होम / मोटर इंश्योरेंस / कार इंश्योरेंस / कार इंश्योरेंस रिन्यू करें

कार इंश्योरेंस रिन्यूअल

कार इंश्योरेंस दुर्घटना, प्राकृतिक आपदा और मानवज़नित घटनाओं जैसी अप्रत्याशित घटनाओं से उत्पन्न लायबिलिटीज़ के खिलाफ इंश्योरेंस कवरेज प्रदान करता है. अगर आप अपनी पॉलिसी को समाप्ति तिथि से पहले रिन्यू नहीं करते हैं तो पॉलिसी लैप्स स्थिति में आ जाती है और इस दौरान किया गया कोई भी क्लेम रिजेक्ट हो जाता है. इसके अलावा मोटर वाहन अधिनियम 1988 और हाल ही में पास किए गए मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम 2019 के तहत हर कार चालक के पास हर समय कार इंश्योरेंस होना अनिवार्य कर दिया गया है.

कार इंश्योरेंस प्लान का रिन्यूअल क्यों आवश्यक है?

कार ड्राइवर के पास हमेशा कार इंश्योरेंस पॉलिसी होना अनिवार्य कानूनी आवश्यकता है. अपने इंश्योरेंस प्लान का रिन्यूअल न करवाना आपको काफी महंगा पड़ सकता है, मान लीजिए कोई दुर्घटना हो जाती है और आपके पास एक मान्य कार इंश्योरेंस नहीं होता है तो आपको थर्ड पार्टी को हुए किसी भी प्रकार के शारीरिक नुकसान या उसकी प्रॉपर्टी को हुए नुकसान की भरपाई अपनी जेब से करनी पड़ सकती है. इंश्योरेंस प्लान के लिए ऑनलाइन रिन्यूअल का विकल्प उपलब्ध होने के कारण, समाप्ति तिथि से पहले आपकी पॉलिसी रिन्यू करना बेहद आसान और सुविधाजनक हो गया है.

  • कृपया ध्यान दें: हाल ही में पास किए गए मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम 2019 के अनुसार, बिना इंश्योरेंस वाली कार चलाने पर, आप पर ₹ 2,000 का जुर्माना लगाया जा सकता है या आपको 3 महीने की जेल हो सकती है.

  • कार इंश्योरेंस प्लान को ऑनलाइन आसानी से रिन्यू किया जा सकता है, जिससे आपका समय और मेहनत, दोनों बचती हैं

  • आपको अपनी इंश्योरेंस पॉलिसी समाप्ति तिथि से पहले रिन्यू करने का प्रयास करना चाहिए, अगर आप समाप्ति तिथि से पहले अपनी पॉलिसी रिन्यू नहीं करते हैं तो यह पॉलिसी लैप्स हो जाती है और इस अवधि में किया गया कोई भी क्लेम इंश्योरर द्वारा रिजेक्ट कर दिया जाता है.

  • अगर आपकी कार इंश्योरेंस पॉलिसी 90 दिनों से अधिक तक लैप्स स्थिति में पड़ी रहती है, तो आपका संचित नो क्लेम बोनस समाप्त हो जाता है.

हमारे कार इंश्योरेंस रिन्यूअल प्लान

Single Year Comprehensive Car Insurance
सिंगल ईयर कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस
  • अपनी कार को 1 वर्ष के लिए रिन्यू करें. इसे दुर्घटना, चोरी, प्राकृतिक आपदा, मानवनिर्मित घटनाओं और थर्ड पार्टी को होने वाले किसी भी नुकसान के लिए कवर करें
>Standalone Own Damage Cover - Private Car
स्टैंडअलोन ओन डैमेज कवर - प्राइवेट कार
  • अगर आप अपनी कार को केवल दुर्घटना, चोरी, प्राकृतिक आपदा और मानवज़नित घटनाओं के खिलाफ विशेष रूप से कवर करना चाहते हैं तो स्टैंडअलोन इंश्योरेंस चुनें.
Long Term Comprehensive Car Insurance
लॉन्ग टर्म कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस
  • अब अपने कार इंश्योरेंस को 3 वर्ष तक सीधे रिन्यू करें!! दुर्घटना, चोरी, प्राकृतिक आपदाओं, मानवज़नित घटनाओं और थर्ड पार्टी को होने वाले किसी भी नुकसान के प्रति कवरेज प्राप्त करें
Third Party Liability Car Insurance
थर्ड पार्टी लायबिलिटी कार इंश्योरेंस
  • थर्ड पार्टी को लगने वाली शारीरिक चोट या थर्ड पार्टी की प्रॉपर्टी के नुकसान के खिलाफ कवरेज पाएं.
why-hdfc-ergo

एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

1.5+ करोड़ मुस्कान को सुरक्षित किया गया!@

बस हमारे कस्टमर नेटवर्क पर नजर डालें, आप 1 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर को देखकर बेहद खुश हो जाएंगे! IAAA और ICRA रेटिंग सहित हमें कई पुरस्कार मिले हैं, इसके अलावा, हमारी विश्वसनीयता और उच्चतम क्लेम भुगतान की क्षमता के बारे में सभी जानते हैं!
why-hdfc-ergo
why-hdfc-ergo
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

ओवर नाइट वाहन रिपेयर¯

जैसे सूरज कभी भी पश्चिम से नहीं निकलता, वैसे ही हम कभी भी मरम्मत करने के लिए मना नहीं करते! चाहे दिन हो या रात, हम बिना किसी परेशानी के दुर्घटना के कारण हुए छोटे-मोटे नुकसान की मरम्मत करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमसे संपर्क कर सकते हैं; हम आपकी कार को रात में पिक करेंगे, और अगली सुबह इसकी मरम्मत करके आपके घर पर पर डिलीवर कर देंगे. हम अभी 13 शहरों में ये सर्विसेज़ प्रदान कर रहे हैं!
why-hdfc-ergo
why-hdfc-ergo
why-hdfc-ergo
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

पूरी तरह से पारदर्शी

पारदर्शिता, हमारे ट्रांज़ैक्शन की प्रमुख विशेषता है, साथ ही आपको बेहद आसान क्लेम प्रोसेस का भरोसा मिलता है. QR कोड के माध्यम से 30 मिनट*** में क्लेम अप्रूवल और ऑनलाइन क्लेम सूचना के साथ हम अपने कस्टमर का दिल जीत रहे हैं.
why-hdfc-ergo
why-hdfc-ergo
why-hdfc-ergo
why-hdfc-ergo
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

आपके लिए 24x7 सहायता

आप जब चाहें तब, हफ्ते के सातों दिन कभी भी, कहीं भी बिना किसी परेशानी के सहायता प्राप्त कर सकते हैं! अपनी समर्पित इन-हाउस क्लेम और कस्टमर सहायता टीम के साथ, हम यह सुनिश्चित करते हैं कि आपके सभी प्रश्नों का जवाब दिया जाए . क्या यह जानकर खुशी नहीं हुई? कि कोई है, जो आधी रात को भी आपकी मदद के लिए तैयार रहता है?
why-hdfc-ergo
why-hdfc-ergo
why-hdfc-ergo
why-hdfc-ergo
why-hdfc-ergo
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

पेपरलेस प्रोसेस! असीमित एक्सेस!

वर्षों पुरानी कागजी प्रोसेस को क्यों झेलें? जबकि एचडीएफसी एर्गो आपके सभी कामों को बिना कागज के आसानी से ऑनलाइन पूरा कर सकता है? ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन सर्विस से आपको अनलिमिटेड ट्रांज़ैक्शन करने का मौका मिलता है! एचडीएफसी एर्गो आपके समय का महत्व समझता है!
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?
why-hdfc-ergo

1.5+ करोड़ मुस्कान को सुरक्षित किया गया!@

बस हमारे कस्टमर नेटवर्क पर नजर डालें, आप 1 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर को देखकर बेहद खुश हो जाएंगे! IAAA और ICRA रेटिंग सहित हमें कई पुरस्कार मिले हैं, इसके अलावा, हमारी विश्वसनीयता और उच्चतम क्लेम भुगतान की क्षमता के बारे में सभी जानते हैं!
why-hdfc-ergo

