होम / होम इंश्योरेंस / लैंडस्लाइड से नुकसान के लिए इंश्योरेंस कवर

आपके घर के लिए लैंडस्लाइड इंश्योरेंस कवरेज

होम इंश्योरेंस की ज़रूरत कई लोग समझते हैं, क्योंकि घर का महत्व उससे जुड़ी शांति और सुरक्षा में है, जो उसमें रहने वाले लोगों को प्राप्त होती है. हालांकि, एक आम होम इंश्योरेंस लैंडस्लाइड जैसी प्रॉपर्टी का पूरा विनाश करने वाली आपदाओं को कवर नहीं करता है. किसी भी भूकंपीय गतिविधि, बाढ़ या अन्य कारकों से लैंडस्लाइड हो सकता है, और इसमें प्रॉपर्टी का बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है. लैंडस्लाइड अक्सर अन्य प्राकृतिक आपदाओं की तुलना में ज़्यादा सामाजिक-आर्थिक नुकसान करता है, क्योंकि इसके साथ आमतौर पर भूकंप, बाढ़, हरिकेन और बुश फायर जैसी अन्य प्राकृतिक आपदा भी आती है.

2013 में, केदारनाथ में आपदा आई, उत्तराखंड में बाढ़ की वजह से 4200 से ज़्यादा गांवों में जान-माल का भारी नुकसान हुआ है. जलवायु परिवर्तन भी लैंडस्लाइड के लिए ज़िम्मेदार है. ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ने से ग्लेशियर तेज़ी से पिघल रहे हैं, जिससे बाढ़ और लैंडस्लाइड हो रहे हैं. जलवायु में परिवर्तन और लैंडस्लाइड की बढ़ती संभावना के साथ, जोखिम वाले क्षेत्रों में मौजूद प्रॉपर्टी को प्राथमिकता के आधार पर इस गंभीर खतरे के लिए कवर करने वाले इंश्योरेंस की ज़रूरत हो सकती है.

लैंडस्लाइड के लिए ज़िम्मेदार कारक

लैंडस्लाइड वह घटना है जिसमें गुरुत्वाकर्षण के प्रभाव में आकर भूमि या मलबा अपने-आप नीचे खिसक जाता है. लैंडस्लाइड कई कारकों की वजह से हो सकते हैं, और आखिरकार, भूमि अस्थिर हो जाती है और उस पर मौजूद प्रॉपर्टी गिरने लगती है. भारत में पहले कई कारकों की वजह से कई गंभीर और घातक लैंडस्लाइड हुए हैं. उत्तर और उत्तर-पूर्वी भारत में हिमालयी भूभाग के साथ-साथ पश्चिमी घाट और पूर्वी घाट के कुछ भागों में विशेष रूप से लैंडस्लाइड की संभावना रहती है. लैंडस्लाइड के लिए ज़िम्मेदार कारक निम्नलिखित हैं:

  • भूकंपीय गतिविधियां - कई कारणों में से एक भूकंपीय गतिविधियां भी लैंडस्लाइड को बढ़ावा दे सकती हैं. भूकंप से पहाड़ी इलाके हिल जाते हैं और भूकंप की तीव्रता बढ़ने पर लैंडस्लाइड का खतरा बढ़ जाता है. 2015 में, नेपाल में आए भूकंप की वजह से लगभग 10,000 लैंडस्लाइड हुए जिनकी वजह से कई बुनियादी ढांचों और प्रॉपर्टी को बहुत नुकसान पहुंचा था.

  • भारी बारिश की वजह से बाढ़ - भारी बारिश की वजह से मिट्टी ढीली हो जाती है और इसमें नमी बन जाती है, जिससे मडफ्लो यानी मड रिवर की स्थिति उत्पन्न हो सकती है और अस्थिर भूमि लैंडस्लाइड में समा सकती है.

  • जलवायु परिवर्तन की वजह से बाढ़ : ग्लोबल वॉर्मिंग की वजह से जलवायु में जो परिवर्तन आया है उसकी वजह से सामान्य तापमान में बढ़ोत्तरी हो सकती है, जिससे पहाड़ों पर जमे ग्लेशियर तेज़ी से पिघलने लगते हैं, और इसकी वजह से नदियों में अचानक मूसलाधार बारिश और बाढ़ आ सकती है, जिससे लैंडस्लाइड हो सकता है.

  • ओवरग्रेजिंग और अत्यधिक पर्वतीय भूमि का उपयोग: ओवरग्रेजिंग, सड़कों का निर्माण, अत्यधिक खनन और अन्य निर्माण कार्य मिट्टी को ढीला कर सकते हैं और क्षेत्र अस्थिर हो सकता है, जिससे लैंडस्लाइड की संभावना बढ़ जाती है

  • बुश फायर: बुश फायर की वजह से मिट्टी ढीली हो सकती है, क्योंकि इसमें उन पेड़ों को नुकसान पहुंचता है जिनकी जड़ें मिट्टी को थामे रखती हैं. इस प्रकार क्षेत्र लैंडस्लाइड के जोखिम में आ जाता है.


इसमें क्या शामिल है?

Fire
आग

घर के स्ट्रक्चर और इसमें मौजूद चीज़ों के लिए कवरेज

 

Valuables
मूल्यवान चीज़ें

घर के अंदर मौजूद कीमती चीज़ों को होने वाले नुकसान के लिए कवर

Floods
बाढ़

किसी भी बाढ़ से होने वाले नुकसान को इसके तहत कवर किया जाता है

इसमें क्या शामिल नहीं है?

