Buy Honda Car Insurance
MOTOR INSURANCE
Premium starts at ₹2072 ^

प्रीमियम शुरू होता है

₹2094 से*
9000+ Cashless Network Garages ^

9000+ कैशलेस

गैरेजˇ
Over Night Vehicle Repairs¯

वाहन के ओवर नाइट

रिपेयर ¯
4.4 Customer Ratings ^

4.4

कस्टमर रेटिंग्स
होम / मोटर इंश्योरेंस / कार इंश्योरेंस / ऑनलाइन कार इंश्योरेंस पॉलिसी की तुलना करें - एचडीएफसी एर्गो
आपके कार इंश्योरेंस के लिए तुरंत कोटेशन

मैं एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस को 10pm से पहले मुझसे संपर्क करने के लिए अधिकृत करता/करती हूं. मैं समझता/समझती हूं कि यह सहमति मेरे NDNC रजिस्ट्रेशन को ओवरराइड करेगी.

Call Icon
सहायता चाहिए? हमारे एक्सपर्ट से 022-62426242 पर बात करें

ऑनलाइन कार इंश्योरेंस पॉलिसी की तुलना करें

 Car Insurance Comparison

आज के दौर में, कई लोग अपनी खुद की कार से शहर घूमना पसंद करते हैं. कारें परिवहन के लिए सुविधाजनक साधन हैं क्योंकि वे लोगों को कम समय में एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने की सुविधा प्रदान करती हैं. आज के समय में खुद की कार होने का एक महत्वपूर्ण पहलू यह है कि आपके पास कार इंश्योरेंस पॉलिसी भी होनी चाहिए जो वाहन के मालिक को सुरक्षित रखने में मदद करती है.

पॉलिसीधारक की कार के दुर्घटना या प्राकृतिक आपदा में क्षतिग्रस्त होने या उसकी चोरी या तोड़-फोड़ की स्थिति में कार इंश्योरेंस द्वारा प्रदान किया जाने वाला कवरेज यह बताता है कि कार इंश्योरेंस कितना महत्वपूर्ण है. वाहन को होने वाले इनमें से किसी भी नुकसान के लिए अपनी जेब से भुगतान करने की जगह, पॉलिसीधारक के लिए कार इंश्योरेंस कंपनी के कार इंश्योरेंस प्रीमियम का भुगतान करना बेहतर है. इस भुगतान के परिणामस्वरूप, कार इंश्योरेंस प्रदाता पॉलिसीधारकों की संबंधित कारों के नुकसान से संबंधित लागत का, अगर पूरा नहीं तो कुछ के लिए, भुगतान करते हैं.

कार इंश्योरेंस का महत्व मोटर वाहन अधिनियम 1988 में स्पष्ट किया गया है, जो यह निर्धारित करता है कि कार इंश्योरेंस सभी कार मालिकों के लिए कानूनी आवश्यकता है. थर्ड पार्टी लायबिलिटी कार इंश्योरेंस एक अनिवार्यता है और इस तरह का कवरेज प्रदान करने के लिए सर्वाधिक बेसिक कार इंश्योरेंस प्लान की आवश्यकता होती है.

कार इंश्योरेंस की तुलना क्यों महत्वपूर्ण है?


आज मार्केट में कई तरह के अलग-अलग कार इंश्योरेंस प्लान उपलब्ध हैं, इसलिए आपके लिए विभिन्न कार इंश्योरेंस प्लान की तुलना करना महत्वपूर्ण है. ये तुलना सबसे आसानी से ऑनलाइन की जा सकती हैं क्योंकि इंटरनेट पर अधिक इन्फॉर्मेशन मौजूद होती है और यहां कई अलग-अलग कैटेगरी में तुलना करना अक्सर आसान होता है. तुलना करने से आप अपने लिए उपलब्ध सर्वश्रेष्ठ कार इंश्योरेंस प्लान का सटीक निर्धारण कर सकते हैं, जो आपको कम कीमत में कई लाभ प्रदान करते हैं. इन तुलनाओं से जुड़े निम्नलिखित प्रमुख कारकों पर विचार करें.

