होम / होम इंश्योरेंस / हाउसिंग सोसाइटी इंश्योरेंस
  • परिचय
  • इसमें क्या शामिल है?
  • इसमें क्या शामिल नहीं है?
  • एचडीएफसी एर्गो ही क्यों चुनें?
  • FAQ

हाउसिंग सोसाइटी इंश्योरेंस

आपको एहसास भी नहीं होता है और आपकी हाउसिंग सोसाइटी आपके लिए सैंकड़ों परिवार के सदस्यों वाला एक बड़ा घर बन जाती है. पीढ़ी दर पीढ़ी, आपकी सोसाइटी को सुरक्षित रखने के लिए, एचडीएफसी एर्गो हाउसिंग सोसाइटी इंश्योरेंस बहुत से कारकों के खिलाफ पूर्ण सुरक्षा प्रदान करता है!

एक ही इंश्योरेंस में, बहुत से घरों को इंश्योर्ड किया जाता है

Stay protected for a year
एक वर्ष के लिए सुरक्षित रहें
एक बड़ी सोसाइटी के प्रबंधन में बहुत से जोखिम होते हैं, और इसी कारण से इसके लिए विशेष सुरक्षा की आवश्यकता पड़ती है. एचडीएफसी एर्गो हाउसिंग सोसाइटी इंश्योरेंस प्लान के साथ अपनी पूरी हाउसिंग सोसाइटी को एक वर्ष के लिए सुरक्षित करें. पूरे वर्ष तक चलने वाले एक ही इंश्योरेंस प्लान के साथ मन की शांति प्राप्त करें.
Bigger properties Higher Coverage
बड़ी प्रॉपर्टी के लिए अधिक कवरेज
अपनी हाउसिंग सोसाइटी के आकार के आधार पर, आप वह कवरेज राशि चुन सकते हैं जो आपके हिसाब से पर्याप्त है. 1 लाख से 3 करोड़ तक की राशि में से चुनें और अपनी पूरी सोसाइटी को खतरों से सुरक्षित रखें.
One insurance; big discounts
एक इंश्योरेंस; बड़े डिस्काउंट
यदि एक ही कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस प्लान में आपकी पूरी हाउसिंग सोसाइटी सुरक्षित हो जाए तो कैसा रहे? और इस पर 50% का डिस्काउंट मिल जाए, तो क्या बात हो! अब अपने असेट्स की सुरक्षा करें अधिक पढ़ें...
Covers Common Amenities
सामान्य सुविधाओं को कवर करता है
हम जानते हैं कि आपको अपना जिम एरिया और प्ले कोर्ट कितना पसंद है, आग लगने जैसे घटनाएं कभी भी हो सकती है और सोसाइटी कंपाउंड की सामान्य सुविधाओं को नुकसान पहुंचा सकती हैं. चिंता न करें, एचडीएफसी एर्गो द्वारा सामान्य सुविधाओं को कवर किया जाता है.

इसमें क्या शामिल है?

Fire
आग

जैसे आग आपके उत्साह को नुकसान नहीं पहुंचा सकती; ठीक वैसे ही, आपकी हाउसिंग सोसाइटी के आग से हुए नुकसान को हम कवर करेंगे.

Natural Calamities
प्राकृतिक आपदा

क्या आप जानते हैं कि भारत की 68% भूमि में सूखे का, 60% में भूकंप का, 12% में बाढ़ का और 8% में चक्रवात का जोखिम रहता है? अधिक पढ़ें...

Human Hazards
मानव जनित आपदा

मुश्किल समय आपके घर के साथ-साथ आपके मन की शांति को भी प्रभावित कर सकता है. इसे हड़तालों, दंगे, आतंकवाद और अन्य बुरे कामों से सुरक्षित रखें.

Accidental Damage
दुर्घटनावश नुकसान

यदि आपकी बिल्डिंग या इसकी किसी सामाजिक सुविधा को दुर्घटना के कारण कोई नुकसान हो जाता है तो हम इसे कवर करेंगे. इसमें स्वचालित स्प्रिंकलर इंस्टॉलेशन से लीकेज होना या पानी की टंकी का फट जाना जैसी दुर्घटनाएं शामिल हैं अधिक पढ़ें...

Terrorism Optional Cover
आतंकवाद वैकल्पिक कवर (टैररिज्म ऑप्शनल कवर)

हम आपको मामूली प्रीमियम पर आतंकवाद जैसी घटनाओं के विरुद्ध वैकल्पिक कवर भी प्रदान करते हैं.

इसमें क्या शामिल नहीं है?

Long term plans
लॉन्ग टर्म प्लान

हम को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी को लॉन्ग टर्म प्लान प्रदान नहीं करते हैं.

Consequential Loss
परिणामी नुकसान

परिणामी नुकसान वे नुकसान होते हैं जो चीज़ों की सामान्य प्रक्रिया के उल्लंघन के प्राकृतिक परिणाम नहीं होते हैं. ऐसे नुकसान को कवर नहीं किया जाता है

Cost of land
भूमि की कीमत

हम आपकी जमीन की कीमत को समझते हैं, हालांकि हमारी पॉलिसी में जमीन की कीमत का भुगतान नहीं किया जाता है.

