न के प्रकार को अलग बनाने में इंश्योरेंस कंपनी की मदद करते हैं. पॉलिसीधारक निम्नलिखित डॉक्यूमेंट सबमिट कर सकते हैं:

• पासपोर्ट

• मतदाता पहचान पत्र

• ड्राइविंग लाइसेंस

• आधार कार्ड

• मेडिकल रिपोर्ट (अगर इंश्योरेंस कंपनी द्वारा मांगी जाए)

• पासपोर्ट साइज का फोटो

• विधिवत भरा हुआ और हस्ताक्षरित प्रपोज़ल फॉर्म

Buy HDFC ERGO Health Insurance Plan for Family
इस दिवाली अपने माता-पिता के लिए हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदने के लिए तैयार हैं?

  अपने एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस के लिए क्लेम कैसे करें  

हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदने का एकमात्र उद्देश्य मेडिकल एमरजेंसी के समय फाइनेंशियल सहायता प्राप्त करना है. इसलिए, यह जानने के लिए नीचे दिए गए चरणों को पढ़ना महत्वपूर्ण है कि कैशलेस क्लेम और रिम्बर्समेंट क्लेम अनुरोध के लिए, हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम प्रोसेस कैसे अलग-अलग तरीके से काम करता है.

हर मिनट में 2 क्लेम प्रोसेस^^

HDFC ERGO Claim settlement : Fill pre-auth form for cashless approval
1

सूचना

कैशलेस अप्रूवल के लिए नेटवर्क हॉस्पिटल पर प्री-ऑथ फॉर्म भरें

HDFC ERGO Claim settlement : Health Claim Approval Status
2

अप्रूवल/रिजेक्शन

हॉस्पिटल जैसे ही हमें सूचित करता है, हम आपको स्टेटस के बारे में अपडेट भेजते हैं

HDFC ERGO Claim settlement : Hospitalization after approval
3

हॉस्पिटलाइज़ेशन

प्री-ऑथ अप्रूवल के आधार पर हॉस्पिटल में भर्ती हुआ जा सकता है

HDFC ERGO Medical Claims Settlement with the Hospital
4

क्लेम सेटलमेंट

डिस्चार्ज के समय, हम सीधे हॉस्पिटल के साथ क्लेम सेटल करते हैं

हर मिनट 1 क्लेम प्रोसेस^^

Hospitalization
1

हॉस्पिटलाइज़ेशन

आपको शुरुआत में बिल का भुगतान करना होगा और ओरिजिनल बिल सुरक्षित रखना होगा

claim registration
2

क्लेम रजिस्टर करें

हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद, हमें अपने सभी बिल और इलाज के डॉक्यूमेंट भेजें

claim verifcation
3

‌ वेरिफिकेशन ‌

हम आपके क्लेम से संबंधित बिल और इलाज के डॉक्यूमेंट वेरिफाई करते हैं

claim approval
4

क्लेम सेटलमेंट

हम अप्रूव्ड क्लेम राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में भेजते हैं.

Calculate BMI
आपका BMI जितना अधिक होगा, बीमारियों का खतरा भी उतना अधिक होगा. अभी देखें!

पेरेंट्स हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ टैक्स बचाएं

सिंगल प्रीमियम मेडिकल इंश्योरेंस प्लान पर टैक्स लाभ

हाल ही के इनकम टैक्स कानूनों के अनुसार, बहु-वर्षीय प्लान के लिए किया गया हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम का लंपसम भुगतान, सेक्शन 80D के तहत टैक्स कटौती के लिए पात्र है. टैक्स कटौती-योग्य राशि, पॉलिसी अवधि के लिए भुगतान किए गए कुल प्रीमियम के आधार पर होगी. यह मामले के अनुसार ₹ 25,000 या ₹ 50,000 की लिमिट के अधीन होगी.

सीनियर सिटीज़न हेल्थ इंश्योरेंस प्लान पर अधिक टैक्स लाभ

अपने माता-पिता के लिए खरीदी गई हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी पर आप जो प्रीमियम देते हैं, उस पर ₹ 50,000 तक की टैक्स कटौती का क्लेम किया जा सकता है. इसके अलावा, बुजुर्गों की विशेष बीमारियों पर किए गए खर्चों के लिए टैक्स कटौती लिमिट ₹ 1 लाख तक है.

