Car Insurance for Maruti Swift Dzire
MOTOR INSURANCE
Premium starting at Just ₹2094*

प्रीमियम शुरू

मात्र ₹2094 में*
9000+ Cashless Network Garages ^

9000+ कैशलेस

गैरेज का नेटवर्क**
Overnight Car Repair Services ^

ओवरनाइट कार

रिपेयर सर्विसेज़
4.4 Customer Ratings ^

4.4

कस्टमर रेटिंग्स
होम / मोटर इंश्योरेंस / कार इंश्योरेंस / मारुति सुज़ुकी / स्विफ्ट डिज़ायर
आपके कार इंश्योरेंस के लिए तुरंत कोटेशन

मैं एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस को 10pm से पहले मुझसे संपर्क करने के लिए अधिकृत करता/करती हूं. मैं समझता/समझती हूं कि यह सहमति मेरे NDNC रजिस्ट्रेशन को ओवरराइड करेगी.

Call Icon
सहायता चाहिए? हमारे एक्सपर्ट से 022-62426242 पर बात करें

मारुति स्विफ्ट डिज़ायर कार इंश्योरेंस ऑनलाइन

Swift Dzire Car Insurance
भारत में सर्वाधिक बिकने वाली कार लिस्ट में अक्सर मारुति के कई मॉडल रहते हैं और इन लिस्ट में लगातार स्विफ्ट डिज़ायर देखी गई है. यह भारत में कई वर्षों तक सबसे ज़्यादा बिकने वाली सेडान कार रही है. स्टाइल और विश्वसनीयता के साथ-साथ बेहतरीन कीमत के बीच अच्छा संतुलन ढूँढने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए, मारुति की एंट्री लेवल सेडान, स्विफ्ट डिज़ायर से और किसी का मुकाबला नहीं है. यह मॉडल कमर्शियल और निजी दोनों उद्देश्यों के लिए बहुत इस्तेमाल किया जाता है, जिससे यह कई पहली बार खरीदने वालों के लिए भी पसंदीदा कार बन जाती है. यह उन कारों में से एक है जो टूर मोनिकर वाले विशेष कमर्शियल वेरिएंट के साथ आती है.

एचडीएफसी एर्गो द्वारा ऑफर किए जाने वाले मारुति स्विफ्ट डिज़ायर कार इंश्योरेंस के प्रकार

मारुति स्विफ्ट डिज़ायर पूरे भारत में बड़ी संख्या में बिकती है, जिसका मतलब है कि इंश्योरेंस कंपनियां इस वाहन के लिए बहुत से कार इंश्योरेंस प्रोडक्ट प्रदान करती हैं. मोटर वाहन अधिनियम द्वारा अनिवार्य किए गए थर्ड-पार्टी कवर से लेकर तीन साल तक के कवरेज के साथ आने वाली लॉन्ग-टर्म कॉम्प्रिहेंसिव पॉलिसी तक, एचडीएफसी एर्गो के पास सभी पॉलिसी उपलब्ध है, जो आपकी कार की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करेगी.

यह एक बंडल इंश्योरेंस प्रोडक्ट है जो आम-तौर पर वो लोग चुनते हैं जो अपनी कारों के लिए सभी तरह के प्रोटेक्शन लेना चाहते हैं. अगर आप कानूनी और फाइनेंशियल दोनों पहलुओं से अपनी कार को सुरक्षित करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है. इस मारुति स्विफ्ट डिज़ायर कार इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ, आपको मिलेगा:

X
ऑल-राउंडेड प्रोटेक्शन चाहने वाले कार प्रेमियों के लिए उपयुक्त, यह प्लान कवर करता है:

दुर्घटना

पर्सनल एक्सीडेंट कवर

प्राकृतिक आपदा

थर्ड-पार्टी लायबिलिटी

ऐड-ऑन का विकल्प

चोरी

और अधिक जानें

यह सबसे बुनियादी और कानूनी रूप से अनिवार्य प्रकार की कार इंश्योरेंस पॉलिसी है जिसे आप खरीद सकते हैं. यह केवल थर्ड-पार्टी कवर देती है जो आपको मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल द्वारा घोषित किसी भी कानूनी लायबिलिटी से बचाएगा. अगर यह आपका एकमात्र वाहन है, तो इसे अनिवार्य पर्सनल एक्सीडेंट कवर के साथ भी जोड़ा जा सकता है. आपको मिलेगा:

X
कभी-कभार कार का उपयोग करने वाले लोगों के लिए उपयुक्त यह प्लान निम्न को कवर करता है:

पर्सनल एक्सीडेंट कवर

थर्ड पार्टी की प्रॉपर्टी का नुकसान

थर्ड-पार्टी व्यक्ति को चोट

यह तीन वर्ष तक दिया जाता है और यह उपरोक्त दी गई जानकारी जैसा ही थर्ड-पार्टी कवर है. आम-तौर पर, यह पॉलिसी नई कार खरीदने वालों को प्रदान की जाती है, लेकिन जो लोग कुछ समय पहले से ही कार के मालिक हैं, वह भी इस कवर को चुन सकते हैं.

