मारुति सुज़ुकी ऑल्टो के लिए कार इंश्योरेंस
प्रीमियम केवल ₹2094 से शुरू*

प्रीमियम शुरू

मात्र ₹2094 में*
8000+ कैशलेस नेटवर्क गैरेज ^

8000+ कैशलेस

गैरेज का नेटवर्क**
ओवरनाइट कार रिपेयर सर्विसेज़ ^

ओवरनाइट कार

रिपेयर सर्विसेज़
4.4 कस्टमर रेटिंग्स ^

4.4

कस्टमर रेटिंग्स
होम / मोटर इंश्योरेंस / कार इंश्योरेंस / मारुति सुज़ुकी / ऑल्टो

मारुति सुज़ुकी ऑल्टो कार इंश्योरेंस ऑनलाइन

मारुति सुज़ुकी ऑल्टो कार इंश्योरेंस
भारतीय मार्केट में मारुति सुज़ुकी ऑल्टो को सबसे पहले 2000 में जापानी मॉडल के स्थानीय निर्मित वर्ज़न के रूप में पेश किया गया था. अपने सेकेंड जनरेशन में, यह विशेष रूप से भारत के लिए विकसित एक मॉडल बन गई, और वर्ष 2006 से देश में सबसे अधिक बिक्री वाली कार बनी हुई है. प्रसिद्ध मारुति 800 की उत्तराधिकारी ऑल्टो कार, भारत में अब तक की तीसरी सबसे अधिक बिक्री करने वाली कार है, जिसमें समय के साथ बहुत सारे अपग्रेड किए गए हैं. सबसे हालिया अपग्रेड 2021 में हुआ है.

एचडीएफसी एर्गो द्वारा ऑफर किए जाने वाले मारुति सुज़ुकी ऑल्टो कार इंश्योरेंस के प्रकार

मारुति एक प्रसिद्ध और भरोसेमंद कंपनी है, जिसे विश्वसनीय, किफायती और बेहतर माइलेज वाली कारों के निर्माण के लिए जाना जाता है और इन्हें ड्राइव करना भी आनंददायक होता है. ऑल्टो भी एक ऐसी ही कार है, जो पहली बार कार खरीदने वाले मालिकों के लिए एक बढ़िया विकल्प है. कार खरीदते समय, आपको यह भी सुनिश्चित करना होगा कि आपके पास कार इंश्योरेंस पॉलिसी हो, क्योंकि यह अनिवार्य होने के साथ-साथ महत्वपूर्ण भी है. यह एक फाइनेंशियल सुरक्षा कवच है, जो दुर्घटना के मामले में आपको सुरक्षित रखता है. यहां आपके लिए उपलब्ध विकल्पों की रेंज दी गई है:

कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस पॉलिसी, जैसा कि नाम से पता चलता है, एक ऐसी पॉलिसी है, जो सामान्य रूप से संभावित दुर्घटनाओं के लगभग सभी क्षेत्रों को कवर करती है, जिसमें प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं से लेकर चोरी तक की घटना शामिल हैं. इसमें अनिवार्य थर्ड-पार्टी लायबिलिटी इंश्योरेंस और पर्सनल एक्सीडेंट कवर शामिल हैं और यह आपके अपने वाहन के नुकसान होने की स्थिति में भी कवरेज प्रदान करती है.

X
ऑल-राउंडेड प्रोटेक्शन चाहने वाले कार प्रेमियों के लिए उपयुक्त, यह प्लान कवर करता है:

दुर्घटना

पर्सनल एक्सीडेंट कवर

प्राकृतिक आपदा

थर्ड-पार्टी लायबिलिटी

ऐड-ऑन का विकल्प

चोरी

और अधिक जानें

सड़क पर चलने वाले प्रत्येक वाहन के लिए थर्ड-पार्टी लायबिलिटी इंश्योरेंस अनिवार्य है. यह किसी थर्ड पार्टी व्यक्ति को चोट, विकलांगता या मृत्यु और उसकी प्रॉपर्टी के नुकसान के लिए कवरेज प्रदान करता है. यह सभी ट्रीटमेंट और लीगल फीस (अगर कोई हो) को कवर करता है, ताकि दुर्घटना होने के समय आपकी गलती होने के कारण भी आपके फाइनेंस को कोई नुकसान न पहुंचे. इसी प्रकार, अगर आप किसी दुर्घटना के शिकार हैं, तो आप दोषी की थर्ड-पार्टी लायबिलिटी पॉलिसी से लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र होते हैं.

