आज के दौर में, कई लोग अपनी खुद की कार से शहर घूमना पसंद करते हैं. कारें परिवहन के लिए सुविधाजनक साधन हैं क्योंकि वे लोगों को कम समय में एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने की सुविधा प्रदान करती हैं. आज के समय में खुद की कार होने का एक महत्वपूर्ण पहलू यह है कि आपके पास कार इंश्योरेंस पॉलिसी भी होनी चाहिए जो वाहन के मालिक को सुरक्षित रखने में मदद करती है.
पॉलिसीधारक की कार के दुर्घटना या प्राकृतिक आपदा में क्षतिग्रस्त होने या उसकी चोरी या तोड़-फोड़ की स्थिति में कार इंश्योरेंस द्वारा प्रदान किया जाने वाला कवरेज यह बताता है कि कार इंश्योरेंस कितना महत्वपूर्ण है. वाहन को होने वाले इनमें से किसी भी नुकसान के लिए अपनी जेब से भुगतान करने की जगह, पॉलिसीधारक के लिए कार इंश्योरेंस कंपनी के कार इंश्योरेंस प्रीमियम का भुगतान करना बेहतर है. इस भुगतान के परिणामस्वरूप, कार इंश्योरेंस प्रदाता पॉलिसीधारकों की संबंधित कारों के नुकसान से संबंधित लागत का, अगर पूरा नहीं तो कुछ के लिए, भुगतान करते हैं.
कार इंश्योरेंस का महत्व मोटर वाहन अधिनियम 1988 में स्पष्ट किया गया है, जो यह निर्धारित करता है कि कार इंश्योरेंस सभी कार मालिकों के लिए कानूनी आवश्यकता है. थर्ड पार्टी लायबिलिटी कार इंश्योरेंस एक अनिवार्यता है और इस तरह का कवरेज प्रदान करने के लिए सर्वाधिक बेसिक कार इंश्योरेंस प्लान की आवश्यकता होती है.
आज मार्केट में कई तरह के अलग-अलग कार इंश्योरेंस प्लान उपलब्ध हैं, इसलिए आपके लिए विभिन्न कार इंश्योरेंस प्लान की तुलना करना महत्वपूर्ण है. ये तुलना सबसे आसानी से ऑनलाइन की जा सकती हैं क्योंकि इंटरनेट पर अधिक इन्फॉर्मेशन मौजूद होती है और यहां कई अलग-अलग कैटेगरी में तुलना करना अक्सर आसान होता है. तुलना करने से आप अपने लिए उपलब्ध सर्वश्रेष्ठ कार इंश्योरेंस प्लान का सटीक निर्धारण कर सकते हैं, जो आपको कम कीमत में कई लाभ प्रदान करते हैं. इन तुलनाओं से जुड़े निम्नलिखित प्रमुख कारकों पर विचार करें.
अगर आप नए हैं, तो अलग-अलग कार इंश्योरेंस पॉलिसी की तुलना कीमतों के आधार पर करें, जिससे आप निर्धारित कर पाएंगे कि वे आपके बजट के लिए उपयुक्त हैं या नहीं. थर्ड-पार्टी कार इंश्योरेंस पॉलिसी अक्सर कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस प्लान की तुलना में अधिक किफायती होती हैं. इसका कारण यह है कि थर्ड-पार्टी पॉलिसी, कॉम्प्रिहेंसिव पॉलिसी के जितना कवरेज प्रदान नहीं करती है. कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस पॉलिसी अतिरिक्त कवरेज प्रदान करती हैं, क्योंकि इसमें ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर से लेकर रोडसाइड असिस्टेंस कवर जैसे ऐड-ऑन की सुविधा होती है
विभिन्न कार इंश्योरेंस पॉलिसी की तुलना करके, आप यह समझने में सफल होंगे कि कौन सी पॉलिसी आपको सबसे उपयुक्त कवरेज प्रदान करेगी. थर्ड-पार्टी कार इंश्योरेंस प्लान से लेकर कॉम्प्रिहेंसिव पॉलिसी तक अलग-अलग कवरेज विकल्प मिलते हैं. थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस प्लान के मामले में, पॉलिसीधारक को न्यूनतम कवरेज प्रदान किया जाता है जबकि इसके विपरीत कॉम्प्रिहेंसिव पॉलिसी में कई वैकल्पिक ऐड-ऑन मिलते हैं.
