होम / होम इंश्योरेंस / स्टैंडर्ड फायर और स्पेशल पेरिल्स
  • परिचय
  • इसमें क्या शामिल है?
  • इसमें क्या शामिल नहीं है?
  • एचडीएफसी एर्गो ही क्यों चुनें?
  • FAQ

हाउस इंश्योरेंस फायर & स्पेशल पेरिल्स प्लान

क्या आप जानते हैं कि अधिकतर भारतीय इमारतें निर्दिष्ट सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन नहीं करती हैं और इसलिए इन पर प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं का अत्यधिक खतरा होता है? लेकिन, चिंता न करें! अगर ऐसी अप्रत्याशित घटना होती है, तो हम आपको क्षतिपूर्ति का वादा करते हैं. साथ ही, स्टैंडर्ड फायर एंड स्पेशल पेरिल्स इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ, अप्रत्याशित घटनाओं जैसे बाढ़, दंगे, हड़ताल आदि से हुए नुकसान के लिए आपको सुरक्षा प्रदान करते हैं.

आपका घर आपको सुरक्षित रखता है! क्यों न आप भी इसे सुरक्षित करवाएं?

एक इंश्योरेंस; बड़े डिस्काउंट
एक इंश्योरेंस, बड़े डिस्काउंट
एक कॉम्प्रिहेंसिव और पूरी तरह से कस्टमाइज़ेबल इंश्योरेंस प्लान प्राप्त करने से बेहतर क्या हो सकता है? और इस पर 50% का डिस्काउंट मिल जाए, तो क्या बात हो! अब सही होम इंश्योरेंस प्लान के साथ बड़ी बचत करके अपनी प्रॉपर्टी को सुरक्षित बनाएं.
बड़ी प्रॉपर्टी के लिए अधिक कवरेज
बड़ी प्रॉपर्टी के लिए अधिक कवरेज
अपनी आवश्यकताओं के अनुसार, आप अपने लिए कवरेज राशि चुन सकते हैं. 1 लाख से लेकर 3 करोड़ के बीच की कोई भी राशि चुनें और अपने घर को सभी तरह के खतरों से सुरक्षित रखें.
15 वर्षों तक सुरक्षित रहें
15 वर्षों तक सुरक्षित रहें
आपके खुशियों की जगह को खास सुरक्षा की ज़रूरत होती है. एचडीएफसी एर्गो होम इंश्योरेंस प्लान के साथ अपने घर को सुरक्षित करें. 15 वर्ष तक चलने वाली एक ही इंश्योरेंस अपनाएं और मन की शांति पाएं.
अधिक ज़िम्मेदारियां, कवरेज भी बढ़ाती है
अधिक ज़िम्मेदारियां, कवरेज भी बढ़ाती है
हमारा इंश्योरेंस प्लान, बढ़ती हाउसिंग सोसाइटी की सुरक्षा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आसानी से बढ़ाए जा सकते हैं. अब आप हर वर्ष के अंत में सम इंश्योर्ड को 10% तक बढ़ा सकते हैं.

इसमें क्या शामिल है?

आग
आग

जैसे आग आपकी उम्मीदों को नहीं तोड़ सकती, वैसे ही हम सुनिश्चित करते हैं कि वह आपके सामान को भी नुकसान न पहुंचाए. हम आग से होने वाले नुकसान को कवर करेंगे.

प्राकृतिक आपदा
प्राकृतिक आपदा

आप प्राकृतिक आपदाओं की भविष्यवाणी नहीं कर सकते हैं, लेकिन आप भूकंप, बाढ़, आंधी, तूफान आदि से अपने घर को सुरक्षित कर सकते हैं.

मानव जनित आपदा
मानव जनित आपदा

मुश्किल समय आपके घर और आपके मन की शांति को प्रभावित कर सकता है. इसे हड़ताल, दंगों, आतंकवादी गतिविधियों और दुर्भाग्यपूर्ण कृत्यों से सुरक्षित रखें.

दुर्घटनावश नुकसान
दुर्घटनावश नुकसान

अगर पानी का टैंक फटने या ऑटोमैटिक स्प्रिंकलर इंस्टॉलेशन से लीकेज के कारण आपकी बिल्डिंग को कोई नुकसान हो जाता है, तो हम उसको कवर करेंगे.

इसमें क्या शामिल नहीं है?

लॉन्ग टर्म प्लान
लॉन्ग टर्म प्लान

हम को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी को लॉन्ग टर्म प्लान प्रदान नहीं करते हैं.

