Car Insurance for Nissan
MOTOR INSURANCE
होम / मोटर इंश्योरेंस / कार इंश्योरेंस / मेक और मॉडल के लिए कार इंश्योरेंस / निसान
आपके कार इंश्योरेंस के लिए तुरंत कोटेशन

मैं एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस को 10pm से पहले मुझसे संपर्क करने के लिए अधिकृत करता/करती हूं. मैं समझता/समझती हूं कि यह सहमति मेरे NDNC रजिस्ट्रेशन को ओवरराइड करेगी.

Call Icon
सहायता चाहिए? हमारे एक्सपर्ट से 022-62426242 पर बात करें
  • परिचय
  • इसमें क्या शामिल है?
  • इसमें क्या शामिल नहीं है?
  • ऐड-ऑन कवर
  • FAQ

निसान कार इंश्योरेंस

भारत में निसान की वर्तमान लाइन अप में माइक्रा हैचबैक, सनी सेडान और टेरानो SUV शामिल है. उन्होंने हाल ही में वैश्विक स्तर पर प्रशंसित अपनी GT-R के साथ सुपर कार सेगमेंट में प्रवेश किया है. इसलिए, निसान कारों के लिए एक अच्छी कार इंश्योरेंस पॉलिसी दुर्घटना के मामले में अति आवश्यक फाइनेंशियल सुरक्षा प्रदान कर सकती है.


निसान के चार टॉप मॉडल


निसान माइक्रा: निसान की फन-टू-ड्राइव ऑफरिंग 'माइक्रा' एक प्रैक्टिकल सिटी हैचबैक कार है, जो फ्यूल एफिशिएंट मोटर, बड़े केबिन और कई उपकरणों के साथ आती है. माइक्रा को पेट्रोल मोटर के साथ फ्यूल एफिशिएंट CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ भी प्रदान किया जाता है, जो इस कार को शहर के भीतर की यात्राओं के लिए एक आदर्श विकल्प बनाता है. दूसरी तरफ रेनॉल्ट माइक्रा के तर्ज पर भारत में पल्स कार ऑफर करता है.

निसान सनी: निसान की फुल-साइज़ सेडान, सनी, स्पोर्ट्स बेस्ट-इन-सेगमेंट केबिन स्पेस, बेहतरीन फीचर और फ्यूल-एफिशिएंट इंजन. सनी को बहुत अच्छे वैल्यू-फॉर-मनी ऑफर के रूप में माना जा सकता है और यह भारत में फैमिली खरीदारों में लोकप्रिय है. सनी के आधार पर, रेनॉल्ट भारत में स्काला पेश करता है.

निसान टेरानो: कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में ऑफर करने वाला निसान, टेरानो, फन-टू-ड्राइव और फ्यूल-एफिशिएंट इंजन, स्पेशियस कैबिन और बेहतरीन ड्राइविंग डायनामिक्स के साथ इस सेगमेंट में एक लोकप्रिय विकल्प रही है. रेनॉल्ट डस्टर के आधार पर, निसान ने टेरानो को निसान की लोकप्रिय वैश्विक SUV डिज़ाइन थीम में शामिल करने के लिए और आकर्षक डिज़ाइन क्यूज़ को शामिल किया है.

निसान GTR: निसान की विश्व प्रसिद्ध स्पोर्ट्स कार हाल ही में भारत में लॉन्च हुई है और यह भारत में सबसे ज्यादा चाही जाने वाली कारों में से एक है. यह कार सिर्फ 2.7 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की गति पकड़ सकती है और यह दुनिया की सबसे तेज़ कारों में से एक है. इसे स्पीड के ‘गॉडज़िला’ के नाम से भी जाना जाता है. भारत में यह कार बहुत कम संख्या में उपलब्ध है और इसकी कीमत ₹1.99 करोड़ (एक्स-शोरूम, भारत) है.