यह भी पढ़ें : इनकम टैक्स रिटर्न

माता-पिता के लिए भुगतान किए गए मेडिकल इंश्योरेंस प्रीमियम पर कटौती

प्रिवेंटिव हेल्थ चेक-अप पर किए गए खर्च भी टैक्स लाभ के लिए पात्र हैं. हालांकि, अधिकांश टैक्सपेयर इसका भुगतान खुद करते हैं. इस पर टैक्स छूट की लिमिट ₹ 5,000 है.

प्रिवेंटिव हेल्थ चेक-अप पर कटौती

हॉस्पिटलाइज़ेशन के खर्चों के अतिरिक्त, आउट-पेशंट विभाग या OPD परामर्श शुल्क के साथ-साथ डायग्नोस्टिक टेस्ट पर किए गए खर्चों पर भी टैक्स छूट के लाभ प्रदान किए जाते हैं. आप कैश भुगतान पर भी टैक्स लाभ प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा, टैक्स छूट का लाभ प्राप्त करने के लिए, अन्य मेडिकल खर्चों की तरह आप दूसरे भुगतान माध्यमों, जैसे डेबिट/क्रेडिट कार्ड, चेक या इंटरनेट बैंकिंग से भुगतान कर सकते हैं.

कृपया ध्यान दें कि उपरोक्त लाभ देश में प्रचलित वर्तमान टैक्स कानूनों के अनुसार हैं. आपके टैक्स लाभ टैक्स कानूनों के हिसाब से बदल सकते हैं. इसे आपके टैक्स कंसल्टेंट के साथ दोबारा कन्फर्म करने की सलाह दी जाती है. यह आपके हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम वैल्यू से अलग है.

protect against coronavirus hospitalization expenses
अपने माता-पिता की बचत को सुरक्षित करें और अपने माता-पिता के लिए हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदने के साथ उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करें

पैरेंट्स हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदते समय इन बातों पर ध्यान दें

जब भी आप अपने माता-पिता के लिए हेल्थ इंश्योरेंस प्लान की तलाश करते हैं, तो आप सोचते है कि उनके के लिए सर्वश्रेष्ठ हेल्थ इंश्योरेंस प्लान कौन सा है? ऑनलाइन सर्वश्रेष्ठ हेल्थ प्लान कैसे चुनें? इसमें क्या कवरेज होना चाहिए? अपने सभी प्रश्नों का उत्तर पाने और सही हेल्थ इंश्योरेंस प्लान चुनने के लिए, हैक्स को अधिक पढ़ें.

1

अपने लिए पर्याप्त सम इंश्योर्ड प्राप्त करें

अगर आप मेट्रो सिटी में रह रहे हैं, तो उपचार की लागत अधिक आती है. इसलिए, आपका सम इंश्योर्ड आदर्श रूप से 7 लाख से 10 लाख के बीच होना चाहिए. अगर आप अपने पति/पत्नी और बच्चों को को इंश्योर करने के लिए फैमिली कवर की तलाश कर रहे हैं, तो फ्लोटर आधार पर 8 लाख से 15 लाख तक के बीच सम इंश्योर्ड होना चाहिए. यह ऐसा होना चाहिए, जिसमें आपको एक वर्ष के दौरान एक से अधिक हॉस्पिटलाइज़ेशन के खर्च को कवर करने की सुविधा देता हो.

2

किफायती होना चाहिए

अगर आप हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के लिए कम प्रीमियम का भुगतान करना चाहते हैं, तो अपने हॉस्पिटल बिल का सह-भुगतान करें. आपको अपने हेल्थ इंश्योरर के साथ मेडिकल खर्चों को शेयर करना पड़ जाता है, इसलिए आपको भारी प्रीमियम का भुगतान नहीं करना पड़ता है. आप मासिक, अर्धवार्षिक, त्रैमासिक और वार्षिक किस्त पर माय:हेल्थ सुरक्षा हेल्थ इंश्योरेंस भी खरीद सकते हैं.