परिणामी नुकसान
परिणामी नुकसान

परिणामी नुकसान वे नुकसान होते हैं जो पॉलिसी में दी सामान्य दुर्घटनाओं के कारण नहीं होते हैं, ऐसे नुकसान कवर नहीं किए जाते हैं

भूमि की कीमत
भूमि की कीमत

हम आपकी जमीन की कीमत को समझते हैं, हालांकि हमारी पॉलिसी में जमीन की कीमत का भुगतान नहीं किया जाता है.

निर्माणाधीन प्रॉपर्टी
निर्माणाधीन प्रॉपर्टी

आप जिस घर में रहते हैं, हम उसे कवर करते हैं, लेकिन जिस प्रॉपर्टी का पजेशन बाकी है या प्रॉपर्टी निर्माणाधीन है, तो हम उसे कवर नहीं करते हैं.

जानबूझकर किया गया नुकसान
जानबूझकर किया गया नुकसान

हम यह सुनिश्चित करते हैं कि अप्रत्याशित घटना के कारण हुए आपके नुकसान को कवर किया जाए, हालांकि अगर प्रॉपर्टी को जानबूझकर कोई नुकसान पहुंचाया जाता है, तो यह पॉलिसी के अंदर कवर नहीं किया जाता है.

टूट-फूट
टूट-फूट

हम जानते हैं कि आपकी प्रॉपर्टी भी धीरे-धीरे पुरानी होने लगती है और उसमें दरारें पड़ जाती हैं, इसके अलावा, समय-समय पर प्रॉपर्टी को मरम्मत की ज़रूरत पड़ती है, हालांकि एक इंश्योरेंस कवर बिल्डिंग के मेंटेनेंस के लिए कवरेज नहीं प्रदान करता है.

अवॉर्ड
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

@​​1.5+ करोड़ लोग हुए सुरक्षित!

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.
अवॉर्ड
अवॉर्ड
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय तुरंत सहायता की आवश्यकता पड़ती है. हमारी इन-हाउस क्लेम टीम आसान क्लेम प्रोसेसिंग के लिए चौबीस घंटे सहायता प्रदान करती है. हम आपकी ज़रूरत के समय में आपको निरंतर सहायता प्रदान करना सुनिश्चित करते हैं.
अवॉर्ड
अवॉर्ड
अवॉर्ड
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

कस्टमर की ज़रूरतों के साथी

हम पिछले 20 वर्षों से, कस्टमर की ज़रूरतों को बिना किसी परेशानी के पूरा कर रहे हैं, इस​के लिए हम हर पोर्टफोलियो के लिए प्लान और ऐड-ऑन कवर की विस्तृत रेंज देते हैं.
अवॉर्ड
अवॉर्ड
अवॉर्ड
अवॉर्ड
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

पूरी तरह से पारदर्शी

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस क्लेम को बेहद पारदर्शी और आसानी तरीके से सेटल करता है.
अवॉर्ड
अवॉर्ड
अवॉर्ड
अवॉर्ड
अवॉर्ड
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

अवॉर्ड

एचडीएफसी एर्गो ने फिक्की इंश्योरेंस इंडस्ट्री अवॉर्ड, 2021 में "क्लेम और कस्टमर सर्विस एक्सीलेंस" कैटेगरी में अवॉर्ड जीता है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?
अवॉर्ड

​​#1.5+ करोड़ लोग हुए सुरक्षित

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.
अवॉर्ड

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय सहायता की ज़रूरत तुरंत होती है. हमारी इन-हाउस क्लेम टीम आसान क्लेम प्रोसेस के लिए चौबीसों घंटें सहायता प्रदान करती है. हम आपकी ज़रूरत के समय में आपको सहायता देने के लिए तत्पर रहते हैं.
अवॉर्ड

कस्टमर की ज़रूरतों के साथी

हम पिछले 20 वर्षों से, कस्टमर की ज़रूरतों को बिना किसी परेशानी के पूरा कर रहे हैं, इस​के लिए हम हर पोर्टफोलियों के लिए प्लान और ऐड-ऑन कवर की विस्तृत रेंज देते हैं.
अवॉर्ड

पूरी तरह से पारदर्शी

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस क्लेम को बेहद पारदर्शी और आसानी तरीके से सेटल करता है.
अवॉर्ड

अवॉर्ड

एचडीएफसी एर्गो ने फिक्की इंश्योरेंस इंडस्ट्री अवॉर्ड, 2021 में "क्लेम और कस्टमर सर्विस एक्सीलेंस" कैटेगरी में अवॉर्ड जीता है.