निसान के लिए कार इंश्योरेंस क्यों खरीदें

Save Up to 70% On Your Nissan car insurance premiums!
अपने निसान कार इंश्योरेंस के प्रीमियम पर 70% तक की बचत करें!
जब आपको 70% तक का डिस्काउंट मिल रहा है, तो महंगे प्रीमियम को अलविदा कहने का समय आ गया है! अब कहीं और क्यों जाना, जब आकर्षक कोटेशन केवल एक क्लिक दूर हैं?
Go Cashless! With 8000+ Cashless Garages
कैशलेस रहें! 8700 से अधिक कैशलेस गैरेज के साथ
देश भर में फैले 8700+ नेटवर्क गैरेज, है ना बड़ा नेटवर्क? और यही नहीं, हम आपको IPO ऐप और वेबसाइट के माध्यम से क्लेम रजिस्टर करने की अनुमति देते हैं तथा 30* मिनट के भीतर आपके क्लेम को अप्रूव कर देते हैं.
Why Limit Your Claims? Go Limitless!
अपने क्लेम को लिमिट क्यों करें? निश्चिंत रहें आज़ाद रहें!
एचडीएफसी एर्गो आपके लिए अनलिमिटेड क्लेम के दरवाजे खोलता है! हमें पूरा विश्वास है कि आप सावधानी से ड्राइव करते हैं, लेकिन फिर भी अगर आप कोई क्लेम रजिस्टर करना चाहते हैं, तो हम आपको रोकेंगे नहीं.
Overnight Car Repair Services
ओवरनाइट कार रिपेयर सर्विसेज़
हम सुबह से देर शाम तक बिना किसी परेशानी के मामूली दुर्घटना से हुए नुकसान की मरम्मत कर सकते हैं. आपको केवल हमसे संपर्क करना है; हम आपकी कार को रात में ही मरम्मत के लिए ले जाएंगे और सुबह तक आपके घर पर डिलीवर कर देंगे.

निसान कार इंश्योरेंस में क्या शामिल है?

Accidents
दुर्घटनाएं

दुर्घटनाएं कभी भी हो सकती हैं. क्या एक्सीडेंट में आपकी निसान कार डैमेज हो गई? घबराएं नहीं! हम इसे कवर करते हैं!

Fire & Explosion
आग व विस्फोट

बूम! आग या विस्फोट की घटनाओं के कारण आपकी निसान कार को आंशिक या पूरी तरह से नुकसान पहुंच सकता है. चिंता न करें हम इसे संभाल सकते हैं.

Theft
चोरी

कार चोरी हुई है? दुर्भाग्यपूर्ण लग रहा है.! आपके इस पर खीझने से पहले, हम आपको सूचित करेंगे कि हम इसे सुरक्षित करेंगे.!

Calamities
आपदाएं

भूकंप, भूस्खलन, बाढ़, दंगे, आतंकवाद आदि के कारण होने वाली तबाही से आपकी पसंदीदा कार को नुकसान पहुंच सकता है. अधिक पढ़ें...

Personal Accident
पर्सनल एक्सीडेंट

अगर कार दुर्घटना के कारण आपको चोट लगती है तो, हम आपके ट्रीटमेंट से जुड़े सभी खर्चों को कवर करते हैं और सुनिश्चित करते हैं कि आप फिर से स्वस्थ हों और अधिक पढ़ें...

Third Party Liability
थर्ड पार्टी लायबिलिटी

अगर आपकी निसान कार से दुर्घटनावश किसी तीसरे व्यक्ति की प्रॉपर्टी को चोट या क्षति पहुंचती है, तो हम पूरी कवरेज प्रदान करते हैं, ताकि अधिक पढ़ें...

निसान कार इंश्योरेंस में क्या शामिल नहीं है?

Depreciationडेप्रिसिएशन

हम कार के मूल्य में आने वाले डेप्रिसिएशन को कवर नहीं करते हैं.

Electrical & Mechanical Breakdownइलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल ब्रेकडाउन

हमारी कार इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल ब्रेकडाउन को कवर नहीं किया जाता है.