X
कभी-कभार कार का उपयोग करने वाले लोगों के लिए उपयुक्त यह प्लान निम्न को कवर करता है:

पर्सनल एक्सीडेंट कवर

थर्ड पार्टी की प्रॉपर्टी का नुकसान

थर्ड-पार्टी व्यक्ति को चोट

स्टैंडअलोन ओन डैमेज कवर कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस पॉलिसी की तुलना में आधा है क्योंकि यह आपके अपने वाहन को हुए नुकसान के लिए कवरेज प्रदान करता है. यह नुकसान प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ़, भूकंप, आग, तूफ़ान आदि के कारण हो सकता है. यह मानवजनित आपदाओं जैसे दंगे और तोड़फोड़ व दुर्घटनाओं में हुआ नुकसान भी हो सकता है. इन सब को कवर किया जाता है. साथ ही यह वाहन की चोरी को भी कवर करता है. अपनी ऑल्टो के लिए कॉम्प्रिहेंसिव कवरेज प्राप्त करने के लिए आपको यह प्लान थर्ड पार्टी लायबिलिटी पॉलिसी के साथ लेना चाहिए.

X
पहले ही एक मान्य थर्ड पार्टी कवर ले चुके लोगों के लिए उपयुक्त यह प्लान निम्न को कवर करता है:

दुर्घटना

प्राकृतिक आपदा

आग

ऐड-ऑन का विकल्प

चोरी

नए कार मालिक अक्सर यह जाने बिना कार ऑनरशिप की दुनिया में प्रवेश करते हैं, कि कार इंश्योरेंस क्या होता है. इस प्लान का उद्देश्य लॉन्ग टर्म थर्ड-पार्टी लायबिलिटी इंश्योरेंस को कंबाइन करके आपकी सभी चिंताओं को दूर करना है ताकि आपको लंबे समय तक कवरेज मिलता रहे और कॉम्प्रिहेंसिव कवरेज सुनिश्चित करने के लिए आप वार्षिक रूप से रिन्यू किया जा सकने वाला ओन डैमेज कंपोनेंट भी जोड़ सकें.

X
जिन लोगों ने नई कार खरीदी है, उनके लिए उपयुक्त, यह प्लान कवर करता है:

दुर्घटना

प्राकृतिक आपदा

पर्सनल एक्सीडेंट

थर्ड-पार्टी लायबिलिटी

ऐड-ऑन का विकल्प

चोरी

मारुति सुज़ुकी ऑल्टो कार इंश्योरेंस में क्या शामिल है और क्या नहीं

आपका मारुति सुज़ुकी ऑल्टो कार इंश्योरेंस प्लान, आपके वाहन को व्यापक रूप से कवर करता है, जिससे आपका सामान्य रूप से होने वाली दुर्घटनाओं से सुरक्षित रहना सुनिश्चित होता है. आपकी कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस पॉलिसी निम्नलिखित को कवर करती है:

कार इंश्योरेंस पॉलिसी में कवर किया जाता है - एक्सीडेंट कवरेज

दुर्घटना के लिए कवरेज

सड़क पर चलते समय दुर्घटना कभी भी हो सकती है. यह न केवल शारीरिक परेशानी देती है, बल्कि इसके बाद कार की मरम्मत करवाने में आपको काफी पैसे भी खर्च करने पड़ते हैं. कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी मरम्मत के इन खर्चों को कवर करती है.

कार इंश्योरेंस पॉलिसी में कवर किया जाता है - प्राकृतिक या मानव निर्मित आपदाएं

प्राकृतिक या मानव निर्मित आपदाएं

तूफान और बाढ़ अधिक आम और अधिक तीव्र हो गए हैं, और प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से आपकी कार को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसी तरह, दंगे और बर्बरता आपकी कार को नेगेटिव रूप से प्रभावित कर सकते हैं. सौभाग्य से, इसे आपकी पॉलिसी द्वारा कवर किया जाता है.

कार इंश्योरेंस पॉलिसी में कवर किया जाता है - चोरी

चोरी

अगर आपकी कार चोरी हो जाती है और वापस नहीं मिल पाती है, तो आपको वाहन की इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू (IDV) प्राप्त होगी, जो पॉलिसी रिन्यूअल के समय निर्धारित हुई थी.

कार इंश्योरेंस पॉलिसी में कवर किया जाता है - व्यक्तिगत दुर्घटना

पर्सनल एक्सीडेंट

दुर्घटनाएं बिना बताए होती हैं, और उनके परिणामस्वरूप शारीरिक और फाइनेंशियल रूप से भारी नुकसान हो सकते हैं. पर्सनल एक्सीडेंट कवर के साथ, मेडिकल प्रोसीज़र की लागत से लेकर दैनिक खर्च तक, आपके ट्रीटमेंट के खर्च को कवर किया जाता है.

कार इंश्योरेंस पॉलिसी में कवर किया जाता है - थर्ड पार्टी लायबिलिटी

थर्ड-पार्टी लायबिलिटी

अगर दुर्घटना आपकी गलती से होती है, तो आपका थर्ड पार्टी इंश्योरेंस पीड़ित को हुए नुकसान की भरपाई करने में मदद करेगा.

मारुति सुज़ुकी ऑल्टो कार इंश्योरेंस को रिन्यू कैसे करें?

