#1.5 करोड़ रुपए संतुष्ट कस्टमर

हमारे कमर्शियल वाहन इंश्योरेंस प्लानों के बारे में जानें

पैसेंजर कैरीइंग वाहन इंश्योरेंस
पैसेंजर कैरीइंग वाहन इंश्योरेंस

आपकी मजबूत मशीन हर दिन सैकड़ों यात्रियों को लाती- ले जाती है. एचडीएफसी एर्गो के साथ इसे सुरक्षित करें और इस सफर को कभी रुकने न दें.

गुड्स कैरीइंग वाहन इंश्योरेंस
गुड्स कैरीइंग वाहन इंश्योरेंस

पूरे देश में वस्तुओं को ट्रांसपोर्ट करते समय, कोई भी आर्थिक नुकसान बिज़नेस को बाधित कर सकता है. सुरक्षित बिज़नेस के लिए, वाहन को एचडीएफसी एर्गो के साथ सुरक्षित करें.

Mis-D (ट्रैक्टर इंश्योरेंस
मिस-डी (ट्रैक्टर इंश्योरेंस)

भारी वज़न वाले व्यवसायिक वाहनों को सड़कों पर गतिशील रहने के लिए अतिरिक्त देखभाल की आवश्यकता होती है. क्या आप उसे यह प्रदान करते हैं? एचडीएफसी एर्गो में हम यह काम करते हैं.


एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

1 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स!

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय सहायता की ज़रूरत तुरंत होती है. हमारी इन-हाउस क्लेम टीम आसान क्लेम प्रोसेस के लिए चौबीसों घंटें सहायता प्रदान करती है. हम आपकी ज़रूरत के समय में आपको सहायता देने के लिए तत्पर रहते हैं.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

कस्टमर की ज़रूरतों के साथी

पिछले 16 वर्षों से, हम कस्टमर्स की अनंत आवश्यकताओं को बिना थके पूरा करते आ रहे हैं. हर पोर्टफोलियो के लिए विस्तृत प्लान प्रदान करके.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

पूरी तरह से पारदर्शी

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस क्लेम को बेहद पारदर्शी और आसानी तरीके से सेटल करता है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

अवॉर्ड

हमें FY वर्ष 18-19 का ICAI अवॉर्ड और फाइनेंशियल रिपोर्टिंग के लिए उत्कृष्टता अवॉर्ड प्राप्त हुआ है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

1 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय सहायता की ज़रूरत तुरंत होती है. हमारी इन-हाउस क्लेम टीम आसान क्लेम प्रोसेस के लिए चौबीसों घंटें सहायता प्रदान करती है. हम आपकी ज़रूरत के समय में आपको सहायता देने के लिए तत्पर रहते हैं.

कस्टमर की ज़रूरतों के साथी

पिछले 16 वर्षों से, हम कस्टमर्स की अनंत आवश्यकताओं को बिना थके पूरा करते आ रहे हैं. हर पोर्टफोलियो के लिए विस्तृत प्लान प्रदान करके.

पूरी तरह से पारदर्शी

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस क्लेम को बेहद पारदर्शी और आसानी तरीके से सेटल करता है.

अवॉर्ड

हमें FY वर्ष 18-19 का ICAI अवॉर्ड और फाइनेंशियल रिपोर्टिंग में उत्कृष्टता अवॉर्ड प्राप्त हुआ है.

कमर्शियल इंश्योरेंस की तुलना

  Third Partycomprehensive
थर्ड-पार्टी वाहन को नुकसान  
खुद का नुकसान  
चोरी  
आग के कारण नुकसान  
प्राकृतिक कारणों से होने वाले नुकसान  
पर्सनल एक्सीडेंट कवरवैकल्पिकवैकल्पिक

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी आग, चोरी, भूकंप आदि के कारण आपके वाहन को होने वाले किसी भी नुकसान के लिए सुरक्षा प्रदान करती है. इसके साथ ही, यह किसी भी प्रकार की थर्ड पार्टी लायबिलिटी जैसे मृत्यु, शारीरिक चोट और थर्ड पार्टी प्रॉपर्टी के नुकसान के मामले में कवर प्रदान करता है.
कानून के अनुसार, केवल थर्ड पार्टी की लायबिलिटी ओनली पॉलिसी होना ज़रूरी होता है, जिसके बिना कोई सड़क पर वाहन का उपयोग नहीं कर सकता है. हालांकि, थर्ड पार्टी की लायबिलिटी ओनली पॉलिसी के तहत, आग, चोरी, भूकंप, आतंकवाद आदि के कारण आपके वाहन को होने वाले किसी भी नुकसान को कवर नहीं किया जाता है और इसके परिणामस्वरूप बड़ा फाइनेंशियल नुकसान हो सकता है. इसलिए, एक कॉम्प्रिहेंसिव कवर खरीदने की सलाह दी जाती है, क्योंकि यह थर्ड पार्टी लायबिलिटी से सुरक्षा के साथ फाइनेंशियल सुरक्षा भी प्रदान करता है.
दो प्रकार की इंश्योरेंस पॉलिसी होती हैं - कॉम्प्रिहेंसिव और लायबिलिटी ओनली पॉलिसी.
हां, मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार, प्रत्येक मोटर वाहन, जो सड़क पर चल रहा है, उसका कम से कम लायबिलिटी ओनली इंश्योरेंस होना अनिवार्य है.