3

हॉस्पिटल्स का विशाल नेटवर्क

हमेशा चेक करें कि इंश्योरेंस कंपनी के पास नेटवर्क हॉस्पिटल्स की विस्तृत लिस्ट है या नहीं. अगर निकटतम हॉस्पिटल या मेडिकल सुविधा, इंश्योरेंस कंपनी द्वारा सूचीबद्ध है, तो यह आपको कैशलेस उपचार का लाभ उठाने में मदद करेगा. एचडीएफसी एर्गो में, हमारे पास 16000+ कैशलेस हेल्थ केयर सेंटर का एक बड़ा नेटवर्क है.

4

कोई सब-लिमिट नहीं

आमतौर पर आपके मेडिकल खर्च आपके कमरे के प्रकार और रोग पर निर्भर करते हैं. इसलिए आपको ऐसा हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदने की सलाह दी जाती है, जिसमें हॉस्पिटल रूम के किराए पर सब-लिमिट नहीं होती है, ताकि आप अपनी सुविधा के अनुसार हॉस्पिटल रूम चुन सकें. अधिकांश पॉलिसी बीमारियों की सब-लिमिट को नहीं दर्शाती हैं; यह एक महत्वपूर्ण कारक है, जो हर किसी को ध्यान में रखना चाहिए.

5

प्रतीक्षा अवधि चेक करें

जब तक आपकी प्रतीक्षा अवधि पूरी नहीं होती है, तब तक आपका हेल्थ इंश्योरेंस प्लान ऐक्शन में नहीं आता है. ऑनलाइन हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदने से पहले मौजूदा बीमारियों और मैटरनिटी लाभों के लिए, कम प्रतीक्षा अवधि वाली हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी चेक करें.

6

विश्वसनीय ब्रांड

हमेशा ऐसी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी चुनें, जिसकी मार्केट में अच्छी प्रतिष्ठा हो. आपको कस्टमर की संख्या और क्लेम भुगतान क्षमता भी देखना चाहिए, ताकि आप जान सकें कि क्या यह ब्रांड आपके भविष्य के क्लेम का भुगतान करेगा या नहीं.

Check Health Insurance Premium for HDFC ERGO Parents Health Insurance Plans
अपने माता-पिता के लिए वन-टाइम प्रीमियम का भुगतान करने को लेकर चिंतित हैं? हमारे नो कॉस्ट इंस्टॉलमेंट*^ प्लान देखें!

माता-पिता के लिए हेल्थ इंश्योरेंस ऑनलाइन क्यों खरीदें?

Convenience of Applying HDFC ERGO Health Insuracne Online

सुविधा

आप घर बैठे आराम से इंटरनेट पर ब्राउज़ करके प्लान देख सकते हैं. आप इंश्योरेंस कंपनी के ऑफिस जाने या एजेंट से मिलने में लगने वाले समय और परेशानी से बच जाते हैं. आप कहीं से भी और कभी भी सुरक्षित ट्रांज़ैक्शन कर सकते हैं. इसके अलावा, अंतिम समय में किसी भी अप्रत्याशित जानकारी से बचने के लिए आप फाइन प्रिंट के रूप में ऑनलाइन उपलब्ध पॉलिसी की शब्दावली पढ़ सकते हैं.

Secured Payment Modes for HDFC ERGO Online Health Insurance

सुरक्षित भुगतान विकल्प

आपको अपने हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के लिए, कैश या चेक में प्रीमियम का भुगतान नहीं करना होगा! डिजिटल रूप से भुगतान करें! अनेक सुरक्षित भुगतान माध्यमों द्वारा ऑनलाइन भुगतान करने के लिए, बस अपने क्रेडिट/डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करें.

Instant Quotes & Policy Issuance for HDFC ERGO Online Health Insurance

तुरंत कोटेशन और पॉलिसी जारी किया जाना

आप तुरंत ऑनलाइन हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदने के लिए, अपनी उंगलियों पर प्रीमियम की गणना कर सकते हैं, सदस्यों को जोड़ या हटा सकते हैं, प्लान कस्टमाइज़ कर सकते हैं और कवरेज चेक कर सकते हैं.