Value for Money

पैसा वसूल

अगर आप नए हैं, तो अलग-अलग कार इंश्योरेंस पॉलिसी की तुलना कीमतों के आधार पर करें, जिससे आप निर्धारित कर पाएंगे कि वे आपके बजट के लिए उपयुक्त हैं या नहीं. थर्ड-पार्टी कार इंश्योरेंस पॉलिसी अक्सर कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस प्लान की तुलना में अधिक किफायती होती हैं. इसका कारण यह है कि थर्ड-पार्टी पॉलिसी, कॉम्प्रिहेंसिव पॉलिसी के जितना कवरेज प्रदान नहीं करती है. कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस पॉलिसी अतिरिक्त कवरेज प्रदान करती हैं, क्योंकि इसमें ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर से लेकर रोडसाइड असिस्टेंस कवर जैसे ऐड-ऑन की सुविधा होती है

Coverage Options

कवरेज विकल्प

विभिन्न कार इंश्योरेंस पॉलिसी की तुलना करके, आप यह समझने में सफल होंगे कि कौन सी पॉलिसी आपको सबसे उपयुक्त कवरेज प्रदान करेगी. थर्ड-पार्टी कार इंश्योरेंस प्लान से लेकर कॉम्प्रिहेंसिव पॉलिसी तक अलग-अलग कवरेज विकल्प मिलते हैं. थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस प्लान के मामले में, पॉलिसीधारक को न्यूनतम कवरेज प्रदान किया जाता है जबकि इसके विपरीत कॉम्प्रिहेंसिव पॉलिसी में कई वैकल्पिक ऐड-ऑन मिलते हैं.

Better Service

बेहतर सर्विस

जब आप विभिन्न कार इंश्योरेंस पॉलिसी की तुलना करते हैं, तो आप प्रत्येक प्लान के तहत प्रदान की जाने वाली सेवाओं की बेहतर जानकारी पता कर पाते हैं. कोई कार इंश्योरेंस प्रदाता जो आफ्टर सेल्‍स सर्विस प्रदान करता है, उस पर ध्‍यान देना चाहिए. उदाहरण के लिए एचडीएफसी एर्गो अपने पॉलिसीधारकों को कई अतिरिक्त सेवाएं प्रदान करता है जिसमें ओवरनाइट कार रिपेयर सर्विसेज़ शामिल हैं. इसके पास कैशलेस गैरेज का एक विशाल नेटवर्क है जो पूरे देश में फैला हुआ है.

Convenience Guaranteed

सुविधा की गारंटी

केवल कानूनी अनिवार्यता ही नहीं बल्कि मान्य कार इंश्योरेंस द्वारा कार मालिकों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के कारण भी इसका लाभ उठाना आवश्यक है. कार इंश्योरेंस का लाभ उठाना एक सरल और आसान प्रोसेस है जिसे आप घर बैठे पूरा कर सकते हैं. इच्छुक एप्लीकेंट को तुरंत कोटेशन प्राप्त करने के लिए केवल आवश्यक विवरण दर्ज करने की आवश्यकता होती है.