Illegal Drivingअवैध ड्राइविंग

अगर आपके पास मान्य ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है, तो आपका कार इंश्योरेंस अमान्य जाएगा. ड्रग्स/अल्कोहल के नशे में ड्राइविंग करने से कार इंश्योरेंस का कवरेज स्कोप से बाहर हो जाता है.

निसान कार इंश्योरेंस कवर के तहत ऐड ऑन

निसान कार इंश्योरेंस-ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर
जीरो डेप्रिशिएशन कवर के साथ पूरी राशि पाएं!

आमतौर पर, आपकी कार इंश्योरेंस पॉलिसी डेप्रिसिएशन की राशि काटने के बाद ही आपको क्लेम राशि का भुगतान करेगी. आपकी कार इंश्योरेंस पॉलिसी के विवरण में डेप्रिशिएशन की जानकारी शामिल होगी. तो, पूरी राशि प्राप्त करने के लिए आपको क्या करना होगा? इसका एक तरीका है! ज़ीरो-डेप्रिसिएशन कवर! ज़ीरो डेप्रिसिएशन के साथ, कोई डेप्रिसिएशन कटौती नहीं होती, और आप पूरी राशि प्राप्त कर सकते हैं !


यह कैसे काम करता है?: अगर आपकी कार क्षतिग्रस्त हो जाती है और क्लेम की राशि ₹ 15,000 है, तो इंश्योरेंस कंपनी कहती है कि आपको पॉलिसी की अतिरिक्त/डिडक्टिबल राशि को छोड़कर डेप्रिसिएशन राशि के रूप में 7000 का भुगतान करना होगा. अगर आप इस ऐड-ऑन कवर को खरीदते हैं, तो इंश्योरेंस कंपनी पूरी राशि का भुगतान करेगी. हालांकि, पॉलिसी की अतिरिक्त/डिडक्टिबल राशि का भुगतान कस्टमर को करना होता है, जो बहुत मामूली राशि होती है.
निसान कार इंश्योरेंस-नो क्लेम बोनस प्रोटेक्शन
इसकी सहायता से आप अपने NCB को सुरक्षित कर सकते हैं

पार्किंग में खड़े वाहन या उसके विंडशील्ड कांच को आग, बाढ़ आदि जैसे बाहरी प्रभाव के कारण हुए नुकसान के मामले में, यह ऐड-ऑन कवर न केवल आपके अबतक के नो क्लेम बोनस को सुरक्षित करता है, बल्कि उसे अगले NCB स्लैब में ट्रांसफर भी करता है .


यह कैसे काम करता है?: सोचें कि ऐसी स्थिति है जिसमें आपकी पार्क की गई कार टक्कर या किसी अन्य वजह से क्षतिग्रस्त हो जाती है, तो नो क्लेम बोनस प्रोटेक्शन आपके NCB को उस वर्ष के लिए 20% सुरक्षित रखेगा और यह इसे अगले वर्ष 25% के स्लैब तक आसानी से ले जाएगा.
निसान कार इंश्योरेंस-एमरजेंसी असिस्टेंस कवर
कोई चिंता नहीं, हम आपको कवर करते हैं!

आपकी कार में आने वाली किसी भी प्रकार की तकनीकी या मैकेनिकल खराबी से निपटने के लिए हम आपको हर समय सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं! एमरजेंसी असिस्टेंस कवर में साइट पर छोटा-मोटा रिपेयर, चाबी खोने पर सहायता, डुप्लीकेट चाबी संबंधी समस्याओं, टायर बदलना, बैटरी जंप स्टार्ट होना, फ्यूल टैंक खाली होना और टोइंग शुल्क को कवर किया जाता है! 