आसान शब्दों में, जब आप अपनी पॉलिसी को एक वर्ष बाद बिना कोई क्लेम लिए रिन्यू करते हैं तो ओन डैमेज के लिए देय प्रीमियम में यह डिस्काउंट मिलता है. यह सावधानीपूर्वक ड्राइविंग करने और दुर्घटनाओं से बचने के लिए दिया जाने वाला एक रिवॉर्ड है.

 

सभी प्रकार के वाहनओन डैमेज प्रीमियम पर % डिस्काउंट
इंश्योरेंस के पिछले पूरे वर्ष के दौरान कोई क्लेम नहीं किया गया और न ही कोई क्लेम लंबित है20%
इंश्योरेंस के पिछले 2 वर्षों के दौरान कोई क्लेम नहीं किया गया है और न ही कोई क्लेम लंबित है25%
इंश्योरेंस के पिछले 3 वर्षों के दौरान कोई क्लेम नहीं किया गया है और न ही कोई क्लेम लंबित है35%
इंश्योरेंस के पिछले 4 वर्षों के दौरान कोई क्लेम नहीं किया गया है और न ही कोई क्लेम लंबित है45%
इंश्योरेंस के पिछले 5 वर्षों के दौरान कोई क्लेम नहीं किया गया है और न ही कोई क्लेम लंबित है50%
पिछली पॉलिसी की समाप्ति तिथि से 90 दिन तक के लिए नो क्लेम बोनस मान्य है. अगर पॉलिसी 90 दिनों के भीतर रिन्यू नहीं की जाती है, तो नो क्लेम बोनस 0% हो जाएगा और रिन्यू की गई पॉलिसी पर कोई पुराना लाभ नहीं दिया जाएगा.

वाहन की इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू (IDV) को 'सम इंश्योर्ड' माना जाएगा और यह हर इंश्योर्ड वाहन के लिए प्रत्येक पॉलिसी अवधि की शुरुआत में निर्धारित किया जाएगा.
वाहन की IDV का निर्धारण इंश्योरेंस की शुरुआत या रिन्यूअल के समय ब्रांड के लिए मैन्युफैक्चरर के लिस्टेड बिक्री मूल्य और इंश्योरेंस के लिए प्रस्तावित वाहन के मॉडल के आधार पर किया जाता है और डेप्रिसिएशन से एडजस्ट (नीचे दिए गए शिड्यूल के अनुसार) किया जाता है. अगर वाहन में मौजूद साइड कार और/या एक्सेसरीज़ (अगर कोई हो) वाहन के लिए मैन्युफैक्चरर के लिस्टेड बिक्री मूल्य में शामिल नहीं हैं, तो उसकी IDV भी इसी तरह निर्धारित की जाएगी.

 

वाहन कितना पुराना हैIDV निर्धारित करने के लिए डेप्रिसिएशन का %
6 महीने से कम5%
6 महीने से अधिक लेकिन 1 वर्ष से कम15%
1 वर्ष से अधिक लेकिन 2 वर्ष से कम20%
2 वर्ष से अधिक लेकिन 3 वर्ष से कम30%
3 वर्ष से अधिक लेकिन 4 वर्ष से कम40%
4 वर्ष से अधिक लेकिन 5 वर्ष से कम50%
कोई कागज़ी कार्रवाई और भौतिक डॉक्यूमेंटेशन आवश्यक नहीं है और आपको तुरंत पॉलिसी मिलेगी.
मौजूदा इंश्योरेंस पॉलिसी को खरीदार के नाम पर एक एन्डोर्समेंट पास करके ट्रांसफर किया जा सकता है. मौजूदा पॉलिसी के तहत एंडोर्समेंट पारित करने के लिए विक्रेता/NCB रिकवरी के सेल डीड/फॉर्म 29/30/NOC जैसे सहायक डॉक्यूमेंट की ज़रूरत होगी. या आप मौजूदा पॉलिसी को कैंसल कर सकते हैं. पॉलिसी निरस्त करने के लिए सेल डीड/फॉर्म 29/30 जैसे सहायक डॉक्यूमेंट की ज़रूरत होगी.
मौजूदा वाहन को बेचना होगा जिसके आधार पर मौजूदा इंश्योरर द्वारा NCB आरक्षण पत्र जारी किया जाएगा. NCB आरक्षण पत्र के आधार पर निरंतरता लाभ का लाभ उठाने के लिए इस लाभ को नए वाहन पर हस्तान्तरित किया जा सकता है.
इंश्योरेंस हस्तान्तरित करने के लिए आपको सहायक डॉक्यूमेंट्स के साथ इंश्योरर से संपर्क करना होगा. सहायक डॉक्यूमेंट्स में विक्रेता का सेल डीड/फॉर्म 29/30/NOC शामिल होंगे.
आप एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट पर या कॉल सेंटर के माध्यम से एक क्लेम रजिस्टर कर सकते/सकती हैं.
अवॉर्ड और सम्मान
SKOCH ऑर्डर-ऑफ-मेरिटबेस्ट नियोक्ता ब्रांड अवॉर्डएचआर एक्सीलेंस थ्रू टेक्नोलॉजी अवार्ड 2012इंश्योरेंस अवॉर्डबेस्ट इंश्योरेंस कंपनी इन प्राइवेट सेक्टर - जनरल 2014इंश्योरेंस अवॉर्ड iAAA रेटिंगइंश्योरेंस अवॉर्डइंश्योरेंस अवॉर्डगोल्ड शील्ड ICAI अवार्ड 2012-13ICAI अवार्ड 2015-16इंश्योरेंस अवॉर्डइंश्योरेंस अवॉर्ड
x