पॉलिसी के प्रकार के अनुसार कार इंश्योरेंस की तुलना

कार इंश्योरेंस की ऑनलाइन तुलना करने से पहले, आपको विभिन्न प्रकार की पॉलिसियों के बारे में पता होना चाहिए. यहां अलग-अलग कार इंश्योरेंस पॉलिसियां दी गई है, जिनमें से आप चुन सकते हैं.
थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस: थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस पॉलिसी आपकी इंश्योर्ड कार चलाते समय, उससे किसी थर्ड पार्टी व्यक्ति की संपत्ति/ वाहन को हुई हानि या किसी को लगी चोट से उत्पन्न हुए खर्चों, यानि थर्ड पार्टी देयताओं के प्रति सुरक्षा प्रदान करती है. लेकिन, आप इस कवर के साथ अपने वाहन को ओन-डैमेज के लिए क्लेम नहीं कर सकते हैं. मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत थर्ड-पार्टी कार इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना अनिवार्य है.
कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस: थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस पॉलिसी की तुलना में, कॉम्प्रिहेंसिव पॉलिसी, किसी थर्ड पार्टी को होने वाले नुकसान/चोटों के साथ-साथ खुद को हुए नुकसान को भी कवर करेगी. इसका मतलब है कि कॉम्प्रिहेंसिव कवर दुर्घटना, आग, प्राकृतिक आपदाओं, मानव-निर्मित आपदाओं, चोरी और किसी भी अन्य बीमा योग्य जोखिम के मामले में आपकी कार को होने वाले नुकसान के लिए कवरेज प्रदान करेगा.
स्टैंडअलोन ओन डैमेज कवर: स्टैंडअलोन ओन डैमेज पॉलिसी दुर्घटना, प्राकृतिक आपदा, भूकंप, आग, चोरी आदि के कारण, कार को होने वाले नुकसान के लिए आपको सुरक्षा प्रदान करती है. स्टैंडअलोन ओन डैमेज इंश्योरेंस, स्टैंडर्ड थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस के विपरीत, एक वैकल्पिक पॉलिसी है. अगर आपके पास पहले से ही थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस पॉलिसी है, जो एक अनिवार्य इंश्योरेंस है, तो इसके साथ ओन डैमेज कवरेज जोड़ने से, आपके वाहन को संपूर्ण सुरक्षा की गारंटी मिलेगी.

कार इंश्योरेंस पॉलिसियों की तुलना करने के लिए महत्वपूर्ण बिंदु


जब विभिन्न कार इंश्योरेंस पॉलिसी की एक दूसरे से तुलना की जाती है, तो कई कारकों पर विचार किया जाता है. इनमें से कुछ अधिक महत्वपूर्ण कारक नीचे दिए गए हैं.