ओवरनाइट कार रिपेयर सर्विसेज़***

जैसे सूरज कभी पश्चिम से नहीं निकलता, वैसे ही हम कभी भी मरम्मत करने से मना नहीं करते! हम सुबह से देर शाम तक बिना किसी परेशानी के मामूली दुर्घटना से हुए नुकसान की मरम्मत कर सकते हैं. आप हमसे संपर्क कर सकते हैं; हम आपकी कार को रात में पिक करेंगे, और अगली सुबह इसकी मरम्मत करके आपके घर पर डिलीवर कर देंगे. हम अभी ये सर्विसेज़ 13 शहरों में प्रदान कर रहे हैं!
why-hdfc-ergo

पूरी तरह से पारदर्शी

पारदर्शिता, हमारे ट्रांज़ैक्शन की प्रमुख विशेषता है, साथ ही आपको बेहद आसान क्लेम प्रोसेस का भरोसा मिलता है. QR कोड के माध्यम से 30 मिनट*** में क्लेम अप्रूवल और ऑनलाइन क्लेम सूचना के साथ हम अपने कस्टमर का दिल जीत रहे हैं.
why-hdfc-ergo

आपके लिए 24 x 7 सहायता!

आप जब चाहें तब, हफ्ते के सातों दिन कभी भी, कहीं भी बिना किसी परेशानी के सहायता प्राप्त कर सकते हैं! हमारी समर्पित इन-हाउस क्लेम और कस्टमर सहायता टीम के साथ, हम यह सुनिश्चित करते हैं कि आपके सभी प्रश्नों का जवाब दें. क्या यह जानकर खुशी नहीं हुई? कि कोई है, जो आधी रात को भी आपकी मदद के लिए तैयार रहता है?
why-hdfc-ergo

पेपरलेस प्रोसेस! असीमित एक्सेस!

वर्षों पुरानी कागजी प्रोसेस को क्यों झेलें? जबकि एचडीएफसी एर्गो आपके सभी कामों को बिना कागज के आसानी से ऑनलाइन पूरा कर सकता है? ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन सर्विस से आपको अनलिमिटेड ट्रांज़ैक्शन करने का मौका मिलता है! एचडीएफसी एर्गो आपके समय का महत्व समझता है!

ऐड-ऑन कवर

ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर
ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर के साथ पूरी राशि पाएं!

आमतौर पर, आपकी पॉलिसी डेप्रिसिएशन राशि काटने के बाद ही आपको क्लेम राशि का भुगतान करेगी. आपकी पॉलिसी के विवरण में डेप्रिसिएशन का विवरण होगा. तो, पूरी राशि प्राप्त करने के लिए आपको क्या करना होगा? इसका एक तरीका है- ज़ीरो-डेप्रिसिएशन कवर! ज़ीरो डेप्रिसिएशन के साथ, कोई डेप्रिसिएशन कटौती नहीं की जाती, और आप पूरी राशि प्राप्त कर सकते हैं !


यह कैसे काम करता है? अगर आपकी कार क्षतिग्रस्त हो जाती है और क्लेम राशि ₹ 15,000 है, इंश्योरेंस कंपनी कहती है कि आपको पॉलिसी/कटौती को छोड़कर कटौती योग्य राशि के रूप में इसमें से 7000 का भुगतान करना होगा. अगर आप इस ऐड-ऑन कवर को खरीदते हैं, तो इंश्योरेंस कंपनी पूरी मूल्यांकित राशि का भुगतान करेगी. हालांकि, पॉलिसी की अतिरिक्त/कटौती योग्य राशि का भुगतान कस्टमर को करना होता है, जो बहुत ही मामूली है.
नो क्लेम बोनस प्रोटेक्शन
इसकी सहायता से आप अपने NCB को सुरक्षित कर सकते हैं

पार्किंग में खड़े वाहन या उसके विंडशील्ड कांच को आग, बाढ़ आदि जैसे बाहरी प्रभाव के कारण हुए नुकसान के मामले में, यह ऐड-ऑन कवर न केवल आपके अबतक के नो क्लेम बोनस को सुरक्षित करता है, बल्कि उसे अगले NCB स्लैब में ट्रांसफर भी करता है .