Have the policy document handy for HDFC ERGO Online Health Insurance

जो आपको दिखता है, वही मिलता है

आपको हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के डॉक्यूमेंट का इंतजार नहीं करना होगा. जैसे ही आप ऑनलाइन प्रीमियम का भुगतान करते हैं, आपकी पॉलिसी की PDF की कॉपी आपके मेलबॉक्स में आ जाती है और आपको कुछ सेकंड के भीतर अपनी पॉलिसी मिल जाती है.

Absolute transparency for HDFC ERGO Online Health Insurance

वेलनेस और वैल्यू एडेड सर्विसेज़ अब आपकी उंगलियों पर

हमारे माय:हेल्थ सर्विसेज़ मोबाइल एप्लीकेशन में अपने पॉलिसी डॉक्यूमेंट, ब्रोशर आदि का एक्सेस पाएं. ऑनलाइन कंसल्टेशन बुक करने, अपने कैलोरी लेने पर नज़र रखने और अपने BMI को ट्रैक रखने के लिए, हमारी वेलनेस एप्लीकेशन डाउनलोड करें.

पैरेंट्स हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी ऑनलाइन एचडीएफसी एर्गो से कैसे खरीदें

अपने माता-पिता के लिए हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने का सबसे आसान और सुविधाजनक तरीका इसे ऑनलाइन खरीदना है. यहां बताया गया है कि आप एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी ऑनलाइन कैसे खरीद सकते हैं:

• एचडीएफसी एर्गो के हेल्थ इंश्योरेंस पेज पर जाएं.

• ऊपरी भाग में, आपको फॉर्म मिलेगा. अपनी बुनियादी जानकारी, जैसे संपर्क विवरण, प्लान का प्रकार आदि दर्ज करें. फिर 'प्लान देखें' बटन पर क्लिक करें

• प्लान देखने के बाद, पसंदीदा सम इंश्योर्ड, पॉलिसी की शर्तें और अन्य जानकारी चुनकर अपनी पॉलिसी को कस्टमाइज़ करें.

• ऑनलाइन भुगतान विकल्प चुनें और हमारे सुरक्षित पेमेंट गेटवे के माध्यम से भुगतान करें.

हेल्थ इंश्योरेंस के लिए रिव्यू और रेटिंग

4.4/5 स्टार
rating

हमारे कस्टमर्स ने हमें रेटिंग दी है

slider-right
quote-icons
male-face
देवेंद्र कुमार

ईज़ी हेल्थ

5 जून 2023

बेंगलुरु

बहुत अच्छी सेवाएं, ऐसे ही अच्छा काम करते रहें. टीम के सदस्यों को शुभकामनाएं.

quote-icons
male-face
जी गोविंदराजुलु

एचडीएफसी एर्गो ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस

2 जून 2023

कोयम्‍बटूर

आपकी कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव सुश्री मेरी को मेरा धन्यवाद, जिन्होंने आपकी वेबसाइट पर क्लेम अपलोड करने में मेरी मदद की है. उनका जानकारी से भरपूर मार्गदर्शन मेरे लिए बहुत उपयोगी था. मुझ जैसे सीनियर सिटीज़न, ऐसी मदद के लिए बहुत आभारी रहते हैं. एक बार फिर से धन्यवाद

quote-icons
male-face
ऋषि पराशर

ऑप्टिमा रिस्‍टोर

13 सितंबर 2022

दिल्ली

उत्कृष्ट सेवा, कोई शिकायत नहीं. सर्विस के मामले में आप नंबर वन हैं. मेरे अंकल ने मुझे आपसे इंश्योरेंस खरीदने का सुझाव दिया, और मैं बहुत खुश हूं

quote-icons
male-face
वसंत पटेल

माय:हेल्थ सुरक्षा

12 सितंबर 2022

गुजरात

मेरे पास एचडीएफसी की पॉलिसी है और एचडीएफसी टीम के साथ मेरा अनुभव बेहतरीन रहा है.