कीमत
अलग-अलग कार इंश्योरेंस पॉलिसी अलग-अलग कीमत के साथ आती हैं. आदर्श कार इंश्योरेंस पॉलिसी वह है जो आपको कम से कम पैसों में अधिकतम लाभ प्रदान करती हो. विभिन्न कार इंश्योरेंस पॉलिसी की तुलना करते समय ध्यान दें कि थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस प्लान की कीमत कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस प्लान की तुलना में कम होती हैं. इसका कारण यह है कि थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस प्लान के मामले में मिलने वाला कवरेज न्यूनतम स्तर का होता है.
कवरेज
आज मार्केट में कई कार इंश्योरेंस प्लान उपलब्ध होने के कारण, आप कवरेज के आधार पर उनकी तुलना करके यह जान सकते हैं कि वे कितनी सुरक्षा प्रदान करते हैं. जहां थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस प्लान केवल थर्ड पार्टी देयता के मामले में कवरेज प्रदान करते हैं, तो वहीं कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस प्लान थर्ड पार्टी देयता के साथ-साथ नुकसान के लिए भी कवरेज प्रदान करते हैं. वैकल्पिक ऐड-ऑन उपलब्ध होने के कारण, पॉलिसीधारक कवरेज की सीमा में वृद्धि कर सकते हैं.
रिव्यू
कोई भी कार इंश्योरेंस प्लान खरीदने से पहले, उस प्लान को पहले से खरीद चुके लोगों द्वारा दिए गए रिव्यू की तुलना अवश्य करें. ये रिव्यू ऑनलाइन उपलब्ध हैं और कार इंश्योरेंस प्रदाताओं और उनके प्लान के संबंध में पॉलिसीधारकों के अनुभव की जानकारी देते हैं. जहां अच्छे रिव्यू आपको प्लान की विशेषताओं को लेकर आश्वस्त करते हैं तो वहीं बुरे रिव्यू बताते हैं कि आपको प्लान के साथ किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
क्लेम के रिकॉर्ड
कार इंश्योरेंस प्रदाता से संबंधित क्लेम रिकॉर्ड्स, कंपनी की विश्वसनीयता और दक्षता को दर्शाते हैं, जिसके तहत वे पॉलिसीधारकों को क्लेम प्रदान करते हैं. उच्च क्लेम रिकॉर्ड कंपनी की विश्वसनीयता का संकेत देते हैं. उदाहरण के लिए एचडीएफसी एर्गो का 99.8% क्लेम सेटलमेंट रेशियो^ होता है, जो बहुत बेहतर है
कैशलैस गैरेज
विभिन्न कार इंश्योरेंस प्लान की तुलना करते समय एक अच्छी कार इंश्योरेंस पॉलिसी को अलग बनाने वाली विशेषता संबंधित प्लान में शामिल कैशलेस गैरेज की संख्या है. कार इंश्योरेंस प्रदाता के नेटवर्क में कैशलेस गैरेज की संख्या जितनी ज़्यादा होगी, सेवाएं उतनी ही बेहतर तरीके से मिलेंगी. एचडीएफसी एर्गो के नेटवर्क में देश भर में फैले 9000 से अधिक कैशलेस गैरेजˇ शामिल हैं.
कीमत
अलग-अलग कार इंश्योरेंस पॉलिसी अलग-अलग कीमत के साथ आती हैं. आदर्श कार इंश्योरेंस पॉलिसी वह है जो आपको कम से कम पैसों में अधिकतम लाभ प्रदान करती हो. विभिन्न कार इंश्योरेंस पॉलिसी की तुलना करते समय, यह ध्यान में रखें कि कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस प्लान की तुलना में थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस प्लान कम कीमत पर प्रदान किए जाते हैं. इसका कारण यह है कि थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस प्लान के मामले में मिलने वाला कवरेज न्यूनतम स्तर का होता है.
कवरेज
आज मार्केट में कई कार इंश्योरेंस प्लान उपलब्ध होने के कारण, आप कवरेज के आधार पर उनकी तुलना करके यह जान सकते हैं कि वे कितनी सुरक्षा प्रदान करते हैं. जहां थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस प्लान केवल थर्ड पार्टी देयता के मामले में कवरेज प्रदान करते हैं, तो वहीं कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस प्लान थर्ड पार्टी देयता के साथ-साथ नुकसान के लिए भी कवरेज प्रदान करते हैं. वैकल्पिक ऐड-ऑन उपलब्ध होने के कारण, पॉलिसीधारक कवरेज की सीमा में वृद्धि कर सकते हैं.
रिव्यू
कोई भी कार इंश्योरेंस प्लान खरीदने से पहले, उस प्लान को पहले से खरीद चुके लोगों द्वारा दिए गए रिव्यू की तुलना अवश्य करें. ये रिव्यू ऑनलाइन उपलब्ध हैं और कार इंश्योरेंस प्रदाताओं और उनके प्लान के संबंध में पॉलिसीधारकों के अनुभव की जानकारी देते हैं. जहां अच्छे रिव्यू आपको प्लान की विशेषताओं को लेकर आश्वस्त करते हैं तो वहीं बुरे रिव्यू बताते हैं कि आपको प्लान के साथ किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
क्लेम के रिकॉर्ड
कार इंश्योरेंस प्रदाता से संबंधित क्लेम रिकॉर्ड्स, कंपनी की विश्वसनीयता और दक्षता को दर्शाते हैं, जिसके तहत वे पॉलिसीधारकों को क्लेम प्रदान करते हैं. उच्च क्लेम रिकॉर्ड कंपनी की विश्वसनीयता का संकेत देते हैं. उदाहरण के लिए एचडीएफसी एर्गो का 100% क्लेम सेटलमेंट रेशियो^ होता है, जो बहुत बेहतर है
कैशलैस गैरेज
विभिन्न कार इंश्योरेंस प्लान की तुलना करते समय एक अच्छी कार इंश्योरेंस पॉलिसी को अलग बनाने वाली विशेषता संबंधित प्लान में शामिल कैशलेस गैरेज की संख्या है. कार इंश्योरेंस प्रदाता के नेटवर्क में कैशलेस गैरेज की संख्या जितनी ज़्यादा होगी, सेवाएं उतनी ही बेहतर तरीके से मिलेंगी. एचडीएफसी एर्गो के नेटवर्क में देश भर में फैले 9000 से अधिक कैशलेस गैरेजˇ शामिल हैं.