X
पहले ही एक मान्य थर्ड पार्टी कवर ले चुके लोगों के लिए उपयुक्त यह प्लान निम्न को कवर करता है:

दुर्घटना

प्राकृतिक आपदा

आग

ऐड-ऑन का विकल्प

चोरी

यह एक एक्सटेंडेड पीरियड बंडल प्रोडक्ट है जो आपको एक वर्षीय कार इंश्योरेंस के सभी लाभ प्रदान करता है, लेकिन इसमें कई वर्षों की वैधता होती है. इस प्लान को एक बार में तीन वर्षों तक के लिए खरीदा जा सकता है. जब आप स्विफ्ट डिज़ायर कार इंश्योरेंस चुनते हैं, तो इस कवर का विकल्प चुनने के कई कारण हैं. यह पहले वर्ष की दरों पर कीमत को लॉक करता है, जिससे आपकी काफी बचत होती है. आप वर्तमान दर पर टैक्स का भुगतान करते हैं और टैक्स बढ़ने से सुरक्षित रहते हैं. पूरी पॉलिसी अवधि के लिए नो क्लेम बोनस भी तुरंत दिया जाता है.

X
जिन लोगों ने नई कार खरीदी है, उनके लिए उपयुक्त, यह प्लान कवर करता है:

दुर्घटना

प्राकृतिक आपदा

पर्सनल एक्सीडेंट

थर्ड-पार्टी लायबिलिटी

ऐड-ऑन का विकल्प

चोरी

मारुति स्विफ्ट डिज़ायर कार इंश्योरेंस में क्या शामिल है और क्या नहीं

जब आप मारुति स्विफ्ट डिज़ायर के लिए कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते हैं, तो आपको ऐसी कई चीज़ें मिलती हैं, जो किसी भी अप्रत्याशित जोखिम से आपके वाहन की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगी. यह ध्यान रखें कि थर्ड पार्टी इंश्योरेंस पॉलिसी की तुलना में कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस खरीदना ज्यादा बेहतर होता है क्योंकि इसमें आपको एक व्यापक कवरेज मिलता है. आप पाएंगे:

Covered in Car insurance policy - Accident coverage

दुर्घटना के लिए कवरेज

अगर आपकी कार को किसी दुर्घटना में कोई नुकसान होता है और मरम्मत के लिए इसे सर्विस सेंटर भेजना हो, तो आपकी मारुति स्विफ्ट डिज़ायर कार इंश्योरेंस मरम्मत के खर्च को, कटौती और डेप्रिसिएशन के अधीन, कवर करेगी.

Covered in Car insurance policy -Natural or manmade calamities

प्राकृतिक या मानव निर्मित आपदाएं

अगर आपकी कार को किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा, जैसे बाढ़, भूकंप, बर्फ या मूसलधार बारिश आदि से कोई नुकसान होता है, तो मारुति स्विफ्ट डिज़ायर कार इंश्योरेंस लागू नियमों के अनुसार मरम्मत के खर्च को कवर करेगी.

Covered in Car insurance policy - theft

चोरी

अगर आपकी कार चोरी हो जाती है और पुलिस इसे ढूँढ नहीं पाती है, तो आपकी कार के IDV और लागू डेप्रिसिएशन और कटौतियों के अनुसार आपके नुकसान के लिए पर्याप्त क्षतिपूर्ति दी जाएगी.

Covered in Car insurance policy - Medical cost

चिकित्सा खर्चे

अगर आपका एक्सीडेंट हो जाता है, तो पॉलिसी का अनिवार्य पर्सनल एक्सीडेंट कवर ऐक्टिव हो जाएगा और यह ₹15 लाख तक का मेडिकल खर्च रीइम्बर्समेंट प्रदान करेगा. यह तब उपयोगी होता है जब आपके पास कोई मेडिकल इंश्योरेंस नहीं है या यह कम है.

Covered in Car insurance policy - Third party liability

थर्ड-पार्टी लायबिलिटी

अगर किसी थर्ड पार्टी को एक्सीडेंट की वजह से कोई चोट लगे, नुकसान हो या प्रॉपर्टी का नुकसान होता है, तो कार इंश्योरेंस क्षतिपूर्ति को कवर करेगी.

मारुति स्विफ्ट डिज़ायर कार इंश्योरेंस को रिन्यू कैसे करें?

जैसे दिन गुजरते हैं, आपकी कार इंश्योरेंस पॉलिसी अपनी वैधता तिथि तक पहुंच जाएगी और कवर देना बंद करेगी. जिसका मतलब है, समय पर अपनी पॉलिसी को रिन्यू करना आवश्यक है, ताकि आप अपनी स्विफ्ट डिजायर को कानूनी रूप से चला सकें और अप्रिय घटना के मामले में मॉनीटरी लॉसेज से सुरक्षित रहें. और एचडीएफसी एर्गो आपके कार इंश्योरेंस को रिन्यू करना आसान बनाता है.