यह कैसे काम करता है?: अगर आप अपना वाहन चला रहे हैं और कोई नुकसान होता है, तो इसे गैरेज में टो करके ले जाना होगा. यह ऐड-ऑन कवर होने पर, आप इंश्योरर को कॉल कर सकते हैं और वे आपके वाहन को सबसे नज़दीकी गैरेज में टो करके ले जाएंगे. आपके घोषित रजिस्टर्ड पते से 100 किमी तक के लिए सहायता सेवाएं उपलब्ध हैं.
निसान कार इंश्योरेंस-रिटर्न टू इनवॉइस
IDV और कार की इनवॉइस वैल्यू के बीच अंतर की राशि प्रदान करता है

इससे ज़्यादा बुरा क्या होगा कि एक दिन आपको पता चले कि आपकी कार चोरी हो गई है या पूरी तरह से नष्ट हो गयी है? आपकी पॉलिसी हमेशा आपके वाहन की IDV (इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू) का भुगतान करेगी. IDV कार की वर्तमान मार्केट कीमत के बराबर होती है. लेकिन, इनवॉइस ऐड-ऑन के साथ, आपको इनवॉइस मूल्य और IDV के बीच का अंतर भी मिलता है! आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि FIR दर्ज कर दी गयी है और घटना के 90 दिनों के भीतर कार नहीं मिल सकी है .


यह कैसे काम करता है?: अगर आपकी कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाती है या चोरी हो जाती है और इनवॉइस की लागत ₹7.5 लाख थी. तो, ऐसे में आपकी कार की डेप्रिसिएटेड वैल्यू केवल 5 लाख होगी. इस मामले में, आपको केवल 5 लाख मिलेगा. अगर आप केवल इस रिटर्न टू इनवॉइस ऐड-ऑन कवर को खरीदते हैं, तो आपको खरीदारी के इनवॉइस जितनी कीमत मिलेगी, जो ₹ 7.5 लाख है. हालांकि, पॉलिसी की अतिरिक्त/डिडक्टिबल राशि का भुगतान कस्टमर को करना होता है, जो बहुत मामूली राशि होती है.
निसान कार इंश्योरेंस-इंजन और गियर बॉक्स प्रोटेक्टरजब वर्षा या बाढ़ के दौरान पानी आपकी कार के इंजन में प्रवेश करता है तो यह आपकी कार के इंजन में होने वाले नुकसान से आपको सुरक्षा प्रदान करता है

चाहें घनघोर वर्षा हो या बाढ़ की लहर, आपकी कार का गियरबॉक्स और इंजन, 'इंजन और गियरबॉक्स प्रोटेक्शन कवर' की सुरक्षात्मक कवरेज में सुरक्षित रहेगा! यह सभी चाइल्ड पार्ट्स या इंटरनल पार्ट के रिप्लेसमेंट या रिपेयर के लिए भुगतान करता है. इसके अलावा, यह लेबर की लागत, कम्प्रेशन टेस्ट की लागत, मशीन शुल्क और इंजन सिलिंडर री बोरिंग को भी कवर करता है.


यह कैसे काम करता है?: कल्पना कीजिए कि एक बरसात के दिन पर इंजन में तेल लीक हो जिससे आपकी कार के इंजन को नुकसान हो जाए और ये चलना बंद कर दे. ऐसी क्षति परिणामी नुकसान की वजह से होती है जो सीधे किसी दुर्घटना के कारण नहीं होती है. इसीलिए, आपकी कार इंश्योरेंस कंपनी नुकसान को कवर नहीं करेगी. इस ऐड-ऑन कवर के साथ आपकी कार का इंजन और गियरबॉक्स सुरक्षित रहता है.
निसान कार इंश्योरेंस-की रिप्लेसमेंट कवर
चाबी गुम/चोरी हो गई है? चाबी के रिप्लेसमेंट का कवर निम्न में आपकी मदद करता है!

क्या आपकी कार की चाबियाँ चोरी हो गईं या खो गईं हैं? यह ऐड-ऑन आपको जल्द से जल्द एक अतिरिक्त चाबी प्राप्त करने में मदद करेगा!


यह कैसे काम करता है?: अगर आपकी कार की चाबियाँ खो गईं या आप इसे कहीं रखकर भूल गए हैं तो यह ऐड-ऑन कवर सेवियर साबित होगा.
निसान कार इंश्योरेंस-कंज्यूमेबल आइटम की लागत

यह एक कंज़्यूमेबल आइटम कवरेज है जो आपकी कार में उपयोग किए जाने वाले सभी कंज़्यूमेबल्स को कवर करता है! हां! आपको इसकी अभी ज़रूरत है! यह नट, बोल्ट जैसे सभी दोबारा से उपयोग में ना आने वाली वस्तुओं के लिए भुगतान करता है....