इंश्योरर द्वारा सभी सर्विसेज़ ऑनलाइन उपलब्ध करवाने के साथ ही मारुति सुज़ुकी ऑल्टो कार इंश्योरेंस पॉलिसी को खरीदना या रिन्यू करना बेहद आसान हो गया है. अब आप घर बैठे अपनी सुविधा के अनुसार बस कुछ मिनटों में अपनी पॉलिसी खरीद सकते हैं या उसे रिन्यू कर सकते हैं.

  • चरण #1
    चरण #1
    एचडीएफसी एर्गो वेबसाइट पर लॉग-इन करें या मोबाइल ऐप डाउनलोड करें, और रिन्यू विकल्प चुनें
  • चरण #2
    चरण #2
    रजिस्ट्रेशन, स्थान, पिछली पॉलिसी का विवरण, NCB आदि सहित अपनी कार का विवरण दर्ज करें.
  • चरण #3
    चरण #3
    कोटेशन प्राप्त करने के लिए अपनी ईमेल ID और फोन नंबर प्रदान करें
  • चरण #4
    चरण #4
    ऑनलाइन भुगतान करें, और बस! आप सुरक्षित हैं.

एचडीएफसी एर्गो से मारुति सुज़ुकी ऑल्टो कार इंश्योरेंस क्यों खरीदें?

ऑल्टो को एक किफायती, भरोसेमंद और कम कीमत वाली कार के रूप में जाना जाता है - अगर ये ही गुण आपकी कार इंश्योरेंस पॉलिसी में हों तो क्या बात हो. ऐसे इंश्योरर को चुनें जो लोकप्रिय हो, जिसके पास अधिक कस्टमर्स हों और जो उच्च सेटलमेंट रेशियो के साथ क्लेम को तुरंत प्रोसेस करता हो. एचडीएफसी एर्गो इन सभी मानकों पर खरा उतरता है:

कैशलेस सुविधा

कैशलेस सुविधा

एक्सीडेंट या दुर्घटना के समय आपकी कार को तुरंत रिपेयर करना आवश्यक है. हो सकता है कि आपके पास हर समय रिपेयर के लिए पेमेंट करने के लिए कैश न हो, यहीं पर कैशलेस रिपेयर सुविधा मदद करती है. एचडीएफसी एर्गो के पास पूरे भारत में 8000 से अधिक कैशलेस गैरेज हैं, ताकि जब आपकी कार की रिपेयरिंग की बात आए, तो आपके फाइनेंस पर कोई असर न पड़े.

आसान क्लेम प्रोसेस

आसान क्लेम प्रोसेस

लगभग 80% कार इंश्योरेंस क्लेम समान दिन प्रोसेस कर दिए जाते हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि क्लेम फाइल करने और कार के रिपेयर होने के बीच आपका अधिक समय खराब न हो.

ओवरनाइट रिपेयर सर्विस

ओवरनाइट रिपेयर सर्विस

दुर्घटना के परिणामस्वरूप, कार के मामूली नुकसान को रातोंरात ठीक कर दिया जाता है ताकि आप एक अच्छी नींद लें सकें और अगली सुबह आपको कार तैयार मिले.

24x7 सहायता

24x7 सहायता

हमारी 24x7 रोडसाइड सहायता के साथ मदद केवल एक कॉल की दूरी पर है.

पूरे भारत में 8000+ कैशलेस गैरेज

अक्सर पूछे गए प्रश्न


नए कार के मालिक के रूप में, आपको मल्टी-इयर कॉम्प्रिहेंसिव पॉलिसी का लाभ उठाने और कम से कम पहले 5 वर्षों तक ओन डैमेज को रिन्यू करने की सलाह दी जाती है. दुर्घटना के मामले में यह आपको फाइनेंशियल रूप से सुरक्षित करेगी.
CNG पेट्रोल की तुलना में अधिक सुरक्षित है, लेकिन मारुति सुज़ुकी ऑल्टो कार इंश्योरेंस का प्रीमियम कई कारकों पर निर्भर करता है, जिनमें से वाहन की कुल कीमत एक सबसे महत्वपूर्ण कारक है. क्योंकि CNG LXi की कीमत पेट्रोल LXi से अधिक है, इसलिए इसकी इंश्योरेंस लागत भी अधिक होती है.
क्योंकि बाइक चलाने और कार चलाने के लिए आवश्यक स्किलसेट पूरी तरह से अलग है, इसलिए आपके बाइक इंश्योरेंस पर जमा किया गया NCB दूसरे प्रकार के वाहन (जैसे कार) पर ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है.
NCB एक डिस्काउंट है, जो आपकी कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस पॉलिसी के केवल ओन डैमेज कवर पर लागू होता है. यही कारण है कि इसका इस्तेमाल थर्ड-पार्टी लायबिलिटी इंश्योरेंस पर नहीं किया जा सकता है.