Deductibles
डिडक्टिबल

पॉलिसी के अनुसार कोई भी लागू डिडक्टिबल शामिल नहीं है

Earnings
आय

किसी भी प्रकार की आय की हानि या अप्रत्यक्ष क्षति को इसमें कवर नहीं किया जाता है

Fees
फीस

आर्किटेक्ट, सर्वेक्षकों या कंसल्टिंग इंजीनियरों की फीस (3% क्लेम राशि से ज़्यादा) को कवर नहीं किया जाएगा

Debris
मलबा

पॉलिसी मलबा हटाने के लिए कवरेज नहीं देगी

Rent
किराया

किराए के नुकसान को कवर नहीं किया जाएगा

Additional Expense
अतिरिक्त खर्च

वैकल्पिक आवास के किराए की वजह से होने वाले अतिरिक्त खर्चों को शामिल नहीं किया जाएगा

Lapsed Policy
लैप्स पॉलिसी

इंश्योरेंस अवधि के बाद होने वाले किसी भी नुकसान को कवर नहीं किया जाएगा

awards
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

1.6+ करोड़ मुस्कान को सुरक्षित किया गया!@

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.
awards
awards
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय तुरंत सहायता की आवश्यकता पड़ती है. हमारी इन-हाउस क्लेम टीम आसान क्लेम प्रोसेसिंग के लिए चौबीस घंटे सहायता प्रदान करती है. हम आपकी ज़रूरत के समय में आपको निरंतर सहायता प्रदान करना सुनिश्चित करते हैं.
awards
awards
awards
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

कस्टमर की ज़रूरतों के साथी

हम पिछले 20 वर्षों से, कस्टमर की ज़रूरतों को बिना किसी परेशानी के पूरा कर रहे हैं, इसके लिए हम हर पोर्टफोलियो के लिए प्लान और ऐड-ऑन कवर की विस्तृत रेंज देते हैं.
awards
awards
awards
awards
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

पूरी तरह से पारदर्शी

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस क्लेम को बेहद पारदर्शी और आसानी तरीके से सेटल करता है.
awards
awards
awards
awards
awards
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

awards

एचडीएफसी एर्गो ने फिक्की इंश्योरेंस इंडस्ट्री अवॉर्ड, 2021 में "क्लेम और कस्टमर सर्विस एक्सीलेंस" कैटेगरी में अवॉर्ड जीता है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?
awards

1.6+ करोड़ लोग हुए सुरक्षित

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.
awards

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय सहायता की ज़रूरत तुरंत होती है. हमारी इन-हाउस क्लेम टीम आसान क्लेम प्रोसेस के लिए चौबीसों घंटें सहायता प्रदान करती है. हम आपकी ज़रूरत के समय में आपको सहायता देने के लिए तत्पर रहते हैं.
awards

कस्टमर की ज़रूरतों के साथी

हम पिछले 20 वर्षों से, कस्टमर की ज़रूरतों को बिना किसी परेशानी के पूरा कर रहे हैं, इसके लिए हम हर पोर्टफोलियों के लिए प्लान और ऐड-ऑन कवर की विस्तृत रेंज देते हैं.
awards

पूरी तरह से पारदर्शी

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस क्लेम को बेहद पारदर्शी और आसानी तरीके से सेटल करता है.
awards

awards

एचडीएफसी एर्गो ने फिक्की इंश्योरेंस इंडस्ट्री अवॉर्ड, 2021 में "क्लेम और कस्टमर सर्विस एक्सीलेंस" कैटेगरी में अवॉर्ड जीता है.

हमारा नेटवर्क
ब्रांच

100+

ब्रांच खोजें

आसान और सबसे तेज़ क्लेम सेटलमेंट


अपने क्लेम को रजिस्टर और ट्रैक करें

ब्रांच खोजें
आपके पास

अपडेट प्राप्त करें
on your mobile

अपना पसंदीदा
mode of claims

होम इंश्योरेंस से संबंधित आर्टिकल्स

 

अन्य संबंधित आर्टिकल

 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1.लैंडस्लाइड के लिए इंश्योरेंस कवर कौन ले सकता है?

इंश्योरेंस में दिलचस्पी रखने वाले प्रॉपर्टी के मालिक होम इंश्योरेंस का लाभ उठा सकते हैं, और लैंडस्लाइड कवरेज के लिए ज़रूरी राशि जोड़कर, होम इंश्योरेंस को और ज़्यादा कॉम्प्रिहेंसिव बनाया जा सकता है. लैंडस्लाइड की संभावना वाले क्षेत्र में प्रॉपर्टी मालिकों को इस अतिरिक्त इंश्योरेंस कवर का विकल्प चुनना चाहिए.

आप होम इंश्योरेंस के लिए किसी भी माध्यम से भुगतान कर सकते हैं और इसमें लैंडस्लाइड के लिए प्रीमियम जोड़ सकते हैं

आपके घर की वैल्यू की गणना आपदा के बाद पुनर्निर्माण की लागत के आधार पर की जाती है. यह प्रॉपर्टी की मार्केट वैल्यू नहीं होती है. पुनर्निर्माण मूल्य की गणना आपके घर के निर्मित क्षेत्र को प्रति वर्ग फीट निर्माण दर से गुणा करके की जाती है. बेहतर क्वालिटी वाले कंस्ट्रक्शन मटीरियल का उपयोग करने से सम इंश्योर्ड भी बढ़ जाएगा

घर के अंदर की चीज़ें, जैसे ड्यूरेबल्स, फर्नीचर और फर्निशिंग और अन्य सामानों का मूल्य, बाजार मूल्य पर उनके डेप्रिसिएशन को हटाकर तय किया जाता है
अवॉर्ड और सम्मान
x