कार इंश्योरेंस की ऑनलाइन तुलना करने के लाभ


कार इंश्योरेंस की ऑनलाइन तुलना करने के लिए कई लाभ हैं. आइए इनमें से कुछ लाभ देखें:

1

चुनें पॉलिसी जो दे
सर्वोत्तम कवरेज लाभ

अगर आप कार इंश्योरेंस की ऑनलाइन तुलना करते हैं, तो यह आपको सबसे अच्छी कवरेज प्रदान करने वाली पॉलिसी चुनने का मौका मिलता है. आप कार इंश्योरेंस पॉलिसी की तुलना एक साथ कर सकते हैं और अपनी आवश्यकताओं के अनुसार सबसे उत्तम पॉलिसी खोज सकते हैं. इस तरह, आप व्यापक कवरेज लाभों वाले सबसे अच्छा कार इंश्योरेंस प्लान चुन सकते हैं.
2

प्रीमियम पर बचत करें
कास्ट

हर कार इंश्योरेंस पॉलिसी की कीमत अलग तरीके से डिजाइन की जाती है. कवरेज से समझौता किए बिना सबसे कम प्रीमियम वाली कार इंश्योरेंस पॉलिसी खोजने के लिए, तुलना करना आवश्यक है. जब आप तुलना करते हैं, तब आप विभिन्न पॉलिसियों के कवरेज लाभों और दामों को साथ-साथ देखकर, सबसे अच्छी डील चुन सकते हैं.
3

क्लेम सेटलमेंट करें
बेहद आसान

जब आप विभिन्न कार इंश्योरेंस की ऑनलाइन तुलना करते हैं, तो इससे अपके क्लेम सेटलमेंट का अनुभव आसान बन जाता है. आप सही इंश्योरेंस प्लान चुनने के लिए बीमा प्रदाता के साथ जुड़े कैशलेस गैरेजों की संख्या और क्लेम सेटलमेंट प्रोसेस की तुलना कर सकते हैं. आप विभिन्न इंश्योरेंस कंपनियों के क्लेम सेटलमेंट रेशियो की भी तुलना कर सकते हैं और क्लेम सेटलमेंट की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए उच्च रेशियो वाले बीमा प्रदाता को चुन सकते हैं.

तुलना करने के बाद मैं इंश्योरेंस पॉलिसी कैसे खरीदूं


  • कार इंश्योरेंस की ऑनलाइन तुलना करने के बाद, आप निम्नलिखित चरणों का पालन करके इसे खरीद सकते हैं:

  • चरण 1 - इंश्योरर की वेबसाइट पर जाएं.

  • चरण 2 - उस वेबसाइट से कार इंश्योरेंस पेज पर जाएं.

  • चरण 3 - निर्माता व मॉडल की जानकारी के साथ अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें.

  • चरण 4 - कॉम्प्रिहेंसिव या थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस पॉलिसी के बीच चुनें.

  • चरण 5 - अगर आप कॉम्प्रिहेंसिव कवर का विकल्प चुनते हैं, तो ज़ीरो डेप्रिसिएशन, नो क्लेम बोनस प्रोटेक्शन जैसे ऐड-ऑन कवर के विकल्पों में से चुनें.