quote-icons
male-face
श्यामल घोष

ऑप्टिमा रिस्‍टोर

10 सितंबर 2022

हरियाणा

आपकी उत्कृष्ट सेवाओं की वजह से मुझे ऐसी जानलेवा बीमारी का सामना करते हुए भी बहुत मन की शांति मिली है. भविष्य में भी ऐसी उत्कृष्ट सेवाओं की आशा रहेगी.

quote-icons
male-face
नेल्सन

ऑप्टिमा सिक्योर

10 जून 2022

गुजरात

मुझे कॉल करने के लिए धन्यवाद. एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस के विभिन्न प्रोडक्ट के बारे में कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव को पूरी जानकारी थी और उन्होंने व्यवस्थित तरीके से जानकारी प्रदान की. उनसे बात करके बहुत अच्छा लगा.

quote-icons
male-face
ए वी राममूर्ति

ऑप्टिमा सिक्योर

26 मई 2022

मुंबई

मुझे कॉल करने और ऑप्टिमा सिक्योर और एनर्जी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी की विभिन्न विशेषताओं के बारे में बहुत जानकारी देने के लिए धन्यवाद. एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस के विभिन्न प्रोडक्ट के बारे में कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव को पूरी और सटीक जानकारी थी. मुझे उनकी बातचीत का ढंग अच्छा लगा.

slider-left
Willing to Buy A medical insurance Plan?
सभी जानकारी देख ली? अब हेल्थ प्लान खरीदने के लिए तैयार हैं?

लेटेस्ट हेल्थ इंश्योरेंस ब्लॉग पढ़ें

slider-right
Government Healthcare Benefits for Your Parents

आपके माता-पिता के लिए सरकारी हेल्थकेयर लाभ

अधिक पढ़ें
25 नवंबर, 2024 को प्रकाशित
HDFC ERGO Recovery Benefits for Senior Citizens Health Plans

एचडीएफसी एर्गो के सीनियर सिटीज़न हेल्थ प्लान के लिए रिकवरी लाभ

अधिक पढ़ें
13 नवंबर, 2024 को प्रकाशित
How Health Insurance Ensures Long-Term Care for Elderly Parents

बुजुर्ग माता-पिता के लिए कैसे हेल्थ इंश्योरेंस देता है लंबे समय तक साथ

अधिक पढ़ें
12 नवंबर, 2024 को प्रकाशित
Waiting Period in Parent’s Health Insurance

माता-पिता के हेल्थ इंश्योरेंस में प्रतीक्षा अवधि - आपको ये बातें पता होनी चाहिए

अधिक पढ़ें
07 अक्टूबर, 2024 को प्रकाशित
Private vs Government health insurance plans

प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस बनाम सरकारी हेल्थ इंश्योरेंस प्लान - आपके माता-पिता के लिए क्या सही है?

अधिक पढ़ें
07 अक्टूबर, 2024 को प्रकाशित
slider-left

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

युवावस्था में हमारे माता-पिता ने हमारी देखभाल की. वृद्धावस्था में उनकी देखभाल करना हमारी जिम्मेदारी बन जाती है. बढ़ती मेडिकल ज़रूरतों और महंगाई के साथ, यह ज़रूरी है कि आप अपने माता-पिता के लिए हेल्थ इंश्योरेंस खरीदें.

टेक्नोलॉजी के विकास और इंटरनेट तक पहुंच ने हमारे लिए बहुत से कामों को आसान बना दिया है. अपने माता-पिता के लिए हेल्थ इंश्योरेंस खरीदना आसान और सुविधाजनक है और ऐसा बस कुछ ही क्लिक में किया जा सकता है. आपको बस एचडीएफसी एर्गो के पेज पर जाना है और अपनी जरूरतों के अनुसार सबसे अच्छा प्लान चुनना है. आप अपने माता-पिता के लिए हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदने के लिए प्रीमियम की गणना करने और कवरेज चेक करने जैसे काम ऑनलाइन कर सकते हैं.