जब आप विभिन्न कार इंश्योरेंस पॉलिसी की तुलना करते हैं, तो आप प्रत्येक प्लान के तहत प्रदान की जाने वाली सेवाओं की बेहतर जानकारी पता कर पाते हैं. कोई कार इंश्योरेंस प्रदाता जो आफ्टर सेल्स सर्विस प्रदान करता है, उस पर ध्यान देना चाहिए. उदाहरण के लिए एचडीएफसी एर्गो अपने पॉलिसीधारकों को कई अतिरिक्त सेवाएं प्रदान करता है जिसमें ओवरनाइट कार रिपेयर सर्विसेज़ शामिल हैं. इसके पास कैशलेस गैरेज का एक विशाल नेटवर्क है जो पूरे देश में फैला हुआ है.
केवल कानूनी अनिवार्यता ही नहीं बल्कि मान्य कार इंश्योरेंस द्वारा कार मालिकों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के कारण भी इसका लाभ उठाना आवश्यक है. कार इंश्योरेंस का लाभ उठाना एक सरल और आसान प्रोसेस है जिसे आप घर बैठे पूरा कर सकते हैं. इच्छुक एप्लीकेंट को तुरंत कोटेशन प्राप्त करने के लिए केवल आवश्यक विवरण दर्ज करने की आवश्यकता होती है.
तुलना के पहलू | थर्ड पार्टी इंश्योरेंस | कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस |
उपलब्ध कवरेज | थर्ड पार्टी इंश्योरेंस, जैसा कि नाम से स्पष्ट होता है, आपको केवल किसी थर्ड पार्टी देयता के खिलाफ कवरेज देती है. यह सबसे मूल व बुनियादी इंश्योरेंस कवर और भारत में अनिवार्य है. | दूसरी ओर, एक कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस प्लान, जोखिम कारक को महत्वपूर्ण factor significantly as it covers both own damage as well as third party liabilities. |
ऐड-ऑन्स की उपलब्धता | नहीं, आप इस पॉलिसी के तहत कोई भी ऐड-ऑन कवर नहीं चुन सकते हैं. | हां, आपको अपनी मौजूदा कार इंश्योरेंस पॉलिसी को further boost your existing car insurance policy |
कस्टमाइज़ेशन | नहीं, कोई कस्टमाइज़ेशन संभव नहीं है. एक आम policy is applicable for all. | Yes, it allows the customization of IDV or इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू as per your needs thereby significantly reducing your premium amount. |
लाभ | निश्चिंत रहें, थर्ड पार्टी को होने वाली किसी भी क्षति any damage to a third party, whether a person or property. | इसकी कवरेज के दायरे में प्राकृतिक आपदाएं जैसे भूकंप, चक्रवात, तूफान आदि, और मानवनिर्मित आपदाएं जैसे चोरी, तोड़फोड़, आग आदि शामिल हैं. इसके अलावा, आप the NCB or नो क्लेम बोनस during your yearly renewal in case of no claims filed. |
नुकसान | यह आपको कई जोखिमों के लिए असुरक्षित छोड़ देता है और cause regret when you will have to shell money from your own pocket in the event of own damage. | हालांकि प्रीमियम राशि, थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कवर insurance cover, it justifies the surplus coverage it offers. |
कार इंश्योरेंस की ऑनलाइन तुलना करने से पहले, आपको विभिन्न प्रकार की पॉलिसियों के बारे में पता होना चाहिए. यहां अलग-अलग कार इंश्योरेंस पॉलिसियां दी गई है, जिनमें से आप चुन सकते हैं.
थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस: थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस पॉलिसी आपकी इंश्योर्ड कार चलाते समय, उससे किसी थर्ड पार्टी व्यक्ति की संपत्ति/ वाहन को हुई हानि या किसी को लगी चोट से उत्पन्न हुए खर्चों, यानि थर्ड पार्टी देयताओं के प्रति सुरक्षा प्रदान करती है. लेकिन, आप इस कवर के साथ अपने वाहन को ओन-डैमेज के लिए क्लेम नहीं कर सकते हैं. मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत थर्ड-पार्टी कार इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना अनिवार्य है.
कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस: थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस पॉलिसी की तुलना में, कॉम्प्रिहेंसिव पॉलिसी, किसी थर्ड पार्टी को होने वाले नुकसान/चोटों के साथ-साथ खुद को हुए नुकसान को भी कवर करेगी. इसका मतलब है कि कॉम्प्रिहेंसिव कवर दुर्घटना, आग, प्राकृतिक आपदाओं, मानव-निर्मित आपदाओं, चोरी और किसी भी अन्य बीमा योग्य जोखिम के मामले में आपकी कार को होने वाले नुकसान के लिए कवरेज प्रदान करेगा.
स्टैंडअलोन ओन डैमेज कवर: स्टैंडअलोन ओन डैमेज पॉलिसी दुर्घटना, प्राकृतिक आपदा, भूकंप, आग, चोरी आदि के कारण, कार को होने वाले नुकसान के लिए आपको सुरक्षा प्रदान करती है. स्टैंडअलोन ओन डैमेज इंश्योरेंस, स्टैंडर्ड थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस के विपरीत, एक वैकल्पिक पॉलिसी है. अगर आपके पास पहले से ही थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस पॉलिसी है, जो एक अनिवार्य इंश्योरेंस है, तो इसके साथ ओन डैमेज कवरेज जोड़ने से, आपके वाहन को संपूर्ण सुरक्षा की गारंटी मिलेगी.
जब विभिन्न कार इंश्योरेंस पॉलिसी की एक दूसरे से तुलना की जाती है, तो कई कारकों पर विचार किया जाता है. इनमें से कुछ अधिक महत्वपूर्ण कारक नीचे दिए गए हैं.
कार इंश्योरेंस की ऑनलाइन तुलना करने के लिए कई लाभ हैं. आइए इनमें से कुछ लाभ देखें:
कार इंश्योरेंस की ऑनलाइन तुलना करने के बाद, आप निम्नलिखित चरणों का पालन करके इसे खरीद सकते हैं:
चरण 1 - इंश्योरर की वेबसाइट पर जाएं.
चरण 2 - उस वेबसाइट से कार इंश्योरेंस पेज पर जाएं.
चरण 3 - निर्माता व मॉडल की जानकारी के साथ अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें.
चरण 4 - कॉम्प्रिहेंसिव या थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस पॉलिसी के बीच चुनें.
चरण 5 - अगर आप कॉम्प्रिहेंसिव कवर का विकल्प चुनते हैं, तो ज़ीरो डेप्रिसिएशन, नो क्लेम बोनस प्रोटेक्शन जैसे ऐड-ऑन कवर के विकल्पों में से चुनें.
चरण 6 - कीमत देखें, प्रीमियम का ऑनलाइन भुगतान करें और आपको तुरंत अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर कार इंश्योरेंस पॉलिसी ऑनलाइन मिल जाएगी.
• कीमत: आपको ऐसी कार इंश्योरेंस पॉलिसी में इन्वेस्ट करना चाहिए जो सही दाम में अधिकतम कवरेज प्रदान करे. कार इंश्योरेंस की ऑनलाइन तुलना करते समय सबसे अच्छे कार इंश्योरेंस प्लान को खोजने की कोशिश करें.
• रिव्यू: जब आप ऑनलाइन जाते हैं, तो आपको कई रिव्यू मिलेंगे जिनसे आपको पता चल पाएगा कि कार इंश्योरेंस कितना महत्वपूर्ण है और यह आपकी ज़रूरतों को कितनी अच्छी तरह से पूरा करेगा. सबसे अच्छी कार इंश्योरेंस पॉलिसी खोजते करते समय, कुछ भी खरीदने से पहले अन्य कस्टमर्स के रिव्यू ज़रूर चेक करें.
• कवरेज: जब आप कार इंश्योरेंस पॉलिसी की तुलना करते हैं, तो हमेशा ऑफर किए जाने वाले कवरेज पर विचार करें. कॉम्प्रिहेंसिव कवर के साथ उपलब्ध ऐड-ऑन कवर्स भी देखें, जिनसे प्रीमियम तो बढ़ेगा, लेकिन कार इंश्योरेंस पॉलिसी रिन्यूअल के दौरान आपको लाभ भी मिलेंगे.