अन्य संबंधित आर्टिकल

 

अन्य संबंधित आर्टिकल

 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

भारत गृह रक्षा इंश्योरेंस पॉलिसी आवासीय प्रॉपर्टी के स्ट्रक्चर और उसमें मौजूद सामान के लिए कवरेज प्रदान करती है. सामान में, यह घर में मौजूद वस्तुओं या चीज़ों को आग, भूकंप, तूफान, बाढ़ और अन्य नामित जोखिमों से होने वाले नुकसान/क्षति के लिए कवर करेगी.
यह कवर इंश्योर्ड व्यक्ति के घर के स्ट्रक्चर के लिए है. गैरेज, बरामदा, निवास के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला घरेलू आउट हाउस, कंपाउंड वॉल, रिटेनिंग वॉल, पार्किंग स्पेस, सोलर पैनल, पानी की टंकी या स्थान, स्थायी फिक्सचर और फिटिंग और इंटरनल रोड जैसे अतिरिक्त स्ट्रक्चर भी कवर किए जा सकते हैं. ध्यान दें कि कच्चा निर्माण/निर्माणाधीन प्रॉपर्टी को इस पॉलिसी में कवर नहीं किया जाता है.
कंटेंट कवर के अंतर्गत आमतौर पर किसी भी घर में पाए जाने वाले सामान, जैसे - फर्नीचर और फिटिंग्स, टेलीविज़न सेट, टेलीफोन, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, एंटीना, वॉटर स्टोरेज इक्विपमेंट, एयर कंडीशनर, किचन इक्विपमेंट और अन्य घरेलू आइटम कवर किए जा सकते हैं.
कीमती वस्तुओं में ज्वेलरी, चांदी के बर्तन, पेंटिंग, कलाकृतियां, बहुमूल्य कारपेट, एंटीक आइटम, कलात्मक वस्तुएं, चित्र आदि शामिल हैं. बुलियन या सेट न किए गए कीमती पत्थर, मैन्युस्क्रिप्ट, वाहन, विस्फोटक पदार्थ जैसी कुछ सामग्री पॉलिसी में शामिल नहीं है.
घर का मालिक या किराएदार, कोई भी व्यक्ति, भारत गृह रक्षा पॉलिसी खरीदने के लिए पात्र है. कृपया ध्यान दें कि किसी भी BGR पॉलिसी के लिए इंश्योर्ड व्यक्ति को होम स्ट्रक्चर या होम कंटेंट में से कोई एक या दोनों का विकल्प अवश्य चुनना चाहिए.
घर के व्यक्तिगत मालिकों के मामले में BGR को एक वर्ष या एक वर्ष से अधिक के लिए जारी किया जा सकता है लेकिन यह अवधि 10 वर्ष से अधिक नहीं हो सकती है. को-ऑपरेटिव सोसायटी या गैर-व्यक्तियों के नाम पर रजिस्टर्ड घरों के लिए पॉलिसी की अवधि 1 वर्ष से अधिक नहीं हो सकती है.
हां, भारत गृह रक्षा पॉलिसी निम्नलिखित खर्चों के लिए भी भुगतान करती है:
• आर्किटेक्ट, सर्वेक्षक, कंसल्टिंग इंजीनियर की उचित फीस के लिए क्लेम राशि का 5% तक;
• साइट से मलबा हटाने की उचित लागत के लिए क्लेम राशि का 2% तक.
• अगर किसी इंश्योर्ड घटना के कारण हुए फिज़िकल नुकसान की वजह से घर की बिल्डिंग रहने लायक नहीं है, तो BGR पॉलिसी के तहत इंश्योर्ड व्यक्ति को किराए के नुकसान और वैकल्पिक आवास के किराए के लिए भी कवरेज मिलता है.
• किसी भी बीमित घटना के कारण और घटना के लगभग 7 दिनों के भीतर होने वाली चोरी.
भारत गृह रक्षा पॉलिसी घर की बिल्डिंग और/या घर के सामान के लिए इंश्योरेंस कवर प्रदान करने के साथ-साथ सहमत मूल्य के आधार पर कीमती वस्तुओं के लिए भी कवर प्रदान कर सकती है. जोड़े जा सकने वाले अन्य ऐड-ऑन कवर इस प्रकार हैं:
• अतिरिक्त प्रीमियम पर स्वयं और पति/पत्नी के लिए पर्सनल एक्सीडेंट कवर. पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर, इंश्योर्ड जोखिम के कारण होने वाली दुर्घटनावश मृत्यु के मामले में इंश्योर्ड सदस्यों को पूरी फाइनेंशियल सुरक्षा प्रदान करता है.