  • Step #1
    चरण #1
    एचडीएफसी एर्गो वेबसाइट पर लॉग-इन करें या मोबाइल ऐप डाउनलोड करें, और रिन्यू विकल्प चुनें
  • Step #2
    चरण #2
    रजिस्ट्रेशन, लोकेशन, पिछली पॉलिसी का विवरण, NCB आदि सहित अपनी कार का विवरण दर्ज करें.
  • Step #3
    चरण #3
    कोटेशन प्राप्त करने के लिए अपनी ईमेल ID और फोन नंबर प्रदान करें
  • Step #4
    चरण #4
    ऑनलाइन भुगतान करें, और बस! आप सुरक्षित हैं.

एचडीएफसी एर्गो से मारुति स्विफ्ट डिजायर कार इंश्योरेंस क्यों खरीदें?

कई कंपनियां हैं जो स्विफ्ट डिज़ायर के लिए कार इंश्योरेंस प्रदान करती हैं, लेकिन एचडीएफसी एर्गो द्वारा प्रदान की जाने वाली विशेषताओं और फायदों के साथ प्रतिस्पर्धा करने की क्षमता केवल कुछ के ही पास होती है. अगर आप पूरी तरह से झंझट-मुक्त इंश्योरेंस अनुभव की तलाश कर रहे हैं, जो जीरो हेडेक और तेज़ और आसान क्लेम प्रोसेस के साथ आती है, तो आपकी पसंद एचडीएफसी एर्गो होनी चाहिए.

Cashless claims

कैशलेस क्लेम

हमारे पास गैरेज का एक बड़ा नेटवर्क है जहां आप कैशलेस सिस्टम के तहत अपनी कार की मरम्मत करवा सकते हैं. इन गैरेजों में, आप बस अपनी कार ले जाते हैं और इसे रिपेयर करवाते हैं, रिपेयर की लागत के अपने हिस्से का भुगतान करते हैं और ड्राइव करते हुए चले जाते हैं. बाकी को गैरेज एचडीएफसी एर्गो के साथ अपने आप सेटल कर लेगा.

App based claims

ऐप आधारित क्लेम्स

अगर आप अपने कार इंश्योरेंस के लिए क्लेम करने का सबसे तेज़ और आसान तरीका खोज रहे हैं, तो एचडीएफसी एर्गो आपका सबसे अच्छा विकल्प है. हमारे ऐप-आधारित क्लेम प्रोसेस के साथ, आप फोटो पर क्लिक करके और उन्हें अपलोड करके मोबाइल फोन ऐप का उपयोग करके क्लेम फाइल कर सकते हैं.

Overnight repair service

ओवरनाइट रिपेयर सर्विस

मामूली डिंग्स और बंप्स और छोटे-मोटे एक्सीडेंटल रिपेयर के लिए, एचडीएफसी एर्गो आपको योग्य गैरेज पर रातभर में आपकी कार को रिपेयर करने का विकल्प प्रदान करता है. आपकी कार रात भर में ठीक कर दी जाएगी और सुबह आपके घर भेज दी जाएगी.

24x7 assistance

24x7 सहायता

यह वह फीचर है जिस पर हमारे कई ग्राहक निर्भर करते हैं. अगर आप फ्लैट टायर, डेड बैटरी या किसी भी मामूली प्रॉब्लम के कारण कहीं भी अटक गए हैं, तो हम आपके पास आ सकते हैं और आपकी मदद कर सकते हैं.

9000+ cashless Garagesˇ Across India

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न


हाँ, स्विफ्ट डिज़ायर मॉडल्स और स्विफ्ट डिज़ायर टूर मॉडल्स अलग-अलग हैं. पहले वाला निजी उपयोग के लिए है, लेकिन बाद वाला कमर्शियल उपयोग के लिए है. इसके परिणामस्वरूप, स्विफ्ट डिज़ायर और स्विफ्ट डिज़ायर टूर के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी अलग-अलग हैं और यह इंटरचेंजेबल नहीं हैं.
अगर आपकी पॉलिसी अभी लागू है लेकिन जल्द ही समाप्त होने वाली है, तो आपको जल्दी निर्णय लेना चाहिए. एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट पर तुरंत जाएँ और सभी संबंधित पॉलिसी की जानकारी जमा करें. अगर आप तुरंत भुगतान करते हैं, तो पॉलिसी रिन्यूअल तुरंत हो जाएगा. आप पॉलिसी की एक कॉपी प्रिंट कर सकते हैं और इसे अभी कार में रख सकते हैं और आपकी वर्तमान पॉलिसी समाप्त होने के तुरंत बाद यह लागू हो जाएगी.
आप अपनी कार इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ कई ऐड-ऑन खरीद सकते हैं. इनमें ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर, रिटर्न टू इनवॉइस कवर और एमरजेंसी रोडसाइड असिस्टेंस आदि शामिल हैं.
नो क्लेम बोनस तब शुरू होता है जब आप क्लेम किए बिना एक वर्ष कार इंश्योरेंस पूरी करते हैं और यह आपके ओन डैमेज कवर की प्रीमियम लागत के 10% से शुरू होता है. ज़्यादा से ज़्यादा, यह 50% तक जा सकता है, जो बिना क्लेम किए पाँच सफल वर्ष पूरे होने के बाद उपलब्ध होता है