यह कैसे काम करता है?: अगर आपकी कार का एक्सीडेंट हो जाता है और इसे ठीक कराने की ज़रूरत है, तो ऐसी स्थिति में आपकी कार को ठीक करने के लिए दोबारा उपयोग ना किए जाने वाले कंज़्यूमेबल्स को खरीदना पड़ सकता है. मोटर इंश्योरेंस कवर के तहत वॉशर, स्क्रू, लुब्रिकेंट, अन्य तेल, बेयरिंग, पानी, गैस्केट, सीलेंट, फिल्टर आदि जैसे पार्ट कवर नहीं किए जाएँगे और इस खर्चे को इंश्योर्ड व्यक्ति वहन करेगा. इस ऐड-ऑन कवर के साथ, हम ऐसे कंज़्यूमेबल्स की लागत का भुगतान करेंगे और आप चिंतामुक्त हो सकते हैं.
निसान कार इंश्योरेंस-लॉस ऑफ यूज़ - डाउनटाइम प्रोटेक्शन

आपकी कार की मरम्मत के दौरान क्या आपने कैब के लिए भुगतान किया है? डाउनटाइम प्रोटेक्शन अब मौजूद है! यह कस्टमर को कैश अलाउंस बेनिफिट देता है जिससे वे ट्रांसपोर्ट के अन्य साधन का उपयोग कर पाएं .


यह कैसे काम करता है?: तो, अगर आपका वाहन दुर्घटना में शामिल होता है और मरम्मत के लिए दिया गया है!! तो ऐसी स्थिति में आपके पास कोई वाहन नहीं रहेगा और आपको कैब के लिए भुगतान करना होगा! लेकिन क्या आपको पता है की डाउनटाइम प्रोटेक्शन, कैब पर किए गए आपके सारे खर्च को कवर करता है? हां! यह होगा!
निसान कार इंश्योरेंस का रिन्यूअल प्रोसेस

एचडीएफसी एर्गो पर आपके कार इंश्योरेंस को ऑनलाइन रिन्यू करना तेज़ और आसान है. इसमें बहुत कम पेपरवर्क की आवश्यकता होगी. आपको बस इतना करना है यहां क्लिक करें और अपनी समाप्त होने वाली पॉलिसी का विवरण ऑनलाइन दें, नई पॉलिसी का विवरण देखें और कई सुरक्षित भुगतान विकल्पों के माध्यम से तुरंत ऑनलाइन भुगतान करें. बस हो गया!

एचडीएफसी एर्गो से ऑनलाइन निसान कार इंश्योरेंस खरीदने पर आपको मिलेंगी आसान प्रक्रियाएं, तेज़ डिस्बर्सल और विशिष्ट लाभ. तो, अगर किसी भी अप्रत्याशित दुर्घटना के बाद, आप ड्राइविंग सीट पर सुरक्षित और जल्दी वापस आना चाहते हैं, तो एचडीएफसी एर्गो को अपना इंश्योरेंस पार्टनर बनाएं!

निसान कार इंश्योरेंस के लिए क्लेम प्रोसेस

यह एक ऐसी चीज़ है, जिसे समझना आप में से अधिकांश लोगों को मुश्किल लगता होगा. लेकिन एचडीएफसी एर्गो ने इस मिथक को तोड़ दिया है. हमने क्लेम प्रोसेस को तेज़, आसान और सरल बनाया है. बस हमारे मोबाइल ऐप एचडीएफसी एर्गो इंश्योरेंस पोर्टफोलियो ऑर्गनाइजर (IPO) के माध्यम से अपने क्लेम को रजिस्टर करें या टोल फ्री नंबर 022 6234 6234 पर कॉल करें. क्लेम प्रोसेस के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें.