• हार्डशिप अलाउंस- इंश्योर्ड व्यक्ति द्वारा एमरजेंसी में भोजन, दवाओं, कपड़ों और शिशुओं के लिए ज़रूरी वस्तुओं की खरीद पर किए गए खर्च
• घरेलू कर्मचारियों का एक्सीडेंटल हॉस्पिटलाइज़ेशन - इंश्योर्ड व्यक्ति के द्वारा इंश्योर्ड परिसर में नियुक्त किए गए घरेलू कर्मचारियों के एक्सीडेंटल हॉस्पिटलाइज़ेशन को कवर किया जाता है, बशर्ते यह हॉस्पिटलाइज़ेशन ड्यूटी पर मौजूद रहने के दौरान किसी इंश्योर्ड जोखिम की वजह से हुआ हो.
यह पॉलिसी, पॉलिसी अवधि के दौरान हुई निम्नलिखित अप्रत्याशित घटनाओं के कारण इंश्योर्ड प्रॉपर्टी को होने वाले फिज़िकल नुकसान या क्षति को कवर करती है.
• आग
• किसी प्रकार का विस्फोट
• बिजली गिरना
• भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट, या अन्य प्राकृतिक आक्षेप
• तूफान, चक्रवात, टाइफून, टेम्पेस्ट, हरिकेन, टॉर्नेडो, सुनामी, बाढ़ और सैलाब
• उस भूमि का अवतलन (Subsidence) जिस पर आपके घर की बिल्डिंग खड़ी है, भू-स्खलन, रॉकस्लाइड.
• बुश फायर, फॉरेस्ट फायर, जंगल फायर
• दंगा, हड़ताल, दुर्भावनापूर्ण कार्यों से हुए नुकसान
• ऑटोमैटिक स्प्रिंकलर इंस्टॉलेशन से होने वाला लीकेज
• आतंकवाद
यह पॉलिसी इंश्योर्ड प्रॉपर्टी को होने वाले ऐसे किसी भी नुकसान या क्षति या विनाश के खर्चों को कवर नहीं करेगी, जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से नीचे दी गई घटनाओं के कारण या परिणामस्वरूप हुए हैं:
• इंश्योर्ड व्यक्ति की तरफ से या इंश्योर्ड व्यक्ति की मिलीभगत से, किसी भी व्यक्ति के द्वारा जानबूझकर, अपनी इच्छा से या इरादतन किया गया कार्य या की गई कोई चूक.
• युद्ध, आक्रमण, विदेशी शत्रु की शत्रुता या युद्ध जैसे कार्य आदि.
• किसी भी न्यूक्लियर फ्यूल या न्यूक्लियर फ्यूल के दहन से उत्पन्न होने वाले न्यूक्लियर कचरे, या रेडियोऐक्टिव, विषाक्त, विस्फोटक पदार्थों से होने वाली रेडियोऐक्टिविटी के कारण होने वाला आयोनाइज़िंग रेडिएशन या प्रदूषण.
• किसी भी इंश्योर्ड प्रॉपर्टी का नुकसान, जो खो गई है या गुम हो गई है या जिसके गायब होने को किसी भी एकल पहचान योग्य घटना से जोड़ा नहीं जा सकता है.
• आय का नुकसान, देरी की वजह से नुकसान, मार्केट से जुड़ा नुकसान, अन्य परिणामी या अप्रत्यक्ष हानि, किसी भी प्रकार की क्षति या कोई भी अन्य नुकसान.
• किसी भी क्लेम को तैयार करने में आने वाली लागत, फीस या खर्च..
होम बिल्डिंग कवर और होम कंटेंट कवर का प्रीमियम सम इंश्योर्ड की राशि और कई अन्य कारकों पर निर्भर करता है, जो आपके घर की बिल्डिंग और घर के सामान के जोखिम स्तर को निर्धारित करते हैं.
आपको कुछ दायित्वों को पूरा करना होगा.
आपके पास हो:
• प्रपोज़ल सबमिट करते समय, स्वयं और अपने घर और घर के भीतर मौजूद वस्तुओं या चीज़ों के बारे में सही-सही और सत्य जानकारी दें
• चोरी से बचने और अपने घर की बिल्डिंग और उसमें मौजूद सामान को नुकसान या क्षति से बचाने के लिए सावधानी बरतें - सुनिश्चित करें कि आपके घर की बिल्डिंग में अनाधिकृत लोग नहीं रहते हों