हेल्थ क्लेम दो तरीकों से फाइल किया जा सकता है. कैशलेस क्लेम और रीइम्बर्समेंट क्लेम

कैशलेस क्लेम करने के लिए इन आसान चरणों का पालन करें

• कैशलेस क्लेम विकल्प के लिए, आपको एक नेटवर्क हॉस्पिटल चुनना होगा.
• आपको हॉस्पिटल में एक प्री-ऑथोराइज़ेशन फॉर्म भरना होगा.
• हॉस्पिटल द्वारा सूचित किए जाने के बाद, आपको अप्रूवल के बारे में इंश्योरेंस प्रदाता से अपडेट प्राप्त होगा.
• अप्रूव होने के बाद, क्लेम को डिस्चार्ज के समय इंश्योरेंस प्रदाता द्वारा सीधे हॉस्पिटल के साथ सेटल किया जाता है.

रीइम्बर्समेंट क्लेम करने के लिए, आपको बस इन चरणों का पालन करना है

• पहले आपको अस्पताल में भुगतान करना होगा.
• डिस्चार्ज के बाद, आप अपने इंश्योरेंस प्रदाता को क्लेम फॉर्म के साथ सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट जैसे कि बिल आदि सबमिट करते हैं.
• शेयर किए गए डॉक्यूमेंट के आधार पर, क्लेम मैनेजमेंट टीम द्वारा वेरिफिकेशन किया जाता है.
• अप्रूव होने के बाद, इंश्योरेंस प्रदाता आपके बैंक अकाउंट में क्लेम राशि डिपॉजिट करता है.

हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में इंश्योरेंस लेने की अधिकतम आयु का उल्लेख किया जाता है. हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में आजीवन रिन्यूएबिलिटी का विकल्प मिलता है

हां, अगर आपके माता-पिता किसी पहले से मौजूद बीमारी से पीड़ित हैं तो भी आप हेल्थ इंश्योरेंस खरीद सकते हैं. पहले से मौजूद मेडिकल स्थिति के मामले में, क्लेम करने से पहले आपको एक निर्धारित प्रतीक्षा अवधि पूरी करनी होगी. इंश्योरेंस खरीदने का निर्णय लेते समय, न्यूनतम प्रतीक्षा अवधि प्रदान करने वाला इंश्योरेंस चुनने की सलाह दी जाती है. यह पॉलिसी के नियम और शर्तों के अधीन है.

हां, हेल्थ इंश्योरेंस के लिए भुगतान किया गया प्रीमियम सेक्शन 80D के तहत टैक्स कटौती के लिए पात्र है. टैक्स कटौती योग्य राशि पॉलिसी अवधि के लिए भुगतान किए गए कुल प्रीमियम के आधार पर निर्धारित होगी. टैक्स में छूट, इनकम टैक्स एक्ट के नियमों और विनियमों के अधीन होती है.

माता-पिता के लिए एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी का विकल्प क्यों चुनना चाहिए, इसके बहुत से कारण नीचे दिए गए हैं.

• अतिरिक्त 5% ऑनलाइन छूट
• लगभग 16000 से अधिक नेटवर्क हॉस्पिटल्स
• लाइफटाइम रिन्यूअबिलिटी
• हॉस्पिटलाइज़ेशन से पहले और बाद के खर्च
• कैशलेस क्लेम सर्विस
• आयकर अधिनियम की धारा 80D के तहत टैक्स बचत

अवॉर्ड और सम्मान

Image

BFSI लीडरशिप अवॉर्ड्स 2022 - प्रोडक्ट इनोवेटर ऑफ द ईयर (ऑप्टिमा सिक्योर)

ETBFSI एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2021

FICCI इंश्योरेंस इंडस्ट्री
अवॉर्ड्स सितंबर 2021

आईसीएआई अवार्ड्स 2015-16

SKOCH ऑर्डर-ऑफ-मेरिट

बेस्ट कस्टमर एक्सपीरियंस
अवॉर्ड ऑफ द इयर

आईसीएआई अवार्ड्स 2014-15

Image

CMS उत्कृष्ट संबद्ध विश्व-स्तर सेवा अवॉर्ड 2015

Image

iAAA रेटिंग

Image

ISO प्रमाणन

Image

बेस्ट इंश्योरेंस कंपनी इन प्राइवेट सेक्टर - जनरल 2014

Scroll Right
Scroll Left
सभी अवॉर्ड देखें