  • चरण 6 - कीमत देखें, प्रीमियम का ऑनलाइन भुगतान करें और आपको तुरंत अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर कार इंश्योरेंस पॉलिसी ऑनलाइन मिल जाएगी.

कार इंश्योरेंस पॉलिसी की तुलना करते समय याद रखें ये बातें!

• कीमत: आपको ऐसी कार इंश्योरेंस पॉलिसी में इन्वेस्ट करना चाहिए जो सही दाम में अधिकतम कवरेज प्रदान करे. कार इंश्योरेंस की ऑनलाइन तुलना करते समय सबसे अच्छे कार इंश्योरेंस प्लान को खोजने की कोशिश करें.
• रिव्यू: जब आप ऑनलाइन जाते हैं, तो आपको कई रिव्यू मिलेंगे जिनसे आपको पता चल पाएगा कि कार इंश्योरेंस कितना महत्वपूर्ण है और यह आपकी ज़रूरतों को कितनी अच्छी तरह से पूरा करेगा. सबसे अच्छी कार इंश्योरेंस पॉलिसी खोजते करते समय, कुछ भी खरीदने से पहले अन्य कस्टमर्स के रिव्यू ज़रूर चेक करें.
• कवरेज: जब आप कार इंश्योरेंस पॉलिसी की तुलना करते हैं, तो हमेशा ऑफर किए जाने वाले कवरेज पर विचार करें. कॉम्प्रिहेंसिव कवर के साथ उपलब्ध ऐड-ऑन कवर्स भी देखें, जिनसे प्रीमियम तो बढ़ेगा, लेकिन कार इंश्योरेंस पॉलिसी रिन्यूअल के दौरान आपको लाभ भी मिलेंगे.
• कार इंश्योरेंस पॉलिसी को अच्छी तरह से पढ़ें: कार इंश्योरेंस कॉन्ट्रैक्ट की सभी जानकारी देखना महत्वपूर्ण है, ताकि क्लेम लेते समय इंश्योरर के साथ कोई गलतफहमी की स्थिति न आए. इसलिए, क्लेम अस्वीकार होने से बचने के लिए कॉन्ट्रैक्ट को अच्छी तरह से पढ़ें.
• नेटवर्क में मौजूद गैरेज: ऑनलाइन कार इंश्योरेंस की तुलना करते समय इंश्योरर के कैशलेस गैरेज नेटवर्क को हमेशा चेक करें.
• इंश्योरेंस कंपनी का इतिहास: ऑनलाइन कार इंश्योरेंस की तुलना करते समय इंश्योरेंस कंपनी के क्लेम इतिहास पर गौर किया जाना चाहिए. उच्च क्लेम सेटलमेंट रेशियो वाली कंपनी चुनें.
• नो-क्लेम बोनस: जब आप कार इंश्योरेंस की कीमतों की तुलना करते हैं, तो सुनिश्चित करें कि उसमें NCB शामिल हो, क्योंकि बिना NCB के भी कीमतें दिखाई जा सकती हैं. यह छूट लगातार क्लेम-मुक्त वर्षों के साथ बढ़ती है और 50% तक पहुंच सकती है.

9000+ cashless Garagesˇ Across India

देखें हमारे लेटेस्ट कार इंश्योरेंस ब्लॉग

How to Choose the Best Car Insurance Plan for Your Vehicle?

अपने वाहन के लिए सर्वश्रेष्ठ कार इंश्योरेंस प्लान कैसे चुनें?