यह कैसे काम करता है? मान लें कि आपकी पार्क की गई कार को मुठभेड़ या किसी अन्य आपदा के कारण नुकसान होता है, तो नो क्लेम बोनस प्रोटेक्शन आपके 20% NCB को उस साल के लिए सुरक्षित रखती है और इसे अगले वर्ष के लिए 25% के स्लैब में ले जाया जाता है. यह कवर का लाभ पूरी पॉलिसी अवधि के दौरान 3 क्लेम तक लिया जा सकता है.
एमरजेंसी असिस्टेंस कवर
कोई चिंता नहीं, हम आपको कवर करते हैं!

आपकी कार में आने वाली किसी भी प्रकार की तकनीकी या मैकेनिकल खराबी से निपटने के लिए हम आपको हर समय सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं! एमरजेंसी असिस्टेंस कवर में साइट पर छोटा-मोटा रिपेयर, चाबी खोने पर सहायता, डुप्लीकेट चाबी संबंधी समस्याओं, टायर बदलना, बैटरी जंप स्टार्ट होना, फ्यूल टैंक खाली होना और टोइंग शुल्क को कवर किया जाता है! 


यह कैसे काम करता है? इस ऐड-ऑन कवर के तहत आप एक से अधिक बेनिफिट का लाभ उठा सकते हैं. जैसे, अगर आप अपने वाहन को चला रहे हैं और उसे क्षति पहुंचती है, तो उसे एक गैरेज में ले जाना होगा. इस ऐड-ऑन कवर के साथ, आप इंश्योरर को फोन कर सकते हैं और वे आपके वाहन को आपके द्वारा घोषित रजिस्टर्ड एड्रेस से 100 किमी के दायरे में मौजूद नज़दीकी गैरेज में ले जाएंगे.
इनवॉइस पर लौटें
वाहन की IDV और इनवॉइस वैल्यू के बीच के अंतर की राशि प्रदान करता है

इससे ज़्यादा बुरा क्या होगा कि किसी दिन आपको पता चले कि आपकी कार चोरी हो गई है या पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है? आपकी पॉलिसी हमेशा आपके वाहन की IDV (इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू) का भुगतान करेगी. IDV, वाहन की वर्तमान मार्केट कीमत के बराबर होती है. लेकिन, रिटर्न टू इनवॉइस ऐड-ऑन के साथ, आपको इनवॉइस मूल्य और IDV के बीच के अंतर का भी भुगतान किया जाता है! बशर्ते FIR दर्ज की जा चुकी हो और घटना के बाद 90 दिनों तक कार को खोजा न जा सका हो.


यह कैसे काम करता है? अगर आपने 2007 में वाहन खरीदा है और खरीद इनवॉइस 7.5 लाख ₹ का था. दो वर्षों के बाद, इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू (IDV) ₹ 5.5 लाख होगा और कार इतनी क्षतिग्रस्त हो कि उसकी मरम्मत संभव न हो या चोरी हो गई हो, तो आपको मूल खरीद इनवॉइस के ₹ 7.5 लाख मिलेंगें. इसके अलावा, आपको रजिस्ट्रेशन शुल्क और लागू टैक्स भी मिलेगा.. पॉलिसी शेड्यूल के अनुसार अतिरिक्त/घटाने योग्य राशि का आपको वहन करना होगा.
इंजन और गियर बॉक्स प्रोटेक्टर
जब वर्षा या बाढ़ के दौरान पानी आपकी कार के इंजन में प्रवेश करता है तो यह आपकी कार के इंजन में होने वाले नुकसान से आपको सुरक्षा प्रदान करता है

वर्षा हो या तेज़ बाढ़, आपके वाहन के गियरबॉक्स और इंजन को, इंजन और गियरबॉक्स प्रोटेक्शन कवर के सुरक्षात्मक कवरेज में कवर किया जाता है.! यह सभी चाइल्ड पार्ट्स या इंटरनल पार्ट के रिप्लेसमेंट या रिपेयर के लिए भुगतान करता है. इसके अलावा, यह लेबर की लागत, कम्प्रेशन टेस्ट की लागत, मशीन शुल्क और इंजन सिलिंडर री-बोरिंग को भी कवर करता है.