 

कार इंश्योरेंस से संबंधित अन्य आर्टिकल
 

निसान कार इंश्योरेंस के बारे में FAQ

कार इंश्योरेंस एक प्रकार की इंश्योरेंस पॉलिसी है, जो कि आपके वाहन को किसी भी प्रकार के ऐसे नुकसान से सुरक्षा देने के लिए आवश्यक है जिससे फाइनेंशियल हानि हो सकती है. इसके अलावा, आपके वाहन के उपयोग के कारण होने वाली किसी भी थर्ड पार्टी देयता को कार इंश्योरेंस के तहत कवर किया जाता है. मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार, लायबिलिटी ओनली पॉलिसी खरीदना अनिवार्य है जिसके बिना कोई भी व्यक्ति सड़क पर वाहन का उपयोग नहीं कर सकता.
कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी आग, चोरी, भूकंप आदि के कारण होने वाले किसी भी प्रकार के नुकसान से आपके वाहन को सुरक्षा प्रदान करती है. इसके साथ ही, यह किसी भी प्रकार की थर्ड पार्टी लायबिलिटी जैसे मृत्यु, शारीरिक चोट और थर्ड पार्टी प्रॉपर्टी के नुकसान के मामले में कवर प्रदान करती है.
कानून के अनुसार, केवल थर्ड पार्टी लायबिलिटी ओनली पॉलिसी लेना ज़रूरी है, जिसके बिना किसी भी सड़क पर वाहन का उपयोग नहीं किया जा सकता है. हालांकि, थर्ड पार्टी लायबिलिटी ओनली पॉलिसी के तहत, आग, चोरी, भूकंप, आतंकवाद आदि के कारण आपके वाहन को होने वाले किसी भी नुकसान को कवर नहीं किया जाता है और यह एक बड़ा फाइनेंशियल नुकसान हो सकता है. इसलिए, एक कॉम्प्रिहेंसिव कवर खरीदने की सलाह दी जाती है, क्योंकि यह थर्ड पार्टी देयता से सुरक्षा के साथ फाइनेंशियल सुरक्षा भी प्रदान करता है.
कार इंश्योरेंस पॉलिसी के दो प्रकार हैं - कॉम्प्रिहेंसिव और लायबिलिटी ओनली पॉलिसी
1 सितंबर, 2018 से प्रभावी सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार, हर नई कार के मालिक को लॉन्ग टर्म पॉलिसी खरीदनी होगी. आप अपनी मूल्यवान वस्तु के लिए निम्नलिखित लॉन्ग टर्म पॉलिसी में से चुन सकते हैं:
  1. 3 वर्ष की पॉलिसी अवधि के लिए लायबिलिटी ओनली पॉलिसी
  2. 3 वर्ष की पॉलिसी अवधि के लिए पैकेज पॉलिसी
  3. 3 वर्ष तक के लायबिलिटी कवर और ओन डैमेज के लिए 1 वर्ष के कवर के साथ बंडल्ड पॉलिसी
हां, मोटर वाहन अधिनियम यह बताता है कि सड़क पर चल रहे प्रत्येक मोटर वाहन को कम से कम लायबिलिटी ओनली पॉलिसी के साथ इंश्योर्ड किया ही जाना चाहिए.
ज़ीरो डेप्रिसिएशन एक ऐड-ऑन कवर है और इसे अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करके खरीदा जा सकता है. यह आपके वाहन को डेप्रिसिएशन की कटौती किए बिना पूरा कवरेज प्रदान करता है. जैसे, अगर आपका वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाता है, तो आपको किसी भी डेप्रिसिएशन शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होगी और पॉलिसी के नियम व शर्तों के अनुसार आप पूरी क्लेम राशि के लिए पात्र होंगे.