• क्लेम और क्लेम के साथ दिए गए सहायक डॉक्यूमेंट में सही-सही और पूर्ण प्रकटीकरण करें
• आपके द्वारा किए गए क्लेम के संबंध में निरीक्षण और जांच करने के दौरान हमारा पूरा सहयोग करें
• नुकसान होने पर क्लेम करें, और क्लेम प्रक्रिया का पालन करें,
• हमें सूचित करें, अगर बदल जाता है
- आपका पता,
- जब आप अपने घर की बिल्डिंग के स्ट्रक्चर में कोई भी वृद्धि, बदलाव या विस्तार करते हैं
- घर की बिल्डिंग के उपयोग में बदलाव (हमें सूचित करें अगर आपने अपने घर की बिल्डिंग को किराए पर दे दिया है,
- अब आपके घर की बिल्डिंग पर आपका एकमात्र कब्ज़ा नहीं है.
क्लेम राशि प्राप्त करने से पहले मृत्यु होने पर, एचडीएफसी एर्गो आपके नॉमिनी/कानूनी प्रतिनिधियों को भुगतान करेगा. कृपया अपने नॉमिनी को रजिस्टर करें ताकि क्लेम तेज़ी से सेटल किया जा सके.
आपके घर को उस राशि के लिए कवर किया जाता है, जिसकी आवश्यकता घर को फिर से बनाने की स्थिति में होगी, इस राशि की गणना पॉलिसी शुरू होने की तिथि पर आपके घर की बिल्डिंग के निर्माण की प्रचलित लागत की दर के अनुसार की जाती है. यह सम इंश्योर्ड बिल्डिंग के लिए होता है. आपके घर की वस्तुओं या चीज़ों को उस राशि के लिए कवर किया जाता है, जिसकी आवश्यकता उन्हें बदलने की स्थिति में होगी. अगर आपके घर या उसमें मौजूद वस्तुओं या चीज़ों को कोई नुकसान होता है, तो एचडीएफसी एर्गो आपके द्वारा मरम्मत पर खर्च की गई राशि का भुगतान करेगा. अगर आपका घर, या उसमें मौजूद वस्तुएं या चीज़ें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाती हैं या खो जाती हैं, तो एचडीएफसी एर्गो उस वस्तु के लिए सम इंश्योर्ड का भुगतान करेगा.
आप अनुमति के अनुसार इस पॉलिसी के कवर में बदलाव करने का विकल्प चुन सकते हैं. आपको किसी भी बदलाव के लिए प्रपोज़ल या अनुरोध दर्ज करना होगा. यह तभी प्रभावी होगा, जब एचडीएफसी एर्गो ने आपका प्रपोज़ल स्वीकार कर लिया हो और आपने अतिरिक्त प्रीमियम (जहां भी लागू हो) का भुगतान कर दिया हो.
आप पॉलिसी अवधि के दौरान किसी भी समय इस पॉलिसी को कैंसल कर सकते हैं. एचडीएफसी एर्गो BGR पॉलिसी की नियमावली में उल्लिखित कैंसलेशन के दिशानिर्देशों के अनुसार प्रीमियम का हिस्सा वापस करेगा. अगर दी गई पॉलिसी के लिए पहले ही क्लेम का भुगतान किया जा चुका है, तो ऐसी पॉलिसी के लिए कोई रिफंड नहीं किया जाएगा.
आप कंपनी के किसी भी एजेंट या मध्यस्थ या अन्य अधिकृत डिस्ट्रीब्यूशन चैनल से संपर्क कर सकते हैं. कोई भी व्यक्ति हमारी वेबसाइट पर प्रोडक्ट के बारे में सभी जानकारी देख सकता है और इसे वेबसाइट से खरीद सकता है. आप प्रोडक्ट से संबंधित जानकारी के लिए या पॉलिसी खरीदने के लिए हमारे कॉल सेंटर से भी संपर्क कर सकते हैं या अपने आस-पास स्थित हमारे ऑफिस में जा सकते हैं.
यह पॉलिसी पॉलिसी अवधि के अंत होने पर समाप्त हो जाएगी. अगर आप पॉलिसी को रिन्यू करना चाहते हैं, तो आपको पॉलिसी अवधि समाप्त होने से पहले रिन्यूअल के लिए अप्लाई करना होगा और आवश्यक प्रीमियम राशि का भुगतान करना होगा. इस पॉलिसी का रिन्यूअल ऑटोमैटिक नहीं है, एचडीएफसी एर्गो रिन्यूअल के उद्देश्य से, आपसे कुछ जानकारी मांग सकता है.
अवॉर्ड और सम्मान
x