यह कैसे काम करता है? भारी बारिश वाले दिन एक एक्सीडेंट के कारण अगर इंजन/गियर बॉक्स में नुकसान हो जाता है और किसी कारण से इंजन ऑयल लीक होने लगता है. ऐसी स्थिति में, अगर आप वाहन चलाना जारी रखते हैं, तो इंजन बंद हो जाएगा. ऐसा नुकसान किसी कारण से हुआ है जो स्टैंडर्ड मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत कवर नहीं किया जाता है. इस ऐड-ऑन के साथ इंजन और गियरबॉक्स के इंटरनल पार्ट्स कवर रहते हैं.
की-रिप्लेसमेंट कवर
चाबी गुम/चोरी हो गई है? चाबी के रिप्लेसमेंट का कवर निम्न में आपकी मदद करता है!

क्या आपकी चाबी चोरी हो गई है या खो गई है? यह ऐड-ऑन आपको जल्द से जल्द एक अतिरिक्त चाबी प्राप्त करने में मदद करेगा!


यह कैसे काम करता है? अगर आपसे अपनी कार की चाबी खो गई है या आप उसे कहीं रख कर भूल गए हैं तो यह ऐड-ऑन कवर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा.
कॉस्ट ऑफ कंज़्यूमेबल आइटम

यह एक कंज़्यूमेबल आइटम कवरेज है जो आपकी कार में उपयोग किए जाने वाले सभी कंज़्यूमेबल्स को कवर करता है! हां! आपको इसकी अभी ज़रूरत है! यह नट, बोल्ट जैसे सभी दोबारा इस्तेमाल न हो सकने वाले कंज्यूमेबल के लिए भुगतान करता है ....


यह कैसे काम करता है? अगर आपकी कार किसी दुर्घटना का सामना करती है और उसे मरम्मत की ज़रूरत होती है, इस मामले में आपकी कार को ठीक करने के लिए कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स को लाना होगा जिनका उपयोग दोबारा से नहीं किया जा सकता. जैसे वाशर, स्क्रू, लूब्रिकेंट, अन्य प्रकार के ऑइल, बेयरिंग, वॉटर, गैस्केट, सीलेंट, फिल्टर और भी बहुत कुछ मोटर इंश्योरेंस कवर में कवर नहीं होते हैं और इनका खर्च इंश्योर्ड को उठाना होता है. इस ऐड-ऑन कवर के साथ हम ऐसे कंज़्यूमेबल की लागत का भुगतान करते हैं और आपको पर इसका भार नहीं आने देते.
लॉस ऑफ यूज़ - डाउनटाइम प्रोटेक्शन

आपकी कार की मरम्मत के दौरान क्या आपने कैब के लिए भुगतान किया है? डाउनटाइम प्रोटेक्शन अब मौजूद है! यह कस्टमर को कैश अलाउंस बेनिफिट देता है जिससे वे ट्रांसपोर्ट के अन्य साधन का उपयोग कर पाएं .


यह कैसे काम करता है? तो, अगर आपका वाहन दुर्घटना में शामिल होता है और मरम्मत के लिए दिया गया है!! तो ऐसी स्थिति में आपके पास कोई वाहन नहीं रहेगा और आपको कैब के लिए भुगतान करना होगा! लेकिन क्या आपको पता है की डाउनटाइम प्रोटेक्शन, कैब पर किए गए आपके सारे खर्च को कवर करता है? हां! यह करता है, जैसा की पॉलिसी शिड्यूल में दर्शाया गया है!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