एमरजेंसी असिस्टेंस एक ऐड-ऑन कवर है और इसे अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करके खरीदा जा सकता है. इसके कई लाभ हैं, जैसे- कार के खराब हो जाने की स्थिति में सहायता, टायर बदलने, टोइंग, फ्यूल रिप्लेसमेंट आदि के मामले में सहायता. इसका लाभ पॉलिसी अवधि के दौरान लिया जा सकता है. इन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए कस्टमर को पॉलिसी में दिए गए कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करना होगा.
आसान शब्दों में, जब आप अपनी पॉलिसी को एक वर्ष बाद बिना कोई क्लेम लिए रिन्यू करते हैं तो ओन डैमेज के लिए देय प्रीमियम में यह डिस्काउंट मिलता है. यह सावधानीपूर्वक ड्राइविंग करने और दुर्घटनाओं से बचने के लिए दिया जाने वाला एक रिवॉर्ड है.
सभी प्रकार के वाहनओन डैमेज प्रीमियम पर % डिस्काउंट
इंश्योरेंस के पिछले पूरे वर्ष के दौरान कोई क्लेम नहीं किया गया और न ही कोई क्लेम लंबित है20%
इंश्योरेंस के पिछले 2 वर्षों के दौरान कोई क्लेम नहीं किया गया है और न ही कोई क्लेम लंबित है25%
इंश्योरेंस के पिछले 3 वर्षों के दौरान कोई क्लेम नहीं किया गया है और न ही कोई क्लेम लंबित है35%
इंश्योरेंस के पिछले 4 वर्षों के दौरान कोई क्लेम नहीं किया गया है और न ही कोई क्लेम लंबित है45%
इंश्योरेंस के पिछले 5 वर्षों के दौरान कोई क्लेम नहीं किया गया है और न ही कोई क्लेम लंबित है50%
आप अपनी समाप्त हो चुकी पॉलिसी को आसानी से ऑनलाइन रिन्यू कर सकते हैं. आपको एचडीएफसी एर्गो का सेल्फ इंस्पेक्शन एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा और डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा. एचडीएफसी एर्गो द्वारा डॉक्यूमेंट स्वीकृत होने के बाद, भुगतान का लिंक भेजा जाएगा और आप पॉलिसी को रिन्यू करने के लिए भुगतान कर सकते हैं. भुगतान करने के बाद, आपको पॉलिसी की कॉपी प्राप्त होगी.
नो क्लेम बोनस पिछली पॉलिसी के समाप्त होने की तिथि से 90 दिनों तक मान्य रहता है. अगर पॉलिसी 90 दिनों के भीतर रिन्यू नहीं की जाती है, तो नो क्लेम बोनस 0% हो जाएगा और रिन्यू की गई पॉलिसी पर कोई लाभ नहीं दिया जाएगा.
वाहन की इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू (IDV) को 'सम इंश्योर्ड' माना जाएगा और यह हर इंश्योर्ड वाहन के लिए प्रत्येक पॉलिसी अवधि की शुरुआत में निर्धारित किया जाएगा.
वाहन की IDV का निर्धारण इंश्योरेंस की शुरुआत या रिन्यूअल के समय ब्रांड के लिए मैन्युफैक्चरर के लिस्टेड बिक्री मूल्य और इंश्योरेंस के लिए प्रस्तावित वाहन के मॉडल के आधार पर किया जाता है और डेप्रिसिएशन से एडजस्ट (नीचे दिए गए शिड्यूल के अनुसार) किया जाता है. अगर वाहन में मौजूद साइड कार और/या एक्सेसरीज़ (अगर कोई हो) वाहन के लिए मैन्युफैक्चरर के लिस्टेड बिक्री मूल्य में शामिल नहीं हैं, तो उसकी IDV भी इसी तरह निर्धारित की जाएगी.
वाहन कितना पुराना हैIDV निर्धारित करने के लिए डेप्रिसिएशन का %
6 महीने से कम5%
6 महीने से अधिक लेकिन 1 वर्ष से कम15%
1 वर्ष से अधिक लेकिन 2 वर्ष से कम20%
2 वर्ष से अधिक लेकिन 3 वर्ष से कम30%
3 वर्ष से अधिक लेकिन 4 वर्ष से कम40%
4 वर्ष से अधिक लेकिन 5 वर्ष से कम50%