Property under construction
निर्माणाधीन प्रॉपर्टी

आप जिस घर में रहते हैं, हम उसे कवर करते हैं, लेकिन जिस प्रॉपर्टी का पजेशन बाकी है या प्रॉपर्टी निर्माणाधीन है, तो हम उसे कवर नहीं करते हैं.

Willful Misconduct
जानबूझकर किया गया नुकसान

हम यह सुनिश्चित करते हैं कि अप्रत्याशित घटना के कारण हुए आपके नुकसान को कवर किया जाए, हालांकि अगर प्रॉपर्टी को जानबूझकर कोई नुकसान पहुंचाया जाता है, तो यह पॉलिसी के अंदर कवर नहीं किया जाता है.

Wear & Tear
टूट-फूट

हम समझते हैं कि आपकी प्रॉपर्टी धीरे-धीरे पुरानी हो जाती है और इसमें पड़ने वाली दरारों को रिपेयर की आवश्यकता होती है, हालांकि इंश्योरेंस कवर बिल्डिंग के रखरखाव के लिए कवरेज प्रदान नहीं करेगा.

awards
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

1.6+ करोड़ मुस्कान को सुरक्षित किया गया!@

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.
awards
awards
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय तुरंत सहायता की आवश्यकता पड़ती है. हमारी इन-हाउस क्लेम टीम आसान क्लेम प्रोसेसिंग के लिए चौबीस घंटे सहायता प्रदान करती है. हम आपकी ज़रूरत के समय में आपको निरंतर सहायता प्रदान करना सुनिश्चित करते हैं.
awards
awards
awards
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

कस्टमर की ज़रूरतों के साथी

हम पिछले 20 वर्षों से, कस्टमर की ज़रूरतों को बिना किसी परेशानी के पूरा कर रहे हैं, इसके लिए हम हर पोर्टफोलियो के लिए प्लान और ऐड-ऑन कवर की विस्तृत रेंज देते हैं.
awards
awards
awards
awards
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

पूरी तरह से पारदर्शी

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस क्लेम को बेहद पारदर्शी और आसानी तरीके से सेटल करता है.
awards
awards
awards
awards
awards
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

awards

एचडीएफसी एर्गो ने फिक्की इंश्योरेंस इंडस्ट्री अवॉर्ड, 2021 में "क्लेम और कस्टमर सर्विस एक्सीलेंस" कैटेगरी में अवॉर्ड जीता है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?
awards

1.6+ करोड़ लोग हुए सुरक्षित

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.
awards

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय सहायता की ज़रूरत तुरंत होती है. हमारी इन-हाउस क्लेम टीम आसान क्लेम प्रोसेस के लिए चौबीसों घंटें सहायता प्रदान करती है. हम आपकी ज़रूरत के समय में आपको सहायता देने के लिए तत्पर रहते हैं.
awards

कस्टमर की ज़रूरतों के साथी

हम पिछले 20 वर्षों से, कस्टमर की ज़रूरतों को बिना किसी परेशानी के पूरा कर रहे हैं, इसके लिए हम हर पोर्टफोलियों के लिए प्लान और ऐड-ऑन कवर की विस्तृत रेंज देते हैं.
awards

पूरी तरह से पारदर्शी

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस क्लेम को बेहद पारदर्शी और आसानी तरीके से सेटल करता है.
awards

awards

एचडीएफसी एर्गो ने फिक्की इंश्योरेंस इंडस्ट्री अवॉर्ड, 2021 में "क्लेम और कस्टमर सर्विस एक्सीलेंस" कैटेगरी में अवॉर्ड जीता है.

अन्य संबंधित आर्टिकल

 

अन्य संबंधित आर्टिकल

 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

आपका इंश्योरेंस कवर, पॉलिसी शिड्यूल पर दी गई प्रारंभिक तिथि से शुरू होता है, यह तिथि प्रीमियम का भुगतान होने की तिथि के बाद की कोई भी चुनिंदा तिथि (15 दिन के अंदर) हो सकती है.
अगर आपको मालिक या लीज़र के रूप में प्रॉपर्टी में फाइनेंशियल दिलचस्पी है, तो आप प्रॉपर्टी का इंश्योरेंस कर सकते हैं.
क्लेम रजिस्ट्रेशन के 7 दिनों के भीतर अपना क्लेम रजिस्टर करें और 15 दिनों के भीतर हमें सभी दस्तावेजों के साथ विधिवत हस्ताक्षरित क्लेम फॉर्म भेजें और आपका काम पूरा हो गया. अप्रूव किए गए क्लेम का भुगतान 30 दिनों के अंदर किया जाएगा.
मालिकाना हक के ट्रांसफर होते ही, पॉलिसी कैंसल हो जाती है और यह पॉलिसी इंश्योर्ड व्यक्ति के लिए समाप्त हो जाती है. फिर हम इंश्योरेंस की बची हुई अवधि की प्रीमियम राशि को रिफंड कर देंगे.
सर्वेक्षक, कस्टमर से 48 घंटे के भीतर संपर्क करता है. क्लेम फॉर्म को कस्टमर के पत्रव्यवहार के एड्रेस पर 7 कार्य दिवस के अंदर भेज दिया जाता है.
अवॉर्ड और सम्मान
x