पूरा आर्टिकल देखें
27 जुलाई, 2022 को प्रकाशित
Tips to get the best insurance plan for your Maruti car

अपनी मारुति कार के लिए सबसे उत्तम इंश्योरेंस प्लान पाने के लिए सुझाव

पूरा आर्टिकल देखें
प्रकाशन: अगस्त 17, 2021
Benefits of Comparing Car Insurance Plans

कार इंश्योरेंस प्लान की तुलना करने के लाभ

पूरा आर्टिकल देखें
जून 25, 2020 को प्रकाशित
Review of HDFC ERGO Car Insurance Plans

एचडीएफसी एर्गो कार इंश्योरेंस प्लान का रिव्यू

पूरा आर्टिकल देखें
20 फरवरी, 2019 को प्रकाशित
A look at Affordable Car Insurance Plans

किफायती कार इंश्योरेंस प्लान पर एक नज़र डालें

पूरा आर्टिकल देखें
19 फरवरी, 2019 को प्रकाशित
slider-right
slider-left
और ब्लॉग देखें
GET A FREE QUOTE NOW
कार इंश्योरेंस प्लान खरीदने के लिए तैयार हैं? इसमें बस कुछ ही मिनट लगेंगे!

कार इंश्योरेंस प्लान की तुलना संबंधी सामान्य प्रश्न


विभिन्न कार इंश्योरेंस पॉलिसी के बीच तुलना करके, आप उन लाभों का निर्धारण कर सकते हैं जो प्रत्येक प्लान उनमें से प्रत्येक के साथ निर्धारित प्रीमियम के आधार पर प्रदान करता है. आप यह भी निर्धारित कर सकते हैं कि आपके बजट के लिए कौन सा प्लान सबसे उपयुक्त है. अगर आपके पास मामूली बजट है, तो थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस प्लान आदर्श है क्योंकि इससे जुड़ा प्रीमियम कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस प्लान से जुड़े प्रीमियम की तुलना में बहुत कम है.

आप घर बैठे ऑनलाइन कार इंश्योरेंस प्लान की तुलना कर सकते हैं. इन प्लान की ऑनलाइन तुलना करने के कई लाभ हैं.

● सबसे पहले, ऑनलाइन तुलना करना आसान है क्योंकि अधिक जानकारी उपलब्ध है.

● अगला, विभिन्न कार इंश्योरेंस प्लान से संबंधित कई रिव्यू ऑनलाइन पढ़े जा सकते हैं.

● आप उपलब्ध विभिन्न पॉलिसी के बारे में अपनी जानकारी बढ़ा सकते हैं और उनके प्रीमियम के बारे में जानकर आर्थिक रूप से सही निर्णय ले सकते हैं.

● आप किसी भी समय ये तुलना कर सकते हैं और आप पर किसी सेल्समैन का दबाव नहीं होगा, जिन्‍हें किसी खास इंश्योरेंस प्लान का पक्ष लेने के लिए इंसें‍टिव मिलता हो.

पॉलिसी से संबंधित निम्नलिखित कारकों पर ध्‍यान देकर कार इंश्योरेंस पॉलिसी की ऑनलाइन तुलना प्रभावी रूप से की जा सकती है. इन कारकों में निम्नलिखित कारक शामिल हैं.

● प्रीमियम शुल्क – अलग-अलग पॉलिसी में अलग-अलग प्रीमियम होते हैं, जिन्हें आपके बजट के अनुसार माना जाना चाहिए.

● प्रदान की गई कवरेज – जहां अधिक कॉम्प्रिहेंसिव पॉलिसी अधिक कवरेज प्रदान करती हैं, वहीं थर्ड-पार्टी कार इंश्योरेंस पॉलिसी उनके कवरेज के दायरे में सीमित होती है.

● क्लेम रिकॉर्ड – कवरेज प्रदान करने की संभावना को निर्धारित करने के लिए विभिन्न कार इंश्योरेंस प्रदाताओं के क्लेम सेटलमेंट रेशियो की तुलना करना महत्वपूर्ण है.

● कैशलेस गैरेज का नेटवर्क – कार इंश्योरेंस प्रदाता के नेटवर्क के तहत, कार इंश्योरेंस पॉलिसी बेहतर है.

थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस पॉलिसी सबसे किफायती कार इंश्योरेंस प्लान हैं. इसका कारण यह है कि इस पॉलिसी में केवल थर्ड-पार्टी देयता के मामले में कवरेज प्रदान किया जाता है और समग्र प्रकार का कवरेज शामिल नहीं होता है. कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस पॉलिसी, जो वैकल्पिक ऐड-ऑन प्रदान करती हैं, अधिक महंगी होती हैं क्योंकि उनके कवरेज का क्षेत्र काफी बड़ा होता है.
अपनी कार के लिए उपलब्ध विभिन्न प्रकार की कार इंश्योरेंस पॉलिसी को चेक करने के लिए आपको सबसे पहले कार इंश्योरेंस प्रदाता, जैसे एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट पर अपनी कार के बारे में कुछ विवरण प्रदान करना होगा. इन विवरणों में कार का ब्रांड, मॉडल और वर्ज़न शामिल हैं. वाहन की खरीदारी का समय भी उतना ही महत्वपूर्ण है क्योंकि वाहन जितना नया होगा, उसकी वैल्यू उतनी ही ज़्यादा होगी. रजिस्ट्रेशन का शहर और वाहन की पिछली कार इंश्योरेंस पॉलिसी (अगर कोई हो) की वैधता की जानकारी भी सबमिट करनी होगी. इन विवरणों को दर्ज करने के बाद, वेबसाइट आपको अपने वाहन के लिए उपलब्ध विभिन्न प्रकार के कार इंश्योरेंस प्लान प्रदान करेगी.
कार इंश्योरेंस की ऑनलाइन तुलना करने का सबसे अच्छा तरीका है बीमा प्रदाता द्वारा उल्लिखित कीमत में दिए गए कवरेज की जांच करना. आपको बीमा प्रदाता का क्लेम सेटलमेंट रेशियो और कैशलेस नेटवर्क गैरेजों की संख्या पर भी ध्यान देना चाहिए.
कार इंश्योरेंस की ऑनलाइन तुलना करने का प्रभावी तरीका विभिन्न इंश्योरर के साथ कार इंश्योरेंस पॉलिसी की कीमतें चेक करना है. कोटेशन की कीमत के अनुसार प्रदान किए गए कवरेज पर विचार करना चाहिए.
कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस पॉलिसी का विकल्प चुनना बुद्धिमानी है, क्योंकि यह एक्सीडेंट की स्थिति में इंश्योर्ड व्यक्ति के वाहन से संबंधित थर्ड पार्टी लायबिलिटी के साथ-साथ इंश्योरेबल जोखिम की स्थिति में वाहन को होने वाले नुकसान के लिए कवरेज प्रदान करेगा.
आप प्रत्येक बीमा प्रदाता की वेबसाइट पर जाकर कार इंश्योरेंस की ऑनलाइन तुलना कर सकते हैं. विभिन्न बीमा प्रदाता द्वारा प्रदान किए गए प्लान्स को अच्छी तरह से चेक करना ज़रूरी है.
हां, कार इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदना पूरी तरह से सुरक्षित है. आप ऑनलाइन कीमत देख सकते हैं और नेट बैंकिंग या UPI के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं.
एचडीएफसी एर्गो के कार इंश्योरेंस का प्रीमियम रु. 2094 से शुरू होता है.
आप अपनी कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ 8 से अधिक ऐड-ऑन कवर चुन सकते हैं.
अनावश्यक ऐड-ऑन कवर न जोड़ें और अपनी कार में सुरक्षा डिवाइस इंस्टॉल करें, इनसे आप कार इंश्योरेंस प्रीमियम को कम कर सकते हैं.
कार इंश्योरेंस खरीदने का सबसे अच्छा ज़रिया है एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट, क्योंकि यहां आप कुछ ही मिनटों में ऑनलाइन पॉलिसी खरीद सकते हैं.