कार इंश्योरेंस प्राकृतिक आपदाओं और मानवज़नित घटनाओं के कारण होने वाले किसी भी नुकसान और थर्ड पार्टी को होने वाले नुकसान के लिए इंश्योरेंस कवरेज प्रदान करता है. इंश्योरेंस न होने पर, आपको अपनी कार को मूल अवस्था में लाने के लिए काफी पैसा खर्च करना पड़ेगा, साथ ही मोटर वाहन अधिनियम 1988 और हाल ही में पास किए गए मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम 2019 के तहत सभी कार चालकों को हर समय मान्य कार इंश्योरेंस रखना अनिवार्य कर दिया गया है
अब आपके कार इंश्योरेंस का रिन्यूअल आसानी से ऑनलाइन किया जा सकता है. इसके लिए आपको बस इन चरणों का पालन करना है
  • अपने अकाउंट से लॉग-इन करें
  • अपना विवरण दर्ज करें
  • अपनी पसंद का कोई ऐड-ऑन चुनें
  • भुगतान करें
आप अपनी समाप्त हो चुकी पॉलिसी (कार इंश्योरेंड पॉलिसी) को ऑनलाइन आसानी से रिन्यू कर सकते हैं, इसके लिए किसी प्रकार के निरीक्षण की आवश्यकता नहीं होती है, आपको बस लॉग-इन करने अपनी पॉलिसी का विवरण दर्ज करना होता है. इसके बाद इंश्योरर आपको रिन्यूअल प्रीमियम के बारे में जानकारी देता है. भुगतान करने के बाद, आपको कुछ ही मिनटों में पॉलिसी की कॉपी प्राप्त हो जाती है.
आप इंश्योरर के यहां बने आपके अकाउंट में लॉग-इन करके और अपनी पॉलिसी के विवरण पर जाकर पॉलिसी की समाप्ति तिथि के बारे में जान सकते हैं, वैकल्पिक रूप से आप अपने पॉलिसी विवरण की जानकारी के लिए कॉल सेंटर से संपर्क कर सकते हैं. आपको आपकी टू व्हीलर पॉलिसी की समाप्ति दिनांक के बारे में जानना ज़रूरी है क्योंकि इससे आपको समाप्ति दिनांक से पहले ही आपकी पॉलिसी को रिन्यू करने में मदद मिलेगी
अगर कार में ऑटोमोबाइल रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) द्वारा स्वीकृत डिवाइस फिट की गई है, तो अपने नुकसान के प्रीमियम / ओन डैमेज प्रीमियम पर डिस्काउंट मिलता है.
कंस्ट्रक्टिव टोटल लॉस कार को एक्सीडेंट से हुआ नुकसान/क्षति होता है, जहां रिट्रीवल और रिपेयर की लागत इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू (IDV) के 75% से अधिक होती है. पूर्ण क्लेम राशि के लिए पात्र होना पॉलिसी के नियम व शर्तों के अधीन है. पॉलिसी डॉक्यूमेंट के अनुसार कोई भी अतिरिक्त खर्च या कटौती शुल्क आपके द्वारा वहन किया जाएगा.
इसके लिए निम्न डॉक्यूमेंट आवश्यक होते हैं - विधिवत हस्ताक्षरित क्लेम फॉर्म, मान्य RC कॉपी, मान्य ड्राइविंग लाइसेंस आदि, चोरी के मामले में आपको पुलिस कॉपी, FIR कॉपी और बिल का प्रमाण, रिलीज और कैश रसीद की आवश्यकता होती है
आसान शब्दों में, जब आप अपनी पॉलिसी को एक वर्ष बाद बिना कोई क्लेम लिए रिन्यू करते हैं तो ओन डैमेज के लिए देय प्रीमियम में यह डिस्काउंट मिलता है. यह सावधानीपूर्वक ड्राइविंग करने और दुर्घटनाओं से बचने के लिए दिया जाने वाला एक रिवॉर्ड है.
सभी प्रकार के वाहनओन डैमेज प्रीमियम पर % डिस्काउंट
इंश्योरेंस के पिछले पूरे वर्ष के दौरान कोई क्लेम नहीं किया गया और न ही कोई क्लेम लंबित है20%
इंश्योरेंस के पिछले 2 वर्षों के दौरान कोई क्लेम नहीं किया गया है और न ही कोई क्लेम लंबित है25%