कोई पेपरवर्क और डॉक्यूमेंटेशन की ज़रूरत नहीं और आपको अपनी पॉलिसी तुरंत प्राप्त होगी.
एक एन्डोर्समेंट पारित करके मौजूदा इंश्योरेंस पॉलिसी को खरीदार के नाम पर ट्रांसफर किया जा सकता है. मौजूदा पॉलिसी के तहत एन्डोर्समेंट पारित करने के लिए सेल डीड/फॉर्म 29/30/विक्रेता से NOC/NCB रिकवरी जैसे सहायक डॉक्यूमेंट की ज़रूरत होगी.
या
आप मौजूदा पॉलिसी को निरस्त कर सकते हैं. पॉलिसी निरस्त करने के लिए सेल डीड/फॉर्म 29/30 जैसे सहायक डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी.
मौजूदा वाहन को बेचना होगा, जिसके आधार पर मौजूदा इंश्योरर द्वारा एक NCB रिजर्विंग लेटर जारी किया जाएगा. NCB रिजर्विंग लेटर के आधार पर, यह लाभ नए वाहन पर ट्रांसफर किया जा सकता है
इंश्योरेंस ट्रांसफर करने के लिए आपको सहायक डॉक्यूमेंट के साथ इंश्योरर से संपर्क करना होगा. सहायक डॉक्यूमेंट में सेलर का सेल डीड/ फॉर्म 29/30/NOC, पुरानी RC की कॉपी, ट्रांसफर की गई RC की कॉपी और NCB रिकवरी की राशि जैसे डॉक्यूमेंट शामिल होंगे.
आप अपनी समाप्त हो चुकी पॉलिसी को आसानी से ऑनलाइन रिन्यू कर सकते हैं. आपको एचडीएफसी एर्गो का सेल्फ इंस्पेक्शन एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा और डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा. एचडीएफसी एर्गो द्वारा डॉक्यूमेंट स्वीकृत होने के बाद, भुगतान का लिंक भेजा जाएगा और आप पॉलिसी को रिन्यू करने के लिए भुगतान कर सकते हैं. भुगतान करने के बाद, आपको पॉलिसी की कॉपी प्राप्त होगी.
आप एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट पर या उसके कॉल सेंटर या एचडीएफसी एर्गो के मोबाइल ऐप के माध्यम से एक क्लेम रजिस्टर कर सकते हैं
आप एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट पर या उसके कॉल सेंटर या एचडीएफसी एर्गो के मोबाइल ऐप के माध्यम से एक क्लेम रजिस्टर कर सकते हैं
ओवरनाइट रिपेयर सुविधा के साथ, मामूली नुकसान की मरम्मत एक रात में ही पूरी कर दी जाएगी. यह सुविधा केवल प्राइवेट कार और टैक्सी के लिए उपलब्ध है. ओवरनाइट रिपेयर की सुविधा से संबंधित प्रोसेस की जानकारी नीचे दी गई है
  1. क्लेम की सूचना कॉल सेंटर या एचडीएफसी एर्गो मोबाइल एप्लीकेशन (IPO) के माध्यम से देनी होगी.
  2. हमारी टीम ग्राहक से संपर्क करेगी और क्षतिग्रस्त वाहन का फोटो देने का अनुरोध करेगी.
  3. इस सर्विस के तहत 3 पैनल तक सीमित नुकसान ही स्वीकार किए जाएंगे.
  4. सूचना देने के तुरंत बाद वाहन की मरम्मत नहीं भी की जा सकती है, क्योंकि वर्कशॉप में अपॉइंटमेंट और पिक-अप वाहन के पार्ट और स्लॉट की उपलब्धता के अधीन है.
  5. जो कस्टमर समय बचाना चाहते हैं, उन्हें वाहन को गैरेज में लाने और वापस ले जाने के लिए खर्च करना होगा.
  6. वर्तमान में यह सर्विस दिल्ली, मुंबई, पुणे, नागपुर, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, गुड़गांव, जयपुर, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता और बेंगलुरु जैसे 13 चुनिंदा शहरों में उपलब्ध है.
अवॉर्ड और सम्मान
x