किडनैप रैनसम इंश्योरेंस क्लेम प्रोसेस

    क्लेम के आसान प्रोसेसिंग के लिए यह सुनिश्चित करें कि नीचे दिए गए विवरण सबमिट किए गए हैं

  • क्लेम फॉर्म में कैंसल चेक के साथ अपने NEFT विवरण प्रदान करें

  • ₹1 लाख या उससे अधिक राशि के सभी क्लेम के लिए, KYC (नो योर कस्टमर) फॉर्म और निम्नलिखित KYC डॉक्यूमेंट में से किसी एक की फोटोकॉपी प्रदान करें. KYC फॉर्म के लिए यहां क्लिक करें

  • KYC डॉक्यूमेंट: आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर ID, इत्यादि
  •  




किडनेप रैंसम और एक्सटोर्शन इंश्योरेंस

क्लेम संबंधी जानकारी:

अगवा की घटना की स्थिति में इंश्योरेंस कंपनी को सबसे तेज़़ संभव माध्यम से सूचित किया जाना चाहिए.

इंश्योर्ड व्यक्ति से सूचनाओं की प्राप्ति के साथ, कवरेज का मूल्यांकन करने के लिए इंश्योर्ड व्यक्ति से कुछ संबंधित डॉक्यूमेंट मांगे जाते हैं.

निम्नलिखित विवरण प्रदान करना होगा:

  • बंधक की पहचान
  • अगवा/जबरन वसूली की तिथि और समय
  • अगवा करने वाले के साथ किए गए सभी संचार का विवरण
  • मांग अगर कोई की जाती है तो
  • किडनैपर्स द्वारा मांगें भेजने के लिए उपयोग किया गया माध्यम.
  • क्षति अगर कोई हुई हो
  • उक्त तिथि के लिए कंपनी द्वारा की गई कार्यवाही
  • प्रेस का सहयोग
  • किडनैपर्स की पहचान, अगर पता हो तो
  • कंपनी प्रतिनिधि की कॉन्टैक्ट जानकारी.
  • सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का विवरण.
  • प्रेस द्वारा सभी पूछताछ एक ही प्रतिनिधि द्वारा मैनेज की जानी चाहिए.
  • अन्य एजेंसियों को दिए गए सभी डॉक्यूमेंट को संभाल कर रखना होगा.

ध्यान देने योग्य बिंदु:

इंश्योर्ड व्यक्ति किसी भी क्लेम के लिए कोई भी लायबलिटी को स्वीकार या सेटल नहीं करेगा और न किसी भी लागत या खर्च को अंडरराइटर के पूर्व लिखित एग्रीमेंट के बिना जमा करेगा; अंडरराइटर के पास इंश्योर्ड व्यक्ति के खिलाफ ऐसे किसी भी सूट के बचाव का अधिकार होगा और किसी भी क्लेम या समझौते के लिए किसी भी प्रकार की जांच और सेटलमेंट की जा सकती है और जिसकी अनुमति कानून देता है, और इससे संबंधित सभी चीजों के लिए इंश्योर्ड अंडरराइटर के साथ पूरी तरह सहयोग करेगा.

कंपनी को इंश्योरेंस कंपनी को उनकी अगली कार्रवाई की योजना बनाने में सक्षम बनाने के लिए यथोचित अनुरोध पर हर सहायता करनी चाहिए.

कंपनी को सेटलमेंट के लिए कोई विशिष्ट आंकड़ा देने से बचने की कोशिश करनी चाहिए.


सभी क्लेम एचडीएफसी एर्गो GIC लिमिटेड द्वारा नियुक्त सर्वेक्षक की मंजूरी के अधीन हैं
अवॉर्ड और सम्मान
x