इंश्योरेंस के पिछले 3 वर्षों के दौरान कोई क्लेम नहीं किया गया है और न ही कोई क्लेम लंबित है35%
इंश्योरेंस के पिछले 4 वर्षों के दौरान कोई क्लेम नहीं किया गया है और न ही कोई क्लेम लंबित है45%
इंश्योरेंस के पिछले 5 वर्षों के दौरान कोई क्लेम नहीं किया गया है और न ही कोई क्लेम लंबित है50%
आप अपनी समाप्त हो चुकी पॉलिसी को आसानी से ऑनलाइन रिन्यू कर सकते हैं. आपको एचडीएफसी एर्गो का सेल्फ इंस्पेक्शन एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा और डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा. एचडीएफसी एर्गो द्वारा डॉक्यूमेंट स्वीकृत होने के बाद, भुगतान का लिंक भेजा जाएगा और आप पॉलिसी को रिन्यू करने के लिए भुगतान कर सकते हैं. भुगतान करने के बाद, आपको पॉलिसी की कॉपी प्राप्त होगी.
पिछली पॉलिसी की समाप्ति तिथि से 90 दिन तक के लिए नो क्लेम बोनस मान्य है. अगर पॉलिसी 90 दिनों के भीतर रिन्यू नहीं की जाती है, तो नो क्लेम बोनस 0% हो जाएगा और रिन्यू की गई पॉलिसी पर कोई पुराना लाभ नहीं दिया जाएगा.
वाहन की इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू (IDV) को 'सम इंश्योर्ड' माना जाएगा और यह हर इंश्योर्ड वाहन के लिए प्रत्येक पॉलिसी अवधि की शुरुआत में निर्धारित किया जाएगा.
वाहन की IDV का निर्धारण इंश्योरेंस की शुरुआत या रिन्यूअल के समय ब्रांड के लिए मैन्युफैक्चरर के लिस्टेड बिक्री मूल्य और इंश्योरेंस के लिए प्रस्तावित वाहन के मॉडल के आधार पर किया जाता है और डेप्रिसिएशन से एडजस्ट (नीचे दिए गए शिड्यूल के अनुसार) किया जाता है. अगर वाहन में मौजूद साइड कार और/या एक्सेसरीज़ (अगर कोई हो) वाहन के लिए मैन्युफैक्चरर के लिस्टेड बिक्री मूल्य में शामिल नहीं हैं, तो उसकी IDV भी इसी तरह निर्धारित की जाएगी.
वाहन कितना पुराना हैIDV निर्धारित करने के लिए डेप्रिसिएशन का %
6 महीने से कम5%
6 महीने से अधिक लेकिन 1 वर्ष से कम15%
1 वर्ष से अधिक लेकिन 2 वर्ष से कम20%
2 वर्ष से अधिक लेकिन 3 वर्ष से कम30%
3 वर्ष से अधिक लेकिन 4 वर्ष से कम40%
4 वर्ष से अधिक लेकिन 5 वर्ष से कम50%
उपलब्ध प्लान के प्रकार में थर्ड पार्टी लायबिलिटी, कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी और ओन डैमेज इंश्योरेंस प्लान शामिल हैं.
कोई पेपरवर्क और डॉक्यूमेंटेशन की ज़रूरत नहीं और आपको अपनी पॉलिसी तुरंत प्राप्त होगी.
मौजूदा इंश्योरेंस पॉलिसी को खरीदार के नाम पर एक एन्डोर्समेंट पास करके ट्रांसफर किया जा सकता है. सेल डीड/विक्रेता के फॉर्म 29/30/NOC/NCB रिकवरी राशि जैसे सहायक डॉक्यूमेंट को मौजूदा पॉलिसी के तहत एंडोर्समेंट पास करने की आवश्यकता होगी. या आप मौजूदा पॉलिसी को कैंसल कर सकते हैं. पॉलिसी कैंसल करते समय सेल डीड/फॉर्म 29/30 जैसे सहायक डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी.
आप हमारी वेबसाइट hdfcergo.com के माध्यम से अपने पॉलिसी विवरण को ऑनलाइन बदल सकते हैं. वेबसाइट पर 'सहायता' सेक्शन पर जाएं और अनुरोध करें. अनुरोध दर्ज करने या सर्विसेज़़ के बारे में जानने के लिए, यहां क्लिक करें
x