• कार इंश्योरेंस पॉलिसी को अच्छी तरह से पढ़ें: कार इंश्योरेंस कॉन्ट्रैक्ट की सभी जानकारी देखना महत्वपूर्ण है, ताकि क्लेम लेते समय इंश्योरर के साथ कोई गलतफहमी की स्थिति न आए. इसलिए, क्लेम अस्वीकार होने से बचने के लिए कॉन्ट्रैक्ट को अच्छी तरह से पढ़ें.
• नेटवर्क में मौजूद गैरेज: ऑनलाइन कार इंश्योरेंस की तुलना करते समय इंश्योरर के कैशलेस गैरेज नेटवर्क को हमेशा चेक करें.
• इंश्योरेंस कंपनी का इतिहास: ऑनलाइन कार इंश्योरेंस की तुलना करते समय इंश्योरेंस कंपनी के क्लेम इतिहास पर गौर किया जाना चाहिए. उच्च क्लेम सेटलमेंट रेशियो वाली कंपनी चुनें.
• नो-क्लेम बोनस: जब आप कार इंश्योरेंस की कीमतों की तुलना करते हैं, तो सुनिश्चित करें कि उसमें NCB शामिल हो, क्योंकि बिना NCB के भी कीमतें दिखाई जा सकती हैं. यह छूट लगातार क्लेम-मुक्त वर्षों के साथ बढ़ती है और 50% तक पहुंच सकती है.
विभिन्न कार इंश्योरेंस पॉलिसी के बीच तुलना करके, आप उन लाभों का निर्धारण कर सकते हैं जो प्रत्येक प्लान उनमें से प्रत्येक के साथ निर्धारित प्रीमियम के आधार पर प्रदान करता है. आप यह भी निर्धारित कर सकते हैं कि आपके बजट के लिए कौन सा प्लान सबसे उपयुक्त है. अगर आपके पास मामूली बजट है, तो थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस प्लान आदर्श है क्योंकि इससे जुड़ा प्रीमियम कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस प्लान से जुड़े प्रीमियम की तुलना में बहुत कम है.
आप घर बैठे ऑनलाइन कार इंश्योरेंस प्लान की तुलना कर सकते हैं. इन प्लान की ऑनलाइन तुलना करने के कई लाभ हैं.
● सबसे पहले, ऑनलाइन तुलना करना आसान है क्योंकि अधिक जानकारी उपलब्ध है.
● अगला, विभिन्न कार इंश्योरेंस प्लान से संबंधित कई रिव्यू ऑनलाइन पढ़े जा सकते हैं.
● आप उपलब्ध विभिन्न पॉलिसी के बारे में अपनी जानकारी बढ़ा सकते हैं और उनके प्रीमियम के बारे में जानकर आर्थिक रूप से सही निर्णय ले सकते हैं.
● आप किसी भी समय ये तुलना कर सकते हैं और आप पर किसी सेल्समैन का दबाव नहीं होगा, जिन्हें किसी खास इंश्योरेंस प्लान का पक्ष लेने के लिए इंसेंटिव मिलता हो.
पॉलिसी से संबंधित निम्नलिखित कारकों पर ध्यान देकर कार इंश्योरेंस पॉलिसी की ऑनलाइन तुलना प्रभावी रूप से की जा सकती है. इन कारकों में निम्नलिखित कारक शामिल हैं.
● प्रीमियम शुल्क – अलग-अलग पॉलिसी में अलग-अलग प्रीमियम होते हैं, जिन्हें आपके बजट के अनुसार माना जाना चाहिए.
● प्रदान की गई कवरेज – जहां अधिक कॉम्प्रिहेंसिव पॉलिसी अधिक कवरेज प्रदान करती हैं, वहीं थर्ड-पार्टी कार इंश्योरेंस पॉलिसी उनके कवरेज के दायरे में सीमित होती है.
● क्लेम रिकॉर्ड – कवरेज प्रदान करने की संभावना को निर्धारित करने के लिए विभिन्न कार इंश्योरेंस प्रदाताओं के क्लेम सेटलमेंट रेशियो की तुलना करना महत्वपूर्ण है.
● कैशलेस गैरेज का नेटवर्क – कार इंश्योरेंस प्रदाता के नेटवर्क के तहत, कार इंश्योरेंस पॉलिसी बेहतर है.